Thursday, 22 June 2017

  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीवा की भागीदारी

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीवा की भागीदारी


फरीदाबाद 22 जून(National24news) योग दिवस के अवसर पर जीवा आयुर्वेद ने डिस्ट्रिक्ट जेल, नीमका प्रशासन के सहयोग से जेल परिसर में 19 जून से 21 जून तक तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर जीवा आयुर्वेद के योगाचार्य श्री हरीश मोहन ने कैदियों के साथ-साथ स्टाफ के सभी लोगों व उनके पारिवारिक सदस्यों को योग का दैनिक जीवन में वास्तविक अर्थ व उपयोगिता के बारे में समझाया। आजकल व्यक्तियों में निरन्तर बढ़ रहे तनाव व क्रोध के कारणों व दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए योगाचार्य ने बताया कि योग किस प्रकार इन परिस्थितयों में व्यक्ति को सही दिशा देते हुए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है।

समाज में भटके हुए लोग तनाव व क्रोध के वशीभूत होकर आपराधिक प्रवृत्तियों में जुड़ जाते हैं जिसका प्रभाव व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर कई प्रकार से दिखाई देता है। इन गलत प्रवृत्तियों की रोकथाम में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है जो नियमित व उचित अभ्यास द्वारा स्वस्थ तन-मन का निर्माण करता है।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में योग के प्रारम्भिक अंग यम-नियम की जानकारी दी गई। इनके अतिरिक्त कई प्रकार के सूक्ष्म व्यायाम, शारीरिक क्रियाएं, आसन, प्राणायाम, ध्यान इत्यादि का उचित अभ्यास करना सिखाया गया। परिसर में उपस्थित सभी लोगों को तनाव मुक्त व रोग-शोक रहित जीवन जीने का यौगिक क्रियाओं के माध्यम से उद्धेश्य बताया गया।
जीवा के काॅर्पोरेट आॅफिस में स्टाफ के लिए विशिष्ट योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य श्री हरीश जी ने व्यक्ति को काम के दौरान स्वस्थ और तंदुरूस्त रहने के लिए आसान योगों को करके दिखाया। इस शिविर में 100 से अधिक स्टाफ ने भाग लेकर योग का आनंद लिया।
यूरोप के कई देशों की शैक्षणिक यात्रा पर पोलेंड से फ्रांस पहुँचे जीवा के निदेशक  डा0 प्रताप चैहान ने योग दिवस पर इस प्राचीन विज्ञान के आधुनिक सन्दर्भ में महत्व, आवश्यकता व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 30 मिनट के योगाभ्यास से जीवन में काफी बदलाव आ सकता है। आरोग्य, आनन्द, शान्ति व आत्मबल का अनुभव करने के लिए योग सबसे आसान तरीका है जिसे आप परिवार के साथ सुविधानुसार घर पर भी कर सकते हैं।
वाईएमसीए विश्वविद्यालय के इंजीनियर्स ने स्मार्ट रेफ्रीजरेटर बनाकर जीता ‘इनोवेटर प्रोजेक्ट अवार्ड’

वाईएमसीए विश्वविद्यालय के इंजीनियर्स ने स्मार्ट रेफ्रीजरेटर बनाकर जीता ‘इनोवेटर प्रोजेक्ट अवार्ड’

फरीदाबाद 22 जून(National24news) वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की सात सदस्यीय टीम ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) प्रौद्योगिकी पर आधारित स्मार्ट रेफ्रीजरेटर बनाकर ‘इनोवेटर प्रोजेक्ट अवार्ड’ जीता है। डेनफोस इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय टीम ने अंडर ग्रेजुएट कैटेगिरी में 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता है।

    चेन्नई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में विश्वविद्यालय टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें टीम की ओर से टीम के सदस्य अक्षय अग्रवाल ने प्राप्त किया। बी.टैक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की पुरस्कार विजेता टीम के अन्य सदस्यों में अमित सिंह, अमित तुरान, अर्चित गुप्ता, अंकुश कश्यप, अजय खरबश तथा गुरवीर सिंह शामिल हैं।

    कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विजेता टीम को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है तथा प्रोजेक्ट से जुड़े विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना की है। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों में क्षमता की कोई कमी नहीं है और विश्वविद्यालय प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को नई प्रौद्योगिकी को समझने तथा व्यवहारिक व औद्योगिक मानकों के अनुरूप कार्य अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। ऐसे प्रोजेक्ट्स से ही विद्यार्थी इंजीनियरिंग की बारीकियांे को सही ढंग से समझने में सक्षम बनते है। 

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. तिलक राज तथा कुल सचिव डॉ. एस. के. शर्मा ने भी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है।

    प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रोफेसर डॉ अरविंद गुप्ता, जिसकी देखरेख में विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट किया गया, ने बताया कि डेनफोस द्वारा शुरू किया गया ‘इनोवेटर प्रोजेक्ट अवार्ड’ एक प्रकार की इंटर-कालेज प्रतियोगिता है, जिसमें इंजीनियरिंग के अंडर-ग्रेजुएट व पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हिस्सा लेते है। ये प्रतियोगिता जलवायु तथा ऊर्जा के क्षेत्र में भविष्य की प्रौद्योगिकी के लिए समाधान देने वाले इनोवेशन्स को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।

    डॉ. गुप्ता ने बताया कि वाईएमसीए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया ‘स्मार्ट रेफ्रीजरेटर’ एक प्रकार का इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) उपकरण है, जिसमें आद्रता, तापमान और खाद्य पदार्थों का पता लगाने जैसे फीचर है और ये सभी उपयोगी जानकारियां उपयोगकर्ता के स्मार्ट फोन पर प्रदर्शित होती है। इसके अलावा, स्मार्ट फोन से ही इसके कुछ फीचर्स को नियंत्रित भी किया जा सकता है, जिसमें पावर सप्लाई, वाटर व आईस डिस्पेंसिंग वॉल्व और रेफ्रीजरेटर की एमरजेंसी लाइट शामिल हैं।

    ‘स्मार्ट रेफ्रीजरेटर’ बनाने का प्रोजेक्ट एक साधारण रेफ्रीजरेटर को कम लागत में इंटरनेट कनैक्टिविटी व अन्य फीचर्स के साथ स्मार्ट बनाने की पूरी अवधारणा पर आधारित है। पुरस्कार विजेताओं को डेनफोस की चेन्नई स्थित विश्व स्तरीय विनिर्माण सुविधाओं पर कार्य का अनुभव देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
तक्ष अस्पताल की बाल शल्य चिकित्सक डा. श्वेता मल्होत्रा  ने दिया बच्चे को नया जीवन

तक्ष अस्पताल की बाल शल्य चिकित्सक डा. श्वेता मल्होत्रा ने दिया बच्चे को नया जीवन

फरीदाबाद 22 जून(National24news) तक्ष अस्पताल की बाल शल्य चिकित्सक डा. श्वेता मल्होत्रा ने एक दस माह के बच्चे निशांन्त को नया जीवनदान दिया यह जानकारी अस्पताल के डायेक्टर डा. धीरज मल्होत्रा ने दी। 

डा. श्वेता मल्होत्रा ने बताया कि यह बच्चा लगभग एक सप्ताह से बीमार था और उल्टी, दस्त एवं बुखार से पीडित था इसे इसके परिजन विभिन्न डाक्टरों के पास ले गये परंतु आराम ना मिलने पर इसे तक्ष अस्पताल लाया गया। जहां डा.  उन्होंने इसकी जांच की तो पाया कि इसकी आंत में रूकावट है एवं उसमें काफी सूजन भी है जिस पर उन्होने इसके परिजनो से आप्रेशन करने की बात कही और उनकी सहमति से आप्रेशन किया गया। डा. श् वेता मल्होत्रा ने बताया कि बच्चे की हालत काफी नाजुक थी।  जिससे कभी भी आंत फटने का खतरा बना हुआ था जिस पर डा. मल्होत्रा निशांन्त का आप्रेशन कर उसकी आंत की रूकावट को दूर किया और बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

डा. श्वेता मल्होत्रा ने बताया कि इस तरह की बीमारी 6 माह से 2 साल के बच्चो में आमतौर पर हो जाती है जिसेे मेडिकल ट्रम  इंटासिसैप्शन कहते हैं।उन्होने बताया कि यह बीमारी अक्सर छह माह से दो साल तक की उम्र के बच्चो में होती है क्योकि इस उम्र में बच्चा मॉ के दूध के साथ साथ बाहर का खाना खाता है जिससे उसकी आंतो पर जोर पडता है और वह इस तरह का रूप धारण कर लेती है। उन्होने बताया कि  अगर इसका ईलाज समय पर नहीं किया गया तो अवश्य ही यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। उन्होंने बताया कि आप्रेशन के बाद निशान्त अस्पताल में लगभग एक सप्ताह तक रहा जहां अस्पताल की टीम सचिन, शोभा, प्रिया की देखरेख में उसकी अच्छी तरह से देखभाल की गयी अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है ओर उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। 


एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने 41 वर्षीय महिला के दिमाग से निकाला सबसे बड़ा ट्यूमर

एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने 41 वर्षीय महिला के दिमाग से निकाला सबसे बड़ा ट्यूमर

फरीदाबाद 22 जून(National24news) एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेका अस्पताल, फरीदाबाद के डॉक्टरों ने बल्लभगढ़ निवासी 41 वर्षीय शांति देवी के मस्तिष्क से 200 ग्राम का ट्यूमर निकाला, जोकि दिमाग से निकाला जाने वाला अभी तक का सबसे बड़ा सिस्ट है। 

शांति देवी को पिछले कुछ महीनों से सिर में दर्द और शरीर के दाएं भाग में कमजोरी की समस्या हो रही थी, स्थिति यह थी कि वो बिना किसी सहारे के चल ही नहीं पा रही थी। उनके परिजनों ने उन्हेें कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन उन्हें अपनी समस्या का समाधान नहीं मिल सका, फिर वे अपने एक परिचित के कहने पर सेक्टर-२१ए स्थित एशियन अस्पताल में पहुंचे। 

एशियन अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. कमल वर्मा ने शांति देवी की रिपोर्ट देखी और एमआरआई व सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। जांच की रिपोर्ट में पता चला कि महिला के दिमाग में एक विशाल ट्यूमर है। यह संरचना मस्तिष्क के बाईं ओर मौजूद थी। डॉक्टर के मुताबिक दिमाग का यह भाग बोलने की शक्ति को कंट्रोल करता है। जांच की रिपोर्ट के आधार पर मरीज के मस्तिष्क की सर्जरी कराने की सलाह दी। 

एशियन अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. कमल वर्मा और डॉ. मुकेश पांडे ने मरीज के दिमाग की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की। 4 घंटे की इस सर्जरी के माध्यम से मस्तिष्क में मौजूद ठोस गांठ को निकाला गया। अगर यह गांठ कुछ और समय तक महिला के दिमाग में विकसित होती तो महिला के बोलने की शक्ति भी खत्म हो सकती थी। इस गांठ का वजन 200 ग्राम और 8*8 सेंटीमीटर और देखने में शतुरमुर्ग के अंडे के आकार का था।  
यह ट्यूमर जैसी दिखने वाली गांठ एक पैरासाइट के कारण बनती है। आमतौर पर यह गांठ मुलायम गुब्बारे की तरह होती है, लेकिन इस मरीज के सिर में होने वाली यह गांठ एक कठोर पत्थर की तरह थी। हमारा मकसद बिना तोड़े मस्तिष्क से बाहर निकालना था, ऐसा न करने पर  इस गांठ के अंदर मौजूद कीडों का पानी कुछ ही समय में इस तरह के 10-12 नए अंडे  विकसित कर सकता है, जो मरीज के लिए खतरनाक साबित हो सकता था।

शांति देवी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और ऑपरेशन के अगले ही दिन उन्होंने चलना भी शुरू कर दिया। उन्हें बोलने में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। 

 एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एनके पांडे का कहना है कि न्यूरासर्जरी विभाग का मिशन मस्तिष्क रोग से संबंधित मरीजों की देखभाल और उनके इलाज को बेहतर करना है। हमारी अत्याधुनिक तकनीकों  की गुणवत्ता ने  हमारे इलाज की प्रक्रिया को बेहतर बनाया है। हमारा लक्ष्य इस प्रयास में सबसे आगे रहना है और हम अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने की  लगातार कोशिश कर रहे हैं। 
मेट्रो अस्पताल में अत्याधुनिक अमेरिकी तकनीक से होंगे घुटना प्रत्यारोपण

मेट्रो अस्पताल में अत्याधुनिक अमेरिकी तकनीक से होंगे घुटना प्रत्यारोपण

फरीदाबाद 22 जून(National24news) सेक्टर-16ए स्थित मैट्रो अस्पताल ने घुटना प्रत्यारोपण के क्षेत्र में ‘नी फार लाईफ’ की परिकल्पना के साथ एक क्रांतिकारी पहल करते हुए एक नए अध्याय की शुरुआत की है। अस्पताल के वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डा. सुजॉय भट्टाचार्य व अमेरिका के डा. जोसेफ जॉन जेनकोविच के अनुसार 3डी तकनीक का प्रयोग करके घुटना प्रत्यारोपण तकनीक को अत्याधुनिक और काफी कारगर बना दिया है। सेक्टर-21ए स्थित होटल पार्क प्लाजा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डा. सुजॉय भट्टाचार्य ने बताया कि इस विधि में कंप्यूटर असिस्टेट 3डी तकनीक का प्रयोग किया जाता है और 3डी नी आर्मर कोट सिस्टम के इस्तेमाल से बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से होने वाला घुटने की मूवमेंट संभव है। 

उन्होंने बताया कि सफल जोड़ प्रत्यारोपण के लिए गैप बैलेसिंग, जोड़ का सही एलाईनमेंट और इम्पलान्ट का अह्म रोल है, कंप्यूटर असिस्टेट 3डी तकनीक द्वारा गैप बैलेसिंग तथा एलाईनमैंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार आया है। उन्होंने बताया कि 3डी नी आर्मर कोट सिस्टम से प्रत्यारोपित घुटने की परफार्मेस में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इस सिस्टम में घुटने का घिसाव 92 प्रतिशत कम होता है, जो कि लेबोरेट्री प्रमाणित तथ्य है। डा. भट्टाचार्य ने बताया कि इस तरह के प्रत्यारोपित घुटने से पहले की चलने-फिरने, उठने-बैठने की प्रक्रिया भी पूरी तरह से संभव है। अमेरिका से आए हुए वरिष्ठ प्रत्यारोपण सर्जन डा. जोसेफ जैनकोविच ने बताया कि अमेरिका में इसी अत्याधुनिक तकनीक से आप्रेशन किए जा रहे है और अब मेट्रो अस्पताल में इसी अत्याधुनिक तकनीक से आप्रेशन किए जा रहे है। मेट्रो अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एस.एस. बंसल ने बताया कि अस्पताल में इस तरह की तकनीक होने से मरीजों को ज्यादा फायदा मिल जाएगा और प्रत्यारोपित घुटना लम्बे समय तक और ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगा। 

उधर मेट्रो अस्पताल की माईको प्लास्टिक टीम ने पावर प्रेस में आकर पूर्णतया कटी हुई एक नवयुवक की तीन ऊंगलियों को पुन: जोडऩे में सफलता हासिल की है। अस्पताल के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. कावेश्वर ने बताया कि 24 वर्षीय युवक को कटी हुई ऊंगली के साथ गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। उन्होंने व  डा. गरिमा एवं उनकी टीम ने 10 घण्टे लम्बी सर्जरी के पश्चात युवक की ऊंगली को सफलतापूर्वक जोड़ दिया। ऑप्रेशन के बाद मरीज 5 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा और अगले एक माह तक मरीज का हाथ स्लैब स्र्पोट पर रहेगा उसके पश्चात मरीज की फिजियोथैरेपी शुरू की जाएगी और संपूर्ण प्रक्रिया के बाद मरीज फिर से अपनी ऊंगलियां का इस्तेमाल पहले की तरह कर पाएगा। डा. कावेश्वर ने बताया कि यह आप्रेशन हमने माईक्रो सर्जरी तकनीक द्वारा सफलतापूर्वक किया है। 

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि फरीदाबाद एक इंडस्ट्रीज एरिया है, जहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते है और इसको लेकर मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप उपलब्ध है, जिसकी मदद से हमने धमनियों, नसों, तंत्रिकाओं को दुबारा से जोड़ सकते है इसलिए अगर ऐसी घटना में 2-3 घण्टे के अंदर पीडि़त को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी ऊंगलियों का आप्रेशन करके उन्हें पुन: 100 प्रतिशत तक ठीक किया जा सकता है। मेट्रो अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एस.एस. बंसल ने अस्पताल की माइक्रो प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा युवक के सफल आप्रेशन पर बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी वह ऐसे गंभीर मामलों को बेहतर तरीके और सूझबूझ से सफलतापूर्वक अंजाम देंगे। इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल सुपरीडेंट डा. नीरज जैन, डा. शैलेंद्र कुमार भी मुख्य रुप से मौजूद थे। 




Wednesday, 21 June 2017

शिविर के अंतिम दिन योगा के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़

शिविर के अंतिम दिन योगा के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़

नई दिल्ली 21 जून(National24news)   मेहनत के साथ सेहत के मूलमंत्र के अभियान में बुधवार को योगा शिविर के अंतिम दिन शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं समेत महिलाओं और बुजुर्गों ने भी योगा मंत्र सीखे। 

मारवाड़ी युवा मंच पूर्वी दिल्ली व मिड टाउन ब्रांच की ओर से 16 से 21 जून तक कृष्णा नगर स्थित तेरापंथ भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। छह दिवसीय योग शिविर में मंच के वरिष्ठ सलाहकार श्याम सोनी के नेतृत्व में लोगों ने सेहतमंद रहने के लिए योग मंत्र सीखे। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ शिविर समापन के बेहतरीन मौके पर योग करने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान सोनी ने योग के सभी आसनों के बारें में लोगों को बताया और सिखाया। शिविर में बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 


शिविर के समापन के मौके पर लोगों का हौसला अफजाई करने के लिए एमसीडी (ईस्ट दिल्ली) मेयर नीमा भगत, पार्षद संदीप कपुर समेत कई लोग पहुंचे। नीमा ने खासतौर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सेहत के लिए योग करना बेहद जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि उनके दिनचर्या की शुरुआत योग से ही होती है। उन्होंने मंच के लोगों को भी इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी। 

मंच के प्रांतीय प्रवक्ता प्रमोद दुगड़ ने बताया कि चुंकि योग भारत का जनक है। ऐसे में योग के प्रति हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। शिविर को लेकर दु़गड़ ने बताया कि छह दिवसीय में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। शिविर की खास बात यह रही कि अंतिम दिन संस्था के साथियों ने कनॉट पैलेस के इनर सर्कल में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 
सरकारी हस्पताल के निक्कू वार्ड से नवजात बच्चा चोरी - मामला सीसीटीवी में कैद हुआ

सरकारी हस्पताल के निक्कू वार्ड से नवजात बच्चा चोरी - मामला सीसीटीवी में कैद हुआ

 फरीदाबाद 21 जून(National24news) फरीदाबाद समेत एनसीआर में बच्चा चोर गिरोह  सक्रिय है इस गिरोह ने समूची पुलिस की नीद उड़ा रखी है ये गिरोह अलग जगह से लोगो को अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में फंस लेते है और अंत मे भरोसे में लेकरपलक छपकते ही उनके कलेजे के टुकड़े को लेकर रफू चक्कर हो जाते है ऐसा ही मानव तस्करी का मामला फरीदाबाद के सरकारी बादशाह खान  हॉस्पिटल में घटित हुआ जहा एक महिला ने दूध मुंह बच्चे की माँ को अपने झांसे में लिया और nicu में भर्ती उसके बच्चे को हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ से चोरी कर ले गई से  इस हॉस्पिटल में ये कोई नया मामला नही है इस से पहले भी ये हॉस्पिटल हमेशा ऐसे मामलों में चर्चित होता रहा है

 फरीदाबाद का एकमात्र सरकारी बादशाह} खान हॉस्पिटल आये दिन चर्चा में रहता है इस हॉस्पिटल के लिए बच्चा चोरी की घटना कोई नई बात  नही है आये दिन बच्चा चोरी बच्चा बदलने का वाक्य होता रहता है.  सीसीटीवी में सफेद कुर्ता और काले रंग की पजामी पहने दिखाई दे रही ये महिला बच्चा चोर गिरोह की महिला है जो गरीब बे सहारा लोगो को अपना शिकार बनाती है इस महिला ने 24 घंटे पहले हॉस्पिटल  के nicu वार्ड में भर्ती हुए एक नवजात शिशु को  चोरी कर ले गई  ये गिरोह इतना शातिर है कि वह हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मीठी बातचीत करता है उन्हें झूठ बोलकर अपनी बातों में फ़ांस लेते है और उनके साथ मिल झूलकर उन्ही के कलेजे के टुकड़े को पलक छपकते चुरा लेते है. फरीदाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में अपना दुखड़ा रट व्यान करता ये दम्पति उस पल को कोस रहा है जब इन्होंने एक अनजान महिला पर विश्वाश किया उस पल को याद कर उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नही  ले रहे है पीड़ित दम्पति का कहना है कि  उनके घर मे बीते 15 दिन पहले लड़का हुआ था जिस की अचानक तबियत खराब हो गई औए उन्होंने 19 जून को शाम 5 बजे शाम को बजे को हॉस्पिटल के nicu में भर्ती कराया और इस बीच उक्त महिला ने इनके साथ मेल झोल किया और आज करीब 9 बजे जब डॉक्टर ने उसे दूध पिलाने के लिए बुलाया तो बच्चा वहां से गायब मिला जिस के बाद हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई  जैसे ही इस घटना की जानकारी हॉस्पिटल प्रशाशन को मिली वह मौके पर पहुंच गया और हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले लगा


बाइट रेखा इस के अलाबा उक्त महिला चोर ने हॉस्पिटल में भर्ती एक अन्य महिला को बच्चा चोरी करने का लालच भी दिया था बच्चा चोर महिला ने उससे कहा कि वह nicu से बच्चा को लेकर आजा वह उसे 5 हजार देगी और उसके 5 हजार ओर देगी 

 cmo गुलशन अरोरा।।। जैसे उन्हें इस कि जानकारी मिली वह मौके पर पहुंच गए और इसकी बारीकी से जांच की जा रही है पुलिस को सूचना दे गई

शरद फाउंडेशन संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शरद फाउंडेशन संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद 21 जून(National24news) सेक्टर-21बी स्थित विवेकानन्द पार्क में शरद फाउंडेशन संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा शरद फाउंडेशन संस्था को इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई। इस कार्यक्रम की आयोजक शरद फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. हेमलता शर्मा ने सभी को कार्यक्रम में योग कराया। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की तरफ से जल संसाधन मंत्री उमा भारती, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे।

विश्व योग दिवस के आयोजन पर हजारों की संख्या में लोगों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।  डॉ. हेमलता शर्मा ने लोगों को भुजंग आसन, अलोम-विलोम, कपाल भाति आदि कई प्रकार के योग कराया और लोगों को योग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने लोगों से कहा कि योग अवश्य ही करना चाहिए, योग करने से लोगों के दैनिक कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने शरद फाउंडेशन की जमकर तारीफ की और कहा कि यह संस्था सामाजिक कार्यों में इसी प्रकार अपना योगदान देती रहे, जिससे समाज के सभी वर्गों का भला हो सके। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. हेमलता शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए और इसे किसी धर्म विशेष से जोडक़र नहीं देखना चाहिए और किसी धर्म विशेष के लोगों को योग से दूरी नहीं बनानी चाहिए क्योंकि योग सभी को लाभ देने वाली पद्धति है उसे किसी भी सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए। 

इस अवसर पर मेयर सुमन बाला, गंगा शंकर मिश्र संघ प्रचारक, डॉ. श्याम नारायण नेहरू युवा केन्द्र, दीप भाटिया वरिष्ठ भाजपा नेता, ज्योति संग, वीना शर्मा योग प्रशिक्षक, हेमन्त पांडे, संगीता शर्मा, शकुंतला कौशिक, सीमा डैनियर, पार्षद सतीश चंदीला, मनोज नासवा, संजय अरोड़ा ,बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, राजकुमार वोहरा, संदीप कौर, युधिष्ठर शर्मा, कविन्दर फागना आदि ने योग किया।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन को पितृशोक

वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन को पितृशोक

फरीदाबाद 21 जून(National24news) पत्रकार क्षेत्र में बर्षो से सेवा कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन के पिताजी श्री रजनीकांत जैन का 78 बर्ष की उम्र में देर रात दिल का दौडा पडने से स्वर्गवास हो गया। विगत दिवस पिताजी को फरीदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया था जहां देर रात उन्होंने अपनी अतिंम सांस ली। स्र्वगवासी श्री रजनीकांत जैन का जन्म 28 फरवरी 1942 में मथुरा जिले के कोसी में हुआ था जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर देश के भविष्यों को स्वयं शिक्षा का मंदिर खोलकर शिक्षा दी, उन्होंने बर्षो शिक्षा के क्षेत्र में अपने ही स्कूल में प्रबंधक के तौर पर एक शिक्षाविद् की भूमिका निभाई और इसी क्षेत्र में रहते हुए 21 जून बुधवार को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिये। उनका अंतिम संस्कार बाईपास स्थित सेक्टर 8 मुक्तिधाम शमशान घाट पर किया गया। जिसमें शहर के राजनेताओं पत्रकारों सहित सैंकडों गणमान्य लोगों ने श्रंद्धाजली अर्पित की।
स्वच्छ और स्वस्थ दुनिया के लिए योग को आगे बढ़ाने औ पर्यावरण को बचाने की दरकार-विपुल गोयल

स्वच्छ और स्वस्थ दुनिया के लिए योग को आगे बढ़ाने औ पर्यावरण को बचाने की दरकार-विपुल गोयल

फरीदाबाद 21 जून(National24news)  योग अध्यात्म से उपचार की अद्भुत भारतीय विरासत है जिसे चमत्कार मानकर आज दुनिया विश्व गुरू भारत को नमस्कार कर रही है। स्वच्छ,स्वस्थ और सुरक्षित दुनिया के लिए योग को आगे बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने की दरकार है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर 12 के खेल परिसर में हुए योग दिवस समारोह में व्यक्त किए। इस मौके पर बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फरीदाबाद के नागरिकों और स्कूली बच्चों ने योग किया। करीब 1 घंटे चले इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, शहर के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,उपायुक्त समीरपाल सरो,पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी,नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल,अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, सिटी मजिस्ट्रेट सतबीर मान और एसडीएम बल्लभगढ़ अमरदीप जैन ने भी योग किया। 

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि योग क्रियाओं के लिए शुद्ध वातावरण भी जरूरी है इसीलिए उन्होने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की भी अपील की। विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव के योग को ख्याति दिलाने के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयास से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ दुनिया ने भारत को योगगुरू का दर्जा दिया है। उन्होने कहा कि योग किसी एक धर्म से नहीं जुड़ा बल्कि अध्यात्म से जुड़ा है और स्वस्थ जीवन के लिए ये चमत्कार है। उन्होने कहा कि भारत की महान विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने सभी शहरों और गांवों में योगशालाओं का निर्माण का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि योग दिवस सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि लोगों की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। विपुल गोयल ने लोगों से ऐसे फरीदाबाद के निर्माण की अपील की जिसकी सुबह में शुद्ध हवा हो,पक्षियों का कुदरती संगीत हो और स्वस्थ जीवन के लिए हर सुबह की शुरूआत योग के साथ हो। इस मौके पर उपायुक्त समीरपाल सरो ने कहा कि योग से शरीर को स्वस्थ करने के साथ व्यक्ति मन,वचन और कर्म से भी श्रेष्ठ हो जाता है। 

उन्होने कहा कि आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में बीमारियों से बचने के लिए योग रामबाण की तरह है। इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ इमरतजीत चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मनोज कौशिक ,जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बी बी कथूरिया,जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह,नगर निगम के मुख्य अभियंता बी आर भास्कर, हुडा के अधीक्षण अभियंता सतपाल दहिया, शिक्षाविद डॉ एम पी सिंह, दीपक मंगला और सुभाष गुप्ता भी मौजूद रहे।