Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Wednesday 22 August 2018

 सरकारी स्कूल में अध्यापक ने फोडा छात्र का सिर, गर्दन पर भी आये नाखूनों के गहरे निशान

सरकारी स्कूल में अध्यापक ने फोडा छात्र का सिर, गर्दन पर भी आये नाखूनों के गहरे निशान

फरीदाबाद 22 अगस्त । फरीदाबाद के गांव सोतई के राजकीय उच्च विद्यालय में एक नौंवी कक्षा के छात्र का विज्ञान के अध्यापक ने सिर फोड दिया, स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार करवाया गया । अध्यापक ने दो छात्रों में हुए आपसी झगडे की सजा देते हुए एक छात्र की गर्दन पकडकर उसे फेंक दिया, धक्का लगने के कारण मेज पर गिरने से छात्र का सिर फट गया और गर्दन पर नाखूनों के जख्म भी बन गये हैं।  

 वहीं आरोपी विज्ञान के अध्यापक ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि उसने जानबूझकर उसे धक्का नहीं दिया था गलती से तेज धक्का लग गया और छात्र का सिर फट गया, इसके लिये वह अपनी गलती मानते हैं आगे से ऐसा कभी नहीं करेंगे। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन से डीडीओ राजेश ने बताया कि उनके अध्यापक ने गलती की है जिसे उन्होंने स्वीकार किया है, छात्र का सिर फटने के बाद उसके परिजनों को बुला लिया गया था और पूरे मामले की जानकारी दे दी गई थी।
टीचर द्वारा छात्रों चप्पल की माला पहनाने का मामला, कार्यवाही बच्चों के कहने पर किया टीचर को माफ, सबके सामने हाथ जोडकर मांगी  माफी

टीचर द्वारा छात्रों चप्पल की माला पहनाने का मामला, कार्यवाही बच्चों के कहने पर किया टीचर को माफ, सबके सामने हाथ जोडकर मांगी माफी


गांव सागरपुर के सरकारी स्कूल का जहां पर खबर चलने के बाद जिला शिक्षा अधिकाारी मौके पर पहुंची और ग्राीमोणों व पीडितों बच्चों तथा उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। उसके बाद शिक्षा अधिकारी ने किस तरह से बच्चों से बात की आप भी देख लिजिए और बच्चों के कहने पर टीचर को माफ भी कर दिया। वहीं आरोपी टीचर ने भी सार्वजैनिक तौर पर सभी के सामने हाथ जोडते हुए आगे से ऐसा ना करने का आश्वसन भी दिया है। शिक्षा अधिकारी की मानें तो उन्हें पता चला था कि बच्चों की पनिशमेंट का मामला है। लेकिन बच्चे कह रहे हैं जो वह सच है या झूठ इसका कोई सबूत तो है नहीं लेकिन बच्चों कहा कि मैडम को माफ कर दो तो उन्होंने तुरंत मान लिया और मैडम को माफ कर दिया। लेकिन उन्होंने आगे से ऐसा करने पर कार्यवाही करने की बात कही है।
  
सतेन्द्र कौर वर्मा जिला शिाक्षा अधिकारी।



वहीं परिजनों ने बताया कि बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने सबकुछ सच बता दिया  है कि उनके गले में चप्पलों की माला डाली गई है लेकिन बच्चों ने मैडम को माफ कर दिया है। वहीं पीडित बच्चों ने बताया कि उनसे जिला शिक्षा अधिकारी ने पूछा था तो उन्होंने बता दिया और अब मैडम को माफ कर दिया गया है। 

Tuesday 21 August 2018

रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

फरीदाबाद 22 अगस्त । रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया होटल रेडिसन ब्लू में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आयोजित द्वारा आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रावल संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को यह अवार्ड प्रदान किया समारोह की अध्यक्षता विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राज नेहरु ने की समारोह में विभिन्न स्कूलों भी उपस्थित रहे I 

 इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने सीबी रावल के योगदान को सराया आयोजकों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल वाइस चांसलर राज नेहरू को भी शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन

राजकीय विद्यालय के छात्रों ने स्कूल के बहार किया पर्दशन ,काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही

राजकीय विद्यालय के छात्रों ने स्कूल के बहार किया पर्दशन ,काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही

फरीदाबाद 21 अगस्त । फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव अगवानपुर के राजकीय विद्यालय मैं छात्रों ने उस वक्त ताला लगा दिया तब उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा था I  छात्रों का कहना था कि काफी लंबे समय से उनको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं जैसे कि क्लास रूम में पंखों का ना होना ,बेंच का ना होना ,पीने के पानी की कमी ,शौचालय में नल की कमी ,लाइट ना होना ,टीचरों की कमी ,बरसात के मौसम की वजह से ग्राउंड में पानी भरा होना  पानी की निकासी का कोई साधन नहीं I  छात्रों ने बताया यह सारी समस्याएं काफी समय से चली आ रही थी उन्होंने बार-बार प्रिंसिपल मैडम को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी रही जब छात्रों ने यह सारी समस्याएं अपने परिवार वालों को बताएं तो परिवार के लोगों ने छात्रों के साथ मिलकर स्कूल में ताला जड़ दिया I

स्कूल में ताला जड़ जाने की खबर जैसे ही शिक्षा विभाग और प्रशासन को मिली तो शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रशासन हड़कंप मच गया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया I पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बच्चों और पेरेंट्स को समझा कर ताला खुलवाया एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों की समस्याओं को सुना एवं बच्चों की मूलभूत समस्याओं को का समाधान करने का वादा किया I

अगवानपुर गांव में पहुंचे शिक्षा विभाग से पहुंची DEO मैडम ने पेरेंट्स एवं छात्रों को समझाते हुए कहा कि उनकी जितनी भी मूलभूत सुविधाएं और समस्याएं हैं उनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा I  मैडम ने कहा कि वह स्कूल प्रिंसिपल को साथ लेकर जा रहे हैं जब तक उनका ट्रांसफर नहीं हो जाता तो उसका उनकी जगह कोई और स्कूल की देखरेख करेगा I

हरियाणा में इस तरह के विवाद पहली बार नहीं है आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है कि फरीदाबाद एक स्मार्ट सिटी शहर है स्मार्ट सिटी शहर के विद्यालयों का यह हाल है तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का क्या हाल होगा हरियाणा की सरकार बड़े बड़े वादे करती है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन उन बेटियों के लिए स्कूलों में कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है क्या विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है तो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा कितना सार्थक होगा यह सोचने की बात है I

Sunday 19 August 2018

आयशर विद्यालय में स्पिकमैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘विरासत’

आयशर विद्यालय में स्पिकमैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘विरासत’

फरीदाबाद 19 अगस्त I आयशर विद्यालय सैक्टर-46, फरीदाबाद में स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम विरासत के तीसरेचरणका शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के तीसरे चरण के मुख्य कलाकार पद्मश्री की उपाधि से सम्मानित बिरजूमहाराज की शिष्या प्रसिद्ध कथक नृत्यागंना गुरु शोवनानारायण एवं पद्मभूषण से विभूषित विश्व प्रसिद्ध श्री राजन एवं साजन मिश्र बंधु रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के दौरान सिटमजिस्ट्रेट श्री मतिबलिना, आई.जी. आलोक मित्तल एच.सी.एस. काली रमणा, गुडअर्थफाउन्डेशन के चेयरमैन एच.डी.एस. मल्होत्रा, श्री मति बेला मल्होत्रा, स्कूल प्रबंधक श्री अर्जुन जोशी एवं स्पिकमैके के मूलक (फाउन्डर) श्री किरण सेठ विशेष रुप से उपस्थित रहे। बिरजूमहाराज की शिष्या प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना गुरु शोवनानारायण जी ने सर्वप्रथम ‘कथक’ नृत्य’ के अर्थ से परिचित करवाते हुए कहा कि यह वैदिक शब्द कथा से लिया गया ह ैजिसका अर्थ है ‘कहानी’। यह हाथ व पैरों का लयबद्ध संगम है 

जिसमें भावों की प्रधानता है।उन्होंने स्पिकमैके व आयशर विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंन बच्चों के लिए ऐसे अवसर प्रदान किए है ंजिनसे वे अपनी संस्कृति के और करीब आ सके। उन्होंन सर्वप्रथम ‘विष्णुवंदना’ प्रस्तुत की। उसके बाद कृष्ण व शिव को समर्पित नृत्य किया। महाभारत, का द्रौपदी चीरहरण, कृष्ण व राधा का झूला दृश्य महात्माबुद्ध की कथा को नृत्य के रुप में इस प्रकार प्रस्तुत किया मानों दर्शक उन सभी दृश्यों को सजीव रुपमें देख रहे हो। उनके साथ हारमोनियम पर संगत एवं बोल श्री माधव प्रसाद जी ने दिए घुंघरुओं के साथ तबले पर संगत उस्ताद शकील अहमद खान जी ने दी।पखावज पर संगत महावीर गंगानीजी ने दी। उनके बाघयंत्रों ने शोवना जी के नृत्य में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने पाँच घूंघट व पाँच नजर को नृत्य द्वारा दर्शाया तब सारा हाॅल तालियों से गूंज उठा। कथकनृत्य शैली में पांवों द्वारा भाव प्रस्तुति अद्भुत थी। कार्यक्रम का अंत उन्होंने कबीर के इस दोहे से किया ‘‘जब मैं था तब हरि नाहि अब हरि हैं मैं नाहि’’। 
कार्यक्रम के दूसरे कलाकार पद्मभूषण की उपाधि से सम्मानित विश्वविख्यात राजन व साजन मिश्र बन्धु थे। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के संस्कारों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना की उन्होंने बताया कि संगीत एक पूजा है तपस्या है निरंतर अभ्यासरत होकर ही हम इसमें पारंगत हो सकते हैं। उन्होंने सबसे पहले ‘मेघराग’गाया उनके राग को सुनकर ऐसा लगा कि वे दो शरीर एक आत्मा हैं। कार्यक्रम के अंतमें ए.पी.एस. प्रीता जैन के अनुरोध पर उन्होंने भजन, चलो मन बृन्दावन की ओर गया, जिससे मन श्री कृष्ण के चरणों मे ंचला गया व दर्शक आनन्द में सरोबार हो गए। स्पिकमैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम‘ विरासत’ का आयशर विद्यालय सैक्टर-46, फरीदाबाद में यह समापन दिवस था। विद्यालय की ओर से सभी कलाकारो ंको आभार स्वरुप स्मृति चिन्ह दिया गया। स्पिकमैके के इस कृत्य पर भारत को ही नही ंपूरे विश्व को गर्व है।