Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Sunday 13 January 2019

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

 फरीदाबाद 13 जनवरी ।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चल रहे 12वें कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेज के दूसरे दिन मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन के बीच पहला मैच खेला गया। इस दौरान मारुति सुजूकि ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मारुति सुजूकि ने 20 ऑवर में पाँच विकेट खोकर 308 रन बनाए। एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन की टीम 16 ऑवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मारुति सुजूकि के अंकित मैनी बने।
दूसरा मैच
होंडा कार और एनएचएआई के बीच दूसरा मैच खेला गया। इस दौरान एनएचएआई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एनएचएआई ने 18 ऑवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसे होंडा कार टीम ने चार विकेट खोकर 13 ऑवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की। होंडा कार के प्रमोद ने मैन ऑफ द मैच की शील्ड अपने नाम की।

Saturday 12 January 2019

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

फरीदाबाद 12 जनवरी । मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज हो गया है। पहला मैच टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी.) के बीच खेला गया। मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, डॉ. ओपी भल्ला ने मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत आज से 12 साल पहले की थी। उनका मानना था कि, नौकरी के स्ट्रेस और पर्फॉर्मेंस को लेकर आजकल के युवा स्ट्रेस और टेंशन में रहते हैं, लेकिन क्रिकेट खेलकर सभी अपना स्ट्रेस रिलीज कर सकते हैं। ,

एमआरईआई के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने पहला मैच खेलने वाली टीम टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी) का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ अकैडमिक्स ही नहीं बल्की छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


पहले मैच में टॉस जीतकर टीसीएस ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। लीगल टाइटंस की टीम ने दस विकेट खोकर  18.1 ऑवर में 139 रनों का लक्ष्य दिया। उधर, टीसीएस की टीम 20 ऑवर में सभी विकटें गंवाकर 133 रन ही बना पाई। पहला मैच बेहद रोमांचक रहा, लीगल टाइटंस की टीम के इरफान खान ने अंत के ऑवर्स के दौरान चार विकेट लेकर पूरा मैच बदल दिया और मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया।

दूसरे मैच में जेसीबी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। आकाशदर्शन की टीम 89 रन बनाकर आल आउट हो गई, जेसीबी ने 8.2 आवर में लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। जेसीबी के प्रदीप मैन ऑफ द मैच रहे। 

रविवार को पहला मैच मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन और दूसरा मैच होंडा कार और एनएचएआई के बीच खेला जाएगा। 

Monday 7 January 2019

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

फरीदाबाद, 7 जनवरी। सेक्टर-56 में पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी और न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी टीमों के बीच मैच हुआ। गौड ब्राह्मण सभा के प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले टॉस किया और पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी। सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 20 ऑवर में चार विकेट देकर 174 रन बनाए। 

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंदीला जी, बिज्जू चंदीला जी,  दीपक रावत का जी का सृष्टि बचाओ संगठन के पदाधिकारी संतोष शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।  मंच का संचालन रिंकू दलाल जी ने  किया। टूर्नामेंट मैच में न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट देकर केवल 166 रन ही बना पाई जिससे सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब को हराकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का खिताब हरिंदर  को मिला।  उन्होंने 25 बोलों में 45 रन बनाए। रमेश चंदीला जी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। अगला मैच 13 जनवरी को होगा जिसमें पहला मैच सैफी स्पोट्र्स क्लब पर्वतीय कॉलोनी वर्सेस बाबा क्रिकेट एकेडमी नगला दूसरा मैच सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 वर्सेस राइजिंग स्टार 3 जवाहर कॉलोनी के बीच होगा।

इस अवसर पर रमेश चंदीला, बिज्जु चंदीला, दीपक रावत, राज सिंह तंवर हरवीर मावी जाहिद खान, रमेश छोकर, राजेंद्र शर्मा, संजय बघेल, चाहत चंदीला, रविंद्र ठाकुर, गगन चंदीला, डॉ यशपाल सोलंकी, सुदेश सक्सेना, अकबर, आशु, रिंकू दलाल, रविंद्र बघेल, मनोज, सत्य नारायण शर्मा, पंकज शर्मा, वरुण पंडित, गोपू पंडित, सुरेश पंडित, सृष्टि बचाओ के पदाधिकारीगण  संतोष शर्मा, भगवान प्रसाद भारद्वाज सारांश वशिष्ठ तथा न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब के कैप्टन यशपाल सोलंकी, सुनील कुमार, राय, विकास, मोनू, राहुल सिंह, संतोष कुमार यादव, मदन सिंह, नेगी प्रमोद मंडोलिया, गौरव, शुभम, मनीष के अलावा सीनियर क्रिकेट क्लब के कप्तान सिमरनजीत सिंह सुजीत उमेश शिव कुमार अमित पाल अभिषेक महेश कांत कुमार पाल करण राणा विकास राणा विकास भट्ट मौजूद थे।

Tuesday 1 January 2019

मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

 फरीदाबाद 1 जनवरी : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 12 जनवरी 2019 को होने जा रहा है। इस साल कुल 28 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 28 टीमों के कैप्टन, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरईआई के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार समेत मानव रचना के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।



इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), टीसीएस (नोएडा), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन (दिल्ली), लीगल टाइटन (एस.सी) (दिल्ली), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), होंडा कार्स (ग्रेटर नोएडा), आजतक, एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), एनडीटीवी (नई दिल्ली), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (दिल्ली), वेव इन्फ्राटेक (नोएडा), एनएचपीसी (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल्स (गुरुग्राम), एनएचएआई (दिल्ली), असेंचर (गुरुग्राम), आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली), सुप्रीम कोर्ट स्पोर्ट्स क्लब (नई दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम), नॉर-ब्रेम्सी (पलवल), डीडी न्यूज (दिल्ली) और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की टीम हिस्सा ले रही हैं।



आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी गई साथ ही मैच का ड्रा निकाला गया। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। दो महीने तक चलने वाले इस चैलेंज में करीब 55 मैच खेले जाएंगे और 30 मार्च 2019 को फाइनल होगा।

Wednesday 26 December 2018

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी तथा राॅयल चैलेंजर जीवन नगर की टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाए और फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी ने 20 ओवर में 72 रन बनाएं। राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी को हराकर जीत हासिल की। पूर्व मंत्री के सुपुत्र मुनेष शर्मा ने  मैन आॅफ द मैच का खिताब दीपक खन्ना को देकर सम्मानित किया और टूर्नामेंट के आर्गेनाइजर  हरवीर मावी और जाहिद खान की भी प्रषंसा की।

इस मौके पर मुनेष शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में रविवार को 23 दिसंबर 2018 से इस टूर्नामेंट का उदघाटन मंत्री जी पत्नी श्रीमति माया शर्मा द्वारा किया गया जो कि 3 फरवरी 2019 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में एनआईटी-86 के अन्तर्गत गांव पावटा, धौज, मौहताबाद, नंगला गुजरान, डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवन नगर गौंच्छी, सेक्टर-55, राजीव कालोनी से आई 32 टीमों हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी 2019 तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट  में नियम व शर्तों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी से  एन्ट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमें सिर्फ एनआईटी विधानसभा-86 की ही है। 

प्रत्येक टीम द्वारा 15 खिलाडिय़ों का आधार कार्ड टूर्नामैन्ट कमेटी के पास जमा करवा दिया गया है। सभी मैच लैदर की बॉल से मैट पर खेले जाएंगे।  सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। एलबीडब्ल्यू आउट नहीं माना जायेगा। अंपायर का फैसला अन्तिम व मान्य होगा। ने इस मौके पर कन्हैया लाल वशिष्ठ, मदनलाल शर्मा, सुरेश पंड़ित जी, सुरेन्द्र अहलावत,, राजन कौशिाक, गोविन्द ठाकुर, दयाचंद मास्टर जी, रामरेखा यादव, तुलाराम शास्त्री, रामलखन कुशवाहा, कपिल डाबर, संदीप शर्मा, वरूण पंडित, राजीव चैहान, राहुल भारद्वाज, तेजपाल शर्मा, उमेश कुंडु, राजेश नागर, बीरू मवई, किशन कटारिया, रमेश छोकर, सीताराम अवतार सिंह, पंकज शर्मा, मोनू अरोड़ा, मोहित डंग, जीतू कौशिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।