Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Wednesday 26 February 2020

मानव रचना में बिल्डिंग सस्टेनेबल कॉम्पेटिटिव एज पर सम्मेलन

मानव रचना में बिल्डिंग सस्टेनेबल कॉम्पेटिटिव एज पर सम्मेलन

फरीदाबाद, 26 फरवरी: फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) ने दो दिवसीय MR CON 2020: ‘कॉन्फ्रेंस ऑन बिल्डिंग सस्टेनेबल कॉम्पिटिटिव एज’ का आयोजन किया। इस दौरान 64 रिसर्च पेपर्स सब्मिट किए गए और 53 रिसर्च पेपर्स प्रेजेंट किए गए। यह सम्मेलन उद्योग जगत, शिक्षाविदों और सरकार के प्रतिष्ठित लोगों, नीति निर्माताओं को एक साथ लाने के लिए एक सार्थक प्रयास था।

ग्रुप ह्यूमन कैपिटल मैक्स इंडिया के निदेशक पी. द्वारकानाथ कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में कुछ परिवर्तनों की भविष्यवाणी की जा सकती है जबकि कुछ में नहीं, इसलिए आज के समय को हम VUCA (Volatility, uncertainty, complexity and ambiguity) वर्ल्ड कहते हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान "इन एक्सीलेंस ऑफ सर्च" जैसी पुस्तक के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि कल जो सच था, वह आज नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कल के प्रतियोगी आज भी मौजूद नहीं हो सकते हैं। सस्टेनेबल कॉम्पिटिटिव एडीज (एससीई) के लिए लोग, कल्चर, इनोवेशन और लीडरशिप महत्वपूर्ण हैं।

दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में पहले दिन तीन तकनीकी सत्रों में सतत विकास, कस्टमर लीडरशिप और कल्चर एंव एथिकल गवर्नेंस पर चर्चा की गई। वहीं दूसरे दिन दो तकनीकी सत्रों में बिल्डिंप पीपल पावर और स्पीडी इनोवेशन पर चर्चा हुई।

 कार्यक्रम में फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. सुबीर वर्मा, इफ्को टोकियो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कुमार, पद्मश्री डॉ. प्रीतम सिंह, मैनेजमेंट कंसल्टेंट बिजनेंस एंड स्ट्रैटेजी वाईवी वर्मा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव,एफएमएस के डीन डॉ. हरि अरोड़ा, एमआरआईआईआरएस के प्रोवीसी डॉ. एमके सोनी, मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा समेत छात्र और फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स से बदल रही है प्रौद्योगिकी, विद्यार्थी रहे अपडेटः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

इंटरनेट ऑफ थिंग्स से बदल रही है प्रौद्योगिकी, विद्यार्थी रहे अपडेटः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

फरीदाबाद, 26 फरवरी - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा सीईईआरआई पिलानी के सहयोग से इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) मॉड्यूल के प्रशिक्षण पर टीईक्यूआईपी प्रायोजित छह दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का संचालन विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, जिसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। 

कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र में सीईईआरआई पिलानी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कोटा सोलेमन राजू उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल मिश्रा, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम तुर्क, टीईक्यूआईपी कोर्डिनेटर डॉ. मुनीश वशिष्ठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों को आईओटी के अनुप्रयोगों की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान करना है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डाॅ. कोटा सोलेमन राजू ने आईओटी एनालिटिक्स एप्लिकेशस की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता पर चर्चा की और बताया कि किस तरह से हेल्थ माॅनिटरिंग सिस्टम, स्मार्ट होम और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में इस प्रौद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सकता है।

इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रौद्योगिकी इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ओर बढ़ रही है और इस उन्नत तकनीक को लेकर संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों को अपडेटिड रहने की आवश्यकता है। मौजूदा समस्याओं के समाधान खोजने और सीखने के महत्व पर बल देते हुए कुलपति ने विद्यार्थियों को बहु-विषयक अनुप्रयोगों की जानकारी लेने तथा रोबोटिक्स, इंटरनेट आफ थिंग्स, बिग-डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकों को सीखने पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया।

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्षा डॉ. नीलम तुर्क ने कहा कि कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के लिए आईओटी से संबंधित कई प्रेरक सत्रों का आयोजन किया जायेगा और उन्हें आईओटी मॉड्यूल के प्रशिक्षण का भी अनुभव मिलेगा। इस अवसर पर सीईईआरआई पिलानी से उपस्थित विशेषज्ञ वक्ताओं में डॉ. गौरव पुरोहित और डॉ. प्रमोद तंवर भी उपस्थित थे।

Tuesday 18 February 2020

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में  हवनयज्ञ के साथ संपन्न हुआ  2019 शिक्षा सत्र

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हवनयज्ञ के साथ संपन्न हुआ 2019 शिक्षा सत्र

फरीदाबाद 18 फ़रवरी  । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। 2019 के शिक्षा सत्र के समापन पर आयोजित इस हवन यज्ञ के अवसर पर कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्रों को उनकी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव के साथ स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, शम्मी यादव, डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर ने बच्चों के यज्ञ में आहुति डालकर उन्हें आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रेरित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए धर्मपाल यादव ने कहा कि बोर्ड एग्जाम एक ऐसी एग्जाम हैं, जिसमे सभी घबराते हैं, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं हैं। एग्जाम का पैटर्न इतना भी कठिन नहीं होता, कि आप इस तरह से डरें। यादव ने कहा कि जिस तरह से बच्चे लोकल एग्जाम की तैयारी करते हैं, बोर्ड की एग्जाम भी वैसी ही होती हैं। 

अगर आप आत्म विश्वास के साथ अपना काम ठीक से करेंगे तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। छात्रों से बात करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने उन्हें परीक्षा के टिप दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को चाहिए कि वे शुरुवात से अलर्ट रहें। एक साथ दिमाग पर बोझ ना बनाये। एक रूटीन बनाकर, शुरुवात से उसी के अनुसार काम करें। ऐसा करने से आखरी में आपके पास पर्याप्त समय होगा, जिसमे आप रिविज़न कर पायेंगे और एक्स्ट्रा तैयारी में समय दे पायेंगे। 

दीपक यादव ने कहा कि छात्रों के लिए यह बहुत जरूरी है कि टाइम टेबल बना कर पढाई करें। अपने डाउट जरुर समय रहते क्लियर कर लें, क्यूंकि समय कम बचने पर इससे चिंता बढ़ती हैं और आत्मविश्वास में कमी आती हैं।  दीपक यादव ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाया कि परीक्षा के दिनों में हमें ठीक से नींद नहीं आती और जब भी पढऩे बैठते हैं सुस्ती सी लगती हैं इससे बचने के लिए रोजाना ठीक से 6 से 7 घन्टे की नींद लें और पढ़ाई करते समय बीच-बीच में थोड़ा अंतर लें। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sunday 16 February 2020

जीवा पब्लिक स्कूल वैल्यू एजूकेशन अवार्ड से सम्मानित

जीवा पब्लिक स्कूल वैल्यू एजूकेशन अवार्ड से सम्मानित

फरीदाबाद : 17 फ़रवरी I  जीवा पब्लिक स्कूल को उच्चकोटि की शिक्षा एवं नवीनतम शिक्षा प्रणाली की वजह से दो अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं शिक्षा संबंधित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वल्र्ड एजूकेशन कोनञ्चलेव की ओर से ‘क्रयूचर रेडी स्कूल अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया। दिल्ली द्वारका स्थित होटल रेडीसनद्ब्रलू में आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली का आपस में अदभुत समायोजन था और सभी विषय पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया गया। इस कार्यक्रम में उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक विषयों को शामिल किया गया। वहीं विद्यालय को एलड्रोक इंडिया  की ओर से उत्कृष्टï वैल्यू एजूकेशन के लिए भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय को यह पुरस्कार वैल्यू एजूकेशन के आधार पर दिया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने इन दोनों आयोजनों में भाग लिया व पुरस्कार भी ग्रहण किया। इन दोनों समारोह में जीवा पब्लिक  स्कूल के अलावा एन0 सी0 आर0 व देश के विभिन्न राज्यों के अनेक स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षाविदों ने भाग लिया। इन सभी विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत प्रयोग होने वाली तकनीकी उपकरणों व साधनों के प्रयोग के लिए व पारंपरिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए ही पुरस्कृत किया गया। जीवा पद्ब्रिलक स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय को भी इतने सारे शिक्षण संस्थानों के साथ उच्चकोटि की श्रृंखला में मनोनीत किया गया।


Wednesday 10 July 2019

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में नए छात्रों का स्वागत

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में नए छात्रों का स्वागत

फरीदाबाद, 10 जुलाई:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) और मानव रचना यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग कोर्सिस के छात्रों का ओरएंटेशन कार्यक्रम भी जारी है, यह 26 जुलाई तक चलेगा। हवन और पौधारोपण के साथ नए सत्र की शुरुआत की गई।

ओरिएंटेशन के दौरान छात्रों को मानव रचना के विजन, मिशन, उप्लब्धियों और उनके कोर्सिस के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा छात्रों को कैंपस की सुविधाओं और फैकल्टी मेंबर्स से रूबरू करवाया जा रहा है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत छात्रों के लिए लाइब्रेरी, शूटिंग रेंज, स्पोर्ट्स एरीना, क्लास रूम्स में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं। कॉलेज में पहले दिन छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी कैंपस में समय बिताया। इस दौरान फैकल्टी मेंबर्स ने अभिभावकों को एक्सपीरिएंशियल लर्निंग के बारे में जानकारी दी।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बताया कि, किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले हर अभिभावक रैगिंग को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने अभिभावकों को यह जानकारी देकर निश्चिंत किया कि मानव रचना का कैंपस रैगिंग फ्री है। रैगिंग की शिकायत के लिए हर जगह हेल्प-लाइन नंबर के बोर्ड्स लगाए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई, जिस तरह हमारे छात्रों को देश और विदेश में पहचान मिली है, आने वाले समय में नए छात्र मानव रचना का परचम देश और विदेश में लहराएंगे।