Showing posts with label gurugram. Show all posts
Showing posts with label gurugram. Show all posts

Friday 23 March 2018

युवाओ को समाज के प्रति अपने दायित्व के प्रति जागरूक होना चाहिए- राज नेहरु

युवाओ को समाज के प्रति अपने दायित्व के प्रति जागरूक होना चाहिए- राज नेहरु

गुरुग्राम : 23 मार्च : हरियाणा विश्कर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय कश्मीरी समाज की मदद से कुष्ठरोगी पुनर्वास केंद्र के पीड़ित रोगियों की सहायता की। पीड़ित रोगियों ने अपनी कुछ इच्छाओं/भावनाओं को माननीय कुलपति श्री राज नेहरु (एचवीएसयू) के समक्ष इजहार किया था। इस इच्छा-सूचीनुसार उनकी मानवीय सम्वेदनाओं को समझते हुए आज एचवीएसयू और एआईकेएस के प्रयासों से इस मानवीय कार्य को पूरा किया, क्योंकि उनके मन इच्छा की पूर्ति से उनके जीवन में कुछ बदलाव आ सकें।  इन पीड़ित रोगियों को स्थाई रूप से उनके परिवारों द्वारा छोड़ दिया जाता है और  उनका जीवन इन पुनर्वास केंद्रों में गुजर जाता है।

कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा एक सामाजिक कार्यकर्ता की भांति विपत्ति तथा दुखों से राहत दिलाने एवं उनके निवारण तथा आपेक्षित सेवाओं की व्यवस्था और संसाधन प्राप्त करने में और उस कार्य को सक्षम बनाने के लिए श्री विजय आईमा अध्यक्ष अखिल भारतीय कश्मीरी समाज हमेशा उनके साथ खड़े पाते हैं।

 कुलपति श्री  राज नेहरू ने कहा एक कहावत है रोग से घृणा करो रोगी से नहीं लेकिन हमारे समाज में लोग कुष्ठ रोग से ज्यादा कुष्ठ  रोगी से घृणा करते हैं,समाज अपने नजरिए में बदलाव लाएं और कुष्ठ रोगियों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाएं तो हजारों ऐसे पीड़ित वृद्धों को बेघर होने से बचाया जा सकता है। उन्होनें कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के साथ अपना कुछ समय बिताया और उन्होनें  पीड़ित लोगों की गतिविधियों  की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझते हुए कुष्ठ रोग के प्रति समाज का नजरिया बदलने तथा लोगों को जागरुक करने में अपनी भूमिका निभाने की भी निश्चय किया।

माननीय कुलपति जी ने कहा देश में सामाजिक कार्य की वर्तमान संभावनाएं है।

सामाजिक कार्य परोपकारिता प्रजातांत्रिक आदर्शों से विकसित हुआ है। क्योंकि सामाजिक कार्य समाज में फैली बाधाओं असमानताओं तथा अन्याय का पता लगाता है इसका उद्देश्य व्यक्ति की पूर्व अंतर शक्ति का विकास करने और  जीवन की बुराई को रोकने में सहायता कर हमें प्रेरणा एवं चित्र के रूप में कार्य करते हैं । 

इस अवसर पर उनके साथ डॉ सुनील गुप्ता कुलसचिव (एचवीएसयू) डॉ ललित कुमार शर्मा श्री संजीव तायल सुश्री मीनाक्षी कॉल सुश्री शिखा गुप्ता एवं जोनल लेप्रोसी हॉस्पिटल के लेप्रोसी ऑफिसर डॉ उदित कुमार वार्ड सहायिका सुश्री भारती एवं सभी लेप्रोसी हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे।

Tuesday 13 March 2018

भारतीय परम्परागत भोजन पर विशेष पाठ्यक्रम में हरियाणा के व्यंजन भी होंगें शामिल - राज नेहरू

भारतीय परम्परागत भोजन पर विशेष पाठ्यक्रम में हरियाणा के व्यंजन भी होंगें शामिल - राज नेहरू

फरीदाबाद : 13 मार्च Iहरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मशहूर भारतीय पारंपरिक भोजन के निर्माता के साथ मिलकर आगामी शैक्षणिक सत्र से पारंपरिक भोजन तथा मिष्ठान के निर्माण का एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। इस आशय के अनुबंध पर आज दोनों पक्षों ने आज हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान श्री राज नेहरू कुलपति (एचवीएसयू) ने कहा कि इस पाठ्यक्रम की मदद से उन विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। जो कि पारंपरिक भोजन के निर्माण में रुचि रखते है और क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। श्री रमेश अग्रवाल डायरेक्टर बीकानेरवाला फेस लिमिटेड ने आशा व्यक्त की कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों तथा छात्रों में भारतीय पारंपरिक भोजन और मिष्ठान के प्रति रुचि जागृत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पारंपरिक भोजन का व्यवसाय भारत में ही नहीं अपितु दुनिया के अन्य देशों में भी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाएं पर्याप्त है। संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर ने बताया कि कोर्स की पात्रता 10+2 तथा कोर्स की अवधि एक साल की होगी और पूरा पाठ्यक्रम डुअल एजुकेशन मॉडल के तहत बीकानेरवाला के प्लांट में और रेस्टोरेंट में चलाया जाएगा।

इस अवसर पर समझौते के दौरान कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गुप्ता (एचवीएसयू) और निदेशक  श्री रमेश अग्रवाल (बीकानेरवाला) के मध्य साइन किया गया। इस अवसर पर मौजूद एचवीएसी के सदस्य  संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर, सुश्री चंचल भारद्वाज परीक्षा नियंत्रक, डीन डॉ अशोक श्रीवास्तव, उपनिदेशक  संजय भारद्वाज, उपकुलसचिव डॉ ललित कुमार शर्मा, संजीव तायल सहायक कुलसचिव, शिखा गुप्ता सहायक कुलसचिव,   मीनाक्षी कौल सीनियर स्किल कोऑर्डिनेटर, प्रवीण सैनी लेखा अधिकारी, सहायक उपनिदेशक रवि सिन्हा मौजूद रहे।

Thursday 8 March 2018

HVSU-CII Organise Sports Sector Leadership Meet

HVSU-CII Organise Sports Sector Leadership Meet

Guru garam : 8 March | Haryana Vishwakarma Skill University in collaboration with CII  organized a meet of sports industry and sports management organizations on today at  HARTRON at Gurugram. The occasion was graced by Shri Raj Nehru, Hon,ble Vice Chancellor as Chief Guest and Dr. Sunil Dabas, Padma Shri and  Dronacharya awardee  as Guest of Honour. About 35 delegates from sports sector – training, management, media and marketing participated in the event. 

Speaking on the occasion Shri Raj Nehru shared that the Haryana State is known for its National and International achievements in the field of sports. He emphasised that sports play a significant role in holistic development of a person especially in the areas of decision-making, risk taking ability and team work. He added that there is a requirement to minimize gap between academia and sports by making sports sector equally attractive in terms of employment opportunities.  Citing the reference to youth aspiration survey carried out by  HVSU last year he said that sports was the first preference of the youth of the State. HVSU is initiating a sports management programme with an aim to train at least 100 students per year.

Dr. Mrs Sunil Dabas emphasis Haryana State has a lot of potential in sports sectors, which can be channelised through skilling the youth of the State.  The University and Industry can work together and ensure that sector attains self-sustainability and opens up job avenues. She added that the sports infrastructure in terms of stadium, sports training institutes, trained coaches, and equipment needs to be built up to attain parity with other Asian nations.

Dr Neeta Pradhan, Director CII stressed on the need of imbibing sports as way of life and informed that 20000 schools under the CBSE in the country shall have one-hour sports period for every student daily.  

In the brainstorming session that followed, it emerged that trained workforce at each level  for organizing various league events is sorely lacking. The delegates were of the opinion that to strengthen sports management system sports industry – academia partnership is required. It Shri Raj Nehru announced that HVSU shall soon launch a diploma course in sports management, which will be for the sports sector and by the sports sector in true sense. HVSU would design a Duel Education Skilling model with sports industry where the trainees shall learn through an ideal mix of classroom and on-the-job-training. 
The meet concluded with suggestions to strengthen the skill eco-system of Haryana through skills programmes.  

Thursday 22 February 2018

जीएसटी प्रशिक्षकों को तैयार करने के लिए कौशल विश्वविद्यालय की पहल

जीएसटी प्रशिक्षकों को तैयार करने के लिए कौशल विश्वविद्यालय की पहल

फरीदाबाद, 22 फरवरी - हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के सहयोग से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज प्रारंभ हो गई। कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश में जीएसटी को लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षक तैयार करना है। हरियाणा सरकार की सक्षम युवा योजना के तहत चयनित ऐसे 70 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।

कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं को जीएसटी की गणना, तकनीकी जानकारी तथा क्रियान्वयन को लेकर जानकारी के लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बैंकिंग वित्तीय बीमा क्षेत्र कौशल परिषद् से चार्टड अकाउंटेंट सागर कुमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह कार्यशाला हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष सिंह राठौड़ तथा परीक्षा नियंत्रक चंचल भारद्वाज की देखरेख में किया जा रहा है।

कार्यशाला के पहले दिन कुलपति श्री राज नेहरू ने वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा प्रतिभागियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय कर प्रणाली में वस्तु एवं सेवा कर क्रियान्वयन अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम है और इसका लाभ जीएसटी के प्रभावी क्रियान्वयन पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी जीएसटी के विषय को गंभीरता से समझे तथा इस संबंध में अपनी शंकाओं का निवारण करें।

श्री नेहरू ने बताया कि कार्यशाला के दौरान तैयार होने वाले 70 प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के माध्यम से तैयार होने वाले सभी प्रशिक्षकों को प्रदेश में एक हजार जीएसटी असिसटेंट अकाउंटेंट तैयार करने की जिम्मेदारी दी जायेगी, जिसके माध्यम वे लोगों, विशेषकर व्यापारी वर्ग को जीएसटी की गणना तथा फाइलिंग में सहयोग देंगे। इस प्रकार, एक हजार युवाओं के लिए स्वःरोजगार के अवसर सृजित होंगे। कुलपति श्री नेहरू ने कार्यशाला के आयोजन में सहयोग के लिए वाईएमसीए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताया।

Sunday 18 February 2018

हरियाणा विश्वविदयालय ने किया सूरज कुंड में आए देश विदेश के कौशल कुशागरों को सम्मानित

हरियाणा विश्वविदयालय ने किया सूरज कुंड में आए देश विदेश के कौशल कुशागरों को सम्मानित

फरीदाबाद 18 फरवरी ।  सूरजकुंड के समापन समारोह में देश विदेश से आए  विभीन्न कारीगरों को समानित कर  कौशल विश्वविदयालय के लक्ष्य कौशल को विश्व पटल पर आकांक्षित बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया। महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी , हरियाणा टूरिज्म मंत्री माननीय राम विलास शर्मा , टूरिज्म मंत्री उत्तर प्रदेश रीता बहुगुणा तथा डॉ सुनील गुप्ता रजिस्ट्रार कौशल विश्विद्यालय ने लगभग 27 कारीगरों को सम्मानित किया । पुरुस्कार राशि व सम्मान चिन्ह हरियाणा कौशल विश्विद्यालय की और से थे। 

कुलपति श्री राज नेहरू ने बधाई संदेश भेजा तथा बताया कि यूनिवर्सिटी का लक्ष्य स्किल एजुकेशन को शिक्षा व सम्मान की दृष्टि से विश्व स्तर पर गर्वित करना है।

माननीय प्रधान मंत्री के लक्ष्य एक कुशल भारत एक सशक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय  " हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय"  की घोषणा की विश्वविद्यालय का उद्देश्य उद्योग की मौजूदा और उभरते हुए क्षेत्रों में मांग अनुसार युवाओ को   संरचित कौशल योग्यता कार्यक्रम प्रदान करना है। इसके सभी  कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (एनएसक्यूएफ़) के साथ मैप किए जा रहे है जो प्रमाण पत्र से डॉक्टरेट स्तर तक  ऊपर की ओर गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेंगे।

ल ही में एग्जीक्यूटिव कौंसिल द्वारा विशेष रूप से सरहानीय मास्टर प्लान के तहत यूनिवर्सिटी   157 कार्यक्रमों और12000 की एक सेवन क्षमता वाले एक अत्याधुनिक विश्वविद्यालय के रूप में तैयार होगा  । विश्वविद्यालय का निर्माण दुधौला जिला पलवल में  82.7 एकड़ जमीन पर किया जाएगा जिसमें 960 करोड़  निवेश होगा एचवीएसयू छात्रों के रोजगार कुशल और स्व रोजगार  बनाने के लिए उद्योग के साथ एक मजबूत साझेदारी का निर्माण करने का प्रयास करता है। विश्वविद्यालय परिसर में एक जीवित प्रयोगशाला स्किलिंग मॉडल की अवधारणा को दर्शायेगा छात्रों को बेहतर अवसरों के लिए  तैयार करने के लिएविश्वविद्यालय ने उद्योग एकीकृत दोहरी शिक्षा मॉडल को डिज़ाइन और  विकसित किया है जो "सीखने के दौरान कमाने" की सुविधा भी  देता है और छात्रों को प्रवेश और निकास के लचीलेपन के साथ अपनी योग्यता बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है।

एचवीएसयू ने  अपने थोड़े ही समय में  माननीय कुलपति श्री राज नेहरू के नेतृत्व में उद्योग की आकांक्षाओं, क्षेत्रों, संगठनों और संस्थानों के सर्वोत्तम अभ्यासों तथा राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं  का अध्ययन करके एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया जो यूनिवर्सिटी का  उद्देश्य, प्राथमिकताएं और कौशल रोडमैप को दर्शाता है

यूनिवर्सिटी ने मात्र एक वर्ष से भी कम कार्यकाल में माननीय कुलपति श्री राज नेहरू के नेतृत्व में न केवल राज्य मेंअपीतु देश विदेश में भी विशेष ख्याति अर्जित की है

एचवीएसयू ने उद्योग की आकांक्षाओं, क्षेत्रों, संगठनों और संस्थानों के सर्वोत्तम अभ्यासों तथा राज्य के युवाओं  की आकांक्षाओं का अध्ययन कर एक वृहद्  विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया जो कौशल प्रशिक्षण का उद्देश्य, प्राथमिकताएं और कौशल रोडमैप को दर्शाता यूनिवर्सिटी ने हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से देश में अपनी तरह के पहले स्नातक स्तर के प्रोग्राम की शुरुआत की जिसके तहत पहले सत्र के ५३ विद्यार्थी इंडस्ट्री फ्लोर पे प्रशिक्षण के साथ साथ शिक्षा भी ग्रहण कर रहे है  यह कार्यकर्म  पूर्ण रूप से NSQF संरेखित है इसमें विद्यार्थी सीखो और कमाओ के तहत ९५०० रूपए प्रतिमाह स्टिपेन्ड भी पा रहे  है इसका सिलेबस भी इंडस्ट्री के साथ मिलकर दिसेगन किया गया है

माननीय केंद्रीय मंत्री कौशल  व उद्धयमिता विकास श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने इन  प्रयासों के श्री राज नेहरू की विशेष सराहना की है  यूनिवर्सिटी अर्नेस्ट यंग के सहयोग से देश के अन्य सभी कौशल विश्विद्यालयों के लिए इंडस्ट्री संयोजित दोहरी शिक्षा प्रणाली पर एक प्रक्रिया पुस्तिका भी तैयार कर रही है

यूनिवर्सिटी के मूल रूप से दो मॉडल होंगें एक कैंपस आधारित तथा दूसरा ऑफ कैंपस आधारित मॉडल में यूनिवर्सिटी परिसर में जीवंत कार्यशालाओं का निर्माण किया जायेगा जो आने वाले समय की रेवोलुशन 4.0 की मानगो के अनुरूप वर्चुअल तथा ऑगमेंटेड लर्निंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस व केंद्रीकृत क्रेडिट आधारित व्यावसायिक स्किलिंग (MOOCS) डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से सुसज्जित होगा

एचवीएसयू ने अब तक लगभग ५० से अधिक विभिन्न संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं यूनिवर्सिटी में अब तक 150 से अधिक छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों जिनमें मोटर वाहन मेक्ट्रोनिक्स, मोटर वाहन विनिर्माण, साइबर सुरक्षा, जीएसटी सहायक और संचार कौशल आदि प्रमुख है  में नामांकित किया गया है  और मई2018 तक 200  छात्रों के लिए  विभिन्न उद्योग समेकित कार्यक्रमों की घोषणा करने वाली है जिसमें रोबोटिक्स, टूल एंड ढाई, औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स,  पल्स्टिक टेक्नोलॉजी एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी आदि शामिल है

हरियाणा के युवाओं को न केवल देश अपितु विदेश में भी रोजगार तथा स्व रोजगार के बेहतरीन अवसरों के लिए प्रशिक्षित करने की दृष्टि से कुलपति श्री राज नेहरू ने NOCN जैसी विभिन्न संस्थाओं से इन कार्यकर्मो को अंतररास्ट्रीय कार्य मापदंडो के अनुरूप भी रेखांकित करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास आरम्भ किये है

इस के अलावा कौशल शिक्षा आकांक्षी बनाने के लिए भी विश्वविद्यालय  प्रयास रत  है । एचवीएसयू ने सूरज कुंड मेले में कारीगर पुरस्कार प्रायोजित करने का उदेश्य कौशल शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा सोच बदल कर इसे राष्ट्रीय स्तर पर महत्वकांक्षी बनाना है विश्विद्यालय वर्ल्ड स्किल 2019, कज़ान रूस के लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित  इंडिया स्किल   हरियाणा के 2018 के  नॉलेज पार्टनर के रूप में योगदान दे रहा है

Friday 26 January 2018

कानों में शोर या बजने के रोग का होम्योपैथिक उपचार ( टिनिटस मेनियेयर )

कानों में शोर या बजने के रोग का होम्योपैथिक उपचार ( टिनिटस मेनियेयर )

फरीदाबाद, 27 जनवरी। यह अच्छी तरह से कहा जाता है कि अंधापन हमें चीजों से दूर कर देता है लेकिन बहरापन हमें लोगों से दूर कर देता है। कान की समस्याएं आपको कभी-कभी रोएं।

Meniere रोग भी आंतरिक कान के विकार सुन रहा है जो केवल एक कान को प्रभावित करता है यह विकार है जिससे सुनवाई के स्थायी नुकसान हो सकते हैं। यह विकार है जिसमें किसी को कताई (चक्कर), कान (टिन्निटस), कान में दबाव और श्रवण हानि बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें प्रगतिशील अंतिम स्थायी सुनवाई का नुकसान हो सकता है।


क्या मेनियर की बीमारी के लक्षण देख सकते हैं?
• चक्कर के आवर्ती एपिसोड - जब किसी व्यक्ति को एक कताई अनुभूति होती है जो स्वस्थ रूप से होती है चक्कर के एपिसोड आमतौर पर 20 मिनट से लेकर कई घंटों तक आते हैं। ऊपरी और उल्टी गंभीर चक्कर में हो सकती है
• सुनवाई हानि - प्रगतिशील स्थायी सुनवाई हानि के साथ सुनवाई के नुकसान में उतार चढ़ाव।
• कान (टिन्निटस) में घूमना - कान में घूमने, बजते, गूंजना, सीटी बजाते हुए
• कान में पूर्णता का अनुभव - जो लोग मेनियर के रोग से प्रभावित कान में दबाव या पूर्णता महसूस करते हैं
मेनियर की बीमारी के कारण?
उपचार के भाग में जाने से पहले मेनईयर रोग के साथ जुड़े कारणों को देखते हैं
कारक, जो द्रव को प्रभावित करते हैं, Meniere रोग में योगदान कर सकते हैं नीचे सूचीबद्ध हैं -
1 एनाटॉमिक असामान्यता या रुकावट के कारण अनुचित द्रव जल निकासी।
2 एलर्जी
3 हेड आघात
4 माइग्रेन
5 वायरल संक्रमण
6 आनुवंशिक प्रकृति
7 असामान्य प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया
जटिलताओं
Meniere की बीमारी को हल्के ढंग से न लें क्योंकि इससे स्थायी सुनवाई हानि हो सकती है। यह रोग भी आपके जीवन को परेशान करता है और थकान, भावनात्मक तनाव, अवसाद और चिंता में परिणाम देता है। इस बीमारी के आवर्ती एपिसोड की वजह से संतुलन कम हो सकता है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है और भारी मशीनरी चलाने या ड्राइविंग करते समय गिरता है।

शास्त्रीय होम्योपैथी पूरे व्यक्ति के रूप में व्यवहार करता है सिर का चक्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा का चयन पूर्ण रोगीकरण के आधार पर किया जाता है और रोगी के शारीरिक, मानसिक और पिछला चिकित्सा इतिहास सहित मामले का पूर्ण विश्लेषण करता है। संविधान के साथ, मस्तिष्क प्रवृत्ति, गड़बड़ी या संवेदनशीलता और रूपरेखाओं को ध्यान में रखा जाता है। योग्य होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा पेशेवर सलाह के बिना चक्कर के लिए होम्योपैथिक दवा नहीं ली जानी चाहिए।


Conium
मेनियर का वृद्ध व्यक्ति तम्बाकू के अत्यधिक उपयोग के साथ है सेरेब्रल एनीमिया सनसनीखेज रोगी की शिकायत जैसे कि ऑब्जेक्ट एक सर्कल में बदल रहा है। विशेष रूप से सीढ़ियों से ऊपर उठने या नीचे जाने पर, बड़ी कमजोरी, दुर्बलता और सोने की झुकाव मस्तिष्क में अस्वस्थता जैसे कि वह घिनौना है, बिस्तर पर मोड़ के दौरान स्थिति खराब हो जाती है।

अंबा ग्रीस
पुराने रोगी में तंत्रिका चक्कर यह मस्तिष्क रोग के साथ परेशान व्यक्ति में बहुत उपयोगी है।

आयोडीन
पुरानी मरीज में पुराना कन्सेस्टीव चक्कर

फेरम मेटलिकम
अनीमिक चक्कर, अचानक बैठे / झूठ बोल से उगने के कारण उत्तेजना पहाड़ी नीचे जाने या पानी पार करते समय मंडलियां

ब्रोमिन
रोगी शिकायत करते हैं कि चक्कर चलने के कारण बदतर हो रहा है जब वह पानी चलाने पर दिखता है।

कुचला
हाइपरैमिक या श्रवण संबंधी चक्कर, जो सिर बढ़ाने पर बुरा हो जाता है

Cocculus
इसमें सौर जाल पर सबसे अच्छी कार्रवाई होती है, और पाचन समस्याओं के कारण चक्कर आती है, रोगी ओसीसीपेटल सिरदर्द की शिकायत करता है, लूम्बो-पवित्र जलन, फ्लाई चेहरे और गर्म सिर के साथ। उत्तेजना बैठे और एक गाड़ी में सवारी और खाने के बाद

Bryonia
रोगी मतली के साथ गैस्ट्रिक चक्कर की शिकायत करता है रोगी को लचीला स्थिति से बढ़ने और गति के साथ बेहोश होने, उत्तेजना के लिए आसान स्वभाव होता है।

Theridion
नर्वस चक्कर, नली के साथ अपनी आँखें बंद करने पर, जो शोर और गति के कारण बहुत अधिक तेज है



आरा होमियोपैथी ने मेनियेयर रोग के शास्त्रीय उपचार की पेशकश की है। उपयोग किए गए सभी होम्योपैथिक दवाएं पूरी तरह से उपयोग के लिए सुरक्षित हैं और 100% किसी भी रसायन से मुक्त हैं।
लाभ
1. मानसिक थकान को ठीक करने के लिए होम्योपैथिक दवा बहुत प्रभावी होती है।
2. मेनियेयर रोग के उपचार के लिए यह बहुत प्रभावी है। यह मेनियर की बीमारी के लक्षणों का प्रबंधन करने में मदद करता है जैसे कंधे के आवर्तक एपिसोड और कान में दबाव।
3. मेनियोयर रोग के लिए इस्तेमाल होम्योपैथिक दवा को तंत्रिका टॉनिक माना जाता है और इस तरह तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद मिलती है।
4. होम्योपैथिक दवा अच्छा मस्तिष्क स्वास्थ्य का समर्थन करती है और मेनियेरे की बीमारी जैसे कताई (चक्कर), कान (टिनिटस), और कान में दबाव की तरह लक्षणों में राहत प्रदान करने में सहायता करती है। यह दवा उल्टी के पुनरावर्ती एपिसोड को भी प्रबंधित करने में मदद करती है जो उल्टी और मितली के साथ जुड़ी होती है।


जीवन शैली
• चक्कर के एक एपिसोड के दौरान, टेलिविजन देखना, पढ़ने, उज्ज्वल रोशनी और अचानक आंदोलनों से बचने के दौरान जब आप प्रकाश का नेतृत्व करते हैं तो बैठें या झूठ बोलें।
• हमलों के दौरान और बाद में उचित आराम करें - अपने सामान्य गतिविधियों पर वापस जाने से बचें।
• सावधान रहें कि आप अपना संतुलन खो सकते हैं - शेष हानि के कारण गंभीर चोट लग सकती है। तो स्थिरता के लिए एक छड़ी के साथ चलने पर विचार करें
• वाहनों को चलाने या भारी मशीनरी का संचालन करने से बचें - अगर किसी को घुमाव के लगातार एपिसोड होते हैं तो इन चीजों से बचें क्योंकि चोट या दुर्घटना हो सकती है।

सुझाव
कम नमक भोजन लें और तनाव से बचें

Thursday 25 January 2018

राज नेहरू कुलपति कौशल विश्वविद्यालय ने संभाला  MD HSDM का अतिरक्त भार

राज नेहरू कुलपति कौशल विश्वविद्यालय ने संभाला MD HSDM का अतिरक्त भार

 गुरुग्राम 25 जनवरी ।  हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के लिए एक गर्व का पल है कि जिनके दिशानिर्देश में यूनिवर्सिटी ने एक साल से भी कम समय में जिस विचारधारा के साथ कौशल विकास की संरचना व रुपरेखा तैयार कर कार्यान्वित किया है वह केवल प्रदेश ही नहीं अपितु देश के अन्य भागों में भी चर्चा का विषय रहा है। जिस से प्रभावित हो राज्य सरकार ने उन्हें राज्य के सर्वांगीण कौशल विकास की जिम्मेवारी दी है। 

श्री टी सी गुप्ता आए ए एस, प्रमुख सचिव SDIT ने श्री राज नेहरू को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उन्हें पूरी आशा है कि जिस प्रकार कौशल विश्वविदयालय ने इनके नेतृत्व में इतने कम समय में रिकॉर्ड कामयाबी हासिल की है उसी प्रकार इब्के सक्षम नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट मिशन भी कौशल विकास के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल साबित होगा।

श्री राज नेहरू ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि जिन आशाओं से प्रदेश सरकार ने यह कार्यभार उन्हें सौंपा है वे अपनी टीम व जनता के सहयोग से उसे पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।उन्होंने कहा की सक्षम युवा योजना के तहत रजिस्टर्ड लगभग ५० हज़ार युवाओ को इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेनिंगा के अवसर प्रदान करना तथा राज्य के सभी २२ जिलों में इसका बराबर लाभ पहुँचाना उनके प्राथमिक लक्ष्यों में शामिल है

Tuesday 19 December 2017

प्रद्युमन हत्याकांड - कोर्ट के आदेश पर आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट लेने सीबीआई पहुची फरीदाबाद बाल सुधार गृह

प्रद्युमन हत्याकांड - कोर्ट के आदेश पर आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट लेने सीबीआई पहुची फरीदाबाद बाल सुधार गृह

फरीदाबाद: 19 दिसम्बर ।  प्रद्युमन हत्याकांड के आरोपी का फिंगर प्रिंट लेने के बाद सीबीआई की टीम हुई फरीदाबाद से रवाना. तीन सदस्यों की टीम आई थी मामले की जांच करने. आरोपी छात्र के वकील ने कहा आज की कारवाई से वह पूरी तरह संतुष्ट है तथा सारी कार्यवाही उनके समक्ष सीबीआई ने की है

कल आना है प्रद्युमन हत्याकांड में आरोपी के अयस्क और नाबालिग होने के मामले में फैसला

गौरतलब है कि सीबीआई एक बजे बाल सुधार गृह पहुच गयी थी जबकि कोर्ट के आदेश पर दो बजे पहुचने का समय था जब परिजन एक बजकर 40 मिन्ट पर बाल सुधार गृह के बाहर पहुचे तो वह यह कहते नज़र आये थे कि सीबीआई दो बजे से पहले कैसे आ गयी लेकिन बाहर निकलने के बाद आरोपी छात्र के वकील ने संतुष्टि जतलाते हुए कहा कि सीबीआई ने उनके सामने ही छात्र को बुलाया और फिंगर प्रिंट लिए । लेकिन उन्होंने छात्र से उससे पहले कोई बातचीत नही की थी ।

Wednesday 13 December 2017

अंतर्राष्ट्रीय कौशल राजधानी बनने के लिए प्रशिक्षण गुणवत्ता को बनाना होगा वैश्विक -राज नेहरु कुलपति

अंतर्राष्ट्रीय कौशल राजधानी बनने के लिए प्रशिक्षण गुणवत्ता को बनाना होगा वैश्विक -राज नेहरु कुलपति

गुरुग्राम 13 दिसम्बर। हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविदयालय ने कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में वैश्विक  मानकों को प्राप्त करने के लिए तथा संपूर्ण कौशल पारिस्थितिकी तंत्र की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एचवीएसयू) हरियाणा सरकार के अधिनियम संख्या  2016 की 25 के तहत अधिनियमित  किया गया है। कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना  निर्माण, परिधान और वस्त्र बैंकिंग / वित्तीय, स्वास्थ्य देखभाल, साइबर सुरक्षा डिजाइन, निर्माण, खुदरा क्षेत्र, आतिथ्य, मोटर वाहन मेक्ट्रोनिक, और स्मार्ट शहरों का विकास के उभरते क्षेत्रों में कौशल, उद्यमशीलता विकास, कौशल आधारित शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के उदेश्य से की गयी है  एचवीएसयू का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त व्यावसायिक कौशल संस्थान बनना है जो छात्र रोजगार की क्षमता को  बड़ा उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रोजगार तथा कार्य अवसर उपलब्ध करवाना  है।

 एनओसीएन ब्रिटेन में एक प्रमुख संगठन है  जो कौशल आंकलन मापदण्डों को प्रदान करता है। 

योग्यता नियामकों में  एनओसीएन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा यूके सरकार के कौशल सुधार के नए कार्यक्रम ट्रेलब्लाजर अपरेंटिसशिप के तहत अपरेंटिस मूल्यांकन में प्रमुख योगदान रहा है।

कौशल सहयोग की लंबी यात्रा की दिशा में अपना पहला कदम उठाते हुए, दोनों संस्थाएं पारस्परिक हित के क्षेत्रों में काम करेंगी  जिसका उद्देश्य उद्योग और शिक्षा की भविष्य कौशल प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करना है।

एमओयू हस्ताक्षर श्री राज नेहरू माननीय कुलपति, एचवीएसयू और ग्राहम हैस्टिंग-इवांस प्रबंध निदेशक एनओसीएन इंडिया स्किल्स की उपस्थिति में आयोजित किया गया । 

इस सहयोग पर बोलते हुए, श्री राज नेहरू ने कहा कि इस साझेदारी से हमें अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग के बीच अंतर को पाटने में मदद मिलेगी, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योग तैयार संसाधन तैयार किया जा सके। यह सरकार की 'मेक इन इंडिया', 'स्किल इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' कार्यक्रम का भी समर्थन करेगी, जिससे भारतीय उद्योग को एक वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी में मदद मिलेगी। "

यह पहल नौकरी की भूमिकाओं के मानचित्रण और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के विकास के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता के निर्माण का समर्थन करेगी। कुल मिलाकर, अंतर्राष्ट्रीय ढांचा के लिए रणनीति भारत में यूरोपीय देशों के कौशल विकास के सर्वोत्तम अभ्यासों को लागू करने और अनुकूल करने के लिए केंद्रित है। कौशल विकास, क्रेडिट ढांचे के डिजाइन, व्यावसायिक मानकों और शिक्षुता मॉडल सहित क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना राज्य के युवाओं के लिए सर्वोत्तम संभव अवसर प्रदान करेगा।

Monday 27 November 2017

कौशल विश्वविद्यालय ने किया विशाल प्रशिक्षण प्रदाता बैठक का आयोजन  तथा प्रशिक्षण क्षेत्र में 4 नए समझौते

कौशल विश्वविद्यालय ने किया विशाल प्रशिक्षण प्रदाता बैठक का आयोजन  तथा प्रशिक्षण क्षेत्र में 4 नए समझौते

फरीदाबाद: 27 नवम्बर I हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने  आज एक प्रशिक्षण प्रदाता बैठक आयोजित की है। बैठक का उद्देश्य उन कौशल विकास के अवसरों की तलाश करना था जो सीधे रोजगार के परिप्रेक्ष्य से जुड़ा हों और कैसे एचवीएसयू  राज्य  में विद्यमान कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उपलब्ध  बुनियादी ढांचे, क्षमता और संसाधन  का लाभ उठा सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में चुनौतियों को समझ कर किस प्रकार इन्हे संभावित छात्रों के लिए दीर्घकालिक कौशल अवसरों में बदलने के लिए एचवीएसयू एक उत्प्रेरक हो सकता है।

        मुख्य अतिथि श्री राज नेहरू, कुलपति  ने विभिन्न  कौशल परिषदों और उद्योगों के महानिदेशकों का स्वागत किया और आग्रह किया कि समय आ गया है कि कौशल विकास प्रशिक्षण  सभी हितधारक एक समान मंच पर आकर  एक साथ उन सम्भावनों को तलाशें जो  भविष्य की वैश्विक मांगों के अनुरूप   राज्य के  युवाओं कौशल प्रशिक्षण कि लिए प्रोत्साहित करने में सहायक हो । उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य है कि किस तरह आपसी  भागीदारी से हरियाणा में  स्केलेबल और टिकाऊ हब और स्पोक मॉडल  की स्थापना कैसे की जा सकती है I इसके अलावा कैसे इन विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित छात्रों HVSU उच्च शैक्षिक मॉडल के लिए प्रेरित किया जा सकता है और कैसे HVSU कौशल शिक्षा में ऊर्ध्वाधर विकास के लिए अवसर प्रदान कर सकती हैी  उन्होंने साझा किया कि हमें आज और कल के रोजगार प्रशिक्षण क्षेत्र में गुणवत्ता और मानक तय करने की प्रक्रिया पर भी काम करना चाहिए।      

अवसर पर एचवीएसयू ने डिजिटल साक्षरता (आईसीडीएल), संचार कौशल (वुडसवर्थ), साइबर सुरक्षा (ओर्टस) और शिक्षा प्रौद्योगिकी (फ्रेंड्जी) के क्षेत्र में समझोतों पर हस्ताक्षर किए। आईसीडीएल (इंटरनेशनल कम्प्यूटर ड्राइविंग लाइसेंस) से श्रीमती सीहर महमूद, फ्रैंड्जी से  श्री सौरभ पांडे (बिजनेस डेवलपमेंट हेड) और  श्री हर्ष (संस्थापक फ्रेंड्जी), वुडस्विथ से श्री जसविंदर सिंह और ओरटस से सीओओ श्री अनमेश ठाकुर उपस्थित थे।

समारोह के विशेष  अतिथि श्री मनीष कुमार, सीईओ और एमडी एनएसडीसी ने इतने छोटे काम समय  में एचवीएसयू द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि राज नेहरू के गतिशील नेतृत्व के तहत एचवीएसयू न केवल भारत में अपितु एशिया में कौशल शिक्षा का एक आदर्श बन सकता हैI 

तत्पश्चात तकनीकी सत्र "स्किलिंग हरियाणा: सेक्टर स्किल काउंसिल पर्सपेक्टिव" को कर्नल उत्कर्ष राठौड़, संयुक्त निदेशक, एचवीएसयू द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने मौजूदा अल्पावधि कौशल पाठ्यक्रमों में कौशल परिदृश्य, चुनौतियों और अवसरों पर विशेषज्ञों द्वारा एक विस्तृत चर्चा साझा की। इस सत्र में  सुश्री मेघना मिश्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रबर सेक्टर कौशल परिषद, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एसपी कोचर, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया, डॉ संध्या चिंतला, आईटी-आईटीएस सेक्टर कौशल परिषद और श्री अनिल कुमार, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र आदि विशेषज्ञों द्वारा विचार साँझा किये गए I

दूसरे सत्र "बिल्डिंग अप इको-सिस्टम -कुशल ट्रेनिंग प्रदाता परिप्रेक्ष्य" का संचालन संजय भारद्वाज ने किया । इस सत्र में  श्री पार्थ सारथी मोहंती, उपाध्यक्ष, तकनीकी एमजीआरएम नेट लिमिटेड, धरम रक्षित, जीएम-एचआर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, धरुहेड़ा प्लांट, प्रो (डा।) ब्रिजेश गुप्ता, ब्रैनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, रजीव गुलाटी, हार्ट्रोन वर्कस्टेशन और सुश्री चिंकी गर्ग, वेबटेक यूनिवर्सल लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया तथा अपने विचार रखेI

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ सुनील गुप्ता ने  सभी का धन्यवाद  किया।

Sunday 26 November 2017

फि़ल्म प्रदमावती :सूरजपाल अम्मू का बडा बयान, आजम खां को कहा मां का दूध पिया है तो सामने आकर बात करें

फि़ल्म प्रदमावती :सूरजपाल अम्मू का बडा बयान, आजम खां को कहा मां का दूध पिया है तो सामने आकर बात करें

 फरीदाबाद, 27 नवंबर । फि़ल्म प्रदमावती के विरोध में फरीदाबाद के एक निजी होटल में सूरजपाल अम्मू के साथ दर्जनों राजपूत समाज की संस्थाओं ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें सूरजपाल अम्मू एक बार फिर से संजय लीला भंसाली पर जमकर बरसे और चेतावनी दी कि वो किसी भी कीमत पर फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं अम्मू ने एक और बडा बयान देते हुए आजम खां को छक्का बताया और किन्नरों की तालियां बजाकर उनका मजाक उडाते हुए कहा कि अगर मां का दूध पिया है और बाजुओं की ताकत है तो सामने आकर बात करें। इस मौके पर तमाम राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 पद्मावती के विरोध में खडे हुए भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। एक बार फिर फरीदाबाद में सूरजपाल अम्मू ने तमाम राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों के सदस्य व अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर प्रैैसवर्ता का आयोजन किया जहां उन्होंने साफ - साफ कहते हुए कहा कि वो किसी भी कीमत पर फिल्म को रिलीज नहीं होंने देंगे,  देश में ही नहीं विदेशों में भी वो फिल्म का विरोध करने जायेंगे जिसके लिये वो बीजा बनवा रहे हैं। इतना ही नहीं पार्टी द्वारा मिले नोटिस पर अम्मू ने कहा कि वो अपनी समाज की  लडाई लड रहे हैं जिसमें पार्टी का कोई लेना देना नहीं हैं। वहीं उन्होंने राजस्थान, यूपी, एमपी और गुजरात के मुख्यमंत्री का फिल्म पर बैन लगाने को लेकर धन्यवाद किया तो अपने प्रदेश यानि कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हाथ जोड हरियाणा में फिल्म को बैन करने की अपील की।  अम्मू का गुस्सा यहीं नहीं रुका उन्होंने आजम खां को निशाने पर लेते हुए उन्हें छक्का बताया और हाथों से किन्नरों की तरह तालियां बजाकर उन्हें चेतावनी दी कि अगर मां का दूध पिया है तो सामने आकर बात करें। 


Saturday 25 November 2017

कौशल विश्वविदयालय की अनोखी पहल अध्यापक -अभिवाहक संवाद का आयोजन।

कौशल विश्वविदयालय की अनोखी पहल अध्यापक -अभिवाहक संवाद का आयोजन।


गुरुग्राम 25 नवम्बर ।  हरियाणा  विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा हीरो मोटोकॉर्प ने धारुहेड़ा स्थित गुरुकुल में एच् वी एस यू के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। 
विश्वविदयालय स्तर पर इस अनोखी पहल पे प्रकाश डालते हुए प्रवक्ता तथा संस्कृति तथा छात्र विकास विभाग से सहायक निदेशक चंचल भारद्वाज ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कुलपति राज नेहरू का उद्देश्य केवल स्किल प्रशिक्षण देना ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ छात्रों को सर्वागिण विकास विकास के अवसर प्रदान करना है। दोहरी शिक्षा का यह मॉडल देश के लिए अलग है तथा इसमें छात्रों के बेहतर परिणामो के लिए अध्यापकों के साथ उनके अभिभावको की भी विशेष भूमिका है। 

श्री राज नेहरू, कुलपति ने अभिभावकों के भेजे अपने सन्देश में छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनसे आग्रह किया क़ि व्यावसायिक दोहरी शिक्षा के अपनी तरह के पहले पाठ्यक्रम के लिए एक नये नजरिये की जरुरत है। इसमें छात्र अकादमिक ज्ञान के साथ साथ आज तथा भविष्य की औद्योगिक कुशलताओं  के हिसाब से  इंडस्ट्री फ्लोर पे भी हुनरमंद हो रहे है। यह  अनुभव थोड़ा कठिन व अनोखा है इसलिए इसे एक अलग परिपेक्ष्य से समझने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी अभिभावको के अब तक के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि युवाओं के सुनहरे भविष्य इस परिकल्पना में छात्रों का मनोबल बढ़ाने और मार्गदर्शन में एच वी एस यू टीम का सहयोग देंगें।

श्री राज नेहरू ,कुलपति ने अभिभावको तथा छात्रों को सत्र के पहले चरण पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त कि भारत के अपनी तरह के पहले एन एस क्यू एफ आधरित स्नातक प्रोग्राम में ये पहले बैच के छात्र राज्य तथा देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत्र बनेगें। उन्होंने इस अवसर पर छात्रों,अभिवावकों तथा हीरो मोटोकॉर्प  के अधिकारियो तथा प्रशिक्षण कर्ताओं को विशेष बधाई दी।

कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात डॉ राज सिंह, संयुक्त निदेशक ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए सफल प्रयासों से अवगत करवाया।

श्री पी एच सिंह, हिरोमोटोकॉर्प ने अभिवावकों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों की सराहना की।

श्री सुधांशु शेखर, हीरो मोटोकॉर्प ने  प्रोग्राम के विभिन्न आयामों तथा छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी को साँझा किया

कोर्स के डीन(कार्यवाहक)श्री अनिल अग्गरवाल तथा संचालक सुश्री डिंपल भंडारी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों का प्रदर्शन साँझा किया।



शैक्षणिक सत्र अनुसार कक्षा कक्ष शिक्षण उपरांत छात्र  इंडस्ट्री में कार्य -प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा प्रथम सत्रीय परीक्षा पूर्ण हो चुकी है I अध्यापक-अभिभावक संवाद में छात्रों के परिणाम और विभिन्न स्तरोँ पर उनका प्रदर्शन व उपलब्धि साँझा की गयी  I इस प्रकार के संवाद सम्मेलन प्रत्येक छात्र के बेहतर प्रशिक्षण व विकास के लिए  शिक्षक, छात्र और माता-पिता की भूमिका संयुक्त भूमिका के मध्यनजर अभिवावकों से विचार साँझा किये गए। 

अभिवावकों ने हीरो प्लांट का भी दौरा किया तथा समझा की किस प्रकार के विशिष्ट परिवेश में उनके बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रवक्ता व छात्र विकास की सहायक निदेशक ने बताया कि यूनिवर्सिटी किस प्रकार केवल पांच हज़ार की सालाना फीस पर छात्रों को ट्रेनिंग तथा एर्न व्हाइल लर्न यानि सीखो और कमाओ के तहत ओ जी टी के दौरान दस हज़ार प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी उपलब्ध करवाती है। 

कार्यक्रम में आये अभिभावकों ने कुलपति राज नेहरू तथा हीरो मोटोकॉर्प का विशेष धन्यवाद किया। 

कार्यक्रम के अंत में किया सुश्री चंचल भारद्वाज ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद । कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी तथा इंडस्ट्री से वैभव राघव, राहुल मलिक , डॉ मोहित , विक्रम डगर, वीर सिंह ,सुरजीत सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।


Thursday 23 November 2017

Union Minister  Dharamender Pradhan . MSDE appreciated HVSU Dual Education Model.

Union Minister Dharamender Pradhan . MSDE appreciated HVSU Dual Education Model.

Gurugram :23 November I Haryana Vishwakarma Skill University Vice Chancellor Shri Raj Nehru today urged the  Shri  Dharamender Pradhan  Union Minister of Skill Development and Entrepreneurship( MSDE)  for providing a common  platform for all skill agencies to explore the joint collaboration for skilling the Indian youth to meet the expected huge demand of skilled workforce at national and international level.

 Haryana Vishwakarma Skill University is the India’s First Government Skill University.

Shri Raj Nehru who  stressed the need  was called upon to promote the skill programme covering  vertical as well as horizontal pathways  apprised the Hon’ble Union Minister of various programmes and progress made by HVSU in less than one year of its existence.

The Vice Chancellor presented a copy of  the University’s  Vision Document to the Hon’ble Minister Shri Dharmendra Pradhan .He also apprised the strategy and future plan of HVSU and its unique Dual Education Model involving active participation from the industry.

Shri  Dharmendra Pradhan appreciated the efforts of  Shri Raj  Nehru, VC for setting up a new benchmark in the area of skill education . He was of opinion that such universities should be in other states too and the  HVSU can become a role model for upcoming projects . Hon’ble Minister  further added that such interactions should be on regular  basis.

Shri Anant Gete, Minister of State MSDE and officials from various skill agencies  Mr R K Chaturdvedi, NSDA, Mr Manish Kumar, NSDC, Mr Vijay Dev,DGET , Ms Vineeta IAS,and Ms Chanchal Bhardwaj and Mr Sanjeev Tayal  were present during the meeting.

The Vice Chancellor apprised the unique features of Dual Education Graduate Program  run by the. He  also informed  about the Feeder School concept to provide the alternate vocational education opportunity to the students from class 9 onwards. Hon’ble  Union Minister appreciated the concept and directed all stakeholders to explore further in this direction.

Caption pic 1: Hon’ble Union Minister Shri Dharmendra  Pradhan , MosS Shri Anant Gete and Vice Chancellor Raj Nehru.

Captions pic 2 Hon’ble Union Minister Shri Dharmendra  Pradhan , MoS  Shri Anant Gete and Vice Chancellor Raj Nehru and  officials from DGET, NSDA, NSDC.

Sunday 19 November 2017

युवाओ ने दिखाया फैशन नाईट में जलवा

युवाओ ने दिखाया फैशन नाईट में जलवा

गुरुग्राम:20नवम्बर I फैशन का जलवा  सेक्टर 10  रूड्ड33-अकादमी दवारा किये गए फैशन शो में बेहतरीन  एवं उम्दा तरीके के कपडो के डिजाइन की कलेक्शन प्रस्तुते की गयी ! द्वष्द्घ ऑडिटोरियम में प्रोग्राम का शुभराम मुख्य अतिथि श्री डी.सुरेश जी दवारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया ! सब डिविशनल  मेजिस्ट्रेट  श्री रीगन कुमार एवं डॉ ब्रह्म प्रकश मेडिकल डायरेक्टर भी  उयस्थित: रहे! श्री डी.सुरेश जी ने कहाँ की द्वड्ड33 अकादमी फरीदाबाद में युवाओं के लिए बहुत ही अचा काम कर रही हैं और जिस तरह से स्टूंडेंट्स को जॉब भी दिलवाना एक सराहनीये  काम किया !

                                       फैशन नाईट में विशिस्ट अतिथि  इलीट इंडिया 2016- रश्मि सचदेवा अवं इलीट परफेक्शनिस्ट २०१७ -शरीन भी मौजूद थी रश्मि सचदेवा ने कहाँ की माक्स अकादमी युवाओं  के भविष्ये के लिए अच्छा  काम कर रही हैं युवाओं  दवारा तैयार की कलेक्शंस बहुत ही सूंदर हैं इलीट पर्फेक्शनसिस्ट -शरीन ने कहाँ की वह माक्स अकादमी के साथ जुडने से बहुत ही  गर्व  महसूस  कर रही हैं. अकादमी के स्टूडेंट्स  का भविषय काफी ब्राइट  हैं! अकादमी के बच्चो ने विभिन प्रकार के डिजाइन की कलेक्शंस को प्रदर्शित किया एजिसमे मेंस वियर,ब्राइडल वियर,पार्टी वियर,फॉर्मल वियर आदि की कलेक्शन प्रदर्शित की गया! फैशन शो की मुख्य थीम ंवीमेन एम्पावरमेंट थी ! फैशन नाईट में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री मूलचंद शर्मा जी,विधायक बीजेपी एवं श्री किशन ठाकुर जी (नेशनल वाईस प्रेजिडेंट खेल संघ)बीजेपी श्रीमती शशि भाटी जी ,श्री इंदरजीत सिंह जी -पंजाब जेवेलर ,इन टाइम एक्सपोर्ट हाउस श्री कुलदीप सिंह जी ने समारोह में पहुँच कर बच्चो का उत्साह बडाया !
       
           अकादमी की डायरेक्टर श्रीमती गीता रंगा ने कहाँ की अभी तक करीब 3000 स्टूडेंट्स हमारी अकादमी से पास आउट हैं और पिछले 8 वर्षो से स्टूडेंट्स को १०० प्रतिशत प्लेसमेंट दिलवाया गया हैं और हमारे स्टूडेंट्स देश-विदेश में एक्सपोर्ट हाउसे/बाइंग हाउस में जॉब कर रहे हैं कुछ स्टूडेंट्ड 80-90 हजार सैलरी कुछ ही वर्षो में लें रहे हैं् माक्स अकादमी के चेयरमैन श्री राजेश रंगा जी ने कहा की आज फरीदाबाद में माक्स अकादमी के दवारा बच्चो के प्लेसमेंट के लिए 450 कम्पनीज के साथ टाई उप हैं ताकि बच्चों को कोर्सेज के बाद 100  प्लेसंट मिल सके! 

उन्होंने मानुषी चिलर के मिस वल्र्ड जितने पर बधाई दी ,कहा की अब जायदा से जायदा युवाओं का फैशन की तरफ  रुझान बडेगा और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे !                      

Thursday 7 September 2017

Top Kidney disease Treatment by Expert homeopathy doctor Delhi India

Top Kidney disease Treatment by Expert homeopathy doctor Delhi India

फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news)  डॉ.अभिषेक कसाना एम् डी Aura Homeopathy India ने बताया कि कैसे होम्योपैथी CRD में मदद करता है, स्तवकवृक्कशोथ, यूरीमिया, पथरी, गुर्दे की विफलता, क्रोनिक किडनी रोग गुर्दे की बीमारी, गुर्दे की गंभीर चोट, पॉलीसिस्टिक गुर्दे की बीमारी, गुर्दे की पथरी, स्तवकवृक्कशोथ, pyelonephritis, पुटी, मूत्र पथ संक्रमण, मधुमेही नेफ्रोपैथी, संबंधी रोगों के, रक्तमेह, नेफ्रैटिस, गुर्दे के कैंसर, पथरी, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, गुर्दे पुटी, आईजी ऐ नेफ्रोपैथी, यूरीमिया, एक प्रकार का वृक्ष नेफ्रैटिस, Amyloidosis, ऑटोसोमल प्रमुखता पॉलीसिस्टिक गुर्दा रोग, और अन्य गुर्दा रोगों।

1. यह काफी कम कर देता है रक्त यूरिया और सीरम क्रिएटिनिन, होम्योपैथी नेफ्रॉन की रक्षा के लिए मदद करता है, इस तरह के रक्त यूरिया और सीरम Creatine के रूप में ऊंचा जैव रासायनिक मार्कर कम करने में अच्छी तरह से चयनित होम्योपैथी दवा के संभावित चलता ऑरा होम्योपैथी क्लिनिक में नैदानिक ​​अध्ययन किया है।

2. होमियोपैथी गुर्दा की कार्यात्मक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। डॉ। अभिषेक के मुताबिक, होमियोपैथी चिकित्सा में हेमोपोइजिस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। नैदानिक ​​शोध दस्तावेजों से पता चलता है कि होम्योपैथी चिकित्सा में गुर्दे की वास्तुकला और सेलुलर अखंडता बनाए रखने में मदद मिलती है।

3. होमियोपैथी दवा विभिन्न नेफ्रोटॉक्सिन से गुर्दे की रक्षा करने में मदद करती है। नैदानिक ​​आंकड़े से पता चलता है कि होमियोपैथी चिकित्सा नेफ्रोटॉक्सिक एजेंटों के प्रभाव को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा होम्योपैथी दवा 2,8 डायहाइड्रोक्सीडेडेनिन को जमा करने में मदद करती है।

4. होमियोपैथी ना +, के + एटीपीस की गतिविधि में सुधार करके इलेक्ट्रोलाइटिक होमोस्टेसिस की बहाली में बहुत मददगार है। नैदानिक ​​रूप से साबित होता है कि औउरा होम्योपैथी उपचार सीरम इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की जांच करता है और जीएफआर रखता है

5. होमियोपैथी दवा विरोधी ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य ऑरा होम्योपैथी विरोधी oxidants Phytoconstituents के एक अमीर एकाग्रता प्रदान करता है और यह काफी गुर्दे डायलिसिस की आवृत्ति को कम करने में मदद करता है।

6. होम्योपैथी चिकित्सा में Immunomodulator के रूप में कार्य, ऑरा होमियोपैथी टीएलसी, डीएलसी, एनबीटी, डीटीएच, आईजीजी, आईजीएम इत्यादि जैसे कई इम्युनोलॉजिकल मापदंडों को विनियमित करके शरीर की रक्षा तंत्र को उत्तेजित करता है।

7. होमियोपैथी गुर्दे की रक्षा के लिए गुर्दे की vasodilation द्वारा मदद करता है। ऑरा होम्योपैथी प्रदर्शन अल्फा-adrenoceptor गतिविधि में मदद करता है, Antiotensin एंजाइम conferting जिससे वृक्कीय उच्च रक्तचाप को कम करने को रोकता है।

8. ऑरा होम्योपैथी उपचार डायबिटीज प्रेरित नाफ््रॉन नुकसान से सुरक्षा में मदद करता है। होम्योपैथी दवा शक्तिशाली अल्दोज रिडक्टेस निरोधात्मक गतिविधि का प्रयोग करने में मदद करती है, और मधुमेह प्रेरित ऑक्सीडेटिव तनाव की जांच करती है।

Friday 4 August 2017

गुरुग्राम में भारी मात्रा में 5 करोड़ की पुरानी करेन्सी के 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट , सात व्यक्तियों को किया ग्रिफ्तार

गुरुग्राम में भारी मात्रा में 5 करोड़ की पुरानी करेन्सी के 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट , सात व्यक्तियों को किया ग्रिफ्तार

चण्डीगढ़:4अगस्त (National24news) हरियाणा पुलिस ने आज गुरुग्राम में भारी मात्रा में 5 करोड़ की पुरानी करेन्सी के 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट सात व्यक्तियों के कब्जे से बरामद किए और नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही करके मामले की जांच की जा रही है। 

पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आज सुबह गुप्त  सूचना मिली थी कि सैक्टर-15 में भारी मात्रा में पुरानी करेन्सी के नोट अवैध तरीके से रखे हुए हैं। अगर फौरन रेड की जाए तो आरोपी समेत नोट बरामद हो सकते है।

पुलिस ने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए रेड की जहां पर सात आदमी किसी बात पर डील करते हुए काबू किए तथा उनके पास पुरानी करेन्सी के नोट काफ़ी मात्रा में प्लास्टिक के बॉक्सिस में रखे हुए थे। इतनी भारी मात्रा में नोट होने पर सातों व्यक्तियों से इनके बारे पूछने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। 

आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी राजीव, सतीश, संदीप, राजेश और दिनेश निवासी नैनिताल, अमित निवासी गुडग़ांव तथा प्रवीन निवासी गुडग़ांव के रूप में हुई है।

Friday 28 July 2017

 हुड्डा समस्या  -  मनोहर समाधान......जवाहर यादव

हुड्डा समस्या - मनोहर समाधान......जवाहर यादव

 गुड़गांव :28 जुलाई (National24news) किसी पूर्व मुख्यमंत्री को ‘समस्या’ कहना मेरे लिए भी दुखद है क्योंकि वे भी लाखों लोगों की पसंद और भरोसे से सत्ता में आए होंगे, और हर विचारधारा व राजनीतिक मंच के प्रति मेरे मन में आदर भी है। लेकिन आज उपरोक्त शीर्षक देने का एक विशेष कारण है। मेरे पास कई वजहें हैं यह कहने की कि हुड्डा साहब ने प्रदेश के संसाधनों को व्यर्थ कर समस्याएं पैदा की, जिन्हें  मनोहर लाल जी सुलझा रहे हैं।

बीते दिनों गुड़गांव के होन्डा चौक पर फ्लाइओवर के उद्घाटन के वक्त यह आम चर्चा रही कि पिछली सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण शहर गुड़गांव की समस्याओं को दूर करने के लिए ध्यान क्यों नहीं दिया। क्यों होन्डा चौक पर वर्षों से लोग अपना वक्त और ईंधन फूंकते रहे ? तभी पता चला कि हुड्डा सरकार ने उस शहर में जो काम करवाए भी, वे भी गलत प्लानिंग और सार्वजनिक हितों की बजाय निजी हितों को ध्यान में रखकर किए गए। मिसाल के तौर पर सुभाष चौक पर फ्लाइओवर की जरूरत और तकनीकी विभाग की सिफारिश राजीव चौक से सोहना की दिशा में बनाए जाने की थी। गुड़गांव-अलवर रोड के उस हिस्से पर भारी ट्रेफिक रहता है, लेकिन पुल बना दिया गया हुड्डा सिटी सेन्टर से सेक्टर-34 जाने वाली दिशा में। मतलब प्रदेश के करोड़ों रूपये खर्च भी हुए लेकिन फायदा जितना मिलना चाहिए था, उसका एक चौथाई भी नहीं मिला। स्थानीय लोग बताते हैं कि ऐसा कुछ लोगों के मामूली एतराज और निजी हितों की वजह से किया गया । अब मनोहर सरकार ने सुभाष चौक के उस चौराहे पर राजीव चौक से सोहना की दिशा में अंडरपास बनाने की शुरूआत कर रही है जिसकी जरूरत ना होती अगर फ्लाईओवर सही दिशा में बनाया जाता।

इसी तरह गुड़गांव के विकास और मास्टरप्लान का सर्वाधिक महत्वपूर्ण हिस्सा, साऊदर्न पेरिफिरल रोड और नॉरदर्न पेरिफिरल रोड, भी गलत प्लानिंग का शिकार रहे। इन दोनों मार्गों को खेड़की दौला के पास मिलना था लेकिन कुछ विशेष व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए डिजाइन में मनमाने और बेहिसाब बदलाव करवाए गए। नतीजा ये रहा कि सैंकड़ों करोड़ की योजना का फायदा आधा भी नहीं रहा। अब हमारी सरकार वहां विशेष गोलाकार डिजाइन वाले फ्लाइओवर बनवाकर दोनों सड़कों को जोड़ेगी जिससे ट्रेफिक की समस्या बहुत कम हो पाएगी।

शहरों से थोड़ा बाहर निकलें तो दिखता है दक्षिण हरियाणा का बर्बाद हो चुका नेहरी नेटवर्क। राजनीतिक खींचतान और द्वेष के चलते नहरी पानी राजस्थान की सीमा वाले जिलों में पहुंचने की बजाय रास्ते में ही चोरी होता रहा। नतीजा ये हुआ कि हजारों करोड़ रूपये का नहरी तंत्र खुर्द बुर्द हो गया। कहीं लोग नहर को समतल कर खेती करने लगे तो कहीं रास्ते बन गए क्योंकि पानी आने की उम्मीद ही नहीं थी। वाटर लिफ्टिंग के पंप बिना सर्विस जंग खाते रहे और काम आने लायक तक नहीं बचे। यह भी सरकारी संपत्ति की बर्बादी का ऐतिहासिक काम हुड्डा सरकार के दौरान हुआ जिसे रोकने की कोशिश तक नहीं हुई। अब हमारी सरकार नहरों, पंपों की मरम्मत करवा रही है और दशको बाद आखिरी छोर तक पानी पहुंच रहा है।

इसके साथ ही करीब 2000 करोड़ रूपये की योजना से पश्चिमी यमुना नहर में 5000 क्यूसिक अतिरिक्त पानी लाने की योजना पर काम चल रहा है। इस नहर की क्षमता बढ़ाने के साथ नई नहरें खोदी जाएंगी ताकि लगभग 10 जिलों को लगातार पानी पहले से ज्यादा पंहुचता रहे और वहां के किसान भी तरक्की की राह पकड़ें।

इन्हीं ग्रामीण इलाकों में नज़र आते हैं हुड्डा सरकार के लोकलुभावन और सूखी वाहवाही लेने के कामों की एक और मिसाल। हुड्डा सरकार ने अपने चहेते लोगों और ठेकेदारों को राजी करने के लिए बहुत से गांवों में 60-60 लाख रूपये की लागत से ग्रामीण स्टेडियम बनाने का नाटक रचा। करोड़ों रूपया इस काम पर लगाया भी, लेकिन प्लानिंग और नीयत का दिवालियापन देखिए की लगभग किसी भी ग्रामीण स्टेडियम के लिए स्टाफ की भर्ती नहीं की, ना ही खेलने का सामान उपलब्ध करवाया। कोच व प्रशिक्षण सुविधाएं ना होने की वजह से ये स्टेडियम कहीं तालाब बन गए, कहीं जंगल... कहीं इनमें मवेशियों का ठिकाना बन गया तो कहीं सरकारी खर्चे पर शराबियों और अपराधियों को आरामगाह मिल गई। अब हमारी सरकार बड़े स्तर पर खेल प्रशिक्षकों की भर्ती कर रही है जिससे गांवों में प्रतिभाओं को निखारने का काम असल में शुरू होगा। यह भी तय है कि जितने पैसों की हुड्डा साहब ने इन स्टेडियमों को बनवाने में बंदरबांट की, उससे ज्यादा शायद हमें इनकी साफ सफाई, मरम्मत और खेल सामान पर खर्च करने होंगे। खेलों, युवाओं और ग्रामीणों के नाम पर यह अप्रत्यक्ष भ्रष्टाचार और गलत प्लानिंग की एक और मिसाल है।

इसी तरह मुख्यमंत्री रहते हुए हुड्डा साहब ने गोहाना रैली में खुद घोषणा की कि 204 एडिड स्कूलों के स्टाफ को सरकारी सेवा में लिया जाएगा। लगभग 2200  परिवारों को खुश करके उनसे लोकसभा चुनाव में वोट भी ले लिए लेकिन अपना वायदा पूरा नहीं किया क्योंकि इससे हुड्डा जी के एक चहेते कांग्रेसी नेता को नुकसान हो जाता। ये नेता हुड्डा जी के शहर रोहतक में ही एडिड स्कूल चलाते हैं और कर्मचारियों की मांग पूरी होने से उन्हें नुकसान हो जाता। इतने छोटे और निजी स्वार्थ वाले स्तर पर जाकर फैसले लेना क्या किसी मुख्यमंत्री को शोभा देता है ? अब मनोहर सरकार, हुड्डा साहब के 10 नवंबर 2013 के गोहाना में किए वायदे को एक मुख्यमंत्री और जनता के मुख्य सेवक के रूप में क्रियान्वित कर रहे हैं।

ऐसे ही दर्जनों उदाहरण और हैं जहां सरकारी कलम को अपने स्वार्थ के मुताबिक चलाया गया, सरकार का पैसा बर्बाद किया गया और आम लोगों को बेवकूफ बनाया गया। कुल मिलाकर, सत्ता की ताकत का इस्तेमाल अतीत में जनहित या विकास के लिए कम और भ्रष्टाचार, निजी हितों के लिए ज्यादा किया गया। अब भारतीय जनता पार्टी की मनोहर सरकार उन गड्ढों को भर रही है और सरकारी खजाने के दुरूपयोग को पू

Friday 30 June 2017

हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम 30 जून(National24news) गुप्ता सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 शातिर आरोपियों को काबू करने में बङी सफलता हासिल की है । दिनांक 22.06.2017 को समय सांय करीब 08.30 बजे कटारिया मार्केट नजदीक बैडमिन्टन ग्राउण्ड, सैक्टर 9ए, गुरुग्राम नरेन्द्र कटारिया निवासी बसई, गुरुग्राम 04 अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस सम्बन्ध में मुकदमा नं. 77 दिनांक 23.06.2017 धारा 302, 34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम अंकित किया गया था । इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए 

संदीप खिरवार, भा.पु.से. पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे जिस पर श्री सुमित कुमार, पुलिस उपायुक्त, अपराध व पश्चिम, गुरुग्राम के निर्देशन में इस अभियोग को अनुरेखित करने में प्रबन्धक थाना सैक्टर-9 व अपराध शाखा-3, पालम विहार द्वारा मिलकर संयुक्त रुप से अनुसंधान अमल में लाया गया । जिस पर अपराध शाखा-3, पालम विहार, गुरुग्राम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर-9ए में जिन 04 नौजवान नवयुवकों द्वार गोली मारकर नरेन्द्र कटारिया की हत्या की घटना को अन्जाम था उनमें से 02 आरोपी गाँव चन्दु टी-प्वाईन्ट गुरुग्राम से फरुखनगर जाने वाली सङक पर कही जाने की फिराक में खङे है । जिस सूचना पर निरीक्षकसज्जन सिंह, ईन्चार्जअपराध शाखा-3, पालम विहार, गुरुग्राम तथा निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम को नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित करके उपरोक्त स्थान पर रैङ की गई तो 02 नौजवान लङके जो पुलिस पार्टी को देखते ही भागने की कौशिश करने लगे तो दोनों लङकों को काबू करके इनका नाम पता पूछा तो इन्होनें अपना नाम पता निम्नलिखित प्रकार से बतयालाः-

1. शशिकान्त उर्फ सन्नी पुत्र सरवर सिंह निवासी बसई, जिला गुरुग्राम ।
2. अर्जुन पुत्र ब्रहमप्रकाश निवासी बसई, जिला गुरुग्राम ।
गहनता से पूछताछ पर आरोपीयों ने बतलाया कि मृतक नरेन्द्र कटारिया से इनका आपसी झगङा हुआ था और मारमीट भी हुई थी । इसका बदला लेने के लिए इन्होने अपने अन्य 02 साथी सुमित वा ललित उर्फ मोनी निवासी बसई के साथ मिलकर नरेन्द्र कटारिया को गोलियां मारकर भाग गए थे । अब ये पुलिस के डर से कही भागने की फिराक में थे ।

उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 30.06.2017 को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और बकाया अन्य दोनों आरोपीयों को शिघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किए जायेगें । अभियोग अनुसंधानाधीन है । 

Friday 23 June 2017

 'मिशन सुरक्षा' से देशभर में लड़कियों को किया जाएगा 'निडर'

'मिशन सुरक्षा' से देशभर में लड़कियों को किया जाएगा 'निडर'


गुरुग्राम: 23 जून(National24news)  साइबरसिटी की खिलाड़ी दीया शुक्ला के 'प्ले मेकर्स फाउंडेशन' की ओर से शुरु किए गए मिशन सुरक्षा प्रोग्राम में देशभर के 100 स्कूलों में 10000 लड़कियों को दी जाएगी निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग।

अब चुप मत रहिये, अगर आपके साथ ऐसा कुछ भी गलत घटित हो रहा है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिजिए। महिला आत्मसुरक्षा को लेकर अब देश के युवा खिलाड़ी भी इस दिशा में आगे आ रहे है। जिसमें मौजूदा माहौल को देखते हुए खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) के गुर सिखाकर उन्हें 'निडर' बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

साइबरसिटी की रहने वाली युवा टेनिस खिलाड़ी दीया शुक्ला ने अपनी संस्था 'प्ले मेकर्स फाउंडेशन' के बैनर तले ऐसे ही एक नेशनल प्रोजेक्ट 'मिशन सुरक्षा' की शुरुआत गुरुग्राम से की है। जिसमें देशभर में खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में 100 स्कूलों की 10 हजार छात्राओं को सेल्फ डिफेंस में निशुल्क ट्रेनिंग देकर निडर बनाया जाएगा। 

शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित केरल की राज्यपाल किरन बेदी के एनजीओ नवज्योति इंडिया फाउंडेशन से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रोजेक्ट की शुरुआत आसपास के गांवों की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के बारें में जानकारी देने के साथ की गई। ट्रेनिंग में उन्हें ऐसी परिस्थितियों से बचाव के छोटे-छोटे कई सारे ट्रिक्स बताए गए। दो घंटे से ज्यादा चले ट्रेनिंग सेशन में लड़कियों को डेमो देकर भी बताया गया कि अगर ऐसी विपरित परिस्थितियां बन आए तो उन्हें किस तरह खुद को बचाना है। 

सेशन के दौरान लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस से जुड़ी बातों को लेकर काफी सवाल-जवाब भी किए जिसका एक्सपर्ट्स ने जवाब दिए। लड़कियों को बताया गया कि ऐसी किसी भी अपराधिक घटना को वे देखती है तो वे गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रुम या हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दें, हम लोग उनकी पूरी मदद करेंगे। सेशन में लेडी डॉक्टर ने महिला स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर उन्हें जागरुक किया। 

फाउंडेशन की संस्थापक दीया शुक्ला ने बताया कि आजकल के माहौल में हम लड़कियों को हर जगह छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है। घर के आसपास के से लेकर स्कूल, कॉलेज में लड़कियां किसी न किसी रुप में ऐसे लोगों का शिकार होती है। दीया ने रोहतक की ताजा घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां किस प्रकार एक खिलाड़ी (लड़की) के साथ शोषण हुआ। आजकल ग्रामीण इलाकों में ऐसे काफी सारे मामले सुनने को मिलते है इनकी वजह से अभिभावक लड़कियों को घर से दूर भेजने से भी कतराते है। अगर माहौल खराब होता जा रहा है तो इसमें हम लड़कियों की क्या गलती है? अगर ऐसा दोबारा होगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। बस इसी सोच के साथ इसकी शुरुआत की गई है। जिसमें मिशन 'सुरक्षा' के तहत देशभर के 100 स्कूलों में 10 हजार लड़कियों को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) की ट्रेनिंग देकर उन्हें निडर बनाएंगे। 

मिशन सुरक्षा के बारें में-
प्ले मेकर्स फाउंडेशन की तरफ से महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देशभर में, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को आत्मरक्षा के प्रेरित करने के लिए 'मिशन सुरक्षा' की शुरुआत की है। राष्ट्रीय स्तर पर शुरु किए गए इस कार्यक्रम में पहले चरण में देशभर के 100 स्कूलों की 10 हजार लड़कियों को निशुक्ल सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग और सेफ्टी ट्रिक्स दी जाएगी। साथ ही, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को अपने खर्च पर भविष्य में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर तैयार कर देशभर में भेजा जाएगा। 

प्ले मेकर्स फाउंडेशन-
गुरुग्राम की रहने वाली 14 वर्षीय दीया शुक्ला स्कूल गेम्स में नेशनल टेनिस प्लेयर है। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के बच्चों को खेल के क्ष्ोत्र में आगे बढ़ाने के लिए इस युवा खिलाड़ी ने अपने स्तर पर 'प्ले मेकर्स फाउंडेशन' की शुरुआत की है। फाउंडेशन के अंतर्गत फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में 200 से ज्यादा बच्चों को खेल के फुटबॉल, कराटे, लॉन टेनिस की मुफ्त कोचिंग दी जा रही है।