Showing posts with label surajkund. Show all posts
Showing posts with label surajkund. Show all posts

Friday 9 February 2018

नई युवा पीढ़ी को भा रही है मोदी जैकेट

नई युवा पीढ़ी को भा रही है मोदी जैकेट

सूरजकुण्ड,9 फरवरी- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहा 32वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में खास डिजाईन की खादी से निर्मित मोदी जैकेट भी युवाओ को खूब भा रही है। सूरजकुंड मेले में मोदी जैकेट के चटक रंग नई युवा पीढ़ी को भी अपनी ओर खीच रहे है। कुर्ता, धोती व पैजामे से निकलकर जीस, स्कर्ट, लैगी, बरमूडा व लोवर तक पहुंचने वाली खादी का रंग खादी महोत्सव मे नजर आ रहा है। मेले में आधुनिक खादी की रेंज लोगो को अपनी ओर खींच रही है।

हिमाचल के कारीगर मुकेष ने बताया कि मांग के अनुरूप मोटी व महीन खादी के परिधान सूरजकुंड मेला में मौजूद है। उन्होंने बताया कि युवाओ के बढ़ते रुझान की वजह से खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि नए ट्रेंड को देखते हुए उन्होंने मोदी जैकेट बनाना शुरू किया था। यहां लाल, हरी, नीली, स्लेटी समेत और भी रंगों में मौजूद 1400 रुपये कीमत की मोदी जैकेट्स जेंट्स विषेषकर युवाओं को खूब पसंद आ रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी को बढ़ावा देने की मुहिम भी रंग ला रही है। खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैंस मोदी जैकेट से काफी प्रभावित हो रहे हैं और उनमें इसके प्रति बहुत क्रेज है। 

मेरठ के कारीगर शाकीब अंसारी ने बताया कि फैशन में बने रहने के लिए खादी ने काफी बदलाव किए हैं, जिससे यूथ खादी के कपड़ों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के परिधानों में उनके पास जैकेट काफी खास है और यहां मोदी जैकेट की बेहतर रेंज है।

चंडीगढ से सूरजकुंड मेला में आए सुनील कुमार ने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी को बढ़ावा देने की मुहिम बदलते समय ने खादी के वस्त्रों के साथ-साथ युवाओं की पसंद को भी बदला है। वे बताते हैं कि उन्हें भी मोदी जैकेट बहुत पसंद है और उन्होंने भी मेले से अपने लिए 4 मोदी जैकेट्स खरीदी हैं। 

Thursday 8 February 2018

कवी सम्मलेन में दर्शक हुए लोटपोट - मशहूर कवियों ने की शिरकत

कवी सम्मलेन में दर्शक हुए लोटपोट - मशहूर कवियों ने की शिरकत

फरीदाबाद 8 फरवरी :  32 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जहां देश विदेश के हस्तशिल्पी अपनी कला का जोहर दिखा रहे है वही मेले की चौपाल पर दिन रात कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मेला दर्शको का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहे है । इसी कड़ी में मेले की चौपाल पर हर शाम को खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ओर बीती शाम रही कवि समेलन के नाम जिसमे देश के जाने माने  मशहूर 7 कवियों ने मेले की चौपाल पर राजनीति , देश भक्ति ओर हास्य कविताये पेश करके मेला दर्शको को हसने ओर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इस मौके पर मशहूर कवि डा. सुरेंद्र शर्मा , डा सुरेंद्र दुबे , डा. सुरेश अवस्थी , अरुण जैमिनी , दिलीप शर्मा , मंजीत सिंह , और अनीता सोनी जैसे मशहूर कवि मेले की चौपाल पर  खास तौर पर मौजूद रहे।  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीष बी.बी. प्रसून ने बतौर मुख्य अतिथि दीपषिखा प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फरीदाबाद के जाने-माने हास्य कवि एवं व्यंगकार सरदार मनजीत सिंह ने इस कवि सम्मेलन का संचालन किया। 

कवियों ने अपनी प्रस्तुति में बाबा राम रहीम हो या राधे माँ पर हास्य कविताये सुनाकर लोगो की तालियां बटोरी । वहीं कवियों ने हरियाणवी लोगो की सादगी के बारे में भी हास्य कविताये सुनाकर लोगो को लोटपोट कर दिया । 

कवित्री अनिता सोनी ने कविता में बेटियों पर गीतकार सुनाया वही श्री कृष्ण पर भी उन्होंने अपने गायन से दर्शको का मन मोह लिया । 

वही सरदार मंजीत सिंह ने फेसबुक ओर व्हॉस्टेप पर तंज कसते हुए जोक सुनाए ओर युवाओ को संदेश दिया कि इन्हें इतना ही इस्तामाल करें जितना ज़रूरी हो ।

वहीं कवि ने मलिका सेहरावत से शुरुआत हास्य व्यंगों की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि मोदी के आने से पाकिस्तान में हगीस की सेल बढ़ गयी है जो अमरीका मोदी को वीजा नही देता था वही अमरीका अब मोदी को कहता है की आजा जीजा , खाजा पीजा ओर ले जा वीजा । 

वहीं उन्होंने हास्य व्यंगों की झड़ी लगा दी और आजकल लोगो के पास टाइम नही है के विषय पर लोगो को हँसा हँसाकर लोटपोट कर दिया । कवि ने माहौल को अचानक से देश भक्ति से सराबोर कर दिया ओर चौपाल से जेएनयू में भारत माता को गाली देने वाले लोगो तक संदेश दिया कि मेरा ये फरमान जेएनयू तक पहुचा दो जो करे अफजल की पैरवी उसे भी लटका दो यह कवि इतने में नही रुका ओर कवि ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान पर भी जमकर प्रहार किए और कहा अरे हकले पहले का का का किरण तो सही से बोल ले वहीं आमिर खान द्वारा भारत सम्मान लौटाए जाने पर भी आमिर खान को आड़े हाथों लिया और उन्होंने कहा कि  आज ज़रूरत है लोगो को समय निकालने की अगर कोई औरत अपनी इज्जत बचाने के लिए बुलाये ओर बुजुर्ग सड़क पर करने को बुलाये ओर यदि कोई दुश्मन सरहद पार कर आजाये तो कभी ना कहे कि टाइम नही है तुरंत कदम उठाए ।

Wednesday 7 February 2018

सूरजकुंड मेले में मोदी-मनोहर की पेंटिंग के दीवाने हुए लोग

सूरजकुंड मेले में मोदी-मनोहर की पेंटिंग के दीवाने हुए लोग

सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 8 फरवरी-अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला विभिन्न संस्कृति व कलाओं का संगम है। फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला परिसर में पग-पग पर शिल्पकारों, बुनकरों व कारीगरों की कलाकृतियां देखते ही दिल में उतर जाती हैं, हैरान कर देती हैं, अपनी ओर खींच लेती हैं। 
यहां अपनी कला को प्रदर्शित करने आएं कलाकार कोई नेशनल अवार्डी है तो किसी को स्टेट अवॉर्ड मिला है। अपनी कलाओं में पारंगत व नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर इन शिल्पकारों की कला का हर कोई दीवाना हो जाता है। लेकिन मेला परिसर में एक स्टॉल ऐसा भी है, जिन्हें कोई अवॉर्ड तो नहीं मिला, लेकिन इनके कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। इस स्टॉल पर रखा समान किसी मंझे हुए शिल्पकार, बुनकर या कारीगर ने तो तैयार नहीं किया। बावजूद इसके स्टॉल के सामने से गुजर कर निकलने वाले हर पर्यटक की नजर यहां आकर ठहर जाती है। जी हां हम बात कर रहे हैं मेले में हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए स्टाल नंबर 820 की। कैदियों द्वारा तैयार की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पेंटिंग्स स्टॉल के आकर्षण केंद्र हैं, जिन्हें लोग काफी पंसद कर रहे हैं। 

अधीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रभु दयाल, सुनील कुमार और श्याम सिंह ने बताया कि प्रदेषभर की जिलों के कैदियों द्वारा बनाए गए सामान यहां प्रदर्षित किए गए हैं, जिन्हें लोग काफी पंसद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सामान की कीमत 30 रूपए से लेकर 35 हजार रूपए तक है। 

मोदी-मनोहर की पेंटिंग के दीवाने हुए लोग
स्टॉल नंबर-820 पर सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है जो है वह देष के पीएम श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की पेंटिंग, जो फरीदाबाद जेल के कैदी सुभाष ने बनाई हैं तथा ये पेंटिंग्स लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इसके अलावा बुद्धा, भगवान कृष्ण, राधा कृष्ण, गणेश की अदभुत पेंटिंग्स का कलेक्शन भी रखा है इस स्टॉल पर। 
 सूरजकुंड मेले में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के कटआउट के साथ सेल्फी को लेकर युवतियों में मची होड़

सूरजकुंड मेले में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के कटआउट के साथ सेल्फी को लेकर युवतियों में मची होड़

सूरजकुण्ड, 7 फरीदाबाद : सूरजकुंड मेले में  विश्व सुंदरी एवं हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर का खूबसूरत ताज पहना हुआ कटआउट युवतियों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहा है. मेले में आने वाली युवतियों में विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ सेल्फी और फोटो खिचवाने की होड़ मची हुई है. युवतियां कटआउट के स्टाइल में यहाँ फोटो खिचवाती देखी जा सकती है. मेला प्रशासन ने ख़ास तौर पर विश्व सुंदरी एवं हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर का खूबसूरत ताज पहना हुआ कटआउट चौपाल के पास प्राइम लोकेशन में लगाया हुआ है. जिस पर सबकी निगाह जाना लाजमी है. विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ फोटो खिचवाने वाली युवतियों का कहना था की हमे विश्व सुंदरी के साथ फोटो खिचवाकर गर्व महसूस हो रहा है. क्योंकि मानुषी हमारे देश का गर्व है. 


विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ सेल्फी और फोटो लेने को लेकर युवतियों में होड़ मची हुई है. युवतियों ने इसे अच्छा अनुभव बताया।  फैमिली के साथ आयी युवती ने जहाँ मेले की तारीफ की वहीँ विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ फोटो खिचवाकर कहा की मानुषी जहाँ देश का गर्व है वही जाहिर सी बात है की इनके साथ फोटो खिचवाकर उन्हें अच्छा लगेगा। युवती की माँ ने कहा की उसकी बेटी ने मिस वर्ल्ड के कटआउट के साथ फोटो खिचवाया है क्योंकि आज मिस वर्ल्ड का बहुत क्रेज है और हो सकता है आने वाले समय में उसकी बेटी भी इस फील्ड में चली जाए. 
सूरजकुंड मेले मैं  युवतियों ने हरियाणवी हुक्के के साथ ली सेल्फी

सूरजकुंड मेले मैं युवतियों ने हरियाणवी हुक्के के साथ ली सेल्फी

सूरजकुण्ड, 7 फरीदाबाद :  अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला अब अपने शबाब पर आना शुरू हो गया है शनिवार को  हजारो की संख्या में लोग मेला परिसर पहुंचे और मेले का आनंद लिया। खासकर हरियाणा के अपना घर में रखा हुआ हुक्का दर्शको के आकर्षण का केंद्र बना रहा. हरियाणवी हुक्के के प्रति युवक और युवतियां खींचे चले आये और हुक्का गुड़गुड़ाकर सेल्फी और फोटो खिचवाई। दर्शको का कहना था की हरियाणवी कल्चर में हुक्के को भाईचारे का प्रतीक माना जाता है और वह इसलिए हुक्के के साथ फोटो खिचवा रहे है ताकि वह व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर अपनी फोटो डालकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सके. दर्शको को अपना घर का ग्रामीण माहौल बहुत पसंद आया. 

हरियाणवी हुक्के के साथ सेल्फी और फोटो खिचवाते नज़र आ रहे यह सभी युवक और युवतियां मेला देखने आये है. लेकिन हरियाणवी हुक्के के आकर्षण से दर्शक खींचे चले आये और फोटो खिचवाने लगे।  माजरा दिल्ली से आये कमल का कहना था की यहाँ आकर उन्हें बहुत आनंद आया हुक्के के साथ फोटो खिचवाना उनका नया अनुभव था. यह फोटो वह सोशल मीडिया के द्वारा दुसरो से भी शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी हरियाणा का कल्चर पता चल सके. पालम दिल्ली से आये दीपक का कहना था की वह गांव के रहने वाले है और यहाँ गांव का माहौल देखकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई और हरियाणा में हुक्के का बहुत महत्व है और इसे भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. 

गाज़ियाबाद से मेले में आयी महिला यामिनी और  संगीता का कहना था की हम सभी बच्चो समेत मेले का आनंद ले रहे है क्योंकि बहुत ही सुन्दर मेला लगा हुआ है हमने फोक डांस देखा और देश विदेश का क्राफ्ट्स भी देखा जो बहुत सुन्दर है. संगीता ने कहा की वह पिछले छह साल से इस मेले में लगातार आ रही है मेला इतना खूबसूरत है की जो एक बार यहाँ आता है वह हर साल यहाँ आना चाहता है. हुक्का गुड़गुड़ाने वाली लखनऊ की युवती श्वेता ने बताया की उसे हरियाणवी हुक्के का सेटअप बहुत खूबसूरत लगा और और वह हरियाणा के व्यंजनों को भी जरूर चखना चाहेंगी। उसने कहा की मुझे इस बात बहुत ख़ुशी है की उनके प्रदेश को मेले का थीम स्टेट बनाया गया है.