Saturday 20 April 2019

अनुमति से ही लाउड स्पीकर का प्रयोग: द्विवेदी

अनुमति से ही लाउड स्पीकर का प्रयोग: द्विवेदी

फरीदाबाद , 21  अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अतुल द्विवेदी ने दण्ड प्रक्रिया अधिनियम 1973 की धारा 144 के तहत लोकसभा चुनावों में लाउड स्पीकर तथा डीजे  के प्रयोग के बारे में हिदायतें जारी की हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि लाउड स्पीकर तथा डी जे का प्रयोग निर्धारित अनुमति के बाद प्रातः 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक प्रयोग किया जा सकता है। 

उन्होंने आदेशों में कहा है कि लाउड स्पीकर चाहे वाहन पर लगा हो या स्थाई रूप से किसी स्थान पर प्रयोग किया जा रहा हो या चुनावी जनसभा में प्रयोग हो रहा हो, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच  प्रयोग निषेध है। अवहेलना पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सारे सामान को जब्त कर लिया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेशों में सभी राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को लाउड स्पीकर प्रयोग के बारे में हिदायत दी गई है कि वे लाउड स्पीकर प्रयोग की अनुमति के लिए अधिकृत अधिकारी को वाहन के रजिस्ट्रेशन आईडेन्टिफिकेशन नंबर की पूरी जानकारी देंगे, जो परमिट में संबंधित अधिकारी द्वारा लिखा जाएगा। इसमें राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों द्वारा लाउड स्पीकर लगाए जाने वाले वाहनों, ट्रक, टैम्पों, काॅर-टैक्सी, वैन, थ्री व्हीलर, स्कूटर, साईकिल, रिक्शा आदि सभी को शामिल किया गया है। 
जिलाधीश ने आदेश में कहा है कि परमिट के बिना किसी प्रकार के वाहन पर लाउड स्पीकर का प्रयोग होता पाया गया तो उस वाहन को लाउड स्पीकर के सामान के साथ जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही ये भी कहा गया है कि लाउड स्पीकर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डी जे  या अन्य साउंड एम्प्लीफिकेशन सिस्टम का प्रयोग संबंधित एसडीएम अथवा रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी की लिखित अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता। जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल द्विवेदी ने सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों तथा लाउड स्पीकर का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को आदेश दिए गए हैं कि वे 10-फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को इसके बारे में  सूचित भी करेंगे। यही नहीं, लाउड स्पीकर के प्रयोग से पहले उन द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया जाएगा कि उन्होंने परमिट प्राप्त कर लिया है। मोबाइल लाउड स्पीकर के मामले में वाहन का रजिस्ट्रेशन आईडेन्टिफिकेशन नंबर रिटर्निंग अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों के पास रजिस्टर करवाना जरूरी है। 

इन आदेशों में यह भी कहा गया है कि मतदान संपन्न होने के समय से 48 घंटे पहले लाउड स्पीकर का  प्रयोग बंद कर दिया जाएगा व क्षेत्र में इस अवधि में लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी। 

जिलाधीश ने इन आदेशों में कहा है कि इन हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा इस मामले में ढील बरते जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। उल्लंघन के मामले में उपकरणों के मालिक को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। सभी थाना प्रभारियों को इन आदेशों को दृढ़ता से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

Monday 15 April 2019

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

फरीदाबाद 16 अप्रैल  । जीवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्टन के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए ‘भागीदारी’ नाम से ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से नये बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के विकास के संबंध में जागरूक करना था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रत्येक बात को जानें व समझें तथा उनकी प्रतिभा को पहचानें जिससे वे भविष्य में सफल हों तथा समाज में भी अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बैसाखी के अवसर पर छात्रों ने एक रंगारंग व जोशपूर्ण नृत्य कर समा बांध दिया। 

अभिभावकों को इस ओरियन्टेशन कार्यक्रम के द्वारा यह समझाया गया कि जीवा पब्लिक स्कूल का उद्ïदेश्य छात्रों में शैक्षणिक योयताओं के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करना है, साथ ही अभिभावकों को विद्यालय के सिद्घान्तों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए एक मिनट की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अभिभावकों में पापा ने एक मिनट में बच्चों के लिए बैग पैक किया व मम्मी के लिए बैलून गेम था जिसमें उन्होंने डोंट्ïस वाले बैलून फोड़े ताकि बच्चें अच्छे कार्यों पर ध्यान दें। इसके अतिरिक्त एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों को डायरी में दिए गए महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारियों को बताना था। इस प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को पुररस्कृत किया गया। इस अवसर पर कुछ अभिभावकों को ‘इंडिया इन एक्शन’ कार्यक्रम के तहत भी पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार से हैं :- श्री हरि शर्मा, श्रीमती नीरा नगदली, श्री किशोर, श्री जितेन्द्र, श्री नीरज नागर, श्रीमती कंवलजीत कौर। जीवा स्कूल जि़ले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहाँ छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक मिलकर अनेक सामाजिक कार्य करते हैं जिसमें वे लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराते हैं व उनका पालन करने के लिए आग्रह करते हैं। 
अभिभावकों को विस्तार पूर्वक वात, पित्त, कफ इत्यादि के विषय में भी समझाया गया तथा इसी के आधार पर भोजन करने के विषय में भी बताया गया जिससे उनके बच्चे स्वस्थ रहकर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। इस कार्यक्रम में एम0 आई0 एवं एम0 एन0 गतिविधियाँ भी करवाई गई जिसमें अनेक प्रकार के खेल शामिल थे। मूल रूप से कार्यक्रम का उद्ïदेश्य यह रहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक एवं अध्यापकों की भागीदारी समान रूप से बनती है। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को मल्टीपल नेचर एवं मल्टीपल इन्टेलिजेंस पर आधारित मनोरंजक गेम भी खिलाए गए जिसमें अभिभावकों ने बहुत मनोरंजन प्राप्त किया एवं अनेक विषयों को जाना। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में जीवा के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की। साथ ही यह भी बताया गया कि दोनों के सहयोग से ही एक बच्चे का पूर्ण विकास होता है तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसके अलावा उन नन्हें-मुन्ने छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने नैशनल लेवल पर स्कूल इंडिया ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया व अपना स्थान भी बनाया। इनको बच्चों को मेडल, प्रश्स्ति पत्र व एक बच्चे को कैश इनाम भी दिया। 

प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों का ही अनुसरण करते हैं अत: माता-पिता बच्चों के समक्ष उच्च चरित्र का निर्माण करें। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कहा कि बालक अपने बड़ों एवं आसपास की चीज़ों को देखकर ही सीखते हैं। मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसे विद्या एवं संस्कार की आवश्यकता होती है और वह दोनों ही विषयों का अनुसरण करके ही आगे बढ़ता है। 

कैप्शन :- 3 - किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्ने छात्र कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते हुए
4-स्कूल के द्वारा प्रायोजित इंडिया इन एक्शन कार्यक्रम में सक्रीय रूप से भाग लेने वाले अभिभावकों को अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान पुरस्कृत करते हुए साथ में प्रशासनिका श्रीमती मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम

5-स्कूल इंडिया ड्राइंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति देने वाले छात्र एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कृत करते हुए अध्यक्ष  
6-उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए जीवा के संस्थापक श्री ऋषिपाल चौहान

 ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : बड़ी जीत के साथ स्पोर्टिंग क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : बड़ी जीत के साथ स्पोर्टिंग क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  16 अप्रैल  । कुलदीप हुडा के शानदार हरफनमौला खेल 60 नाबाद (पाँच छक्के, चार चौके, 37 गेंदें व 2/29) और एकांश डोबाल के विस्फोटक अर्धशतक 51 रन (चार छक्के, तीन चौके, 36 गेंदें) की बदौलत स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब को 46 रनों से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहाँ उसका मुकाबला उदय भान क्रिकेट अकैडमी से 18 अप्रैल को इसी मैदान पर होगा |

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट खोकर 301 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जवाब में एल.बी.शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम 39.4 ओवरों में 255 रनों पर सिमट गई | मुख्य अतिथि राकेश राणा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप हुडा को प्रदान किया |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने शानदार शुरुआत की व पहले 20 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 126 रन जोड़ दिए | दूसरे विकेट के लिए अभिमन्यु यादव 61 रन (10 चौके, 55 गेंदें) ने रोहन राठी (43) के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी निभाई | चौथे विकेट के लिए एकांश डोबाल ने दिल्ली के रणजी खिलाड़ी ललित यादव (24) के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी निभाई | छठे विकेट के लिए कुलदीप हुडा ने विकेट कीपर बल्लेबाज शिवम गुप्ता 33 रन (तीन छक्के, एक चौका व 18 गेंदें) के साथ मिलकर न केवल 50 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 300 रनों के पार भी पहुँचा दिया | कार्तिकेया सिंह (2/50) व विकास दीक्षित (2/61) सफल गेंदबाज रहे |

जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य पाने उतरी एल.बी.शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम ने 8.5 ओवरों में 43 रनों पर ही चार विकेट खो दिए | आर्यन जुयाल (55) व सुमित चिकारा 80 रन (एक छक्का, पाँच चौके व 79 गेंदें) ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर स्थिति को कुछ हध तक संभालने का प्रयास किया | लेकिन इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे व पूरी टीम 255 रनों पर सिमट गई | विजयन पंचाल (3/61), प्रिन्स यादव (2/27) और कुलदीप हुडा (2/29) स्पोर्टिंग क्लब के लिए सफल गेंदबाज रहे |
 चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है : सीमा त्रिखा

चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद 16 अप्रैल  । भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी विधासभाओं में आयोजित किए जा रहे पन्ना प्रमुख सम्मेलनों की कड़ी में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन वैश्य धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजक बडख़ल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज शहर में ही नहीं गांव देहात में भी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की वजह से सभी मतदाताओं ने पहले ही मन बनाया हुआ है कि हमें भाजपा को वोट देना है, हमें नरेन्द्र मोदी को वोट देना है। इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम और अधिक मेहतन कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। 

त्रिखा ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है जो बूथों पर चौकीदार बनकर नरेन्द्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने फरीदाबाद लोकसभा की बडख़ल विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उपस्थित रहने पर सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्षों और कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं अपील की कि आगामी 12 मई चुनाव तिथि तक इसी कर्मठता से कार्य करते हुए हमारे भाजपा प्रत्याशी श्री कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी गोविन्द भारद्वाज, लोकसभा संयोजक नीरा तोमर, लोकसभा विस्तारक राष्ट्र दहिया, बडख़ल विधानसभा विस्तारक ललित बंसल, मेयर सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा, दिनेश भाटिया, रीटा गोसाईं, आनन्द कांत भाटिया, मुकेश चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, राधेश्याम भाटिया, कर्मबीर बैसला, नीलम गुलाटी, निर्मला देवी, राजवती, मोहन सिंह भाटिया, महेन्द्र नागपाल, किशनचंद, जगदीश बिरमानी, राजकुमार वोहरा, सुरेन्द्र शर्मा, संजय महेन्द्र, ओमप्रकाश ढींगडा, जगदीश भाटिया, ओमप्रकाश गौड, हरदयाल मदान, अशोक शर्मा, जगमोहन शर्मा, कपिल शर्मा, अमित मिगलानी, रमन जेटली, विशम्भर भाटिया, कौशल शर्मा, संजीव भड़ाना, ललित भड़ाना, नरेश सिंह व लोचन भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Sunday 14 April 2019

दा क्रिकेट गुरुकुल ने जो रुट क्रिकेट अकादमी ( इंग्लैंड )को 186 रन से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने जो रुट क्रिकेट अकादमी ( इंग्लैंड )को 186 रन से हराया

फरीदाबाद 14 अप्रैल : भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर आयोजित फ्रेंडली मैच का  आयोजन किया गया यह मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रुट क्रिकेट अकादमी इंटरनेशनल टीम और दा क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेल गाया । इस  उपस्तिथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया , इंडिया ए टीम के फील्डिंग कोच विजय यादव ,जो रुट क्रिकेट अकादमी इंटरनेशनल टीम के हेड कोच शॉन सीगर्ट ,कोच जोए गैटिंग भी उपस्तिथ थे  

दा क्रिकेट गुरुकुल के हेड कोच अनिकेत ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था इस मैच में  जो रुट क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । दा क्रिकेट गुरुकुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अन्नम तक्षित राव ने 46 रन , मुदस्सर अली ने नाबाद 85 रन और मोहित मालिक ने नाबाद 60 रन , कप्तान सचिन चौधरी ने 30 रन बनाए मृणांक सिंह ने 23 रन बनाए और जो रुट क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए झोनाथर चालर्स ने 1 विकेट ली , डान सुननिअल और शशांक विनोद ने 1-1 विकेट ली । 

जो रुट क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए  25.4 ओवर में 10 विकेट पर 83 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केन्नी सुराना ने 11 रन , शशांक विनोद ने 10 रन ,टॉबी ने 15 रन , डान ने 10 रन बनाए और  दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप बहकर और सांबार्थ सूद ने 3 -3 विकेट ली और सलमान अली और हर्षवर्धन सिंह ने 2 -2 विकेट ली ।

Thursday 11 April 2019

बैसाखी उत्सव की तैयारी को लेकर एक बेठक का आयोजन  : टोनी पहलवान

बैसाखी उत्सव की तैयारी को लेकर एक बेठक का आयोजन : टोनी पहलवान

फरीदाबाद 11 अप्रैल  । गुरू सेवक संघ, फरीदाबाद, वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच सैक्टर 19, भारतीय पंचनद सेना, सिद्ध श्री बाबा बालक नाथजी प्रचार समिति एवं सर्वाग योगा रजि  के तत्ववाधान में कम्युनिटी सेन्टर, सैक्टर 19 फरीदाबाद में आगामी 14 अप्रैल को बैसाखी उत्सव मनाया जा रहा है। इसी उत्सव की तैयारी को लेकर एक बेठक का आयोजन सैक्टर 19 स्थित पुष्पांजलि पार्क में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंजाबी सभा के सरपस्त श्री दिनेश छाबड़ा द्वारा की गयी। बैठक में टेकचंद नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, जे.एम शर्मा, एस.के.ठक्कर, पी.सी.गुप्ता, बी.डी गेरा, एम एम मित्तल, आर के मिगलानी, सुनील कुमार, सचिव आरडब्लयूए सैक्टर 19,संजय खण्डेलवाल, सरबजीत सिंह, स. जरमेरज सिंह चौहान, प्रवीण गेरा, चुन्नी लाल चोपडा, ईश दुरेजा, लोकनाथ मिगलानी, नवीन पसरीचा, अमित भल्ला, जय कत्याल, आदि उपस्थित रहे। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के प्रधान जे.एम.शर्मा, उपप्रधान सतीश ठक्कर व महासचिव बी.डी.गेरा ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि बैसाखी पर्व हमारी परम्परा व संस्कृति की पहचान है इस दिन से खेतों में फसल काटी जाती है और किसान काफी खुश रहता है क्योकि उसकी पूरी मेहनत का फल उसे इस दिन अपनी अच्छी फसल काट कर मिलता है। 

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए सेवादार टेकचंद नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि बैसाखी पर्व समस्त 36 बिरादरियो का पर्व है और सभी इसे मिलजुल कर मनाते है। 

उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्योहार वैसे तो पूरे देश में हर धर्म के लोग अपने.अपने तरीके से मनाते हैं लेकिन इस त्योहार पर सिख संप्रदाय और हिंदू संप्रदाय के लोग जिस जोश के साथ मनाते हैं वह कहीं और देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि यह पर्व कृषि से जुड़ा होने के कारण इस त्यौहार का अलग ही महत्व है। फसलें पक कर तैयार हो चुकी होती हैं जिन्हें लेकर एक किसान सौ तरह के सपने सजाये होता है। उन्हीं सपनों के पूरा होने की उम्मीद उस पकी फसल में देखता है। किसानों की यह खुशी बैसाखी के उत्सव में भी देखी जा सकती है। 

इस बैठक में सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डयूटियां भी सौंपी गयी। 

FedEx Announces an Online Contest for a Chance to Witness the Finale of the UEFA Europa League in Azerbaijan

FedEx Announces an Online Contest for a Chance to Witness the Finale of the UEFA Europa League in Azerbaijan

New Delhi, April 11, 2019 — FedEx Express, a subsidiary of FedEx Corp (NYSE: FDX) and the world’s largest express transportation company, announced the launch of an online contest giving an opportunity to one lucky winner to win two tickets to the UEFA Europa League finale match to be held in Baku, Azerbaijan, as part of its sponsorship of the UEFA Europa League.

The online contest comprises of four questions about the UEFA Europa League. The contest is open to all and entrants who answer all four questions correctly will be shortlisted, and one lucky winner’s name will drawn from this group. This winner will take home the grand prize of two tickets to attend the UEFA Europa League Finale in Azerbaijan. Contestants can submit their entries from April 1, 2019 to April 14, 2019.

In addition, the contest provides FedEx customers with a chance to submit an extra entry with each Air Waybill raised between the contest dates. FedEx customers can enter up to ten separate Air Waybill numbers in one go, with a limit of hundred Air Waybills during the contest period.

To participate in the contest and know more, please visit http://www.fedex.com/in/about/sports-sponsorship/uel

About FedEx Express

FedEx Express is the world’s largest express transportation company, providing fast and reliable delivery to more than 220 countries and territories.  FedEx Express uses a global air-and-ground network to speed delivery of time-sensitive shipments, by a definite time and date with a money-back guarantee.



About FedEx Corp.

              FedEx Corp. (NYSE: FDX) provides customers and businesses worldwide with a broad portfolio of transportation, e-commerce and business services. With annual revenues of $69 billion, the company offers integrated business solutions through operating companies competing collectively and managed collaboratively, under the respected FedEx brand. Consistently ranked among the world’s most admired and trusted employers, FedEx inspires its more than 450,000 team members to remain focused on safety, the highest ethical and professional standards and the needs of their customers and communities. To learn more about how FedEx connects people and possibilities around the world, please visit about.fedex.com.
उदय भान की जीत में गुलजार सिंह संधु व यश कोठारी चमके

उदय भान की जीत में गुलजार सिंह संधु व यश कोठारी चमके

नई दिल्ली  11 अप्रैल । मैन ऑफ द मैच दिल्ली के अंडर-19 खिलाड़ी गुलजार सिंह संधु के बल्ले से बने बहुमूल्य 48 नाबाद (दो छक्के, दो चौके, 39 गेंदें व दो कैच और दो स्टमपिंग) व कप्तान यश कोठारी के शानदार हरफनमौला खेल (2/38 व 44 रन) की बदौलत उदय भान क्रिकेट अकैडमी ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रण स्टार क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया |

रण स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवरों में 240 रन बनाए | जवाब में उदय भान क्रिकेट अकैडमी ने 37.2 ओवरों में सात विकेट खोकर 241 रन बना दिए | मुख्य अतिथि रवि आनंद ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुलजार सिंह संधु को प्रदान किया |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रण स्टार क्रिकेट क्लब के ओपनर्स अभिषेक गोस्वामी 50 रन (10 चौके, 38 गेंदें) व राहुल यादव (20) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत की | लेकिन गोस्वामी के आउट होते ही रण स्टार ने अगले 32 रनों पर चार विकेट और खो दिए | अंतिम ओवरों में नितिन सिंह (37) व सुनील दलाल (50) ने उपयोगी पारियाँ खेल अपनी टीम के स्कोर को 240 रनों तक पहुँचा दिया | उदय भान क्रिकेट अकैडमी की ओर से करण शर्मा (3/36) और यश गर्ग (2/27) सफल गेंदबाज रहे |

जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य पाने उतरी उदय भान अकैडमी के ओपनर्स कुंवर पाठक 38 रन (तीन छक्के, चार चौके, 29 गेंदें) व देव बत्रा (09) ने पहले विकेट के लिए 48 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी निभाई व टीम को शानदार शुरुआत दी | लेकिन सुनील दलाल (4/37) ने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ी आउट कर रण स्टार को मैच में वापसी करवा दी | चौथे विकेट के लिए यश कोठारी व सुफियान आलम 54 रन (एक छक्का, सात चौके, 41 गेंदें) ने 85 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 134 रनों तक पहुँचा दिया | लेकिन तेजस बरोका (3/58) ने यश कोठारी और करण शर्मा (09) को आउट कर मैच में एक बार फिर से वापसी की | लेकिन गुलजाज़ सिंह संधु ने न केवलंत तक बल्लेबाजी की बल्कि 48 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में भी जगह दिला दी |

Saturday 6 April 2019

भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम : टोनी पहलवान

भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम : टोनी पहलवान

फरीदाबाद 7 अप्रैल ।  भारतीय नववष विक्रम संवंत 2०76 के उपलक्ष्य में सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद द्वारा आगामी रविवार 7 अप्रैल को  भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता जीवन छाबडा  द्वारा की गयी।

इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन सैक्टर 16 में किया गया जिसमें मुख्य रूप से जीवन छाबडा, दिनेश छाबड़ा, चुन्नी लाल चोपडा, राजेन्द्र बजाज, मदन जामवाल, जयचंद अग्रवाल, संजय गोयल, किशन चोपडा, राकेश पाल, लोकनाथ मिगलानी, टोनी पहलवान ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक दूसरे से विचार विमर्श किया एवं इस मौके पर सभी को डयूटियां सभी सौपी गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री जीवन छाबडा ने कहा कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कलाकार कमल किशोर कवि (चंडीगढ), दीपक नलवा आये हुए श्रृद्धालुओं को मंत्रमुगध करेगे वही प. निरंजन शर्मा मंच एवं कार्यक्रम का संचालन करेंगे।  उन्होंने बताया कि रविवार 7 बजे से सायं 5.3० बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी भवन, सैक्टर 16, नजदीक पुलिस चौकी फरीदाबाद में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी एवं भण्डारे में भी अधिक से अधिक हिस्सा लेकर धर्म लाभ उठाये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए चुन्नी लाल चोपडा ने बताया कि इस कार्यकम में श्री राधे कीर्तन मण्डल सैक्टर 16, श्री हनुमान दुर्गा मंदिर सैय्यद निवासी सभा, फरीदाबाद , श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर महिला कीर्तन मण्डल सेक्टर 16, मदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी झज्जर, श्री लक्ष्मण नारायण मंदिर महिला कीर्तन मण्डल स्प्रिग फील्ड कालोनी सैक्टर 31,  महावीर दल दशहरा कमेटी लैय्या बिरादरी फरीदाबाद का विशेष सहयोग है।  इस अवसर पर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद हरियाणा के चुन्नी लाल, दिनेश छाबडा, प. निरंजन शर्मा, राजिन्द्र बजाज, अनिल भारद्वाज बबल, एस एल भट्ट, मदन जामवाल, आशीष जी रंजन, टोनी पहलवान आदि पूरी तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। 

बढखल विधानसभा एनएच मण्डल ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया : राजन मुथरेजा

बढखल विधानसभा एनएच मण्डल ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 7 अप्रैल । जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन बढखल विधानसभा एनएच मण्डल द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों से पूर्व जो वायदे किये थे वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो चुके है। उन्होंने कहा क जनता को भ्रष्टाचार करने वालों से भाजपा ने छुटकारा दिलाया है नहीं तो पूर्व की सरकारो में केवल भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था।

 मुथरेजा ने कहा कि आज हर विभाग जनता के कार्यो को करने में दिलचस्पी ले रहा है। क्योकि भाजपा सरकार है। अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेने से डरते है क्योकि इस सरकार में केवल और केवल उन लोगो को मान सम्मान दिया जाता है जो कि ईमानदार, कर्तव्यनिष्ष्ठ हो।

इस मौके पर बढखल विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, जसंवत सिंह,जयदयाल चावाला, जयदयाल सचदेवा, राधेश्याम भाटया, राजकुमार बोहरा, रजत जयसवाल, रिंकू, गगनदीप सिंह, प्रवीन खत्री, मन्जू गुलाटी, कोमल, तरनजीत सिंह, लेखराज मेंहदीरत्ता, हरकिशन वर्मा, मदन थपर, प्रवेश मुखीजा आदि उपस्थित थे।