Showing posts with label Mcf. Show all posts
Showing posts with label Mcf. Show all posts

Tuesday 16 January 2018

मण्डलायुक्त डा. जी. अनुपमा ने अपने कार्यालय में कार्यभार सम्भाला

मण्डलायुक्त डा. जी. अनुपमा ने अपने कार्यालय में कार्यभार सम्भाला

फरीदाबाद, 16 जनवरी। हरियाणा सरकार द्वारा गठित मण्डल फरीदाबाद की पहली नवनियुक्ति मण्डलायुक्त डा. जी. अनुपमा ने आज यहां स्थानीय सैक्टर-16 ए स्थित कैनाल रैस्ट हाउस में बनाए गए अपने कार्यालय में कार्यभार सम्भाला। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों की टीम सहित प्रमुख रूप से मण्डलायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए अगवानी की। रैस्ट हाउस परिसर पहुंचते ही पुलिस की तैनात टुकड़ी ने डा. अनुपमा को गार्ड आफ आॅनर दिया। टुकड़ी के निरीक्षण के उपरान्त डा. अनुपमा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और वह जिला के मीडिया प्रतिनिधियों से भी रूबरू हुई।

इस अवसर पर फरीदाबाद के एसडीएम एवं हुडा सम्पदा अधिकारी प्रताप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह, फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ नगर योजनाकार सतीश पराशर तथा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राजीव बत्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

डा. अनुपमा ने अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़ी सभी प्रकार की जनसमस्याओं का निपटारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तत्परता से करें ताकि लोगों को समय रहते सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित अन्य सभी प्रकार के निर्माणाधीन विकास कार्यो को भी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाये और इस बारे सम्बन्धित अधिकारी किसी प्रकार की ढील न बरतें। 

डा. अनुपमा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि नये मण्डल फरीदाबाद में इस जिले के अलावा पलवल व नूंह जिला भी शामिल हैं। उनके सामने इन जिलों में बढ़ते हुए शहरीकरण के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करना भी एक चुनौती रहेगी। जहां एक ओर अधिकांश शहरीकरण में विकसित जिला फरीदाबाद है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण बाहुल्य जिला नूंह और पलवल भी हैं। अतः ग्रामीण व शहरी स्तर के सभी प्रकार के समुचित विकास पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा। समूचे मण्डल को वे मण्डल के निवासियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग से पूरा करने का सफल प्रयास करेंगी।

उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से फरीदाबाद शहरीकरण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अतः लोगों को विकास सम्बन्धी गुणवत्तापरक जीवन शैली से जुड़ी सुविधाएं देने के लिए प्रशासन की ओर से हर सम्भव प्रयास किए जायेंगे। 

उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से जनहित में सभी प्रकार की सम्बन्धित खबरों के जन प्रचार प्रसार के लिए आग्रह करते हुए पत्रकारों को नव वर्ष एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। 

Sunday 14 January 2018

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

फरीदाबाद 14 जनवरी। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ - अपने हाथो के छापे लगाकर प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ -  विभिन्न प्रदेशो के सौ कलाकार और यूनिवर्सिटिस के छात्र ले रहे है हिस्सा। नगर निगम की नई पहल के तहत आज नेशनल हाइवे पर बने उपरगामी पुलो की दीवारों पर करवाई जा रही पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशो के कलाकारों और यूनिवर्सिटिस के छात्रों द्वारा जोर शोर से हिस्सा लिया गया. यह प्रतियोगिता आज सुबह आठ बजे शुरू हुई जिसका शुभारम्भ केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पुल  की दीवार पर पेंट से अपने हाथ रंगकर पंजा लगाकर किया। इस प्रतियोगिता में कलाकारों की करीब सौ टीमें हिस्सा ले रही है. पहले चरण में ओल्ड फरीदाबाद ओर बड़खल फ्लाईओवर को पेंटिंग के लिए चुना गया है. इस प्रतियोगिता को लेकर कलाकारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. यह कलाकार अपनी कल्पना के चित्र पेंट  और ब्रश के माध्यम से पुल की दीवारों पर उकेरेंगे। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करने पर प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी.      

 नेशनल हाइवे पर आज दिखाई दे रहा यह नज़ारा किसी उत्सव से कम नहीं नज़र आ रहा है क्योंकि आज यहाँ शहर के सौंदर्यकर्ण को लेकर प्रशासन द्वारा ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमे  प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशो के कलाकारों और यूनिवर्सिटिस के छात्रों द्वारा जोर शोर से हिस्सा लिया जा रहा है. प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने पहुंचे केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पुल  की दीवार पर पेंट से अपने हाथ रंगकर पंजा लगाकर किया। इस प्रतियोगिता में कलाकारों की करीब सौ टीमें हिस्सा ले रही है. पहले चरण में ओल्ड फरीदाबाद ओर बड़खल फ्लाईओवर को पेंटिंग के लिए चुना गया है.

वीओ : पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की प्रशासन द्वारा स्वछता और स्मार्टसिटी के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता की जो पहल की जा रही है यह एक अच्छा कदम है इससे शहर का सौंदर्यकरण बढ़ेगा उन्होंने अपील की - की शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सभी शहरवासी मिलकर इसी तरह सहयोग करे ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक स्वच्छ और सुन्दर शहर दे सके. इस मौके पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने भी इस पेंटिंग प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला।  

 विपुल गोयल - केबिनेट मंत्री 
 पार्थ गुप्ता - ज्वाइंट कमिश्नर 

 इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशो से आये यूनिवर्सिटी के छात्र कलाकारों में भारी उत्साह देखा गया. अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आयी युमन जफ़र छात्रा ने बताया की हम यहाँ आज वॉलपेन्टिंग करने आये है इससे पहले वह कुरुक्षेत्र में भी पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है और एक कलाकार के नाते हम पेंटिंग को बहुत इंजॉय करते है और आज वह यहाँ अपने बचपन की नानी और दादी द्वारा सुनाई गयी कहानियों का चित्रण करते हुए अपने बचपन की यादों को ताज़ा करेंगी। वहीं जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से आये रवि कुमार ने बताया की वह अपने पांच साथियो की टीम के साथ यहाँ पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये है और वह आज यहाँ क्राउडिंग इन सिटी विषय पर पेंटिंग बनाएंगे। 

 युमन जफ़र - छात्रा कलाकार - अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
 रवि कुमार - छात्र कलाकार - जामिया यूनिवर्सिटी - दिल्ली         

Sunday 24 December 2017

नगर निगम कई बिल्डरों की संपतिया करेगा सील

नगर निगम कई बिल्डरों की संपतिया करेगा सील

फरीदाबाद, 24 दिसम्बर। । नगर निगम फरीदाबाद ने वर्ष 2013 में सराय ख्वाजा स्थित सेक्टर-41 में गु्रप हाउसिंग साईटस की नीलामी की थी और उक्त नीलामी में राईज प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड, आईकोन-रियलकोन प्राइवेट लिमिटेड, मीनल हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, अहिंसा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, अरिहन्त इन्फ्राक्टचर्स रियलटर को प्लाट अलाॅट किए गए थे। उक्त कंपनियों ने  प्लाट अलाॅटमेंट के समय 25 प्रतिशत की रकम निगम में जमा करवा दी और बाकी की किश्ते की गई थी। उपरोक्त कंपनियों ने समब( के अनुसार किश्ते जमा नहीं कराई, हालांकि इस बारे में निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंगस भी होती रही और निगम ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किए लेकिन 4 साल की समयावधि बीतने के बाद भी उपरोक्त कंपनियां समय पर किश्त भरने में अनियमितताएं बरत रहे हैं। इस बात को नगर निगम के आयुक्त समीरपाल सरो ने गंभीरता से लिया।

  इसी दिशा में बड़ी कार्यवाही करते हुए  निगमायुक्त समीरपाल सरो ने  ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लिए जमीन लेने के बाद इसका 75 फीसदी बकाया भुगतान न करने पर  राईज प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड, आईकोन-रियलकोन प्राइवेट लिमिटेड, मीनल हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, अहिंसा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, अरिहन्त इन्फ्राक्टचर्स रियलटर को  उनकी संपत्ति सील करने के नोटिस जारी किए।  उक्त कंपनियों से नगर निगम ने लगभग 170 करोड़ की वसूली करनी है। करोड़ों रूपये की वसूली के लिए भेजे गए नोटिस में स्पष्ट लिखा हुआ है कि  इस नोटिस की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के अंदर अंदर उचित राशि जमा करने के लिए मानवता के आधार पर एक और मौका दिया जा रहा है इसके उपरांत निगम द्वारा उक्त कंपनियों की संपत्तियों को सील करने की कार्यवाही अमल में लाएगी।

 निगमायुक्त ने उक्त कंपनी मालिकों  को  3 दिसम्बर 2017 की बैठक में भी सख्त चेतावनी दी कि उक्त निगम में अपने बकायाजातों का भुगतान करें । अन्यथा उनकी अलाॅटमेंट रदद कर दी जाएगी, जमीन का कब्जा ले लिया जाएगा और जो पैसा उन्होंने निगम में जमा करवाया है उसको जब्त करते हुए उक्त प्लाटों की पुनः नीलामी करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उसके बावजूद भी उक्त कंपनी मालिक अपनी ओर से बकाया रकम का भुगतान करने में असफल रहे।

 निगमायुक्त ने बताया कि उक्त पांचों कंपनियों की करोडों़ रूपए की बकाया राशि       दिनांक 12 अप्रैल 2015, 12 अक्टूबर 2015, 12 अप्रैल 2016, 12 अप्रैल 2017 और 12 अक्टूबर 2017 को 15 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करने के लिए समय निर्धारित किया गया था परन्तु पांचों कंपनी मालिकों द्वारा साईटों आवंटन की अवधि और शर्तों का अनुपालन न करने और देय तिथियों पर किश्तों के भुगतान में लापरवाही करने के मामले में हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 263 ए के तहत उक्त बिल्डरों की संपति सील करने बारे कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tuesday 19 December 2017

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन ना मिलने से दुसरे दिन भी तीनो जोनो में भी टूल डाॅउन

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन ना मिलने से दुसरे दिन भी तीनो जोनो में भी टूल डाॅउन

फरीदाबाद, 19 दिसम्बर। म्युनिसिपल काॅरपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन द्वारा नवंबर माह के वेतन व सातवे वेतनमान के एरियर के भुगतान ना किए जाने पर नगर निगम की तीनो जोनो में आज दूसरे दिन भी टूल डाॅउन किया । विगत रहे कि नगर निगम द्वारा अभी तक नवम्बर माह के वेतन का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया है और न ही सातवे वेतन मान के एरियर का भुगतान कर्मचारियों को किया गया है। 

अतिरिक्त निगम आयुक्त द्वारा इस सन्दर्भ में 5 दिसम्बर व 13 दिसम्बर को फैडरेषन को वेतन बारे आष्वासन दिया गया था जो कि पूरा न होने के कारण व प्रषासन के ढुल-मुल रवैये के विरोध में निगम कर्मचारियों द्वारा म्युनिसिपल काॅरपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान में आज निगम के तीनों जोनो में टूल डाॅउन किया गया।  श्री जागलान द्वारा बताया गया कि निगम प्रषासन द्वारा कर्मचारियों को अभी तक नवम्बर माह के वेतन का भुगतान नहीं गया हैं जिससे कर्मचारियों व उनके परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्री रमेष जगलान ने यह भी कहाॅ कि प्रषासन द्वारा जब तक कर्मचारियों को नवंबर माह के वेतन का भुगतान नही किया जाता तब तक निगम की तीनो जोनो में टूल डाॅउन जारी रहेगा और जरूरत पडी तो फेडरेषन द्वारा इस सम्बन्ध में और कडा र्फैसला भी लिया जा सकता है।

Thursday 14 December 2017

केंद्रीय राज्यमंत्री ने घर – घर से कूड़ा उठाने के लिए ईको ग्रीन योजना का किया शुभारम्भ

केंद्रीय राज्यमंत्री ने घर – घर से कूड़ा उठाने के लिए ईको ग्रीन योजना का किया शुभारम्भ

फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में आज से घर घर से कूड़ा उठाने के लिए शुरू की गयी ” इको ग्रीन”  योजना को राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत फरीदाबाद को कूड़ा मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया. लेकिन पहले से घरो से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों को बेरोजगारी का डर  सताने लगा जिसको लेकर नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। इस पर राजयमंत्री कृषणपाल गुर्जर ने उन्हें आश्वासन दिया की पहले से कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मचारियों को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा और चाइनीज कंपनी के अधिकारियो के साथ बात करके समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने कर्मचारियों को उनकी समस्याओ का समाधान करने का आश्वाशन देकर इस योजना को हरी झंडी दे कर इसका शुभारम्भ किया।

 नगर निगम आडिटोरियम में केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज  स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में आज से घर घर से कूड़ा उठाने के लिए शुरू की गयी ” इको ग्रीन”  योजना को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। हालांकि इस शुभारम्भ से पहले घरो से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों को बेरोजगारी का डर  सताने लगा जिसको लेकर नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। इस पर राजयमंत्री कृषणपाल गुर्जर ने उन्हें आश्वासन दिया की पहले से कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मचारियों को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजयमंत्री ने कहा की स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में ईको  ग्रीन योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसके तहत चाइनीज कंपनी घर घर से गीला और सूखा कूड़ा उठाएगी और इस कूड़े को बन गाड़ियों में बंधवाड़ी प्लांट पर ले जाया जाएगा जहाँ इस कूड़े से बिजली का निर्माण होगा। उन्होंने कहा की पहले शहर का कूड़ा उठाकर इधर उधर खाली जगह पर डाल  दिया जाता था जिसके चलते शहर का कूड़ा शहर में ही रह जाता था लेकिन अब यह कूड़ा शहर से बाहर बंधवाड़ी स्थित प्लांट में लेजाया जाएगा जहाँ इस कूड़े से बिजली और खाद बनेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा की फिलहाल इस योजना को आज पांच वार्डो में शुरू किया गया है जिसके तहत कंपनी की गाड़ियां दिन में तीन बार घरो और कमर्शियल क्षेत्रों से कूड़ा उठाएंगी। जिसमे गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग उठाया जाएगा। उन्होंने कहा की आम घरो से कंपनी पचास रुपया महीना वसूलेगी जबकि स्लम क्षेत्रों को कोई पैसा नहीं देना होगा। 31 मार्च तक पूरे शहर का कूड़ा यह कंपनी उठाना शुरू कर देगी और फरीदाबाद जो पहले कूड़ा घर बन गया था उससे शहर को निजात मिलेगी।