Monday 30 March 2020

 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने क्वारंटिन सेंटर के लिए हॉस्टल देने की पेशकश की ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड’ में दिया 25 लाख

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने क्वारंटिन सेंटर के लिए हॉस्टल देने की पेशकश की ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड’ में दिया 25 लाख

फरीदाबाद, 30 मार्च - जहां एक तरफ सरकारी एजेंसियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस से लड़ाई केे लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है, इसी दिशा में पहल करते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने अपने बॉयज हॉस्टल की एक विंग क्वारंटिन सेंटर के लिए उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। इस क्वारंटिन सेंटर में विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के वाॅलियंटर्स भी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने 25 लाख रुपये की राशि का हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान दिया है।

कोरोनवायरस महामारी की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोनो वायरस के विरूद्ध लड़ाई केवल सभी के एकजुट प्रयासों से ही जीती जा सकती है। इसलिए, इस कठिन समय में राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का बॉयज हॉस्टल मुख्य कैंपस और अकादमिक खण्ड से अलग तथा मुख्य द्वार के निकट है और छात्रावास में बैड, पेयजल तथा वाॅशरूम की भी उचित व्यवस्था है जिसका उपयोग जरूरत के समय क्वारंटिन सेंटर में बदलने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में एक योग्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अपना चिकित्सा केंद्र भी है। इस प्रकार, विश्वविद्यालय जिला प्रशासन को अपना हर संभव समर्थन देने के लिए सक्षम और प्रतिबद्ध है।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस के समन्वयक सुशील पंवार और उनकी टीम द्वारा संचार माध्यमों के विभिन्न माध्यमों से कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भी अपने वेतन का 10 प्रतिशत योगदान दिया है जो कि कुल 25 लाख रुपये है।

Thursday 26 March 2020

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे निश्चिन्त रहें ... गिफ़्ट :  मदन चावला

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे निश्चिन्त रहें ... गिफ़्ट : मदन चावला

फरीदाबाद : 26 मार्च । कोरोना वायरस के कुप्रभाव का असर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की पूर्ति, दवाइयों व अन्य मेडिकल ज़रूरतों पर नहीं पड़ने देंगे", विश्वास दिलाया "गिफ़्ट - ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया" के अध्यक्ष मदन चावला ने बताया कि हालांकि अधिकतर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे जानते हैं कि उन्हें सिर्फ हमें एक कॉल या वट्सऐप मैसेज करने की देर है, और उनकी हर सम्भव सहायता के लिये हम हाज़िर होते हैं, फिर भी कोरोना के प्रभाव के कारण जब भारत सरकार द्वारा देश भर में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है तो हमारी प्रार्थना है मीडिया से कि हमारा सन्देश सब तक पहुंचायें कि थैलेसीमिक बच्चे बिल्कुल भी ना घबरायें। हमारी सेवायें 24x7 उपलब्ध हैं। थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की कमी नहीं होने देंगे, इसके लिये बहुत संस्थायें, संस्थान व व्यक्त्तिगत रूप में लोग हमें आश्वस्त कर रहे हैं। कल एक थैलेसीमिया ग्रस्त बिटिया को फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में रक्त्त आधान के लिये दिक्कत ना आये, तो उसके लिये 3 ब्लड डोनर्स पहुंच गये। वैसे ही, एक और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे को एशियन हॉस्पिटल में वक़्त पर ब्लड की सहायता देने के लिये बन्नू मरवत बिरादरी के प्रधान सुंदर लाल चुग व सचिव , चुन्नी चावला स्वयं एक डोनर को अपने साथ लेकर तत्काल अस्पताल पहुंच गये। चाहे नॉर्मल ब्लड हो, या फिनोटाइप टेस्टिड या ल्यूकोरेडूस्ड ब्लड हो, हमारी पूरी कोशिश है कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को बिल्कुल दिक्कत ना हो। ज़रूरत पड़ने पर हम ब्लड डोनर्स को उनके घर से ब्लड बैंक और वापसी के लिये पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी दे रहे हैं।

इसके अलावा ऑयरन कीलेशन की दवाई हम पर्सनली डिलीवर कर रहे हैं और दूर के इलाकों में स्पीडपोस्ट के ज़रिये भेज रहे हैं। मदन चावला ने यह भी आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को किसी भी मैडिकल इमरजेंसी में हम डॉक्टर्स से टेलीमेडिसिन्स के माध्यम से मदद करवाने में भी सक्षम हैं। और सबसे ज़रूरी बात, मदन चावला ने यह निवेदन किया कि सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार वालों को अपने व दूसरों के स्वास्थ्य हित में देशभर में लागू लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिये। इसमें किसी प्रकार की कोई चूक के परिणाम बहुत बहुत घातक हो सकते हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्तपर हैं, समाजसेवी संस्थायें आपके लिये हमारे साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी हैं, डाक्टर्स बिल्कुल निस्वार्थ भाव से आपकी मदद को तैयार हैं, बस आपको सिर्फ अपना ख्याल रखना है। यह वक़्त भी गुज़र जायेगा। सभी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार जनों को मातारानी के शुभ नवरात्रों की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
मां वैष्णाोदेवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर की  गई मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा

मां वैष्णाोदेवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर की गई मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा

फरीदाबाद : 26 मार्च । सिद्धपीठ महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रात: 4:30 बजे मंदिर के पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना कर नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की पूजा की। इस अवसर पर मंदिर में केवल पुजारी ही उपस्थित थे। इनके अलावा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट नहीं खोले गए। सरकार  एवं जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार नवरात्रों में मंदिर नहीं खोला जाएगा। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए पूरे विश्व के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। 

इस अवसर पर उन्होंने माता रानी से अरदास करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए पूरे विश्व को शक्ति प्रदान करो और इस भयंकर आपदा से लोगों का बचाव करो। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना करते हुए उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रखा गया। यदि कोई श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहे तो वह केवल बंद कपाट के बाहर ही माता रानी से अपनी अरदास कर सकता है। श्री भाटिया ने बताया कि मां ब्रहमचारिणी तत्काल फल देने वाली माता है। जो भी भक्त नवरात्रों के अवसर पर मां की पूजा अर्चना करते हुए सच्चे मन से अरदास करता है, उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है। श्री भाटिया के अनुसार मां ब्रहमचारिणी को चीनी से बने पदार्थ अति प्रिय हैं। माता रानी को संतरी रंग बेहद पसंद है।
एच के बत्रा ने कोरोना रिलीफ फंड मैं दिए एक लाख रुपए

एच के बत्रा ने कोरोना रिलीफ फंड मैं दिए एक लाख रुपए

फरीदाबाद : 26 मार्च । हरियाणा के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए रिलीफ फंड गठित कर अपनी ओर से 500000 रूपए देने की घोषणा उपरान्त प्रदेश के सभी एम.एल.ए. एवं अधिकारियों ने जहां अपनी-अपनी मासिक आय में से राशि रिलीफ फंड में देने का फैसला लिया है, वहीं फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एचआर बत्रा ने इस मुहिम में सर्वप्रथम आगे आते हुए अपने निजी कोष में से 100000 रूपए का योगदान रिलिफ फंड में दिया है ।

 बत्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से चेंबर के सदस्यों, सामाजिक संगठनों तथा उद्योगपतियों से भी इस संकट के समय में मानवता तथा राष्ट्रहित में अपना सहयोग एवं योगदान देने की अपील की है। बत्रा ने आमजन से अपील की है कि वह सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में घर रहकर खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस से केवल जागरूकता तथा सुरक्षा से ही बचा जा सकता है। ज्ञात है कि बत्रा इससे पूर्व भी समाजिक मानव हितैषी तथा औद्योगिक गतिविधियों में भी अग्रणी रूप में रहकर काम करने के प्रबल हामी रहे हैं। बत्रा ने अन्य सभी ओद्योगिक संगठनों से भी इस मुहिम में अपना योगदान देने की अपील की है।  
जाट समाज फरीदाबाद ने दिए हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में 5 लाख रुपए का योगदान : एच मलिक

जाट समाज फरीदाबाद ने दिए हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में 5 लाख रुपए का योगदान : एच मलिक

 फरीदाबाद, 26  मार्च : जाट समाज फरीदाबाद ने हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में 5 लाख का योगदान दिया है। डी.सी. यशपाल यादव ने जाट समाज की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा की कोराना पीडितों की मदद के लिए यह योगदान सराहनीय है। जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान ने कहा कि आज देश में कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है इसलिए दायित्व बनता है कि कोरोना वायरस पीडि़त लोगों की मदद की जाए और इस मदद के लिए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। कोराना का संक्रमण न फैले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 21 दिन का गैप फि़लहाल जरूरी है और इसका पालन किया जाना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि जाट समाज फरीदाबाद की कार्यकारिणी द्वारा यह फैसला लिया गया कि जिला उपायुक्त के माध्यम से 5 लाख का चैक हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में दिया जाए। कार्यकारिणी में पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस दहिया, महासचिव एच मलिक, सबरजीत सिंह फौजदार, टीएस दलाल, एचएस ढिल्लों, रमेश चौधरी, कमल चौधरी, आर एस  राणा, मुनेश  नरवाल, दिनेश रघुवंशी, एसआर तेवतिया, बिजेंद्र फौजदार, जितेंद्र चौधरी, धर्म सिंह नरवत, दरियाव सिंह श्योराण,  सुरेंद्र अजरौंदा, रविंदर फौजदार , बलजीत नरवत, रतन सिंह सिवाच,  जावला आदि सहित अन्य सदस्यों ने प्रण लिया की वह सरकार के आदेशों का पालन करेंगे और कोराना को हरा देंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि देश में 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान कोई भी घर से ना निकले और दूरी बनाए रखें।

Sunday 8 March 2020

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किकबॉक्सिंग संघ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किकबॉक्सिंग संघ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया

फरीदाबाद, 8 मार्च । फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संयुक्त तत्वावधान में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" आज किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, ऍन. आई. टी. फरीदाबाद  में मनाया गया.

"फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" एवम 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" पुरे विश्व में मनाया जाता है. महिलाओं में आत्म विश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किकबॉक्सिंग खेल के माध्यम से "आत्म रक्षा कैसे करें" विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें किकबॉक्सिंग खेल के खिलाडियों की माताओं को आत्मरक्षा कैसे करें विषय पर जागरूक किया गया, जिसमें विभिन्न परिस्थितियों में अपना बचाव कैसे करें. इसके अलावा अन्य प्रशिक्षण, ऐरोकिकबॉक्सिंग, बैग वर्कआउट, फिजिकल फिटनेस, किकबॉक्सिंग बेसिक आदि का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा दी गया.

इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य श्री शरद भसीन एवं प्रशिक्षक के रूप में अंजू शर्मा, सीमा सैनी, सचिन कुमार, अजय सैनी, रोहित कुमार, सचिन गोला, योगेंदर कुमार, लक्ष्मण कुमार उपस्थित थे.

इस दौरान भाग लेने वाले सभी 44 प्रतिभागियों को किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं फरीदाबाद के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों की माताओं को सम्मानित किया.
विधायक सीमा त्रिखा ने रोज गार्डन में महिला दिवस के मौके पर ओपन थियेटर का उदघाटन किया

विधायक सीमा त्रिखा ने रोज गार्डन में महिला दिवस के मौके पर ओपन थियेटर का उदघाटन किया

फरीदाबाद, 8 मार्च। एनएच-3 स्थित रोज गार्डन में महिला दिवस के मौके पर शनिवार को बडखल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा के सान्निध्य में रोटरी क्लब के सौंजय से शुरू हुए ओपन थियेटर का उदघाटन तीन वृद्ध महिलाओं 104 वर्षीय भगवती देवी, 103 वर्षीय घट्टी बाई शर्मा व 100 वर्षीय सरला देवी से कराया गया। ओपन थियेटर में रैम्प वॉल्क, फूड स्टाल्स, डांस परफोमेंस, संगीत तथा अन्य मनोरंजक साधन उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर ‘स्पृशा - स्त्री की पहचान’ नामक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत उन वीरंगनाओं श्रीमती लीलावती व श्रीमती भगवान देवी, श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती वीरमती, श्रीमती सुनीता, श्रीमती गीता देवी तथा श्रीमती कमलेश शर्मा को सम्मानित किया गया जिनके पुत्र देश के लिए शहीद हो गए। इन वीरंगनाओं को 26 जनवरी 2020 को वार मदर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही हैं और समाज के विकास में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार भी महिलाओं के कल्याण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि घर की बेटियां अगर सशक्त होंगी तो स्वाभाविक रूप से एक परिवार को सशक्त बहू मिलेगी। बेटियों के पंखों को उड़ान देने के लिए माता-पिता व अभिभावक बाल्यावस्था से ही एक ऐसा वातावरण तैयार करें जिसमें कि बेटियों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हो, हौसले बुलंद हो और उनका नजरिया हमेशा आशावादी रहे।

वहीं महापौर सुमनबाला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के विषय पर जब भी चर्चा होती है तो ध्यान इस बात पर जाता है कि समाज से कन्या भ्रूण हत्या व दहेजप्रथा जैसे कलंक को अगर मिटा दिया जाए तो लैंगिक समानता होगी, जिससे कि एक समान अवसर सबके लिए तैयार किए जाएंगे। 

पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि महिलाएं ज्यादा समय घर और आसपास के वातावरण में बिताती हैं  इसलिए वह सक्षम हैं। महिलाएं अपने रुचिकर क्षेत्र में व्यवसायिक दृष्टिकोण से कदम बढ़ाते हुए अपने पांव पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बने, लेकिन इसके लिए बहुत ही जरूरी है परिवार का सहयोग। 

इस मौके पर लक्की ड्रा प्राइज भी निकाले गए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में महापौर सुमन बाला व पार्षद मनोज नासवा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू मनोज नासवा, अंजू भडाना, जया गोयल, रीटा गोसाईं, आंचल अरोड़ा, कुसुम महाजन, प्रिया बब्बर, नीता आहूजा तथा रोटरी क्लब से हरेंद्र सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के द्वारा फूलों की होली मिलन का आयोजित

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के द्वारा फूलों की होली मिलन का आयोजित

फरीदाबाद 8  मार्च  । इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवम् एजुकेशनल सेमिनार  को जबरदस्त धूम से मनाया । रंगारंग कार्यक्रम में जहां एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर  के मंच से सभी को होली की शुभकामनाएं दी ।  इस मौके पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के चेयरमैन जीत राम फोगट ने विधायक नीरज शर्मा का फूलो  का गुलदस्ता  देकर स्वागत किया और  प्रेजिडेंट रमेश शर्मा और जनरल सेक्रेटरी अमृत कोच्चर ने समाजसेवी मुनेश शर्मा और युवा नेता मुकेश डागर और हेल्थ लेबर डिपेंटमेंट से शैलेश अहलावत का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । 

  इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के प्रधान रमेश शर्मा  ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया इंडस्ट्रीयल सेफ़्टी और हेल्थ के शैलेश अलहवत ने इंडस्ट्रीयल सेफ़्टी के बारे में बेहद ज़रूरी जानकारी से अवगत कराया।इसमेंशहर के सभी प्रमुख गणमान्य लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया , विधायक नीरज शर्मा ने भी फूलों की होली खेलकर सभी को शुभकामनाएं दी। और प्रेम भावना का सन्देश दिया I  और समाजसेवी मुनेश शर्मा ने भी सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के पदाधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी और युवा नेता मुकेश डागर ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर की हर समस्या का समाधान करने का विश्वास दिया और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर मैं लाइट लगवाने की घोषणा की ।  होली मिलन समारोह में शहर भर के सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के पदाधिकारियों  ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया ।  

इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के बाबू राम यादव , एस एन शर्मा , देवेंदर गोयल।, नलिन सचदेवा ,  सुनील छाबरा , सतीश अदलखा,महेन्दर भरद्वाज , धर्मवीर सिंह ,  कल्याण सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Tuesday 3 March 2020

सिटी प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में राजनेता, अधिकारी व पत्रकारों ने जमकर खेली फूलों की होली

सिटी प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में राजनेता, अधिकारी व पत्रकारों ने जमकर खेली फूलों की होली

फरीदाबाद 3 मार्च  । सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह की जबरदस्त धूम रही। रंगारंग कार्यक्रम में जहां केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सिटी प्रेस क्लब के मंच से सभी को होली की शुभकामनाएं दी, वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने राजनैतिक अंदाज में बधाई देते हुए सभी को हंसने पर लोटपोट कर दिया। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर ने होली समारोह की मस्ती में गाने की शानदार प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। 

उनके साथ मौजूद भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली वाली रंग बरसे गाना सुनाकर होली की मस्ती में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम को जिला उपायुक्त यशपाल यादव, नगर निगम आयुक्त यश गर्ग, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, मेयर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, ज्वाइंट कमिश्नर सतबीर मान ने  समारोह में मौजूद सभी अतिथियों को बधाई दी। सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, सरंक्षक उत्तम राज, राकेश चौरसिया,कार्यकारी अध्यक्ष नवीन धमीजा, महासचिव संजय कपूर व कोषाध्यक्ष प्रितपाल माटा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। सैक्टर 16 स्थित किसान भवन में आयोजित समारोह का मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने अपने मनमोहक अंदाज में महफिल में रंग जमा दिया। जबकि भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने होली के रसिया पर ठुमके लगाकर सभी की खूब तालियां बटोरी। 

विधायक विधायक राजेश नागर, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, बडख़ल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय प्रताप, लखन सिंगला, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना एवं  पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने भी फूलों की होली खेलकर सभी को शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में शहर भर के सभी पत्रकारों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। समारोह में फिक्की के अध्यक्ष व जाने माने उद्योगपति एच.के. बत्तरा और महासचिव आशीष जैन ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को फूलों का बुक्के भेंट किया। इस अवसर पर फिक्की अध्यक्ष एच.के. बत्तरा ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए । जाट सभा (किसान भवन)  के अध्यक्ष एवं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर एस दहिया व महासचिव एच.एस. मलिक ने सभी अतिथियों को चंदन का टीका लगाकर होली के शुभ आगमन की बधाई दी। 

पूर्व मंत्री एसी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम सी मित्तल, इनेलो के अध्यक्ष अजय भड़ाना, एस्कार्टस यूनियन के अध्यक्ष वजीर डागर, उद्योगपति आर.एस. गांधी, जेपी मल्होत्रा, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डा.सुरेश अरोड़ा, अध्यक्ष डा.पुनीता हसीजा, डा. ललित हसीजा, डा. संजय टुटेजा, डा.राशि टुटेजा, व्यापार मंडल के  प्रधान जगदीश भाटिया, कांग्रेस नेता गुलशन बगगा, कांग्रेस नेता सतबीर डागर, कांग्रेस नेता सुमित गौड़, व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अजय नौनिहाल, पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, समाजसेवी मनोज गुप्ता टोनी, प्रदीप मोंहती, प्रदीप सेठी,कांग्रेस पार्षद दीपक चौधरी, शिक्षाविद दीपक यादव, व्यापारी नेता राम जुनेजा, भाजपा नेता मदनलाल आजाद, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एन.के. कटारा, रिटायर्ड एस.ई. रमेश बंसल, रिटायर्ड डीसीपी रमेशपाल, रिटायर्ड डीटीपी रवि सिंगला, होटल डिलाईट के डायरेक्टर बंटी भाटिया, समाजसेवी कमल जख्मी, पार्षद मनोज नासवा, एडवोकेट राजेश तेवतिया, शिवदत्त वशिष्ठ, शिक्षाविद नवीन चौधरी, समाजसेवी विनोद मलिक, उद्योगपति अजय जुनेजा, उद्योगपति रमणीक प्रभाकर, कांग्रेस नेता अनीशपाल व भरत अरोड़ा ने कार्यक्रम में शामिल होकर होली समारोह में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया  । सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जिले के सभी राजनेता, अधिकारी, समाजसेवी एवं पत्रकारों ने मस्ती भरे अंदाज में जमकर फूलों की होली खेली। उल्लेखनीय है कि सिटी प्रेस क्लब हर वर्ष होली पर्व के आगमन पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन करता है।

 जिसमें शहर के सभी प्रमुख गणमान्य लोग बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक महेंद्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील भाटिया, उपाध्यक्ष संजय सिसौदिया, उपाध्यक्ष धीरेद्र राजपूत, उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, उपाध्यक्ष राकेश देव, सचिन गौड़,  उपाध्यक्ष अजित सिन्हा, मनोज मंडल, संगठन सचिव खेमचंद गर्ग, सचिव मनोज भारद्वाज, मनोज तौमर,  सचिव शिव कुमार, मनोज भारती, पुष्पेंद्र राजपूत, सचिव नरेश नरूला, प्रचार सचिव सुधीर वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Monday 2 March 2020

 ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी 15  खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी 15 खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

फरीदाबाद 3 मार्च  I ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी  द्वारा सेक्टर 21डी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाणपत्र नेशनल किक बाक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जगबीर सिंह तेवतिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित करते हुए पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

उन्होंने कहा कि यह खेल फिजिकल फिटनेस के साथ आत्मरक्षा का भी सुगम साधन है और लड़कियों एवं महिलाओं को यह खेल जरूर सीखना चाहिए। ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकेडमी के टैक्निकल डायरेक्टर रामभंडारी एवं चीफ कोच सुनील राजपूत ने बताया कि जिले के 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट वाको इंडिया की ओर से प्रदान की गई है। 

इन 15 खिलाड़ियों में 13 गर्ल्स खिलाड़ी व 2 ब्वॉयज खिलाड़ी है। खास बात यह है कि यह सभी खिलाड़ी नेशनल चैंपियन है। सुनील राजपूत ने बताया कि नितिशा कैला,नीहारिका कैला,अविका मांगलिक,झलक वाधवा,सिया बजाज,युवी राजपूत,सैमुअल अलवारिस,अनमोल जोशी,दिव्यांशी साची,काजल सेठी,नव्या खोसला,अनन्या चोपडा,भाविका डुडेजा,ग्रीष्मा जयसवाल व वंशिका सेठी को ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। 

इस अवसर पर किक बॉक्सिंग प्रशिक्षकों में संतोष थापा, दिव्या व आमिर खान आदि उपस्थित रहे।