Saturday 27 March 2021

 मानव रचना (MREI) ने एशियन अस्पताल को  2 रनों से हराया 

मानव रचना (MREI) ने एशियन अस्पताल को 2 रनों से हराया 

फरीदाबाद 28 मार्च 2021: मानव रचना कैंपस में 14वें मानव रचना कॉरपोरेट किक्रेट चैलेंज का आखिरी मैच में मानव रचना (MREI) ने एशियन अस्पताल से जीता। एमआरईआई (MREI) और एशियन अस्पताल के बीच फाइनल मैच में डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई(MREI), डॉ. अमिल भल्ला, उपाध्यक्ष, एमआरईआई(MREI), डॉ. एम.एम कथूरिया, ट्रस्टी, मानव रचना, और मानव रचना के डीन और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।


मानव रचना के ओपी भल्ला फाउंनडेशन ने विजेता टीम को एक लाख रुपये की राशि समेत चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया। मानव रचना ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुना और टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। एशियन अस्पताल की टीम 20 ओवर में 238 रन ही बना सकी। मानव रचना से निखिल को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित हुए जिन्हें मानव रचना ओपी भल्ला फाउंनडेशन की तरफ से 21 हजार रूपये से सम्मानित किया गया वहीं मानव रचना के सचिन को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया, एशियन अस्पताल के नीरज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने, मानव रचना के निखिल दिवाकर को टूर्नामेंट की सवश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, ‘रर्नर अप’ की ट्राफी एशियन अस्पताल को मिली ।


एमआरईआई(MREI) के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि यह खेल कॉरपोरेट जगत से जुड़ने का सुनहरा मौका देता है और खिलाड़ियों में उत्साह और बंधन पैदा करते है। कॉरपोरेट किक्रेट चैलेज 2021 मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया था। जिसमें इस साल किक्रेट कॉरपोरेट चैलेंज में 25 कॉरपोरेट टीम (दिल्ली और एनसीआर) से शामिल हुई जिसमें मारुति सुजुकी (गुरुग्राम), हीरो मोटोकॉर्प(गुरुग्राम), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉटर्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन(दिल्ली), एसीई(फरीदाबाद), होंडा कार्स(ग्रेटर नोएडा), आजतक(दिल्ली), एशियन अस्पताल(फरीदाबाद), सर्वोदय अस्पताल(फरीदाबाद), एनएचपीसी(फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल (गुरुग्राम), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण(दिल्ली), IIFL-वेल्थ(दिल्ली), एडिडास(गुरुग्राम),डीडी न्यूज (दिल्ली),मेटाफब(फरीदाबाद), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS), इरॉन इंटरनेशनल, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, एचपीएल, ग्लेन इंडिया, वेव इन्फ्राटेक, आर्किटेक्ट स्पोटर्स ट्रस्ट और मानव रचना MREI (फरीदाबाद) शामिल थे।14वें क्रिकेट कॉरपोरेट क्रिकेट कप 2021 में 51 मैच खेले गए जिसमें 6 समूहों में प्रत्येक समूह 4-5 टीमों के साथ बांटा गया था जिसमें पहले चरण में लीग मैच खेले गए और फिर नॉकआउट मैच। हर सूमह में से 2 टीम नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई हुई थी।

Saturday 20 March 2021

केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के विभिन्न कोविड-19 सैन्टरों का किया निरीक्षण

केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के विभिन्न कोविड-19 सैन्टरों का किया निरीक्षण

 

फरीदाबाद,20 मार्च।   केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  भारत ने विश्व में अलग पहचान बनाई है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी का वैक्सीन तैयार करके भारत के वैज्ञानिकों ने विश्व में अपना परचम लहराया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह बात शनिवार को जिला के विभिन्न कोविड-19 सैंटरो का निरीक्षण करने उपरांत कही।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेतृत्व के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार जनहित की योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बचाव का वैक्सीन 60 साल से अधिक आयु उम्र के बुजुर्गों और फ्रट लाइन में कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और समाज सेवकों को कोविड-19 के बचाव के लिए नि:शुल्क में लगाया जा रहा है। उन्होंने शनिवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खेड़ी कलां, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र तिगांव, एफआरयू द्वितीय सेक्टर- 3, नागरिक हस्पताल एवं एम्स द्वारा संचालित व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र बल्लभगढ़, नागरिक अस्पताल/बीके अस्पताल फरीदाबाद तथा ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में जाकर वहां पर संचालित किए जा रहे, वैश्विक महामारी के बचाव के लिए को कोविड-19 सेंटरों और ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बुजुर्गों, फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव की वैक्सीन लगाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि लोग बिना भय के निर्बाध रूप से वैक्सीन लगवाने अस्पतालों में  आए और अन्य लोगों को भी इसके बारे प्रेरित करें।

   केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  बीके नागरिक हस्पताल, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, गांव श प्रथम रेफरल इकाई  बल्लभगढ़ सेक्टर- 3, नागरिक अस्पताल बल्लभगढ़' ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में दवा के स्टाक के बारे में चिकित्सकों से अलग-अलग जानकारी ली। चिकित्सकों ने विस्तार पूर्वक बताया कि बल्लभगढ़ नागरिक हॉस्पिटल तथा बीके नागरिक हस्पताल बीके में हर रोज लगभग प्रतिदिन लगभग 200 से 600 तक की ओपीडी कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की जा रही है। लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता भी हो रही है। लोग अपने आप चिकित्सा केंद्रों पर आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।  उन्होंने सभी चिकित्सा केंद्रों पर कोविड-19 बचाव के लिए लगाए जाने वाले वैक्सीन के उपरांत इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों के साथ ऑब्जर्वेशन होम में जाकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। शरीर में यदि कोई थकान या हल्के बुखार होने पर एक टेबलेट ले ले। 24 घंटे के बाद इस इंजेक्शन से शरीर में कोई कमी नहीं आती। इंजेक्शन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने  स्वयं भी यह वैक्सीन लगवाया था और पेरासिटामोल की एक टेबलेट भी ली थी ताकि शरीर में थकान या इंजेक्शन के प्रभाव से शरीर में और कोई कमजोरी ना आए। उन्होंने ऑब्जर्वेशन होम में लोगों को कहा कि 28 दिनों के बाद दूसरा टीका लगवाया जाना है इसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मैसेज आएगा।

 इस दौरान उनके साथ जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रणदीप पुनिया, डॉक्टर हरजिंदर सिंह, एसएमओ डॉ अनूप, विनोद नरवत, राकेश नरवत, रतन सिंह, डॉ अपूर्वा, डॉक्टर शिव प्रसाद दुबे, डॉक्टर तरुण शर्मा, डॉक्टर मोनिका, डॉक्टर रचना यादव डॉक्टर वाईपी सिंह, पप्पू सरपंच तिगांव रिंकू सरपंच सहित चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


 किसानों को समर्पित है भाजपा सरकार, किसान हित में काम करने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

किसानों को समर्पित है भाजपा सरकार, किसान हित में काम करने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

फरीदाबाद : 20 मार्च  I  पृथला क्षेत्र के सागरपुर, सुनपेड़, साहूपुरा और मलेरना गांवो के लोगों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र नेहरा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी से मिलकर बाई पास रोड और सेक्टर 2, 64 और 65 से  सागरपुर गांव तक माइनर के साथ सड़क बनवाने की मांग की एवं किसानों के खेतों में पानी पहुंचने के लिए माइनर को पक्का बनवाने के लिए उनका धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों में बनाये गए तीन कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए बनाए गए है और इन कानूनों के लागू होने से किसानों की आय दोगुना होगी, जिससे किसानों का जीवन स्तर सुधर जाएगा। केबिनेट मंत्री ने कहा कि जब देश का किसान सम्रद्ध होगा तो देश स्वमं तरक्की की ओर बढ़ेगा। 

 विजेंद्र नेहरा ने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद जताते हुए कहा कि भाजपा की हरियाणा सरकार पूरी तरह से किसानों को समर्पित है किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए और किसान को उसकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए, पक्की सड़कें, हर समय बिजली देने के लिए हरियाणा सरकार सभी प्रबंध कर रही है आज ग्रामीण क्षेत्र में लोग भाजपा सरकार से पूरी तरह संतुष्ट नजर आते हैं किसानों के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा प्रदेश के अंदर जनता की सेवा करने का दूसरी बार अवसर मिला है कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने सभी को माइनर के साथ बाई पास रोड से सागरपुर गांव तक सड़क बनवाने का एवं मलेरणा और सुनपेड़ गांव के बीच पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार प्रकट किया और कहा कि यह दोनों काम होने से दर्जनभर गांवों के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।

इस इस अवसर पर भाजपा पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा, जिला पार्षद अवतार सारंग, पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच निरंजन नेहरा, पूर्व सरपंच बृजपाल नेहरा, रामपाल यादव, निसार अहमद, ठाकुर बिन्नू सिंह, मुकेश यादव, सुनील यादव सहित और भी कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

 अफोर्डेबल एजुकेशन देने के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

अफोर्डेबल एजुकेशन देने के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

फरीदाबाद :20 मार्च । जाने माने शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट को लीडर इन प्रोवाइडिंग अफॉर्डेबल एजुकेशन अवॉर्ड 2021 प्राप्त हुआ है। उन्हें यह अवॉर्ड उड़ान संस्था की ओर से नई दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया। उड़ान संस्था की ओर से स्कूल लीडरशिप अवॉर्ड एवं एजुकेशन कानक्लेव का आयोजन किया गया। संस्था ने देश भर से करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षाविदों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक डॉ. सतीश फौगाट को सम्मानित किया गया। उनके साथ स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले, एनसीईआरटी निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव, एनसीईआरटी सचिव मेजर हर्षकुमार, कार्यक्रम संयोजक संजय टूटेजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



कार्यक्रम में बताया गया कि डॉ सतीश फौगाट के नेतृत्व में फरीदाबाद का फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहुत वाजिब दाम पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहा है। उन्हें अनेक मंचों पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। श्री फौगाट ने उड़ान संस्था से मिले सम्मान पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की संख्या अधिक है। वह अपने बच्चों को उच्च और गुणवत्तापरक शिक्षा देना चाहते हैं लेकिन महंगी शिक्षा अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने स्कूल में अफोर्डेबल शिक्षा को नीति बनाया, जिसका आज हजारों परिवारों को लाभ मिल रहा है।


डॉ फौगाट ने बताया कि वह करीब 300 बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। वहीं उनके बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल और उनकी टीम भी निरंतर लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड

ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड


फरीदाबाद :20 मार्च  ।  हरियाणा एडुकेटर्स क्लब ने देर रात होटल रेडिसन ब्ल्यू में गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड का आयोजन किया। जिसमें ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि सीबीएसई के डिप्टी सेके्रटरी एफिलिएशन श्री विजय यादव ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल एफिलिएशन : रीइंजीनियर्ड ऑटोमेशन सिस्टम विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में सीबीएसई स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक का प्रयोग कर रही है जिससे शिक्षा संस्थान चलाने वालों को पहले से अधिक सुविधा महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सीबीएसई में स्कूलों की संबंद्धता, पुनर्संबद्धता, अपगे्रडेशन आदि सभी कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके कारण आज एक भी एप्लीकेशन उनके विभाग में पेंडिंग नहीं है। श्री यादव ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि अकारण किसी स्कूल प्रबंधन को परेशानी न हो।


इस अवसर पर फरीदाबाद के एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड के आयोजन करने को बड़ी विशिष्ट पहल बताया। उन्होंने शिक्षकों की जिम्मेदारी की प्रशंसा की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी ने शिक्षा विभाग और शिक्षा संस्थाओं को एक दूसरे का पूरक बताते हुए भविष्य में पूर्व की भांति अधिक सहयोग के काम करने की बात कही। कार्यक्रम में पलवल के शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा राठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर ने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश का भविष्य बनाने में बिता देता है, लेकिन अपने मनोरंजन की ओर वह सोच भी नहीं पाता है। उसे लगता है कि लोग क्या कहेंगे। ऐसे ही विचार के साथ हरियाणा एडुकेटर्स क्लब की नींव रखी गई। क्लब अपने सदस्यों के मनोरंजन के लिए न केवल कैंपों का आयोजन करता है बल्कि उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी करता है। आज का गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए ट्रांसफार्मेशन फेज को बखूबी निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, पलवल, साहिबाबाद आदि एनसीआर शहरों से भी सदस्यों ने भागीदारी की। 

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं सदस्यों का क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में हरियाणा एडुकेटर्स क्लब के कोर्डिनेटर अनिल रावल, महासचिव गौरव पाराशर, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव राखी वर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन सीवी सिंह ने किया।

मानव रचना और एसोचैम द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट में प्रख्यात शिक्षाविदों ने नए युग के वैश्विक कौशल के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श

मानव रचना और एसोचैम द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट में प्रख्यात शिक्षाविदों ने नए युग के वैश्विक कौशल के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श

फरीदाबाद, 20 मार्च, 2021: अग्रणी शिक्षाविदों ने आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थान और ASSOCHAM इंडिया द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट 2021 ‘The New-Age Global Skill Conundrum: Unlocking the next paradigm’ पे अपने विचार साझा किये |शिखर सम्मेलन ने दिल्ली एनसीआर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों, नीति निर्माताओं और संस्था प्रमुखों को रणनीतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा के लिए एक मंच पे एकत्रित किया, ताकि दुनिया के शीर्ष 10 नवाचार-नेतृत्व वाले देशों में भारत के परिवर्तन को उत्प्रेरित करने के उद्देश्य पर विचार किया जा सके।अपने मुख्य भाषण में, CBSE के सचिव, श्री अनुराग त्रिपाठी ने कहा की, "एनईपी 2020 छात्रों के समग्र विकास के बारे में बात करता है जहां वे न केवल नौकरी पाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं बल्कि एक ऐसे समाज को विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं जहां करुणा और भारतीय लोकाचार हो। हम शिक्षा और ज्ञान आधारित शिक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं लेकिन कौशल और योग्यता का अनुप्रयोग कहां है। भारत को उस लंबी छलांग की जरूरत है जहां हमें अपनी युवा पीढ़ी को रोजगार के लिए कौशल प्रदान करने की आवश्यकता है। गतिशीलता को कौशल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, और मूल्यांकन के माध्यम से सीखने के परिणाम का विश्लेषण करने की दिशा में स्थानांतरित किया जाना है।"

डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एसोचैम राष्ट्रीय शिक्षा परिषद और अध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि "सतत विकास, समग्र विकास और सामाजिक विकास के विचार हमेशा मानव रचना डीएनए का एक हिस्सा रहे हैं और अब हमें कुछ प्रमुख चुनौतियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है जो क्षमता-आधारित शिक्षण, शिक्षक उन्नयन, आधुनिक शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन हैं। हमें अपने शिक्षक समुदाय पे सबसे अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है क्यूंकि वो नीव धारक हैं उस आने वाले समाज की जिसकी कल्पना हम सब कर रहे हैं | "


मानव रचना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आई के भट्ट ने शिक्षाविदो का स्वागत किया और कहा कि अब पूरी दुनिया 'वर्चुअल यूनिवर्सिटी' के बारे में बात कर रही है और अब फोकस सिर्फ बुनियादी कौशल से एक समग्र विकास में बदल गया है और इस परिवर्तन को लाने की ज़िम्मेदारी कहीं न कहीं हमारे शिक्षकों पर है|


मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने NAAC के कार्यकारी अध्यक्ष पद्म श्री डॉ वीएस चौहान का स्वागत किया। डॉ श्रीवास्तव इस बात पर प्रकाश डाला गया कि शिक्षा कैसे विकास का आधार है और अब हम सभी को सामूहिक रूप से बदलाव लाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए | उन्होंने श्री अनुराग त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व और शानदार विचारशीलता को भी खूब सराहा |


पद्मश्री डॉ वीएस चौहान ने अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि को सभा के साथ साझा किया और कहा कि, “हमने शिक्षा और उससे परे सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, इस तथ्य से भी कोई इनकार नहीं करता है कि भारत ने एक लंबा सफर तय किया है। लेकिन हां, हमें उस सभी के लिए स्वामित्व लेने की जरूरत है, जो हम मानते हैं कि वांछनीय दिशा में नहीं जा रहे हैं।"


शिखर सम्मेलन में दो प्रासंगिक पैनल चर्चा शामिल थी। पहले पैनल में कर्नल सेंट्रल एकेडमी के कर्नल प्रताप सिंह थे; सुश्री मंजू गुप्ता, प्रिंसिपल, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा; सुश्री प्रियंका बरारा, प्रिंसिपल, - एमआरजी स्कूल दिल्ली; सुश्री सुरजीत खन्ना, प्रिंसिपल, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद; और सुश्री संयोगिता शर्मा, निदेशक, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ने भी शिरकत की । उन्होंने इस बात पर विचार किया कि आधुनिक युग के बदलते रुझान और आवश्यकता के अनुसार हर स्तर पर आधुनिक शिक्षा सीखने और विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना है |

दूसरे पैनल में डॉ. अश्विन फर्नांडिस, क्षेत्रीय निदेशक - QS मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और उत्तरी अफ्रीका; श्री नारायणन रामास्वामी, भागीदार और प्रमुख, शिक्षा और कौशल विकास अभ्यास - केपीएमजी, भारत; श्री वेंकटेश सर्वसिद्धि, वरिष्ठ प्रमुख - डिजिटल कौशल, नवाचार, भागीदारी और सीएसआर - एनएसडीसी; श्री अमरेन्द्र पाणि, संयुक्त निदेशक - अनुसंधान, AIU; तथा कर्नल गिरीश के शर्मा, निदेशक - योजना और समन्वय MREI; शामिल थे |

श्री नारायणन रामास्वामी ने साझा किया कि 2030 तक की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कामकाजी उम्र की आबादी का एक तिहाई भारत से होगा, इसलिए हमारी अपनी शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने की आवश्यकता प्रमुख महत्व की है।




डॉ. अश्विन फर्नांडीस, श्री रामास्वामी के दृष्टिकोण से सहमत थे और उन्होंने कहा कि वह आज के  युवाओं की 3 वैश्विक विशेषताओं को उजागर करना चाहते हैं, “युवा शिक्षार्थी निरंतर सीखने को सुदृढ़ करते हैं, एक नई वैश्विक नागरिकता स्थापित करने की इच्छा करते हैं, और वे आज से ही खुद को भविष्य के लिए तैयार करने को परस्पर प्रयत्न करते रहते हैं ”। उन्होंने आगे कहा कि इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि नौकरियां कैसे बदल रही हैं और जिस बदलती दुनिया का हम हिस्सा हैं उसके लिए विकसित कौशल सेट की आवश्यकता है।


श्री वेंकटेश सर्वसिद्धि ने डिजिटल कौशल पर जोर दिया, और ये बताया की अब डिजिटल साक्षरता को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने की जरूरत है।


श्री अमरेन्द्र पाणि ने कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय अभिविन्यास को देखते हुए पाठ्यक्रम को उन्नत करने की आवश्यकता है, और यह भी कि जब शिक्षण सहयोग की बात आती है, तो बहुत कुछ ऐसा है जिसे करने और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। छात्र आदान-प्रदान, संकाय विनिमय और ऐसे कई अन्य कार्यक्रमों को

Sunday 14 March 2021

Manika, Sutirtha make winning starts at World Singles Qualification Tournament

Manika, Sutirtha make winning starts at World Singles Qualification Tournament


 Mumbai, March 14, 2021: Ace India paddlers Manika Batra and Sutirtha Mukherjee began their quest for the 2021 Tokyo Olympics berth on winning note as the duo registered comfortable straight-set victories in their respective women's singles knockout stage-I opening round matches at the World Singles Qualification Tournament in Doha on Sunday.

The Commonwealth Games gold medallist Batra dominated Bulgaria’s Maria Yovkova during her 11-5, 11-7, 11-4, 11-0 win. While Mukherjee faced some resistance from her opponent Lisa Lung in the fourth game but it was too late for Italian as Mukherjee wrapped the game as well as the match 11-3, 11-5, 11-7, 12-10 in her favour.  

Meanwhile, Achanta Sharath Kamal and Gnanasekaran Sathiyan suffered defeats against Italian opponents in their respective men's singles opening matches. While Sathiyan lost to Mihai Bobocica 11-7, 11-6, 11-8, 11-5, seasoned campaigner Sharath also couldn’t manage hold edge over Niagol Stoyanov as he went down fighting 11-9, 6-11, 8-11, 4-11, 11-8, 10-12. Both the Indians had received bye in the opening round.

With four Indians participating in the ongoing qualification event, where a total of nine (four men and five women) places are up for grabs and scheduled from March 14-17. In the men’s category, players are split into three knockout rounds with the winner of each knockout round earning himself a place in the singles event at the Tokyo Olympics. While the losing finalist and semi-finalists from each of the three knockouts, will be drawn into another knockout stage and the winner will secure the remaining one spot.


For the women’s category, entries are split into four knockouts with the winner of each knockout securing a spot in singles at the Tokyo Olympics. However, losing finalist from each of the four knockouts will fight for the remaining single berth as they will participate in the second stage where they will be drawn into a final knockout and the winner will make it to the Olympics.

Later tonight in the women’s second round matches, Batra will take on Uzbekistan’s Rimma Gufranova while Sutirtha will face a challenge from Russian Polina Mikhailova.  
ENDS
आरडब्लूए एसी नगर ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व विधायक सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपा

आरडब्लूए एसी नगर ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व विधायक सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद,14 मार्च  I रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ए.सी नगर का एक वर्ष पूरा होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन वैश्य धर्मशाला नीलम बाटा रोड फरीदााबाद में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,महापौर सुमन बाला,विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर उपस्थित थे। इस मौके पर रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ए.सी नगर की तरफ से प्रधान दिनेश बंसवाल ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को एसी नगर नियमित(अलाअमैंट) कराने बारे एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कई मांग रखी गई। ज्ञापन में स्थानीय निवासियों ने बताया कि एसी नगर जिस स्थिति में बसा हुआ है उसको उसी स्थिति में स्थाई किया जाए। गांधी कालोनी व फ्रर्टियर कालोनी की तर्ज पर उनकी कालोनी को भी नियमित किया जाए। कालोनी को स्थाई करने के लिए सरकार जो भी विकास शुल्क निर्धारित करेगी उसे एसी नगर वाले देने को तैयार है। कालोनी के अंदर से गुजर रहे नाले को साफ करके अंडरग्राऊड किया जाए। घर घर तक पानी व सीवरेज की व्यवस्था की जाए। कालोनी की हर सडक़ व गली को पक्का कर लाईट की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। 





उन्होनें कहा कि आपके इस ज्ञापन के विषय मे मैं और विधायक नरेन्द्र गुप्ता मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र जी से बात करेगें। उन्होनें कहा कि आपकी कालोनी एसी नगर के बिकास को लेकर हम सभी बहुत गंभीर है और आने वाले समय में आपकों कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि आपकी कालोनी को सभी मृलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए समय समय पर केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्दशों या फिर डी प्लान के तहत विकास कराए जाते रहे है।  उन्होनें  कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों के हित के लिए कदम उठाए है जिससे कि वे खुशहाल और समृद्व बन सके। उन्होनें कहा कि एसी नगर के लोग हमेशा भाजपा के हक में खड़े रहे है जिसके लिए वे धन्यवादी है। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि पांडाल में पहुंची भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग एसी नगर के विकास के लिए उम्मीद लेकर आए है और में भी उन्हें विश्वास दिलाती हुं कि उनके सपने पूरे होगें।



इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला, सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील व अजीत मौजूद थे।

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं : मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं : मूलचंद शर्मा

 फरीदाबाद ( बल्लभगढ़,) 14 मार्च।  हरियाणा सरकार के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास पूरे तप, तपस्या और बलिदान के साथ करने का प्रयास कर रहा हूंँ। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह बात रविवार को बाटा चौक पर मिलन वाटिका में होली मिलन समारोह में उपस्थित बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी, सेक्टर और झुग्गी झोपड़ियों सहित तमाम क्षेत्रों में सड़कें, स्वच्छ पेयजल सप्लाई लाईनें, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज, बिजली व बिजली की लाइटें और आधुनिक तकनीक से तैयार सीवरेज सिस्टम  के साथ गंदे पानी की निकासी, पार्को का सौंदर्यीकरण तथा सामुदायिक भवनों, धर्मशालाओं का निर्माण व नवीनीकरण में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आमजन के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्प तरीके से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे हैं।

  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मैं बल्लभगढ़ का और मेरा बल्लभगढ़ के सभी नागरिकों का परिवार है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 5 लाख की आबादी है और ढाई लाख के लगभग मतदाता है। ये  मतदाता सभी धर्मों,  मजबहों, 36 बिरादरी के सभी प्रांतों से आए वे लोग हैं जो यहां बसे हुए हैं। इन सभी लोगों को मैं अपने परिवार का सदस्य मानकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रहा हूं। उन्होंने कहा कि 2014 में बल्लभगढ़ का विकास कितना था और 2019 में कितना हुआ और 2021 तक कितना हो गया तथा आगे 2024 तक बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास का रोल मॉडल बना दूंगा। बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए धन की कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने होली मिलन समारोह में आए सभी समाज सेवी संगठनों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, वेलफेयर सोसाइटियों के प्रतिनिधियों और तमाम गणमान्य महिला व पुरुषों से बल्लभगढ़ के विकास के अमलीजामा पहनाने के लिए सुझाव साझा करने की अपील भी की।
  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं। मैंने अपने स्तर पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 4 जोन बनाए हैं। नहर पार झुग्गी झोपड़ी, कॉलोनिया तथा  सेक्टर और ओद्योगिक क्षेत्र शामिल है। चारों जोनों का एक अलग अलग खाका तैयार करके इनका विकास कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं।

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा विकास कार्य बल्लभगढ़ के सेक्टर- 4, सेक्टर सेक्टर 65 व सैक्टर- 64 के बाईपास पर मुंबई जाने के लिए जाने वाले छह मार्गीय सड़क का विकास लगभग 3600 करोड़ रुपये की धनराशि  से किया जाएगा। आगामी 3 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा और फिर बल्लभगढ़ से मुंबई मात्र 13 से 14 घंटे में आराम से पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा, सड़कें बिजली की लाइटे पर सीवरेज व्यवस्था, आरएमसी रोड सहित अनेक विकास कार्य बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं।


  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के फैक्ट्री क्षेत्र सेक्टर- 24 और सैक्टर- 25 में आगामी माह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लगभग 140 करोड रुपए की धनराशि से सीवरेज व्यवस्था के कार्यों का शुभारंभ करवाया जाएगा। इसी प्रकार लगभग 160 करोड रुपए की धनराशि से बल्लभगढ़ बस स्टैंड को हरियाणा का सबसे बेहतर टर्मिनल बस स्टैंड बनाने का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 270 लाख रुपये रुपए धनराशि की लागत से रानी की छतरी का विकास, 40 करोड़ रुपए की धनराशि की लागत से महिला कॉलेज, ₹10 करोड़ रूपये की धनराशि की लागत से सेक्टर-  3 में मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 9.50 करोड़ रुपए की धनराशि की लागत से लड़कों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तैयार किया गया है। इसी प्रकार साडे 12 करोड रुपए की धनराशि की लागत से लड़कियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नवीनीकरण तीन मंजिला भव्य इमारत बनाई जाएगी। आगामी अप्रैल मई माह में करोड़ों रुपये की धनराशि से बल्लभगढ़ का लघु सचिवालय बनकर तैयार किया जाएगा।

 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वीटा प्लांट के 16 एकड़ क्षेत्र में 5 एकड़ में आधुनिक अस्पताल, 5 एकड़ में बच्चों के लिए स्टेडियम और 5 एकड़ क्षेत्र में संस्कृति स्कूल बनाया जाएगा। ढाई करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 3 से भगत सिंह रोड को फोर लेन किया जाएगा। साढे 9 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम कैनाल से सेक्टर- 4 को जोड़ा जाएगा। डेड सौ लाख रुपये की धनराशि से सेक्टर- 55 से सेक्टर- 25 को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
 होली मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद भूरा, पार्षद दयानंद, पूर्व पार्षद दयाचंद, जयवीर खटाना, राकेश गुर्जर, हरप्रसाद गोड, बुद्धा सैनी, दीपक यादव, कपिल डागर, मुकेश डागर, निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रेम खट्टर, राकेश एडवोकेट, सेवा सिंह शर्मा, उदयवीर गिल, राजवीर, राजेश मंगला, जयप्रकाश, फखरुद्दीन अली अहमद, आजाद सिंह, मास्टर परशुराम, देवा सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने गुलाब के फूल बरसा कर होली मिलन समारोह की बधाइयां और तहे दिल से शुभकामनाएं दी।

   भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा अभूतपूर्व विकास कार्य करवा रहे हैं। विकास कार्यों के बारे दबी जुबान से विरोधी  पार्टियों के लोग सराहना कर रहे हैं। विकास के क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। ये जो विकास कार्यों की हाँ भरते हैं उसे निर्धारित समय पर पूरा भी करते है।

Friday 12 March 2021

एफआईए एवं मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने संयुक्त रूप से शुरू किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

एफआईए एवं मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने संयुक्त रूप से शुरू किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

 

फरीदाबाद, मार्च 13  I एफआईए एवं मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में कार्यरत विभिन्न उद्योगों एवं कंपनियों के कर्मचारियों को स्वास्थ्य जागरूक बनाए के लिए शुरू किया"एफआईए - मैट्रो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान"

पदम विभूषण ,पदम भूषण बीसीरॉय से सम्मानित मैट्रो अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर पुरषोत्तम लाल ने बताया कि" विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व के बहुत सारे देशों में आधे से ज्यादा कर्मचारी अनौपचारिक क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत है, और यह सब किसी स्वास्थ्य बीमा या सुविधा के अंतर्गत नहीं आते।

एक अनुमान के मुताबिक विकास शील देशों में लगभग सवा करोड़ लोग हर साल नॉन कम्युनि के बल डिसीज़ आधारित लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों से अपनी जान से हाथ धो बैठते है।"




फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री बीआर भाटिया ने इस मौके पर बताया किएक कर्मचारी औसतन अपना एक तिहाई जीवन अपने कार्य स्थल पर गुजारता है।कर्मचारियों की सेहत का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का सीधा संबंध है।कार्य क्षेत्र पर उपस्थित विभिन्न प्रकार के जोखिम जैसे किगर्मी, शोर, धुल, रसायन, मशीन, स्ट्रेस इत्यादि बीमारियों को बढ़ाती है।कर्मचारी जोकि स्ट्रेस एवं इस परिस्तिथियों 




में कार्य के उपरांत उनके धूम्रपान करने, व्यायामना कर ने एवं अस्वस्थ भोजन कर ने की संभावना को बढ़ाते है।"

मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद के मेडिकल डारेक्टर एवं डाइरेक्ट रइंटरवेंशनल का र्डियोलॉजिस्ट डॉनी रज जैन ने बताया कि"विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हृदय रोग, सुनन ने की क्षमता में कमी, चर्मरोग, लंग कैंसर, उच्च रक्त चाप, मधुमेह आदि बीमारियां कार्य स्थल से जुड़ी हैं ।इस कारण यह बहुत भी जरूरी है कि कर्मचारी अपनी स्वास्थ्य जीवन शैली खान पान के प्रति जागरूक रहें। इसके लिए उन्हें अपनी दिन चर्या में सैर एवं व्यायाम, धूम्र पान पर सख्त रोक,अपने वजन पर कंट्रोल,४० साल से ऊपर के लोगों को साल में एक बार ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं सामान्य ख़ून की जाँच जरूर कराए ।यदि शरीर के को ई दर्द, गांठ, साँस फूलना आदि का कोई लक्षण देखें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि समय पर लीस लाह ईलाज़ पर खर्च एवं जीवन दोनों को बचाता है।"






मैट्रो अस्पताल के सीओओ एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मंजिन्दर भट्टी ने बताया कि"इन्हीं तथ्यों को देखते हुए एफआईए फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं मैट्रो अस्पताल फ़रीदाबाद ने फ़रीदाबाद में कार्यरत निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।इस अभियान के अंतर्गत फ़रीदाबाद की निजी कंपनियों के कर्मचारियों की जांच मैट्रो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम अगले साल में करेगी।फरीदाबाद में ४०० से ज्यादा उद्योग एवं इनमें  ४० लाख कर्मचारी काम करते है ।"