Tuesday, 20 June 2017

योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जा रहा है जीवा आयुर्वेद : आयुर्वेदाचार्य डाॅ प्रताप चौहान

योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जा रहा है जीवा आयुर्वेद : आयुर्वेदाचार्य डाॅ प्रताप चौहान

फरीदाबाद 20 जून(National24news)आयुर्वेदाचार्य डाॅ प्रताप चौहान डायरेक्टर, जीवा आयुर्वेद के अनुसार, स्वस्थ्य और तंदरुस्त सेहत पाने के लिए योग को सारी दुनिया के द्वारा स्वीकार किआ जा चूका है और जीवा आयुर्वेदा भी योग को विश्व स्तर पर पहुंचने में योगदान दे रहा है। हमने विश्व के कई हिस्सों में जाकर वहा के लोगो को योग के फायदे बताकर उन्हें योग करने की प्रेरणा दी जिसमे लिथुआनिया, पोलैंड, फ्रांस, जापान, आदि जैसी  जगह शामिल है।  मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि लोग योग से होने वाले फायदे को समझने लगे हैं और इसे अपनी जीवनशैली और दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। 

योग और आयुर्वेदा एक प्रकार की जुड़वाँ बहने है जो हमेशा साथ ही रहती है और उन्हें अलग करना नामुमकिन है। जाहा आयुर्वेदा योग का शरीर है वही योग आयुर्वेदा की आत्मा है। योग ना केवल शरीर को विकसित करने के लिए तैयार करता हैं बल्कि मानसिक क्षमताओं और आध्यात्मिक शक्तियों को भी बढ़ावा देता हैं। यह उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हदय रोग, थायराॅयड विकारों, पाचन तंत्र की बीमारियों और चिंता जैसी लाइफस्टाइल बीमारियों के प्रबंधन में विशेष रूप से कारगर है। योग शरीर को अंदर से मजबूत करके और संचार तंत्र, तंत्रिका तंत्र, अंतःस्त्रावी ग्रंथियों और अन्य अंगों की कार्य करने की प्रक्रिया में सुधार करके इसमें नई शक्ति का संचार करता है। 

योग एक अनुशासन है जो आपके दैनिक आहार, दिनचर्या, सोच और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर के कार्यों को करने के लिए सकारात्मता और पवित्रता प्रदान करता है। आइए जीवन को पहले से कहीं ज्यादा स्वस्थ, सुखी  और ऊर्जावान बनाने के लिए योग को अपनाएं और चिंता, निराशा, अवसाद, तनाव और थकान जैसी स्थितियों से निजात पाएं। लेकिन सलाह दी जाती है कि एक प्रशिक्षित विशेषज्ञ की देखरेख में ही योग का अभ्यास करें।
हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने चालक कौशल योजना को किया लॉन्च

हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने चालक कौशल योजना को किया लॉन्च


फरीदाबाद 20 जून(National24news)हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में Meet the Press event में "Drivers Skilling program" को लॉन्च किया । इसके पहले चरण में  प्रदेश भर में 5 हजार युवाओं को वाहन चलाने की ट्रेनिंग,प्रमाणपत्र और लाइसेंस दिया जाएगा ताकि कम पढे लिखे युवा भी रोज़गार प्राप्त कर सकें। इस योजना के तहत 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को 30 घंटे की पढ़ाई और 12 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना में पूर्व कर्मचारियों को 5 साल की छूट और पिछड़ी जातियों,बीपीएल परिवारों और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। ट्रेनिंग पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इन युवाओं को हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूलों में ट्रेनिंग दी जाएगी। 

साल 2011 की जनगणना के आधार पर हर जिले के युवाओं की संख्या का अनुपात तय किया गया है। ट्रेनिंग के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है। इस प्रोग्राम के लिए कुशल हरियाणा,कुशल भारत का नारा दिया गया है। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि कम पढे लिखे युवाओं के लिए इस योजना के तहत रोजगार पाने के अच्छे अवसर हैं।  उन्होने कहा कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त 246 ड्राइविंग स्कूलों के साथ इस योजना को सफल बनाया जाएगा और आने वाले वक्त में ड्राइविंग स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर ही उन्होंने प्रेस क्लब के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भरे जा रहे फार्म के कार्य ने पकड़ी तेजी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भरे जा रहे फार्म के कार्य ने पकड़ी तेजी


फरीदाबाद 20 जून(National24news) प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल आफिसर व निगम असिस्टेंट आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो ने बताया कि गरीबों को आषियाना देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरने का कार्य दिन-प्रतिदिन तेज गति से हो रहा है। 18 जून 2017 तक वार्ड नंबर-1 से वार्ड नंबर-18 तक का क्षेत्र कवर किया जा चुका है। जिसमें 1714 लाभार्थियों से फार्म प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने वाले आवेदनकत्र्ताओं को अपना राषन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते की पास बुक और तीन फोटो पासपोर्ट साईज याषी कन्सलटेंसी के कर्मचारियों के पास फार्म भरकर जमा करवाने होंगे। उन्होंने यह भी बताया उक्त आवास योजना का लाभ उठाने के लिए जिन व्यक्तियों ने पहले आॅनलाईन फार्म जमा करवाए है उन्हें भी दोबारा से फार्म भरना पड़ेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वहीं लोग लाभार्थी है जिनके परिवार के किसी भी सदस्य जैसे पति-पत्नी एवं अविवाहित पुत्र-पुत्री केे नाम कोई पक्का मकान न हों।

आवास योजना के नोडल आफिसर ने बताया कि 19 जून से लेकर 10 जुलाई तक बाकि बचे हुए सभी वार्डों में क्रम संख्या अनुसार हर दिन एक वार्ड में याषी कन्सलटेंसी कंपनी के कर्मचारी बैठकर लाभार्थियों से फार्म प्राप्त करेंगे। उक्त कर्मचारियों के वार्डनुसार बैठने की सूचना सभी वार्ड पार्षदों को पहले ही भेज दी गई है जिसके बारे इच्छुक आवेदनकत्र्ता अपने संबंधित वार्ड पार्षद से पूरी जानकारी ले सकते है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारीके लिए आवास योजना के सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारका प्रसाद 8168914845 तथा मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की प्रोजेक्ट हैड अकांक्षा 8901119988, सर्वेयर करण 9818066610 के नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है।

     नोडल आफिसर बीएस ढिल्लो ने बताया कि सर्वे व लाभाथियों के फार्म लेने का कार्य दिनांक 1 जून 2017 से जयपुर की कंपनी याषी कन्सलटेंसी द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य 15 जुलाई तक चलेगा। जो लोग निर्धारित तिथि अनुसार अपने वार्ड में फार्म जमा नहीं करवा पाए है वो आवेदनकत्र्ता वार्ड नंबर-14 में निगम नर्सरी के समीप एन.एच.-5 में स्थित वार्ड कार्यालय/जनसुविधा केन्द्र पर अपना फार्म सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जमा करवा सकते है। याषी कन्सलटेंसी कंपनी के कर्मचारी प्रतिदिन एक वार्ड कार्यालय में निर्धारित स्थान पर लाभाथियों से फार्म लेने के लिए सुबह 7 बजे से 12 बजे तक सायं 4 बजे से 9 बजे तक बैठते है जो प्रतिदिन आए हुए लाभार्थियों के फार्म सबमिट करते है।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आन्दोलन के लिए आगामी 24 जून को रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आन्दोलन के लिए आगामी 24 जून को रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

फरीदाबाद 20 जून(National24news) हरियाणा गर्वमैन्ट पी०डब्ल्यु०डी० मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि० 41 सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आन्दोलन के लिए आगामी 24 जून को रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई यह जानकारी यूनियन के प्रान्तीय प्रधान विरेन्द्र सिंह डंगवाल ने पब्लिक हेल्थ कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में दी उन्होंने राज्य सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 27/5/2017 को यूनियन के हजारों कर्मचारियों ने मांगों की प्राप्ति के लिए करनाल में मुख्य मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरन स्थानीय अधिकारियों ने 14 जून को चन्दीगढ सचिवालय में वार्तालाप का समय दिया था लेकिन जब यूनियन का शिष्टमंडल सचिवालय मैं पहुंचा तो मीटिंग नहीं हुई इसके बाद पदाधिकारियों ने सी० एम० के ओ एस डी श्री अमरेन्द्र सिंह से मुलाकात की उन्होंने यूनियन को पून: बैठक शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया 

इसकी यूनियन बैठक में आन्दोलन की रणनीति बनायेंगी। इसके तहत करनाल में मुख्य मंत्री आवास के सम्मुख अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की जाएगी यूनियन की मुख्य मांगों में टर्म एपायन्टी, पंचायती पम्प आपरेटरो को नियमित करने, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 26/102016 को समान काम के लिए समान वेतन देने के एतिहासिक निर्णय को लागू करने सेवा नियमों में संशोधन करने मैट्रिक पास ग्रुप डी० के कर्मचारियों को लिपिक के पद पर पदोन्नति करने वर्क सुपरवाइजर वर्क इन्स्पेक्टर को जे०ई० के पद पर पदोन्नति करने पंचायती पम्प आपरेटरो को वेतन का भुगतान बैंकों के माध्यम से करने एल०टी०सी०का भुगतान करने न्यूनतम वेतन लागू करने कच्चे कर्मचारियों को ई०एस०आई० पी०एफ० की राशि का भुगतान करने आदि मुख्य हैं बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान श्योराज सिंह भाटी ने की बैठक को वरिष्ठ उप प्रधान अतर सिंह भूप सिंह नेमचन्द चौहान समय सिंह कलुआ सिंह सचिव गांधी सहरावत राज कुमार ने भी सम्बोधित किया।
युवा क्रिकेटर ने दी पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी के खिलाफ पुलिस में शिकायत

युवा क्रिकेटर ने दी पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी के खिलाफ पुलिस में शिकायत

फरीदाबाद 20 जून(National24news) नाहर सिंह स्टेडियम में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी नवोदित खिलाडिय़ों के साथ  गुंडागर्दी व मारपीट करते हैं। उनकी दादागिरी व हठधर्मिता के सामने स्टेडियम के कोच व अधिकारी भी नतमस्तक  रहते हैं। स्टेडियम में आने वाले युवा खिलाडिय़ों के साथ मारपीट व उनकी बेइज्जती करने के अनेक मामले प्रकाश में आ चुके हैं। पंरतु स्टेडियम के कोच से शिकायत के बाद भी ऐसा ही नजारा लगातार देखने को मिलता रहता है। 
हाल ही में खुद को रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी कहने वाले अशोक सिंह पर एक नवोदित खिलाड़ी ने मारपीट व बेइज्जती करने का आरोप लगाया है। इस खिलाड़ी ने पुलिस कमिश्नर को पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अशोक सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। हालांकि इस युवा खिलाड़ी ने पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक सिंह के खिलाफ शिकायत देकर अपने भविष्य के साथ बहुत बड़ा खतरा मोल लिया है। मगर इस युवा खिलाड़ी का कहना है कि  इस खतरे की वजह से बेशक युवा उसका  भविष्य ना बनें, लेकिन स्टेडियम में खेलने वाले उन हजारों युवा खिलाडिय़ों को लाभ होगा, जो अशोक सिंह जैसे बदमिजाज खिलाडिय़ों के शोषण का शिकार हो रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार एनआईटी नंबर 5 में रहने वाले पुलकित  (17 वर्षीय ) स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास करने के लिए जाते हैं। बीती 12 जून की शाम  को वह स्टेडियम के नेट पर अभ्यास कर रहा था। तभी वहां पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक सिंह अपने बेटे के साथ आया। उसने वहां आते ही पहले से अभ्यास कर रहे पुलकित को डाँटते हुए नेट से हटने के लिए कहा। पुलकित ने कहा कि वह पहले से ही अभ्यास कर रहा है। यह सुनकर वह गुस्से से लाल पीला हो गया और पुलकित को बुरी तरह से धमकाते व धक्का देते हुए स्टेडियम से भाग जाने की धमकी दी। यही नहीं बल्कि अशोक सिंह ने पुलकित को कहा कि यदि भविष्य में स्टेडियम में दिखाई दिया तो उड़ा दूंगा। पुलकित ने सहमते हुए पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक सिंह के बुरे व्यवहार की शिकायत स्टेडियम के कोच राजकुमार से की। लेकिन राजकुमार ने उल्टा पुलकित को समझाते हुए कहा कि तुम चुप रहो, उसे मैं समझा दूंगा। बाद में पुलकित ने इस बाबत पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस इस मामले की जांच करवा रही है। 

मैराथन दौड़ में चार हजार लोगों ने लिया भाग

मैराथन दौड़ में चार हजार लोगों ने लिया भाग

फरीदाबाद 20 जून(National24news)अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार को फरीदाबाद के सैक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चे, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम नागरिकों समेत लगभग चार हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी इस दौड़  को उपायुक्त समीरपाल सरो ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। हरियाणा भूमि विकास सुधार बोर्ड के चेयरमैन अजय गौड़ अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, एसडीएम बल्लबगढ़ अमरदीप जैन, अधीक्षण अभियन्ता सतपाल दहिया, जिला आयुष अधिकारी इमरतजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कौशिक समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने दौड़ लगाई। 

उपायुक्त समीरपाल सरो ने सवेरे खेल परिसर से मैराथन दौड़ को रवाना करते हुए कहा कि योग हमें जीने की कला सीखाते हैं। योग हमारी प्राचीन पद्धति है। योग से हम अपने शरीर को भी विभिन्न व्याधियों से मुक्त रख सकते हैं। आज इस दौड़ में लगभग दो हजार स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन साधारण को योग के महत्व का संदेश देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया है। भावी पीढ़ियों को योग के प्रति सचेत रहने की पे्ररणा इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलती है। 

मैराथन में साढ़े तीन किलोमीटर तक दौड़े प्रतिभागीः- मंगलवार को हुई मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की दौड़ लगाई। दो हजार से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों की भागीदारी सराहनीय रही। 

सड़कों पर सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबन्धः- मैराथन दौड़ के दौरान जिधर से प्रतिभागियों को गुजरना था वहां पर पुलिस के पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गई थी। नाके व मोड़ों पर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया था। 

बनाए गए तीन पार्किंग स्थल:- सुरक्षा की दृष्टि से एवं वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तीन पार्किंग स्थल बनाए गए। मुख्य पार्किंग खेल परिसर के सामने खाली जगह में बनाई गई। दूसरी पार्किंग सैन्ट्रल थाना के पीछे तथा तीसरी पार्किंग इंडियन आॅयल कम्पनी क सामने बनाई गई। इन्हीं स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति दी गई। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री होंगे मुख्य अतिथिः- 21 जून को स्थानीय खेल परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि होंगे। इनके साथ फरीदाबाद शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी व आमजन योग अभ्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 7 बजे शुरू हो जायेगा। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से जिला प्रशासन की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। वहीं मीडिया के लोगों को भी इस कार्यक्रम में पहुंचने सम्बन्धी सूचना भेजी गई है। 
योगाभ्यास के लिए खेल परिसर को बांटा गया है 

12 जोनों मेंः- उपायुक्त के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम में पहुंचने वाले किसी भी प्रतिभागी को असुविधा नहीं होने दी जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन स्थल को अलग-अलग जोनों में बांटकर योगाभ्यास सुगमता से करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। स्कूली छात्राओं तथा विद्यार्थियों के लिए अलग से सैक्टर आरक्षित किए गए हैं। मुख्य मंच के सामने वीआईपी सैक्टर बनाया गया है। जहां पर सभी अधिकारी व गणमान्य अतिथि बैठकर योग का अभ्यास करेंगे। इसी प्रकार एनसीसी, एनएसएस, आयुष व खेल विभाग, व महिलाओं के लिए अलग-अलग सैक्टर निर्धारित किए गए हैं। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए अलग से सैक्टर बनाया गया है। इसी प्रकार पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधियों के लिए सैक्टर आरक्षित है। 

वालिंटियर्स की रहेगी विशेष डयूटीः- कार्यक्रम के दौरान जन साधारण को सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधियों को वालिंटियर का काम दिया गया है। 

खेल परिसर में पीने के पानी व स्वच्छता बनाए रखने पर रहेगा फोकसः- उपायुक्त समीरपाल सरो के निर्देशों के अनुसार खेल परिसर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। खाली पानी की बोतलें व अन्य कचरे के प्रबन्धन के लिए पर्याप्त संख्या में डस्टबीन उपलब्ध रहेंगे। परिसर में अस्थायी शौचालयों की भी व्यवस्था रहेगी। 

उपायुक्त समीरपाल सरो ने जनसाधारण से अपील की है कि वे 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सवेरे 7 बजे स्थानीय खेल परिसर में पहुंचे। आधुनिकता की इस दौड़ में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर रहने की आवश्कता है। हम 21 जून को तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। भारत के ऋषि-मुनियों द्वारा शरीर को निरोग रखने की इस विधा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।
22 वर्षीय फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत , दो गंभीर रूप से घायल - श्रीनगर में था तैनात - छुट्टी पर आया हुआ था घर

22 वर्षीय फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत , दो गंभीर रूप से घायल - श्रीनगर में था तैनात - छुट्टी पर आया हुआ था घर

फरीदाबाद 20 जून(National24news)  फरीदाबाद में बीती रात सड़क हादसे में नूह मेवात के रहने वाले 22 वर्षीय फौजी की जहाँ मौत हो गयी वहीँ कार में सवार उसके दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल गए जिनका निजी हस्पताल में इलाज चल रहा है.  मृतक फौजी नरेश की पोस्टिंग श्रीनगर में थी और वह पिछली 23 मई को छुट्टी पर आया हुआ था और कल फरीदाबाद में वह अपने दोस्तों से मिलने पहुंचा हुआ था की बीती रात सेक्टर 15 - 16 की डिवाइडिंग रोड के पास उनकी गाडी दुर्घटनाग्रस्त हालत में पायी गयी थी. फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया है की उनकी गाडी का एक्सीडेंट कैसे हुआ. सूचना पाकर मृतक के परिजन मेवात से फरीदाबाद पहुंचे। 


 विनोद कुमार - मृतक फौजी के परिजन  सरकारी हस्पताल के शवगृह के बाहर रोते बिलखते दिखाई से रहे यह सभी मृतक फौजी नरेश के परिजन है जो एक्सीडेंट की सूचना पाकर फरीदाबाद पहुंचे है. दरअसल नूह मेवात का रहने वाला 22 वर्षीय नरेश फ़ौज में नौकरी करता था और 2014 में फ़ौज में भर्ती हुआ था. बीती जनवरी महीने में उसकी शादी हुई थी. मृतक फौजी के परिजनों ने बताया की कल मृतक फौजी नरेश किसी काम से गुडगाँव गया था जहाँ से वह अपने दोस्तों से मिलने फरीदाबाद पहुंच गया और आज सुबह उन्हें इस एक्सीडेंट के बारे में सूचना मिली। परिजनों ने बताया की नरेश 23 मई को एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था और उसे 23 जून को श्रीनगर डियूटी पर लौटना था. उन्होंने बताया की वह कल अपने दोस्तों के साथ कार में जा रहा था की  बीती रात सेक्टर 15 - 16 की डिवाइडिंग रोड के पास उनकी गाडी दुर्घटनाग्रस्त हालत में पायी गयी. जिसमे फौजी नरेश की मौत हो गयी जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे निजी हस्पताल में भर्ती करवाया  गया है. उन्होंने बताया की अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है की उनकी गाडी का एक्सीडेंट कैसे और किस्से हुआ. 




वीओ : फिलहाल पुलिस इस एक्सीडेंट के कारणों की तलाश में जुटी हुई है इस मामले में जब पुलिस से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उसने सम्पर्क नहीं हो पाया !!!   
फरीदाबाद में भी होगा जन वितरण प्रणाली सिस्टम आॅनलाइन व बायोमीट्रिक-एस.एस. प्रसाद

फरीदाबाद में भी होगा जन वितरण प्रणाली सिस्टम आॅनलाइन व बायोमीट्रिक-एस.एस. प्रसाद

फरीदाबाद 20 जून(National24news) हरियाणा सरकार द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के माध्यम से आगामी जुलाई माह के अंत तक सभी जिलों में सस्ते राशन की सप्लाई का सिस्टम बायोमीट्रिक मशीनों पर आॅनलाइन, आटोमैटिक व पारदर्शी कर दिया जायेगा। 

इस आशय की जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस0एस0 प्रसाद ने आज यहां स्थानीय सैक्टर-12 में लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर स्थित जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में इस सम्बन्ध में आयोजित की गई अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में उपायुक्त समीरपाल सरो, फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला व उप महापौर मनमोहन गर्ग, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, खाद्य एवं पूर्ति विभाग के उपनिदेशक एन.के. मित्तल व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक कुशलपाल बूरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

श्री एस.एस. प्रसाद ने कहा कि इस नए सिस्टम के तहत कोई भी उपभोक्ता अपना आधार नम्बर क्राॅस रिवाइज पर बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज करा सकता है। आटोमेशन सिस्टम मई 2017 से शुरू हुआ है जोकि अब तक 15 जिलों में पूरा किया जा चुका है, फरीदाबाद 16वां जिला है और जुलाई माह के अंत तक सभी जिलों में यह सिस्टम पूरा हो जायेगा। हरियाणा पूरे देश का ऐसा राज्य होगा जिसमें कि यह प्रणाली सभी राज्यों से पहले शुरू की गई है। इसके तहत उपभोक्ता जैसे ही बायोमीट्रिक मशीन पर अपना अंगूठा लगायेगा तो उसका राशनकार्ड मशीन पर स्वतः खुल जायेगा और उसके राशन की सभी एंट्रीज सपष्ट रूप में सामने आ जायेंगी। इस सिस्टम के परिणाम स्वरूप भविष्य में डिपोधारक की मनमानी नहीं चलेगी। बल्कि उपभोक्ता ही अपनी मर्जी का मालिक होगा और वह अपने जिले के अलावा अन्य जिलों में स्थित किसी भी राशन डिपो से अपनी सुविधा के अनुसार राशन ले सकेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में पूरे प्रदेश में यह प्रणाली कम्पलीट हो जाने के उपरान्त सम्भवतः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से ही इसका उद्घाटन करवाया जाये। 

श्री प्रसाद ने कहा कि पहले उनका विभाग सर्वर के मामले में केवल एनआईसी पर निर्भर होता था परन्तु अब उनके विभाग ने अपना सर्वर इजात कर लिया है। अतः अब किसी प्रकार की निर्भरता न होने से जन वितरण प्रणाली और अधिक तेज व सुदृढ़ हो सकती है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 64 हजार लोग पोर्टेबल राशन सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इसके तहत गोदाम से राशन निकलते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर तुरन्त एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जायेगी। जिससे कि उसे अपना राशन प्राप्त करने में आसानी होगी। 

उपायुक्त श्री सरो ने एसीएस श्री प्रसाद का फरीदाबाद में पधारने पर जिला प्रशासन की ओर से स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे कि जिले में भी पीडीएस प्रणाली शत-प्रतिशत रूप में पारदर्शी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में 2 लाख 46 हजार राशन कार्डों से लगभग 11 लाख उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इस सिस्टम के अन्तर्गत कैशलेस सुविधा को प्राथमिकता देना भी सराहनीय कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कैरोसिन मुक्त घोषित करने के परिणाम स्वरूप जिले में भी मिट्टी के तेल की सप्लाई बंद हो चुकी है और जरूरतमंद गरीब परिवारों को निःशुल्क कुकिंग गैस कनैक्शन सुविधा प्रदान की जा रही है। 

बैठक में तिगांव क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्य एवं नचैली के सरपंच सुधीर नागर, निगम के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, सरपंच रामसिंह नेता जी, मंजूबाला भाटी, अंजू यादव व पं0 बिल्लू पलवली सहीत जिला के सभी सरपंच, जिला पार्षद, नगर निगम पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।a
रोटरी ग्रेस ने लगाया मेमोग्राफी चेक अप कैंप, 46 महिलाओं की हुई जांच

रोटरी ग्रेस ने लगाया मेमोग्राफी चेक अप कैंप, 46 महिलाओं की हुई जांच


फरीदाबाद 20 जून(National24news) रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस द्वारा नवादा-तिगांव गांव में निशुल्क स्तन कैंसर जांच(मेमोग्राफी टेस्ट) शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 46 महिलाओं की जांच की गई। महिलाओं को इस घातक बीमारी से बचने के उपाए बताए गए। उन्हें नियमित रूप से खान-पान पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

अध्यक्ष रोटेरियन गौतम चौधरी ने कहा कि इस जांच शिविर के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली से भी महिलाओं को अवगत कराया गया। इस जांच के लिए विशेष तौर पर मेमोग्राफी टेस्ट वैन को बुलाया गया था। महिलाओं को इस बीमारी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। उन्हें इस बीमारी से बचने के तरीके बताए गए। किस तरह अनजाने में यह बीमारी महिलाओं को जकड़ती है। इससे अवगत कराया गया। उन्होंने इस कार्य में दिलचस्पी दिखाने के लिए स्थानीय सरपंच बेगराज उनके साथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटेरियन अरुण बजाज, पवन गुप्ता, सतीश गुप्ता, योगेश अग्रवाल, अलका चौधरी, बीना गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।  
 घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम ह्त्या - इलाके में खौफ का माहौल

घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम ह्त्या - इलाके में खौफ का माहौल

फरीदाबाद 20 जून(National24news)फरीदाबाद में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते फरीदाबाद की संजय कालोनी सेक्टर 23 इलाके में एक बुजुर्ग की उसके घर में उस वक्त ह्त्या कर दी गयी जब उसकी पत्नी दूध की डेयरी से दूध लेने के लिए गयी थी. इस ह्त्या के दौरान घर में कोई भी लूटपाट नहीं की गयी. हत्यारों का मकसद सिर्फ बुजुर्ग की ह्त्या करना था. फिलहाल इलाके की पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गयी है. हत्यारों ने जहाँ बुजुर्ग के सर पर सिलबट्टे से गहरी चोट मारी वहीँ मृतक के शरीर पर गले समेत शरीर के अन्य हिस्सो पर चाकुओं से गोदने के निशान भी पाये गये है. इस निर्मम ह्त्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. 

 दीपेंद्र - मृतक का भतीजा सरकारी हस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास गाडी में रो रही यह मृतक योगेन्द्र की पत्नी है जो कल शाम पांच बजे जब डेयरी से दूध लेने गयी तभी पीछे से अज्ञात हत्यारों ने बुजुर्ग की ह्त्या कर दी और फरार हो गए. हालांकि इस ह्त्या के दौरान कोई भी लूटपाट नहीं की गयी. मृतक के भतीजे ने बताया की उनके चाचा रिटायर होने के बाद घर पर ही रहते थे जबकि उनके बच्चे जॉब करते है. उसने बताया की उनके चाचा हार्ट के मरीज थे और उन्हें पेसमेकर लगा हुआ था वह घुटनो की तकलीफ की वजह से जायदा चल फिर नहीं पाते थे. कल उनकी चाची करीब शाम पांच बजे डेयरी से दूध लेने गयी थी और जब वह आधे घंटे बाद लौटी तो उसके चाचा लहूलुहान पड़े हुए थे. पास में सिल्बटा भी पड़ा हुआ था जिसे हत्यारों ने किचन से उठाया था. हत्यारों ने जहाँ बुजुर्ग के सर पर सिलबट्टे से वार किया वहीँ उसकी गर्दन और शरीर पर चाकुओं के गोदने के निशाना भी पाये गए. मृतक के भतीजे ने बताया की जिसने भी यह ह्त्या की है वह घर के बारे में जानकारी रखता था. 

सोहन पाल - चौकी इंचार्ज  वहीँ पोस्ट मार्टम करवाने पहुची पुलिस ने बताया की मृतक के बच्चे जॉब पर गये हुए थे और शाम को करीब पांच बजे जब मृतक की पत्नी डेयरी से दूध लेकर लौटी तो उसने अपने पति को लहूलुहान हालत में पाया. पुलिस का कहना था की मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाये जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 और 449 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

 दिन दिहाड़े हुई इस बुजुर्ग की निर्मम ह्त्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है फिलहाल परिजन भी सकते में है की आखिरकार वह कौन है जिसका मकसद बुजुर्ग की ह्त्या करना ही था ???