Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Sunday 16 February 2020

जीवा पब्लिक स्कूल वैल्यू एजूकेशन अवार्ड से सम्मानित

जीवा पब्लिक स्कूल वैल्यू एजूकेशन अवार्ड से सम्मानित

फरीदाबाद : 17 फ़रवरी I  जीवा पब्लिक स्कूल को उच्चकोटि की शिक्षा एवं नवीनतम शिक्षा प्रणाली की वजह से दो अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं शिक्षा संबंधित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वल्र्ड एजूकेशन कोनञ्चलेव की ओर से ‘क्रयूचर रेडी स्कूल अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया। दिल्ली द्वारका स्थित होटल रेडीसनद्ब्रलू में आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली का आपस में अदभुत समायोजन था और सभी विषय पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया गया। इस कार्यक्रम में उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक विषयों को शामिल किया गया। वहीं विद्यालय को एलड्रोक इंडिया  की ओर से उत्कृष्टï वैल्यू एजूकेशन के लिए भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय को यह पुरस्कार वैल्यू एजूकेशन के आधार पर दिया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने इन दोनों आयोजनों में भाग लिया व पुरस्कार भी ग्रहण किया। इन दोनों समारोह में जीवा पब्लिक  स्कूल के अलावा एन0 सी0 आर0 व देश के विभिन्न राज्यों के अनेक स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षाविदों ने भाग लिया। इन सभी विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत प्रयोग होने वाली तकनीकी उपकरणों व साधनों के प्रयोग के लिए व पारंपरिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए ही पुरस्कृत किया गया। जीवा पद्ब्रिलक स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय को भी इतने सारे शिक्षण संस्थानों के साथ उच्चकोटि की श्रृंखला में मनोनीत किया गया।


Wednesday 10 July 2019

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में नए छात्रों का स्वागत

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में नए छात्रों का स्वागत

फरीदाबाद, 10 जुलाई:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) और मानव रचना यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग कोर्सिस के छात्रों का ओरएंटेशन कार्यक्रम भी जारी है, यह 26 जुलाई तक चलेगा। हवन और पौधारोपण के साथ नए सत्र की शुरुआत की गई।

ओरिएंटेशन के दौरान छात्रों को मानव रचना के विजन, मिशन, उप्लब्धियों और उनके कोर्सिस के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा छात्रों को कैंपस की सुविधाओं और फैकल्टी मेंबर्स से रूबरू करवाया जा रहा है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत छात्रों के लिए लाइब्रेरी, शूटिंग रेंज, स्पोर्ट्स एरीना, क्लास रूम्स में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं। कॉलेज में पहले दिन छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी कैंपस में समय बिताया। इस दौरान फैकल्टी मेंबर्स ने अभिभावकों को एक्सपीरिएंशियल लर्निंग के बारे में जानकारी दी।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बताया कि, किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले हर अभिभावक रैगिंग को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने अभिभावकों को यह जानकारी देकर निश्चिंत किया कि मानव रचना का कैंपस रैगिंग फ्री है। रैगिंग की शिकायत के लिए हर जगह हेल्प-लाइन नंबर के बोर्ड्स लगाए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई, जिस तरह हमारे छात्रों को देश और विदेश में पहचान मिली है, आने वाले समय में नए छात्र मानव रचना का परचम देश और विदेश में लहराएंगे। 

Saturday 6 July 2019

निरंतर कल्याणकारी कार्यों के लिए जीवा इन्ट्रैक्ट क्लब को पुरस्कृत किया गया

निरंतर कल्याणकारी कार्यों के लिए जीवा इन्ट्रैक्ट क्लब को पुरस्कृत किया गया

फरीदाबाद 6 जुलाई :  जीवा पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र हिमांशु मित्तल को बेस्ट जेड0 आई0 आर0 केटेगरी के आधार पर पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय को भी प्लैटिनम अवॉर्डस से पुरस्कृत किया गया। रोटरी क्लब की ओर से प्रथम (डि0 आई0 आर0 ए0) डिस्ट्रिक्ट इन्ट्रैक्ट रिकॉगनाइज़ेशन सेरेमनी का आयोजन तीन जुलाई 2019 को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल में किया गया। इस आयोजन में एन0 सी0 आर0 के 50 विद्यालयों के इन्ट्रैक्ट क्लब ने भाग लिया, जिन्होंने वर्ष 2018-19 में समाज कल्याण कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कई स्कूलों को उनके श्रेष्ठï कार्यों के लिए नामांकित किया गया एवं उनके कल्याणकारी कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। जीवा पब्लिक स्कूल के हिमांशु मित्तल को सर्वश्रेष्ठï नेतृत्व एवं उसकी कर्मठता के लिए इस उच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब एक सामाजिक संस्था है जो देश एवं विदेश में अनेक सामाजिक कार्य करती है और इसी के अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करती हैं। जीवा पब्लिक स्कूल को प्लैटिनम अवॉर्ड उसके निरंतर श्रेष्ठï कल्याणकारी कार्यों के लिए दिया गया। साथ ही सभी इन्ट्रैक्ट ने प्रण किया कि वे इसी प्रकार निरंतर समाज कल्याण के कार्यों को करते रहेंगे और देश के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्घ रहेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने जेड0 आई0 आर0 हिमांशु मित्तल को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

मानव रचना के छात्रों से रूबरू हुए राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस

मानव रचना के छात्रों से रूबरू हुए राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस

फरीदाबाद, 6 जुलाई: आज बीजेपी के राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने इस दौरान छात्रों के साथ नए भारत पर चर्चा की। उन्होंने अपने आईएएस से नेता बनने के सफर के बारे में छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया। अल्फोंस का मानना है जब भारत के लोग खुश होंगे तो पूरा देश तरक्की करेगा। उन्होंने बताया, कि वह दसवीं में महज 42 प्रतिशत लेकर पास हुए थे, लेकिन वह कभी भी इस बात को लेकर दुःखी नहीं हुए क्योंकि उनकी दिशा तय थी। अल्फोंस का मानना है कि छात्रों को वही राह चुननी चाहिए जिसमें उन्हें लगता है कि वह अपना करियर बनाना चाहते हैं, न कि समाज के दबाव में आकर। उन्होंने बताया कि, छात्रों को वर्क हार्ड नहीं वर्क स्मार्ट करना चाहिए।

अल्फोंस ने कहा, देश के हर छात्र का जन्म बदलाव लाने के लिए हुए है, हर छात्र को अपने सपने देखने और उसे साकार करने का हक है। उन्होंने सभी छात्रों को सलाह दी की वह अपने पूरे दिन का शेड्यूल बनाएं और किस वक्त क्या करना है इसका चयन वह खुद करें। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान केजे अल्फोंस ने इस दौरान छात्रों के कई सवालों का दिया। उन्होंने मानव रचना कैंपस की सभी लैब्स, शूटिंग रेंज, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर, रेडियो मानव रचना भी विजिट किया।

कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रो वीसी डॉ. एमके सोनी, डीन एफएमईएच डॉ. नीमो धर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा समेत शिक्षक और करीब 400 छात्र मौजूद रहे।

Monday 20 May 2019

 मानव रचना में पाँच दिवसीय ‘ईको कनसल्ट मीट’ का आयोजन

मानव रचना में पाँच दिवसीय ‘ईको कनसल्ट मीट’ का आयोजन

फरीदाबाद, 20 मई: सेंटर फॉर एडवांस वाटर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (CAWTM), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज एनसीएसटीसी समर्थित और डीएसटी परियोजना के तहत मानव रचना कैंपस में पांच दिवसीय इको कंसल्ट मीट का आयोजन किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएडब्ल्यूटीएम (CAWTM) के अध्यक्ष डॉ. डीके चड्ढा. मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी की अगुवाई में हुआ।  

डॉ. डीके चड्ढा ने इस दौरान सभी रिसरचर्स से आग्रह किया कि वह  पानी के महत्व और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता के बारे में लोगों में जागरुकता फैलाएं। वहीं, डॉ. एनसी वाधवा ने पानी के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।

इस कार्यक्रम में अलग-अलग संस्थाओं के लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें एनजीओ, डॉक्टर्स, पीजी स्टूडेंट्स और नए रिसचर्स शामिल थे। इस परियोजना का मुख्य मकसद प्रतिरूप योग्य मॉडल वाटर एंड इको हेल्थ क्लीनिक की स्थापना करना है, ताकि पानी से संबंधित स्वास्थ्य जोखिम को कम करके समुदाय के लक्षित समूहों के साथ विज्ञान संचार स्थापित किया जा सके।

यह परियोजना जल साक्षरता, पानी की गुणवत्ता में सुधार, स्वच्छता, प्रौद्योगिकी के हस्तक्षेप के माध्यम से स्वच्छता की स्थिति और मांग की ओर से पर्यावरणीय स्वास्थ्य सुधार और आपूर्ति पक्ष के जल प्रबंधन के बारे में छात्रों को शिक्षित करना चाहती है। साथ ही समाज के भीतर विज्ञान संचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभा शिकार के माध्यम से स्थायी स्थानीय नेतृत्व विकसित करने की भी परिकल्पना करती है।