Friday 6 July 2018

प्रोटेक्शन ऑफिसर हेमा कौशिक ने रुकवाई नाबालिग की शादी


फरीदाबाद 6 जुलाई । पुलिस व हेमा कोशिक बाल सरंक्षण अधिकारी फरीदाबाद ने रूकवाई नाबालिग की शादी। हेमा कोशिक बाल सरंक्षण अधिकारी फरीदाबाद व ओल्ड थाना पुलिस द्वारा एक नाबालिग लडकी की शादी रूकवाई हैं। हेमा कोशिक ने बताया कि उन्हे चाईल्ड हेल्प लाईन के माध्यम से खबर मिली की एक नाबालिग लडकी की शादी बसेलवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद में कराई जा रही है।

हेमा कोशिक थाना ओल्ड पुलिस को सूचित का मौके पर पहुॅची तो वहा पर लडकी के दस्तावेज चैक किए गए जो पाया कि लडकी नाबालिग है। तुरन्त प्रभाव से लडकी की शादी रूकवाई गई।  आप को बताते चले कि लडकी की मां मर चुकी है। और पिता शराब पीता है जो लडकी की सारी जिम्मेवारी उसके मामा के पास थी। लडकी के मामा उसकी शादी संपन्न करा रहे थे। लडकी अभी नाबालिग है।

लडकी को जज सहाब के आगे पेश कर उसकी मौसी के हवाले किया गया है। और लडकी के मामा जो लडकी की शादी संपन्न करा रहा था को हिदयात दी गई की जब तक लडकी बालिग ना हो जाए लडकी की शादी नही कर सकते। 
Share This News

0 comments: