Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Sunday 1 March 2020

खेलो का जीवन मैं महत्व  : डॉ पुनीता हसीजा आई एम ए  प्रधान

खेलो का जीवन मैं महत्व : डॉ पुनीता हसीजा आई एम ए प्रधान

फरीदाबाद, 1 मार्च :  आई एम् ए  फरीदाबाद का वार्षिक खेलों का आयोजन समाप्त किया गया. 2 दिन के इस खेलों के आयोजन में इनडोर व आउटडोर की गेम्स का आयोजन किया गया था । इसमें मुख्य अतिथि श्री सरकार तलवार को बुलाया गया था । स्टेट आई एम ए की तरफ से डॉ प्रशांत त्यागी भी आए थे । कल शनिवार को सुबह मैराथन गेम्स आयोजन किया गया, जोकि डॉ सोनम आनंद व अंजली आनंद के द्वारा  स्पॉन्सर किया था ।

 आज सुबह इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें टेबल टेनिस व बैडमिंटन के अलावा और कई  खेल शामिल थे । इनका  प्रयोजन दिष्टी आई सेन्टर के डॉक्टर अमित अरोडा ने किया।  

इन सभी में आई एम ए मेंबर व उनके बच्चों ने बड चड कर भाग लिया व खूब आनंद लिया ।

 आयोजन करने में मुख्य रूप से डॉक्टर पुनीता हसीजा, डाक्टर शिपरा,  डॉ संजय टुटेजा डॉ भारती शर्मा वा कई अन्य डॉक्टर शामिल थे ।

 सभी जीतने वाले डॉक्टर्स व उनके बच्चों को मेडल प्रदान किए गए।

 डॉ पुनीता हसीजा, प्रधान आई एम ए  प्रधान ने डीसीपी ट्रैफिक व मानव रचना  का मुख्य रूप से  धन्यवाद किया।

  डॉ सुरेश अरोड़ा ,डॉक्टर शिप्रा ,डॉक्टर अजय कपूर ,डॉक्टर मीनू कपूर, डॉ आशीष, डॉक्टर निखिल ,डॉक्टर प्रदीप गर्ग ,डॉ भारती, डॉक्टर कुंडू, डॉक्टर सोनल ,डॉक्टर वंदना,डाक्टर हष व और भी हो बहुत से डॉक्टरों ने  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

 सभी डॉक्टर ने इस आयोजन में शामिल होकर जय दर्शाने की कोशिश की खेलों में भाग लेकर  स्वस्थ रहना चाहिए, व समाज को एक संदेश देने की कोशिश की कि खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी है वह स्वस्थ रहने के लिए यह एक बहुत ही विशिष्ट कदम हैa

Saturday 22 February 2020

Manav Rachna 13th Corporate Cricket : Honda Car won the Match by 93 Runs

Manav Rachna 13th Corporate Cricket : Honda Car won the Match by 93 Runs

FARIDABAD : 23 FEBRUARY  I  1st Match of the day was played between Honda Car and Adidas.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Adidas won the toss and elected to Field  first. Honda Car  Scored 235/10 runs in 20 Overs. For Honda Car team, Mr. Gaurav made 58 runs in 34 balls ( 4 Fours, 5 Sixes), Parmod made 33 runs in 21 balls (2 fours, 2 Sixes), Puneet made 31 runs in 16 balls (2 fours, 3 Sixes), Prashant Mehta made 19 runs in 7 Balls (3 Fours, 1 Six)  for his team respectively. 

For Adidas team bowling  Wasim (4-0-27-6), Shree (4-0-50-1) Subhash  (4-0-37-1) for his team  

In reply Adidas team made Only 142/7  runs in 20 Overs and Loose the Match by 93 Runs.  For Adidas team Mr. Kamal made 35 runs in 33 Balls (5 Fours, 1 Six), Jitender made 33 runs not out in 20 balls (1 Four, 4 Sixes), Narender made 27 runs in 20 balls (3 Fours, 2 Sixes), Shree made 19 runs in 16 balls ( 2 Fours, 1 Six) for his team respectively. 

For Honda Car Bowling Sonu (3-0-16-2), Vikram (3-0-12-1), Ajay Mishra (3-0-28-1) Parmod (4-0-14-1) Prashant Mehta (2-0-20-1) for his team.

Mr. Gaurav of  Honda Car team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 58 runs in 34 balls  for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

The 2nd match of the day was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.The match was played between IIFL Wealth  and NHAI.  Captain of IIFL Wealth won the toss and elected to  Field  first. NHAI Scored 169/10 runs in 19.3 Overs. For NHAI team  Mr. Parveen made 37 runs in 31 balls (3 Sixes), Ritesh made 36 runs in 18 balls (1 Four, 4 Sixes) Rohit made 33 runs in 21 balls (3 Fours, 2 Sixes) and Sandeep made 11 runs in 7 balls (2 Fours) for his team respectively.

The Successful bowlers for IIFL Wealth team were Rakesh (4-0-34-3), Vijeet (4-0-32-3), Kartik  (4-0-37-2) Avinash (4-0-31-1)  for his team .

In reply IIFL Wealth team comfortably made 171/3   runs in 16.3 Overs and Won the match by 7 Wickets. For IIFL Wealth team Mr. Chirag made 53 runs  in 43 Balls (1 Four, 5 Sixes), Ankit made 46 runs Not Out in 21 balls (3 fours, 5 Sixes) Rakesh made 39 runs Not out  in 18 balls (1 Four, 5 Sixes) and Kunal made 17 runs in 21 balls for his team respectively. 

For  NHAI Bowling Mr. Harsh (4-0-21-1), Ashok  (1-0-13-1)  for  his team 

Mr. Rakesh of  IIFL Wealth  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 39 runs Not out in 18 balls & took 3 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. 

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

फरीदाबाद, 20 फरवरी । दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक सफलता पूर्वक संपन्न 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा के 57 सदस्यीय दल ने भाग लेकर 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' के निर्देशानुसार दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता'     में फरीदाबाद के हरियाणा के 43 खिलाडी, 5 प्रशिक्षक एवं 9 रेफ़री ने भाग लिया था. 

'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के तकनिकी समिति के सदस्य श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के 12 देशों के लगभग 1000 चुनिंदा खिलाडियों एवं अधिकारीयों ने भाग लिया. 
भारत में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता को तकनिकी दृष्टि से सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए क्रोएशिया से "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के विश्व तकनिकी समिति के चेयरमैन श्री रोमियो डेसा, विश्व निर्णायक समिति के चेयरमैन एस्तोनिया से श्री यूरी लखतिकोव एवं ग्रेट ब्रिटैन से श्री ब्रायन बेक को विशेष रूप  से आमंत्रित किया गया था. 

श्री अग्रवाल ने बताया की आज किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी फरीदाबाद में इन सभी खिलाडियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अरुण सराफ, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता उपस्थित थे।

क्या है किकबॉक्सिंग:
किकबॉक्सिंग मार्शल आर्ट की एक आधुनिक हाइब्रिड शैली है जिसे पूर्व में फुल कांटेक्ट कराटे के नाम से जाना जाता था. कराटे की तकनीकों के साथ - साथ पश्चिमी मुक्केबाजी के आधार पर द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विकसित हुई यह आधुनिक युद्धक कला आज एक विश्व व्यापी खेल का रूप ले चूका है. मार्शल आर्ट की इस आधुनिक शैली के विस्तार एवं नियंत्रण हेतु वर्ष 1977 में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय इटली में स्थित है. वाको द्वारा इस युद्धक कला के खेल प्रारूप को कुशलता पूर्वक विकसित किया गया जिसे युवाओं ने काफी तेजी से अपनाया और परिणाम स्वरुप आज विश्व के पाँचों महाद्वीपों के लगभग सभी देशों में वाको की राष्ट्रीय इकाइयां कार्यरत है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवंबर 2018 को टोक्यो, जापान में आयोजित 'इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी' की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग के दौरान वाको किकबॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई जबकि 'इंटरनेशनल वर्ल्ड गेम्स एसोसिएशन (आई.डब्लू.जी.ए.)', 'ओलम्पिक कौंसिल ऑफ़ एशिया (ओ.सी.ए)', 'वर्ल्ड एंटी- डोपिंग एजेंसी (वाडा)', इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (फिसु)', तथा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (जी.ए.आई.एस.एफ.) जैसी अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं से किकबॉक्सिंग को पूर्व से ही मान्यता प्राप्त है.

भारत में किकबॉक्सिंग:
भारत में "वाको किकबॉक्सिंग" से सम्बंधित 'किकबॉक्सिंग खेल' की शरुआत वर्ष 1994 हुई और धीरे - धीरे इसने अपनी गति पकड़ी, अन्य देशों की तरह भारत में भी वाको की सम्बद्ध संस्था "वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के नाम से कार्यरत है जिसके नेतृत्व में देश के 32 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किकबॉक्सिंग की सम्बद्ध इकाइयां कार्य कर रही है. 

वर्तमान में भारत में किकबॉक्सिंग खेल को राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेलों एवं विश्वविद्यालय खेलो में शामिल कर लिया गया है.

"वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" के प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की पिछले दो वर्षों में किकबॉक्सिंग खेल के तकनिकी स्वरूप में काफी सुधार आया है, देश के खिलाडियों ने अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीतना शुरू कर दिया है यह एक अच्छा संकेत है. यदि एशिया महाद्वीप की बात की जाए तो पिछले दो वर्षों में 'भारतीय टीम' का अंतर्राष्टीय प्रतियोगिताओं में पुरे एशिया महाद्वीप के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा पार्टिसिपेशन एवं मैडल जीते हैं. 

अब भारतीय रेफ़री भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने तकनिकी ग्रेड में और अधिक सुधार कर वाको विश्व के सामने अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं. 

इसी वर्ष से भारत में होने वाली सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में "ऑनलाइन सपोर्टडॉटा" सॉफ्टवेयर के माध्यम से इलक्ट्रोनिक ऑनलाइन एंट्री / स्कोरिंग / रिजल्ट्स एवं पुरे इवेंट्स के सभी डाटा को सही तरीके से संचालित किया जा रहा है. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की भारत में किकबॉक्सिंग खेल का भविष्य काफी सुनहरा है और आने वाले समय में भारत में भी विश्व प्रतियोगिताओं का आयोजन जल्द किया जाएगा. 'खेल मंत्रालय भारत सरकार' एवं 'भारतीय ओलिंपिक संघ' जल्द ही इस खेल को मान्यता प्रदान करेगा इस हेतु लगातार हम संपर्क बनाये हुए हैं. 

Monday 17 February 2020

हरियाणा 13वी स्टेट जंप रोप  ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन

हरियाणा 13वी स्टेट जंप रोप ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन

रोहतक  17 फ़रवरी I हरियाणा जम्प रोप संघ के तत्वधान में दुहन पब्लिक  स्कूल जसिया में आयोजित 13वी  हरियाणा स्टेट जंप रोप ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। हरियाणा जंप रोप संघ के महासचिव वीर सिंह आर्य ने बताया कि इस कैंप में। सोनीपत रोहतक, गुड़गांव, हिसार , झज्जर आदि जिलों से इस कैंप 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ट्रेनिंग कोच तेजपाल सैनी ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी और हरियाणा टीम का चयन किया और जिसमे 8  लड़कियां व 16 लड़कों का चयन किया गया। 

जो की 16वी सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता शिरडी महाराष्ट्र में आयोजित 19 से 25 फरवरी को हिस्सा लेंगे। चयन हुए खिलाड़ी लड़कियों में तनिक्षा,  खुशी, भूमि, हिना , जिया, स्नेहा, यहिका,पूजा ,ज्योति, लड़को में गौरव राहुल ,मुकुल, समर्थ, सक्षम, लक्ष्य , परतुष, शिधार्थ ,रक्षित, विनीत , रुद्र, रोहन ,इशांत मुकुल, केशव ,हिमांशु, आदि हरियाणा  टीम कोच। रविंद्र, कुलदीप टीम मैनेजर। ज्योति धनखड़ । 

रैफरी की भूमिका निभाने वाले तेजपाल सैनी आदि इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। 19 तारीख को हरियाणा जंप रोप टीम को रवाना करने के लिए हरियाणा जंप रोप संघ के पदाधिकारी। व रोहतक से सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारी  टीम को रवाना रेलवे स्टेशन रोहतक से रवाना किया जाएगा। और इस मौके पर मौजूद दुहन स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक दुहन व स्कूल के। मैनेजर संतोष मालिक  ने सभी खिलाड़ियों को किट। देकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना है। सही खेल में किसी प्रकार का हीन भावना  नहीं होना चाहिए। खेल शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास करता है और मानसिक विकास पाकर वह खिलाड़ी व समाज का नाम नहीं अपितु देश का नाम रोशन करता है 

तो हर प्रत्येक खिलाड़ी को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर मौजूद हरियाणा जंप रोप संघ महासचिव वीर सिंह आर्य,  कुलदीप,  रविंदर। हरिओम कौशिक , तेजपाल सैनी , अमित सारथी। ज्योति धनखड़ आदि मौजूद रहे।

Sunday 19 January 2020

Manav Rachna Corporate 13th Cricket AAJTAK TEAM Won the match by 8 Wickets

Manav Rachna Corporate 13th Cricket AAJTAK TEAM Won the match by 8 Wickets

 FARIDABAD : 19 JANUARY I  1st Match of the day was played between Aaj Tak and Dabur India The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports MREI. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams. 

Captain of Aaj Tak won the toss and elected to Field first. Dabur India Scored 138/10 runs in 19.3 Overs. For Dabur India team, Mr. Ramandeep made 30 runs in 18 balls (2 fours, 3 Sixes), Arvind made 21 runs in 17 balls (1 four, 2 Sixes), Rajat made 20 runs in 8 balls (3 Fours, 1 Six) and Rishi Sharma made 17 runs in 20 balls (1 Four, 1 Six) respectively. 
For Aaj Tak team bowling Gulshan (4-0-27-4), Manoj (4-0-22-3) Vijay (4-0-19-2) and Shashank (1.3-0-21-1) for his team  

In reply Aaj Tak team comfortably made 144/2  runs in just  11.3 Overs and Won the match by 8 Wickets.  For Aaj Tak team Mr. Yunis Ali made 59 runs in 31 Balls (4 Fours, 6 Sixes), Vikrant Gupta made 29 runs in 13 balls (3 fours, 2 Sixes), Imran made 27 runs not out in 15 balls (2 Fours, 2 Sixes) and Rajwant made 15 runs not out in 10 balls (2 Fours, 1 Six) for his team respectively. 

For Dabur India Bowling Rajat (3-0-30-1),Rahul (1.3-0-13-1) for his team.

Mr. Gulshan of  Aaj Tak  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He got 4 wickets and given only 27 runs in 4 overs for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI.

The 2nd match of the day was played between Hindustan Petrolium and Adidas, Captain of Adidas won the toss and elected to Bat first. Adidas  Scored 133/10 runs in 16.3 overs. For Adidas team  Mr. Bharat made 26 runs in 14 balls (2 Fours, 2 Sixes) Narender made 20 runs in 14 balls (2 fours, 1 Six), Jitender made 17 runs in 21 balls (1 Four, 1 Six) and Ajay made 12 runs in 8 balls for his team respectively.

The Successful bowlers for Hindustan Petrolium team were Akhil (4-0-34-4), Suresh (4-0-27-2), Sunny (4-0-23-2) Himanshu (2.3-0-26-2) for his team .

In reply Hindustan Petrolium Comfortably made 137 /1  runs in just 10.2  Overs and Won the match by 9 Wickets. For Hindustan Petrolium team Mr. Vikas Kumar made 66 runs not out in 32 Balls (8 Fours, 4 Sixes), Sainyum made 28 runs not out in 13 balls (2 fours, 2 Sixes) Dinesh made 20 runs in 14 balls (1 Four, 2 Sixes) for his team respectively. 

For Adidas Bowling Dinesh (2-0-28-1) for his team 

Mr. Vikas Kumar of  Hindustan Petrolium team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 66 runs not out in 32 balls for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI