Saturday 14 April 2018

शुभम क्रिकेट अकादमी ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराया


फरीदाबाद : 14 APRIL I आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के दुसरे सेमी फाइनल मैच शुभम क्रिकेट अकादमी और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 60.4 ओवर में 10 विकेट पर 367 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव चितकारा ने 105 गेंदों पर 180 रन , कप्तान साजिद सैफी ने 68 रन , समिक जैन ने 69 रन ,अनिकेत सिंह ने 22 नाबाद रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए राघव गोयल ने 4 विकेट , साहिल संधू ने 3 विकेट , अंकित सिंह ने 2 विकेट ,कन्हैया जी ने 1 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 62 ओवर में 10 विकेट पर 253 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 108 रन बनाए ,अंकित सिंह ने 39 रन ,रिषभ शर्मा ने 17 रन ,शुभम ने 13 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए फैजान आलम ने 4 विकेट , आकाश दीप भाकर ने 3 विकेट ,अंकित कुकरेजा ने 2 विकेट ली ,समिक जैन ने 1 विकेट ली ।

शुभम क्रिकेट अकादमी ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  को 114 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले शुभम क्रिकेट अकादमी ने 28.2 ओवर 6 विकेट पर 191 रन बनाकर पारी घोषित की और शुभम क्रिकेट अकादमी ने  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराया , शुभम क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने 52 रन ,सौरव राय ने 40 रन ,आज़म खान ने 40 रन ,मोहित मालिक ने 12 नाबाद रन ,गौरव चितकारा ने 19 रन बनाए । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  की ओर से गेंदबाजी करते हुए राघव गोयल ने 3 विकेट ,साहिल संधू ने 2 विकेट ,अंकित सिंह ने 1 विकेट ली । 


शुभम क्रिकेट अकादमी ने  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  को 114 +191  TOTAL RUN  ( 305 ) रन का लक्ष्य दिया 

दूसरी पारी में  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  ने 28 ओवर मैं 7 विकेट पर 259  रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते कप्तान आकाश अंतिल ने 63 गेंदों पर 112 रन ,संदीप डागर ने 40 नाबाद रन ,अंकित सिंह ने 22 रन ,शुभम ने 18 रन बनाए शुभम क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप भाकर और समिक जैन ने 2 -2 विकेट ली ,फैजान आलम और अनिकेत सिंह ने 1 - 1 विकेट ली I 

शुभम क्रिकेट अकादमी के गौरव चितकारा को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: