Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Sunday 12 January 2020

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Challenge : Accenture team Won by match  7 wicket

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Challenge : Accenture team Won by match 7 wicket

FARIDABAD : 13 JANUARY :  1st Match of the day was played between Accenture and Escorts Construction The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports MREI. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of Escorts Construction won the toss and elected to Bat first. Escorts Construction  Scored 215/8 runs in 20 Overs. For Escorts Construction team, Mr. VIshal made 68 runs in 34 balls (7 fours, 5 Sixes), Jitender made 22 runs in 10 balls (1 four, 2 Sixes), Sunny made 18 runs in 17 balls (1 Four, 2 Sixes) and Vicky made 17 runs in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) respectively. 

For Accenture team bowling Atul (4-0-34-3), Ishaan (4-0-38-2) Atinder (4-0-43-2) and Rahul Kumar  (1-0-21-1) for his team  

In reply Accenture team comfortably made 216/3  runs in just  16.4 Overs and Won the match by 7 Wickets.  For Accenture team Mr. Ishaan made 63 runs not out in 24 Balls (7 Fours, 4 Sixes), Karan made 56 runs in 28 balls (3 fours, 5 Sixes), Atinder made 45 runs in 27 balls (1 Four, 4 Sixes) and Rahul Bharti made 70 runs in 19 balls (2 Fours, 4 Sixes) for his team respectively. 

For Escorts Construction Bowling Jitender (4-0-31-1),Ashok (3-0-49-1) Saurav (0.4-0-11-1) for his team.

Mr. Ishan of  Accenture  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 63 runs not out in just 24 balls & took 2 important wickets  for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI.

The 2nd match of the day was played between Knorr Bremse and ACE , Captain of Knorr Bremse won the toss and elected to Bat first. Knorr Bremse  Scored 190/10 runs in 19.2 overs. For Knorr Bremse team  Mr. Sampat made 54 runs in 24 balls (2 Fours, 7 Sixees) Gaurav made 47 runs in 29 balls (1 four, 5 Sixes), Vivek made 30 runs in 30 balls (2 Fours,2 Sixes) for his team respectively.

The Successful bowlers for ACE team were Varun (2.2-0-25-3), Santosh (4-0-18-2), Ashok (4-0-50-2) Yashvir (4-0-24-1) & Baldev (4-0-44-1) for his team .

In reply ACE  Comfortably made 192 /6  runs in  19.2  Overs and Won the match by 4 Wickets. For ACE team Mr. Deepak played a brilliant innings he made 72 runs not out in 35 Balls (3 Fours, 7 Sixes), Gaurav made 49 runs in 39 balls (3 fours, 3 Sixes) Prashant made 33 runs in 23 balls(2 Fours, 3 Sixes) and Ritesh made 18 runs in 10 balls respectively. 

For Knorr Bremse Bowling Mr. Mukesh (4-1-24-3), Rubel (4-0-37-2) Sampat (4-0-35-1) for his team 

Mr. Deepak of  ACE  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 72 runs not out in 35 balls for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI
    

मानव रचना 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज : डीसी यशपाल यादव ने किया उद्घाटन

मानव रचना 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज : डीसी यशपाल यादव ने किया उद्घाटन

फरीदाबाद, 11 जनवरी:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज हो गया है। पहला मैच आजतक और लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच खेला गया। फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मानव रचना बेहतर मनुष्यों के निर्माण के लिए अग्रसर है। उन्होंने डॉ. ओपी भल्ला को याद करते हुए बताया कि वह उनके साथ बैडमिंटन खेला करते थे, वह खेलों में रूचि रखते थे इसी सोच के साथ उन्होंने कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत की थी।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने पहला मैच खेलने वाली टीम आजतक और लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ अकैडमिक्स ही नहीं बल्की छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. आईके भट,  मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पहले मैच में टॉस जीतकर आजतक ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। आजतक टीम ने बीस ऑवर में नौ विकेट गंवा कर 195 रनों का लक्ष्य दिया। उधर, लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम  19 ऑवर में छह विकेट गंवा कर 201 रन बनाए और सीजन का पहला मैच अपने नाम किया। पहले मैच में लॉयर्स एसोसिएशन टीम के वरुण मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मैच एशियन और जीसीबी के बीच खेला गया। रविवार को पहला मैच असैंचर और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन और दूसरा मैच नॉर ब्रेम्सी और एसीई के बीच खेला जाएगा।

Friday 10 January 2020

डीएवी एनटीपीसी स्कूल के बॉक्सर करण सेन और तनीषा लंबा "खेलो इंडिया गेम्स" मैं बरसाएंगे पंच

डीएवी एनटीपीसी स्कूल के बॉक्सर करण सेन और तनीषा लंबा "खेलो इंडिया गेम्स" मैं बरसाएंगे पंच

फरीदाबाद : 10 जनवरी 2020  :  15  जनवरी से 22 जनवरी तक गुवाहाटी,असम में होने वाले हैं खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स मैं डीएवी एनटीपीसी स्कूल के दो बच्चे करण सेन और तनीषा लंबा अपने पंच बरसेंगे। स्कूल के दोनों बच्चे कई बार अपने जिले तथा अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। डीएवी एनटीपीसी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अलका अरोड़ा जी ने बताया की यह दोनों बच्चे खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिले तथा स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया करण सेन स्कूल का दसवीं क्लास का छात्र है और करण सेन ने इस साल आंध्र प्रदेश मैं हुई जूनियर नेशनल ने स्वर्ण पदक, हैदराबाद में हुई डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक तथा मिजोरम में हुई स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर खेलो इंडिया के लिए अपना सिलेक्शन पक्का किया। उन्होंने बताया की तनीषा लांबा भी ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है 

 तनीषा लंबा ने इस सालआंध्र प्रदेश मैं हुई जूनियर वूमेन नेशनल ने स्वर्ण पदक, पानीपत में हुई डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक तथा दिल्ली में हुई स्कूल नेशनल गेम्स में रजत पदक जीत कर खेलो इंडिया के लिए अपना सिलेक्शन पक्का किया। डीएवी एनटीपीसी स्कूल के एच.ओ.डी. स्पोर्ट्स अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ.राजीव गोदारा ने बताया कि यह दोनों बच्चे उनके पास द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब सेक्टर 10 में प्रैक्टिस करते हैं। और डीएवी एनटीपीसी स्कूल के पास बड़ा ग्राउंड है और स्कूल में खेल से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद हैं जिसकी वजह से यहां के बच्चे नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस साल स्कूल के कई बच्चों ने नेशनल स्तर पर कई पदक बटोरे।

Tuesday 7 January 2020

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन :  जसपाल राणा

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन : जसपाल राणा

भोपाल 07 जनवरी  :  शनिवार को भोपाल में 63 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन हो गया, इसमें दिल्ली के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते हैं। शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता, पार्थ मखीजा और अर्पित गोयल ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया।

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मश्री जसपाल राणा ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और कहा कि "हमारे निशानेबाज़ों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है, इस राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली ने 17 पदक जीते हैं। उम्मीद है दिल्ली के निशानेबाज़ों का प्रदर्शन और बेहतर होगा, हमारी टीम इसपर मिलकर काम करेगी। दिल्ली में निशानेबाज़ों को बेहतर सुविधाओं और प्रोत्साहन की ज़रूरत है। "सेलेक्ट सिटी वॉक" की निदेशक नीरज घेई जी के आभारी हैं जिन्होंने इस बार दिल्ली के निशानेबाज़ों को किट स्पॉन्सर की। अगर ऐसे ही और भी स्पोंसर्स निशानेबाज़ी की तरफ आएंगे तो उम्मीद है हमारे खिलाड़ियों को और ज़्यादा प्रोत्साहन मिलता रहेगा।" 

10 मीटर एयर पिस्टल यूथ स्पर्धा में दिल्ली के शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता और अर्जुन चिल्लर ने कांस्य ओड़क जीता, जबकि पूजा अग्रवाल ने 10 मीटर पैरा इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में पार्थ मखीजा ने जूनियर और यूथ दोनों कटेगरी के फाइनल में जगह बनाई और 10 मीटर राइफल यूथ इवेंट का कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। 

50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दिल्ली के तरुण यादव, अभय गोयल और निशांत मलिक की टीम ने कांस्य पदक जीता। 

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्द्धा में अर्पित गोयल ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया, तो दिल्ली के फरीद अली, राजेश वर्मा और अर्पित गोयल ने सेंटर फायर टीम इवेंट का कांस्य पदक जीता।

25mtr स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में, दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, फरीद अली, रौनक खट्टर) ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर सिविलियन टीम (शौर्य सरीन, रौनक खट्टर, आदित्य वर्मा) ने भी स्वर्ण पदक जीता। हर्ष गुप्ता ने जूनियर नेशनल का ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि नेशनल जूनियर टीम (हर्ष गुप्ता, रौनक खट्टर, अग्नि कौशिक) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अर्पित गोयल ने सीनियर मेंस वर्ग में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीता और शौर्य सरीन ने जूनियर सिविलियन मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

50 मीटर फ्री पिस्टल में: दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, शौर्य सरीन और अनमोल अरोड़ा) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि शौर्य सरीन ने पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत कांस्य पदक और जूनियर पुरुष स्पर्धा में रजत पदक जीता।
25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर स्पर्धा में हर्ष गुप्ता ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता।

दिल्ली की पूजा अग्रवाल ने 25 मीटर पिस्टल पैरा इवेंट का कांस्य पदक जीता।

इससे पहले दिल्ली की महिमा सिंह, नाम्या कपूर और इशिका सिंह की टीम ने भी 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

NEW DELHI : 07 JANUARY :  At the recently conducted 63rd National Shooting Championship in Bhopal, Delhi's Prarthana Khanna shot 537/600 to become the youngest (age 11 years and 1 month) to qualify for the National Selection Trials of 10mtr pistol shooting in 2020. She is good golf player also. 

Prarthana Khanna, now a Renowned shot in 10meter AirPistol Event, qualified for the 62nd National Shooting Championship (62nd NSCC) in 2018 with a score of 343/400 shot in the All India Inter School Championship 2018. She was only 9 yrs old when she qualified for the National Championship and now is one of the youngest shooters in the country competing at the National Level.

In the National Championship (62nd NSCC) 2018 she qualified with the score of 511/600 to become the youngest Renowned Shot in the country, she was just 10yrs 2 weeks old when she achieved this. 

In her recent championships she achieved a brilliant rank 11 at the Delhi State Shooting Championship 2019 with a score of 527/600 leaving behind many shooters much older to her.

It has been just 2 years now when she held the Air gun for the first time in November 2017 and has evolved as a serious and hardworking shooter at a very young age.

Tuesday 24 December 2019

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

भोपाल : 25 दिसम्बर I  भोपाल में चल रही 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा ने रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट का कांस्य पदक भी दिल्ली को दिलाया। 

अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन इवेंट में 578 अंकों के स्कोर के साथ पिछले साल का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ा, केरल में हुई 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अर्पित ने 570 स्कोर किया था। 
रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन टीम इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लाकड़ा की टीम ने कुल 1629 स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड की टीम ने 1647 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वहीं हरियाणा की टीम ने 1645 स्कोर पर रजत पदक हासिल किया।

Friday 20 December 2019

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

फरीदाबाद, 20 दिसंबर 2019: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 11 जनवरी 2020 को होने जा रहा है। इस साल कुल 26 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 26 टीमों के कैप्टन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला और डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।

इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), होंडा कार इंडिया लिमिटेड (ग्रेटर नोएडा), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (दिल्ली), जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लबगढ़), एसेंचर प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), नॉर ब्रेम्से प्राइवेट लिमिटेड (पलवल), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), मेटाफैब प्राइवेट लिमिटेड (फरीदाबाद), आजतक, आईआईएफएल वेल्थ (दिल्ली), एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (गुरुग्राम), लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली), नैशनल हाइड्रो पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (फरीदाबाद), केपीएमजी ग्लोबल सर्विसिस (गुरुग्राम), मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), फोर्टिस अस्पताल (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (दिल्ली), इंडियन ऑयल (आर एंड डी फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड (दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम) की टीम हिस्सा ले रही हैं।


आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। बेस्ट नॉक-ऑउट मैच खेलने वाली टॉप चार टीमों को मोटर बाइक दी जाएगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। यह चैंपियनशिप 11 जनवरी 2020 को शुरू होकर 21 मार्च 2020 को संपन्न होगी।

Thursday 19 December 2019

फरीदाबाद  क्रिकेट अकादमी  ने अचीवर्स  क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

 फरीदाबाद  : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 30 –30 ओवर का था ये मैच यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी और अचीवर्स क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया ।अचीवर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 156  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अंकित कुमार ने 56 रन,हार्दिक शर्मा और नमन तिवारी ने 29 रन बनाए

यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हरीश और गुलशन कुमार ने 3-3 विकेट, आदर्श मौर्या ने 2 विकेट और हर्ष दलाल और आयुष  भट्ट  ने 1-1  विकेट लिए

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 161  रन बनाकर लक्ष्य  को हासिल किया  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आयुष भट्ट ने 92 रन, अमित ने 56  रन बनाए अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य बंसल  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच आयुष भट्ट को दिया गया I

Wednesday 18 December 2019

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

फरीदाबाद : 19 दिसम्बर : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 35 –35 ओवर का था ये मैच वर्षा क्रिकेट अकादमी और एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया । एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए झील ने 54 रन और मुजीब अहमद ने 29 रन बनाए ।

वर्षा क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए जयंत पंचाल ने 3 विकेट, सोनू खोली ने 2 विकेट और आकाश मिश्रा ने 1 विकेट लिया

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्षा क्रिकेट अकादमी की टीम को 18 ओवर में 10 विकेट  पर 62 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव पांडेय ने 25 रन, वैभव ने 9 रन बनाए एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए तुषार चौहान ने 4 विकेट, नीरज चौधरी ने 3 विकेट,  विकाश कुमार  ने 2 विकेट  और अर्जुन  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच तुषार चौहान को दिया गया I

Wednesday 27 November 2019

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने  2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने 2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

फरीदाबाद, 28 नवंबर : मिजोरम मैं हुई 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक जीत कर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने किया अपने जिले का नाम रोशन और साथ ही साथ खेलो इंडिया का भी टिकट कटवाया।

65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मिजोरम राजधानी आइजोल के राजीव गांधी खेल स्टेडियम मैं कराई गई, जिसके अंदर अंडर 17 लड़को की बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई जिसके अंदर फरीदाबाद के स्कूलों के बच्चों ने मेडल प्राप्त करें । अपने जिले का नाम रोशन किया जिले के सभी मेडलिस्ट खिलाड़ी सेक्टर 10 केएल मेहता स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करते हैं तथा फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच अनिल व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं 

जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़को ने दो स्वर्ण पदक तथा तीन रजत पदक हासिल किये। जिसमे से 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी एनटीपीसी स्कूल करण सैन ने स्वर्ण पदक, 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ के दीपांशु ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने तीन रजत पदक हासिल किए , जिनमें से 45 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवीवी स्कूल सेक्टर 14 के अंशुल सरोहा ने रजत पदक, 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी पलवल के आकाश ने रजत पदक,80 से 85 किलोग्राम भार वर्ग में पलवल के दिप तेवतीया ने रजत पदक पर कब्जा किया ।

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बताया कि जिन बच्चों ने 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त किया है । वह बच्चे सीधे खेलो इंडिया के लिए सिलेक्ट हो गए हैं ,जोकि जनवरी में गुवाहाटी के अंदर कराए जाएंगे और जो बच्चे खेलो इंडिया के अंदर मेडल प्राप्त करेंगे उन बच्चों को सरकार की तरफ से उच्च स्तरीय प्रैक्टिस सेंट्रो में भेजा जाएगा तथा 5 लाख की इनाम राशि दी जाएगी ।

Tuesday 17 September 2019

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

फरीदाबाद : 17 सितम्बर I  5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एकेडमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र फागना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो 4 पूल में विभाजित की गई है. कुल 31 मैच खेले जाएंगे और यह मैच 50-50 ओवर का होगा. 
फागना ने बताया कि 18 तारीख को प्रथम मैच युवराज सिंह क्रिकेट अकेडमी और यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला जाएगा. 

मैच की ओपनिंग पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन नेगी फार्मर रणजी ट्रॉफी प्लेयर, संजू शर्मा फार्मर रंजी ट्रॉफी प्लेयर उपस्थित रहेंगे।

सतीश फागना प्रेसिडेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लबइस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आईसीसी के जो रूल्स है वही मान्य होगा और इसमें पूरे भारतवर्ष से इंडिया के प्लेयर्स खेलने आएंगे। सतीश फागना ने कहा कि टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराना है ताकि बच्चे अंडर-19 इंडिया और रणजी ट्रॉफी में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी का हमेशा से यह ध्याय रहा है कि इस एकेडमी से बच्चे उच्च स्तर के खिलाड़ी बने. इसलिए यहां एकेडमी में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को भी एकेडमी में बुलाया जाता है जिससे की उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके.

Saturday 14 September 2019

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

फरीदाबाद : 14 सितम्बर I  सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन पाली स्थित रविंद्र फागना अकादमी में हरि सिंह क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हरि सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 141 बनाये जिसमे बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 38 बॉल में 55 रन बनाये तथा हर्षित कौशिक ने 40 गेंद में 40 बनाये। 

हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाज प्रदीप पाराशर ने 4 ओवर में 3 विकेट और गगन सोधी ने 4 ओवर में 2 विकेट, वही हर्षित चौधरी और अंकित डब्बास ने 1- 1 विकेट हासिल किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के धुरंधर बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 30 गेंद में 42 रन और अंकित डब्बास ने 32 गेंद में 34 रन की पारी के सहयोग से 19. 2 ओवर में 3 विकेट गंवाहकर 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप पाराशर को दिया गया, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्यन कपूर को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज़ान आलम (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) को दिया गया।
सीरीज की आज फाइनल मैच की ओपनिंग पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव, बीजेपी नेता यशवीर डागर, टैक्स डिप्टी उपायुक्त सुमित अरोरा ने की तथा समापन अवसर पर अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार पहुंचे।

सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अकादमी के प्रधान सतीश फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब एवं रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन कवीन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र फागना ने पुष्पगुच्छ भेट कर धन्यवाद किया

Friday 13 September 2019

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

 फरीदाबाद  : 13 सितम्बर I  ग्रेटर फरीदाबाद स्लेजहेमर क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  महेंद्रगढ़ के बीच मैच खेला गया ,मैन ऑफ द मैच सोमांश सिंह  को दिया गया । 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच पवन अधाना भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I फरीदाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने नाबाद 77 रन , करन रुतेला ने नाबाद 73 , आलोक यादव ने 61 रन , संदीप परिहार ने 50 रन , यश अधाना ने 15 रन  बनाए । 

महेंद्रगढ़ की  और से गेंदबाजी करते हुए तिलक ने 2 विकेट ओर दीपांश ने 2 विकेट , देवराज ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्रगढ़ की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देवराज 12 रन , सोमाय ने 6 रन , निशांत ने 5 रन बनाए । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए सोमांश सिंह ने 8 विकेट , लक्की खान और यश  ने 1-1 विकेट  ली   फरीदाबाद ने महेंद्रगढ़ को  310 रन से हराया ।

Wednesday 11 September 2019

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

 NEW DELHI : 12 SEPT : Delhi Police special cell's famous DCP Sanjeev Kumar Yadav has won a bronze medal in "World Masters Shooting Sports", achieving great success in shooting. This is the first World Masters Shooting Sports Championship going on in the "Suhl" city of Germany, and Sanjeev Yadav representing India. Shooters above the age of forty-five years are taking part in this competition from all over the world.

   Sanjeev Kumar Yadav won the Bronze medal in the 25 meter center fire pistol event with a score of 558 points, the gold medal of the event was won by Berlett Tolsten of Germany and the silver medal was won by Trulson Jon of Denmark. The competition will run from 8 to 15 September. Sanjeev Yadav will also participate in the 50 meter free pistol event tomorrow.

   Recently, the film "Batla House" was made on DCP Sanjeev Yadav which was a super hit at the box office, in this film John Abraham played the role of Sanjeev Kumar Yadav. These days Sanjeev is trying his hand at shooting sports also.
ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट :  मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

फरीदाबाद : 11 सितम्बर  7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में इनकम टैक्स और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (दिल्ली) के बीच खेला गया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से इनकम टैक्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर रहे.

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी का मौका इनकम टैक्स को दिया जिसने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना पाया. टीम के बल्लेबाज जयंत यादव ने 41 रन बनाए और अरुण चपराना ने 26 रन बनाए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक डागर ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि दीपक कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया. बल्लेबाज भारत सिंधवानी ने 54 रन बनाए और पारस डागर ने 35 रन बनाए. इनकम टैक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 2 विकेट लिए और अंकित चौधरी ने 1 विकेट लिए.



7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब और सेहगल एंड चौधरी एक्स आई के बीच खेले गए मैच में, वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और मैन ऑफ द मैच आकाश अंतिल को दिया गया.

सेहगल एंड चौधरी ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, इसलिए वशिष्ठ विद्यासदन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाया. बल्लेबाज आकाश अंतिल ने 54 गेंदों पर 104 रनों की जबर्दस्त पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी ने 53 रन बनाए. सेहगल एंड चौधरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल चौधरी, आर्यन चौधरी, साकिब आलम और मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 1-1 विकेट लेने में सफलता हासिल की. सेहगल एंड चौधरी ने अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाया. बल्लेबाज गौरव तोमर ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. विशिष्ट विद्यासदन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कपिल राजपूत ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए रोहित दुआ और आकाश अंतिल ने 1-1 विकेट लिए.

Saturday 31 August 2019

फरीदाबाद ने पलवल को  7 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद  : 31 अगस्त I  भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  अंडर 16 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और पलवल के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  32.5  ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 30 रन , गौतम ने 17 रन , सक्षम ने 11 रन बनाए । फरीदाबाद की  और से गेंदबाजी करते हुए विनय बैसला ने 4 विकेट ओर मुकुल लंबा  ने 3 विकेट , वासु यादव ने 2 विकेट , पीयूष गिरधर ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद  की टीम ने  17.2  ओवर मैं  3 विकेट पर 108  रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शौर्या सिंह  ने 36  रन , चिराग यादव ने 20 रन ओर हितेश ने 10 रन , हर्षवर्द्धन ने 15 रन , गौतम वर्मा ने 16 रन बनाए । 

पलवल की और से  गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 2  विकेट , विवेक ने 1 विकेट  ली ।  विनय बैसला  को मैन ऑफ द मैच दिया गया  ।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

नई दिल्ली : 31 अगस्त I पैंतीसवीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की राइफल पिस्टल स्पर्द्धाओं का बीती शाम समापन हो गया। एशिया की सबसे बड़ी शूटिंग रेंज पर दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें युवा निशानेबाज़ों ने कई नए रिकॉर्ड कायम किये, अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नैशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 589 स्कोर किया। 

डीएसआरए के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार दिल्ली स्टेट शूटिंग में बारह सौ से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने भाग लिया है, ये संख्या पिछले साल की तुलना में तकरीबन दोगुनी है। इस बार बारह साल से कम उम्र के बच्चों का मैच भी कराया गया है। दिल्ली में लगातार निशानेबाज़ी का क्रेज़ बढ़ रहा है, युवा निशानेबाज़ों में हर्ष गुप्ता ने तरह गोल्ड समेत मेडल जीते, शौर्य सरीन ने नौ गोल्ड सहित तरह मेडल जीते और अग्नेय कौशिक ने कुल दस मेडल जीतकर सबको आकर्षित किया।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने भी इस मुकाबले में एक गोल्ड समेत तीन मेडल जीते। उन पर बनी फिल्म बाटला हाउस हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनकी भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। संजीव अगले महीने जर्मनी में होने जा रही मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 

दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री हारून यूसुफ ने यहाँ निशानेबाज़ों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की और खुद भी शूटिंग सीखने की इच्छा जताई। 

दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह यहां निशानेबाज़ों को सम्मानित करने पहुंचे तो निशानेबाज़ी में भी हाथ आज़माया, और राइफल से सटीक निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनव बिंद्रा ने ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश को सम्मान दिलाया और लगातार भारत के निशानेबाज़ दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। 

दिल्ली राज्य राइफल संघ के संयुक्त सचिव और पत्रकार फरीद अली ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह निशानेबाज़ी के खेल में नौजवान आगे आ रहे हैं और लगातार संख्या बढ़ रही है, हमें दिल्ली में और शूटिंग रेंज बनानी चाहिए। दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह रेंज एक विश्व स्तर की शूटिंग रेंज है, लेकिन यहां आए दिन कोई न कोई प्रतियोगिता, या नैशनल ट्रेनिंग कैम्प चलते रहते हैं, साथ ही यहां देशभर से निशानेबाज़ ट्रेनिंग के लिए आते हैं, खास तौर से उत्तर भारत के राज्यों से। जिससे नए निशानेबाज़ों को अभ्यास करने में दिक्कत होती है। फरीद ने सांसद संजय सिंह से अपनी मांग रखते हुए कहा कि वो दिल्ली सरकार से एक और बड़ी शूटिंग रेंज बनाने की सिफारिश करें, जहाँ दिल्ली के निशानेबाज़ों को तरजीह दी जाए, ताकि दिल्ली से और ज़्यादा विश्व स्तरीय निशानेबाज़ तैयार हो सकें।

10 मीटर राइफल वुमन स्पर्धा में ऐश्वर्या गुप्ता ने 622.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, नियति खन्ना ने 617.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता, तो पारुल शर्मा को 617.4 स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस इवेंट की यूथ कैटेगरी में ऋतंबरा दास ने 609 स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता, जबकि धारिणी शर्मा ने भी बराबर स्कोर किया लेकिन उन्हें रजत पदक मिला, दीक्षा माथुर 605.3 स्कोर करके ब्रोज़ मेडल जीत पायीं। 

10 मीटर पिस्टल मेन इवेंट में हर्ष गुप्ता ने 576, अनमोल अरोड़ा ने 575 और शौर्य सरीन ने 574 स्कोर करके क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में अर्पित गोयल ने गोल्ड मेडल, अग्नेय कौशिक ने सिल्वर और स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने ब्रोज़ मेडल जीता, इन्होने क्रमशः 564, 559 और 556 स्कोर किया। 

25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल इवेंट में इशिका सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, लवलीन कौर ने रजत पदक और महिमा सिंह ने कांस्य पदक जीता, इनका स्कोर 566, 558 और 554 रहा। 

50 मीटर थ्री पोज़िशन राइफल मेन इवेंट में तरुण यादव, रितेश तंवर और अभी कुमार गोयल ने गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते, इन तीनों ने 1146, 1132 और 1124 स्कोर किया। 

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मनमोहन सरीन, विधायक पवन शर्मा और पूर्व आईआरएस अधिकारी रहे पूरन चंद पांडे भी दिल्ली के निशानेबाज़ों की हौसला अफजाई के लिए यहाँ पहुंचे। डीएसआरए की वाइस चेयरमैन शकुन भुगरा, ट्रेजरर जसपाल सिंह मारवाह, गवर्निंग बॉडी मेंबर ईशविंदरजीत सिंह, अनुपम कमल, समरीन सैयद, फलक शेर आलम, गौरव सरीन, अचल सहगल, राजेंद्र शर्मा के साथ रेंज ऑफिसर दीपक कुमार दुबे, गंगाधर शर्मा, अमित कोसलिया, लवलीन कौर, नीता शर्मा, नरेश चौधरी और रविंदर कुमार भी पदक वितरण समारोह में मौजूद रहे। 

Wednesday 28 August 2019

गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद : 29 अगस्त I डीएवी एनटीपीसी के गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि दुर्गापुर वेस्ट बंगाल में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है गौतम भारद्वाज डीएवी एनटीपीसी स्कूल का कक्षा 9 का छात्र है डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने गौतम भारद्वाज का सम्मान किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने बताया की डीएवी एनटीपीसी के बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है और गौतम भारद्वाज 3 सितंबर को होने वाले हरियाणा स्कूल गेम्स मैं भी भाग लेगा और इसी स्कूल के करण सेन तनीषा लांबा व कशिश मेहता भी डीएवी एनटीपीसी की तरफ से हरियाणा स्कूल गेम्स में भाग लेंगे I 

 उन्होंने बताया की इसी साल अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने इसी स्कूल में शारीरिक शिक्षा अध्यापक के तौर पर स्कूल को ज्वाइन किया है और राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर की वजह से हमारा स्कूल बॉक्सिंग में तथा अन्य गेम्स में आने वाले समय में बहुत सारे मेडल हमारे स्कूल की शोभा बढ़ाएंगे और उन्होंने बताया की डीएवी एनटीपीसी स्कूल में बच्चों के लिए खेल की सभी सुविधाएं उपलब्ध है और खिलाड़ियों को जो भी सुविधाएं चाहिए होती हैं वह हम उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त करवाते हैं और उनकी शिक्षा का भी बहुत ध्यान रखा जाता है ताकि उनके खेल में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो डीएवी एनटीपीसी स्कूल प्रिंसिपल अलका अरोड़ा जीने खिलाड़ियों के लिए स्कूल में बहुत सारी स्कीम्स बना रखी है जोकि बच्चों की आर्थिक सहायता मैं भी सहयोग मिलता है

Thursday 8 August 2019

मानव रचना स्पोर्ट्स एकादमी में 40वें ओपन फरीदाबाद डिस्ट्रीक बैंडमिंटनशिप-2019 का आगाज

मानव रचना स्पोर्ट्स एकादमी में 40वें ओपन फरीदाबाद डिस्ट्रीक बैंडमिंटनशिप-2019 का आगाज

 फरीदाबाद  8 अगस्त । सैक्टर-14 स्थित मानव रचना स्पोर्ट्स एकादमी में 40वें ओपन फरीदाबाद डिस्ट्रीक बैंडमिंटनशिप-2019 का आज रंगारंग आगाज हो गया। जिला स्तरीय इस चैम्पिनशिप में 500 के करीब प्रतिभागी विभिन्न वर्गों में शिरकत कर रहे है। इस अवसर पर मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी के खेल निदेशक सरकार तलवार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर पहुंचे आनन्द मेहता, बीआर भण्डारी व ममता वाधवा, कोाषाध्यक्ष अलका चुघ, हेमन्त शर्मा का एकादमी के उपखेल निदेशक अगम तलवार व जिला महासचिव संजय सपरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए स्पोट्स एकादमी के खेल निदेशक सरकार तलवार ने कहा कि इस औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में स्पोट्स को प्रमोशन देने के उद्देश्य से मानव रचना शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा. ओ.पी. भल्ला ने खेल एकादमी की स्थापना की थी। डा. भल्ला के सपने शुरूआती दिनों में ही साकार होने लग गए तथा एकादमी एक के बाद एक कई अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने लगी। उनका कहना था कि डा. भल्ला के विजन को आगे बढ़ाने का काम अब शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष डा. अमित भल्ला कर रहे है। उनका कहना था कि जिला स्तरीय इस तरह के आयोजन खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा मंच बनते जा रहे है। खिलाड़ी इन प्रतियोगिता में शिरकत कर राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। 

उपस्थित खिलाडिय़ों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव संजय सपरा ने कहा कि जिला स्तरीय चैम्पियनशिप पिछले कई वर्षों से अच्छे खिलाड़ी निकाल रही है तथा  फरीदाबाद अब स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रतियोगिता में कोच कमल वशिष्ठ, संजय नागर, रवि चौहान, कोच आदित्य मेहता खिलाडिय़ों को टैक्नीकल स्पोट प्रदान कर रहे है। 

Wednesday 17 July 2019

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

फरीदाबाद 18 जुलाई । विद्यासागर स्कूल की उपलब्ध्यिों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के परिसर में चल रही विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी तरूण उपाध्याय का चयन टेन स्टोटर्स द्वारा स्पोंसर्ड बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ है। तरूण उपाध्याय सितंबर में गोवा में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। तरूण की इस कामयाबी पर स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और आगे भी अपनी मेहनत और लगन से उन्नति करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले भी अकादमी के खिलाड़ी प्रशांत राजपूत का चयन जस्ट कबड्डी लीग में हो चुका है। 

इसके अतिरिक्त विद्यासागर कबड्डी अकादमी की टीम नेशनल कबड्डी लीग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है जिसका आयोजन आगरा में २३ से २५ जून तक हुआ। गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में विभिन्न खेल एकेडमी चलाई जाती हैं जिसमें विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी, आर्चरी एकेडमी, ताइक्वांडो एकेडमी एवं कबड्डी एकेडमी शामिल हैं। सभी एकेडमियों में बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं, ट्रेनिंग इक्यूप्मेंट, कोच एवं कोचिंग इन्वायरमेंट उपलब्ध है। कबड्डी की तरह की आर्चरी एकेडमी के कई छात्र राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।