Showing posts with label mahendergarh. Show all posts
Showing posts with label mahendergarh. Show all posts

Thursday 2 August 2018

दो नाबालिग बहने पहुंची चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर हेमा कौशिक की शरण में

दो नाबालिग बहने पहुंची चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर हेमा कौशिक की शरण में

फरीदाबाद, 2 अगस्त । फरीदाबाद की दो नाबालिग सगी बहनो की मथुरा में उनके ननिहाल में माँ – बाप द्वारा जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया है. इस शादी से बचने के लिए नाबालिग बहनो ने मथुरा से भागकर फरीदाबाद स्थित चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर की शरण ली है. यह बच्चियां फरीदाबाद के एक गावं की रहने वाली है और दसवीं और बारवी की परीक्षा हरियाणा बोर्ड से 71 और 72 प्रतिशत अंको से पास कर चुकी है और भविष्य में आगे पढ़ना चाहती है ताकि अपने पैरो पर खड़ी हो सके. फिलहाल चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर महिला थाने की मदद से अब इन्हे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आगे पेश करने की तैयारी कर रहे है. आपको बता दे बीते अप्रैल महीने में भी इन नाबालिग बहनो की जबरन करवाई जा रही शादी रुकवा दी गयी थी लेकिन एक बार फिर उनकी जबरन शादी करवाने की प्लानिंग की जा रही थी जिसके चलते समय रहते यह बच्चियां मथुरा से भागकर फरीदाबाद पहुंच गयी. 

 गौरतलब है की फरीदाबाद के एक गांव के रहने वाली दोनों नाबालिग सगी बहने है और हरियाणा बोर्ड से बड़ी बहन ने 12 की परीक्षा 72 प्रतिशत अंको से पास कर चुकी है जबकि छोटी बहन ने दसवीं की परीक्षा 71 प्रतिशत अंको से पास कर चुकी है. यह  दोनों बहने ही नाबालिग है. जिन्हे इनके माँ – बाप ने मथुरा स्थित ननिहाल में एक कमरे में बंद करके रखा हुआ था जहाँ इनके साथ जबरन शादी करने को लेकर मारपीट भी की जाती थी. अपने आपको शादी से बचाने के लिए यह दोनों बहने मथुरा से भागकर फरीदाबाद स्थित चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर हेमा कौशिक से मिली और मदद की गुहार लगाई। चाइल्ड प्रोटेक्शन 

आफिसर हेमा कौशिक ने बताया की बीते अप्रैल महीने में उन्हें सूचना मिली थी की फरीदाबाद के एक की रहने वाली दो नाबालिग बहनो की उनके माँ – बाप जबरन शादी करने की नियत से उन्हें मथुरा ले गए है इस पर उस समय उन्होंने मथुरा के एएसपी से संपर्क साँधा और इस शादी को रुकवाने के लिए कहा. इस पर मथुरा पुलिस ने इन बच्चियों के ननिहाल पहुंचकर कार्यवाही करते हुए शादी को रुकवा दिया था और बच्चियों के बयान दर्ज कर लिए थे जिसमे इन बच्चियों ने जबरन शादी करवाय जाने की शिकायत दी थी. चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर ने बताते हुए कहा की वह चाहते थे की बच्चियां फरीदाबाद वापिस आये तांकि उनकी निगरानी समय – समय पर की जा सके लेकिन परिजनों ने इन्हे मथुरा ननिहाल में ही रोक लिया था जिसमे वह कुछ नहीं कर सकते थे. लेकिन इस कहानी में दूसरा मोड़ उस समय आया जब एक बार फिर इनके माँ – बाप ने इनकी शादी करने की प्लानिंग कर ली जिसे देख बच्चियां मथुरा से भागकर मदद के लिए उनके पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। 

बच्चियों के अनुसार इनके माँ बाप ने इन्हे वहां कमरे में बंद कर रखा था और इनसे मारपीट भी की जाती थी. अधिकारी ने बताया की अब उन्होंने बल्लभगढ़ महिला थाने में सूचना दे दी है पुलिस के आने के बाद बच्चियों के बयान दर्ज कर इन्हे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आमने पेश किया जाएगा और इन बच्चियों को शेलटर होम में जगह दिलवाई जायेगी। उन्होंने बताया की यह बच्चियां अच्छे अंको से दसवीं और बारवी की परीक्षा पास कर चुकी है और आगे पढ़ना चाहती है. उन्होंने पेरेंट्स से अपील की – कि इतने पढ़ने लिखने वाली बच्चियों को जबरन शादी में न झोंककर इन्हे पड़ने दे और इनका भविष्य खराब न करे. वहीँ अपने भविष्य के सपनो को साकार करने के लिए मथुरा से भागकर आयी

इन दोनों नाबालिग बहनो ने बताया की पहले अप्रैल में उनकी शादी जबरदस्ती मथुरा में करवाई जानी थी जिस पर उन्होंने फरीदाबाद चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर को फोन करके सूचना दे दी थी जिस पर उन्होंने उनकी मदद करते हुए यह शादी रुकवा दी थी और यह नंबर उन्हें स्कूल में एक अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान बताये गए थे जिसे उन्होंने नोट कर लिया था. बच्चियों ने बताया की अब एक बार फिर उनकी जबरन शादी करवाने की तैयारियां की जा रही थी जिसमे उसके माँ – बाप और ननिहाल वालो के अलावा उनके मौसा भी शामिल है. शादी से बचने के लिए वह भागकर यहाँ मदद के लिए आयी है और आगे पढ़ना चाहती है.

इन नाबालिग बहनो की बहादुरी देखकर चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर और पुलिस भी इनकी कायल हो गयी है. जाहिर सी बात है की इन बच्चियों के उठाय गए इस कदम से अन्य नाबालिग बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी जिनके माँ बाप उनकी जबरन कम उम्र में शादी करवाकर उनके भविष्य को गर्त में झोंक देते है. 

Tuesday 19 June 2018

आज मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में रामबिलास शर्मा का हाथ-विपुल गोयल

आज मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में रामबिलास शर्मा का हाथ-विपुल गोयल

महेंद्रगढ़, 19 जून । आज मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में बीजेपी के कदावर नेता प्रो. रामबिलास शर्मा का हाथ है क्योंकि मुझे टिकट दिलवाने, चुनाव जितवाने व मंत्री बनवाने में रामबिलास शर्मा की विशेष भूमिका रही है।

उक्त विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को राठीवास भूरास्ता मंदिर में पहुंचने उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रो. रामबिलास शर्मा धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति हैं। महेंद्रगढ़ जिले में कई बार आने का मौका मिलता रहता है परन्तु इस पवित्र धरती पर आज बाबा भुरास्ता मंदिर में आने का अवसर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के कारण मिला है तथा यहां आकर मन में प्रसन्नता हुई है व बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ बाबा भुरास्ता मंदिर में अखंड ज्योत जलाई तथा हवन में आहुती डाली।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ में अनेकों विकासात्मक योजनाएं चली हुई जिनमें सड़क तंत्र को पक्का करवाना, माधोगढ़ फोर्ट व महेंद्रगढ़ फोर्ट सहित अनेकों धार्मिक स्थलों को उनका एतिहासिक रूप देकर टूरिजम सर्किट बनाना, लोजस्टिक हब जैसी अन्य महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं। इन सभी का श्रेय शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा एवं हरियाणा सरकार को जाता है

Friday 22 December 2017

जिला महेंद्रगढ़ है शिक्षा का मिनि हब, यहां के युवा कर रहे हैं नित नई उपलब्धियां हासिल-रामबिलास शर्मा

जिला महेंद्रगढ़ है शिक्षा का मिनि हब, यहां के युवा कर रहे हैं नित नई उपलब्धियां हासिल-रामबिलास शर्मा

महेंद्रगढ़, 22 दिसंबर I  शिक्षा के मिनि हब के तौर पर विख्यात जिला महेंद्रगढ़ के युवा शिक्षा के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है तथा नित नए मुकाम हासिल करते जा रहे हैं। इसी क्रम में नांगल मोहनपुर निवासी मास्टर चीफ नेवी ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र गौरव शर्मा ने मात्र 22 वर्ष की आयु में ही आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पाकर अपने गांव, जिला महेंद्रगढ़ सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह बात शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने वीरवार देर सांय नांगल मोहनपुर पहुंच कर लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा को बधाई देते हुए कही।

प्रो. रामबिलास शर्मा ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के सर्वागींण विकास की सबसे बड़ी कड़ी होती है। पारिवारिक संस्कार एवं शिक्षा हर व्यक्ति को बुलंदियों तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मौजूदा बीजेपी प्रदेश सरकार ने पिछले 3 वर्षों के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेकर प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने की ओर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान एवं कोचिंग सेन्टर हैं जिसके कारण यह जिला शिक्षा का मिनि हब बना है तथा यहां के युवा सुसंस्कारित एवं रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करके अपना भविष्य उज्जवल बनाने के साथ-साथ राष्ट्र के नव निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भोजावास मंडलाध्यक्ष सुबेदार मुनिलाल शर्मा, मार्केट कमेटी महेंद्रगढ़ के चेयरमैन कंवर डालू सिंह, सरपंच सुनीता नांगल, भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच राजेश शर्मा इसराना, एडवोकेट रामनिवास शर्मा रामबास, सतबीर यादव नौताना, नोरंग सिंह बसई, थान सिंह राजेन्द्र, लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा के दादा रामअवतार, दादी गायत्री, पिता ओमप्रकाश, माता राजबाला, चाचा लेफ्टिनेंट कमांडर रामबिलास सहित पारिवारिक सदस्यों के अलावा अनेंकों अन्य गणमान्य लोग हाजिर थे।

Tuesday 14 November 2017

बीजेपी प्रदेश सरकार का समूचे हरियाणा के विकास पर विशेष फोकस-रामबिलास

बीजेपी प्रदेश सरकार का समूचे हरियाणा के विकास पर विशेष फोकस-रामबिलास

महेंद्रगढ़, 14 नवंबर I शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी प्रदेश सरकार का बिना किसी भेदभाव के हरियाणा के सभी 22 जिलों एवं 90 विधान सभा क्षेत्रों के एक समान विकास पर विशेष फोकस है। विभिन्न विकास कार्यों के अलावा सभी जिलों की 15 से 20 कि.मी. की परिधि में कालेजो की स्थापना, हर जिला मुख्यालय पर महिला थानों की स्थापना की गई है। हर जिले में मैडिकल कालेजों की स्थापना की जाएगी। महेंद्रगढ़ के विकास के लिए बीते सोमवार को ही नारनौल के सभागार में एक साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 10 परियोजनाओं की घोषणा करने के अलावा 87 करोड़ रूपये की राशि  की दस विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए प्रो. शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

उक्त विचार रामबिलास शर्मा ने मंगलवार प्रात: जयराम सदन महेंद्रगढ़ में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने उपरांत उनका समाधान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 87 करोड़ रूपये की विभिन्न 10 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया जिनमें 5 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित महेंद्रगढ़ की राजकीय आईटीआई में एक विस्तार भवन, 3 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि से निर्मित खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ का स्वीमिंग पुल, सतनाली में 11 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से तैयार किए गए राजकीय महाविद्यालय भवन तथा पाली में 2 करोड़ 17 लाख रूपये की राशि से बनाए गए 33 केवी सब-स्टेशन के उद्घाटन शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्र में पिछली सरकारों व मौजूदा मोदी सरकार में भारी अन्तर है। उन्होंने कहा कि वर्ष-2014 से पहले यह पूछा जाता था कि भ्रष्टाचार के माध्यम से कितना धन गया लेकिन जब से केंद्र की सत्ता व जनता से मोदी का जुड़ाव हुआ है तब से यह पूछा जाता है कि कितना धन आया। नोटबंदी व जीएसटी काले धन व आतंकवाद पर अंकुश लगाने सहित विकास के लिए मोदी के कारगर निर्णय हैं जिसके असर अब ग्रामीण आंचल में भी दिखाई देने लगे हैं। ग्रामीण ईलाकों में भी अब लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न गांवों के सरपंच, पंच, पार्षदों सहित अनेकों गणमान्यजन उपस्थित थे।

Thursday 9 November 2017

आधुनिक प्रगतिशील युग में हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी होना बेहद जरूरी-जज पूनम कंवर

आधुनिक प्रगतिशील युग में हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी होना बेहद जरूरी-जज पूनम कंवर

महेंद्रगढ़, 9 नवंबर, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से उपमंडल विधिक सेवाएं समिति महेंद्रगढ़ द्वारा वीरवार को विधिक सेवाएं दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि सीनियर डिविजनल जज एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति की चेयरपर्सन पूनम कंवर ने लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए आयोजित स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विद्यार्थियों ने अपने हाथों में कानूनों से लिखित पट्टिकाएं-बैनर लेकर  व नारे लगाते हुए शहर के आजाद चौक, मंडी रोड, बालाजी चौक आदि से होते हुए कानूनी जानकारियों का लाभ उठाने के प्रति संदेश दिया।

कानूनी जागरूकता रैली को रवाना करने से पहले जज पूनम कंवर ने कहा कि आधुनिक प्रगतिशील युग में अपना जीवन सुखमय तरीके से जीने के लिए विभिन्न कानूनों की जानकारी हर व्यक्ति को होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में 9 से 18 नवंबर तक राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगों को विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी देने का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में कहा कि जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता कोई दान नहीं है अपितु यह तो व्यक्ति का अधिकार है। इस अवसर पर एडवोकेट राजेश कौशिक माधोगढिय़ा ने भी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के कानूनों की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर बीईओ बिजेन्द्र ङ्क्षसह श्योराण, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्रप्रशाद कौशिक, प्रवक्ता डा. ईश्वरचंद्र शर्मा, भीमसेन शास्त्री, डीपीई वीरेन्द्र सिंह सहित स्टाफ सदस्यों के अलावा प्रताप शास्त्री, लिगल एड लिपिक मुकुल शर्मा, पीएलवी सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।