Sunday 23 September 2018

कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द्र सिंह को मुबारकबाद देते हुए पंजाबी सभा :टोनी पहलवान


फरीदाबाद 23 सितम्बर ।  कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द ङ्क्षसह का आज सैक्टर 28 स्थित उनके निवास पर पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबड़ा के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारियों ने फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर मुबारकबाद देने वालों में जिलाध्यक्ष टेकचन्द नद्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, तिगांव अयक्ष रमन सिंह बोहरा, कोषायक्ष तेजेद्र सिंह चड्ढा, सचिव सर्वजीत ङ्क्षसह चौहान, वरिष्ठ उपायक्ष तिगांव जगजीश मैनी, के.वी.रंगा, उमेद रााव, देवेद्र सिह, दलीप लुथरा, अमरीश पाडे, अबुज आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर पंजाबी सभा दिनेश छाबडा, टेकचंद नद्रजोग, कुलदीप साहनी व रमन बोहरा ने संयुक्त रूप से देवेद्र सिंह एवं उनके पिता स. मनमोहन सिंह शाह, चाचा गुरूविद्र सिंह शाह, ममी सतनाम कौर, ार्मपत्नी नवनीत कौर को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि देवेद्र सिंह ने जहां फरीदाबाद का नाम रोशन किया है वही उहोंने पंजाबी समाज को मान समान दिलवाया है। उहोंने कहा कि वेसे तो देवेद्र ङ्क्षसह पहले भी आप की रसोई के नाम से फेमस है और उहोंने जो रसोई का कार्य कर जरूरतमंदोंं को खाना खिलाने का कार्य किया है  वह वाकई में एक पुय का कार्य है और पंजाबी सभा आज देवेद ङ्क्षसह को आश्वासन देती है कि उनकी इस रसोई के कार्य में सभा भी अपना र्पूा योगदान देगी।

इस अवसर पर देवेद्र ङ्क्षसह ने कहा कि उहोंने जो कुछ किया है वह वाहे गुरू की कृपा सेे हुआ है और वाहे गुरू की कृपा व आप जैसे लोगों की दुआएं सदैव मेरे साथ रही है तभी मैने यह मुकाम हासिल किया है।

इस अवसर पर उनके माता ाीमती सतनाम कौर ने कहा कि देवेद्र बचपन से ही मिलनसार एवं सदैव दूसरो की मदद करता रहता है उहोंने कहाकि जब उसने रसोई चलाने के काम का हम लोगों से जिक्र किया तो हमें काफी गर्व महसूस हुआ कि उसने यह सोच रखी है और आज हमारा परिवार भी उसका पूरा सहयोग कर रहा है। सतनाम कौर ने कहा कि जब हम कौन बनेगा करोड़पति में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलें तो उन्होंने हमसे कहा कि हमारा परिवार भी आधा सरदार है क्योकि मेरी माताजी सरदारनी है और आज एक सरदार को इस मुकाम पर पहुंचने पर मुझे काफी खुशी हो रही है।

Share This News

0 comments: