Saturday, 24 June 2017

रावल क्रिकेट अकादमी ने  एसएस क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया

रावल क्रिकेट अकादमी ने एसएस क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया

फरीदाबाद 24 जून(National24news) सेक्टर-11डी डीपीएस क्रिकेट मैदान पर आयोजित अंडर-16 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में रावल अकादमी ने एसएस अकादमी को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। रा्घव बतरा को प्लेअर्स ऑफ टूर्नामेंट और बेस्ट गेंदबाज चुना गया। जबकि फाइनल मैच का मैन आॅफ द मैच एसएस  क्रिकेट अकादमी के अनमाेल त्यागी को दिया गया। इस मोके पर कोच सुनील चौधरी भी उपस्थित थे  I

इस मैच में एसएस अकादमी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अनमोल त्यागी ने 37 गेंद पर 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन रावल अकादमी के गेंदबाज राघव बतरा 18 रन देकर 3 विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से टीम 110 रन पर ऑल आउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। अनमोल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी 22 रन देकर 2 विकेट हािसल किए। लेकिन रावल ने अहान 35 रन और दीपेश नाबाद 23 रन की बदौलत 16 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य काे प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया।
रेल सफ़र में झगडे में मारे गए जुनैद के शोकाकुल परिजनों से मिलने फरीदाबाद पहुची वृंदा कारात

रेल सफ़र में झगडे में मारे गए जुनैद के शोकाकुल परिजनों से मिलने फरीदाबाद पहुची वृंदा कारात


फरीदाबाद 24 जून(National24news) जिले के खंदावली गांव के 15 वर्षीय विद्यार्थी जुनैद की रेल में सफर करते हुए हत्या की घटना दो गुटों के आपसी झगड़े का परिणाम न होकर साम्प्रदायिक इरादों से संचालित कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा किये गये एकतरफा हमले का नतीजा है। यह बात आज यहां  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के शीर्ष नेता पोलिट ब्यूरो सदस्या का. वृंदा कारात एवं का. मोहम्मद सलीम लोकसभा सांसद ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही।

पार्टी के  उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। प्रतिनिधिमंडल में का. वृंदा कारात और मोहम्मद सलीम के अलावा केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं पार्टी के हरियाणा राज्य सचिव का. सुरेन्द्र सिंह , राज्य कमेटी सदस्य का. सतबीर सिंह, पार्टी के जिला सचिव शिव प्रसाद, का. विजय झा, निरंतर, नवन सिंह,  का. विरेन्द्र पाल, नौजवान सभा के राज्य सचिव संदीप सिंह, एडवोकेट  विनोद कुमार भारद्वाज, एडवोकेट अहमद निमका आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

शोकसंतप्त परिवार  और गांव के लोगों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए माकपा नेतृत्व ने कहा कि हम इस घटना  की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए गहरा रोष  प्रकट करते हैं।  खेद की बात है कि कुछ लोग इसे  दो गुटों का झगड़ा बनाकर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि  यह बिना किसी उकसावे के कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा  मासूम  लोगों पर  किया गया एकतरफा हमला है। देश और प्रदेश की सत्तासीन भाजपा द्वारा नफरत की राजनीति को जिस तरह से प्रोत्साहन  दिया जा रहा है। उस इस तरह के आपराधिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं और सार्वजनिक जीवन में भी असुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है। शर्म की बात है कि ऐसी जघन्य वारदात के बावजूद सरकार और  प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार  को सांत्वना देने तक भी नहीं पहुंचा है। जबकि इस हमले में घायल मृतक जुनैद  का बड़ा भाई  साकिर आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के ट्रामा सेंटर में मौत से जूझ रहा है।

माकपा के प्रतिनिधिमंडल ने इस हमले में  संलिप्त सभी  अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, घायल साकिर के ईलाज  की समुचित व्यवस्था करने तथा पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है। पार्टी नेतृत्व ने तमाम देशप्रेमी,  सद्भाव पे्रमी नागरिकों, जनसंगठनों एवं राजनैतिक  दलों से अपील की है कि वे इस हत्यारी नफरत की राजनीति के खिलाफ और न्याय के लिए प्रतिरोध संगठित करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द की रक्षा करें।
रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की क्लब असे बली में पंजाबी थीम पर आधारित टीम ने मोह लिया

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की क्लब असे बली में पंजाबी थीम पर आधारित टीम ने मोह लिया

नई दिल्ली: 24 जून(National24news) रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा अपनी क्लब असे बली 'एकाÓ का आयोजन बड़े शानदार तरीके से किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर ााग लिया। नई दिल्ली के तिवोली रिसोर्ट्स मेंं आयोजित इस असे बली मेंं पहुंचने पर क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर ने स ाी पुराने व नए सदस्यों का स्वागत किया। स ाी सदस्यों के वहां पहुंचने के बाद क्लब की महिलाओं ने सदस्यों के साथ गे स खेलकर स ाी का मनोरंजन किया।

इसके बाद संध्या क्लब द्वारा पंजाबी थीम पर आधारित 'एकाÓ नाम से एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर स ाी का मनमोह लिया। ाासतौर पर क्लब की मंजू बंसल व वंदना गांधी द्वारा प्रस्तुत पंजाबी फोक 'जुगनीÓ तथा मंजू बंसल की 'प मी आंटीÓ नामक स्किट की प्रस्तुति तो देखने लायक थी जिसकी स ाी ने सराहना की। वहीं 'ढोल जगीरों दाÓ नामक पंजाबी गाने पर पहली बार स्टेज पर ांगड़ा डांस की परर्फोमेंस देकर अर्पित गुप्ता ने तथा गिटार बजाकर हेमंग वर्मा ने ाी जमकर तालियां बटोरी। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने कपल डांस कर कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। पंजाबी थीम पर आधारित इस समारोह में पंजाब से आए हुए कलाकारों की टीम ने ांगड़ा तथा गिद्दों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

क्लब असे बली में पहुंचे सदस्यों को जिस प्रकार से इन सिख कलाकारों ने गन्नों की आकर्षक साज-सज्जा के बीच सिखों के शान की प्रतीक रंग-बिरंगी पगड़ी पहनाई उससे क्लब के सदस्यों में पंजाबी संस्कृति के प्रति एक नया जज्बा देखने को मिला। वहीं रंग-बिरंगी पगड़ी पहनकर क्लब के इन सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह बनाए गए सेल्फी प्वार्इंट पर जमकर सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए खासतौर पर महिलाओं ने।

इसके बाद अगले दिन प्रात:कालीन सत्र में क्लब के सदस्यों को वंदना गांधी तथा विनय रस्तोगी द्वारा जु बा व सूर्यप्रणायाम कराकर स्वास्थ्य ला ा करवाया गया। तत्पश्चात होटल के हॉल में क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें इन्होंने अपने रोटरी वर्ष 2017-18 के कार्यकाल में किए जाने वाले कार्यो से स ाी सदस्यों को अवगत कराया तथा क्लब के सीनियर सदस्यों से उनकी इस बारे में उनकी राय ाी जानी। रोटरी वर्ष 2017-18 के क्लब ट्रेनर सुरेश चन्द्र ने क्लब की नई टीम को उनकी कामयाबी के लिए कई टिप्स दिए तथा स ाी नए व पुराने सदस्यों को रोटरी संबंधित काफी जानकारियां दी। इस अवसर पर जहां गे स के विजेताओं को गि ट ाी दिए गए वहीं पंचुअलिटी अवार्ड सु ााष जैन सरोज जैन की तरफ से दिया गया।

क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता ऋचा गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा रंजीता वर्मा तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर नैन्सी बब्बर द्वारा आयोजित की गई इस क्लब असे बली में क्लब के पूर्व प्रधान सुरेश चन्द्र, एस.पी.सिंह, संजय गोयल, महेंद्र सर्राफ, क्लब के एकमात्र चार्टर सदस्य सु ााष जैन के अलावा विनय बंसल, विजय गांधी, डॉ.सु ााष श्योराण, विनय रस्तोगी, सतीश फौगाट, दिनेश गुप्ता, आर.जी.अग्रवाल, पवन अग्रवाल, लवली पांचाल तथा नए सदस्यों के रूप में नगर निगम फरीदाबाद के चीफ इंजीनियर डी.आर. ाास्कर, आकाश बहल, दीपक यादव, नरेन्द्र परमार, एन.एस.यादव, संजय अत्री आर्किटेक्ट, सौर ा मित्तल, उषा चंद्र, सुनीता सिंह, शैली गोयल, मंजु सर्राफ, सरोज जैन, वंदना गांधी, मंजु बंसल, नीता रस्तोगी, अंकिता गुप्ता, तरूणा अग्रवाल, सुषमा श्योराण, निकेता फौगाट, गुंजन बहल, सरिता यादव, रीना परमार, आशा भास्कर आदि ने शिरकत की। कुल मिलाकर यह क्लब असे बली क्लब के नए व पुराने सदस्यों के लिए एक यादगार बन गई।
"जीएसटी ग्रैंड क्विज" आई एम् एस एम् इ ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित

"जीएसटी ग्रैंड क्विज" आई एम् एस एम् इ ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित

फरीदाबाद 24 जून(National24news) आई एम् एस एम् इ  ऑफ इंडिया ने "जीएसटी ग्रैंड क्विज़" सत्र विशेष रूप से बिजनेस ओनर्स, अकाउंटिंग प्रोफेशनल, सेक्टर -11, फरीदाबाद में आई एम् एस एम् इ ऑफ़ इंडिया हैबिटैट सेंटर (आई एच सी) में आयोजित किया ।

150 से ज्यादा उद्यमियों, निदेशकों और मालिकों ने अपने एकाउंटेंट्स के साथ सेशन में भाग लिया|

श्री आर के खंडेलवाल, सी ए, श्री रजत मंगला सी ऐ, और आयी एम् इस एम् इ ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने स्वयं इस क्विज को प्रस्तुत एवं प्रायोजित किया| प्रतिभागियों ने इस विषय में पूछे गए  सवालों का उत्साहित होकर उत्तर दिया तथा प्रस्तुतकर्ताओं ने सभी जी एस टी नियमों के पीछे का तर्क सरल व स्पष्ट तरीके से समझाया|

प्रस्तुतकर्ताओं ने पूर्ण प्रयास कर सूक्ष्म, छोटा एवं मध्यम उद्यम को पूर्ण रूप से कुशल बनाने का प्रयास किया |
सिर्फ यही नहीं, साथ ही सदस्यों के लिए एक निशुल्क "जी इस टी हेल्पडेस्क" को भी लांच किया गया जिस से भविष्य में एस एम् एस द्वारा किसी भी दुविधा का समाधान पाया जा सकता है| 

क्विज सेशन से पहले एक आई ऍम एस एम् इ ऑफ़ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिए मात्र २ दिन में मंजूर होने वाले २ करोड़ रपय के कोलैटरल फ्री क्रेडिट लिमिट सेवा का प्रारम्भ किया जिसे उद्योगी कच्चा माल, कैपिटल गुड्स, मशीन, सोलर पावर  प्लांट या बिल डिस्काउंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है|  
    
इस विषय में एक ख़ास २ दिन के कैंप का आयोजन २६ और २७ जून २०१७ को किया जा रहा है| ३ घंटे का जी इस टी क्विज अधिगम, मस्ती, उत्साह एवं इनामों से भरा रहा | आई एम् एस एम् इ चेयरमैन श्री राजीव चावला ने तहे दिल से सभी प्रतिभागी सदस्यों का धन्यवाद किया|

आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार मना रही संतों-महापुरुषों की जयंतियां: राजीव जैन

आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार मना रही संतों-महापुरुषों की जयंतियां: राजीव जैन

सोनीपत, 24 जून(National24news) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने संत शिरोमणि कबीर साहेब के 619वें प्रकटोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से संत कबीर की जयंती मनाई जा रही है। पहली बार हरियाणा सरकार ने सभी संतों-महापुरुषों की जयंतियां मनाने की ओर कदम बढ़ाया है ताकि आपसी भाईचारे को मजबूती व बढ़ावा मिले। 

    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शनिवार को कालूपुर स्थित संत कबीर भवन में आयोजित प्रकटोत्सव दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन सतगुरु कबीर समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में किया गया। जैन ने कहा कि संत-महापुरुष भारतीय समाज के मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत व धरोहर हैं। संतों की शिक्षा व संदेश सदैव पथप्रदर्शक होते हैं। संत कबीर ने मानव जाति को मानवता की राह दिखाई, जिसका अनुसरण नई पीढ़ी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहने चाहिए, जिससे की नई पीढ़ी को अपने संतों-महापुरुषों के विषय में जानकारी मिल सके। 

    भाजपा नेता जैन ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में संतवाणी एवं उनके संदेशों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए। तनावमुक्त जीवन के लिए परमपिता परमात्मा का स्मरण बेहद जरूरी है। भारत में संतों-महापुरुषों का खजाना भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा में अग्रसर करने के लिए संतों का अनुसरण आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को विशेषतौर पर लड़कियों को शिक्षा अवश्य दिलायें। किसी भी समाज को उन्नति के पथ पर बढ़ाने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। 

    इस मौके पर भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां की कुलपति डा. आशा कादयान,  महामंडलेश्वर कृष्णानंद, रामानंद महाराज, महंत कल्याणदेव, महंत सोमप्रकाश, गीतानंद महाराज, आनंद सागर, ईश्वर इंदौरा, फतह सिंह आदि मौजूद थे। 
3 साल में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों में हुआ सुधर : मेनका गाँधी

3 साल में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों में हुआ सुधर : मेनका गाँधी

पलवल:24 जून(National24news) केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा गत तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित की गई योजनाओं के परिणामस्वरूप सभी वर्गों विशेषकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों का जीवन स्तर उपर उठ सका है। 

वर्तमान केन्द्र सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए जनकल्याणकारी कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीड बैक लेने व जनसामान्य को अवगत करवाने की दिशा में श्रीमती मेनका गांधी ने पलवल(हरियाणा)में महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में लोगों को सम्बोधित किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान 92 जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय योजनाओं का फीडबैक लेते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनसामान्य के मध्य जाएं और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को सम्बधित योजनाओं का लाभ मिल सके। 

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि गत तीन वर्षों के दौरान देश में कुछ ऐसे सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं,जो पहले कभी नहीं हुए। हरियाणा प्रदेश विशेषकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश में केन्द्रीय योजनाओं को बेहतर रूप से क्रियान्वित किया है और कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन मेें हरियाणा अव्वल है। केन्द्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में अनेक केन्द्रीय योजनाओं की सफलता के बारे में संक्षिप्त रूप में विवरण दिया। 

श्रीमती गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में घरों में तेजी से शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। जन-धन योजना के अंतर्गत 02.5 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 03.2 लाख करोड़ रूपये प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 07.5 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुआ है। उज्जवला योजना से गृहणियों का जीवन आसान हुआ है। सुकन्या समृद्धि योजना से बालिकाओं का भविष्य संरक्षित हुआ है और इस योजना के अंतर्गत 11000 करोड़ रूपये जमा हुए हैं। गुमशुदा बच्चों को ढूढ़ निकालने के लिए प्रथम बार राष्ट्र में कोई कारगर योजना क्रियान्वित की गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत 01.30 करोड़ किलोमीटर लम्बी सडक़ों का निर्माण करवाया जा चुका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कृषि क्षेत्र संरक्षित एवं सुरक्षित हो सका है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना लागू की गई है। 

कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने व वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर 101 कोल्ड चेन परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए पुलिस बल में महिलाओं हेतु 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित हुआ है। महिलाओं की सहायता के लिए सखी केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। शिशुओं का बेहतर रूप से पालन-पोषण सुनिश्चित करने के लिए जन्मदात्री माताओं (कामकाजी महिलाओं)के लिए छ: माह के अवकाश की व्यवस्था की गई है। पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। वस्त्र उद्योग क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 30 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

श्रीमती मेनका गांधी द्वारा पलवल जिला क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने के आहवान पर  मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री दीपक मंगला ने कहा कि पलवल जिला क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व मंत्री श्री हर्ष कुमार ने केन्द्रीय मंत्री को क्षेत्र की कुछ समस्याओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम में जिला परिषद की प्रधान श्रीमती चमेली देवी, श्रम कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरी प्रसाद गौतम, नगर परिषद, पलवल की चेयरमैन श्रीमती इन्दु भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पूर्व विधायक रामरतन,जिला परिषद के उप प्रधान संतराम, पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन पे्रमचन्द, गिर्राज डागर, पवन अग्रवाल, जय सिंह चौहान, मुकेश सिंगला, गंगालाल गोयल व राधेश्याम कालड़ा मौजूद थे। 
क्राईम ब्रांच 65 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात।

क्राईम ब्रांच 65 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात।

फरीदाबाद 24 जून(National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर वरूण व उनकी टीम ने टाटा 409 गाडी लुट की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. कौशिन्द्र उर्फ कौशल पुत्र भीम सिंह निवासी गांव मौहम्मदपुर थाना तिगांव।
2. सतेन्द्र सिंह पुत्र हदया सिंह निवासी गांव पिपली जिला अलीगढ़।
प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 निरीक्षक वरूण ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपियों को गिरफतार कर थाना छायसा की टाटा 409 गाड़ी की लुट की वारदात सुलझाई गई।

आप को बताते चले कि शिकायत कर्ता दिनेश कुमार पुत्र स्वंयम्बर लाल निवासी गांव टांडा जिला कौसाम्बी यू0पी0 ने बताया था कि वह वी एक्सस कंपनी मानेसर गुडगांवा में गाड़ी नं0 भ्त् 55 ल् 5618 टाटा 409 पर ड्राईवर का काम करता है। दिनांक 19.06.17 को गाड़ी में कार मेट भरकर मानेसर से नोएडा सै0 63 गया था जो शाम करीब 07ः30 पी.एम पर गाडी खाली करके वापस चला था करीब 11 बजे रात को जब मोहना के पास पहुॅचा तो सडक के बीचो बीच तीन नाम पता नामालूम लडके खडे हुए थे जिन्होने शिकायत कर्ता से पिस्तौल के दम पर गाडी लुट ली थी। जिसपर थाना छायसा में मुकदमा नं0 104 दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपीयान नशे के आदि है और नशे की जरूरत को पुरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था आरोपी सतेन्द्र के खिलाफ यू0पी0 में बलात्कार का मामला दर्ज है ,,,,,,,,,,,आरोपियो से वारदात में लुटी हुई टाटा 409 भी बरामद कर ली गई है। 

  जीएसटी के विरोध में व्यापारियों व आमजन को जागरुक करेगी युवा कांग्रेस : नलिन हुड्डा

जीएसटी के विरोध में व्यापारियों व आमजन को जागरुक करेगी युवा कांग्रेस : नलिन हुड्डा

फरीदाबाद 24 जून(National24news)हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नलिन हुड्डा के कार्यालय पर युवा कांग्र्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई अह्म मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी 1 जुलाई से देशभर में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू किए जा रहे जीएसटी की कड़े शब्दों की निंदा की गई और निर्णय लिया गया कि युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता व्यापारी व आमजन के बीच में जाकर जीएसटी से होने वाले नुकसान के बारे में उन्हेंं जागरुक करेंगे। 

बैठक में मौजूद युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नलिन हुड्डा ने कहा कि जीएसटी बिल पूरी तरह से व्यापारी व आमजन के लिए हितों पर कुठाराघात है इसके लागू होने से छोटा व्यापारी का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा और देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब टेक्सटाईल पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा, जिससे कपड़े और महंगे हो जाएंगे, जबकि इससे पूर्व टेक्सटाईल पर कभी कोई टैक्स नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज देश में बाबा व्यापारी बन गए है और व्यापारी बाबा बनने के कगार पर पहुंच गए है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कानून के अंतर्गत कई क्षेत्रों में टैक्स की बढ़ोतरी होने के कारण जरूरी चीजों के दाम बढ़ेेंगे और लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। 

वहीं हर प्रदेश में अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करवाने के कारण कई उद्योग जो देश के विभिन्न प्रदेशों में कार्य कर रहे है, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि साल के मध्य में जीएसटी लागू करने से जहां व्यापारी घरानों को कागजी कार्यवाही और अपने साफ्टवेयर में बदलाव करना होगा, जिससे उनका समय और परेशानियां बढ़ेगी। श्री हुड्डा ने कहा कि जीएसटी लागू होने से बिजली व हार्डवेयर के उत्पादों पर जहां पहले 5 से 12 फीसदी टैक्स था, अब 28 फीसदी होगा, गोल्ड पर पहले 1 फीसदी टैक्स था अब बढक़र 3 फीसदी होगा, जूते व प्वाईवुड पर पहले 12 फीसदी टैक्स था अब 18 फीसदी कर दिया। इसके अलावा अन्य जरूरी उत्पादों के दामों में भी काफी इजाफा होगा। 

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से व्यापारी विरोधी है और जीएसटी लागू करने से छोटे व्यापारी पूरी तरह से उजड़ जाएंगे और उनके समक्ष रोजगार चलाने के लिए भारी समस्याएं पेश आएंगी। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जीएसटी जैसे काले कानून के बारे में लोगों को अवगत करवाएं और उन्हें बताए कि जीएसटी के नाम पर भाजपा सरकार किस प्रकार व्यापारियों को तबाह करने में जुटी हुई है। बैठक में चिराग डूडी, मनन दत्ता, गोकुल शर्मा, पारस पाल, लक्ष्मण कुमार, जसवीर डूडी, मोहित धनखड व लविन्द्र सङ्क्षह सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Friday, 23 June 2017

पुलिस ने चार बाइक चोरो को 34 वाहनों के साथ दबोचा ,आयुक्त डाॅ. हनीफ कुैरशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 की टीम को प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया

पुलिस ने चार बाइक चोरो को 34 वाहनों के साथ दबोचा ,आयुक्त डाॅ. हनीफ कुैरशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 की टीम को प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया


फरीदाबाद 23 जून(National24news)  पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 में एक प्रैस काॅन्फ्रैंस की जिसमें बताया कि प्रभारी क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 एस.आई. आनन्द व उनकी टीम के स.उप.नि. जसबीर सिहं, स.उप.नि. महेन्द्र सिहं, स.उप.नि. नरेश कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, मुख्य सिपाही पंकज कुमार, सिपाही विवेक कुमार, सिपाही महेन्द्र सिहं, सिपाही विक्रम सिहं व सिपाही प्रविन्द्र द्धारा जिला फरीदाबाद में लगातार वाहन चोरी करने वाले स्थानों की चैकिंग करके अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिस पर श्रीमान पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुैरशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 की टीम को 10,000/-रू. व एक-एक प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया और उनके काम की सराहना करते हुये हौसला अफजाई की।
            आरोपियों को टाऊन पार्क सैक्टर 12 इलाका थाना सैन्ट्रल, इलाका थाना सैक्टर-55 से गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह सैक्टरो, पार्को, माँल्स व औधोगिक स्थानों में व बाहर खड़े किये गए वाहनों को अपना निशाना बनाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः-
1.     इमरान पुत्र अब्दुल रहमान जाती कुरैसी निवासी गांव खाड़िया बास थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर (राजस्थान) विवाहित है , अनपढ़, उम्र 34 साल
2.     सद्दाम पुत्र जान मौहम्मद जाती मेव निवासी गांव गोकल पुर थाना पुन्हाना जिला नूँह(मेवात) विवाहित      है, उर्दू पढ़ा लिखा है , उम्र 26 साल।

उपरोक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 09.06.17 को नजदीक जे.सी.बी. चैक इलाका थाना सैक्टर -55      फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया      था जो भिन्न-2 अभियोगों मे पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है ।

3.     विक्रम उर्फ विक्की पुत्र धर्मपाल निवासी मकान न. 216 लोहार गली , शिव मन्दिर के सामने गांव गोच्छी थाना मुजेसर जिला फरीदाबाद, 5वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है, उम्र 20 साल।
            आरोपी विक्रम उर्फ विक्की उपरोक्त को दिनांक 21.06.17 को प्रतापगढ़ पूल इलाका थाना सैक्टर -55 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
4. आकाश पुत्र रामबीर निवासी गांव रैहराना थाना कैम्प जिला पलवल , अविवाहित है, उम्र 20 साल
पूछताछ रिपोर्ट व अपराध का तरीका
        गिरफ्तार किये गए उपरोक्त सभी आरोपीगण चोरी करने वाले स्थान पर पहुँचने के लिए पहले से चोरी किये वाहन या पब्लिक वाहन द्धारा पहुँचते और दिन में व रात के समय, विशेषकर दिन में 2.00 पी.एम. से लेकर रात्री 10.30 पी.एम. तक वाहन चोरी की वारदात को रैकी करके स्पेशल वाहन चोरी करने के लिए तैयार की गई स् टाईप चाबी से मौका पाकर लाँक तोडकर चोरी की वारदात को अन्जाम देते है। पुलिस व सचेत वाहन मालिकों से बचने के लिए रहडीयों पर खड़ा होकर आम पब्लिक में घुमने का नाटक करते थे ।
      उपरोक्त सभी आरोपीगण के अन्य साथियों के भी नाम सामने आये है जिनमें चोरी के वाहन खरीदने वाले व साथ चोरी करने वाले दोनों ही प्रकार के आरोपी शामिल है। उनकी गिरफ्तारी अभी बकाया है जिनको निकट भविष्य में गिरफ्तार करके वाहन चोरी की अन्य वारदातों को सुलझाया जायेगा।
      गिरप्तार किये गए आरोपियों में इमरान गैंग अर्सा करीब 18ध्19 साल से जुर्म की दुनिया में सक्रिय है। जो वाहन चोरी के अलावा गाय तस्करी का धन्धा भी करते है । जिनमें हरियाणा, राजस्थान में गाय तस्करी करके वैध करने के मामले पूर्व में दर्ज है । आरोपी इमरान मुकदमा न.  7ध्2002 धारा सी.एस. एक्ट थाना पुन्हाना जिला नूँह (मेवात) में वर्ष 2004 से पी.ओ. चल रहा है जो इससे पहले भी राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में कई वारदातों में शामिल रहा है और गिरफ्तार हो चुका है ।
बरामदगी
    
दो दिन पहले सरकारी हस्पताल से चोरी हुआ बच्चा गाज़ियाबाद के हॉस्पिटल से सकुशल बरामद - बच्चा चोरी करने वाली पेशे से वकील दो बहने गिरफ्तार !

दो दिन पहले सरकारी हस्पताल से चोरी हुआ बच्चा गाज़ियाबाद के हॉस्पिटल से सकुशल बरामद - बच्चा चोरी करने वाली पेशे से वकील दो बहने गिरफ्तार !

 
फरीदाबाद 23 जून(National24news) :दो दिन पहले फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल में बच्चा चोरी होने के मामले का खुलासा आखिरकार क्राइम ब्रांच ने कर ही दिया। क्राइम ब्रांच ने कई टीमों का गठन करते हुए बच्चे को गाज़ियाबाद के मरियम हॉस्पिटल से उस समय बरामद कर लिया जब बच्चे का उस हॉस्पिटल में पीलिया की बिमारी का इलाज करवाया जा रहा था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पेशे से वकील दोनों बहनो कविता और पूजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पत्रकारों के बीच पुलिस ने आज रोती बिलखती माँ की गोद में चुराए गए बच्चे को सौप दिया। बच्चे को पाकर दम्पति मीडिया और पुलिस का धन्यवाद करते हुए नहीं थक रहे है. पुलिस के अनुसार पेशे से दिल्ली में वकील पूजा ने फरीदाबाद में अपनी सगी बहन कविता को 10 हजार रूपये देकर सिविल अस्पताल से 15 दिन का बच्चा चोरी करवाया था. जहाँ बच्चे का पीलिया का इलाज चल रहा था. इसी कलू पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच ने एनसीआर के सभी शहरों के हस्पतालो में सूचना भिजवाई थी की यदि उनके हस्पताल में हाल फिलहाल में पीलिया से ग्रस्त किसी बच्चे को दाखिल करवाया गया हो तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए. इस पर गाजियाबाद के मरियम हॉस्पिटल ने पुलिस को पीलिया से ग्रस्त बच्चे के दाखिल होने की  सूचना दी. जिस पर क्राइम ब्रांच ने रेड मारकर बच्चे को बरामद किया और बच्चा चुराने के आरोप में  कविता और पूजा को गिरफ्तार कर लिया।  बता दें कि आरोपी वकील पूजा तलाकशुदा है जिसके पहली शादी से एक लडका और एक  लडकी भी है, पूजा ने अपना दूसरा प्रेम विवाह संजय नाम के एक युवक से किया था लेकिन उसके बच्चा नहीं हो रहा था. जिसके चलते उसने अपनी बहन की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। 

 अपनी मां की खोद में दिखाई दे रहा ये वही बच्चा है जिसे दो दिन पहले एक महिला नेे सिविल अस्पताल से अपनी सगी बहन के कहने पर चुरा लिया था। जिसकी बच्चा चोरी वाली पूरी करतूत अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को तत्परता से लेते हुए दो दिन के समय अंतराल में सुलझा दिया है, जांच करते हुए क्राईम ब्रांच डीएलएफ टीम ने गाजियाबाद के हॉस्पिटल से आरोपी महिला और उसकी बहन को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने नवजात बच्चे को उसकी मां को सोंप दिया है। बता दें कि पूजा ने अपनी ही बहन को बच्चा चोरी करने के लिये 10 हजार रूपये दिये थे.  जिसके बाद से कविता सिविल अस्पताल में पिछले कई दिनों से बच्चों को चुराने की फिराक में घूम रही थी।

 पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएलएफ क्राईम ब्रांच इंचार्ज ने बताया कि दो दिन पहले पीलिया के इलाज के लिए दाखिल करवाया गया बच्चा पेशे से वकील महिला कविता और पूजा ने बड़े ही शातिराना ढंग से बच्चे को चुरा लिया था और स्कूटी पर बैठकर फरार हो गयी थी. पुलिस के अनुसार चूँकि बच्चा पीलिया की बिमारी से ग्रस्त था इसलिए उन्होंने एनसीआर के सभी हॉस्पिटलों में बच्चा चोरी होने की सूचना दे दी थी. इसी दौरान उन्हें गाजियाबाद के मरियम हॉस्पिटल से जानकारी मिली की एक पीलिया से ग्रस्त बच्चा यहाँ दाखिल करवाया गया है जिस पर उन्होंने रेड मारकर जहाँ बच्चे को सकुशल बरामद किया वहीँ आरोपी बहनो कविता और पूजा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया की आरोपी पूजा ने अपनी ही बहन को 10 हजार रूपये देकर फरीदाबाद सिविल अस्पताल से बच्चा चोरी करवाया था और पूजा स्कूटी लेकर कविता का इंतज़ार कर रही थी जैसे ही कविता बच्चा चुराकर नीचे पहुंची तो पूजा ने स्कूटी दौड़ा दी और  दोनों बहने बच्चा लेकर फरार हो गयी. पुलिस के अनुसार पूजा तलसकशुदा है जिसके पहली शादी से दो बच्चे हुए थे लेकिन पूजा का पहले पति से तलाक हो गया था इसके बाद उसका प्रेम विवाह संजय नाम के युवक से हुआ लेकिन इस शादी में उसे बच्चा नहीं हुआ था. जिसके लिए उसने बच्चा चुराने का षड्यंत्र रचा और इसमें उसकी दिल्ली में रहने वाली बहन कविता ने साथ दिया और कविता ने ही बच्चे को हस्पताल से चुराया।  फिलहाल पुलिस ने दोनों बहनों से गहन पूछताछ कर रही है.  
 जसवीर , क्राईम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद

 पकडे जाने के बाद पेशे से वकील बताने वाली दोनों बहने अब अपने किये पर पछ्ता रही है और अपनी सफाई पेश करती नज़र आयी. 
कविता - आरोपी महिला 
 पूजा - आरोपी महिला 

बच्चे को वापिस पाने के बाद अब पीड़ित दम्पति मीडिया और पुलिस प्रशासन का आभार जता रहा है दम्पति ने कहा कि वो तो बच्चे को वापिस पाने की उम्मीद ही खो चुके थे। वहीं पिता ने कहा की जहाँ बच्चा चोरी होने के मामले में सिविल अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की वहीँ कही ना कही उसकी पत्नी की भी लापरवाही रही है. 
 रेखा - बच्चे की माँ 
 जसबीर - बच्चे का पिता