Showing posts with label mahendergarh. Show all posts
Showing posts with label mahendergarh. Show all posts

Thursday 9 November 2017

दाँतो से साइकिल को हवा में धुमाया

दाँतो से साइकिल को हवा में धुमाया

महेन्द्रगढ़,9नवम्बर, श्रीकृष्णा स्कूल महेन्द्रगढ़ में एथलेक्टिस की कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दांतो पर साईकिल उठाना, हवा में ऊँची छँलाग लगाना आदि कला विद्यार्थियों को दिखाई गई। 

   स्कूल के एम.डी. कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में एथलैक्टिस शब्द का अस्तित्व एक कला के रूप मे है। कला मे पारंगत होना ही एथलैक्टिस का एक ऐश्वर्य रूप है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार विद्यार्थियों को अपना शिक्षण कार्य करना चाहिए न की ऊबाहट के रूप में। उन्होंने कहा कि किसी कला में पारंगत होना ही सर्वश्रेष्ठता की पहचान होती है। आओ हम सब मिलकर इस शिक्षा रूपी पावन कर्तृव्य को एक प्रेरणा बनाए जो हमारे राष्ट्र को एक नई पहचान दे सके। 

    इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने कलाकारों का आभार जताकर उन्हें ईनामी राशी देकर स मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को आयोजन समय-समय होना चाहिए  जिससे विद्यार्थियों को कुछ नया करने व सीखने का मौका मिलता रहे। 

   इस अवसर पर स्कूल के पी.आर.ओ सुधीर यादव, रवि प्रकाश, मंजीत मैहता, रामपाल बाबू, स्कूल के मुख्य कोच राजेश यादव पाल, वीरेन्द्र सिंह कुराहवटा, शैलेन्द्र पाली व प्रवीन कौथल सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्ति था।
अतिथि शिक्षकों का धरना आठवें दिन भी जारी

अतिथि शिक्षकों का धरना आठवें दिन भी जारी

महेंद्रगढ ,9नवम्बर, हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ( 22) 12 नवंबर को रविवार के दिन शिक्षामंत्री के वायदे को जनता के सामने रखने के लिए बडा प्रदर्षन करेगा। संघ ने चारों जिलों के गेस्ट टीचरों को महेंद्रगढ पहुंचने का आहवान किया है। नियमितिकरण, समान काम समान वेतन व गेस्ट जेबीटी टीचरों के समायोजन की मांग को लेकर आठवें दिन भी गेस्ट टीचरों ने हुडडा पार्क के सामने क्रमिक अनषन जारी रखा।

आगे की रणनीति की घोशणा करते हुए संघ के प्रदेश सचिव शैलेंद्र ने कहा कि आठ दिन से गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर लगातार अनषन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपने वायदे के अनुसार मांगों को पूरा नहीं कर रही है। इसके चलते बडे प्रदर्षन की नीतियां तैयार की जा रही है। इसी के तहत 12 नवंबर को महेंद्रगढ में भारी प्रदर्षन किया जाएगा, ताकि चुनाव के दौरान किए वायदे को लेकर जनता के सामने रखा जा सके। चरखी दादरी जिला प्रधान जितेंद्र कलकल ने कहा कि अबकी बार गेस्ट टीचर किसी भी बहकावे में नहीं आएंगे। 

जब तक सरकार गेस्ट टीचरों की तीनों मांगों को स्वीकार नहीं करती। अनषन व प्रदर्षन जारी रहेंगे। अनशनकारी कुलदीप सिंह नेहरा ने कहा कि सरकार की बेरूखी जारी रही तो गेस्ट टीचर परिवारों समेत अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे और सरकार के खिलाफ पोल खोलों अभियान को आगे बढाएगी। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि शहर में वायदों की प्रचार सामग्री बांटने के लिए तैयार कर ली गई है। रविवार से वायदों की प्रतियां व सीडी जनता के बीच वितरित की जाएंगी। महेंद्रगढ जिला उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने कहा कि आठ दिन से शहर में गेस्ट टीचर धरना दे रहे हैं, 

लेकिन बार कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद भी जगह मुहैया नहीं करवाई जा रही है। इससे सरकार की मंषा साफ जाहिर होती है। बुधवार को भिवानी जिले के बहल खंड के कुलदीप सिंह, सतबीर सिंह, धर्मबीर सिंह, रणसिंह व राजेष कुमार 24 घंटें के लिए अनषन पर बैठे। इस दौरान संगठन सचिव षमषेर, विजय सिंह, सुरेंद्र कलां, लुहारू खंड के अनषनकारी दलीप मान, राजेष कुमार, राजेष षर्मा, सुखबीर सैनी व दिनेष गोदारा भी उपस्थित थे।

Wednesday 8 November 2017

क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद, सड़क किनारे खड़े दो ट्रालों से चुराए आठ टायर

क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद, सड़क किनारे खड़े दो ट्रालों से चुराए आठ टायर

महेंद्रगढ़ ,8नवम्बर: महेंद्रगढ़ क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद है। चोरो ने बीती रात दोंगड़ा अहीर गाँव में खेल स्टेडियम के बाहर सड़क किनारे खड़े दो ट्रालों को निशाना  बनाया।  चोर ने रात में खड़े दो ट्रालों में से आठ टायर चोरी कर लिए। ट्राले चालक कृष्ण कुमार निवासी दोंगड़ा अहीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की बीती शाम को दोनों ट्रालों को हम अपने गाँव में लाये थे और उनको गाँव से बाहर  खेल स्टेडियम के पास खड़ा कर दिया और राजस्थान में एक लग्न समारोह में चले गए।  सुबह किसी का फोन आया की आपके ट्रालों में टायर नही है।  मौके पर जाकर देखा तो दोनों ट्रालों में से चार चार टायर नहीं थे।

योग गुरु स्वामी रामदेव का गुरुकुल खानपुर में आगमन की तैयारी जोरो पर

योग गुरु स्वामी रामदेव का गुरुकुल खानपुर में आगमन की तैयारी जोरो पर

महेंद्रगढ़,8नवम्बर : आर्ष संवर्धन न्यास गुरुकुल खानपुर मे योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज का आगमन 11 नवम्बर को हो रहा है,जिसकी तैयारियां जोरों पर है,उक्त जानकारी गुरुकुल खानपुर के आचार्य अभय देव जी ने दी।

आचार्य अभय देव ने बताया की  गुरुकुल मे एक दिवसीय विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे योगऋषि स्वामी रामदेव जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रात: 8 बजे शुरू हो जाएगा ,जिसमे अनेक विद्वान व भजनोपदेशक अपना कार्यक्रम रखेंगे।

आचार्य ने कहा कि स्वामी रामदेव जी के आगमन को लेकर प्रारम्भिक चरण की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं ,जिसमे जिला प्रशासन को सुचना,आर्य समाज की सारि ग्राम इकाइयों को सुचना व अनेक सामाजिक संगठनों को कार्यक्रम मे उपस्थित होने का आमंत्रण दिया गया है।

इस अवसर पर आचार्य अभय देव जी ने जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सत्संग कार्यक्रम मे आकर आध्यात्मिक लाभ लेने की अपील की।
बालीवुड में हरियाणवी भाषा की विशेष पहचान

बालीवुड में हरियाणवी भाषा की विशेष पहचान

महेंद्रगढ़, 8 नवंबर : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रसिद्ध हरियाणवी फिल्म ‘झणकदार कंगना‘ के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले जाने-माने लोक संस्कृति चिंतक संत लाल यादव का ‘हरियाणवी फिल्में, लोक संस्कृति और विरासत‘ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ. अमित मनोज ने बताया कि इस कार्यक्रम की परिकल्पना माननीय कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ की प्रेरणा से की गई। डॉ. अमित ने बताया कि कुलपति प्रो. कुहाड़ हमें हरियाणा राज्य की कला, संस्कृति व इसकी विरासत को सहेजने के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं और उनके मार्गदर्शन से ही इस व्याख्यान का आयोजन किया गया है।  

शैक्षणिक खंड 4 में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग की सहायक आचार्य डॉ. मंजु कटारिया ने स्मृति चिह्न देकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। इस व्याख्यान के माध्यम से संत लाल जी ने हरियाणवी लोक संस्कृति को फिल्मों से जोड़ते हुए बताया कि लोक को जनमानस से जोड़ने के लिए इसमें नयेपन की आवश्यकता है। हरियाणवी संस्कृति की श्रेष्ठता और इसमें बहुत कुछ को अपने में समाहित करने की क्षमता हमें लोक माध्यमों और फिल्मों से जोड़ने की निरंतर प्रेरणा देती है। उन्होंने बताया कि लोकगीत कला को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारी नई पीढ़ी को लोकगीतों से जुड़े रहना चाहिए, जिससे हममें लोक संस्कारों का प्रवाह बना रहे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में संत लाल ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की जिज्ञासाओं को न केवल शांत किया बल्कि अपने अनुभवों से भी उन्हें लाभान्वित किया। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि हरियाणवी फिल्मों का भविष्य उज्ज्वल है। बालीवुड में भी हरियाणवी भाषा और लहजे को विशेष पहचान मिल रही है। हरियाणवी फिल्म निर्माण के लिए जरूरी है कि हम पहले मार्किट सर्वे करें ताकि न्यूनतम लाभ की प्राप्ति के साथ लोक जन से बेहतर रूप में जुड़ा जा सके।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की परिचय-प्रस्तुति विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुरेंद्र ने तथा मंच संचालन सहायक आचार्य अलेख एस. नायक ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हिंदी एवं भारतीय भाषा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय ने दिया। व्याख्यान में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शिक्षा, रसायन एवं हिंदी एवं भारतीय भाषा विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।