Showing posts with label Sonipat. Show all posts
Showing posts with label Sonipat. Show all posts

Monday 12 March 2018

सरकारी कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राजीव जेटली

सरकारी कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राजीव जेटली

फरीदाबाद :12 मार्च । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने एन.एच.-2 ई ब्लाक मेें बडखल विधानसभा क्षेत्र के एनएच मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में श्री जेटली ने माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा किए गए कार्याे का चर्चा की। इस  अवसर पर बडखल विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा , मंडल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, महिला आयोग सदस्य रेनू भाटिया, खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने भी अपने-अपने विचार रखे।  बूथ स्तर के पदािधकारियों को संबोधित करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि भाजपा के सभी संासद, मंत्री व विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोदी जी द्वारा ईमानदारी व पारदर्शिता द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्याे को जनता तक पहुंचाने में एक वाहक के रुप में कार्य कर रहे है। जेटली ने कहा कि प्रदेश को पहली बार मनोहर लाल के रुप में एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने यह भूलकर कि वह प्रदेश का प्रमुख व्यक्ति है

 हरियाणा को सेवादार के रुप में जनता को समर्पित कर दिया है। प्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री आते रहे व जाते रहे लेकिन राजनीतिज्ञ परंपराओं को बदलने का कार्य जो अपनी सादगी व ईमानदारी से मौजूदा मुख्यमंत्री ने की है, वह प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली। जेटली ने पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उन समस्याओं के बारे में भी पूछा, जो उन्हें हो रहे विकास कार्याे में किसी भी तरह के बाधा के रुप में प्रतीत होती है, जिस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए फीड बैक के जवाब में जेटली ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल जनहितैषी कार्याे के पूर्ण हो जाने पर गर्वान्वित महसूस करता है। ऐसे में किसी भी पदाधिकारी द्वारा उनकी नजरअंदाजगी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। 

क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के वाहक है। राजीव जेटली ने कहा कि मोदी व मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के बीच में बाधा बनने वाले ऐसे किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कार्यकर्ताओं के जनहितकारी कार्या में किसी भी तरह की बाधा बनने वाले अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत मिली तो उन पर मुख्यमंत्री से आग्रह कर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने आंकड़ों सहित कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरह मनोहर सरकार ने मात्र तीन साल में वो जनहित कार्य कर दिखाए, जो पिछले लगभग 40-45 सालों से राजनीतिज्ञ व्यवस्था के हिस्से मात्र भी नहीें थे,

 जिस पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्री जेटली से कहा कि आपका यह विश्वास दिलाना भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूती व एकजुटता की दिशा में अग्रसर कर रहा है और आगामी चुनावों में कार्यकर्ता भाजपा की एक तरफा जीत के लिए अपना सर्र्वस्व न्यौछावर करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला आईटी सैल अमित आहुजा, मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैंसला, उपाध्यक्ष सुदेश भाटिया ,गगनदीप सिंह रिंकू ,गुलशन भाटिया ,महामंत्री सुनील (सनी) भाटिया, मंडल महामंत्री सरनजीत सिंह भाटिया , मंडल मीडिया प्रभारी गुरुचरण सिंह डोरा, महिला मंडल अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़ भारद्वाज ,अमित कक्कड़ ,पूनम भाटिया, सुनीता चंदना सहित भारी संख्या में जिला व मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Friday 2 February 2018

 विधायक अवतार भड़ाना के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

विधायक अवतार भड़ाना के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

फरीदाबाद 2 फरवरी - उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जनता को भय व भ्रष्टाचारमुक्त शासन देना सरकार का दायित्व होता है और जब से उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर लोगों को भयमुक्त शासन उपलब्ध करवाने के लिए उनकी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसी समय में उत्तरप्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर होती थी परंतु उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए है कि गुंडागर्दी व असामाजिक गतिविधियां किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यही कारण है कि आज उत्तरप्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश बन रहा है और यह प्रदेश आने वाले दिनों में भाईचारे एवं संस्कृतिक का प्रतीक बनकर उभरेगा। 

योगी आदित्यनाथ आज 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ करने के उपरांत फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवतार सिंह भड़ाना के अनंगपुर स्थित निवास पर आयोजित स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अवतार भड़ाना के नेतृत्व में गांव अनंगपुर की मौजिज सरदारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने के उपरांत अब उनका लक्ष्य प्रदेश में बदहाल शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करना है। 

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, जबकि लोगों को इलाज के लिए धक्के न खाने पड़े। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनकी सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है और आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि वह इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे। वहीं उन्होंने उत्तरप्रदेश में परीक्षाओं के दौरान होने वाली नकल को लेकर कहा कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उचित बंदोबस्त किए गए है और अब नकल से नहीं बल्कि अक्ल से पास होने की जरुरत है वहीं प्रदेश सरकार से विकास को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ग का समान विकास कर रही है। इस मौके पर विधायक पं. टेकचंद शर्मा, भाजपा नेता राजेश नागर, किशन ठाकुर सहित आसपास के क्षेत्रों के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


Thursday 16 November 2017

कुंडली गांव बनेगा नगर पालिका  : मनोहर लाल

कुंडली गांव बनेगा नगर पालिका : मनोहर लाल

सोनीपत, 16 नवंबर।  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कुंडली गांव की आबादी एक लाख से अधिक हो चुकी है। इसके अलावा आस-पास काफी संख्या में रिहायसी क्षेत्र विकसित हुआ है। ऐसे में कुंडली गांव को अब नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा। इसके यहां आस-पास रहने वाले लोगों को शहरीकरण की सुविधाएं मिलेंगी। श्री मनोहर लाल गुरुवार देर सांय लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में जिला के विकास कार्योंे की समीक्षा कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 हजार से अधिक आबादी वाले बड़े गांवों को महाग्राम योजना के अंतर्गत शामिल करें उनका विकास करें। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद को अफसर समझने की बजाए जनसेवक की भावना के साथ काम करें। इसके साथ ही लोगों को यह लगना चाहिए कि वह वास्तव में उनकी सेवा को तत्पर हैं। 

मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह आम लोगों से जुड़ी हुई विकास घोषणाएं होती हैं और लोगों को इनकी जानकारी होती है। इसलिए इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। बुजुर्गों की पेंशन को लेकर उम्र निर्धारित करने में आ रही दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग नियमों को रिव्यू करे और लोगों को राहत दे। विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि अप्रूवल को लेकर अगर कोई दिक्कत आती है तो इसके लिए उपायुक्त, कमिश्नर या फिर जनप्रतिनिधियों को तुरंत सूचित करें। अगर फिर से कोई दिक्कत आती है तो उन्हें एक मेल कर दे। इसके साथ ही भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पर तुरंत कार्रवाई करें। 

म्हारा गांव जगमग गांव को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक गांव इस योजना में शामिल हों। उन्होंने कहा कि जिन तीन फीडरों टेहा, सरगथल और बिलंदपुर में फिलहाल 18 घंटे मिल रही है वहां इसे 24 घंटे तक पहुंचाया जाए। गौशालाओं और नंदीशालाओं को लेकर उन्होंने इन्हें आम लोगों और समाजसेवी संगठनों से जोडऩे की कौशिश करें ताकि इनका जनसहयोग से बेहतर संचालन किया जा सके। राजस्थान से आने वाली गायों को छोडऩे की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि इन गांवों की बार्डर से इंट्री पर गिनती कर अंटरटेकिंग लें और जाते समय भी इनकी गिनती करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि जिला में इसके लिए बेहतर कार्य हुए हैं और इसे एक हजार लडक़ों के मुकाबले 950 तक लेकर जाएं। 

गांवों में ग्राम सचिवालयों को लेकर उन्होंने कहा कि यह आधा एकड़ क्षेत्र में पांच से छह कमरे की सुविधा के साथ होने चाहिए। इसके साथ ही पटवार सर्किल में कम से कम एक गांव में तो यह सचिवालय जरूर हो और वहां ग्राम सचिव व पटवारी सहित अन्य अधिकारी बैठें। गाडिय़ों की पासिंग को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए चार से पांच आदमियों की पुरी टीम तैयार की जाए ताकि भ्रष्टाचार की कोई गुंजाईश न हो। सक्षम युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक वर्ष एक लाख युवा हमारे विभिन्न विभागों में काम करें और आगे अपना भविष्य तलाशें। विभिन्न विभागों को उन्होंने सक्षम युवाओं को अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए भी कहा। 

कार्यालयों में रिकार्ड और विभिन्न सेवाओं को आनलाइन करने को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी सुविधाएं आनलाईन होंगी उतना ही भ्रष्टाचार कम होगा। शिक्षा को लेकर भी उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि पढ़ाई का स्तर जितना अच्छा रखोगे नई जनरेशन उतनी अच्छी होगी। 

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के 45 कनेक्शनों में आ रही दिक्कतों पर उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह तुरंत वहां नया सब स्टेशन स्थापित करें और उद्योगपतियों को सुविधाएं दें। इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत, हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. धर्मबीर नांदल,  कविता चौधरी, खानपुर मंडलाध्यक्ष एडवोकेट बलजीत मलिक, ललित बतरा, जिला महामंत्री गुलशन ठेकेदार, योगेश कौशिक, आजाद सिंह नेहरा, अनिल झरोंठी, नवीन मंगला, रविंद्र दिलावर, विस्तारक खरखौदा विधानसभा रमेश छिरंग, निशांत छोक्कर, ओएसडी भूपेश्वरदयाल गौड़, आयुक्त चंद्रप्रकाश,उपायुक्त के. मकरंद पांडुरंगत, एसपी सत्येंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। 

Monday 23 October 2017

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा के सत्र के पहले दिन सन्दर्भ पढ़ते हुए

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा के सत्र के पहले दिन सन्दर्भ पढ़ते हुए


चंडीगढ़ 23 अक्टूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 23 अक्टूबर 2017 को चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के सत्र के पहले दिन सन्दर्भ पढ़ते हुए कहा।

Friday 1 September 2017

पीडब्लूडी रेस्ट हाउस परिसर में बनेगा भव्य मीडिया सेंटर : राजीव जैन

पीडब्लूडी रेस्ट हाउस परिसर में बनेगा भव्य मीडिया सेंटर : राजीव जैन

सोनीपत, 01 सितंबर  (National24news)भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रत्येक जिला में सभी सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर की घोषणा को लागू करते हुए जिला सोनीपत में पीडब्लूडी रेस्ट हाउस परिसर में मीडिया सेंटर बनाने को निर्णय लिया गया है। मीडिया सेंटर के लिए 20 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। श्री जैन शुक्रवार को शहर के पत्रकारों के साथ मीडिया सेंटर के भवन का निरीक्षण कर रहे थे। 

श्री जैन ने कहा कि मीडिया सेंटर पत्रकारों के लिए एक बेहतरीन सौगात है। यहां सभी पत्रकारों के लिए एक सभी सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर लैब, उनके बैठने के लिए कामन रूम, पैंट्री और प्रथम तल पर कांफ्रेस हाल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कमरे वातानुकूलित और ब्राड बैंड इंटरनेट की सुविधा से युक्त होंगे। 

श्री जैन ने कहा कि यह भवन बनने के बाद जिला के सभी पत्रकारों को कार्य करने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंचकूला में पत्रकार सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रत्येक जिला में मीडिया सेंटर बनाने की घोषणा की थी और इस पर अमल करते हुए जिला सोनीपत में सबसे पहले इसके लिए भवन उपलब्ध करवाया गया है। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। 

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, पीडब्लूडी के एक्सईएन विकास रंगा, एसडीओ पंकज गौड, नगर निगम के एक्सईएन राधेश्याम शर्मा, एमई मनोज कुमार सहित शहर के सभी पत्रकार मौजूद थे। 

Thursday 3 August 2017

हंसी से लोटपोट करने आज सोनीपत आ रहे हैं सुप्रसिद्ध कलाकार ख्याली

हंसी से लोटपोट करने आज सोनीपत आ रहे हैं सुप्रसिद्ध कलाकार ख्याली

सोनीपत:3अगस्त (National24news)  हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आज 4 अगस्त शुक्रवार को जीवीएम गल्र्स कालेज में देश के प्रसिद्ध कामेडियन (हास्य कलाकार) ख्याली अपनी प्रस्तुती देंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कार्यक्रम में ख्याली के अलावा बालीबुड के कई प्रसिद्ध कलाकार भी शिरकत करेंगे। 

उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सोनीपत में 4 अगस्त को प्रसिद्ध कामेडियम ख्याली का विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। मुरथल रोड स्थित जीवीएम गल्र्स कालेज के ओपन एयर थिएटर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम सांय छह बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ख्याली लाफ्टर चैलेंज-2 में विजेता रह चुके हैं और कामेडी सर्कस सहित अब तक 20 से भी ज्यादा रियल्टी शो में लोगों को हंसा चुके हैं। हरियाणवी शैली के ख्याली मुंबई टू गोवा से सिंह इज किंग तक 12 फिल्मों में अब तक काम कर चुके हैं। 

ख्याली हमेशा प्रेरणादायी हास्य कार्यक्रम करके युवाओं को जागरूक करते हैं। कार्यक्रम में ख्याली के साथ स्टार प्लस के प्रसिद्ध प्रफोर्मर, क्वेक्शन मार्क क्रू डांस ग्रुप भी अपनी प्रस्तुती देगा। यह ग्रुप कृष्ण एक्ट व अपनी नंबरिंग डांस के लिए जाना जाता है। इस गीत संगीत कार्यक्रम के होस्ट छोटे मिया फेम चाइल्ड आर्टिस्ट मानव होंगे। मानव कई बड़ी फिल्मी हस्तियों के साथ बाल कलाकार के तौर पर विभिन्न फिल्मों में काम कर चुके हैं। श्री पांडुरंग ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। 

Friday 28 July 2017

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: पांडुरंग

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: पांडुरंग

सोनीपत:27 जुलाई (National24news) उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह पुलिस लाइन में ही मनाया जाएगा और इससे पहले शहर की सभी सडक़ों को भी रंग-रोगन कर झंडिय़ों से सजाया जाएगा। श्री पांडुरंग शुक्रवार को लघु सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम यादगार बनाने के लिए सभी अधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी होगी और जिस विभाग की जिम्मेदारी जिस कार्य के लिए लगाई गई है उसे पूरी लगन से पूरा करना होगा। श्री पांडुरंग ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल व पूरे शहर की सडक़ों की मरम्मत करके उन्हें आकर्षक बनाया जाए ताकि शहर के अलग छटा नजर आए। उन्होंने कहा कि मुख्य स्टेज की साज सज्जा भी बेहतर ढंग से की जाए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी डिवाईडर व खम्बों पर भी रंग-रोगन किया जाए। 

पांडुरंग ने कार्यक्रम में प्रस्तुत की जाने वाली परेड़, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के बारे में भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए डीएसपी व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की फाईनल रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर शौचालय व पेयजल आदि के बारे में भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।  बैठक में 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह, एसडीएम सुरेन्द्र दून, गोहाना के एसडीएम सुभिता ढाका, नगर निगम आयुक्त वीरेन्द्र सिंह, आरटीए सुशील कुमार, सीटीएम डॉ० इंद्रजीत, रोडवेज के जीएम जोगेन्द्र सिंह, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Wednesday 19 July 2017

नौकरियों में सिफारिश खत्म करना सरकार की बड़ी उपलब्धि : बनवारी लाल

नौकरियों में सिफारिश खत्म करना सरकार की बड़ी उपलब्धि : बनवारी लाल

 गोहाना सोनीपत 19 जुलाई(National24news) प्रदेश के जनस्वास्थ्य राज्य मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। भ्रष्टाचार को खत्म कर समान विकास के साथ सत्ता में आई सरकार ने अपने वायदे को पूरी तरह से निभाया है। पुलिस की भर्ती में पहली बार बगैर सिफारिश के गरीब के बच्चे को भी नौकरी मिली है। एचसीएस की भर्ती में इंटरव्यू के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर यह साबित कर दिया है कि आज हरियाणा में नौकरियों के लिए सिफारिश नहीं बल्कि योग्यता ही प्रमुख पैमाना है। श्री बनवारी लाल बुधवार को गांव ककाना और रतनगढ़ में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बने जलघरों का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। 

    जनस्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि अध्यापक हमेशा तबादलों के लिए परेशान रहते थे और जो तबादले होते थे उनमें भी भ्रष्टाचार की बू आती थी। वर्तमान भाजपा सरकार ने आते ही इन सभी तबादलों को आनलाइन किया और एक ही क्लिक से हजारों अध्यापकों को मनचाहे स्थानों पर नियुक्ति मिल गई। उन्होंने कहा कि जब तीन साल पहले केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश की जनता ने बनाई तो उससे पहले वह 12 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और उसके बाद पूरे देश का भ्रमण किया। वहां लोगों के बीच जाकर अपनी शाख बनाई और देश की जनता ने भी उन पर विश्वास जताया। इसके बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनाई गई। 

    उन्होंने कहा कि इन सरकारों ने प्रत्येक क्षेत्र में बदलाव की पहल की। अंत्योदय की भावना पर काम करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड और ऐसी ही सभी स्कीमों को डीपीटी के साथ जोड़कर भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म किया। जो पैसा पहले भ्रष्टाचार में लोगों की जेब में जाता था वह अब देश के विकास में खर्च हो रहा है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जो भी योजना बनती है वह आम जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। ऐसे में सभी लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने इस अवसर पर भठगांव माल्याण गांव में जलघर में एक अतिरिक्त टैंक के निर्माण के आदेश भी अधिकारियों को दिए। 

    हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने कार्यक्रमों में जनस्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज प्रदेश विकास की तरफ बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सभी हलकों में समान विकास हो रहा है। जिन हलकों में भाजपा के विधायक नहीं भी हैं वहां पर भी विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकेले गोहाना हलके में ही करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं विभिन्न गांवों में चल रही हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह समस्याएं और समाधान तुरंत होगा। विकास के कार्यों की जरूरत बताएं उनके लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे। 

    इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन सुमन आर्या, मंडल अध्यक्ष बलजीत मलिक, मार्केट कमेटी चेयरमैन नत्था सिंह, जयसिंह ठेकेदार, परमजीत सैनी, योगेश अलमादी, आजाद नेहरा, हुकम सिंह जोगी, गुलशन ठेकेदार सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।   
उपायुक्त ने गोहाना में मौके पर जाकर देखी समस्याएं

उपायुक्त ने गोहाना में मौके पर जाकर देखी समस्याएं

गोहाना :सोनीपत 19 जुलाई (National24news)उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बुधवार को गोहाना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए और उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दें। 

उपायुक्त ने सबसे पहले लघु सचिवालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पैंशन और सीनियर सिटीजन कार्ड बनाने के लिए अलग काउंटर ई-दिशा केन्द्र में स्थापित करने के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने महम रोड़ के नाले को मौके पर जाकर देखा और निर्देश दिए कि इसकी अच्छे ढंग से सफाई की जाए और जहां मरम्मत की जरूरत है वहां मरम्मत की जाए।

इसके बाद उपयुक्त ने बाईपास, देवीपुरा पार्क, जवाहरलाल नेहरू पार्क, निर्माणाधीन गलियों के पाईप लाईन की गहराई, पुरानी अनाज मण्डी पार्क और शहीद मदनलाल ढींगरा पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में साफ-सफाई और पौधारोपण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने बरौदा रोड़ को सिविल रोड़ से जोडऩे के कार्य का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।  इस मौके पर एसडीएम सुभिता ढ़ाका सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Sunday 16 July 2017

प्रधानमंत्री  व मुख्यमंत्री का पूरा फोकस किसानों पर, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रयास

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पूरा फोकस किसानों पर, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रयास

सोनीपत :16 जुलाई (National24news)  मार्केट कमेटी सोनीपत के नव नियुक्त चेयरमैन व उप-चेयरमैन को बधाई देते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पूरा फोकस किसानों पर है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी ताकि किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें। उन्होंने कहा कि देश की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है। गांवों के विकास के बिना राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है।

रविवार को मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह नांगल तथा उप-चेयरमैन संजय वर्मा ने चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत तथा भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। चेयरपर्सन गहलावत व भाजपा नेता जैन ने पदभार ग्रहण कराते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत की। पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित और विकास के लिए समर्पित है। किसानों की दशा व दिशा में सुधार के लिए सरकार प्रयासरत है। 

चेयरपर्सन गहलावत ने कहा कि कुलदीप नांगल व संजय वर्मा को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि मंडी सुचारू रूप से कार्य करेगी। किसानों के आने से मंडी अच्छी चलती है। अब किसानों व व्यापारियों की समस्याओं व मांगों की सुनवाई इनको ही करनी है। इस दौरान एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री गहलावत ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद बहुत बड़ा बदलाव आया है। अब मंडियों में गेहंू की खरीद में कोई देरी नहीं होती। समय पर किसानों को भुगतान किया जाता है और उठान में भी कोई विलंब नहीं होता। 

पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने मंडियों को ऑनलाईन किया है जिससे बिचौलियों को दूर कर दिया गया है। इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। शुरुआत 15 राज्यों से की गई थी, जिसे अब पूरे देश में लागू किया जा रहा है। गन्नौर की अंतर्राष्ट्रीय फल फूल सब्जी मंडी के विषय में पूछे एक सवाल के जवाब में गहलावत ने कहा कि अति शीघ्र मंडी की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांगे्रस के शासन में काम केवल फाइलों होता था जबकि जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता था। कांग्रेस शासन में मंडी के लिए केवल 510 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। भाजपा सरकार आने पर इस दिशा में तीव्रता से काम को  आगे बढ़ाया गया है। 

इस दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने चेयरमैन कुलदीप नांगल व संजय वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि अब किसान-व्यापारियों व सरकार के मध्य बेहतरीन तालमेल बनेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पदाधिकारी किसानों-व्यापारियों की समस्याओं को तत्परता से दूर करवायेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आईआईआईटी की स्थापना किलोहड़द में ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों के आपसी मतभेद थे जिसके चलते समस्या उत्पन्न हुई। किंतु अब ग्रामीणों में सहमति कायम हो गई है, जिससे हर कोई आईआईआईटी को किलोहड़द में ही बनते देखना चाहता है। उन्होंने गन्नौर की अंतर्राष्ट्रीय मंडी के विषय में कहा कि यह मंडी किसानों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव जैन ने कहा कि सोनीपत का किसान प्रगतिशील है, जिसने फसलों के विविधिकरण की ओर तीव्रता से कदम बढ़ाये हैं। इससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत व मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने मंडी परिसर में पौधारोपण भी किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित किसानों-व्यापारियों को भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. धर्मबीर नांदल, जिला महामंत्री मनोज जैन, मंडलाध्यक्ष नवीन मंगला, मार्केट कमेटी गोहाना के अध्यक्ष नत्था सिंह सैनी, अनिल आंतिल, पार्षद योगेश शर्मा, सुनीता लोहचब, जय सिंह सबोली, योगेश कौशिक, जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान, संजय सिंगला, युवा प्रधान प्रवीन खत्री, सरपंच मनीष, बिट्टू सरपंच, राजपाल प्रधान, सतपाल सरपंच, विनोद मंडलाध्यक्ष, पूर्व सरपंच रोहताश,  रविंद्र सरपंच, छोटू चौहान,रमेश आंतिल, हवा सिंह प्रधान, विनोद त्यागी, जिला पार्षद बीर पहलवान, भगत सिंह धनेरवाल, पवन तनेजा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Saturday 15 July 2017

विश्व देख रहा हिंदुस्तान की ओर-देश की निगाहें हरियाणा पर: मंत्री विपुल गोयल

विश्व देख रहा हिंदुस्तान की ओर-देश की निगाहें हरियाणा पर: मंत्री विपुल गोयल

सोनीपत : 15 जुलाई (National24news) उद्योग एवं वाणिज्य तथा कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरेंं टिकी हैं। जबकि देश की निगाहें हरियाणा पर लगी हुई हैं कि यहां का युवा कौशल विकास के बूते किन ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है। 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल शनिवार को आईटीआई सोनीपत में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस के आयोजन एवं दो दिवसीय रोजगार मेले के समापन समारोह में उपस्थित युवाओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लिए गर्व का दिन है। आज विश्व स्तर पर कौशल विकास दिवस मनाया जा रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री के प्रयासों के फलस्वरूप ही योग दिवस का आयोजन भी विश्व स्तर पर किया जाने लगा है। योग हिंदुस्तान की धरोहर है, जिससे देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने फरीदाबाद में रोजगार मेला लगवाया, जिसमें 2000 से अधिक आवेदक आये व 500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। इसके बाद पलवल मेंं रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। इन सफलताओं के बाद मुख्यमंत्री ने सोनीपत  में भी रोजगार मेले की अनुमति दी। यहां हजारों युवाओं का रोजगार देने के लिए चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षित करने का जो प्रयास किया है उसमें सफलता मिल रही है। आज के दौर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री के स्वप्र को साकार करने की दिशा में विशेष कदम बढ़ाये हैं। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि हर व्यक्ति को हर घर में रोजगार प्रदान किया जाये। कौशल विकास की दिशा में लाखों युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि आईटीआई में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवाओं को दक्ष बनाया जा रहा है ताकि उनकी मांग विदेशों में भी हो। आईटीआई में सबको प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। अब आईटीआई के युवा केवल कुशल कारीगर व मजदूर ही नहीं अपितु स्नातक व स्नातकोत्तर भी बनेंगे। इस दौरान उन्होंने विश्व कौशल दिवस व रोजगार मेले के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी रोजगार मेले आयोजित किये जाते रहेंगे। उन्होंने रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को भी बधाई दी। 
शहरी स्थानीय निकाय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने विश्व कौशल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति के सहारे ही भारत पुन: विश्वगुरू की उपाधि ग्रहण करेगा। भाजपा सरकार का प्रयास है कि युवाओं की शक्ति एवं ऊर्जा का सार्थक उपयोग किया जाए। भारत विकासशील देश है जिसकी सबसे बड़ी ताकत उसके युवा हैं जो देश को नंबर-1 स्थान दिलाएंगे। उन्होंने पूर्व सरकार पर कटाक्ष किया कि देश की आजादी को 70 वर्ष हो चुके हैं किंतु आज भी युवा दर-दर की ठोकर खा रहे हैं, क्योंकि पूर्व सरकार ने शिक्षा व रोजगार के लिए कोई कारगर योजना नहीं बनाई। युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने राज्य में कौशल विकास मिशन की स्थापना की है। हरियाणा को कौशल राज्य बनाना है, जिसके तहत पलवल में कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए 76 ट्रेड चिन्हित की गई हैं जिनके सहारे वे स्व-रोजगार की ओर सरलता से बढ़ सकेंगे। 

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास का जो स्वप्र देखा था आज उसकी दूसरी वर्षगांठ हैं। देश-प्रदेश से बेरोजगार कैसे खत्म हो, इसके लिए प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री व मंत्री विपुल गोयल प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत रोजगार-हब के रूप में विकसित हो रहा है जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे काम करने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि गन्नौर में रेलवे कोच फैक्टरी का निर्माण किया जाएगा, जिसे यहां लाने में मंत्री विपुल गोयल ने विशेष मदद की है। इसके लिए वे उनके आभारी हैं। फैक्टरी की स्थापना से यहां रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। 

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा कि आईटीआई का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को आज रोजगार मेले के माध्यम से प्लेसमेंट मिली है। ऐसे युवाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में पांच मॉडल आईटीआई निर्मित की जानी हैं, जिनमें से एक मॉडल आईटीआई सोनीपत के हिस्से में आई है। इसके लिए उन्होंने मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याण के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रही है। 

इस दौरान युवाओं को एप्रेंटिस नियुक्ति पत्र तथा प्लेसमेंट प्रमाणपत्र भी सौंपे गये। सक्षम युवाओं को भी प्रमाणपत्र दिये गये। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के विजेताअेां को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही राष्ट्रीय उद्यमी प्रोत्साहन योजना के तहत उद्योगपतियों को भी चैक वितरित किया गये। इस मौके पर कविता चौधरी, गुलशन ठेकेदार, नवीन मंगला, मनिंद्र सन्नी, निशांत छोक्कर, सुनीता लोहचब, निदेशक पंकज सिंह, कांता सिंह, उपायुक्त के. मकरंद पांडुरंग, सोनिया आदि मौजूद थे। 

Friday 7 July 2017

किसान परंपरागत सिंचाई को छोडकर सूक्षम सिंचाई को अपनाएं-निशांत यादव

किसान परंपरागत सिंचाई को छोडकर सूक्षम सिंचाई को अपनाएं-निशांत यादव

सोनीपत:7जुलाई(National24news)राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा जिले के 332 गाँवों में जल अभियान पूर्ण किए जाने के पश्चात एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निशान यादव ने की।  इस कार्यक्रम में चर्चा सत्र के दौरान नाबार्ड के डीडी एम राजकिरण जौहरी ने एसडीएम निशांत यादव जी को नाबार्ड जल अभियान के दौरान की गयी जागरूकता रैली, जल संचय व प्रबंधन शपथ, गाँव में उपलब्ध साधनों का आकलन, कृषि व जल संवाद, जल स्रोतों पर श्रमदान आदि के बारे में बताया। 

एसडीएम ने जलदूतों से उनके अनुभव, अभियान के दौरान उभरे मुद्दों व समस्याओं के बारें में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नाबार्ड द्वारा की गई जल अभियान की इस पहल व जल दूतों के प्रयास को सराहा और आह्वान किया कि जल प्रबंधन हेतु जागरूकता मिशन निरंतर चलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मिशन द्वारा लोगों को यह पता लगना चाहिए कि जल हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है अगर धरती पर जल नहीं होगा तो हम जीवित नहीं रह पाएगें तो मैं लोगों से यह आह्वान करता हंू हमें जल का प्रयोग उतना ही करना चाहिए जितने की हमें जरूरत है। जल को बिना काम व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि परंपरागत सिचाई को छोडकर सूक्षम सिचाई को अपनाएं जिससे पानी के बचत के साथ साथ फसल की उत्पादकता, गुणवत्ता व आमदनी में बढोतरी होगी। उन्होंने तीन व पांच तालाब प्रणाली पर भी चर्चा की गई और आग्रह किया गया कि कृषि विभाग, कृषि विज्ञानं केंद्र में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर नई तकनीक सीखें व उन्नत कृषि की और अग्रसर हो।

नाबार्ड द्वारा 34 जलदूतों की 17 टीमों ने एक माह में 332 गाँव में जल अभियान चलाया। इस अभियान में आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन ने सहयोगी संस्थान के रूप में कार्य किया। नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ से श्री मृणाल रंजन ने बताया की देश भर में नाबार्ड द्वारा चलाये गए इस अभियान का उद्देश्य जल सवर्धन, संरक्षण, भूजल पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन और सूक्षम सिंचाई जैसी पद्दतियों के बारे में किसानों को जागरूक करना है। नाबार्ड ने इस अभियान में एक लाख से ज्यादा गाँव को शामिल किया है जिसमें हरियाणा के लगभग 5000 गाँव भी शामिल हैं। उन्होंने धान की सीधी बिजाई व किसानों से हुए जलदूतों की चर्चा व अनुभव पर विचार-विमर्श किया । चर्चा सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों ने जलदूतों के अनुभव व मुद्दों पर अपने सुझाव दिए।  

इस अवसर पर सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन से सुनील यादव,बागवानी विभाग से उदयवीर सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ संदीप आंतिल, सोनीपत सेंट्रल कोपरेटिव बैंक से सुरेन्द्र हुड्डा  सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।   

Friday 30 June 2017

सीएम विंडो और डीसी कार्यालय से गई शिकायतों का समयबद्ध जवाब दें विभाग : पांडुरंग

सीएम विंडो और डीसी कार्यालय से गई शिकायतों का समयबद्ध जवाब दें विभाग : पांडुरंग

सोनीपत, 30 जून(National24news)  उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि सभी विभाग सीएम विंडो और डीसी कार्यालय से संबंधित शिकायतों और पत्रों का समयबद्ध जवाब दें। अगर कोई भी विभाग लापरवाही बरतता है तो उसके लिए संबंधित विभाग के मुखिया को जिम्मेदार माना जाएगा। श्री पांडुरंग शुक्रवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में जिला आफिसर्स बोर्ड की मीटिंग में संबोधित कर रहे थे। 
    उपायुक्त ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय में लोग विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर आते हैं और वह शिकायतें कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजी जाती हैं। ऐसे में सभी विभाग इन शिकायतों का समय पर निपटारा करें और इसकी रिपोर्ट भी उपायुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा को दें। इसके साथ ही उन्होंने सीएम विंडो से संबंधित मामलों को भी गंभीरता से लें। मीटिंग में उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित कमेटियों और उनके कार्यों की समीक्षा की और निर्देश भी दिए। 

    मीटिंग में उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन-जिन कमेटियों का चेयरमैन उपायुक्त है उन सभी कमेटियों की रिपोर्ट तैयार कर समय पर समीक्षा और प्रगति मीटिंग आयोजित की जाएं। इसके लिए संबंंधित विभाग निश्चित समय पर कार्रवाई करे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों में निश्चित समय पर आम जनता की शिकायतों के लिए मौजूद रहें। इसके साथ ही आमजन से जुड़े हुए सभी काउंटरों पर भी कर्मचारियों को निर्देश दें कि वह आम जनता के साथ बेहतर ढंग से व्यवहार कर समय से उनके कार्यों का निपटारा करें। 

    मीटिंग में एसडीएम निशांत यादव, एसडीएम गोहाना अजय कुमार, एसडीएम खरखौदा राकेश कुमार, नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद ते।

Wednesday 28 June 2017

सफाई कर्मचारियों को दिलवाया जाएगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : सुभाष चंद्र

सफाई कर्मचारियों को दिलवाया जाएगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : सुभाष चंद्र


फरीदाबाद 28 जून(National24news) स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलवाया जाएगा। इनकी यह मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखी जाएगी और इस पर जल्द से जल्द निर्णय भी करवाया जाएगा। श्री चंद्र बुधवार सुबह पीडब्लूडी रेस्ट हाउस राई में स्वच्छता समरसता यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारियों के साथ नाश्ते पर बातचीत कर रहे थे। 

श्री चंद्र ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य आम नागरिकों को बार-बार स्वच्छता के प्रति आश्वस्त बनाना है ताकि लोग उन्होंने कहा कि स्वच्छता को पूर्ण रूप से जीवन में ढालकर सदैव बनाएं रख सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम एवं मिशन सामाजिक सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता। स्वच्छता कार्यक्रम को भी जनमानस का मिशन बनाकर सामाजिक रूप से आगे बढ़ाना है। तभी स्वच्छता के लक्ष्य को हांसिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारियों की शिकायतों की भी सुनवाई की जा रही है। जिला स्तर पर स्थानीय शिकायतों का निवारण किया जा रहा है तथा प्रदेश स्तर की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दिन जिला स्तर पर सफाई कर्मियों के साथ जलपान व सफाई के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी के मद्देनजर बुधवार सुबह राई में भी सफाई कर्मचारियों के साथ नाश्ता किया गया है। उन्होंने कहा कि कच्चे सफाई कर्मचारियों को वर्दी प्रदान की जा रही है तथा उनके स्वास्थ्य हेतू मेडिकल चैकअप कैंप के अलावा उन्हें सफाई उपकरण भी मुहैया करवाये जा रहा है। 

वहीं मंगलवार देर सांय हुडा सेक्टर-14 टाउन पार्क में विभिन्न नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र सिंह हुड्डा  यात्रा के समन्वयक रविंद्र सिंह, मीडिया समन्वयक तेजेंद्र बिडलान, संजय कुमार, ललित कुमार, मनीष कुमार, महावीर सिंह, सचिन, संदीप, बलकार, निर्मल, सतबीर, ईओ नगर निगम विनोद नेहरा, एक्सईएन राधेश्याम शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Sunday 25 June 2017

मुनियों के आने से सोनीपत की धरती को मिलेगा विशेष लाभ: मंत्री कविता जैन

मुनियों के आने से सोनीपत की धरती को मिलेगा विशेष लाभ: मंत्री कविता जैन

सोनीपत, 25 जून(National24news) शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि जैन मुनियों के आने से निश्चित तौर पर सोनीपत की धरती और यहां के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। संतों का आगमन सदैव लाभकारी होता है। संतों ने हमेशा ही समाज को सही दिशा दिखाई है, जिनकी शिक्षाओं का अनुसरण कल्याण के द्वार खोलता है। 

    स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन रविवार को  गुड़ मंडी स्थित जैन स्थानक में चातुर्मास आयोजन के अंतर्गत पधारे जैन मुनियों का आर्शीवाद लेने पहुंची। मंत्री जैन ने राकेश मुनि सहित सभी जैन मुनियों को नमन करते हुए कहा कि मुनियों के चरण पडऩे से उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। भारत ऋषि-मुनियों की धरती रहा है, जिन्होंने सदैव मानव जाति का कल्याण किया है। 

    महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अपने जन्म स्थान को स्मरण करते हुए कहा कि वे ऐसे परिवार में जन्मी हैं जिसमें संतों को पूजनीय स्थान प्राप्त है। ऐसे में वे संतों के प्रति बचपन से ही विशेष आस्था रखती है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि यह समय की मांग है। हमारे समाज में बेटियों को बेटों के समान अधिकार नहीं मिल पाते। बेटियों को घर से बाहर निकालकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। 

    मंत्री कविता जैन ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ेगा जब उसकी बेटियों की स्थिति अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि समाज के साथ-साथ देश-प्रदेश की उन्नति के लिए भी आवश्यक है कि समान रूप से बेटियों को उन्नति पथ पर बढ़ाया जाये। आज बेटियों को सामाजिक स्तर के साथ राजनीतिक तथा आर्थिक तौर पर भी मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को सक्षम बनाना होगा। तभी प्रधानमंत्री मोदी का स्वप्र साकार होगा, जिन्होंने एक मजबूत राष्ट्र का सपना देखा है। 

    इस मौके पर जैन मुनि राकेश मुनि सहित अन्य मुनियों ने मंत्री कविता जैन सहित अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर एसके जैन, जयकंवार जैन, जगदीशप्रसाद जैन, पवन, वकील जैन, अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Saturday 24 June 2017

आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार मना रही संतों-महापुरुषों की जयंतियां: राजीव जैन

आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार मना रही संतों-महापुरुषों की जयंतियां: राजीव जैन

सोनीपत, 24 जून(National24news) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने संत शिरोमणि कबीर साहेब के 619वें प्रकटोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से संत कबीर की जयंती मनाई जा रही है। पहली बार हरियाणा सरकार ने सभी संतों-महापुरुषों की जयंतियां मनाने की ओर कदम बढ़ाया है ताकि आपसी भाईचारे को मजबूती व बढ़ावा मिले। 

    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शनिवार को कालूपुर स्थित संत कबीर भवन में आयोजित प्रकटोत्सव दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन सतगुरु कबीर समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में किया गया। जैन ने कहा कि संत-महापुरुष भारतीय समाज के मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत व धरोहर हैं। संतों की शिक्षा व संदेश सदैव पथप्रदर्शक होते हैं। संत कबीर ने मानव जाति को मानवता की राह दिखाई, जिसका अनुसरण नई पीढ़ी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहने चाहिए, जिससे की नई पीढ़ी को अपने संतों-महापुरुषों के विषय में जानकारी मिल सके। 

    भाजपा नेता जैन ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में संतवाणी एवं उनके संदेशों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए। तनावमुक्त जीवन के लिए परमपिता परमात्मा का स्मरण बेहद जरूरी है। भारत में संतों-महापुरुषों का खजाना भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा में अग्रसर करने के लिए संतों का अनुसरण आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को विशेषतौर पर लड़कियों को शिक्षा अवश्य दिलायें। किसी भी समाज को उन्नति के पथ पर बढ़ाने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। 

    इस मौके पर भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां की कुलपति डा. आशा कादयान,  महामंडलेश्वर कृष्णानंद, रामानंद महाराज, महंत कल्याणदेव, महंत सोमप्रकाश, गीतानंद महाराज, आनंद सागर, ईश्वर इंदौरा, फतह सिंह आदि मौजूद थे। 

Monday 19 June 2017

चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने भादी गांव में किया 64 लाख 38 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने भादी गांव में किया 64 लाख 38 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

गोहाना (सोनीपत)19 जून(National24news) हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने सोमवार को भादी गांव में 64 लाख 38 हजार रुपये की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। इन विकास योजनाओं में 8 लाख 22 हजार रुपये की लागत से सडक़ का कार्य, 5 लाख रुपये की लागत से एससी चौपाल का निर्माण, 38 लाख 99 हजार रुपये की लागत से व्यायामशाला का निर्माण और 12 लाख 17 हजार रुपये की लागत से रिटेनिंग वाल का निर्माण किाय जाएगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री जांगड़ा ने कहा कि वर्तमान भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों के विकास पर समान रूप से कार्य कर रही है। इन्हीं कार्यों के तहत प्रत्येक गांव की समस्याओं को लोगों से समझकर वहां पर विकास कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं विकास कार्यों में सबसे प्रमुख गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। 

उन्होंने कहा कि भादी गांव में भी पिछले काफी समय से कई कार्यों की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। इसी को देखते हुए अब यहां पर 64 लाख 38 हजार रुपये से यह निर्माण कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं। इन्हीं निर्माण कार्यों में प्रमुख गांव में खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गांव में 38 लाख 99 हजार रुपये की लागत से व्यायामशाला का निर्माण किया जाएगा। 

इस अवसर पर कश्यप समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर कश्यप, सरपंच हरकेश के अलावा रहमाना, सिटावली, मोई, माजरी, रौलद, दोदवा के सरपंचों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Sunday 18 June 2017

सांसद रमेश कौशिक ने सांसद कोटे से तीन एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौंपी

सांसद रमेश कौशिक ने सांसद कोटे से तीन एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौंपी


सोनीपत:18 जून (National24news)सांसद रमेश कौशिक ने रविवार को सांसद कोटे से खरीदी गई तीन एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग के बेड़े को सौंप दी। 19 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई यह तीनों एंबुलेंस बेसिक लाईफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस हैं और इनमें से एक एंबुलेंस नागरिक अस्पताल सोनीपत, एक खरखौदा और एक गन्नौर सिविल अस्पताल को दी गई हैं। 

इस अवसर पर तीनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद ने कहा कि किसी भी बीमार या घायल व्यक्ति को अगर समय पर एंबुलेंस सेवा मिल जाती है तो उसे समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। यही वजह है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के साथ-साथ एंबुलेंस सेवा को बेहतर करने के लिए भी कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत के नागरिक अस्पताल को 200 बैड का किया गया है और अब यहां पर चिकित्सा अधीक्षक की जगह पीएमओ की नियुक्ति भी की जा चुकी है। डाक्टरों की कमी को लगातार पूरा किया जा रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित सभी सुुविधाएं उपलब्ध हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्हें अस्पताल में एंबुलेंस की कमी बताई गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद तीन एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा था। अब आज यह तीनों एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह तीनों एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की रेफरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के बेड़े में शामिल की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन तीनों एंबुलेंस में बेसिक लाइफ स्पोर्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें इमरजेंसी मेडिकल टैक्निशियन के अलावा एक चालक की नियुक्ति होगी। एंबुलेंस में आक्सीजन सहित सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही 102 सेवा के तहत यह एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों, दुर्घटना में घायलों, बीपीएल और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी। 

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इन एंबुलेंस की आवश्यकता हो तो वह 102 नंबर पर फोन कर इस सेवा को प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र दून, हरियाणा रेफरल ट्रांसपोर्ट के उपनिदेशक डा. सुबे सिंह,  सीएमओ डा. जेएस पुनिया, पीएमओ डा. सीपी अरोड़ा, डिप्टी सीएमओ डा. जयकिशोर, डा. आदर्श शर्मा, डा. ओमप्रकाश, डा. सीता राम, डा. तरूण यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।  

Saturday 17 June 2017

 अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशाल रैली का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशाल रैली का आयोजन

सोनीपत:17 जून (National24news.com) नेहरू युवा केन्द्र सोनीपत में आज शनिवार को ब्लॉक स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा संसद में जिले के विभिन्न युवा क्लबों के 100 सदस्यों ने भाग लिया। युवा समन्वयक मधु चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। इसमें 200 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के ट्रेनर ने रक्तदान व प्राथमिक चिकित्सा की विशेष रूप से जानकारी दी।

Wednesday 14 June 2017

बहालगढ़ चौक पर 300 दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटाए

बहालगढ़ चौक पर 300 दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटाए


सोनीपत:14 जून(National24news) पिछले काफी समय से जाम का कारण बने बहालगढ़ चौक पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम निशांत यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर जेसीबी की मदद से 300 दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटा दिए गए। इसके साथ ही दुकानों के सामने बने थड़े, शैड और अवैध निर्माण भी गिराए गए। कई दुकानदारों का सामान भी इस कार्रवाई में जब्त किया गया है। 

    श्री यादव ने बताया कि पिछले काफी समय से बहालगढ़ रोड पर जाम की समस्या बनी हुई थी। इसकी मुख्य वजह यहां दुकानदारों द्वारा दोनों तरफ अवैध रूप से दुकानों को निर्माण और शैड का निर्माण था। इसके बाद दुकानदार आगे सब्जी की दुकानें लगने से रास्ता और भी ज्यादा तंग हो जाता था। इसी को देखते हुए उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर 12:00 बजे शुरू हुए इस अभियान में 300 से ज्यादा दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि इसके बाद भी अवैध कब्जे करने की कौशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

    एसडीएम ने बताया कि दोनों तरफ से अवैध कब्जे हटाने के बाद यहां नालों की सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है ताकि बरसात के सीजन के दौरान यहां जलभराव की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम और पीडब्लूडी को निर्देश दिए गए हैं कि यहां रास्ता ठीक किया जाए ताकि यातायात को कोई दिक्कत न हो।  इस अवसर पर नगर निगम के एसई ठाकुर लाल शर्मा, ईओ विनोद नेहरा सहित भारी पुलिस बल मौजूद थे।