Wednesday, 21 June 2017

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

फरीदाबाद 21 जून(National24news) वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पौधे भेंट किये गये तथा दैनिक जीवन में योग को अपनाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन एवं प्रार्थना से हुआ। इसके उपरांत योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलसचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सभी संकायाध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। सुबह हुई बारिश के बावजूद सभी प्रतिभागियों ने योग सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सत्र के दौरान योगासन की सभी क्रियाएं योग विशेषज्ञ की देखरेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर व गैर-शिक्षणेत्तर कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य तथा काफी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सरकारी स्कूल सराय ख्वाजा की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुल सचिव डॉ संजय शर्मा ने कहा कि योग केवल शरीर के लिए ही नहीं अपितु हमारे शरीर, मस्तिष्क, हृदय और आत्मा के लिए भी है। योग का शाब्दिक अर्थ जोड़ना होता है, जो शरीर के साथ सांस, मांसपेशियों के साथ मस्तिष्क और सबसे महत्वपूर्ण आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ता है।
    सत्र को संबोधित करते हुए संकायाध्यक्ष डॉ. संदीप ग्रोवर ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 सितम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा में रखे गये प्रस्ताव पर की गई थी। इस प्रकार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाना देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन अनुशासन है जो पूरी दूनिया को भारत के साथ जोड़ता है और भाईचारे व शांति को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ अरविंद गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया।

    योग सत्र के दौरान सामान्य योग अभ्यासक्रम की अनुपालना करते हुए विभिन्न मुद्राओं में 15 योगासन करवाये गये, जिसमें ताडासन, वृृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, शशांकासन, अर्धउष्टासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, सेतुबंध, पवन मुक्तासन तथा शवासन करवाये गये। इसके अलावा, कपालभाति और अन्य प्राणायाम की योगिक क्रियाएं भी की गई।
सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

फरीदाबाद 21 जून(National24news) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान मे नगर निगम मुख्यालय मे गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना ने किया। आज की इस गेट मीटिंग मे फैडरेषन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, संगठन,, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अषोक रावत, महिला विंग की प्रधान सीमा भाटिया, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, श्रृष्टि बब्बर, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, मेघ सिंह भडाना, धर्मवीर धामा, षिवराज धामा अमित शर्मा, संजय भाटी, श्याम सिंह बैंसला, मोहन देषवाल, सीताराम, सुरजीत नागर सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।

     गौरतलब है कि आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन ने नगर निगम मुख्यालय के गेट  पर  गेट मीटिंग का आयोजन किया गया तथा भारी मात्रा में कर्मचारियों द्वारा नीलम चैक तक जुलूस निकाला गया। आज की इस गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि सांतवें वेतन आयोग का लाभ निगम के प्रत्येक कर्मचारियों को तुरन्त मिलना चाहिये और हरियाणा सरकार और प्रषासन कर्मचारियों का हक न देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसके अतिरिक्त 20 वर्ष से अधिक काम करने वाले 169 कच्चे कर्मचारियो को सरकार द्वारा स्थाई करना तथा निगम मे कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निगम रोल पर लिया जाये।  उन्होंने कहा कि फैडरेषन उन्होंने कहा कि फैडरेषन द्वारा 3 मई से सातवें वेतन व 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इस कड़ी में फरीदाबाद के सभी मंत्रियों एवं विधायकांे अथवा मेयर को मांगपत्र दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 28 जून को उपायुक्त फरीदाबाद को ज्ञापन सौपा जाएगा।

     प्रधान रमेष जागलान ने बताया कि फैडरेषन ने हमेषा से ही कर्मचारियों के हित में आवाज उठाई है। यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो फैडरेषन का यह आदोलन शीघ्र ही उग्र रूप लेगा । 
      
स्वस्थ जीवन के लिए अष्टांग योग आवश्यक : डॉ सुजाता आर्य

स्वस्थ जीवन के लिए अष्टांग योग आवश्यक : डॉ सुजाता आर्य

फरीदाबाद 21 जून(National24news) फरीदाबाद के सेक्टर 10 में स्तिथ स्वास्तिक काया कल्प योगा व् नेचुरोपैथी सेन्टर में 21 जून 2017 को तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ बनाया गया द्य इस अवसर पर डॉ सुजाता व डॉ महेश आर्य में सभी को योग और ध्यान  के फायदे बताते हुए कहा कि आज के व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन में सभी को योग करना चाहिए । डॉ सुजाता ने कहा की केवल चार आसन करने से कोई भी योगी नहीं बनता उसके लिए योग के आंठो अंग .यम, नियम, आसन, प्रायाणाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और अंत में समाधि अवस्था तक साथक को पहुंचना चाहिए द्य इस अवसर पर सभी ने लोगो को पावर योग तथा सूर्य नमस्कार करवाया और कहा कि सूर्य नमस्कार में कई आसन एक साथ हो जाते है। यह बच्चो के लिए स्वस्थ रहने व लम्बाई बढने में लाभदायक है । इस अवसर पर सभी लोगो ने भाग लिया जिसमे बच्चो की संख्या सराहनीय रही द्य बच्चो ने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प भी लिया। 
डॉ सुजाता आर्य

लेजरवैली पार्क में विश्व योग दिवस का किया उद्घाटन : पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा

लेजरवैली पार्क में विश्व योग दिवस का किया उद्घाटन : पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा

फरीदाबाद 21 जून(National24news)एन आई टी विधान शेत्र के लेजर वैली पार्क में विश्व योग दिवस मनाया गया और इस अवसर पर वहा पर लोगो और महिला और बच्चो ने बढ़ चढक़र भाग लिया और मिलकर एक साथ योग किया। विश्व योग दिवस को लेकर अधिकारियो में  सुबह से ही एक जुनुन सवार था और मानों वे इसी दिन का इंतजार कर रही हों। इस मौके पर योगा ममता झा ने लोगो को योगासन व उनके गणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 


पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने बताया कि योग आज के युग में एक थेरेपी के रूप में बहुत उपयोगी सिद्व हो रहा है क्योकि हर एक रोग के लिए विशेष आसन है। कई जटिल से जटिल रोगों को भी योग के माध्यम से भी उनका उपचार करके रोगों से मुक्ति मिल रही है। इस अवसर पर भाजपा नोडल अधिकारी राकेश खटाना भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंदर फागना ,मुनेश शर्मा ने कहा कि हमारे शरीर में इतनी शक्ति है कि शरीर के विकारो को स्वंयमेव बाहर कर पुन:स्वास्थय हो सकता है। उन्होनें कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग सभी के लिए जरूरी है। उन्होनें कहा कि योग सोए हुए मन को जगाता है और उसमें नई चेतना भरता है। 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महावीर सेवा सोसायटी ने महापौर सुमन बाला को किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महावीर सेवा सोसायटी ने महापौर सुमन बाला को किया सम्मानित

फरीदाबाद 21 जून(National24news) वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के प्रधन डा. सुभाष जैन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक माह से चल्राये जा  रहे निशुल्क योग शिविर का समापन अवसर पर आयोजित समारोह में महापौर सुमन बाला, बल्लभगढ के एसडीएम श्री अमरदीप जैन, एलायन्स क्लब के प्रधान एल्ली मनोज जैन सीए, एल्ली श्रीमती लक्ष्मी जैन, ओमप्रकाश ढींगडा एवं मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री जमनाप्रसाद जी विभाग संघ चालक आरएसएस फरीदाबद विभाग ने शिरकत की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुमन बाला, एसडीएम अमरदीप जैन ने अपने अपने सम्बोधन में योग के लाभ बताये एवं अपील की कि हमें अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अवश्य ही योग के लिए निकालना चाहिए। इस मौके पर मुख्य वक्ता श्री जमनाप्रसाद ने कहा कि योग शहर को निरोग बनाता है और इसको अपनाने से आपकी कई बीमारियां बिना डाक्टर के पास जाये ही समाप्त हो जाती है इसीलिए योग को नियमित व रोज करे तो अवश्य ही आप लोगों के लिए लाभदायक होगा।

इस मौके पर प्रधान डा. सुभाष जैन एवं उनके सहयोगी गणो ने कहा कि वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलब्ध्य में एक माह का निशुल्क योग शिविर का आयोजन 21 मई से कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान को कार्यरूप में परिणित किया। हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाये जाने के प्रस्ताव को भारी बहुमत के साथ स्वीकृति दिलाकर भारत के खाते में एक बडी उपलब्धि दर्ज करायी है और आज विश्व के 200 से ज्यादा देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। 

डा. सुभाष जैन ने कहा कि योग एक समग्र राष्ट्र निर्माण् का बीज है। वह सिर्पु हाथ पैरो को मोडने की कसरत नही है इसके पीछे एक पूरा विज्ञान एवं जीवन शैली अतर्निहित है। योग अंगो के तनाव केा दूर कर अंदरूनी शक्ति को बढाता है। योग हमें अंग्रेजी दवाओं से भी दूर रखता है।

अत: इसी भावना को ध्यान में रखते हुए वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के प्रयास द्वारा राष्ट्र व समाज के हित में यह कार्य क्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्टरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन, एलायन्स क्लब इंटरनेशनल अरोग्य, रेजिडेन्ट वेलफेयर काउन्सिल सैक्टर 17 फरीदाबाद के पदाधिकारी एम एल जैन, टी डी गुलाटी, डी डी शर्मा व अन्य बहुत से गणान्य साथियों के सहयोग से यह कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। 

डा. जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय माननीय केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, योगाचार्य डा. शिव कुमार, डा. पी के सूरी, डा. विनोद कश्यप, के के मित्तल का आशीर्वाद पूर्ण रूप से हमारे साथ रहा।


भारतीय खाद्य निगम में मनाया गया विश्व योग दिवस

भारतीय खाद्य निगम में मनाया गया विश्व योग दिवस


फरीदाबाद 21 जून(National24news)भारतीय खाद्य निगम में विश्व योग दिवस के अवसर पर अधिकारियो ने बढ़ चढक़र भाग लिया और मिलकर एक साथ योग किया। विश्व योग दिवस को लेकर अधिकारियो में  सुबह से ही एक  जुनुन सवार था और मानों वे इसी दिन का इंतजार कर रही हों। इस मौके पर योगा ट्रेनर अदिति रत्ती ने अधिकारियो को योगासन व उनके गणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 


शेत्र प्रबंधक आशीष मिश्रा ने बताया कि योग आज के युग में एक थेरेपी के रूप में बहुत उपयोगी सिद्व हो रहा है क्योकि हर एक रोग के लिए विशेष आसन है। कई जटिल से जटिल रोगों को भी योग के माध्यम से भी उनका उपचार करके रोगों से मुक्ति मिल रही है। इस अवसर पर शालेदर कुमार ,पंकज ठाकुर ,नवीन नेगी ,संजीव शर्मा ,धरमेंदर फागना  ने कहा कि हमारे शरीर में इतनी शक्ति है कि शरीर के विकारो को स्वंयमेव बाहर कर पुन:स्वास्थय हो सकता है। उन्होनें कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग सभी के लिए जरूरी है। उन्होनें कहा कि योग सोए हुए मन को जगाता है और उसमें नई चेतना भरता है। 
 खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट में मनाया गया विश्व योग दिवस

खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट में मनाया गया विश्व योग दिवस

       
फरीदाबाद 21 जून(National24news) खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट में विश्व योग दिवस के अवसर पर छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया और मिलकर एक साथ योग किया। विश्व योग दिवस को लेकर छात्राओं में सुबह से ही एक  जुनुन सवार था और मानों वे इसी दिन का इंतजार कर रही हों। इस मौके पर योगा ट्रेनर अरूणा चोपड़ा ने छात्राओंं को योगासन व उनके गणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 

उन्होनेें बताया कि योग आज के युग में एक थेरेपी के रूप में बहुत उपयोगी सिद्व हो रहा है क्योकि हर एक रोग के लिए विशेष आसन है। कई जटिल से जटिल रोगों को भी योग के माध्यम से भी उनका उपचार करके रोगों से मुक्ति मिल रही है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि हमारे शरीर में इतनी शक्ति है कि शरीर के विकारो को स्वंयमेव बाहर कर पुन:स्वास्थय हो सकता है। उन्होनें कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग सभी के लिए जरूरी है। उन्होनें कहा कि योग सोए हुए मन को जगाता है और उसमें नई चेतना भरता है। 
                                                            
                                      

अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन

अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन

फरीदाबाद 21 जून(National24news)  हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए किया गया  है। वह 25 जून से 22 जुलाई तक इस कैंप में इंडिया अंडर-23 आयुवर्ग के क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करेंगे। उनके साथ डब्ल्यू रमन, सुनील जोशी, अमोल मजूमदार और सुब्रोतो बेनर्जी भी इस कैंप की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह कैंप बैंगलूरू स्थित एनसीए(नेशनल क्रिकेट अकादमी) में आयोजित किया जा रहा है। जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने उनकी इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी है।

विजय यादव के पास भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी इस कैंप में रहेगी। विजय यादव का कहना है कि वह इस कैंप में विकेटकीपिंग व क्षेत्ररक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा उनके साथ के बाकी काेचों का भी अहम रोल इसमें रहेगा। बता दें कि  49 वर्ष के विजय यादव लेवल-3 के कोच है। उन्होने 1992-93 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे और जिम्बाबे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेला। यादव ने 19 वनडे में नाबाद 34 रन सर्वाधिक रकोर के साथ 118 रन बनाए और 12 कैच व 7 स्टंप अपने नाम किए। जबकि एकमात्र टेस्ट में 30 रन उनका सर्वाधिक रहा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यादव ने 89 मैच में 201 सर्वाधिक स्कोर के साथ 3988 रन बनाए है। 237 कैच व 46  स्टंप इसमें शामिल हैं। लिस्ट ए में 67 मैच 85 हाई स्कोर के साथ  748 रन, 92 कैच व 33 स्टंप का उनका रिकार्ड है।

 उनके इंटरनेशनल करियर और लंबे कोचिंग अनुभव को देख कर ही उन्हें बीते वर्ष हरियाणा रणजी टीम को संवारने की जिम्मेदारी हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सौंपी थीं। इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहित शर्मा और आईपीएल क्रिकेटर राहुल तेवतिया भी उनके ही शिष्य हैं। हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें अब अंडर-23 कैंप के लिए चयनित किया गया है।

Tuesday, 20 June 2017

एकादशी के अवसर पर मीठा पानी वितरित करना पुण्य का भागीदार बनाता है: त्रिखा

एकादशी के अवसर पर मीठा पानी वितरित करना पुण्य का भागीदार बनाता है: त्रिखा

फरीदाबाद 20 जून(National24news) मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने वार्ड 12 स्थित 1जे ब्लाक में लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकादशी के अवसर पर छबील लगायी गयी जहां स्वयं मुख्य संसदीय सचिव ने मीठा शर्बत वितरित किया और कहा कि एकादशी के अवसर पर मीठे पानी का वितरण पुण्य का भागीदार बनाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति एवं परम्परा के अनुसार चलना चाहिए तभी हम और हमारी आने वाली पीढिय़ां पुण्य के भागीदार बन सकेंगी। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, विशम्बर भाटिया, मनोज नासवा, अमित आहूजा, रवि कुमार, संजीव ग्रोवर, दिनेश भाटिया, पूजा वर्मा, अनुराधा भाटिया, डिंपल भाटिया, मन्नु सिंह, अभिनव जैन, ललित गेरा, रजत जयसवाल, श्रीपाल, मदन थापर, करण बांगा, प्रियंका कक्कड   मंजू गुलाटी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया डे-नाईट टूर्नामेंट का केक काटकर शुभारंभ

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया डे-नाईट टूर्नामेंट का केक काटकर शुभारंभ

फरीदाबाद 20 जून(National24news) खेलों का हमारे जीवन में काफी महत्व है खेल हमारे स्वास्थ्य को तो ठीक रखते ही है साथ ही साथ वह हमें मानसिक रूप से भी तंदुरूस्त रखते है यह उदगार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने बडखल यूथ क्रिकेट एवं वेलफेयर एसोसिशन द्वारा डे-नाईट मैच  द्वारा सीआरपीएफ मैदान नजदीक एसजीएम नगर पुलिस थाना में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने केक काटकर किया। इस अवसर पर अमित आहूजा, सुनील भडाना टम्पू, मनमोहन सिंह, राज पुरोहित, कपिल शर्मा, अमित खत्री, राहुल जेटली, विनीत बख्शी, अजय नेगी, मनीष जयसवाल, गौरव नेगी, राहुल शर्मा, विशाल दत्ता आदि मौजूद थे। 

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को जो प्रोत्साहन मिल रहा है एवं योजनाएं मिल रही है उसका हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी अधिक से अधिक लाभ उठाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर प्रदेश के खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व अपने जिलो का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि पहला मैच समर इलेवन एवं आजाद इलेवन एवं दूसरा मैच गोल्लू इलेवन व पण्डित इलेवन के बीच खेला गया।  उन्होंने बताया अन्य मैच 20 से 25 जून के बीच को एक ही दिन में करवाये जायेंगे।