Tuesday, 20 June 2017

स्वच्छ भारत- देश में एक नई तरह क्रांति : अजय टमटा वस्त्र मंत्रालय

स्वच्छ भारत- देश में एक नई तरह क्रांति : अजय टमटा वस्त्र मंत्रालय

नई दिल्‍ली :20 जून(National24news) वस्त्र मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री अजय टमटा ने कहा है कि स्वच्छता का संदेश देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने की जरूरत है और प्रत्येक व्यक्ति को यह महसूस करना चाहिए कि स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ उनकी सक्रिय भागीदारी से ही सफल हो सकता है। मंत्री महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता-विज़न को ध्यान में रखते हुए सरकार और समाज के सभी वर्ग स्वच्छ भारत के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। श्री टमटा ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों की मानसिकता में बदलाव की आवश्यकता है ताकि सभी राष्ट्र यह महसूस कर सकें कि भारत में एक नई क्रांति की शुरूआत हो चुकी है।

 वस्त्र मंत्रालय के स्वच्छता पखवाड़े पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंत्री श्री अजय टमटा ने कहा कि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सभी 17 संस्थाओं ने स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये हैं। वस्त्र मंत्रालय के कार्यालयों, जूट मिलों, कर्मचारियों के आवासीय परिसरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया है। पूरे देश में स्थित निफ्ट (राष्ट्रीय फैशन संस्था) के विभिन्न केन्द्रों के छात्रों ने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की और दीवारों को म्यूरल पेंटिंग से सुसज्जित किया जिसमें स्वच्छता से जुड़े संदेश लिखे गए थे। मंत्री महोदय ने मंत्रालय कर्मियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से लगभग 2000 बंद फाइलों का निपटारा किया गया। मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पर केन्द्रित एक वीडियो गाना भी तैयार किया गया है जिसे विभिन्न स्थानों पर दिखाया जा रहा है ।



      पखवाड़े के अंतर्गत अपशिष्ट प्रबंधन तथा जैविक कृषि (केन्द्रीय रेशम बोर्ड द्वारा आयोजित) विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम, जागरूकता अभियान स्वास्थ्य व स्वच्छता शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, पदयात्रा और चित्रकारी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

करते हैं नए युग का निर्माण, स्वच्छता में ही है हमारी शान,

रखते है पर्यावरण का ध्यान, हमारा भारत, हमारा अभियान

जिसने देखा अपने चश्मे से स्वच्छ भारत का सपना,

उसे हमसे उम्मीद थी की हम देंगे योगदान अपना,

चलो कर दे अपने बापू का सपना साकार,

भारत को देते है एक सुन्दर और स्वच्छ आकार

      वस्त्र मंत्रालय के सचिव श्री अनन्त कुमार सिंह, पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी श्री अक्षय राउत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

      वस्त्र मंत्रालय अपने सभी कार्यों में स्वच्छता को दैनिक जीवन के एक अंग के रूप में अपना चाहता है। 

      इसके लिए मंत्रालय ने एक व्यापक स्वच्छता कार्य योजना तैयार की है। इस योजना के विभिन्न घटकों तथा इसके लिए आवश्यक कोष का विवरण निम्न तालिका में दर्शाया गया है।
नगर निगम मेयर सुमन बाला एक्शन में - कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश

नगर निगम मेयर सुमन बाला एक्शन में - कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश

फरीदाबाद 20 जून(National24news) मानसून से होने वाले जलभराव से निपटने के लिए मेयर सुमन बाला एक्शन में. गौरतलब है की फरीदाबाद के बीके चौक के हाडवेयर की तरफ जाने वाले नालो की कई सालो से सफाई नहीं हुई है जिसके कारण जब भी बारिश आती है तो बीके चौक आस पास बरसात का पानी जमा हो जाता है और सड़को पर जाम की स्तिथि बन जाती है. वहीँ फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला को बसे मेयर पद की जिम्मेदारी मिली है तब से वह फरीदाबाद नगर निगम में कई बदलाव करने को लेकर खबरों में चर्चा का विषय बनी रहती है. इसी के चलते मेयर सुमन बाला ने हाल ही में अधिकारियों को आदेश दिए थे की इस बार मानसून में लोगो को जलभराव के कारण समस्याओ से जूझना ना पड़े. मेयर के आदेश के चलते नगर निगम के अधिकारी भी एक्शन में दिखायी दिए जिसके चलते उन्होंने बीके चौके से लेकर हाडवेयर की और जाने वाले नालो की सफाई का काम ज़ोरो से शुरू कर दिया है सालो से बंद पड़े नालो के ढक्कनों को खुलवाया गया जिसमे से कई क्विंटल कूड़ा कचरा नालियों में जाम मिला। जिसे जीसीबी मशीन के द्वारा बाहर निकाला गया. 

लेकिन जब कर्मचारियों द्वारा कूड़ा नालो से निकालकर खुल्ले में डाला जाने लगा।  तो स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध किया। जिसकी सूचना जैसे ही मेयर सुमन बाला तक पहुंची तो वह दुकानदारों को समझाने के लिए खुद मौके पर पहुंच गयी वहीँ उनके साथ नगर निगम ले अन्य अधिकारी भी मौके पर थे. मेयर ने दुकानदारों को समझाया की यह सब उन्ही के लिए हो रहा है यदि वह नालो की सफाई नहीं होने देंगे तो हर साल की तरह इस साल भी सड़को पर जलभराव की वजह से जाम लगा रहेगा। हालांकि मेयर ने दुकानदारो का गुस्सा शांत करने के लिए तुरंत कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए की जितना भी कूड़ा नालो से निकाला जाएगा उसको तुरंत ही उठवाया जाए.  

मेयर को एक्शन में देख स्थानीय दुकानदार शांत हुए और उन्होंने मेयर को आश्वासन दिया की वह नालो की सफाई के लिए सहयोग देने के लिए तैयार है बस शर्त यह है की कूड़ा साथ के साथ उठवाया जाए. 

हालांकि मेयर द्वारा कई सालो बाद इन नालो की सफाई करवाई जा रही है लेकिन देखना होगा की क्या फरीदाबाद में लोगो को इस बार जलभराव से निजात मिलती है या नहीं ???  

ख़ास बातचीत करते हुए मेयर सुमन बाला ने बताया की पिछले कई वर्षो से इन नालो को किसी ने खोलकर भी नहीं देखा है जिसके चलते हर साल जलभराव की स्तिथि हो जाती है. उन्होंने कहा की जनता ने उन्हें इसलिए चुना है की वह उनके लिए काम करे और इसी के चलते उनका दायित्व है की वह लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरे और जितना भी संभव हो लोगो की सुविधाओं के लिए कार्य करे. वहीँ उन्होंने लोगो से अपील की है की यदि लोग चाहते है की उनका शहर जलभराव से मुक्त रहे तो उन्हें कूड़ा कचरा और पॉलीथिन जैसा कोई भी गंद नालियों में नहीं फेकना चाहिए और कूड़े को कूड़ेदान में ही फेंके , ताकि नालियाँ जाम ना हो. यदि नालियां जाम नहीं होगी तो शहर में जलभराव भी उतना नहीं होगा।       

Monday, 19 June 2017

मेयर सुमन बाला को जन्म दिन की मुबारक देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रियंका भरद्वाज कक्कड़

मेयर सुमन बाला को जन्म दिन की मुबारक देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रियंका भरद्वाज कक्कड़

फरीदाबाद 20 जून(National24news) भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की एन एच मंडल अध्यक्ष प्रियंका भरद्वाज कक्कड़ ने फरीदाबाद नगर निगम मेयर सुमन बाला को जन्म दिन पर फूलो का गुलदस्ता देकर बधाई दी और शुभ कामनाए भी दी 
मेयर सुमन बाला को जन्म दिन पर भाजपा नेत्री मुबारक देती हुई ; मंजू गुलाटी

मेयर सुमन बाला को जन्म दिन पर भाजपा नेत्री मुबारक देती हुई ; मंजू गुलाटी

फरीदाबाद 19 जून(National24news) भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारणी की सदस्य मंजू गुलाटी ने फरीदाबाद नगर निगम मेयर सुमन बाला को जन्म दिन पर फूलो का गुलदस्ता देकर बधाई दी और शुभ कामनाए भी दी 
बीजेपी सराकर के जुमलों को समझ चुकी है जनता और सही समय आने पर जवाब देने को है तैयार - तरुण तेवतिया

बीजेपी सराकर के जुमलों को समझ चुकी है जनता और सही समय आने पर जवाब देने को है तैयार - तरुण तेवतिया


फरीदाबाद 19 जून(National24news)  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 47वें जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में सभी विधानसभा क्षेत्राें में राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से बनाया गया। इन सभी आयोजनों के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं फरीदाबाद प्रभारी खुशबू मंगला मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थी। 

तरुण तेवतिया ने बताया कि राहुल गांधी के उपलक्ष्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग - अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में यहां से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीतिन सिंगला के नेतृत्व में एनआईटी 5 स्थित कौड़ी कॉलोनी में लोगों को फल बांटकर व केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सागर डागर के नेतृत्व में पौधारोपण कर, बड़खल विधानसभा क्षेत्र में राजेश भड़ाना के नेतृत्व में पौधारोपण कर और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में मोहना रोड पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर राहुल गांधी का जन्मदिन बनाया गया। वहीं पृथला विधानसभा क्षेत्र में वरुण तेवतिया के नेतृत्व में बघौला स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को स्टेस्नरी व फल बांटकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया। 

आयोजनों के दौरान खुशबू मंगला ने कहा कि हम लोग पार्टी के ऐसे युवा नेतृत्व के साथ काम कर रहे है, जो हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और गरीब जनता की लड़ाई दो गुना उत्साह से लड़ने में सक्षम है। यही कारण है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि गांधी परिवार द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से काम कर रही है। महंगाई और भ्रष्टाचार के नाम पर वोट लेने वाली मोदी सरकार के जुमलों को जनता पूरी तरह से जान चुकी है और सही समय आने पर जवाब देने के लिए तैयार है। 

आयोजनों के दौरान जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, बंटी हुड्डा, जिला महासचिव डॉ सतेंद्र डागर, कुलदीप भड़ाना, राजेश खटाना, चिराग डूडी, मुस्ताक खान, धर्मेंद्र लांबा, हरीओम राय, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरूण तेवतिया, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, उपाध्यक्ष रियाज खान, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष सागर डागर, उपाध्यक्ष सूरजभान, तिगांव विधनसभा अध्यक्ष अनिल चेची, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, उपाध्यक्ष सागर कौशिक आदि मौजूद थे।
 अधिवक्ता विकास वर्मा नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित

अधिवक्ता विकास वर्मा नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित


फरीदाबाद 19 जून(National24news)   सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं पूर्व सहायक महाधिवक्ता विकास वर्मा को समाजहित के कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। विकास वर्मा को मिलें इस सम्मान से उनके समर्थकों सहित गांव व परिजनों में खुशी की लहर है और सभी ने आज उनको इस सम्मान के लिए बधाई दी। आज विकास वर्मा को फरीदाबाद सैक्टर 12 स्थित चैम्बर बिल्डिंग में अधिवक्ताओं ने  लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया एवं कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि विकास वर्मा को इस अवार्ड से नवाजा गया। 

यह सम्मान विकास वर्मा को केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्रा द्वारा इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित एक समारोह में दिया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्र के अलावा देश के जाने माने वरिष्ठ गांधीवादी डा. एस.एन.सुब्बाराव, श्री प्रेम प्रकाश पाण्डे केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ सरकार, डा. दीवाकर शुकुल चेयरमैने वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन तथा संतोष शुक्ला चेयरमैन ए.एल.एम.ए ने शिरकत की। 

इस अवार्ड समारोह का आयोजन वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस लंदन के सहयोग द्वारा एलमा, नेशनल एक्सीलैंसी अवार्ड सेरेमनी इंदौर में आयोजित की जिसमें देशभर से अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले उन प्रतिभाशालियों को दिये गये जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में समाजसेवा के साथ साथ कई समाज उत्थान एवं देश व प्रदेश के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ज्ञात रहे कि विकास वर्मा एडवोकेट को वर्ष 2012 में इंटरनेशनल काउसिंल ऑफ ज्यूरिस्ट द्वारा भी लंदन में सम्मानित किया जा चुका है तथा 2014 में राजीव गांधी एक्सीलैंसी अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। विकास वर्मा अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच के माध्यम से भी गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कार्य कर रहे हैं। 


थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की ख़ुशी के लिए एक विशेष कार्यक्रम

थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की ख़ुशी के लिए एक विशेष कार्यक्रम

फरीदाबाद 19 जून(National24news) थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की ख़ुशी के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद नगर निगम के सभागार में डांस एन स्टाइल द्वारा किया गया. कार्यक्रम की मुख्य थे श्री मुकेश अग्रवाल  जिनका बुके देकर सम्मान किया गया साथ ही बच्चो ने उनको स्मृति चिन्ह देके सम्मानित किया मुकेश जी आश्वासन दिया की जल्द ही बच्चो को एक नया रक्त चढ़ाने का स्थान उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही रक्तदान शिविर लगाए जायेगे ताकि रक्त की कमी का सामना कभी न करना पड़े  

 इस अवसर पर रविंदर डुडेजा ने उपस्तिथ जन समहू को को विस्तार से थैलासीमिया के बारे में बताया किस प्रकार हम आने वाली पीढ़ी को थैलासीमिया मुक्त जीवन दे सकते है।  अब बारी थी रंगारंग कार्येक्रम की जिसकी शुरुआत डांस इन स्टाइल के छोटे छोटे बच्चों ने डांस कर के की इसके बाद महिला वर्ग ने अपने मनमोहक अंदाज़ में डांस की प्रस्तुति की व् सभी का मन मोह लिया।  इस अवसर पर समाजसेविका गुरनित चावला , धर्मवीर भड़ाना, हरीश मित्तल, ए. एस. पटवा जे डी अरोरा मनोज रतरा, मदन चावला, आनंद , पूर्व मिसेस एशिया रश्मि सचदेवा को स्मृति चिन्ह दे के  सम्मानित किया गया ये वो लोग थे जो समय समय पर बच्चों की सहायता करते रहते है 

रश्मि सचदेवा ने बताया की जल्द ही वो बच्चो के लिए एक कार्येक्रम का आयजन करेगी झा देश विदेश के लोग शामिल होगे इस के माध्यम से लोगो को नामुराद बीमारी के बारे में बताया जायेगा कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री धर्मबीर भड़ाना थे जो हमेशा ही संस्था का साथ देते आये है  श्रीमती  गुरनित चावला  ने कहा की बच्चों की जो भी सहायता होगी वो जरूर करेगी।  कार्येकर्म का उद्देश्ये था लोगो को थैलासीमिया रोग के बारे में जागरूक करना। साथ ही लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करना।   इस अवसर पर तनुज शर्मा , रोहित भड़ाना, रविंदर डुडेजा जे के भाटिया, अरुण भाटिया, बी दास बतरा,रोहित भड़ाना, श्रीमती दुर्गेश बक्शी व् विश्व वाहिनी महा सभा के सदस्य खास तौर से उपस्तिथ थे।  अंत मे सभी लोगो का धन्यवाद श्री धर्मबीर भड़ाना जी ने यह कह कर किया की आप सब थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की सहायता के लिए आगे आये व् समय समय पर रक्तदान जरूर करें। 
चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने भादी गांव में किया 64 लाख 38 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने भादी गांव में किया 64 लाख 38 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

गोहाना (सोनीपत)19 जून(National24news) हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने सोमवार को भादी गांव में 64 लाख 38 हजार रुपये की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। इन विकास योजनाओं में 8 लाख 22 हजार रुपये की लागत से सडक़ का कार्य, 5 लाख रुपये की लागत से एससी चौपाल का निर्माण, 38 लाख 99 हजार रुपये की लागत से व्यायामशाला का निर्माण और 12 लाख 17 हजार रुपये की लागत से रिटेनिंग वाल का निर्माण किाय जाएगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री जांगड़ा ने कहा कि वर्तमान भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों के विकास पर समान रूप से कार्य कर रही है। इन्हीं कार्यों के तहत प्रत्येक गांव की समस्याओं को लोगों से समझकर वहां पर विकास कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं विकास कार्यों में सबसे प्रमुख गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। 

उन्होंने कहा कि भादी गांव में भी पिछले काफी समय से कई कार्यों की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। इसी को देखते हुए अब यहां पर 64 लाख 38 हजार रुपये से यह निर्माण कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं। इन्हीं निर्माण कार्यों में प्रमुख गांव में खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गांव में 38 लाख 99 हजार रुपये की लागत से व्यायामशाला का निर्माण किया जाएगा। 

इस अवसर पर कश्यप समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर कश्यप, सरपंच हरकेश के अलावा रहमाना, सिटावली, मोई, माजरी, रौलद, दोदवा के सरपंचों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
वाईएमसीए विश्वविद्यालय गुरूग्राम में करेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन

वाईएमसीए विश्वविद्यालय गुरूग्राम में करेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन

फरीदाबाद:19 जून(National24news)वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान तथा हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के सहयोग से 21 जून को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), सेक्टर-18, गुरूग्राम के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में केन्द्रीय शहरी विकास, योजना, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय का चयन जिला गुरूग्राम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गतिविधियों के आयोजन के लिए किया है। इस समारोह में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू, हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा योग सत्र में हिस्सा लेंगे। योग सत्र का आयोजन आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार सामान्य योग अभ्यासक्रम का अनुसरण करते हुए किया जायेगा। इस दिन विश्वविद्यालय द्वारा गुरूग्राम के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर, फरीदाबाद में भी योग दिवस का आयोजन होगा। 

कुलपति ने बताया कि समारोह को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। योग दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरूग्राम तथा फरीदाबाद में निरंतर रूप योग शिविरों आयोजित किये जा रहे है, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। समारोह को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद, गुड़गांव एवं आसपास के सामाजिक संगठनों तथा शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। 

प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर, फरीदाबाद में आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह को कुलसचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के अलावा काफी संख्या में बाहर से प्रतिभागियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। इस दिन सामान्य योग अभ्यासक्रम के अलावा योग के महत्व पर वार्ता भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा लगाये जा रहे योग शिविरों में प्रतिभागियों को सामान्य योग अभ्यासक्रम का अनुसरण करते हुए योगासनों का अभ्यास करवाया जा रहा है ताकि योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। 

कुलपति ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व स्तर पर योग को महत्व एवं अलग पहचान मिली है। इस प्राचीन भारतीय परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। इसी के दृष्टिगत विश्वविद्यालय ने भी योग दिवस पर एक बड़ा आयोजन करने का निर्णय लिया है। 
नागरिक अस्पताल की कैंटीन का रिबन काटकर किया उदघाटन:कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय राज्यमंत्री

नागरिक अस्पताल की कैंटीन का रिबन काटकर किया उदघाटन:कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय राज्यमंत्री

पलवल:19 जून(National24news) केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नागरिक अस्पताल में 01 करोड़ 60 लाख रूपये की सिटी स्कैन मशीन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन की सुविधा बीपीएल, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, सरकारी कर्मचारियों व उनके आश्रितों, पैंशनरों के लिए नि:शुल्क रहेगी। केन्दीय मंत्री ने नागरिक अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई व व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड, नर्सरी, ऑपरेशन थियेटर, आपतकालीन सेवाएं आदि का अवलोकन कर मरीजों से बातचीत की।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा पलवल के सौजन्य से नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती रोगियों को दोपहर का भोजन नि:शुल्क दिया जाएगा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज बतौर मुख्य अतिथि नागरिक अस्पताल की कैंटीन का भी रिबन काटकर उदघाटन किया। 

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीर सिंह सहरावत, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, मार्किट कमेटी पलवल के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, जिला महामंत्री पवन अग्रवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हेमचंद मंगला, प्रांतीय अध्यक्ष एस.एन. बंसल, उपाध्यक्ष हरीश मंगला, प्रांतिय महासचिव अनिल मंगला, जिला सचिव ब्रज मोहन, सतपाल डागर, नरवीर डागर मुख्य रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि भारत विकास परिषद द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दोपहर का भोजन दिया जाएगा। नर सेवा ही नारायण सेवा है। भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना हमारे देश की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद पिछले कई सालों से देश में इस तरह के सेवाभाव के सामाजिक कार्यों को करने में जुटी हुई है। श्री गुर्जर ने अन्त में भारत विकास परिषद के लगातार सेवा कार्यों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में दीपक मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा एक पुण्य का काम नागरिक अस्पताल में शुरू किया गया है। इस कार्य में सभी मिलकर अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हम सब मानव सेवा के कार्यों में कदम से कदम मिलाकर साथ चलेगें।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हेमचंद मंगला ने लोगों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा गुरूग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों को तीनों वक्त का भोजन नि:शुल्क करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का लक्ष्य हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यरत नागरिक अस्पतालों में इस सुविधा का लाभ मरीजों को दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यह खाना नागरिक अस्पताल की रसोई में तैयार किया जाएगा और नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा ही निरीक्षण करने के उपरांत नागरिक अस्पताल के मरीजों को वितरित किया जाएगा। इस खाने का पूरा खर्चा भारत विकास परिषद वहन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 121 शाखाएं कार्य कर रही हैं।