Friday 18 January 2019

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 ट्रॉयल का आयोजन 28 जनवरी को

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 ट्रॉयल का आयोजन 28 जनवरी को

फरीदाबाद 18 जनवरी: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर 19 टीम बनाने को भूपानी स्थित रावल क्रिकेट ग्राउंड में 28 जनवरी सोमवार को सुबह 8.30 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। 

इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। जिनका जन्म  1 सितंबर 2000  या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे। उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो और ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे। 

Thursday 17 January 2019

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को  48 रन से हराया

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 48 रन से हराया

 फरीदाबाद 17 जनवरी: रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित रावल जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस मैच मैं लेवल ए कोच अनिकेत और कोच जे पी भट्ट भी उपस्थित थे I इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 50.4  ओवर में 10 विकेट पर 166 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 45 रन  , अभिषेक भरद्वाज ने 43 रन , ओजस झाम्ब और चेतन शर्मा ने 10 -10 रन बनाए और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और गेंदबाजी करते हुए विकास कुमार ने 4 विकेट और  कप्तान शाहनवाज सैफी ने 3 विकेट ली मुकुल लम्बा और मोहित मालिक ने 1 -1  विकेट ली । 

दा क्रिकेट गुरुकुल के कोच जे पी भट्ट अभिषेक भारद्वाज को मैन ऑफ़ दा मैच देते हुए I

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बल्लेबाजी करते हुए 56.2 ओवर में 10  विकेट पर 118  रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहन भाटी ने 44 रन बनाए विकास कुमार ने 15 रन और मोहित मालिक ने 12 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए नितिन वैष्णव और आकाशदीप भाकर ने 3 -3 विकेट ली अभिषेक भरद्वाज और राघव गोयल ने 1 -1 विकेट ली ।

लखानी अरमान के खिलाडी अभिषेक भारद्वाज को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I





मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

फरीदाबाद 17 जनवरी: मानव रचना के छात्र एक बार फिर विदेश में भारत का झंडा लहराना के लिए तैयार हैं। बी.टेक सीएसई के छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप-2019 के सेमी फिनाल राउंड में जगह बनाई है। अब छात्र 12 फरवरी को सिडनी में होने वाले ग्रांड फिनाले में हिस्सा लेंगे। छात्रों की ओर से एक ऐसा  स्मार्ट मास्क बनाया गया है जो प्रदूषण से बचाएगा साथ ही अस्थमा पेशेंट्स के लिए इन्हेलर का भी काम करेगा।  इस मास्क का नाम ‘कायली’ है।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बी.टेक सीएसई (छठे सेमेस्टर) के छात्रों वासू कौशिक, आकाश भड़ाना और भरत सुंदल ने यह मास्क अपने मेंटर उमेश दत्ता की देखरेख में पूरा किया है।

आपको बता दें, सेमी फाइनल में एशिया के 12 देशों का चयन हुआ है, जिसमें सिर्फ भारत ऐसा देश है जिसके तीन प्रोजेक्ट शामिल हैं और इनमें से एक प्रोजेक्ट मानव रचना के छात्रों का है। माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप को जीतने वाले को एक लाख यूएस डॉलर का ईनाम दिया जाएगा।

Sunday 13 January 2019

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

फरीदाबाद, 13 जनवरी I  जाजरू गांव में रविवार को आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले रावल क्रिकेट अकादमी ने मुकाबला जीत लिया। ड्रीम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज मोहित ने 45 गेंद पर 52 रन बनाए। इसके अलावा सन्नी ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आकाश आंमिल ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के बल्लेबाज आकाश आंतिल ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए। घनश्याम ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के आकाश आंतिल को मैन आफ द मैच दिया गया।
मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

 फरीदाबाद 13 जनवरी ।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चल रहे 12वें कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेज के दूसरे दिन मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन के बीच पहला मैच खेला गया। इस दौरान मारुति सुजूकि ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मारुति सुजूकि ने 20 ऑवर में पाँच विकेट खोकर 308 रन बनाए। एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन की टीम 16 ऑवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मारुति सुजूकि के अंकित मैनी बने।
दूसरा मैच
होंडा कार और एनएचएआई के बीच दूसरा मैच खेला गया। इस दौरान एनएचएआई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एनएचएआई ने 18 ऑवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसे होंडा कार टीम ने चार विकेट खोकर 13 ऑवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की। होंडा कार के प्रमोद ने मैन ऑफ द मैच की शील्ड अपने नाम की।

Saturday 12 January 2019

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

फरीदाबाद 12 जनवरी । मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज हो गया है। पहला मैच टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी.) के बीच खेला गया। मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, डॉ. ओपी भल्ला ने मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत आज से 12 साल पहले की थी। उनका मानना था कि, नौकरी के स्ट्रेस और पर्फॉर्मेंस को लेकर आजकल के युवा स्ट्रेस और टेंशन में रहते हैं, लेकिन क्रिकेट खेलकर सभी अपना स्ट्रेस रिलीज कर सकते हैं। ,

एमआरईआई के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने पहला मैच खेलने वाली टीम टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी) का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ अकैडमिक्स ही नहीं बल्की छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


पहले मैच में टॉस जीतकर टीसीएस ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। लीगल टाइटंस की टीम ने दस विकेट खोकर  18.1 ऑवर में 139 रनों का लक्ष्य दिया। उधर, टीसीएस की टीम 20 ऑवर में सभी विकटें गंवाकर 133 रन ही बना पाई। पहला मैच बेहद रोमांचक रहा, लीगल टाइटंस की टीम के इरफान खान ने अंत के ऑवर्स के दौरान चार विकेट लेकर पूरा मैच बदल दिया और मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया।

दूसरे मैच में जेसीबी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। आकाशदर्शन की टीम 89 रन बनाकर आल आउट हो गई, जेसीबी ने 8.2 आवर में लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। जेसीबी के प्रदीप मैन ऑफ द मैच रहे। 

रविवार को पहला मैच मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन और दूसरा मैच होंडा कार और एनएचएआई के बीच खेला जाएगा। 

Thursday 10 January 2019

 फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद 11 जनवरी ।  फरीदाबाद की छोरी ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल झटक कर नेशनल गेम्स में दिलवाया हरियाणा को अव्वल स्थान। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम को फरीदाबाद की छोरी रिया ने तीरंदाजी में ना केवल अव्वल स्थान दिलवाया है, बल्कि रिया तेवतिया नामक एक छोरी ने 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल इन राष्ट्र खेलों में झटका है। रिया इससे पहले भी एशियन गेम में अपना जलवा दिखा चुकी है।


 रिया तेवतिया, विजेता खिलाड़ी : गोल्ड और सिल्वर मेडल बल्लभगढ़ के डीएवी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली रिया तेवतिया के हैं जो उसने 3 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स के तीरंदाजी में झटके हैं। तीरंदाजी में रिया के जलवेेे रहे हैं। एशिया स्तर पर भी आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिया ने कई मेडल हासिल किए थे। रिया की मानेे तो इन नेशनल गेम्स में उसने 3 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। रिया की माने तो हरियाणाा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी भी मिली है और टीम को विजेता घोषित किया गया है।

 दीपक अहलावत, जिला तीरंदाज कोच व रिया के कोच :  रिया के कोच और खेल विभाग के जिला तीरंदाज दीपक अहलावत की माने तो रिया के तीन गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल के कारण ही हरियाणा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी मिली है। उनकी मानें तो दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दीपक की मानें तो इससे पहले भी दिया कई मेडल हासिल कर चुकी है।

Wednesday 9 January 2019

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद 10 जनवरी । 3 जनवरी से 8 जनवरी को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के प्रतिभागियों हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया जिसमें जूनियर कैटेगरी 61 किलोग्राम किक लाइट प्रतिस्पर्धा में योगीराज कृष्ण अकैडमी के आशू यादव ने महाराष्ट्र एवं वेस्ट बंगाल को पछाड़ते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।।

फरीदाबाद पहुंचने पर खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया गया आशू यादव के कोच राम चामलिंग राई ने बताया कि आशू यादव ने पहले भी कई प्रतिस्पर्धा में जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने इसका श्रेय उनके अकैडमी को दिया  विषम परिस्थितियों में भी इस खिलाड़ी ने हौसला नहीं आ रहा एवं अपने जिले राज्य का नाम रोशन किया आशू यादव का चयन एशियन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा स्वागत समारोह में अकैडमी संचालक मनीष आर्य संदीप आर्य श्याम आर्य  बाबा राम केबल आदि मौजूद रहे ।।।

Tuesday 8 January 2019

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

फरीदाबाद 8 जनवरी । किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद  की हरियाणा टीम ने उत्तराखंड देहरादुन में आयोजित प्रतियोगिता में 18 गोल्ड मैडल, 13 सिल्वर और 14 ब्रांस मैडलों पर कब्जा जमाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया यह जानकारी एसोसिएशन के उपप्रधान सुनील राजपूत ने दी।  उपप्रधान सुनील राजपूत ने बताया  लड़कियों के 1०-11-12 आयु वर्म में 47 किलोभार वर्ग में युवी राजपूत ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड, अम्बर सेहरावत ने सिल्वर और आरुषि पोपली ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। 42 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिया बजाज ने गोल्ड मैडल और नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया । 32 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में अंतरा बंसल ने गोल्ड, सिया बजाज ने सिल्वर, अविका मांगलिक और भाविका डुडेजा ने ब्रोंज प्राप्त किया। 32 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट अंशी अरोरा ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया किक लाइट इवेंट 42 किलो भार वर्ग में नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
 काजल सेठी ने 47 किलोभार वर्ग में किक लाइट और लाइट कांटेक्ट इवेंट में 2 गोल्ड मैडल और वान्या दलाल ने सिल्वर और ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। लड़कियों के 7-8-9 आयु वर्ग में शीरिन वाधवा ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिल्वर, अक्सरा और आदया वशिष्ठ ने ब्रांस  प्राप्त  किया। शिवांश ग्रोवर ने लडक़ों के 7-8-9 आयु वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के 1०-11-12 आयु में 32 किलो भार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग  और लाइट कांटेक्ट इवेंट में चित्तूर वेंकटेश्वरन ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 47 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग और लाइट कांटेक्ट इवेंट अंश झा ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। लड़कियों के 13-14-15 आयु में 55 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट और म्यूजिकल फार्म  इवेंट में वंशिका सेठी ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। नितिशा कैला ने 45 किलोभर वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड और लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। नीहारिका कैला ने 45 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। 55 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में हर्षिता जमदागिनी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के13.14.15 आयु में 47 किलोभार वर्ग में यश चौहान ने पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में गोल्ड और किक लाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 57 किलोग्राम में मोक्ष शर्मा ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।  

 विनायक वासुदेव ने लडक़ों के 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रोंज मैडल प्राप्त किये। पियूष शांडिल्य ने 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट में सिल्वर और अनमोल जोशी ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया। जूनियर गल्र्स में 5० किलोभार वर्ग कोमल ने किक लाइट में सिल्वर और पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। 6० किलोभार वर्ग में निशा परवीन ने लाइट कांटेक्ट में गोल्ड और किक लाइट इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लक्ष्मी सैनी ने सीनियर गल्र्स में 45 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 

 कामिनी शेट्टी ने 55 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फ फाइटिंग इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मनीष ने सीनियर में 63 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में 2 ब्रांस मैडल प्राप्त किये। 53 गोल्ड मेडल्स के साथ उत्तराखंड की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा ने 51 गोल्ड  मेडल्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और महाराष्ट्र की टीम 47 गोल्ड मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी, कोच संतोष, राजन, दिव्या ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Monday 7 January 2019

 कृष्णपाल गुर्जर ने 1 करोड  35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए

कृष्णपाल गुर्जर ने 1 करोड 35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए

फरीदाबाद 8 जनवरी । कृष्णपाल गुर्जर ने गत साय लगभग 1 करोड  35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए। उन्होंने आज फ़ज्जूपुर खादर में  50 लाख रुपए की लागत से  बने हुए सचिवालय का  उद्घाटन किया। तथा 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जिम का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसी की आलोचना करते हैं वह काम नहीं करते और काम करने वाले व्यक्ति कभी किसी की आलोचना नहीं करते। उन्होंने कहा कि विकास कार्य ढिंढोरा पीटने से नहीं बल्कि विकास कार्य तो अपने आप में दिखता है

 उन्होंने कहा कि पहली सरकार ने किसानों की नहीं सुनी और जब से केंद्र व प्रदेश में हमारी सरकार आई है तब से हमने किसानों की जमीन का मुआवजा 24 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए करवा दिया है ।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खादर को आने वाली सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण हो चुका है  व यमुना पर बनने वाले पुल की डीपीआर जल्द  हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सारी सड़के 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट कर दी गई हैं ।फरीदाबाद के तमाम गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा गई है ।उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पैरा फिल व  कुंडली मानेसर रोड तैयार हो चुकी हैं जिससे जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होने कहा की  जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे  हैं। 

केन्द्रीय मंत्री ने  कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल ,बिजली सप्लाई ,सड़कों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह,  भाजपा नेता  नयनपाल रावत,  राजेश रावत , राजेश भाटी,  अशोक तंवर, भगवान सिंह रघुवंशी,  नाहर सिंह, फज्जुपुर खादर की सरपंच  मंजू बाला  के अलावा  अनेकों गांव के सरपंच गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।