फरीदाबाद 23 जून(National24news) भारतीय जनता पार्टी ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया I फरीदाबाद नगर निगम मेयर सुमन बाला ने अपने संबोधन में बताया कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यंत प्रतिष्ठित परिवार में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षिद के रूप मेविखाय्त थे डॉ मुखर्जी ने 1971 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की I 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गए और 1926 में इंग्लैंड से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लोटे । और आज शिक्षाविद, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक परमपूज्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस है इस मौके पर चेयरमैन धनेश अदलखा ,मेयर सुमन बाला ,मंडल अध्यक्ष विशम्बर भाटिया ,पार्षद मनोज नासवा ,जसवंत सिंह ,आई टी जिला अध्यक्ष अमित आहूजा ,राज कुमार वोहरा ,अमन शर्मा ,एन एच मंडल अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़ भरद्वाज ,भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य मंजू गुलाटी,मंजीत सिंह ,एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे ।
Friday, 23 June 2017
इम्वा अवार्ड 2017 से 51 पत्रकार व 15 समाजसेवी सम्मानित हुए
नई दिल्ली:23 जून(National24news) इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष से 51 चुनिंदा पत्रकारों व 15 समाजसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने पर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजीव निशाना ने बताया कि एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली नगर पालिका भवन में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सुश्री कृष्णा राज, एनडीएमसी के वाइस चेयरमेन श्री करण सिंह तंवर, गुरू कुमारन स्वामी, सरदार तलवंत सिंह-(जिला जज मुख्यालय) श्री भैरो सिंह गुर्जर (अतिरिक्त आयुक्त यातायात) रोहित पुरी, मनोज मलिक( लवली पब्लिक स्कूल) , लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा, प्रेम भाटिया , हरप्रीत मंगत (पंजाबी गायक) श्रेया बासु (वायस आफ इंडिया फेम) के अलावा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश झा, मिताली चंदौला,महेश चन्द्रा, सुनील बाल्यान, विजय शर्मा, अजय सेठी, रविन्द्र सिंह,वीरेंद्र डेढा, संजय गुप्ता व मास्टर दिव्यांशु ने शिरकत की।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और संस्था ने जिस प्रकार पूरे देश से चुनिंदा पत्रकारों को भारत की राजधानी में बुलाकर सम्मानित किया है, वास्तव में यह कार्य गागर में सागर भरने के समान है। केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री सुश्री कृष्णा राज ने कहा कि पत्रकार देश और समाज की मजबूत रीढ है और उनके द्वारा दर्शायी गई खबरों पर ही देश की जनता की पैनी नजर होती है। इसलिए पत्रकारों का भी राष्ट्र निर्माण में बडा योगदान है।
एनडीएमसी के वाइस चेयरमेन श्री करण सिंह तंवर ने कहा कि कार्यक्रम में आए हजारों मीडियाकर्मियों को एक साथ एक मंच पर देखकर ऐसा लग रहा है कि हम मीडिया वेलफेयर अवार्ड की जगह फिल्म फेयर अवार्ड कार्यक्रम में तो नही आ गए हैं। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी सौमेन कोले सचिव तपशील जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद्र, को उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो जैसे बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान, डिजिटल इंडिया के कामो में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया । इनकी संस्था पिछले 37 सालो से आदिवासी लोगो के लिए काम कर रही है तथा कोलकाता वेस्ट बंगाल में कार्यरत है। कार्यक्रम में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इन सभी को इम्वा अवार्ड 2017 का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इंपीरियल ऑटो कंपनी में प्राथमिक सहायता पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
फरीदाबाद:23 जून(National24news) रेडक्रास सोसायटी ने एनएचपीसी चौक स्थित इंपीरियल ऑटो के कॉरपोरेट ऑफिस मे प्राथमिक सहायता पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर व लाईफ सेवर डा. एमपी सिंह ने कॉर्पोरेट जगत के मैनेजर, सुपरवाईजर, सिक्योरिटी ऑफिसर व सैफ्टी ऑफिसर को फैक्ट्री एक्ट के तहत होने वाली घटना और दुर्घटनाओं पर काबू पाने हेतू व जान माल की सुरक्षा हेतू विस्तृत जानकारी दी।
गृहमंत्रालय के पैनेलिस्ट व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डा. एमपी सिंह ने कहा कि फैक्ट्री मे अनेकों प्रकार की छोटी-मोटी घटनाए रोज होती रहती है, जैसे शॉट सर्किट का हो जाना, काम करते समय कर्मचारी का गिर जाना, व तनाव मे आ जाना, प्रभावी बोलचाल का तरीके न होने की वजह से आपस मे मतभेद पैदा कर देना व प्रोटोकॉल का भूल जाना। उक्त सभी मेन मैड डिजास्टर हैं। यदि हम अपने स्वयं मे सुधार कर ले तो वर्क प्रर्फोमेंस के साथ आपसी रिस्ते भी बेहतर होंगे।
एचआर के मैनेजर बीपी शर्मा व जगमोहन ने उक्त कार्यक्रम के बारें मे अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण हमने पिछले 30 सालों मे प्राप्त नही किया है। डा. एमपी सिंह ने प्रोफेशनल ट्रैनिंग के साथ-साथ आध्यत्मिक ज्ञान को भी जोडकर अच्छा कर्मचारी व अधिकारी बनाने मे हमारी मदद की है।
डा. एमपी सिंह ने बताया कि हम तभी किसी की मदद कर सकते हैं जब तक हमारे अंदर करूणा, दया, उदारता व इंसानियत हो। अधूरा ज्ञान किसी की जिंदगी को बर्बाद कर देता है, पूर्ण ज्ञान लेने के बाद ही हमे प्राथमिक सहायता करनी चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए व मरीज के समय को बर्बाद नही करना चाहिए। यदि कुछ समझ नही आये तो नजदीकी अस्पताल मे उसको शिफ्ट कर देना चाहिए। मानवता के नाते से परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म है। कर भला हो भला की पंक्ति को चरितार्थ करना चाहिए।
नगर निगम सरकारी जमीन पर खुद करवा रही माफियाओं का कब्जा
फरीदाबाद 23 जून(National24news) सेक्टर 11 बी ब्लॉक में चल रहे पार्क निर्माण कार्य को एक बार फिर नगर निगम ने रोक दिया है। चार माह पहले हरियाणा के उद्योग एंव पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने पार्क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था। स्थानीय निवासीयों का आरोप है कि ट्रक माफियाओं और निगम अधिकारीयों की मिलीभगत के चलते पार्क का काम बार बार रोक दिया जाता है।
मामले को बढता देख नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और सेक्टरवासीयों को पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरु करने का आशवासन दिया। सेक्टरवासीयों ने कार्यकारी अभियंता के सामने पार्क का निर्माण कार्य रुकने और पार्क का एरिया घटाने का मुद्दा उठाया। जिसपर रमेश बंसल ने उन्हें नक्शे के अनुरुप ही पार्क का निर्माण कार्य करवाने का आशवासन दिया।
रजिडेंट वेलफेयर एसोसिशन के कैशियर महिपाल दहिया ने आरोप लगाया कि ट्रक माफियाओं के दबाव के चलते निगम अधिकारीयों ने पार्क का काम रोक दिया है। क्योंकि वो यहां पार्किंग चाहते हैं। दहिया ने बताया कि रजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों के बाद पार्क का निर्माण कार्य चालू हो गया था। मगर सिर्फ पार्क के तीन तरफ की ही नींव खोदकर चारदिवारी करने का काम शुरु हुआ। चौथी तरफ ट्रक माफियाओं के ट्रक न हटाने के चलते आधी नींव खोदकर छोड दी गई। दहिया ने आरोप लगाया कि निगम अधिकारी अपनी सांठगांठ के चलते उद्योग मंत्री की बातों को भी अनसुना कर रहे हैं।
रजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपप्रधान बीएस डूडी ने अगर कोई पार्क के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाता है तो प्रशासन पुलिस का सहारा ले सकता है। मगर ऐसा नहीं हो रहा निगम अधिकारी माफियाओं से मिलीभगत के चलते खुद ही पार्क का निर्माण कार्य रोक देते हैं। डूडी ने बताया कि रजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सुविधा को देखते हुए पहले ही पार्क की जमीन में से चारों तरफ 30 फुट जमीन पर पार्किंग बनाने को राजी हो गया था। मगर ट्रक माफिया पूरे पार्क को पार्किंग के रुप में परिवर्तित करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि नगर निगम अपने नक्शे के अनुरुप ही काम करें। वो क्यों किसी को सरकारी जमीन में से कब्जा देना चाहते हैं। अगर निगम सरकारी जमीन पर माफियाओं से कब्जा करवाना चाहती है तो हम इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे मगर किसी को गैरकानूनी रुप से कब्जा नहीं करने देंगे।
निशुल्क नेचुरल एक्यूप्रैशर थैरेपी से हो रहा है मरीजों का सफल ईलाज: तरूण छाबड़ा
फरीदाबाद 23 जून(National24news) 3एच इण्डिया मेडिकल प्रा.लि. द्वारा नैचुरल थैरेपी के द्वारा सांई हैल्थ केयर एनएच-3 में निशुल्क नैचुरल थैरेपी कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर आये हुए लोगों को थैरेपी के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती बबीता ने बताया कि नैचुरल थैरेपी से हर बीमारी का ईलाज संभव है उन्होंने बताया कि इस कैम्प में विभिन्न तरह की बीमारियों से पीडित लोग आये है जिन्हे थैरेपी द्वारा आराम मिला है। बबीता ने बताया कि इस थैरेपी से बवासीर, पेट की सूजन, घुटनो का दर्द, सरवाईकल, डिस्क की समस्या सहित अन्य कई तरह की बीमारियों से राहत मिल सकती है।
इस मौके पर सांई हैल्थ केयर के प्रबंधक तरूण छाबड़ा ने बताया कि 3एच मेडिकल एक्यूप्रैशर थैरैपी कोरियन कम्पनी द्वारा लायी गयी है। कम्पनी के सीओ किम सर, डाईरेक्टर रितेश दूबे, जैडम मलकित जी, एरियर मैनेजर अकिंत नांरग द्वारा एनसीआर में विभिन्न हैल्थ केयर में यह सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। उनहोंने बताया कि यह थैरेपी पूरी तरह से निशुल्क है एवं प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक दी जाती है जिसमें किसी प्रकार की चार्ज नहीं लिया जाता। श्री छाबडा ने बताया कि इस थैरेपी से किसी भी प्रकार का साईड इफैक्ट नहीं होता। यह फरीदाबाद में पहला हैल्थ केयर है जहां इस तरह की थैरेपी दी जा रही है।
श्री छाबडा ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस नैचुरल थैरेपी का प्रयोग करता है उसको कोरियन कम्पनी द्वारा एक डाक्टरों का प्रतिनिधिमंडल हर माह भेजा जाता है और वह उन सभी मरीजों से मिलते हैं एवं उनसे उनकी बीमारियां किस हद तक सही हुई है पूछते है एवं उन्हे अन्य कई तरह के सुझाव भी देते है।
तरूण छाबड़ा ने बताया कि यह थैरेपी 40 मिनट की होती है और इन 40 मिनटो में एक्यूप्रैशर बैड पर लिटा कर मरीज को थैरेपी दी जाती है। उन्होंने बताया कि थैरेपी से पहले आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए एक कक्षा का आयोजन भी होता है जहां मरीज को इस थैरेपी के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि सांई हैल्थ केयर में थैरेपी हीना, अंकेश, चांदनी, अन्नू द्वारा आये हुए लोगों को करवायी जाती हे।
तरूण छाबडा
नगर निगम कर्मचारी 12-13 जुलाई को होने वाली राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की
फरीदाबाद:23 जून(National24news) सातवें वेतन आयोग का लाभ न मिलने व भाजपा द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वायदों को पूरा न करने से निराश पालिका, परिषदों व निगमों के कर्मचारियों ने अब जनता के बीच पर्चें बांटकर सरकार को दलित एवं कर्मचारी विरोधी बताते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा द्वारा घोषित आन्दोलन व 12-13 तथा जुलाई को होने वाली राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की।
नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने दावा किया कि सरकार ने अगर 14 जुलाई को पहले, पालिका, परिषदों व निगमो ंके कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया, वायदे के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ठेकाप्रथा समाप्त करने व समान काम-समान वेतन का वायदा पूरा नहीं किया तो तीन दिवसीय हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में तब्दील कर दिया जायेगा। संघ द्वारा घोषित आन्दोलन के तहत आज नगर निगम के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के समय ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम सफार्ई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की और इसके बाद बराही तालाब बाजार, पथवारी मंदिर बाजार में पर्चें बांटकर सरकार को जमकर कोसा। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के जिला सचिव युद्धवीर खत्री, नपा कर्मचारी संघ, हरियाणा के वरिष्ठ उपप्रधान गुरचरण खांडिय़ा, जिला सचिव नानकचंद खैरालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया, सचिव सोमपल झिझोटिया, ओल्ड जोन के प्रधान महेश मंगू ने किया।
नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सचिव सोमपाल झिझोटिया, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया ने कहा कि सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर आए दिन ढकोसले कर प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रही है। वहीं सफाई कर्मचारियों का शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण भी कर रही है। उन्होंने कहा कि संघ के आह्वान पर कल 24 जून को बल्लभगढ़ के मुख्य बाजारों व 27 जून को एनआईटी शहर के बाजारों में पर्चें बांटेगें तथा 29 जून को एक दिवसीय 12 घंटे की भूख हड़ताल, 6-7 जुलाई को झाडू प्रदर्शन, 11 जून को मशाल जुलूस निकाल कर 12-13 व 14 जुलाई को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हड़ताल कर नगर निगम को मुकमल बंद करेगें।
आज के इस प्रदर्शन में अन्य के अलावा कर्मी नेता दान सिंह, महेन्द्र कुडिय़ा, राजवीर, प्रेमपाल, जयसिंह, शक्ति सिंह, माया, शकुन्तला, ममता, ललिता, कमलेश व प्रकाश प्रचारी ने भी सम्बोधित किया।
ढ़ाई साल में किसानों के घर में पहुंचे ढाई हजार करोड़ : धनखड़
फरीदाबाद,23 जून(National24news) पिछले ढाई साल में किसानों के घर में हमने ढाई हजार करोड़ रूपये पहुंचाएं हैं। हमारी सरकार आने के बाद किसान की जो फसल खराब हुई, उसकी एवज में ढाई साल में हमने ढाई हजार करोड़ का जो मुआवजा दिया है, उतना मुआवजा पिछले 25 साल में रही सरकारें मिलकर भी नहीं दे पाई। हम हरियाणा के हर किसान और गांव को जोखिम फ्री बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमने किसान के खेत,उसके पशु को भी बीमा क्षेत्र से जोड़ा है। हर व्यक्ति के लिये 12 और 360 रूपये में बीमा करवाने का अवसर दिया है। ये दावा हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने किया। आज फरीदाबाद के मोहना क्षेत्र में नयनपाल रावत द्वारा आयोजित विकास रैली उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
विकास रैली में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि जो कांगेसी आज किसानों को बरगलाने के हितैषी होने का ढोंग करते हैं, वे अपने राज में खराब फसलों का मुआवजे के तौर पर 6 हजार प्रति एकड़ देते थे। हमने प्रदेश की बागडोर सँभालते ही इसे बढ़ाकर 12 हजार प्रति एकड़ दिया, जो सारे देश में सबसे अधिक है। इतना ही नहीँ पहले किसान को अधिकतम 5 एकड़ का मुआवजा दिया जा सकता था। मगर इस सरकार ने इस शर्त को भी हटवाया। जिसकी जितनी फसल का नुकसान था उस हिसाब से सारे मुआवजे का प्रबंध किया। न्यूनतम मुआवजे की सीमा भी तय कराई। कम से कम पांच सौ रूपये की राशि निर्धारित कराई, चाहे कितने ही हिस्सेदार क्यों न हों।
धनखड़ ने बताया कि ढाई साल में सरकार ने ढाई हजार करोड़ का मुआवजा देकर साबित किया है कि किसानों की ये अपनी सरकार है। मुआवजे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही साल में गेहूं की खराब हुई फसल के लिए 1092 करोड़ की राशि किसानों को मुआवजे के रूप दी गई। इसके बाद किसान की कपास की फसल सफेद मक्खी के कारण खराब हुई। किसानों का दर्द आपके बेटे को सबसे ज्यादा था। किसानों को 994 करोड़ का मुआवजा दिया। पिछली सरकार जो किसानों के हितैषी होने का दम भरती थी, उनके समय का किसानों का बकाया 240 करोड़ का मुआवजा भी किसानों के घर तक भेजा।
किसानों को खराब फसल का मुआवजा ज्यादा मिले, उसके लिए फसल बीमा योजना बनाकर प्रधानमंत्री से मिले। योजना प्रधानमंत्री को भी पसंद आई और पूरे देश में लागू हुई। एक एकड़ खराब फसल का मुआवजा 25 हजार तक मिल सका। किसानों को पिछली खरीफ की न बोई जा सकी या बुआई के बाद खराब हुई फसल का 9.86 करोड़ का मुआवजा मिला। औसत आधार पर कम उत्पादन के आधार पर प्रदेश के एक लाख 80 हजार किसानों को 210 करोड़ का मुआवजा मिला है। कुल मिलाकर इस ढाई साल में 2500 करोड़ से भी ज्यादा मुआवजा किसानों के घर पहुंचाया है। किसान के हमदर्द कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ कहते हैं कि मैं किसी के दर्द को कम कर संकू ये यह मेरे लिये सुकून की बात है। धनखड़ ने कहा कि सवाल यह है कि 1991 से 2014 तक कई सरकारें बनीं। किसानों के नाम पर बड़े बड़े वादे करने वाले नेताओं ने क्या दिया?
हुड्डा सरकार में किसान को 6000 प्रति एकड़ ही दी जाती थी।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं के लागू होने से आज हरियाणा जोखिम प्रबंधन में देश का श्रेष्ठ राज्य है। उन्होंने हर खेत को पानी, किसानों की आय बढ़ाने,दूधमें हरियाणा को नम्बर वन बनाने, हर किसान को जोखिम फ्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि हरियाणा को बागवानी, मछली उत्पादन और पोल्ट्री में आगे ले जाकर पैरी अर्बन एग्रीकल्चर के तहत दिल्ली और मिडिल ईस्ट के देशों तक पहुंचाना चाहते हैं। धनखड़ ने कहा कि फरीदाबाद, मोहना जैसे क्षेत्र दिल्ली के साथ हैं। यहां के किसानों के अच्छे उत्पात दिल्ली के लोगों और वहां बैठे नेताओं की टेबल पर हर समय होने चाहिए। इसके लिए हम तेजी से कम कर रहे हैं। प्रदेश के 140 गांव को बागवानी गांव बना रहे हैं। कुल 517 करोड़ रूपये से पेरी अर्बन एग्रीकल्चर कांसेप्ट को विकसित कर रहे हैं। किसान अपने उत्पाद स्वयं बेचे इसके लिए हिसार में एग्री बिजनेस स्कूल खोल रहे हैं।
कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने बताया कि फसल बीमा योजना हर किसान के लिए लाभकारी है, इसे हर किसान को लेना चाहिए।
धनखड़ ने बताया कि बीमा योजना का लाभ हर किसान को मिले इसके लिए ब्लॉक लेवल तक कैडर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। धनखड़ ने कहा आज हम देश में गन्ने का भाव सबसे अधिक दे रहे हैं। दूध का उत्पादन नम्बर एक पर हो, इसके लिए 10 हजार नई डेयरियां खोलने की दिशा में काम कर रहे हैं। इन डेयरियों के लिये लोन का ब्याज विभाग देगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि आज हम एक देश, एक बाजार, एक टैक्स की ओर बढ़ रहे हैं और राष्ट्र एक नया स्वरूप ले रहा है।
हर खेत को पानी देने का संकल्प दोहराते हुए धनखड़ ने कहा कि 15 पायलेट प्रोजेक्ट के जरिये योजना पर काम हो रहा है। इस योजना में 200-200 एकड़ के प्रोजेक्ट बनाये है। जहाँ किसानों की मांग पर पानी उपलब्ध होगा। प्रदेश के 15 हजार जोहड़ों के जरिये भी रिचार्ज सिस्टम को लागू कर रहे हैं।
इससे पहले विधायक मूलचंद शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए ये सरकार काम कर रही है। रैली के संयोजक नयनपाल रावत ने यहाँ कृषि मंत्री और अन्य नेताओं का स्वागत किया। विकास रैली को सफल बनाने के लिए आई जनता का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रैली में प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला जी को भी आना था, किंतु स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण वे नहीं आ पाए।
रैली में फरीदाबाद नगर निगम के वाइस मेयर देवेंद्र सिंह, भाजपा के महामंत्री संदीप जोशी, अजय गौड़ चेयरमैन, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया।
'मिशन सुरक्षा' से देशभर में लड़कियों को किया जाएगा 'निडर'
गुरुग्राम: 23 जून(National24news) साइबरसिटी की खिलाड़ी दीया शुक्ला के 'प्ले मेकर्स फाउंडेशन' की ओर से शुरु किए गए मिशन सुरक्षा प्रोग्राम में देशभर के 100 स्कूलों में 10000 लड़कियों को दी जाएगी निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग।
अब चुप मत रहिये, अगर आपके साथ ऐसा कुछ भी गलत घटित हो रहा है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिजिए। महिला आत्मसुरक्षा को लेकर अब देश के युवा खिलाड़ी भी इस दिशा में आगे आ रहे है। जिसमें मौजूदा माहौल को देखते हुए खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) के गुर सिखाकर उन्हें 'निडर' बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
साइबरसिटी की रहने वाली युवा टेनिस खिलाड़ी दीया शुक्ला ने अपनी संस्था 'प्ले मेकर्स फाउंडेशन' के बैनर तले ऐसे ही एक नेशनल प्रोजेक्ट 'मिशन सुरक्षा' की शुरुआत गुरुग्राम से की है। जिसमें देशभर में खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में 100 स्कूलों की 10 हजार छात्राओं को सेल्फ डिफेंस में निशुल्क ट्रेनिंग देकर निडर बनाया जाएगा।
शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित केरल की राज्यपाल किरन बेदी के एनजीओ नवज्योति इंडिया फाउंडेशन से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रोजेक्ट की शुरुआत आसपास के गांवों की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के बारें में जानकारी देने के साथ की गई। ट्रेनिंग में उन्हें ऐसी परिस्थितियों से बचाव के छोटे-छोटे कई सारे ट्रिक्स बताए गए। दो घंटे से ज्यादा चले ट्रेनिंग सेशन में लड़कियों को डेमो देकर भी बताया गया कि अगर ऐसी विपरित परिस्थितियां बन आए तो उन्हें किस तरह खुद को बचाना है।
सेशन के दौरान लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस से जुड़ी बातों को लेकर काफी सवाल-जवाब भी किए जिसका एक्सपर्ट्स ने जवाब दिए। लड़कियों को बताया गया कि ऐसी किसी भी अपराधिक घटना को वे देखती है तो वे गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रुम या हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दें, हम लोग उनकी पूरी मदद करेंगे। सेशन में लेडी डॉक्टर ने महिला स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर उन्हें जागरुक किया।
फाउंडेशन की संस्थापक दीया शुक्ला ने बताया कि आजकल के माहौल में हम लड़कियों को हर जगह छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है। घर के आसपास के से लेकर स्कूल, कॉलेज में लड़कियां किसी न किसी रुप में ऐसे लोगों का शिकार होती है। दीया ने रोहतक की ताजा घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां किस प्रकार एक खिलाड़ी (लड़की) के साथ शोषण हुआ। आजकल ग्रामीण इलाकों में ऐसे काफी सारे मामले सुनने को मिलते है इनकी वजह से अभिभावक लड़कियों को घर से दूर भेजने से भी कतराते है। अगर माहौल खराब होता जा रहा है तो इसमें हम लड़कियों की क्या गलती है? अगर ऐसा दोबारा होगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। बस इसी सोच के साथ इसकी शुरुआत की गई है। जिसमें मिशन 'सुरक्षा' के तहत देशभर के 100 स्कूलों में 10 हजार लड़कियों को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) की ट्रेनिंग देकर उन्हें निडर बनाएंगे।
मिशन सुरक्षा के बारें में-
प्ले मेकर्स फाउंडेशन की तरफ से महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देशभर में, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को आत्मरक्षा के प्रेरित करने के लिए 'मिशन सुरक्षा' की शुरुआत की है। राष्ट्रीय स्तर पर शुरु किए गए इस कार्यक्रम में पहले चरण में देशभर के 100 स्कूलों की 10 हजार लड़कियों को निशुक्ल सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग और सेफ्टी ट्रिक्स दी जाएगी। साथ ही, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को अपने खर्च पर भविष्य में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर तैयार कर देशभर में भेजा जाएगा।
प्ले मेकर्स फाउंडेशन-
गुरुग्राम की रहने वाली 14 वर्षीय दीया शुक्ला स्कूल गेम्स में नेशनल टेनिस प्लेयर है। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के बच्चों को खेल के क्ष्ोत्र में आगे बढ़ाने के लिए इस युवा खिलाड़ी ने अपने स्तर पर 'प्ले मेकर्स फाउंडेशन' की शुरुआत की है। फाउंडेशन के अंतर्गत फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में 200 से ज्यादा बच्चों को खेल के फुटबॉल, कराटे, लॉन टेनिस की मुफ्त कोचिंग दी जा रही है।
सरकार एसडीएम रीगन कुमार को तुरंत बर्दाश्त कर करे मुकदमा दर्ज : ललित नागर
फरीदाबाद 23 जून(National24news) ग्रीवेंस कमेटी में विचाराधीन शिकायत की जांच करने गए बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार द्वारा शिकायतकर्ता गांव मंधावली निवासी दिनेश कुमार पर थप्पड़ जडऩे के मामले पर विरोध जताते हुए तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने एसडीएम रीगन कुमार को तुरंत पद से बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द सरकार ने उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो जहां वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे वहीं जिला मुख्यालय पर एक बड़ा रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम स्तर के अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता के साथ स्वयं मारपीट किया जाना एक शर्मनाक घटना है,
जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है तथा एसडीएम के इस कुकृत्य को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तिगांव विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभावपूर्ण नीति का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि अब तिगांव क्षेत्र के शिकायतकर्ता को ही सरेआम पीटा जा रहा है। जब अधिकारी ही सरेआम शिकायतकर्ता को पीटने लगेंगे तो तिगांव क्षेत्र के लोग न्याय की गुहार लगाने किसके पास जाए, यह एक सोचनीय प्रश्र है। उन्होंने कहा कि एसडीएम द्वारा शिकायतकर्ता को थप्पड मारना सीधे तौर पर राजनीति से जुड़ा मामला है क्योंकि भाजपा के बड़े नेताओं का इस एसडीएम को संरक्षण प्राप्त है और यह थप्पड एसडीएम के द्वारा नहीं बल्कि भाजपा सरकार द्वारा तिगांव क्षेत्र की जनता पर मारा गया है।
विधायक ललित नागर ने कहा कि एक ओर तो भाजपाई आए दिन भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने की बात कर लोगों को भावनात्मक रुप से जोडऩे का काम करते है पर असल में जमीनी स्थिति कुछ और ही है। यह मुद्दा भी भ्रष्टाचार से ही जुड़ा हुआ है और शिकायतकर्ता मंधावली निवासी दिनेश कुमार ने हाल ही में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था, जिसकी जांच को लेकर उक्त एसडीएम महोदय गांव में आए और उन्होंने भ्रष्टाचार को दबाने के लिए शिकायतकर्ता को ही सरेआम थप्पड जड़ दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मान सम्मान के साथ वह किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे, अगर सरकार ने तुरंत ही एसडीएम रीगन कुमार को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे और सडक़ से लेकर विधानसभा तक क्षेत्र की इस हक हकूक की लडाई को जारी रहेंगे।
Thursday, 22 June 2017
टैक्सी ड्राईवर के बेटे ने दिलाया इंटरनैशनल कबड्डी में गोल्ड
फरीदाबाद 22 जून(National24news) गांव बडौली की बेटी मनीषा चंदीला व अजय चंदीला ने मलेशिया में कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित के$एल$ कबड्डी इंटरनेशनल टेस्ट मैच में वल्ड। एमेच्योर फेडरेशन के बैनरतले गईघ्भारत की टीम को फरीदाबाद के बडौली गांव के दोनो बच्चो ने अपने दम पर सीरीज जीत कर गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाईघ्है वापिस लोटने पर दोनो खिलाडियो का भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व गांव बडौली की सरपंच संतोष देवी, पंच अन्नु वशिष्ठ व अन्य पंचो ने घर जाकर फुलो का गुलदस्ता देकर बधाईघ्दी ।
अजय के पिता टैक्सी ड्राईवर है और मनीषा के पिता दूध की डेरी चलाते है। दोनो खिलाडियो ने कहा कि उन्हे इस खेल का जूनून गांव से ही चढा जहा अकसर उनके साथी कबड्डी खेलते थे। अभी मैं मेवला महाराजपुर में कबड्डी का अभ्यास करता हूं। यहीं से मैने कबड्डी की गुण सीखे चंदीला के अनुसार उनका मकसद ऐसिया में देश की टीम में शामिल होने का है इसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे है। इससे पहले श्रीलंका, दूबईघ्व पाकिस्तान में इंटरनैशनल कबड्डी खेले है। मनीषा चंदीला ने बताया कि वो सैक्टर-12 व सैक्टर-17 में कबड्डी का अभ्यास करती है और उन्होने कहा कि अबकी बात में गोल्ड जीता हैघ्और आगे भी मैं देश के लिए मैडल लाती रहूंगी।