Sunday 10 March 2019

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद 10 मार्च । बुडाकान डोजो फरीदाबाद में आज ब्लैक बैल्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अवीषि  दास, गौतम कुमार, ताकिर बढर, सूर्याश श्रीवास्तव ने पिछले एक माह पहले परीक्ष्ज्ञा दी थी। ये चारो खिलाडी पिछले चार वर्षो से कड़ा अभ्यासन कर रहे है। अपनी कडी मेहनत और अभ्यास से इन्होंने आस्टै्रलिया एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने ब्लैक बेल्ड प्रथम डन  से सम्मानित किया।

इस अवसर पर बुडाकान कराटे डोजो के संचालक दिनेश कुमार, ब्लैक बैल्ट एवं गणेश राजपूत एशियन रैफरी ब्लैक बैल्ट और नितिन सिंग राणा एवं क्लब के कोच रीतिक और दिपशिखा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

कोच गणेश ने कहा कि इन बच्चो ने जो खिताब आज पाया है उसके लिए इनकी मेहनत है। उन्होंने कहा कि इन्होने दिन रात मेहनत की और आज ब्लैक बैल्ट पर कब्जा जमाया। श्री गणेश ने कहा कि खिलाडियों को मेहनत और खेल की बारीकियों को अवश्य पहचाना चाहिए जिससे वह एक अच्छा खिलाडी बन सकता है।


शहीद के परिजनों की मदद के लिए समाज आगे आएं : सुमित गौड़

शहीद के परिजनों की मदद के लिए समाज आगे आएं : सुमित गौड़

फरीदाबाद 10 मार्च । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से अटाली गांव के शहीद संदीप कालीरमन को श्रद्धांजलि देने के लिए सेक्टर-12 शहीद स्मारक गेट पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन में फरीदाबाद के सामाजिक संगठन, रोटरी क्लब अरावली ने भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया। 

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रुप से शहीद संदीप के पिता नयनपाल, भाई सोनू व बेटी के अलावा, कर्नल गोपाल सिंह, सूबेदार विजेंद्र, रिटायर्ट एसई सीएम थापर, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली, दिनेश पंडित, देव पंडित, गौतम, वरुण बंसल, प्रदीप छाबड़ी पार्षद पलवल, मनीष, सुमित, भीम तेवतिया, ओमपाल, नरेंद्र सिंह, श्रेय शर्मा, भोला ठाकुर, दीपक शर्मा, रामपाल, सुंदर आदि मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा का मंच संचालन कवि मोहन शास्त्री व यशदीप कौशिक ने किया। सर्वप्रथम शहीद संदीप के चित्र पर माल्यार्पण कर उसे श्रद्धांजलि दी और परमात्मा से उसके परिजनों को एक दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। 

इस मौके पर युवा समाजसेवी सुमित गौड़ ने कहा कि यह हमारे के लिए गर्व की बात है कि हमारे वीर सैनिक देश की सरहदों पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करते है, तभी हम चैन की नींद सो पाते है। शहीद परिवार की समस्याओं व दुख तकलीफों को वह भली भांति जानते है क्योंकि वह खुद सैनिक परिवार से है। उन्होंने कहा कि सैनिक ड्यूटी पर होता है और उसका परिवार डर में होता है। अगर कोई सैनिक देश की रक्षा के लिए संदीप की तरह शहीद हो जाता है तो उस दुख की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि आज इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से वह दो शपथ लेकर जाए कि वह अपने आसपास, दोस्तों व रिश्तेदारियों में से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करेंगे और दूसरा किसी भी शहीद के परिवार को हरसंभव मदद करेंगे। इस मौके पर सुमित गौड़ ने शहीद के परिजनों की आर्थिक मदद भी की और उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में वह पूरी तरह से उनके साथ है।

Saturday 9 March 2019

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge :Wave Infratech team and Accenture team Win Match

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge :Wave Infratech team and Accenture team Win Match

FARIDABAD : 10 MARCH I 1st Knockout Match of the day was played between Wave Infratech and NHAI.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of Wave Infratech won the toss and elected to Bat first. Wave Infratech  Scored 211/8 runs in 20 Overs. For Wave Infratech team, Mr. Nitin made 52 runs in 31 balls (4 fours, 4 Sixes), Amit made 44 runs in 24 balls (2 four, 4 Sixes), Naveen made 33 runs in 16 balls (2 Fours, 3 Sixes) Nimesh and Namit both made 19 runs for his team respectively. 

For NHAI bowling Ashok (3-0-30-2), Sandeep Dahiya (4-0-39-2) Ashutosh (3-0-26-1) Ritesh (4-0-43-1) for his team  

In reply NHAI made only 144/10  runs in  16.5 Overs and Loose the match by 67 Runs. For NHAI team Krishan Dalal made 35 runs in 40 Balls (3 Fours), Priyank Bharti made 26 runs in 9 balls (3 Fours, 2 Sixes), Ritesh  made 16 runs in 14 balls (2 Fours) and Ashok made 11 runs for his team respectively. 

For Wave Infratech Bowling Rahul (4-0-26-4) Naveen (2-0-28-2) Manish(2.5-0.23-2) and Nimesh (4-0-30-1) for his team.

Mr. Nitin  of  Wave Infratech team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 52 runs in 31 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI.

The 2nd Knockout match of the day was played between Accenture and MREI. The Match was inaugurated by Mr. Priyank Bharti, IAS, Joint Secretary, Ministry of Road, Transport and Highway. Captain of Accenture won the toss and elected to Bat first. Accenture Scored 223/10 runs in 17.5 Overs. For Accenture team  Mr. Ishaan made 70 runs in 25 balls (2 Fours, 9 Sixes) Rahul Bharti made 47 runs in 21 balls (4 Fours, 5 Sixes), Ravi Mehra made 32 runs in 16 balls (1 Four, 4 Sixes) Suhaas made 19 run in 13 balls (4 Fours) respectively.

The Successful bowlers for MREI team were Daulat (2-0-12-2), Piyush (3-0-26-2) Hemant (3.5-0-37-2) Devender (2-0-36-2) and Tanuj (2-0-39-1) for his team .

In reply MREI made Only 220/7  runs in 20 Overs and Loose the match by 3 Runs. For MREI team Mr. Kuldeep made 52 runs in 16 Balls (2 Fours, 7 Sixes), Sanjay made 52 runs in 31 balls (3 fours, 5 Sixes) Mohan made 26 runs in 21 balls (3 Four, 1 Six) Chandan made 23 runs not out in 10 balls (2 Fours, 2 Sixes) and Hemant made 21 runs in 9 balls respectively. 

For Accenture Bowling Rahul Bharti (4-0-40-3), Saurabh (4-0-53-2) Ishaan (4-0-38-1) and Suhaas (1-0-18-1)  for his team 

Mr. Ishaan  of  Accenture team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 70 runs in just 25 balls and took 1 important wicket for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.
  

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नागपुर मेट्रो का शुभारम्‍भ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नागपुर मेट्रो का शुभारम्‍भ किया

नई दिल्ली 10 मार्च : प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नागपुर मेट्रो का शुभारम्‍भ किया। डिजिटल तरीके से पट्टिका का अनावरण कर नागपुर मेट्रो के 13.5 किलोमीटर लंबे खपरी- सीताबुलडी सेक्‍शन का उद्घाटन किया गया।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में दूसरी मेट्रो सेवा के लिए नागपुर के लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह विशेष क्षण है, क्योंकि 2014 में उन्होंने ही नागपुर मेट्रो की आधारशिला रखी थी। उन्‍होंने कहा कि मेट्रो से नागपुर के लोगों के लिए बेहतर, किफायती और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा उपलब्‍ध होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नागपुर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर मेट्रो से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे और यह शहर के विकास में भी सहायक होगी।

पूरे देश में आधुनिक परिवहन प्रणाली निर्मित करने के लिए केंद्र सरकार की पहलों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में मेट्रो का 400 किलोमीटर परिचालन नेटवर्क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 800 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का कार्य प्रगति पर है।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में शुरू किए गए कॉमन मोबिलिटी कार्ड, वन नेशन-वन कार्ड के लाभों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वदेश में बनाया गया यह कार्ड, डेबिट कार्ड को मोबिलिटी कार्ड के साथ मिला देता है। स्‍वदेश में इस प्रकार के कार्ड बनने से ऐसे कार्ड तैयार करने के लिए अन्य देशों पर निर्भरता समाप्‍त हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व में कुछ देशों के पास ही परिवहन के लिए इस प्रकार के सामान्य मोबिलिटी कार्ड हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार समाधान निकालने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाती है। उन्होंने फिर कहा कि सरकार देश के सभी नागरिकों के जीवन में सुगमता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Friday 8 March 2019

 मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा आज की नारी स्वावलंबी है

मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा आज की नारी स्वावलंबी है

फरीदाबाद, 8 मार्च 2019:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वयं सिद्ध कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 (गुरुग्राम) की डायरेक्टर प्रिंसिपल धृति मल्होत्रा को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सत्या भल्ला ने कहा, आज की महिलाएं स्वावलंबी हैं, वह हर कार्य में आगे हैं।  उन्होंने कहा, महिलाएं अपने जीवन में तीन मुख्य भूमिका निभाती है, जो बेटी, पत्नी और मां के रूप में होता है। जब वो बेटी होती है तो माता-पिता संरक्षक होते हैं, जब बीवी होती है तो पति सब कुछ होता है और जब वह मां बनती है तो उसकी भूमिका अग्रगण्य हो जाती है।

इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया,एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के वीसी डॉ आईके भट्ट, डॉ. छवि भार्गव शर्मा समेत सभी डीन, डायरेक्टर्स और गणमान्य लोग मौजूद थे। 
पुरानी परमपराओं को तोडकर आगे आऐं महिलाएं : राजन मुथरेजा

पुरानी परमपराओं को तोडकर आगे आऐं महिलाएं : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 8 मार्च। महिला प्राकृति की अनमोल धरोहर है, उसके बिना सभ्य समाज की कल्पना असंभव है। इसलिए महिलाओं को बराबरी के सभी अधिकार मिलने चाहिए। उक्त शब्द फरीदाबाद की प्रथम नागरिक महापौर सुमन बाला एवं जिला भाजपा व्यापार सैल के कोर्डीनेटर राजन मुथरेजा ने संयुक्त रूप से कहे।  उपरोक्त दोनो नेता स्वावलंबन ट्रस्ट एवं डीएवी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महिला अंर्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे। समारोह में ट्रस्ट की अध्यक्षा मेघना श्रीवास्तव व उनकी टीम ने महापौर सुमन बाला व युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा का जोरदार स्वागत किया।  

इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा हमारे हर घर में महिला मां, बहन, पत्नी, बेटी और अनेक रूपों में विद्यमान है। महिला हर बच्चे की प्रथम अध्यापिका और गुरू है, तथा जीवन के हर मोड पर कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सफलता की भागीदार है। इसलिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा दिया। उन्होने कहा भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू की, ताकि महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे न रहें।  समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् जगदीश चौधरी, डॉ. एम.पी. शर्मा, समाजसेवी ममता भडाना, सेवानिर्वत न्यायधीश रंजना शर्मा, रेडक्रॉस के सचिव विकाश शर्मा, समाजसेवी सुनील कंडेरा, डॉ. विजयवंती, सुषमा गुप्ता, उत्र्कषा मौजूद रही।  

 समारोह में वक्ताओं ने कहा महिला दिवस केवल एक दिन का नहीं, बल्कि हर रोज है। हमारे देश की महिलाएं संघर्षशील, मेहनती और धर्म का पालन करने वाली हैं। मगर समाज के कुछ नियम गलत हैं जो उनकी आजादी को छीनते हैं। महिला भी महिला की दुश्मन बनी हुई है जो नहीं होना चाहिए।  उन्होने कहा सरकारों को ऐसे नियम बनाने चाहिए, ताकि महिलाएं स्वतंत्र रूप से पुरूषों की तरह काम कर सकें।  संस्था के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्षा मेघना श्रीवास्तव ने कहा कि धरती पर महिला न होती तो समाज की कल्पना भी न होती। 

इसलिए जब उनके हृदय में समाजसेवा की बात आई तो उन्होने गरीब, कमजोर और अशिक्षित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोडने के बारे में सोचा। उन्होने देखा आज भी महिलाएं अशिक्षित हैं और जो नियम उनके घर के पुरूषों ने बना दिए हैं उन पर चल रही हैं। उन्होने अपनी संस्था का नाम स्वावलंबन इसलिए रखा ताकि उन महिलाओं को शिक्षित कर सकें जो  आज भी अज्ञानता के कारण अपने अधिकारों से वंचित हैं। उनकी संस्था महिलाओं को सिलाई-कढाई, रोजगार की जानकारी, तकनीकि शिक्षा, कानूनी शिक्षा और सरकारी योजनाओं के संबंध में बताती है। संस्था रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करती है ताकि महिलाओं को सभी तरह के माहौल को समझने के लिए प्रेरित किया जा सके। 

उनको शिक्षित करके रोजगार दिलाने का काम संस्था कर रही है, ताकि वह स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी सकें। इस अवसर पर संस्था के महासचिव राघवेन्द्र मिश्रा, संगठन सचिव विनय खरे, कोषाध्यक्ष अतुल श्रीवास्वत, सचिव गीता नागपाल, कानूनी सलाहकार पूनम राघव, स्वास्थ्य सचिव दर्शन भाटिया, सदस्य अजय, बलदेव, डॉ. कुंवर सिंह, प्रवीन, नदीम ने आए हुए अथितियों का स्वागत किया।
सरहदों में सैनिक रहते है तैनात, तभी चैन से सो पाते है हम : सुमित गौड़

सरहदों में सैनिक रहते है तैनात, तभी चैन से सो पाते है हम : सुमित गौड़

फरीदाबाद  8 मार्च । फरीदाबाद के सामाजिक संगठन, रोटरी क्लब अरावली व युवा समाजसेवी सुमित गौड़ द्वारा 9 मार्च को सेक्टर-12 शहीद स्मारक गेट, टाऊन पार्क में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में जहां पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी वहीं उनके आश्रितों को भी सहयोग किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सुमित गौड़ ने बताया कि यह हमारे के लिए गर्व की बात है कि हमारे वीर सैनिक देश की सरहदों पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करते है, तभी हम चैन की नींद सो पाते है। उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना ने पूरे देश को झकझोंकर रख दिया है और इस घटना में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह सभा आयोजित की जा रही है और इसका मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना और उन्हें अपने देश की रक्षा के लिए प्रेरित करना है। 

उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली इस सभा में फरीदाबाद के लोग बढ़चढक़र हिस्सा लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे। उन्होंने बताया कि इस सभा में अटाली के शहीद पैरा कमांडो संदीप के परिजन भी आएंगे और उन्हें इस दौरान सहयोग किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नेक कार्य में अपनी भागेदारी निभाएं।

Wednesday 6 March 2019

सरकार की पाॅलिसी के अनुसार सीएलयू आबंटन पत्र प्रधान रामजुनेजा को भेंट करते हुए

सरकार की पाॅलिसी के अनुसार सीएलयू आबंटन पत्र प्रधान रामजुनेजा को भेंट करते हुए

 फरीदाबाद, 6 मार्च। व्यापारीगण की 25 जनवरी से चल रही सीएलयू समस्याओं का निवारण करते हुए आज केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, बड़खल क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, निगमायुक्त अनीता यादव ने 20 व्यापारीगणों को सीएलयू आबंटन पत्र भेंट किए। इन व्यापारीगणों में काफी समय पहले अपनी दुकानों का सब डिवीजन कराने के लिए निगम कोष में रूपया जमा करवाया था। सरकार की पाॅलिसी के अनुसार आज उनको आबंटन पत्र भेंट किए गए है। इस मौके पर प्रधान रामजुनेजा, निगम के मुख्य अभियंता डीआर भास्कर, डीटीपी महीपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता धर्मसिंह नरवत सहित निगम के सहायक अभियंता भी मौजूद थे।

     आंबटन पत्र लेने वाले व्यापारियों में सब डिवीजन नंबर-4, 5 आर-5 एनआईटी के निवासी श्री सतीष मंगला, 1बी-216 एनएच-1 निवासी श्री गुलबीर सिंह, 1के-36ए एन.एच-1 निवासी विनोद आहूजा, 2बी-1बीपी एनएच-2 निवासी गौरव जुनेजा, प्लाट नंबर-7 एनएच-2ए निवासी अनिल कुमार, प्लाट नंबर-5ए/12ए (बीपी) निवासी बलदेव चन्दर, 1के-6 एनएच-1 निवासी सुभाष चन्दर रत्तरा, 1एफ/25 एनएच-1 निवासी आनंद प्रकाष आहूजा, प्लाट नंबर-3ई/67, एनएच-3 निवासी सुषमा मल्होत्रा, प्लाट नंबर-3ए-139 एनएच-3 निवासी नरेष कुमार, प्लाट नंबर-3सी-61 एनएच-3 निवासी श्रीमति लाजवंती, 

प्लाट नंबर-1सी, फ्रूट गार्डन एनएच-5 निवासी चरणजीत कौर, प्लाट नंबर-53-54 एनएच-1 निवासी जगदीष कुमार दुआ, प्लाट नंबर-7 बी.पी.  एनएच-1 निवासी श्री हरेन्द्र, प्लाट नंबर-1 एफ-42 एनएच-1 निवासी श्रीमति कविता रानी, प्लाट नंबर-1के/35ए, एनएच-1 निवासी श्री विनोद, प्लाट नंबर-111, 5 जे निवासी श्री गोपीचन्द भाटिया, प्लाट नंबर-5ई/1ए बीपी निवासी श्री अमित भल्ला, प्लाट नंबर-ए/32, नेहरू ग्राउंड निवासी राजदीप और श्रीमति सरोज, 1एच-53 बीपी एनएच-1 निवासी जुगल किषोर दुआ मौजूद थे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने समस्त व्यापारीगणों को संबोधित करते हुए कहा कि इतना बड़ा काम सरकार ने व्यापारियों के हित में किया है मैं पत्रकार भाईयों और व्यापारीगण की एकता का घन्यवाद करता हूं जिन्हांेने इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग दिया। लेकिन विषेष तौर से मुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद करता हूं कि इतनी भारी समस्या के होते हुए भी 699 व्यापारियों को उन्होंने राहत पहंुचाई। किसी भी व्यापारी भाईयों को निराष होने की आवष्यकता नहीं सरकार की और हमारी सहानुभूति समस्त व्यापारीगणों के साथ है । आप सबको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।

सीएलयू पत्र आबंटन को व्यापारीगणों में भेंट करते हुए निगमायुक्त ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, विधायिका सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला एवं प्रधान रामजुनेजा सहित सभी व्यापारी वर्ग का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि व्यापारीगण सीएलयू को लेकर काफी परेषान थे। 25 जनवरी को वह मुझसे मिले थे जितनी फुर्ती से निगम अधिकारियों ने काम किया है वे सराहनीय योग्य है। उन्होंने बताया कि उक्त पाॅलिसी सिर्फ 699 लोगों के लिए है। एलओआई के लिए 10 दिन का समय दिया हुआ है। जिन व्यापारीगणों को सीएलयू का आबंटन चाहिए वे अपनी फाईलें शर्तों अनुसार 10 दिन के अंदर-अंदर आवेदन करें उन सभी को भी सीएलयू का आबंटन पत्र दे दिया जाएगा। किसी भी व्यापारी भाईयों को निराष नहीं होने दिया जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया

फरीदाबाद, 06 मार्च। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनहित की अनेक योजनाएं शुरू की हैं तथा साथ ही यह सुनिश्चित किया है इन योजनाओं का लाभ धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश आज बहुत मजबूत स्थिति में मजबूत नेतृत्व के कारण ही पहुंचा है, तभी पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को 48 घंटे के अंदर रिहा करना पडा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के विकास के कार्य किए हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने सेक्टर-28 में एक करोड़ रुपये की लागत से बने सीनियर सिटीजन फोर्म भवन का उद्घाटन किया तथा दो करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से इसके विस्तारीकरण की घोषणा की। उन्होंने राजीव कॉलोनी में ओम वैली से सेक्टर-58 तक 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स से रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा इसी कॉलोनी में 18 लाख रुपये से बनी बाईपास सडक़ का उद्घाटन किया।

 22 लाख रुपये की लागत से राजकीय स्कूल सहीद नगर झुग्गी में कमरे का निर्माण व 2 ट्यूबवैल के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मायाकुंज में करीब 18 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स से सडक़ निर्माण व ब्रह्मïपुरी बूस्टिंग स्टेशन व सामुदायिक केंद्र सारन चौक पर 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने तथा गांव सारन में पांच लाख रुपये की लागत से जाट चौपाल की मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया। एनआईटी-3 के ब्लॉक डी में इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने, मिनी बोर व ड्रेन की मरम्मत के 26 लाख रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास, गांव नगला गुजरान में 24 लाख रुपये की लागत से चौपाल के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। 

इसी प्रकार वार्ड 11 के टू-जी ब्लॉक में इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने, थ्री-ई ब्लॉक में ट्यूबवैल लगाने व टू-एफ में ट्यूबवैल लगाने के 24 लाख 80 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास, वार्ड 12 में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण, नेहरु ग्राऊंड, विडोहोम आदि में 32 लाख रुपये की निर्माण कार्यों, वार्ड 13 में 8 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ट्यूबवैल लगाने के कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-19 में गांधी कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल से गली पक्की करने व ट्यूबवैल लगाने के 16 लाख 50 हजार रुपये की निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-21 में शिव दुर्गा विहार इंटरलॉकिंग से गलियां पक्की करने व अलग-अलग ब्लॉकों में छह ट्यूबवैल लगाने के 75 लाख 50 हजार रुपये की निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-21 में ही गांव लकड़पुर में 7 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइलों से गली पक्का करने के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर एनआईटी के विधायक नागेंद्र भड़ाना, बडखल की विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, वरिष्ठï उप महापौर देवेंद्र चौधरी सहित सभी वार्डों के पार्षद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

फरीदाबाद 6 मार्च :  मानव रचना यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019 में सॉफ्टवेयर श्रेणी में पहला ईनाम अपने नाम किया है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दुनिया का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मॉडल है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 48 नोडल केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया गया था जिसपर AICTE, MIC MSME, i4c नजर बनाए हुए थे।

मानव रचना विश्वविद्यालय की टीम "XCODERS" को MSME की समस्या को हल करने के लिए सॉफ्टवेयर संस्करण श्रेणी की स्क्रीनिंग में चुना गया था (सुचारू उत्पादन और क्षमता के सुधार के लिए प्रिंटिंग उद्योग में प्रक्रिया स्वचालन)। छात्रों को पचास हजार रुपए और ट्रॉफी  देकर सम्मानित किया गया। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने टीम एक्स कोडर्स के सभी छात्रों ईशू गोयल, पलाश दूबे, अभिषेक, सौरभ सेठी, आदित्य, अरिश फातिमा और उनके मेंटर प्रोफेसर अकुंर कुमार अग्रवाल को बधाई दी। 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 में देशभर से 6000 से ज्यादा कॉलेज के लगभग 50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें आईआईएससी, एनआईटी, प्राइवेट संस्थान शामिल थे।