Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Saturday 16 March 2019

Manav Rachna 12th Corporate Cricket : Honda Motorcycle and Wave Infratech Win Match

Manav Rachna 12th Corporate Cricket : Honda Motorcycle and Wave Infratech Win Match


FARIDABAD : 17 MARCH I 1st Quarter Final Match of the day was played between Honda Motorcycle and Honda Car.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Honda Car won the toss and elected to Bat first. Honda Car  Scored 211/8 runs in 20 Overs. For Honda Car team, Mr Puneet made 79 runs Not out in 43 balls (5 fours, 7 Sixes) Ajay Mishra made 34 runs in 27 balls (3 four, 2 Sixes), Kapil made 30 runs in 13 balls (2 Fours, 3 Sixes) and Sanchit made 28 runs in 11 balls (3 Four, 2 Sixes) respectively. 

For Honda Motorcycle bowling Amit Yadav  (4-0-38-3), Sandeep Bhati (4-0-30-3) Shubham (4-0-33-1) Vipin (4-0-49-1) for his team  

In reply Honda Motorcycle Comfortably made 214/1  runs in  just 14 Overs and Won the match by 9 Wickets. For Honda Motorcycle team Hitesh made 117 runs not out in just 46 Balls (6 Fours, 13 Sixes), Amit Bhardwaj  made 44 runs in 12 balls (1 Four, 6 Sixes), Sunny made 49 runs not out in 27 balls (3 Fours, 4  Sixes) respectively. 

For Honda Car Bowling only Vikram (4-0-48-1) for his team.

Mr. Hitesh  of  Honda Car team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 117 runs not out in just 46 balls for his team. The Man of the match prize given by Dr. Naresh Grover, Dean Academic, MRIIRS. 

The 2nd Quarter Final match of the day was played between Wave Infratech and Supreme Court. The match was inaugurated by Dr. Naresh Grover, Dean Academic, MRIIRS.  Captain of Supreme Court won the toss and elected to Field first. Wave Infratech  Scored 256/6 runs in 20 Overs. For Wave Infratech team  Mr. Ashish played brilliant innings he made 142 runs not out in just 55 balls (8 Fours, 16 Sixes) Manish made 32 runs in 16 balls (1 Four, 4 Sixes), Amit made 18 runs in 10 balls (2 Sixes) Nitin made 17 run in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) respectively.

The Successful bowlers for Supreme Court team were Aditya (4-0-30-3) Vishal (4-0-49-1) Madhav (4-0-48-1) Puneet (2-0-23-1) for his team .

In reply Supreme Court made Only 122/10  runs in 12.1 Overs and Loose the match by 134 Runs. For Supreme Court team Mr. Aditya made 37 runs in 18 Balls (3 Fours, 3 Sixes), Saurabh made 27 runs in 8 balls (2 fours, 3 Sixes) Kshitij made 26 runs in 18 balls (4 Four, 1 Six) Sumit made 10 runs in 7 balls (2 Fours) respectively. 

For Wave Infratech Bowling Rahul (4-0-45-4), Sachin (4-0-26-3) Ashish (1.1-0-1-1) for his team 

Mr. Ashish  of  Wave Infratech team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 142 runs not out in just 55 balls and took 1 important wicket for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.


  

Thursday 14 March 2019

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  को 18 रन से हराया

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 18 रन से हराया

फरीदाबाद 14 मार्च : रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित रावल जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है दो दिनी मैच में मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 66.2 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शुभम दिवेदी ने 60 रन  , रेहान राज शर्मा ने 48 रन ,आबिद सैफी ने 16 रन और राहुल यादव ने 14 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और गेंदबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 5 विकेट ,मुकल लम्बा ने 2 विकेट और शाहनवाज सैफी ,फरीद खान और विकास कुमार ने 1-1 विकेट ली । 

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 10  विकेट पर 152 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित मालिक 46 रन ,फरीद खान ने 32 रन , रोहन भाटी ने नाबाद 17 रन ,विकास कुमार ने 16 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश कबीरा ने 7 विकेट , अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट , आबिद सैफी और सिद्धांत शर्मा ने 1 -1 विकेट ली ।


दिनेश कबीरा को मैंन ऑफ़ दा मैच देते हुए बीसीसी आई लेवल ए इम्पैर हेमंत मुदगिल I

Sunday 10 March 2019

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद 10 मार्च । बुडाकान डोजो फरीदाबाद में आज ब्लैक बैल्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अवीषि  दास, गौतम कुमार, ताकिर बढर, सूर्याश श्रीवास्तव ने पिछले एक माह पहले परीक्ष्ज्ञा दी थी। ये चारो खिलाडी पिछले चार वर्षो से कड़ा अभ्यासन कर रहे है। अपनी कडी मेहनत और अभ्यास से इन्होंने आस्टै्रलिया एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने ब्लैक बेल्ड प्रथम डन  से सम्मानित किया।

इस अवसर पर बुडाकान कराटे डोजो के संचालक दिनेश कुमार, ब्लैक बैल्ट एवं गणेश राजपूत एशियन रैफरी ब्लैक बैल्ट और नितिन सिंग राणा एवं क्लब के कोच रीतिक और दिपशिखा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

कोच गणेश ने कहा कि इन बच्चो ने जो खिताब आज पाया है उसके लिए इनकी मेहनत है। उन्होंने कहा कि इन्होने दिन रात मेहनत की और आज ब्लैक बैल्ट पर कब्जा जमाया। श्री गणेश ने कहा कि खिलाडियों को मेहनत और खेल की बारीकियों को अवश्य पहचाना चाहिए जिससे वह एक अच्छा खिलाडी बन सकता है।


Saturday 9 March 2019

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge :Wave Infratech team and Accenture team Win Match

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge :Wave Infratech team and Accenture team Win Match

FARIDABAD : 10 MARCH I 1st Knockout Match of the day was played between Wave Infratech and NHAI.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of Wave Infratech won the toss and elected to Bat first. Wave Infratech  Scored 211/8 runs in 20 Overs. For Wave Infratech team, Mr. Nitin made 52 runs in 31 balls (4 fours, 4 Sixes), Amit made 44 runs in 24 balls (2 four, 4 Sixes), Naveen made 33 runs in 16 balls (2 Fours, 3 Sixes) Nimesh and Namit both made 19 runs for his team respectively. 

For NHAI bowling Ashok (3-0-30-2), Sandeep Dahiya (4-0-39-2) Ashutosh (3-0-26-1) Ritesh (4-0-43-1) for his team  

In reply NHAI made only 144/10  runs in  16.5 Overs and Loose the match by 67 Runs. For NHAI team Krishan Dalal made 35 runs in 40 Balls (3 Fours), Priyank Bharti made 26 runs in 9 balls (3 Fours, 2 Sixes), Ritesh  made 16 runs in 14 balls (2 Fours) and Ashok made 11 runs for his team respectively. 

For Wave Infratech Bowling Rahul (4-0-26-4) Naveen (2-0-28-2) Manish(2.5-0.23-2) and Nimesh (4-0-30-1) for his team.

Mr. Nitin  of  Wave Infratech team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 52 runs in 31 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI.

The 2nd Knockout match of the day was played between Accenture and MREI. The Match was inaugurated by Mr. Priyank Bharti, IAS, Joint Secretary, Ministry of Road, Transport and Highway. Captain of Accenture won the toss and elected to Bat first. Accenture Scored 223/10 runs in 17.5 Overs. For Accenture team  Mr. Ishaan made 70 runs in 25 balls (2 Fours, 9 Sixes) Rahul Bharti made 47 runs in 21 balls (4 Fours, 5 Sixes), Ravi Mehra made 32 runs in 16 balls (1 Four, 4 Sixes) Suhaas made 19 run in 13 balls (4 Fours) respectively.

The Successful bowlers for MREI team were Daulat (2-0-12-2), Piyush (3-0-26-2) Hemant (3.5-0-37-2) Devender (2-0-36-2) and Tanuj (2-0-39-1) for his team .

In reply MREI made Only 220/7  runs in 20 Overs and Loose the match by 3 Runs. For MREI team Mr. Kuldeep made 52 runs in 16 Balls (2 Fours, 7 Sixes), Sanjay made 52 runs in 31 balls (3 fours, 5 Sixes) Mohan made 26 runs in 21 balls (3 Four, 1 Six) Chandan made 23 runs not out in 10 balls (2 Fours, 2 Sixes) and Hemant made 21 runs in 9 balls respectively. 

For Accenture Bowling Rahul Bharti (4-0-40-3), Saurabh (4-0-53-2) Ishaan (4-0-38-1) and Suhaas (1-0-18-1)  for his team 

Mr. Ishaan  of  Accenture team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 70 runs in just 25 balls and took 1 important wicket for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.
  

Wednesday 6 March 2019

मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

फरीदाबाद 6 मार्च :  मानव रचना यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019 में सॉफ्टवेयर श्रेणी में पहला ईनाम अपने नाम किया है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दुनिया का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मॉडल है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 48 नोडल केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया गया था जिसपर AICTE, MIC MSME, i4c नजर बनाए हुए थे।

मानव रचना विश्वविद्यालय की टीम "XCODERS" को MSME की समस्या को हल करने के लिए सॉफ्टवेयर संस्करण श्रेणी की स्क्रीनिंग में चुना गया था (सुचारू उत्पादन और क्षमता के सुधार के लिए प्रिंटिंग उद्योग में प्रक्रिया स्वचालन)। छात्रों को पचास हजार रुपए और ट्रॉफी  देकर सम्मानित किया गया। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने टीम एक्स कोडर्स के सभी छात्रों ईशू गोयल, पलाश दूबे, अभिषेक, सौरभ सेठी, आदित्य, अरिश फातिमा और उनके मेंटर प्रोफेसर अकुंर कुमार अग्रवाल को बधाई दी। 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 में देशभर से 6000 से ज्यादा कॉलेज के लगभग 50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें आईआईएससी, एनआईटी, प्राइवेट संस्थान शामिल थे। 

Saturday 2 March 2019

मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : सुप्रीम कोर्ट और एनडीटीवी  ने जीता मुकाबला

मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : सुप्रीम कोर्ट और एनडीटीवी ने जीता मुकाबला

फरीदाबाद : 3 मार्च I मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज दिन का पहला मैच सुप्रीम कोर्ट और आकाश दर्शन के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। श्री टालवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

सुप्रीम कोर्ट के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। आकाश दर्शन ने 20 ओवर में 123/9 रन बनाए। आकाश दर्शन टीम के लिए, श्री सतेंद्र ने 38 गेंदों में 47 रन (8 चौके, 2 छक्के) बनाए, अतुल ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए (2 चौके, 1 छक्का), राम कुमार ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए (1 चौका, 2) छह) क्रमशः।

सर्वोच्च न्यायालय में शिव (4-0-16-3), विशाल (3-0-12-3) आदित्य (4-0-20-2) क्षितिज (4-0-23-1) के लिए उनकी टीम के लिए

जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने आराम से सिर्फ 7.1 ओवर में 124/1 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। सुप्रीम कोर्ट की टीम के लिए श्री शिव ने 22 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए (2 चौके, 7 छक्के), सुमित ने 11 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के), पुनीत ने 9 गेंदों में 29 रन बनाए (1 चौका) , 4 छक्के) क्रमशः।

अपनी टीम के लिए आकाश दर्शन बॉलिंग ओनली सतेंदर (3-0-41-1)।

सुप्रीम कोर्ट टीम के श्री शिव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने केवल 22 गेंदों में 57 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच एनडीटीवी और एक्सेंचर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन डॉ। एम.एम.कथुरिया, ट्रस्टी, मानव रचना द्वारा किया गया था। एक्सेंचर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। NDTV ने 15 ओवर में 204/7 रन बनाए। NDTV टीम के लिए श्री गगन ने 29 गेंदों में 85 रन बनाए (6 चौके, 9 छक्के) रवि ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए (4 चौके, 2 छक्के), आलोक ने 19 गेंदों में 31 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाए। हेमंत ने क्रमशः 6 गेंदों (1 चौका, 3 छक्के) में 23 रन बनाए।

एक्सेंचर टीम के लिए सफल गेंदबाज राहुल भारती (3-0-37-2), सुहास (3-0-40-2), अतुल (3-0-26-1) और कुणाल (3-0-46-1) थे ) उसकी टीम के लिए।

जवाब में एक्सेंचर ने 15 ओवर में केवल 160/9 रन बनाए और मैच को 44 रन से हार दिया। एक्सेंचर टीम के लिए मि। सुहास ने 12 गेंदों में 49 रन (3 चौके, 6 छक्के) बनाए, राहुल कुमार ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए (1 चौका, 1 छक्का) तुषार ने 15 गेंदों में 15 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाया। प्रशांत ने क्रमशः 9 गेंदों (3 चौके) में 15 रन बनाए।

NDTV बॉलिंग के लिए सुरेश (2-0-21-3), हेमंत (3-0-17-3) अतुल (3-0-17-1) अपनी टीम के लिए

NDTV टीम के श्री गगन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 29 गेंदों में 85 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री संजय सूर्या, एचओडी, एफपीए, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

Saturday 23 February 2019

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 12 वीं डाबर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प ने जीता मैच

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 12 वीं डाबर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प ने जीता मैच

फरीदाबाद 24 फ़रवरी I मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 12 वीं दिन का पहला मैच डाबर इंडिया और एसीई के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। तलवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

ACE के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। डाबर इंडिया ने 20 ओवर में 235/6 रन बनाए। डाबर इंडिया टीम के लिए, श्री राजेश ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली, उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए (4 चौके, 6 छक्के), नितिन ने 30 गेंदों में 60 रन (6 चौके, 4 छक्के) बनाए, समीर ने 40 रन बनाए 22 गेंदों में (3 चौके, 4 छक्के) रमनदीप ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के) और अरविंद ने 15 गेंदों में क्रमशः 26 रन बनाए।

अपनी टीम के लिए ACE गेंदबाजी वरुण (4-0-30-3), विनोद (4-0-38-2) दीपक (2-0-30-1)

जवाब में एसीई ने 20 ओवर में केवल 231/5 रन बनाए और मैच 4 रन से हार गया। एसीई टीम के लिए श्री दीपक ने 37 गेंदों में 87 रन (6 चौके, 8 छक्के) बनाए, गौरव ने 26 गेंदों में 43 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए, किशनवीर ने 12 गेंदों में 38 रन बनाए (3 चौके, 4 छक्के) और प्रशांत ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 8 गेंदों (1 चौका, 2 छक्के) में 23 रन बनाए।

डाबर इंडिया बॉलिंग के लिए राजेश (3-0-46-3), हिमांशु (2-0-29-1) परमोद (3-0-32-1) अपनी टीम के लिए।

डाबर इंडिया टीम के श्री राजेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच हीरो मोटोकॉर्प और IIFLW के बीच खेला गया, इस मैच का उद्घाटन एमआरयू के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री रमेश मलिक ने किया। हीरो मोटोकॉर्प के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। हीरो मोटोकॉर्प। 20 ओवर में 239/5 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए मिस्टर अंकुर ने 42 गेंदों में 81 रन (7 चौके, 6 छक्के) बनाए, रघुवीर ने 31 गेंदों में 45 रन बनाए (3 चौके, 3 छक्के), मंजीत ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए (4 चौके, 1 छक्का) रोहित झा ने क्रमशः 8 गेंदों में 2 रन (2 चौके, 3 छक्के) बनाए।

IIFLW टीम के लिए सफल गेंदबाज शांतनु (4-0-28-3), राकेश (4-0-45-2), उनकी टीम के लिए थे।

जवाब में IIFLW ने 20 ओवर में केवल 221/6 रन बनाए और 18 रन से मैच हार गया। IIFLW टीम के लिए मि। हेमंत ने 29 बॉल्स (8 चौके, 3 छक्के) में 59 रन बनाए, चिराग ने 32 गेंदों में 57 रन बनाए (7 चौके, 2 छक्के) राकेश ने 22 गेंदों में 46 रन (1 चौका, 6 छक्के) और रोशन ने बनाए। क्रमशः 21 गेंदों (3 चौके, 3 छक्के) में 35 रन बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मंजीत (4-0-35-2), दीपक (4-0-42-1) प्रमोद (4-0-52-1) और रोहित झा (4-0-44-1) अपनी टीम के लिए

हीरो मोटोकॉर्प टीम के मिस्टर अंकुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों में 81 रन बनाए। एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल, श्री सरकार तलवार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Sunday 3 February 2019

 इटली मैं विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' संतोष कुमार अग्रवाल ने भाग लिया

इटली मैं विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' संतोष कुमार अग्रवाल ने भाग लिया

फरीदाबाद 3 फरवरी : इटली के मिलान शहर के कांफ्रेंस हॉल, शेराटन होटल में सम्पन्न 'विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' की "विशेष आम सभा" में फरीदाबाद के संतोष कुमार अग्रवाल ने भाग लिया।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया की कल दिनांक 2 फरवरी को इटली के मिलान शहर में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन" की "विशेष आम सभा" बुलाई गई थी, जिसमें भाग लेने के लिए भारत देश से 'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संतोष कुमार अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में भारत से एकमात्र प्रतिनिधि के तौर पर श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस आम सभा में मुख्य रूप से वर्ल्ड प्रेजिडेंट का चुनाव होना था, इस आम सभा में मुख्य रूप से विभन्न देशों के 51 प्रतिनिधि / अध्यक्ष ने हिस्सा लिया।इस आम सभा में 'यूरोपियन किकबॉक्सिंग महासंघ' के अध्यक्ष श्री रॉय बेकर (आयरलैंड)  को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. श्री अग्रवाल ने श्री रॉय बेकर के अध्यक्ष बनने पर उन्हें पूरे वाको इंडिया किकबॉक्सिंग परिवार की तरफ से बधाई दी है एवं आशा व्यक्त की है की उनके कुशल मार्गदर्शन में पूरे विश्व में किकबॉक्सिंग खेल का और अधिक समुचित विकास होगा।

श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की इस दौरान भारत में किकबॉक्सिंग खेल के और अधिक विकास एवं प्रचारित, प्रसारित एवं तकनिकी दृष्टिकोण से और अधिक सशक्त बनाने के लिए उनकी विशेष बैठक वहां आये हुए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ हुई जिनमें प्रमुख हैं: रूस, मौरीसस, कज़ाख़स्तान, इस्टोनिया, जॉर्डन, तुर्की, उक्रैन एवं सर्बिआ आदि हैं. उन्होंने कई देशों के मुख्य प्रशिक्षकों को भी भारत आने का न्योता दिया.      

श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की वर्तमान में किकबॉक्सिंग खेल 128 देशों में खेला जाता है और वहां पर इसका राष्ट्रीय संगठन भी है, अभी हाल ही में दिनांक 30 नवंबर 2018 को टोक्यो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी खेलों की शीर्ष संस्था "अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति" की 'कार्यकारिणी बैठक' में किकबॉक्सिंग खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनिज़ाशन्स' को मान्यता दे दी है, भारत में भी यह खेल काफी लोकप्रिय हो रहा है और लगभग सभी राज्यों में इसकी मान्यता प्राप्त इकाई काम कर रही है।
मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज :  MREI और NDTV ने जीता मुकबाला

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : MREI और NDTV ने जीता मुकबाला

फरीदाबाद  03  जनवरी I  12 वीं मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 का पहला मैच : NDTV और D.D.News के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि सुशील पसरीजा, जयेंद्र वर्मा और श्री अमित सेठ सभी एचओडी, एफसीबीएस एमआरआईआईआरएस थे।

NDTV के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । D.D.News ने 17.2 ओवर में 176/10 रन बनाए। DDNews टीम के लिए,  आलोक ने 21 गेंदों में 53 रन (7 चौके, 3 छक्के) बनाए, अतुल ने 33 गेंदों में 35 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए, दिव्यम ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के) ) और राजेश ने क्रमशः 13 गेंदों (2 चौके, 2 छक्के) में 23 रन बनाए।

NDTV की गेंदबाजी के लिए आलोक रंजन (3.2-0-13-3), सुरेश (3-0-33-3) गगन (4-0-30-1) अपनी टीम के लिए नौशाद (4-0-42-1)

जवाब में NDTV ने आराम से सिर्फ 15.2 ओवर में 179/3 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। NDTV टीम के लिए श्री गगन ने 18 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए (4 चौके, 6 छक्के), संदीप ने 34 गेंदों में 54 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए, आलोक रंजन ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए (4 चौके) , 2 छक्के) और श्री महावीर रावत ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 15 गेंदों में 20 रन बनाए।

अपनी टीम के लिए D.D.News बॉलिंग आलोक (4-0-34-1) राजेश (4-0-36-1) मुकेश पाल (3.2-0-36-1) के लिए।

NDTV टीम के श्री आलोक रंजन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच MREI और ACE के बीच खेला गया, इस मैच का उद्घाटन डॉ। डी। के। चड्ढा, चेयर प्रोफेसर, ACE के MRIIRS कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। MREI ने 20 ओवर में 259/4 रन बनाए। MREI टीम के लिए श्री वासिफ खान ने 57 गेंदों में नाबाद 96 रन (6 चौके, 7 छक्के) बनाए, सचिन ने 38 गेंदों में 64 रन बनाए (3 चौके, 6 छक्के), हेमंत ने 15 गेंदों में 56 रन (8 छक्के) बनाए। कुलदीप ने क्रमशः 5 गेंदों में 15 रन बनाए।

ACE टीम के लिए सफल गेंदबाज अशोक (4-0-49-1), दीपक (2-0-38-1), सतीश (2-0-25-1) और किशनवीर (3-0-43-1) थे उनकी टीम के लिए।

जवाब में एसीई ने 19.2 ओवर में केवल 174/10 रन बनाए और 85 रन से मैच हार गया। ACE टीम के लिए श्री किशनवीर ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के), वरुण ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के) प्रशांत ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के) और सतीश क्रमशः 18 गेंदों (2 चौके, 2 छक्के) में नाबाद 22 रन बनाए।

MREI बॉलिंग के लिए पीयूष (4-0-29-3), सचिन (4-0-50-3) दविंदर (3.2-0-46-3) और हेमंत (4-0-17-1) अपनी टीम के लिए थे

MREI टीम के श्री वासिफ खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 57 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्रिगेडियर द्वारा दिया गया। वी.के.आनंद, रजिस्ट्रार, एचआर, एमआरईआई

Sunday 27 January 2019

भारतीय लड़कियों को इसमें बढ़ाने के लिए सलवार सूट में कर रहीं फाइट….

भारतीय लड़कियों को इसमें बढ़ाने के लिए सलवार सूट में कर रहीं फाइट….

नई दिल्ली : 28 जनवरी I डब्ल्यूडब्ल्यूई के एनएक्सटी प्रोग्राम के तहत सलवार-सूट में फाइट करने वाली पहली भारतीय महिला कविता देवी का इस खेल से जुड़ना एक अचरज ही रहा है। वह इससे पहले साउथ एशियन वेटलिफ्टिंग और वुशु नेशनल चैंपियन थीं। भारत में हुई डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर्स फाइट को वह देखने पहुंची थीं। वहां पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की एक महिला रेसलर के ओपन चैलेंज पर यह सलवार-सूट में ही रिंग में उतर गईं। और उसे सिर से उठाकर रिंग में पटक दिया। उन्हें नहीं मालूम था कि डब्ल्यूडब्ल्यूई अधिकारी ट्राईआउट प्रोग्राम के तहत भारत से नए रेसलर्स की खोज भी कर रहे थे। इसके बाद उन्हें दुबई ट्राईआउट प्रोग्राम में आने का न्यौता दिया गया । और वहां डब्ल्यूडब्ल्यूई की ट्रेनिंग के लिए चुन लिया गया। खली से भी उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त की है। आपको बता दें कि कविता भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों फर्स्ट लेडी अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।

दो साल लगेंगे मुख्य रोस्टर में जाने को

कविता ने बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुख्य रोस्टर में जाने के लिए एनएक्सटी प्रोग्राम में दो साल की कड़ी ट्रेनिंग कराई जाती है। इसके तहत फाइट एवं चैंपियनशिप भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह ही आयोजित होती हैं। इस प्रोग्राम में रेसलर को मुख्य रोस्टर में लड़ने के तहत परिपक्व किया जाता है। इसलिए ही अभी वह एनएक्सटी प्रोग्राम का हिस्सा हैं। कविता बताती हैं कि इस ट्रेनिंग में कई बार दो साल से ज्यादा का वक्त भी लग सकता है और कम भी। चयनकर्ता जब पूरी तरह से निश्चित हो जाते हैं कि रेसलर मुख्य रोस्टर में लड़ने लायक है, तभी उसे इस प्रोग्राम से मुख्य रोस्टर में डाला जाता है।

सलवार-सूट को इसलिए बनाया ड्रेस

कविता का कहना है कि भारतीय लड़कियां इस खेल में आगे आएं। वह परंपरा और संस्कृति की वजह से पीछे न रह जाएं। इसके लिए ही उन्होंने सलवार-सूट को अपनी ड्रेस बनाया है। ताकि वह दिखा सकें कि सलवार-सूट में भी फाइट हो सकती है। इस खेल में करियर बनाया जा सकता है। जरूरी नहीं कि इस खेल के लिए छोटे-छोटे कपड़े पहने जाएं। इसके लिए ही एक बार फिर भारत में मुंबई में डब्ल्यूडब्ल्यूई ट्राईआउट कराने जा रहा है। जिसके लिए इस बार ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

कठिन रहा है सफर

जींद माली गांव की रहने वाली कविता ने बताया कि उनका किसान परिवार था। खेल से सब कोसो दूर थे। वह पहली लड़की थीं। जिसने खेल को चुना। शुरू में उन्हें समाज के तानों के साथ परिवार की बेरूखी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी मेहनत की वजह से ही उनको परिवार को धीरे-धीरे सहयोग मिलने लगा। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पांच भाई-बहन हैं। उनके बड़े भाई संजय ने उन्हें सबसे पहले सपोर्ट किया। सबसे पहले वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग उन्होंने ली। इसके लिए  जिम गईं। 2008 में इस वजह से ही सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल की नौकरी भी मिली। शादी होने पर पति गौरव तौमर की सलाह पर वुशु की ट्रेनिंग ली। और उसमें भी दो साल सीनियर नेशनल चैंपियन रही। उन्होंने तब मेडल जीते जब वह एक बच्चे की मां भी थीं। पति के सपोर्ट से ही वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत सकीं। वह बताती हैं कि उनको विभाग की तरफ से सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से नौकरी छोड़नी पड़ी। लेकिन वह खुश है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा हैं। अब उनका लक्ष्य डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुख्य रोस्टर में जगह बनाने का है। 

Tuesday 22 January 2019

राहुल डागर की घातक बल्लेबाजी से डीडी अरावली जीता

राहुल डागर की घातक बल्लेबाजी से डीडी अरावली जीता

फरीदाबाद 22 जनवरी : राहुल डागर की घातक बल्लेबाजी की बदौलत डीडी अरावली क्रिकेट टीम ने आर पी अकादमी दिल्ली के खिलाफ दस विकेट से जीत दर्ज की और यह मैच अरावली इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर खेला गया आर पी क्रिकेट अकादमी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर मैं 10 विकेट पर  174  रन बनाए कुलदीप ने 60 रन अंशुल ने 34 रन और आर्यमन ने 28 रन बनाए I 

डीडी अरावली क्रिकेट अकादमी की और से आयुष शर्मा ,मोहित मिहिर ने तीन - तीन विकेट ली और राकेश कंडारी व सौरभ भटनागर ने एक -एक विकेट ली इस लक्ष्य पीछा करते हुए डीडी अरावली क्रिकेट अकादमी ने बिना विकेट गवाए 23 ओवर मैं 175 रन बनाकर जीत हासिल की राहुल डागर ने दो छक्के और 18 चोक्के लगाकर 87 गेंदों पर 120 रन बनाए और संचित ने 40 रन बनाए इस मुकाबले मैं राहुल डागर को मैन ऑफ दा मैच दिया गया I 

Monday 21 January 2019

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने खेलो इंडिया मे लहराया परचम

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने खेलो इंडिया मे लहराया परचम

 फरीदाबाद 21 जनवरी : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने एक बार फिर अपने जिले और क्लब का नाम रोशन किया । 13 जनवरी से 21 जनवरी को पुणे में हुई `खेलो इंडियाʼ नेशनल प्रतियोगिता में फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब ,डी.पी.एस. स्कूल, सेक्टर 11 के बॉक्सरो एक स्वर्ण पदक तथा तीन कांस्य पदक पर कब्जा किया।

91 किलोग्राम भार वर्ग में हिम्मत सिंह पिता का नाम बंसीलाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया हिम्मत सिंह मूल रूप से सदरपुर पलवल का रहने वाला है। हिम्मत सिंह दो बार यूथ नेशनल चैंपियन रह चुका है और दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई खेलों में भाग ले चुका है।
46 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल सरोहा पिता का नाम मुकेश सिंह सरोहा ने कांस्य पदक पर कब्जा किया । अंकुश सरोहा जो कि पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है और इस साल स्कूल नेशनल गेम्स गुवाहाटी में कांस्य पदक किया था।

52 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षित यादव पिता का नाम सुरेंद्र सिंह यादव ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। हर्षित यादव मंझावली का रहने वाला है और इस साल उसने स्कूल नेशनल गेम्स गुवाहाटी में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

70 किलोग्राम भार वर्ग में यतींद्र भारद्वाज पिता का नाम हरभजन भारद्वाज ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जितेंद्र भारद्वाज खेड़ी गांव का रहने वाला है और उसने भी गुवाहाटी स्कूल नेशनल गेम्स में रजत पदक हासिल किया।

फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच सुखविंदर व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं और जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।
मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज  : D.D.News और मारुति सुजुकी ने जीता मैच

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज : D.D.News और मारुति सुजुकी ने जीता मैच

फरीदाबाद 21 जनवरी : मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज का पहला मैच NHPC और D.D.News के बीच खेला गया था। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल  सरकार तलवार थे।  तलवार ने दोनों टीमों को गुड लक संदेश दिया।

D.D.News के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। एनएचपीसी ने 20 ओवर में 226/9 रन बनाए। NHPC टीम के लिए, श्री मनीष ने 24 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए (6 चौके, 2 छक्के), भगत ने 19 गेंदों में 41 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए, दीपक ने 27 गेंदों में 39 रन बनाए (5 चौके, 1) छह) और योगेश ने क्रमशः 14 गेंदों में 19 रन बनाए (1 चौका, 1 छक्का)।

D.D.News की गेंदबाजी के लिए आलोक (4-0-39-3), अशोक (4-0-37-2) अमित (4-0-37-1) और सौरव (2-0-28-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में D.D.News ने 20 ओवर में केवल 194/9 रन बनाए और मैच 32 रन से हार गया। DDNews टीम के लिए श्री राजेश ने 23 बॉल्स (3 चौके, 5 छक्के) में 50 रन बनाए, अशोक ने 16 गेंदों में 39 रन (3 चौके, 5 छक्के) बनाए, अमित ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के) और सौरव ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 16 गेंदों में 19 रन बनाए।

NHPC बॉलिंग के लिए रमेश (4-0-41-4), मुकेश (4-0-42-2), शिवेंदर (2-0-15-2) अपनी टीम के लिए।

एनएचपीसी टीम के श्री रमेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए 4 ओवर में 41 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच मारुति सुजुकी और एचपीसीएल के बीच खेला गया, मारुति सुजुकी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। मारुति सुजुकी ने 20 ओवर में 285/9 रन बनाए। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री अश्वनी ने 38 गेंदों में 106 रन (1 चौका, 16 छक्के) बनाए और 18 गेंदों में 40 रन बनाए (2 चौके, 5 छक्के), चेतन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए (1 चौका, 4 छक्के) और आशीष मलिक ने क्रमशः 10 गेंदों में 22 रन बनाए।

एचपीसीएल टीम के लिए सफल गेंदबाज हिमांशु (4-0-61-3), अखिल (4-0-44-2), अमित (4-0-51-1) गौरव (3-0-56-1) थे। उसकी टीम ।

जवाब में एचपीसीएल ने 12.1 ओवर में केवल 81/10 रन बनाए और 204 रनों से मैच गंवा दिया। एचपीसीएल टीम के लिए श्री हर्ष ने 16 बॉल्स (3 चौके, 1 छक्का) में 25 रन बनाए, निखिल ने 11 गेंदों (1 चौके, 2 छक्के) में 19 रन बनाए और दिनेश ने 10 गेंदों (3 चौके) में 15 रन बनाए।

मारुति सुजुकी बॉलिंग के लिए मिस्टर विदुर (4-0-31-3), आशीष (2-0-13-3) रोहित (4-0-26-2) अपनी टीम के लिए।

मारुति सुजुकी टीम के अश्वनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 38 गेंदों में 106 रन बनाए। श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MREI द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

Saturday 19 January 2019

बीसीसीआई ने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस मैचों के लिए टीम की घोषणा की

बीसीसीआई ने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस मैचों के लिए टीम की घोषणा की

NEW DELHI 20  JANUARY : चयन समिति ने इंग्लैंड ए लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले पांच एक दिवसीय मैचों और दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम को चुना।

एक दिवसीय खेल 23 जनवरी से तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। पहला चार दिवसीय खेल 7 फरवरी से वायनाड में खेला जाएगा और दूसरा चार दिवसीय खेल 13 फरवरी से मैसूर में खेला जाएगा।

1, 2 और 3 वन-डे के लिए भारत ए टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (सी), अनमोल प्रीत सिंह, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बावने, इशान किशन (डब्ल्यूके), क्रुनाल पांड्या, एक्सर पटेल, मयंक पटेल मार्कंडे, जयंत यादव, सिद्दार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

भारत 4 और 5 वें वन-डे के लिए इस प्रकार है: अंकित बावने (C), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (WK), दीपक हुड्डा, एक्सर पटेल, राहुल चाहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, अवेश खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

 इंडिया ए स्क्वाड में फीचर करने वाले अंकित बावने को भी बीपी इलेवन टीम में शामिल किया गया है जो 20 जनवरी को अपना दूसरा वन डे वॉर्म-अप खेल खेलेंगे।

दो दिवसीय वॉर्म-अप खेल के लिए BP XI: इशान किशन (C & WK), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शोरे, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत, राजेश मोहंती
मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : एशियाई अस्पताल और मानव रचना ने जीता मैच

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : एशियाई अस्पताल और मानव रचना ने जीता मैच

फरीदाबाद 20 जनवरी : मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज दिन का पहला मैच एशियाई अस्पताल और आईआईएफएल-वेल्थ के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि डॉ। एम.के.सोनी, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस थे। सोनी ने दोनों टीमों को गुड लक संदेश दिया और कहा कि स्पोर्ट्स मैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए, उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

एशियाई अस्पताल के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। एशियाई अस्पताल ने 20 ओवर में 320/8 रन बनाए। एशियाई अस्पताल की टीम के लिए, करण ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली, उन्होंने 41 गेंदों में 109 रन बनाए (5 चौके, 12 छक्के), रोहन ने 26 गेंदों में 67 रन बनाए (11 चौके, 3 छक्के), आजाद सिंह ने 53 रन बनाए 17 गेंदों (3 चौके, 6 छक्के) और राजीव ने क्रमशः 8 गेंदों (4 चौके, 1 छक्का) में 23 रन बनाए।

आईआईएफएल-वेल्थ गेंदबाजी के लिए चिराग (4-0-50-4), अविनाश (4-0-65-2) राकेश (4-0-55-1) और हेमंत (4-0-65-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में आईआईएफएल-वेल्थ ने 20 ओवर में केवल 273/7 रन बनाए और मैच 47 रन से हार गया। आईआईएफएल-वेल्थ टीम के लिए मिस्टर चिराग ने 36 बॉल्स (7 चौके, 7 छक्के) में 85 रन बनाए, साहिल ने 25 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए (7 चौके, 5 छक्के), राकेश ने 24 गेंदों में 50 रन बनाए (4 चौके, 4 छक्के) और अंकित ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 14 गेंदों में 32 रन बनाए।

एशियन हॉस्पिटल बॉलिंग के लिए अभिषेक (4-0-61-2), अर्जुन (4-0-41-1, करण (1-0-16-16)) नीरज (4-0-45-1) संदीप (1-0) -15-1) उनकी टीम के लिए।

एशियाई अस्पताल की टीम के करण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने केवल 41 गेंदों में 109 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच डाबर इंडिया और MREI के बीच खेला गया, MREI के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। MREI ने 18.4 ओवर में 240/10 रन बनाए। MREI टीम के लिए श्री सचिन ने 38 गेंदों में 82 रन (6 चौके, 7 छक्के) बनाए, संजय ने 21 गेंदों में 44 रन (2 चौके, 5 छक्के) बनाए, हेमंत ने 19 गेंदों में 39 रन (6 चौके, 1 छक्का) और सनी ने बनाए। क्रमशः 12 गेंदों में 13 रन बनाए।

डाबर इंडिया टीम के लिए सफल गेंदबाज समीर (3-0-14-5), मनोज (2-0-26-2), संदीप (3.4-0-31-2) ऋषि (3-0-46-1) थे उनकी टीम के लिए।

जवाब में डाबर इंडिया ने 18.5 ओवर में केवल 181/10 रन बनाए और ओवरऑल मैच में 59 रन बनाए। डाबर इंडिया टीम के लिए मिस्टर प्रमोद ने 31 बॉल्स (2 चौके, 7 छक्के) में 56 रन बनाए, अक्षय ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए (5 चौके, 3 छक्के) और राजेश ने 18 गेंदों में 37 रन बनाए (5 चौके, 2 छक्के) क्रमशः।

MREI बॉलिंग के लिए मिस्टर सचिन (3.5-0-32-4), हेमंत (3-0-16-3) दविंदर (4-0-31-2) और भानु (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए

MREI टीम के श्री सचिन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 38 गेंदों में 82 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MREI द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
द मिलेनियम स्कूल मैं भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने वाई.एस.सी.ई क्रिकेट एकेडमी का किया उद्घाटन

द मिलेनियम स्कूल मैं भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने वाई.एस.सी.ई क्रिकेट एकेडमी का किया उद्घाटन

 पलवल 19 जनवरी I द मिलेनियम स्कूल को बड़े उत्साह के साथ विंटर कार्निवाल ;मिलांश समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस समारोह में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की उपस्थिति ने चार चाँँद लगा दिए। युवराज सिंह ने मिलेनियम स्कूल में चल रही क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया। युवराज सिंह ने एकेडमी के छात्रों को क्रिकेट खेलने के टिप्स भी बताए। विद्यालय के निदेशक रणबीर सिंह सोलंकी व प्रधानाचार्या  कोमल ग्रोवर ने युवराज का स्वागत किया। युवराज सिंह ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि-छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम उन्हें बेहद पसंद आए। उन्होंने कहा कि मिलेनियम स्कूल द्वारा शुरू की गई वाई.एस.सी.ई ;युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी  पलवल के बच्चे भारतीय क्रिकेट के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलें।

दीप प्रज्ज्वलित करके मिलांश समारोह का आरंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने ’सरस्वती वंदना’ प्रस्तुत करके सभी का मन-मोह लिया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों ने वेस्र्टन डांस प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों का डांस देखकर सभी ने दाँतों तले उँगली दबा ली। कृष्ण प्रेम को दर्शाते हुए प्रस्तुत की गई ’रास लीला’ ने सारे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। विभिन्न प्रकार के नृत्यो ने समारोह में उपस्थित सभी का हृदय विभोर कर दिया। विद्यालय ने निदेशक श्री रणबीर सिंह सोलंकी ने विद्यालय के प्रागंण में लगी विभिन्न प्रकार की ’फन स्टाॅल’ व ’फूड स्टाल’ का रिब्बन काटकर शुभारंभ किया। अभिभावकों ने इन सब का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें ’बेबी शो’ व ’ सोलो डांस’ आदि प्रमुख रहे। प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले प्रतियोगियों को आकर्षक उपहार दिए गए। मंच पर विद्यालय की छात्राओं ने पंजाब राज्य की यादों को अपने ’गिद्दे’ से ताज़ा कर दिया।

विद्यालय के निदेशक ने सभी का धन्यवाद करते हुए मिलेनियम स्कूल की शिक्षा पद्धति के बारे में सबको जानकारी देते हुए कहाः- ’इस विद्यालय की शिक्षा पद्धति एक आधुनिक शिक्षा पद्धति है। जो शिक्षा के साथ बच्चों की खेल प्रतिभा को भी बढ़ावा देती है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या कोमल ग्रोवर ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों का सर्वागींण विकास करना ही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।’

Friday 18 January 2019

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 ट्रॉयल का आयोजन 28 जनवरी को

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 ट्रॉयल का आयोजन 28 जनवरी को

फरीदाबाद 18 जनवरी: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर 19 टीम बनाने को भूपानी स्थित रावल क्रिकेट ग्राउंड में 28 जनवरी सोमवार को सुबह 8.30 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। 

इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। जिनका जन्म  1 सितंबर 2000  या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे। उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो और ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे। 

Thursday 17 January 2019

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को  48 रन से हराया

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 48 रन से हराया

 फरीदाबाद 17 जनवरी: रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित रावल जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस मैच मैं लेवल ए कोच अनिकेत और कोच जे पी भट्ट भी उपस्थित थे I इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 50.4  ओवर में 10 विकेट पर 166 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 45 रन  , अभिषेक भरद्वाज ने 43 रन , ओजस झाम्ब और चेतन शर्मा ने 10 -10 रन बनाए और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और गेंदबाजी करते हुए विकास कुमार ने 4 विकेट और  कप्तान शाहनवाज सैफी ने 3 विकेट ली मुकुल लम्बा और मोहित मालिक ने 1 -1  विकेट ली । 

दा क्रिकेट गुरुकुल के कोच जे पी भट्ट अभिषेक भारद्वाज को मैन ऑफ़ दा मैच देते हुए I

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बल्लेबाजी करते हुए 56.2 ओवर में 10  विकेट पर 118  रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहन भाटी ने 44 रन बनाए विकास कुमार ने 15 रन और मोहित मालिक ने 12 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए नितिन वैष्णव और आकाशदीप भाकर ने 3 -3 विकेट ली अभिषेक भरद्वाज और राघव गोयल ने 1 -1 विकेट ली ।

लखानी अरमान के खिलाडी अभिषेक भारद्वाज को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I





मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

फरीदाबाद 17 जनवरी: मानव रचना के छात्र एक बार फिर विदेश में भारत का झंडा लहराना के लिए तैयार हैं। बी.टेक सीएसई के छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप-2019 के सेमी फिनाल राउंड में जगह बनाई है। अब छात्र 12 फरवरी को सिडनी में होने वाले ग्रांड फिनाले में हिस्सा लेंगे। छात्रों की ओर से एक ऐसा  स्मार्ट मास्क बनाया गया है जो प्रदूषण से बचाएगा साथ ही अस्थमा पेशेंट्स के लिए इन्हेलर का भी काम करेगा।  इस मास्क का नाम ‘कायली’ है।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बी.टेक सीएसई (छठे सेमेस्टर) के छात्रों वासू कौशिक, आकाश भड़ाना और भरत सुंदल ने यह मास्क अपने मेंटर उमेश दत्ता की देखरेख में पूरा किया है।

आपको बता दें, सेमी फाइनल में एशिया के 12 देशों का चयन हुआ है, जिसमें सिर्फ भारत ऐसा देश है जिसके तीन प्रोजेक्ट शामिल हैं और इनमें से एक प्रोजेक्ट मानव रचना के छात्रों का है। माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप को जीतने वाले को एक लाख यूएस डॉलर का ईनाम दिया जाएगा।

Sunday 13 January 2019

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

फरीदाबाद, 13 जनवरी I  जाजरू गांव में रविवार को आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले रावल क्रिकेट अकादमी ने मुकाबला जीत लिया। ड्रीम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज मोहित ने 45 गेंद पर 52 रन बनाए। इसके अलावा सन्नी ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आकाश आंमिल ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के बल्लेबाज आकाश आंतिल ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए। घनश्याम ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के आकाश आंतिल को मैन आफ द मैच दिया गया।