Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Monday 30 March 2020

 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने क्वारंटिन सेंटर के लिए हॉस्टल देने की पेशकश की ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड’ में दिया 25 लाख

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने क्वारंटिन सेंटर के लिए हॉस्टल देने की पेशकश की ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड’ में दिया 25 लाख

फरीदाबाद, 30 मार्च - जहां एक तरफ सरकारी एजेंसियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस से लड़ाई केे लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है, इसी दिशा में पहल करते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने अपने बॉयज हॉस्टल की एक विंग क्वारंटिन सेंटर के लिए उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। इस क्वारंटिन सेंटर में विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के वाॅलियंटर्स भी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने 25 लाख रुपये की राशि का हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान दिया है।

कोरोनवायरस महामारी की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोनो वायरस के विरूद्ध लड़ाई केवल सभी के एकजुट प्रयासों से ही जीती जा सकती है। इसलिए, इस कठिन समय में राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का बॉयज हॉस्टल मुख्य कैंपस और अकादमिक खण्ड से अलग तथा मुख्य द्वार के निकट है और छात्रावास में बैड, पेयजल तथा वाॅशरूम की भी उचित व्यवस्था है जिसका उपयोग जरूरत के समय क्वारंटिन सेंटर में बदलने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में एक योग्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अपना चिकित्सा केंद्र भी है। इस प्रकार, विश्वविद्यालय जिला प्रशासन को अपना हर संभव समर्थन देने के लिए सक्षम और प्रतिबद्ध है।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस के समन्वयक सुशील पंवार और उनकी टीम द्वारा संचार माध्यमों के विभिन्न माध्यमों से कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भी अपने वेतन का 10 प्रतिशत योगदान दिया है जो कि कुल 25 लाख रुपये है।

Thursday 26 March 2020

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे निश्चिन्त रहें ... गिफ़्ट :  मदन चावला

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे निश्चिन्त रहें ... गिफ़्ट : मदन चावला

फरीदाबाद : 26 मार्च । कोरोना वायरस के कुप्रभाव का असर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की पूर्ति, दवाइयों व अन्य मेडिकल ज़रूरतों पर नहीं पड़ने देंगे", विश्वास दिलाया "गिफ़्ट - ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया" के अध्यक्ष मदन चावला ने बताया कि हालांकि अधिकतर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे जानते हैं कि उन्हें सिर्फ हमें एक कॉल या वट्सऐप मैसेज करने की देर है, और उनकी हर सम्भव सहायता के लिये हम हाज़िर होते हैं, फिर भी कोरोना के प्रभाव के कारण जब भारत सरकार द्वारा देश भर में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है तो हमारी प्रार्थना है मीडिया से कि हमारा सन्देश सब तक पहुंचायें कि थैलेसीमिक बच्चे बिल्कुल भी ना घबरायें। हमारी सेवायें 24x7 उपलब्ध हैं। थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की कमी नहीं होने देंगे, इसके लिये बहुत संस्थायें, संस्थान व व्यक्त्तिगत रूप में लोग हमें आश्वस्त कर रहे हैं। कल एक थैलेसीमिया ग्रस्त बिटिया को फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में रक्त्त आधान के लिये दिक्कत ना आये, तो उसके लिये 3 ब्लड डोनर्स पहुंच गये। वैसे ही, एक और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे को एशियन हॉस्पिटल में वक़्त पर ब्लड की सहायता देने के लिये बन्नू मरवत बिरादरी के प्रधान सुंदर लाल चुग व सचिव , चुन्नी चावला स्वयं एक डोनर को अपने साथ लेकर तत्काल अस्पताल पहुंच गये। चाहे नॉर्मल ब्लड हो, या फिनोटाइप टेस्टिड या ल्यूकोरेडूस्ड ब्लड हो, हमारी पूरी कोशिश है कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को बिल्कुल दिक्कत ना हो। ज़रूरत पड़ने पर हम ब्लड डोनर्स को उनके घर से ब्लड बैंक और वापसी के लिये पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी दे रहे हैं।

इसके अलावा ऑयरन कीलेशन की दवाई हम पर्सनली डिलीवर कर रहे हैं और दूर के इलाकों में स्पीडपोस्ट के ज़रिये भेज रहे हैं। मदन चावला ने यह भी आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को किसी भी मैडिकल इमरजेंसी में हम डॉक्टर्स से टेलीमेडिसिन्स के माध्यम से मदद करवाने में भी सक्षम हैं। और सबसे ज़रूरी बात, मदन चावला ने यह निवेदन किया कि सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार वालों को अपने व दूसरों के स्वास्थ्य हित में देशभर में लागू लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिये। इसमें किसी प्रकार की कोई चूक के परिणाम बहुत बहुत घातक हो सकते हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्तपर हैं, समाजसेवी संस्थायें आपके लिये हमारे साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी हैं, डाक्टर्स बिल्कुल निस्वार्थ भाव से आपकी मदद को तैयार हैं, बस आपको सिर्फ अपना ख्याल रखना है। यह वक़्त भी गुज़र जायेगा। सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार जनों को मातारानी के शुभ नवरात्रों की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
मां वैष्णाोदेवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर की  गई मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा

मां वैष्णाोदेवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर की गई मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा

फरीदाबाद : 26 मार्च । सिद्धपीठ महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रात: 4:30 बजे मंदिर के पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना कर नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की पूजा की। इस अवसर पर मंदिर में केवल पुजारी ही उपस्थित थे। इनके अलावा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट नहीं खोले गए। सरकार  एवं जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार नवरात्रों में मंदिर नहीं खोला जाएगा। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए पूरे विश्व के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। 

इस अवसर पर उन्होंने माता रानी से अरदास करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए पूरे विश्व को शक्ति प्रदान करो और इस भयंकर आपदा से लोगों का बचाव करो। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना करते हुए उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रखा गया। यदि कोई श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहे तो वह केवल बंद कपाट के बाहर ही माता रानी से अपनी अरदास कर सकता है। श्री भाटिया ने बताया कि मां ब्रहमचारिणी तत्काल फल देने वाली माता है। जो भी भक्त नवरात्रों के अवसर पर मां की पूजा अर्चना करते हुए सच्चे मन से अरदास करता है, उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है। श्री भाटिया के अनुसार मां ब्रहमचारिणी को चीनी से बने पदार्थ अति प्रिय हैं। माता रानी को संतरी रंग बेहद पसंद है।
एच के बत्रा ने कोरोना रिलीफ फंड मैं दिए एक लाख रुपए

एच के बत्रा ने कोरोना रिलीफ फंड मैं दिए एक लाख रुपए

फरीदाबाद : 26 मार्च । हरियाणा के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए रिलीफ फंड गठित कर अपनी ओर से 500000 रूपए देने की घोषणा उपरान्त प्रदेश के सभी एम.एल.ए. एवं अधिकारियों ने जहां अपनी-अपनी मासिक आय में से राशि रिलीफ फंड में देने का फैसला लिया है, वहीं फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एचआर बत्रा ने इस मुहिम में सर्वप्रथम आगे आते हुए अपने निजी कोष में से 100000 रूपए का योगदान रिलिफ फंड में दिया है ।

 बत्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से चेंबर के सदस्यों, सामाजिक संगठनों तथा उद्योगपतियों से भी इस संकट के समय में मानवता तथा राष्ट्रहित में अपना सहयोग एवं योगदान देने की अपील की है। बत्रा ने आमजन से अपील की है कि वह सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में घर रहकर खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस से केवल जागरूकता तथा सुरक्षा से ही बचा जा सकता है। ज्ञात है कि बत्रा इससे पूर्व भी समाजिक मानव हितैषी तथा औद्योगिक गतिविधियों में भी अग्रणी रूप में रहकर काम करने के प्रबल हामी रहे हैं। बत्रा ने अन्य सभी ओद्योगिक संगठनों से भी इस मुहिम में अपना योगदान देने की अपील की है।  
जाट समाज फरीदाबाद ने दिए हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में 5 लाख रुपए का योगदान : एच मलिक

जाट समाज फरीदाबाद ने दिए हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में 5 लाख रुपए का योगदान : एच मलिक

 फरीदाबाद, 26  मार्च : जाट समाज फरीदाबाद ने हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में 5 लाख का योगदान दिया है। डी.सी. यशपाल यादव ने जाट समाज की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा की कोराना पीडितों की मदद के लिए यह योगदान सराहनीय है। जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान ने कहा कि आज देश में कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है इसलिए दायित्व बनता है कि कोरोना वायरस पीडि़त लोगों की मदद की जाए और इस मदद के लिए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। कोराना का संक्रमण न फैले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 21 दिन का गैप फि़लहाल जरूरी है और इसका पालन किया जाना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि जाट समाज फरीदाबाद की कार्यकारिणी द्वारा यह फैसला लिया गया कि जिला उपायुक्त के माध्यम से 5 लाख का चैक हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में दिया जाए। कार्यकारिणी में पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस दहिया, महासचिव एच मलिक, सबरजीत सिंह फौजदार, टीएस दलाल, एचएस ढिल्लों, रमेश चौधरी, कमल चौधरी, आर एस  राणा, मुनेश  नरवाल, दिनेश रघुवंशी, एसआर तेवतिया, बिजेंद्र फौजदार, जितेंद्र चौधरी, धर्म सिंह नरवत, दरियाव सिंह श्योराण,  सुरेंद्र अजरौंदा, रविंदर फौजदार , बलजीत नरवत, रतन सिंह सिवाच,  जावला आदि सहित अन्य सदस्यों ने प्रण लिया की वह सरकार के आदेशों का पालन करेंगे और कोराना को हरा देंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि देश में 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान कोई भी घर से ना निकले और दूरी बनाए रखें।