Showing posts with label indianews. Show all posts
Showing posts with label indianews. Show all posts

Saturday 6 January 2024

17वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज शुरू; 24 कॉरपोरेट टीमें ग्रैंड ट्रॉफी के लिए करेंगी मुकाबला

17वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज शुरू; 24 कॉरपोरेट टीमें ग्रैंड ट्रॉफी के लिए करेंगी मुकाबला


-डॉ. प्रशांत भल्ला और डॉ. अमित भल्ला ने किया समारोह का उद्घाटन

- सोनी इंडिया और एकॉर्ड हॉस्पिटल के बीच खेला गया पहला मैच

फरीदाबाद, 6 जनवरी, 2024:

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 17वें कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस साल दिल्ली-एनसीआर से 24 प्रमुख कॉरपोरेट टीमें क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एमआरईआई के अध्यक्ष डॉप्रशांत भल्लाउपाध्यक्ष डॉअमित भल्लाडीजी एमआरईआई डॉएनसी वाधवाखेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवारउपकुलपति एमआरयू डॉआईके भटहैड एल्युमनाई रिलेशंस एंड इंटरनेशनल अफेयर्स सान्या भल्लाएकॉर्ड हॉस्पिटल से डॉ. प्रबल रॉय सहित संस्थान के कई गणमान्य व्यक्ति और सभी 24 कॉरपोरेट टीमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

इस मौके पर डॉप्रशांत भल्ला ने कहा, “मानव रचना में खेलों के प्रोत्साहन के लिए हर स्तर पर काम किया जाता है। 17वें क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ है और हम दिल्ली-एनसीआर की कॉरपोरेट टीमों की मेबानी करने से बेहद खुश हैं। इस कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का मकसद उद्योगों और शिक्षाविदों के बीच दूरी को कम करना और मेलजोल बढ़ाना है।

 

डॉअमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई देते हुए कहा कि, “हर साल हमें इस पल का इंतज़ार रहता है। केवल 8 टीमों के साथ शुरु हुआ कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का ये सफर आज 24 टीमों की भागीदारी तक पहुंच चुका हैइससे आने वाले सालों को लेकर हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं।

 

श्री सरकार तलवार ने कहा कि, “ कॉरपोरेट क्रिकेट के दौरान सर्दी होने के बावजूद सुबह इस मैदान पर हम जो ऊर्जा महसूस करते हैंवही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। जिस उत्साह और जोश के साथ सभी टीमें खेलती हैं उनसे हमें इन खेलों के प्रतिनिधित्व के लिए खुशी मिलती है।

 

टूर्नामेंट का पहला मैच एकॉर्ड हॉस्पिटल और सोनी इंडिया के बीच खेला गया। इसमें सोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सोनी इंडिया की टीम ने 16.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एकॉर्ड हॉस्पिटल की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 8.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। एकॉर्ड हॉस्पिटल से अंकित राणा को 'मैन ऑफ द मैचचुना गया।

 

इस बार 2024 में होने जा रहे टूर्नामेंट में  दिल्ली-एनसीआर से 24 प्रमुख कॉरपोरेट टीमें हिस्सा लेकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। इनमें मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम),  जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लभगढ़)टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (नोएडा)हीरो मोटोकॉर्प इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम)होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम)वेव इंफ्राटेक (नोएडा)एसईसी - आरजेएमटी इंजीनियरिंग (फरीदाबाद)सर्वोदय हॉस्पिटल (फरीदाबाद)नॉर-ब्रेमसे (पलवल)एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद)एकॉर्ड हॉस्पिटल (ग्रेटर फरीदाबाद)मीडिया इलेवन (दिल्ली)मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद)एनएचएआई (दिल्ली) आज तक (दिल्ली)इंडियन ऑयल (आरएंडडी) फरीदाबादसोनी इंडिया लिमिटेड (दिल्ली)जागरण ग्रुप (नोएडा)बेन एंड जीएडब्ल्यूएस (दिल्ली)केपीएमजी (गुरुग्राम), (गुरुग्राम)मैनिटौ इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (नोएडा)पाइनलैब प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम)आरईपीएल ग्रुप (नई दिल्ली) और सुजुकी मोटरसाइकिल (गुरुग्राम) शामिल हैं।

 

चैलेंज के पहले फे में लीग मैच होंगेइसके बाद नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। जनवरी से मार्च तक हर वीकेंड प्रतिभागियों के बीच कुल 47 मैच खेले जाएंगे।  चैंपियनशिप में 16 मार्च 2024 को सेमीफाइनल और 23 मार्च 2024 को फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।

 

 

Wednesday 3 January 2024

राजकुमार बोहरा बनाए गए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष

राजकुमार बोहरा बनाए गए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष


फ़रीदाबाद: राजकुमार बोहरा बनाए गए भाजपा के नए           जिलाध्यक्ष  l 
मानव रचना स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह

मानव रचना स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह



- पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

- कार्यक्रम में स्कूल के  ब्लूम्ज़ से लेकर दूसरी कक्षा के छात्र हुए शामिल

फरीदाबाद, 3 जनवरी 2024

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस)सेक्टर 21-सी का वार्षिक खेल दिवस गति- रेसिंग विद टाइम का आयोजन मानव रचना विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के ब्लूम्ज़ से लेकर दूसरी कक्षा तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों ने जहां दिल जीतावहीं खेलकूद गतिविधियों में खूब दमखम दिखाया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में बैंड प्रस्तुति के साथ स्कूली छात्रों ने अतिथियों का स्वागत किया। एमआरआईएस 21सी और चार्मवुड की कार्यकारी निदेशक श्रीमती निशा भल्ला ने स्कूल में छात्रों को खेलों के लिए बेहतरीन अवसर और अनुकूल माहौल देने के प्रयासों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार को मशाल सौंपकर वार्षिक खेल दिवस के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा की।

 

एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने छात्रों को कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य पाने का संदेश दिया। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सम्मानित अतिथि रहीं वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिता दास ने छात्रों को कहा कि खेल जीवन भर के लिए सीख प्रदान करते हैं। खेलों में हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं। प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस ने स्कूल की उपलब्धियों पर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि स्कूल को हाल ही में खेलों के लिए पुरस्कृत किया गया हैजोकि दर्शाता है कि हम खेलों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान कर रहे हैं।

 

खेल उत्सव के दौरान छात्रों ने योगासन और ताइक्वांडो प्रस्तुतियों खूब हुनर दिखाया। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अभिभावकों के लिए एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच आयोजित किया गयाजिसमें सभी ने भागीदारी निभाई। अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का समापन पर स्कूल हैड गर्ल गुरनूर कौर ने सभी का आभार जताया।

Sunday 10 December 2023

लता सिंगला पुनः सर्वसम्मति से बनी मिशन जागृति महिला टीम फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष

लता सिंगला पुनः सर्वसम्मति से बनी मिशन जागृति महिला टीम फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष

फरीदाबाद : 10 दिसंबर 2023 :  मिशन जागृति महिला टीम की घोषणा में मुख्य अतिथि मशहूर सोशल एक्टिविस्ट एकता रमन एवं प्रताप चौधरी के साथ साथ मिशन जागृति  संस्थापक  प्रवेश मलिक के साथ राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा  द्वारा जिले की महिला टीम की घोषणा की गई जिसमे मिशन जागृति द्वारा  जिले लता सिंगला को जिले का महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया    इसके  बाद लता सिंगला  ने अपनी टीम की घोषणा  करते हुए प्रभा सोलंकी जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , गीता शर्मा  और अरुणा चौधरी  को उपाध्यक्ष  ,भावना चौधरी को जनरल सेक्रेटरी पूजा शर्मा को कोषाध्यक्ष संयुक्त कोषाध्यक्ष  ममता राघव को सोनल  मान को आर्गेनाइजेशन सचिव अनिता महेश्वरी को ज्वाइंट सेक्रेटरी , नीतू मालिक को शिक्षा सचिव मोनिका अरोड़ा और रेखा रावत को इवेंट सेक्रेटरी  दिव्या अग्रवाल को ज्वाइंट सेक्रेटरी  रेनू शर्मा को इवेंट सचिव नियुक्त किया
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अथिति एकता रमन और प्रताप ने कहा कि इंसान का स्वभाव कुछ इस तरह हो रहा है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है मिशन जागृति के वालंटियर बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं  एकता ने नवनियुक्त सभी महिला पदाधिकारी को बधाई दी एवं उनको कहा कि पिछले 16 सालों की भांति आगे भी टीम इसी तरीके से सेवा करती रहेगी ।       ।   इस अवसर पर मिशन जागृति यूथ क्लब के अध्यक्ष विपिन भारद्वाज महासचिव शिवानंद के साथ उनकी पूरी टीम एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक महासचिव दिनेश राघव के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही । इस अवसर पर महिला टीम को संबोधित करते हुए जिले के उपाध्यक्ष बल्लभगढ़ टीम से राजकुमार त्यागी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वालंटियर को जोड़ना चाहिए ताकि हम और बेहतर काम कर सके इस अवसर पर जिले की टीम के उपाध्यक्ष यशराज जाजोरिया ने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक अच्छा वातावरण दे सकें                                                                                    राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने कहा की मिशन जागृति मे मिली नई जिम्मेदारी को आप सभी बहुत अच्छे से पूरा करे , ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से सेवा के कामों को पूरा किया जा सकता है । इस रास्ते पर हो सकता है कुछ लोग आपके बारे मे अच्छा न बोले पर बहुत से लोग आपकी पीठ भी थपथपाते  है इसलिए नेकी के रास्ते मे कभी भी हिम्मत मत हारना  । परमात्मा किसी किसी को सेवा करने का सौभाग्य देता है ।                                  
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन l

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन l

फरीदाबाद : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन सेंटर फॉर साइट के सौजन्य से किया गया । जिसमें लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गई एवं नेत्र से संबंधित परामर्श दिया गया । कैंप में 80 लोगों की आंखों की जांच की गई । एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र जैन ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के मेडिकल कैंपों का आयोजन होता रहता है । कैंप में डॉक्टर साहिल द्वारा आंखों की जांच की गई एवं कैंप संयोजक कपिल ठाकुर थे । कैंप आयोजन में प्रधान कुलदीप सिंघल ,आशीष गुप्ता ,सचिन वर्मा, यतेंद्र तायल का विशेष योगदान रहा ।