Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday 20 September 2018

गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफतार, एक फरार

गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफतार, एक फरार

फरीदाबाद,20 सितम्बर। फरीदाबाद बाईपास रोड पर अपने दोस्त के संग बातचीत कर रही युवती के साथ किये गये गैंगरेप मामले में पुलिस ने 36 घंटे में 3 आरोपियों को पकडने में सफलता हासिल की है, मगर एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफत से बाहर हैै। दो दिन पहले फरीदाबाद बाईपास रोड पर 4 युवकों ने एक युवती के दोस्त को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने के बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।

फरीदाबाद बाईपास रोड गैंगरेप मामले में फरीदाबाद पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लो ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है कि पुलिस ने कडी मेहनत के बाद 36 घंटों के अंदर ही पूरे गैंगरेप मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दो दिन पहले युवती अपने साथी के साथ दवा लेने के लिये बाईपास के रास्ते बाजार जा रही थी, आगरा नहर के पास दोनों खडे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे तभी 4 युवक आये और युवक और युवती के साथ मारपीट करने लगे, मारपीट करने के बाद युवकों ने युवती को झाडियों में ले जाकर गैंगेरेप की वारदात को अंजाम दिया, जिसकी शिकायत महिला थाने में मिलने के बाद एसआईटी गठित की और टीम ने 3 आरोपियों को गिरफतार कर लिया। जिसमें एक आरोपी अभी भी फरार है। चारों आरोपी 25 साल की उम्र से कम के हैं जो के बल्लभगढ क्षेत्र में चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस शिनाख्त परेड के लिये कोर्ट से समय मांगेगी और मौके पर जाकर आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई जायेगी।

  अभिताभ सिंह ढिल्लो, फरीदाबाद पुलिस आयुक्त।

Friday 24 August 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने लूट करने वाले शातिर गिरोह के तीन आरोपियों को भेजा जेल

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने लूट करने वाले शातिर गिरोह के तीन आरोपियों को भेजा जेल

फरीदाबाद 24 अगस्त । बल्लभगढ़ शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके मेन बाजार में गत दिनों जून के महीने में हुई लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच टीम संदीप मोर ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उन्होनें,,,,,,,,,,,

वारदात-1. लगभग 2 महीने पहले शहर के एक व्यापारी की लगातार तीन-चार दिन रेकी कर उसे लूटने की योजना बनाई थी इसके लिए आरोपियों ने एक मोटर साईकल पलवल से छीनी थी ताकि मोटर साईकल का पुलिस को पता न चल सके और योजना मुताबिक आरोपियों के एक साथी ने वारदात वाले दिन रेकी कि व उसके आने जाने के रास्ते बारे में बतलाया जो आरोपियों ने मौका देख कर अवैध हथियार के बल पर अपनी स्कूटी पर आ रहे व्यापारी को कट्टा दिखाकर रुकवा लिया व उसके हाथ से बैग छीन लिया जिसमें लगभग 75000 रुपये व मोबाइल फोन , व दुकान की चाबी व अन्य जरूरी कागजात थे जो आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए थें। , 

वारदात-2. उन्होंने बताया कि इस वारदात से तीन-चार दिन पहले हमने फतेहपुर बिल्लोच के पास से एक टाटा ऐस ड्राइवर से अवैध हथियार दिखा कर उसे धमकी देकर  30000 रुपये  लूट लिए थे जो आरोेपियों ने फरीदाबाद शहर में दो वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

सुलझाई गई वारदात 
1.  मुकदमा नंबर 590 दिनांक 11.06.2018 धारा 392,397 व 25-54-59 आर्म एक्ट थाना शहर बल्लभगढ़। 

2. मुकदमा नंबर 274 दिनांक 06.06.18 धारा 392,506 थाना सदर बाल्लभगढ।़

आरोपियों का अपराधिक विवरणः-

1. 550/18 धारा 379 आई.पी.सी थाना कैम्प पलवल
2. 230/18 धारा 392 आई.पी.सी थाना चांदहट पलवल
3. 432/18 धारा 148,149,307,379 आई.पी.सी थाना सदर पलवल

पुलिस कार्रवाई व पुलिस टीम:- 

        डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर निरीक्षक संदीप मोर व सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच की टीम ने दिन रात लगातार मेहनत करते हुए लुट करने वाले 3 नौजवान लड़कों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः- 

1.कृष्ण पुत्र जगबीर सिंह गांव घोड़ी थाना चांदहट जिला पलवल।

2.अक्षय पुत्र चंदन गांव घोड़ी जिला पलवल। 

3. राजीव पुत्र प्रकाश निवासी गांव थाना थाना कोसी कला जिला मथुरा यूपी। 

    इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पहले राजीव को मुकदमा न० 590 मे गिरफतार किया गया। आरोपी राजीव ने बताया कि लुट करने में उनके दो साथी कृष्ण व अक्षय भी है जिनको भी गिरफतार किया गया है। 


     पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी राजीव हथाना गांव का रहने वाला है पहले भी थाना होडल जिला पलवल के लूट के मुकदमे में जेल जा चुका है। व अन्य आरोपी कृष्ण व अक्षय पर लूट स्नैचिंग चोरी इत्यादि के मुकदमे पहले दर्ज रजिस्टर है जो अदालत में विचाराधीन है। तीनों आरोपी आदतन अपराधी है

 पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने  बताया कि आरोपियों से 2 मोबाइल फोन  एक मोटर साईकल अपाचे एक अवैध कट्टा और 11000 रुयये बरामद कर पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Wednesday 22 August 2018

 क्राइम ब्रांच 56 के प्रभारी आनंद कुमार ने अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को दबोचा

क्राइम ब्रांच 56 के प्रभारी आनंद कुमार ने अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को दबोचा

फरीदाबाद 22 अगस्त । पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर व श्रीमान पुलिस उपायुक्त श्री लोकेंद्र सिंह के मार्ग दर्शन पर कार्य करते हुये निरीक्षक आनंद कुमार प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 फरीदाबाद ने थाना मुजेसर के एरिया में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने व बने हुए आधार कार्ड में नाम पता वह उम्र में जानकारी छुपाकर बदलने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:-

1. विकास गुप्ता उर्फ जितेंद्र निवासी गांव लुचियान जिला गाजीपुर बिहार।

2. दीपक गुप्ता निवासी गांव लुचियान जिला गाजीपुर बिहार।


प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि उनकी टीम ने दिनांक 18 अगस्त 2018 को विकास गुप्ता उर्फ जितेंद्र  व साथी दीपक गुप्ता को संजय कॉलोनी थाना मुझे सर इलाके से गिरफ्तार किया था।

आरोपी आधार कार्ड बनाए जाने मैं प्रयोग लाई जा रहे कंप्यूटर नए बनाए बदलाव किए 43 आधार कार्ड पर 22 रसीदें बरामद की है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया दोनों आरोपी समय में बदलाव करते हुए शाम 5:00 से 10:00 बजे तक राजेंद्र चौक किराए के कार्यालय में अवैध रूप से कार्ड बनाने का काम करते थे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी दीपक और विकास अब तक करीब डेढ़ सौ नए आधार कार्ड बना चुके हैं और करीब 400 आधार कार्डों में बदलाव कर चुके हैं कार्ड बनाने वह बदलाव करने में 200 से ₹500 प्रत्येक कार्ड के लेते थे।

आपको बताते चलें कि आरोपी दीपक ने साल 2017 में RO ऑफिस पटना में काम किया था और वहां से 1 दिन नाटकीय ढंग से अपने साथी कर्मचारी के लैपटॉप तोड़कर बदले में अपना नया लैपटॉप दे दिया और पुराने लैपटॉप को दिल्ली आकर ठीक करा लिया जिसमें आधार कार्ड से संबंधित डाटा पहले से ही लोड था।

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा नंबर 16/18 धारा 420,406 IPC थाना कोतवाली फरीदाबाद में गिरफ्तार हो चुका है इसके और अपराधिक रिकॉर्ड बारे में पता किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया की दोनो आरोपियों से 22 रसीद 43 आधार कार्ड बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Monday 20 August 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने वाले गिरोह के तीन लुटेरे को किया ग्रिफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने वाले गिरोह के तीन लुटेरे को किया ग्रिफ्तार


पुलिस उपायुक्त  क्राइम  श्री लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपियों ने फरीदाबाद शहर में लुट की दो वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है।

 आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ पर बतलाया है की हम रात के समय फरीदाबाद शहर के बाई पास रोड पर ई रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाते है उनकी ई रिक्शा को किराए पर बुक करके किसी सुनसान एरिया में ले जा कर ई रिक्शा के ड्राइवर को नशीला प्रदार्थ चाय , कोल्डड्रिंक इत्यादि में पीला देते थे ओर ड्राइवर को नशा होने के बाद उसकी ई रिक्शा पैसे वगेरह लूट लेते थे ।

तीनों आरोपियों को एचपीसी चौक से गिरफ्तार किया गया था तो फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

फरीदाबाद की दो व दिल्ली की एक वारदात को सुलझाया गया।

1. मुकदमा न0 860/17 धारा 379A थाना सैक्टर 31 

2. मुकदमा न0 236/18 धारा 379 A/328/34 IPC थाना सराय ख्वाजा

3. मुकदमा no 697dt 14 6/18 u/s 379 ipc ps मंगोलपुरी।

1. निजाम पुत्र जुबेर खान गांव व थाना काली बाग जिला चंपारण बिहार हाल किराएदार लाल कुआं दिल्ली 

2. अख्तर शाह पुत्र अमीन साईं निवासी घरबरा थाना प्रतापपुर चतरा झारखंड हाल भजनपुरा गामडी जमनापार दिल्ली

3. नरेंद्र कुमार पुत्र रामचंद निवासी मकान नंबर 208 गली नंबर 1 गौतमपुरी थाना सीलमपुर दिल्ली

पुलिस टीम :-

इंस्पेक्टर संदीप मोर, Asi अनूप ,Asi सतीश ,Easi दीपक, सिपाही प्रदीप ,सिपाही योगेश


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से एक ई रिक्शा व दो ई रिक्शा बैटरी और 5000 रुपये बरामद कर कर जेल भेज दिया गया है।

 मंगोलपुरी दिल्ली से लूटी हुई ई रिक्शा के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया है।

Monday 6 August 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने पचास लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने पचास लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरीदाबाद 6 अगस्त । आज कल जहां क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, सी आई डी जैसे TV सीरियल हमे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे क्राइम के बारे सचेत करते है,,,

वही कुछ अपराधी परवर्ती के लोग इनका गलत फायदा उठा लेते है ऐसे  ही एक सनसनीखेज मामले मे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।

श्री लोकेंद्र सिंह डीसीपी सेंट्रल ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि फरीदाबाद के जाने माने उद्योगपति अश्वनी पंचाल रोजाना की तरह जब दिन के समय अपने ऑफिस के कार्यो में व्यस्त थे उसी टाइम उनके फ़ोन कि घंटी बजी जैसे ही उन्होंने मोबाइल पर आई हुई काल को रिसिव किया काल करने वाले ने अपने आप को गूंज गैंग का सदस्य बतलाया और कहा कि अपने बेटे कि सलामती चाहते हो तो 50 लाख रूपये का इंतजाम कर लो नहीं तो जो होगा उसके लिए तुम स्वयम जिम्मेदार होगे। 

डर के मारे  शिकायतकर्ता ने तुरंत बिना देरी किये ये मामला पुलिस के संज्ञान में ला दिया जिस पर मुकदमा न० 720 दिनांक 12.07.18 धारा 384/506 IPC थाना सेंट्रल फरीदाबाद में दर्ज किया  गया।

शिकायतकर्ता की सुरक्षा के मध्य नजर पर्सनल गनमैंन दे दिया ताकि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा कि जा सके |

 श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ ढिल्लो इस पर संज्ञान लेते हुये इस रगदारी के केस कि जांच अपराध शाखा सैक्टर 30 को सोंप अपराधियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे।

अपराध शाखा सैक्टर 30 इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मोर ने DCP क्राइम फरीदाबाद IPS लोकेंदर सिंह जी के नेतृतव में एक स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने कड़ी मेहनत कर राहुल सुशील पुरोहित नाम के दो आरोपियों को थाना मुझेसर में ऐरिया मे मोबाइल स्नेचिंग केस में काबू किया।

पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि पर्व मे छिने गया मोबाइल अनिल और गुरुदत्त को बेचा है उनके द्वारा किए गए कन्फेशन के आधार पर,,,

गुरुदत्त और अनिल को काबू किया गया , गुरूदत  रंगदारी केस के शिकायतकर्ता के दूर का रिश्तेदार और  अनिल गुरुदत का दोस्त है। दोनो आरोपियों को रगंदारी मांगने के केस में गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपीयो जिनका नाम गुरुदत पुत्र गिरधारीलाल निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद व् अनिल  पुत्र जितेंदर निवासी मकान पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद ने पूछताछ पर बतलाया की हम दोनों नोएडा स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड फर्म मे असिस्टेंट जनरल मैनेजर डिप्टी मैनेजर के पद पर नियुक्त है।

अनिल ने गहन पूछताछ के बाद यह भी बताया कि वह काफी समय से वो  क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया व CID जैसे सीरियल जोकि हमें समाज में फैल रहे क्राइम एवं उससे बचने के तरीकों के बारे में अवगत कराते हैं  को मै समय समय पर देखता रहता था।

इसी के चलते  उसके मन में यह Idea आया और अपने एरिया में यह पता लगाया कि यहा पर चलते फिरते राहगीरों से मोबाइल फ़ोन कोन छीनता है।

फिर छीना हुआ मोबाइल फ़ोन व सिम मैने राहुल जो कि पहले भी कई स्नेचिंग की वारदातों में जेल जा चुका है से खरीदा ओर एक मोबाइल फ़ोन बिना बिल वाला चाइनीज मोबाइल , गफ्फार मोबाइल बाजार दिल्ली से खरीदा ताकि सारी की सारी वारदात ब्लाइंड हो जाये और पुलिस उन तक ना पहुच सके।

आरोपी अनिल ने यह भी बतलाया कि उसने लिव फॉर नेशन नाम से एक संस्था बना रखी है जिसका अध्यक्ष स्वयं आरोपी अनिल  है।उसे पहले से इस बात का पता था कि  शिकायत कृता अश्वनी एक सामाजिक व धार्मिक आदमी है जो धर्म इत्यादि के नाम पर पहले भी दान पुण्य करने में सबसे आगे रहता है क्यों ना इसको थोड़ा सा डरा-धमकाकर इस से पैसे ऐंठ लिये जाए और उन्हीं पैसों से चार पांच गाड़ियां खरीद गौ रक्षा दल के लिए फरीदाबाद शहर में लगा दी जाए जिससे मेरा नाम पूरे फरीदाबाद शहर में चमक जाएगा।

 अनिल  ने अपने दोस्त गुरुदत्त  जोकि अनिल  का दूर का रिश्तेदार है की मदद लेकर अश्वनी कुमार  से 50 लाख रुपए की फिरौती यह कहकर मांगी वरना तेरे लड़के को उठा लेगें। 


पुलिस टीम : - इंस्पेक्टर संदीप मोर , सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ,Asi सुभाष ,Asi नरेंद्र कुमार ,सिपाही मनोज कुमार  , सिपाही अंशुल, सिपाही परवीन ,


पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने बताया की वारदात मे प्रयोग एक मोबाइल फ़ोन बरामद कर दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।