Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Saturday 7 July 2018

रतन कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने शूटिंग मे लहराया परचम

रतन कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने शूटिंग मे लहराया परचम

फरीदाबाद : 7 जुलाई । सीकरी स्थित रत्न कान्वेंट स्कूल के शूटर्स ने शूटिंग मे लहराया परचम । 1जूलाई से 5 जुलाई तक कर्णी सिंह शूटिंग रंगे नई दिल्ली मे हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियन शिप व हरियाणा स्टेट शूटिंग चैम्पियन शिप चली । जिसमे रतन कान्वेंट स्कूल के शूटरो का दब दबा रहा । वहाँ हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियन मे आकाश शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल मे स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया वही निशा यादव , योगेश यादव, सम्राट सिंह ने सिल्वर पदक प्राप्त कर अपना दब दबा बनाए रखा । विद्यालय के कोच श्री राकेश सिंह ने बताया कि सभी शूटरो का अच प्रदर्शन रहा । उसके अलावा स्कूल के विद्यालय के 20 छात्र स्कूल नेशनल चैम्पियन शिप के लिए चुने गए है । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  यशवीर सिंह डगर व विद्यालय के प्रिन्सिपल मनोज कुमार ने कोच व शूटरो को बधाई दी । और बच्चे इसी तरह से मेहनत करते रहे अपने लक्ष्य की और बढते रहे । तो एक दिन जरूर अपने परिवार , स्कूल और देश का नाम रोशन करेंगे ।

Wednesday 4 July 2018

कैलाश और नाज़ ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में जीता सोना, आरज़ू को कांस्य पदक

कैलाश और नाज़ ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में जीता सोना, आरज़ू को कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश :  4 जुलाई : बडिंग शूटर्स अकैडमी वसुन्धरा सैक्टर-5 के निशानेबाज़ों ने मेरठ में हुई 9वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में लहराया परचम। अजय त्यागी (कैलाश) ने 25 मीटर .32 सेंटर फायर इवेंट में 119/150 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं प्रहलाद गढ़ी की दो बहनों नाज़ खान और आरज़ू सैफी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीते, नाज़ ने 364/400 अंको के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता और आरज़ू को 356/400 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में बडिंग शूटर्स अकैडमी के कुल नौ निशानेबाज़ों ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप के लिए क़वालीफाई कर लिया है।

बीएसए शूटिंग क्लब के कोच फरीद अली सैफी ने निशानेबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि "हमारी अकैडमी के निशानेबाज़ों ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ पदक भी जीते हैं, इस प्रतियोगिता में पुरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन दो हज़ार निशानेबाज़ों ने भाग लिया। पदक विजेताओं के साथ, पंखुड़ी भार्गव, अनुष्का त्यागी, उमर फारूक, साहिल और मयंक शर्मा ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में भाग लेंगे। इन सबने प्रदेश की इस सबसे बड़ी शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क़वालीफाई कर लिया है। खेलों में अब युवा अच्छा कैरियर बना सकते हैं, और शूटिंग बहुत तेज़ी से भारत मे पॉपुलर हो रहा है, देश के निशानेबाज़ों ने पूरी दुनिया भारत का झंडा बुलंद किया है।" फरीद ने इस सफलता का श्रेय अकैडमी की कोच समीना सैयद को भी दिया. 

Wednesday 13 June 2018

Devanshi Rana wins Gold Medal in South Delhi Open Shooting

Devanshi Rana wins Gold Medal in South Delhi Open Shooting

NEW DELHI : 13 JUNE । Famous Shooter and Indian junior team's coach Jaspal Rana's daughter Devanshi Rana won a Gold medal in 10 meter pistol event of 2nd South Delhi District Open Shooting Competition. The South Delhi District Rifle Association (SDDRA), conducted the 2 nd South Delhi District Open Shooting Competition 2018 in Air Pistol & Air Rifle events at the Siri Fort Sports Complex on 26th May 2018 and 9th June 2018. The 2-day long competitions saw participation by 163 enthusiastic shooters – the youngest being 8 years old and the eldest 62 years.

The Chief Guest on the occasion was Shri Asif Ali, IPS, Dy Commissioner of Police (Licensing), Delhi Police. Insp. Azam Khan, SHO of Jamia Police Station and a renowned international level shotgun shooter also graced the occasion. They also gave away the medals to the winners. According to Shri Anupam Kamal, President of SDDRA, the uniqueness of this competition was that even children from economically weaker sections (EWS) participated through the NGO ISHWAR. Also, a special category of Under-12 boys and girls was created, where children could participate in the competition in sitting or standing position. 

As per Shri Nishant Mangla, General Secretary of SDDRA, the Gold Medal winners were: Vinay (Para category); Divij Belwal; Shaurya Sarin; Anmol Arora; Tanjeet Singh; Anupam Kamal; Dr Deepak Jain (Veteran category); Rishabh Mavi; Siddharth Mavi; Harpreet Singh; Mirza Mohd. Mustafa; Khushi Kapoor; Mahima Singh; Devanshi Rana; Lovleen Kaur; Pooja Agarwal (Para category); Aadya Mall; Simran Kaur; Bhanu Priya; Kaushal Singh; Viraj Singh; Diya Phogaat. 
The Silver Medal winners were: Agneya Kaushik; Dhruv Rawat; Abhijeet Chaudhary; Ravi Mathur; RK Sisodia; Satvik Kapoor; Aman Aryan Roach; Ojasvi Sangwan; Aishwary
Chatterjee; Harleen Kaur; Surabhi Chhikara; Aarzoo Saifi; Samina; Shreya Jain; Ekaksh Grover; Daksh Jamwal; Prarthana Khanna. 

The Bronze Medal Winners were: Aditya Verma; Yash Jaggi; Naveen Singh Panwar; Mohan Singh; Ishwinder Jit Singh; Pratyush Aman Barik; Deepak Kumar Saini; Diya Phogaat; Nishtha Sharma; Aditi Sehrawat; Shipra Singh; Jahnvi Madan; Videh Jain; Naamya Kapoor. The award ceremony concluded with the vote of thanks by Shri Abhijeet Singh, Vice President, SDDRA. 

Wednesday 11 April 2018

कॉमन वेल्थ खेलों में मानव रचना के छात्रों का डंका

कॉमन वेल्थ खेलों में मानव रचना के छात्रों का डंका

फरीदाबाद 11 अप्रैल। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने कॉमन वेल्थ खेलों में जीत का परचम लहराकर पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए की छात्रा श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण और छात्र अंकुर मित्तल ने कांस्य पदक जीता है। 

श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को मात देते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आपको बता दें, श्रेयसी ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल कर रंग बदलने में कामयाब रहीं।

वहीं, शूटर अंकुर मित्तल ने सातवें दिन पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। अंकुर ने 53 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है। उम्मीद करते हैं छात्र यूं ही आगे बढ़कर विश्वभर में देश का नाम रोशन करेंगे।

Saturday 31 March 2018

आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीते

आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीते

नई दिल्ली : 31 मार्च । आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया है, देवांशी ने दस मीटर एयर पिस्टल और 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल में टीम इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस दोहरी स्वर्णिम सफलता के बाद दिल्ली लौटी देवांशी का इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। 

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव और भारतीय टीम की कोच राजीव शर्मा के साथ ही संयुक्त सचिव फरीद अली, उपाध्यक्ष शकुन भुगरा, कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह मारवाह और सभी गवर्निंग बॉडी सदस्यों ने देवांशी राणा को बधाई दी, और भारतीय निशानेबाज़ों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.. 

देवांशी राणा को ओएनजीसी इस्पोंसर कर रही है। प्रतियोगिता में देवांशी राणा के पिता जसपाल राणा टीम के कोच और चाचा सुभाष राणा ज्यूरी की भूमिका निभा रहे है वहीं देवांशी राणा भी देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। राणा परिवार की अब तीसरी पीढ़ी ने भी अब निशानेबाजी में स्वर्णीम शुरुवात कर दी है।