Saturday 2 November 2019

Escorts Ltd. Q2 Profit up by 1.8% at ₹ 104.6 cr.

Escorts Ltd. Q2 Profit up by 1.8% at ₹ 104.6 cr.

New Delhi, November 3, 2019: Escorts Limited today reported a standalone profit of 104.6 crore in quarter ended September 30, 2019, up by 1.8 % as against a profit of 102.7 crore in the corresponding period last year. Revenue from operations at 1,323.9 crore in quarter ended September 2019 as against 1,398.4 crore in the corresponding period last year.

The standalone net profit for the first half year ending September 2019 at 192.1 crore as against a profit of 223.4 crore in the corresponding period last fiscal. Revenue from operations at 2,746.8 crore in first half ended September 2019 as against 2,909.6 crore in the corresponding period last fiscal.


Speaking on the results, Chairman and managing Director Mr. Nikhil Nanda said,

“Our new products across business lines, investments in distribution for wider reach & enhanced customer experience with technology upgrades has helped us foray strong in the current industrial pace. Our continuous cost optimization initiatives will offer us additional leverage for stronger revenue, profitability & increased share of market. We will continue to invest in R&D to create value for our customers across domestic and export geographies.”

SEGMENT WISE PERFORMANCE

Escorts Agri Machinery
Tractor sales were at 19,750 units in quarter ended September 2019 as against 20,553  units in the corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 995.6 crore in quarter ended September 2019 as against 1,043.3 crore in corresponding period last fiscal. This quarter on account of lower volume and unfavourable product mix, EBIT margins now stands at 10.3%.
For first half of current fiscal tractor volumes at 40,801 units as compared to 45,533 units in corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 2,087.7 crore in half year ended September 2019 as against 2,220.5 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal at 10.6% as compared to 14.4% in the corresponding period last fiscal.

Escorts Construction Equipment
Construction equipment sales volume for the quarter ended September 2019 were 945 machines as against 1,331 machines in corresponding period last fiscal. Segmental revenues came at 201 crore in quarter ending September 2019 as against 249.1 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin went up by 195 bps to 2.7% as against 0.7% in corresponding period last fiscal.
For first half of current fiscal construction equipment volumes at 2,012 units as compared to 2,676 units in corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 413.2 crore in half year ended September 2019 as against 495.1 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal went up by 105 bps to 2.6% as compared to 1.6% in the corresponding period last fiscal.



Railway Products Division
Revenue for the second quarter up by 19.6% at 126.7 crore as against 105.9 crore in the corresponding quarter. This quarter we have higher sales from new products and now EBIT margin stands at 19.1 % in quarter ended September’19.
For first half of current fiscal railways products segmental revenue went up by 26.2 % to 244.8 crore in half year ended September 2019 as against 194.01 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal at 19.5% as compared to 22.4% in the corresponding period last fiscal.
Order book for the division as at end of September’19 is around 500 crore that will get executed in the next 12~15 months.

The reviewed accounts of the second quarter and First six months ended 30th September 2019 has been approved by the Board of Directors of Escorts Limited.

हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका : लखन सिंगला

हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका : लखन सिंगला

फरीदाबाद : 3 नवंबर । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मिठाईयां बांटकर शहर के लोगों खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने लखन सिंगला का मुंह मीठा कराते हुए इसे कांग्रेस हाईकमान का ऐतिहासिक निर्णय करार दिया। 

इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस हाईकमान ने विधायक दल का नेता चुनकर जो कदम उठाया है, उससे प्रदेशस्तर पर कांग्रेस मजबूत होगी और 2024 में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। श्री सिंगला ने कहा कि चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा की कुशल राजनीतिज्ञ सोच का ही परिणाम है । 

उन्होंने कहा कि बेशक कांग्रेस सरकार बनाने में चूक गई हो, लेकिन पार्टी चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार के हर जनविरोधी फैसले का डटकर विरोध करेंगी और जनता की आवाज को पहले की तरह बुलंद करने का काम करेगी। श्री सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद में भी कांंग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए अब कड़े फैसले लिए जाएंगे और कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर उन्हें पार्टी की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, सतीश ठाकुर, आकाश सैनी, संदीप वर्मा, विजय भीमबस्ती, ओमबीर भाटी, नेमचंद गर्ग, रोहित गोयल, रमेश गुप्ता, विजय सिंगला, महेंद्र सिंगला, नवल किशोर गोयल, राजेंद्र गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई प्रभातफेरी

गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई प्रभातफेरी

फरीदाबाद, 3 नवम्बर । आगामी 12 नवम्बर को गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव से पूर्व शनिवार को गुरुद्वारा सुखमनी भवन सेक्टर 16 से प्रभातफेरी निकाली गई, जिसका समापन वापस गुरुद्वारा में किया गया।

इस प्रभातफेरी में मुख्य रूप से गुरुद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, शरणजीत कौर, महेन्द्र कौर, मनजीत कौर, रश्मिन कौर चड्ढा, नीरू अरोड़ा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, माता महेंद्र कौर, बलबीर कौर, गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भ्याना, अनिल अरोड़ा सहित समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, स. तजेंद्र सिंह चड्ढा, सुरेंद्र सिंह सांगा, स. सरबजीत सिंह चौहान तथा राजीव खेड़ा सहित गुरुद्वारा की समस्त साद संगत ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 

इस मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान कैप्टन चरणसिंह जौहार, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान) तथा स. कुलदीप सिंह सोहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरु की अरदारस से हम सभी के दुख-दर्द दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इन धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जाता है। टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा सिंध सभा से नगर कीर्तन शहर के विभिन्न स्थानों से निकाला जाएगा।
 भाईचारे व एकता का संदेश देता है छठ का त्यौहार : लखन सिंगला

भाईचारे व एकता का संदेश देता है छठ का त्यौहार : लखन सिंगला

फरीदाबाद : 3 नवंबर I। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने आज क्षेत्र के अनेकों घाटों पर पहुंचकर छठ पूजा करने वालों को शुभकामनाएं दीं। श्री सिंगला ने खेड़ी पुल पर आयोजित छठ घाट पर डूबते सूर्य को अघ्र्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार भाईचारे व एकता का संदेश देते है और छठ का त्यौहार बिहार, उत्तरप्रदेश के साथ-साथ हरियाणा में भी बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि चार दिवसीय छठ पर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार प्रांत में रहने वाले करोड़ों लोगों की आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। जो फरीदाबाद में लाखों की संख्या में रहते हैं और फरीदाबाद की तरक्की में उनका भी बड़ा योगदान है। 36 घंटे का कठिन व्रत कर सूर्यदेव को प्रसन्न कर भक्त अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और समस्त जीवों में जीवन ऊर्जा प्रदान करने वाले सूर्यदेव उनकी मन्नतों को पूरा भी करते हैं।  श्री सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार छठ पूजा के लिए विशिष्ट व्यवस्थाएं करवाती थीं 

उन्होंने खेड़ी पुल, पटेल नगर, बिहारी जन मंच द्वारा न्यू भारत कॉलोनी, सेक्टर-4 सहित अन्य जगहों पर आयोजित छठ कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होकर पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ छठ मनाई। इस अवसर पर कामेश्वर भारती, पप्पू साहू, भाई विजय यादव, धीरेंद्र पांडे, पप्पू गिरी, अर्जुन भारती, श्रवण झा, शिवानंद गिरी, लक्ष्मी साहनी, जटाऊ यादव, रंजन भारती, हरेंद्र ठाकुर, ललन गिरी, बृजकिशोर, देवेंद्र, आजाद गिरी, रणजीत भारती, विनोद भाटी, राकेश राजपूत, राजू, संजय, जनार्दन, दिलीप भारती, जावेद, मालती पाठक, सतीश गिरी, संजीव कुशवाहा, जितेंद्र शाह, ललित चौधरी, बद्री प्रसाद, राकेश राजपूत आदि मौजूद रहे।
प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने का आग्रह

प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने का आग्रह

नई दिल्ली : 3 नवंबर I हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गम्भीर प्रदूषण के मुद्दे पर कुछ हितधारकों द्वारा ओच्छी राजनीति करने की बढ़ती प्रवृत्ति की निंदा करते हुए, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द और जहां तक सम्भव हो कल ही, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने का आग्रह किया है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ दूरभाष पर बातचीत में उनसे यह बैठक बुलाने का अनुरोध किया ताकि एनसीआर में इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए विभिन्न संगठनों और सरकार के समन्वित प्रयासों से एक कारगर रणनीति तैयार की जा सके।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जारी जन स्वास्थ्य आपातकाल हम सब के लिए गम्भीर चिंता का विषय है। लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए, इस समस्या के समाधान के लिए सभी हितधारकों द्वारा एक अति संवेदनशील और उत्तरदायी ढंग से समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार करना किसी एक व्यक्ति, संगठन या सरकार के वश की बात नहीं है, इसलिए इस गम्भीर स्थिति पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह अपने आप में चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से व्याप्त भयंकर प्रदूषण से पीडि़त लोगों को जल्द राहत पहुंचाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए।

इस बातचीत को एक पत्र के माध्यम से आगे बढ़ाते हुए, श्री मनोहर लाल ने कहा कि सम्बन्धित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और पर्यावरण मंत्रियों की बैठक से इस गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना और संयुक्त रणनीति बनाने तथा लोगों की पीड़ा और कठिनाई को दूर करने में मदद मिलेगी।

Thursday 24 October 2019

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा जीते

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा जीते

फरीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा के सुपुत्र कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा जीते , नीरज शर्मा बाबा के सपनो को पूरा करेंगे जीत का श्रेय एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिया

Saturday 28 September 2019

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

NEW DELHI : 29 SEPTEMBER I Delhi's Kirti Gupta shot the gold medal in junior women’s trap, as she beat Lea Korban of Lebanon 34-32 in the final of Asian shotgun championship in Almaty, Kazakhstan. Taking lead early in the competition, Kirti asserted her ability in fading light in the evening, much to the delight of the Indian camp.

Hong Xinru of China (103) and Marziyeh Parvaresh Nia of Iran (106) had scored better in qualification, than Kirti, who mustered 101 following a series of 20, 21, 20, 19, 21. But, she was too good in the final.

Shakun Bhugra, the coach with the team on emergency duty praised Kirti for her splendid performance. ‘’Our former coach Marcello Dradi of Italy, who is now coaching the Chinese, was quite impressed watching the way Kirti shot the final’’, said Shakun, quite known for her strong discipline and ability to motivate the shooters.

Ayesha Khan and Preeti Rajak, the other two Indian girls shot identical scores of 93 and missed the final by one point. However, the Indian team managed to pin the silver, 10 points behind China. Interestingly, Lea Korban had shot 94 in qualification, but climbed to the silver in the final. The coach hoped for a good fare from the boys as Vishwa Kundu (70), Bhowneesh Mendiratta (69) and Vivaan Kapoor (66) were well placed after three rounds. The top six will make the final after two more rounds on Saturday. 

Delhi State Rifle Association's secretary Rajiv Sharma congratulated Kirti and said she's continuously performing well.  Jt. Secty Farid Ali and Treasurer Jaspal Singh Marwah expecting an Olympic quota from her and said ''Kirti is one of the top Trap women shooters in the country and she can achieve the highest level in shooting sport..

Kirti's father Amit Gupta who's also a notional level shooter said 'my daughter made me proud..

The results:
Junior women’s trap: 1. Kirti Gupta 34 (101), 2. Lea Korban 32 (94); 3. Hong Xinru 23 (103); 7. Ayesha Khan 93; 8. Preeti Rajak 93.

Team: 1. China 297; 2. India 287; 3. Kazakhstan 259.

Saturday 21 September 2019

सीमा त्रिखा के नेतृत्व में समाजसेवी व इनेलो नेता ने थामा भाजपा का दामन

सीमा त्रिखा के नेतृत्व में समाजसेवी व इनेलो नेता ने थामा भाजपा का दामन

फरीदाबाद : 21 सितम्बर  । आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा की उपस्थिति में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर नेतृत्व में समाजसेवी सतनाम सिंह मंगल, इनेलो नेता सुरजीत नागर, अनिल बांगा, बिजेन्द्र देशवाल, किशन नागर, अशोक देशवाल, कमल मुखर्जी, रईस कुरैशी, गुरूमीत सिंह नन्ने, रविन्दर बग्गा, दिनेश डयोरी व खेड़ा जी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सेक्टर-9 स्थिति जिला कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा का दामन थाम लिया। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने पटका भेंट कर सभी का भाजपा में स्वागत किया। गौरतलब है कि सतनाम सिंह मंगल बडख़ल विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी हैं जो लगभग ३५ वर्षों से समाजसेवा में लगे रहे हैं। 

इसी प्रकार सुरजीत नागर ३० वर्षों तक इनेलो पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री मंगल एवं नागर ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विश्वगुरू बनकर उभर रहा है और नित नए विकास के आयाम स्थापित कर रहा है, उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं और चाहते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके द्वारा शुरू किए जा रहे प्रयास स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, प्लास्टिक से मुक्ति आदि को जनअंदोलन बनाकर देश को विकसित राष्ट्रों की पंक्ति में पहुंचाने का संकल्प पूरा करें। देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार ने विकास के मामले में फरीदाबाद को देश में दुनिया में फरीदाबाद को भी अलग पहचान दी। 

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान भवन का उद्घाटन होने के बाद फरीदाबाद को देश व दुनिया में एक अलग ही पहचान मिल जाएगी। मनोहर सरकार ने जो प्रदेश के विकास के लिए सौगात दी शायद ही किसी सरकार ने ऐसे विकास किया हो। श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने जिस प्रकार प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कराए हैं उससे भाजपा में सभी की आस्था बढ़ी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबादवासियों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता था, परंतु भाजपा सरकार के अथक प्रयासों से हर सुविधा आज के समय में फरीदाबाद में ही उपलब्ध करा दी गई हैं। इस अवसर पर बातचीत करते हुए श्रीमती त्रिखा ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री का निस्वार्थ भाव से दिन-रात देश को उन्नति के पथ की ओर अग्रसर करने का जो संकल्प है 

वह उनके कार्यों और प्रयासों में स्पष्ट झलकता है और यही कारण है कि पूरा विश्व आज मोदी जी के साथ खड़ा है तो ऐसे में राष्ट्रवादी जनता कैसे पीछे रह सकती है। यही कारण है कि आज समाज के सभी वर्गों के लोग भाजपा में शामिल होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और उसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बराबर का सम्मान मिलता है। यही कारण है कि अन्य दलों की परिवारवाद की नीति से परेशान होकर नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और उन्हें यहां पूरा सम्मान भी मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष, कर्मबीर बैसला, राधेश्याम भाटिया, बडख़ल विधानसभा विस्तारक ललित बंसल, अफजल अंसारी, सुभाष दलाल, अतुल त्रिखा, राजकुमार शुभ, ओमप्रकाश ढींगड़ा, मदन शर्मा, अमित मिगलानी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 18 September 2019

समय पर पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट्स; विकास कार्यों के लिए नहीं है धन की कमी : सीमा त्रिखा

समय पर पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट्स; विकास कार्यों के लिए नहीं है धन की कमी : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद : 18 सितम्बर । आज बडख़ल विधानसभा के अंतर्गत 1 करोड़ ३२ लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स की गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायिका सीमा त्रिखा ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। इसके अंतर्गत स्वतंत्र एकता नगर एवं दयाल नगर में 27 लाख रुपए से एवं गांव अनंगपुर में मोहाल चौडा, हरिजन बस्ती व बाल्मीकि कॉलोनी में 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लगात से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि लोगों की अवश्यकताओं के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और उन्हें समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है और जनता की हर मूलभूत सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक विकास कराना ही मेरा लक्ष्य है। आज प्रदेश में एक ईमानदार सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इस अवसर पर विधायिका ने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देकर प्रदेश में विकास को अविरल गति प्रदान करें और केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, रतनपाल, हरिन्दर भड़ाना, बाबा रंजीत, दीपक शर्मा, मनोज भड़ाना, ऋषिपाल भड़ाना, गंगाराम प्रधान, छबिलाल, गुरूदयाल, अजय, मुन्ना, ललित भड़ाना, संजीव भड़ाना, मुंशीराम, जयलाल पहलवान, रविन्दर कल्याणा, अंकित भड़ाना, अशोक बनिया, मान सिंह, महंगु यादव, केशव, किशन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।