Showing posts with label Mcf. Show all posts
Showing posts with label Mcf. Show all posts

Tuesday 21 November 2017

सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लगाये आरोप कहा कि घर के काम करवालो या फिर शहर की सफाई करवा लो

सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लगाये आरोप कहा कि घर के काम करवालो या फिर शहर की सफाई करवा लो

फरीदाबाद, 21 नवम्बर -नगर निगम फरीदाबाद के सफाई कर्मचारियों ने शहर में सफाई करने के लिये पर्याप्त उपकरणों और सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर पूर्व सीपीएस एवं बडखल विधायक सीमा त्रिखा के निवास पर हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया, जहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी या तो उनसे अपने घरों में बच्चे खिलवालें, कुत्ते घुमवालें और घर का काम करवालें  या फिर शहर की सफाई करवालें, कर्मचारी सफाई करना चाहते हैं मगर उपकरण न होने और अधिकारियों के निजी काम करने की बजह से वो सफाई नहीं कर पा रहे हैं।

 देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को अधिकारी पलीता लगा रहे है, अधिकारी नहीं चाहते कि देश में स्वच्छता रहे, ऐसा आरोप फरीदाबाद नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने लगाते हुए पूर्व सीपीएस व बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा के निवास पर हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने सीमा त्रिखा की अनुपस्थिति में उनके पीए सतपाल छावडा को ज्ञापन सोंपा। कर्मचारियों ने शहर में सफाई करने के लिये पर्याप्त उपकरणों और सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा कि कर्मचारियों के शहर में सफाई करने के लिये न तो झाडू है और नही कस्सी व रैहडी, आखिर बिन उपकरणों के कर्मचारी कैसे सफाई करें और कैसे कूडे उठायें इतना ही नहीं कर्मचारियों की संख्या कम होने की बजह से शहर में सफाई नहीं हो पा रही है न तो सरकार कर्मचारियों की भर्ती कर रही है और न ही सफाई के उपकरण दे रही है। इतना ही नहीं शास्त्री ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी नहीं चाहते कि शहर की सफाई हो क्योंकि सैंकडों कर्मचारी तो अधिकारियों की कोठी और दफ्तरों में उनके पर्सनल काम कर रहे हैं। इस लिये उनकी मांग है कि उन्हें उपकरण दिलवाये जाये और कर्मचारियों की भर्ती की जाये। अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे वो केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सोंपेगे।

 नरेश शास्त्री, नगर पालिका सफाई कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष। 


Friday 17 November 2017

नगर निगम अधिकारियो पर बरसे :बीर सिंह नैन पार्षद

नगर निगम अधिकारियो पर बरसे :बीर सिंह नैन पार्षद

फरीदाबाद, 17 नवम्बर।  नगर निगम के द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यो की फाईलों को गायब करवाते हैं फरीदाबाद के नेता,, ऐसा आरोप वार्ड नम्बर 3 के पार्षद हरवीर ने निगम के सदन की चौथी बैठक में लगाये। फरीदाबाद नगर निगम सदन की चौथी बैठक निगम सभागार में ज्वांइट कमीश्रर पार्थ गुप्ता, मेयर सुमन बाला और वरिष्ठ मेयर देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में की गई जिसमें 96 मुद्दों पर चर्चा हुई। जो कि हंगामेदार रही जिसमें सत्तापक्ष के पार्षदों ने उनके वार्ड की अनदेखी करने का आरोप लगाया तो वहीं अन्य पार्षदों ने फरीदाबाद के नेताओं पर फाईलें गायब करने का आरोप लगाया वहीं सीएम कोटे में पेसा न होने के बाबजूद भी विकास कार्यो की फायलें बनाने पर अपत्ति जताई।

 फरीदाबाद नगर निगम सदन की चौथी बैठक निगम सभागार में आयोजित कि गई जिसमें ज्वांइट कमीश्रर पार्थ गुप्ता, मेयर सुमन बाला और वरिष्ठ मेयर देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में 40 वार्डो के पार्षदों ने अपने अपने वार्ड के 96 मुद्दों पर चर्चा जोरदार चर्चा की। बैठक की शुरूआत सफाई के मुद्दे से हुई जो कि सभी वार्डों में समस्या का कारण बना हुआ है जिसपर पार्षदों ने आरोप लगाये कि सफाई कर्मचारी वार्डो में सफाई करने नहीं आते हैं और जो कर्मचारी आते हें उनके पास सफाई करने के लिये पर्याप्त मात्रा उपकरण नहीं होते। 

बैठक में सबसे अहम मुद्दा ज्वांईट कमीश्रर के दफ्तर से विकास कार्यो की फायलें गायब होने का गर्माया जिसकी आवाज उठाते हुए वार्ड नम्बर 3 के पार्षद हरवीर ने सदन में कहा कि उनके वार्ड के विकास के लिये ढाई करोड की फाईल पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई थी बस काम शुरू होने वाला ही था कि अचानक सरकारी कार्यालय से उनके वार्ड के विकास की फाइल ही गायब हो गई, जिसके पीछे पार्षद हरवीर ने फरीदाबाद के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तपक्ष के नेता विकास कार्यो की फाईलों को गायब करवा देते हैं जिसपर पूरी जांच की जाये। इतना ही नहीं पार्षद हरवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यो की घोषणा कर दी जाती है और उसकी फाईल भी बनकर तैयार हो जाती है जब कार्य करने की बारी आती है तो सीएम कोटे में पैसा ही नहीं होता है। जिसको लेकर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि जब पैसा नहीं होता है तो फाईल क्यों बनाई जाती है।

                                                                                                              
वहीं मेयर सुमन बाला ने कहा कि 96 मुद्दों पर आज सदन में चर्चा हुई है जिसमें सभी फरीदाबाद के विकास कार्यो पर चर्चा की गई, वहीं सरकारी दफ्तर से फाईल गायब होने के सबाल पर मेयर ने कहा कि उन्होंनें जांच के आदेश दे दिये हैं। 

Thursday 26 October 2017

फरीदाबाद का नगर निगम इन दिनों बना शराबियों का अड्डा

फरीदाबाद का नगर निगम इन दिनों बना शराबियों का अड्डा

फरीदाबाद 26 अक्टूबर (National24news) स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का नगर निगम इन दिनों शराबियों का अड्डा बन गया है और यहां पर सरेआम निगम अधिकारी शाम ढलते ही निगम कार्यालय को बार में तब्दील कर देते हैं और  ऑफिस में शराब पीने पिलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है । ऐसा ही नज़ारा आज हमारे कैमरे में कैद हुआ जब ऑफिस में अधिकारी जाम छलकाते पकडे गए ।

 स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का नगर निगम आये दिनों शहर में फैली गंदगी को लेकर चर्चाओं में बना रहता है पर इस बार कुछ अधिकारियों द्वारा अपने ही ऑफिस को मयखाना बनाने को लेकर चर्चाओं में है।  हमें लगातार खबर मिल रही थी की निगम कार्यालय शाम होते होते मयखाने में बदल जाता है इसी बात को देखने के लिए हम रात १० बजे निगम के कमरा नंबर २7  मेँ जा पहुंचे ।  निगम के इस कमरे में शहर को विकास के रास्ते पर ले जाने की नीतिया बनाई जाती है।  ये कमरा निगम के सुप्रिडेंट इंजिनियर रमेश बंसल का है ।यहाँ का नज़ारा देखकर हम भी चौंक गए।  आप भी देखिये निगम के अधिकारियों का ये खेल । अब जब हमने पूछा की देर रात आप ऑफिस में शराब क्यों पी रहे है तो जबाब भी सुन लीजिये

चंडीगढ़ ऑफिस में होने वाली  मीटिंग की तैयारी कर रहे है और हमने यहाँ कौन सी लड़किया नचाइ है। 

 इस बारे में हमने जब निगम कमिश्नर समीर पाल सरो से बात करने की कोशिस की तो उन्होंने कई बार फोन और मेसेज करने के बाद भी अपना फोन नहीं उठाया। 

Sunday 22 October 2017

खबर का असर :वार्ड नंबर 14 में एक जगह हुई गंदगी साफ़ और दूसरी जगह गंदगी का ढेर ,स्मार्ट सिटी हुई फेल

खबर का असर :वार्ड नंबर 14 में एक जगह हुई गंदगी साफ़ और दूसरी जगह गंदगी का ढेर ,स्मार्ट सिटी हुई फेल

फरीदाबाद:23 अक्टूबर (National24news) बडखल विधान सभा शेत्र के वार्ड नंबर 14 मैं स्वछता अभियान की फिर से पोल खोलती हुई दिखाई दे रही यह तस्वीर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के बडखल विधानसभा शेत्र वार्ड नंबर 14 की लगे कूड़े के ढेर की है। ये सड़क बाके बिहारी मंदिर पास के लगे कूड़े के ढेर की है जो पिछले कई दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है  जो की पार्षद के घर के पास की है जबकि पार्षद और अधिकारियो का रोज निकलना होता है गंदगी पूरी सडक फेली हुई है 

भगत सिंह कॉलोनी के लोगो का कहना है की सफाई अभियान के नाम पर पार्षद फोटो खिचवाने में सबसे आगे रहते है और इससी जगह पर सफाई अभियान शुरुवात की गई I 

उस्सी सडक से थोडा आगे तो नगर निगम का कार्यलय बना हुआ है और लोगो ने कई बार शिकायत भी करी है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है लोगो की मानने तो यहाँ से सारा दिन लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है और साथ में ही वहा पर दो होस्पिटल भी है अगर यहाँ से निकलना है तू  मुह रुमाल बांध कर निकलना पड़ता है 

जहां आज देशभर में भाजपा सरकार द्वारा स्वछता अभियान की मुहिम के चलते नेता हाथो में झाड़ू लेकर स्वछता का संदेश देते दिखाई दे रहे है वहीं जमीनी स्तर पर स्वछता की मुहिम मात्र दिखावा ही है ।
.
लोगो का कहेना है की नगर निगम अधिकारी और पार्षद यहाँ की गंदगी नहीं दिखाई दे रही है शिकायत करने का भी कोई असर नहीं हो रहा है लोगो ने बताया की जहा से दिनभर पार्षद और नगर निगम के अधिकारी जहा से निकलते है  फिर भी उनकी आखे बंद पड़ी हुई है 

जो बड़े पैमाने पर कूड़े का ढेर की वजह से लोगो को मुँह ढककर निकलना पड़ता है । अभी सेंट जोशप स्कूल के पास लगे कूड़े की गंदगी को हटाया गया (NATIONAL24NEWS) पर न्यूज़ लगाने के बाद उस कूड़े को हटाया गया था फिर एक बड़ी गंदगी हटाने की खबर का असर हुआ है 

जबकि जहा से नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी और पार्षद वही उससी जगह से सफाई अभियान की शुरुवात की थी फोटो खिचवाने में मस्त थे पर गंदगी फिर से वही गंदगी का ढेर लगा हुआ है और  क्यों अनदेखा कर रहे है कहने को सरकार स्वछता के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन यह तस्वीर साफ बता रही है कि निगम प्रशासन स्वछता के प्रति कितना जागरूक है । 

स्थानीय लोगो का क्या कहना है ! 

स्थानीय लोगो ने बताया कि निगम के कर्मी जो कूड़ा उनके घरों से रेहड़ियों द्वारा उठाया जाता है वही कूडा वह कर्मी यहां फेंक जाते है और कई कई दिन तक यहाँ कूडा इकट्ठा हो जाता है और कूड़ो का पहाड़ बन जाता है जिसकी वजह से इलाके में जहरीली हवा का वातावरण बन जाता है और लोग इसकी चपेट में आने से बीमार हो जाते है । लोगो ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम प्रशांसन और पार्षद से भी की है लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नही हुई । और पार्षद के घर जाकर चक्कर काट कर थक गए है  लोगो ने कहा यू तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन इस कूड़े के ढेर को देखने के बाद फरीदाबाद का नाम कूड़ा सिटी रखना चाहिए । 

Saturday 21 October 2017

वार्ड नंबर 14 बना गंदगी में नंबर 1 स्मार्ट सिटी  ????

वार्ड नंबर 14 बना गंदगी में नंबर 1 स्मार्ट सिटी ????

फरीदाबाद:21 अक्टूबर (National24news) जहां आज देशभर में भाजपा सरकार द्वारा स्वछता अभियान की मुहिम के चलते नेता हाथो में झाड़ू लेकर स्वछता का संदेश देते दिखाई दे रहे है वहीं जमीनी स्तर पर स्वछता की मुहिम मात्र दिखावा ही है ।

बडखल विधान सभा शेत्र के वार्ड नंबर 14 मैं स्वछता अभियान की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही यह तस्वीर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के बडखल विधानसभा शेत्र वार्ड नंबर 14 की लगे कूड़े के ढेर की है। ये सड़क सेंट जोशप स्कूल के पास लगे कूड़े के ढेर की है जो पिछले कई दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है  दिवाली भी चली गई फिर भी कूड़ा वहा से नहीं उठा है लोगो की मानने तो यहाँ से सारा दिन लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है साथ में ही स्कूल है बच्चो का भी निकलना मुश्किल होता है अगर यहाँ से निकलना है तू मुह पर रुमाल बांध कर निकलना पड़ता है 

लोगो का कहेना है की नगर निगम और पार्षद को कई बार शिकायत कर दी है फिर भी कोई हल नहीं हो पा रहा है जब भी इस बारे में बात करे तो एक ही जवाब आता है की हो जाएगा लोगो ने बताया की जहा से दिनभर पार्षद और नगर निगम के अधिकारी जहा से निकलते है  फिर भी उनकी आखे बंद पड़ी हुई है 

जो बड़े पैमाने पर कूड़े का ढेर की वजह से लोगो को मुँह ढककर निकलना पड़ता है । जबकि जहा से नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी और पार्षद जहा से निकलते है फिर भी क्यों नहीं नजर पड़ रही है क्यों अनदेखा कर रहे है कहने को सरकार स्वछता के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन यह तस्वीर साफ बता रही है कि निगम प्रशासन स्वछता के प्रति कितना जागरूक है । 

स्थानीय लोगो का क्या कहना है ! 

स्थानीय लोगो ने बताया कि निगम के कर्मी जो कूड़ा उनके घरों से रेहड़ियों द्वारा उठाया जाता है वही कूडा वह कर्मी यहां फेंक जाते है और कई कई दिन तक यहाँ कूडा इकट्ठा हो जाता है और कूड़ो का पहाड़ बन जाता है जिसकी वजह से इलाके में जहरीली हवा का वातावरण बन जाता है और लोग इसकी चपेट में आने से बीमार हो जाते है । लोगो ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम प्रशांसन और पार्षद से भी की है लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नही हुई । और पार्षद के घर जाकर चक्कर काट कर थक गए है  लोगो ने कहा यू तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन इस कूड़े के ढेर को देखने के बाद फरीदाबाद का नाम कूड़ा सिटी रखना चाहिए । 


Sunday 15 October 2017

स्वछता अभियान के नाम पर नेता फोटो खिचवाने में मस्त ,जनता गंदगी से त्रस्त ??

स्वछता अभियान के नाम पर नेता फोटो खिचवाने में मस्त ,जनता गंदगी से त्रस्त ??

फरीदाबाद:16 अक्टूबर (National24news) जहां आज देशभर में भाजपा सरकार द्वारा स्वछता अभियान की मुहिम के चलते नेता हाथो में झाड़ू लेकर स्वछता का संदेश देते दिखाई दे रहे है वहीं जमीनी स्तर पर स्वछता की मुहिम मात्र दिखावा ही है ।

एन आई टी विधान सभा शेत्र मैं स्वछता अभियान की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही यह तस्वीर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा शेत्र की लगे कूड़े के ढेर की है। ये सारन चोक पर बने नगर निगम के कार्यलय के पास की है मात्र 50 कदम की दुरी की है जो बड़े पैमाने पर कूड़े का ढेर की वजह से लोगो को मुँह ढककर निकलना पड़ता है । जबकि जहा से नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी ,विधायक जहा से निकते है फिर भी क्यों नहीं नजर पड़ रही है क्यों अनदेखा कर रहे है कहने को सरकार स्वछता के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन यह तस्वीर साफ बता रही है कि निगम प्रशासन स्वछता के प्रति कितना जागरूक है । 

स्थानीय लोगो का क्या कहना है ! 

स्थानीय लोगो ने बताया कि निगम के कर्मी जो कूड़ा उनके घरों से रेहड़ियों द्वारा उठाया जाता है वही कूडा वह कर्मी यहां फेंक जाते है और कई कई दिन तक यहाँ कूडा इकट्ठा हो जाता है और कूड़ो का पहाड़ बन जाता है जिसकी वजह से इलाके में जहरीली हवा का वातावरण बन जाता है और लोग इसकी चपेट में आने से बीमार हो जाते है । लोगो ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम प्रशांसन और विधायक से भी की है लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नही हुई । और विधायक के घर जाकर चक्कर काट कर थक गए है  लोगो ने कहा यू तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन इस कूड़े के ढेर को देखने के बाद फरीदाबाद का नाम कूड़ा सिटी रखना चाहिए । 

क्या कूड़े का ढेर दीपावली तक हट जायेगा ????? 

दीपावली का त्यौहार दो दिन बाद है पर कूड़ा नहीं हट पाया है क्या इससे स्मार्ट सिटी कहे रहे है जो कई दिनों से कूड़ा सड़क पर पड़ा हुआ है लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया है क्या कहते है लोग विधायक मस्त और जनता त्रस्त ?????????

Wednesday 11 October 2017

एनआईटी पांच नंबर में स्वछता अभियान की पोल खोल तस्वीर !

एनआईटी पांच नंबर में स्वछता अभियान की पोल खोल तस्वीर !

फरीदाबाद:12 अक्टूबर (National24news) जहां आज देशभर में भाजपा सरकार द्वारा स्वछता अभियान की मुहिम के चलते नेता हाथो में झाड़ू लेकर स्वछता का संदेश देते दिखाई दे रहे है वहीं जमीनी स्तर पर स्वछता की मुहिम मात्र दिखावा ही है ।


स्वछता अभियान की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही यह तस्वीर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के एनआईटी 5 नंबर स्थित सेंट जोसेब स्कूल के सामने लगे कूड़े के ढेर की है। स्कूल के ठीक सामने इतने बड़े पैमाने पर कूड़े का ढेर की वजह से स्कूली छात्रों ओर लोगो को मुँह ढककर निकलना पड़ता है । आपको बता दे कि जहां एक ओर यह कूद सेंट जोसेब स्कूल के सामने पड़ा हुआ है वहीं यह कूडा सरकारी स्कूल की दीवार के साथ मे ही निगम कर्मचारियो द्वारा फेंका जाता है । 

कहने को सरकार स्वछता के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन यह तस्वीर साफ बता रही है कि निगम प्रशासन स्वछता के प्रति कितना जागरूक है । 


स्थानीय लोगो का क्या कहना है ! 

स्थानीय लोगो ने बताया कि निगम के कर्मी जो कूड़ा उनके घरों से रेहड़ियों द्वारा उठाया जाता है वही कूडा वह कर्मी यहां फेंक जाते है और कई कई दिन तक यहाँ कूडा इकट्ठा हो जाता है और कूड़ो का पहाड़ बन जाता है जिसकी वजह से इलाके में जहरीली हवा का वातावरण बन जाता है और लोग इसकी चपेट में आने से बीमार हो जाते है । लोगो ने बताया कि इस इलाके में दो सरकारी व एक कॉन्वेंट स्कूल है । जिसके चलते स्कूली छात्रों को मुँह पर रुमाल रखकर स्कूल आना और जाना पड़ता है । लोगो ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम प्रशांसन को की है लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नही हुई । लोगो ने कहा यू तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन इस कूड़े के ढेर को देखने के बाद फरीदाबाद का नाम कूड़ा सिटी रखना चाहिए । 


तो आपने पढ़ा कि किस कदर फरीदाबाद के लोगो मे इस कूड़े के ढेर को लेकर गुस्सा है यदि आपके इलाके में भी इसी तरह की समस्या है तो नीचे दिए गए एड्रेस पर अपने इलाके की फ़ोटो ओर मैटर भेजे । 

वहीं हमारे न्यूज़ पोर्टल की तरफ से भी नगर निगम प्रशासन को अपील है कि वह फरीदाबाद में जमा कूड़े के ढेर को जल्दी से जल्दी हटवाए कही ऐसा ना हो कि फरीदाबाद का नाम सच मे स्मार्ट सिटी से हटकर कूडा सिटी न बन जाये ।

Saturday 9 September 2017

 पार्षद बीरसिंह नैन ने सारन गॉव में 20 लाख की लागत से बनने वाले रवि दास चौपाल की धर्मशाला का शुभारंभ किया

पार्षद बीरसिंह नैन ने सारन गॉव में 20 लाख की लागत से बनने वाले रवि दास चौपाल की धर्मशाला का शुभारंभ किया

 फरीदाबाद : 9 सितंबर (National24news)एन आई टी विधानसभा क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 7 में सारन गॉव में पार्षद बीरसिंह नैन 20 लाख की लागत से बनने वाले रवि दास चौपाल की धर्मशाला कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अथिति पार्षद बीर सिंह नैन ओर विधायक नागेंद्र भड़ाना आभार जताया एवं उनका क्षेत्रवासियों की और से फूलो की माला से स्वागत किया। 

इस मौके पर पार्षद बीरसिंह नैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं देने के लिए मैं पूरी तरह से कटिबद्ध हूं और सदैव रहूगा I  उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो ताकत मुझे सौंपी है उस ताकत को मैं अधिक से अधिक क्षेत्रवासियों को विकास देकर पूरा  करुगा । उन्होंने कहा कि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें इसके लिए वह कृतसंकल्प है और सदैव रहूगा और पार्षद बीर सिंह नैन ने बताया की वार्ड 7 मैं कोई समस्या नहीं रहेने देगे सभी कार्य किए जाए गए और जहा भी गंदगी पड़ी हुई है वहा से सब गंदगी को हटाया जाएगा I

 ये सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर के सहयोग से आप सभी के प्यार से हो रहा है हरियाणा के इतिहास पहली बार हुआ है की जो 90 विधानसभा एक समान विकास कार्ये हो रहा है हरियाणा मे माननीय मुख्यमंत्री और देश के प्रधान मंत्री मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व देश बदल रहा है भाजपा एक एस सी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास कार्य मैं विश्वाश रखती है 

उन्होंने क्षेत्र में धर्मशाला की देखभाल के लिए आम जन का भी सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि अगर हम इनकी देखभाल करेंगे तो अवश्य ही हमें सुविधाएं मिलेंगी। पार्षद बीरसिंह नैन ने कहा कि धर्मशाला का रखरखाव व देखभाल कर उनहें सुंदर बनाने में आप लोगों का भी सहयोग जरूरी है। इसीलिए हममें धर्मशाला के आसपास पेड़ पोधे लगाकर सुंदर व आकर्षक बनाने में आप भी सहयोग करें और जिस चीज की कमी हो आप मुझसे कहें मैं तुंरत प्रभाव से पूरा करुगा ।

इस अवसर पर प्रेम सिंह नैन ,सतबीर नैन ,सुभाष नैन ,दीपक मोहन जिला भाजपा मीडिया प्रभारी , दिगपाल रावत ,राजकुमार वोहरा ,पंकज ,केन्ह्यालाल प्रधान ,इश्वर खाजन सिंह ,तेज सिंह नम्बरदार भी उपस्थित थे I


                                             

Friday 8 September 2017

वाडॅ नंबर 8 मे चामुखी विकास की दोड़ शुरू : पार्षद ममता चौधरी

वाडॅ नंबर 8 मे चामुखी विकास की दोड़ शुरू : पार्षद ममता चौधरी

फरीदाबाद : 9 सितंबर (National24news) एन आई टी विधान सभा शेत्र के वाडॅ नंबर 8 मे चमुखी विकास की दोड़ शुरू पार्षद ममता चौधरी द्वारा डबुआ काॅलोनी sec 50  डबुआ  पुरानी मंडी चौक की सड़क  की मरम्मत और वार्ड की  कुछ गलियों जैसे चौरासिया पान भंडार वाली गली और लक्षमण हलवाई वाली गली मे बारिश के होने से जलभराव के कारण गडडे हो जाने पर उनको भरवाते  हुए I 

पार्षद पति अध्यक्ष नगंला मडंल भाजपा  कविंद्र चौधरी करवाते हुए और पार्षद ममता चौधरी ने बताया की हमने जो निगम सदन मैं आवाज उठाई है उन सब कामो की मंजूरी मिल गई है और पार्षद ममता चौधरी के प्रयास से वार्ड 8 मैं कोई भी समस्या नहीं रह गई और अपने वार्ड 8 को समार्ट बनाना है  इस मुके पर  अतर सिंह भड़ाना एमसीएफ, राजेश भूटिया, लचछु गुप्ता और नीरज उपस्थित थे I 

Thursday 7 September 2017

पार्षद मनोज नासवा ने अधिकारियो पर लगाया प्रशन चिन्ह ??????

पार्षद मनोज नासवा ने अधिकारियो पर लगाया प्रशन चिन्ह ??????

फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news) नगर निगम सदन की तीसरी बैठक में 75 के करीब मुद्दों पर चर्चा हुई और पार्षद मनोज नासवा ने बताया की नगर निगम सदन में पिछली बार भी जल सरक्षण का मुद्दा रखा था लेकिन उसके पर अभीतक कोई कारवाही नहीं की गई और नगर निगम कमिश्नर समीरपाल सरो ने हमें अस्वाशन देते हुए बताया की जहा जहा जरूत पड़ेगी वहा पर हर्वास्तिंग यूनिट लगाये जायेगे और पार्षद मनोज नासवा ने  नगर निगम सदन में सफाई के मुद्दे पर जोर देते हुए बताया की अधिकारियो ने अपनी सीमाए बांध रखी है इस बात की दुहाई देते रहेते है की हमारे वार्ड मैं ये शेत्र मैं नहीं आता है और ये दूसरे शेत्र 

मैं आता है  इसके लिए ऍफ़ सी आई गोदाम सड़क एवं डबुआ डिस्पोजल से आ रहे गंद्गे पानी के बारे मैं बताया जिसका समाधान करने के लिए कोई भी अधिकारी तेयार नहीं है मनोज नासवा ने नगर निगम की सदन मैं उन्होंने ने जोर दार ढंग से एक कमेटी बनाने का आग्रह किया ताकि सीमओं को तोड़ कर जमीनी रूप से काम हो सके और शहर मैं फेले गोबर की समस्या उठाते हुए बताया कि सभी डेरी संचालको को शहर से बाहर जमीन उपलब्द करवाई जाए और सफाई वयवस्था को दुरस्त किया जाए निगम के पास आ रही संसाधनों एवं उपकरणों की कमी को दूर किया जाए I 

कमिश्नर समीरपाल सरो ने 100 दिन के अन्दर अन्दर शहर को सुंदर एवं स्वव्च बनाने के लिए समय लिया और नगर निगम महापोर सुमन बाला एव कमिश्नर समीरपाल सरो ने मानते हुए अधिकारियो को इसकेू कार्यवाही
करने के आदेश दिए I




वार्ड नंबर 7 में होगा चामुखी विकास : बीर सिंह नैन पार्षद

वार्ड नंबर 7 में होगा चामुखी विकास : बीर सिंह नैन पार्षद

 फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news) नगर निगम सदन की बैठक में 75  के करीब मुद्दे पर चर्चा हुई और वार्ड नंबर 7 के पार्षद बीर सिंह नैन ने अपने वार्ड की समस्या से निगम सदन में अवगत करवाया उन्होंने कहा की उनके वार्ड में सबसे अधिक समस्या स्ट्रीट लाइट की है चारो तरफ अँधेरा रहता है जिससे चोरी व दुर्घटना आदि का भय बना रहेता है इस लिए वार्ड में लाइट की उचित वयस्था की जाए और इसके अलावा उन्होंने जलभराव की समस्या से विभाग को अवगत कराया उन्होंने बताया की उनके वार्ड में जल निकासी की समुचित वयवस्था नहीं है जिसके कारण जरा सी बारिश में ही उनका वार्ड जलमगन हो जाता है 

पार्षद बीर सिंह नैन ने कहा कि अगली मीटिंग तक इसका हल नही हुआ तो अगली सदन का बहिष्कार करेगे । इस पर निगम अधिकारी ने उन्हें आश्वाशन दिया की बरसात से पहले ही सभी नालो की सफाई करवा दी जाएगी और आप के वार्ड की सभी समस्याओ को दूर करने का प्रयास किया जाएगा I                        

लाईटो से जग्माएगा वार्ड नंबर 1 :पार्षद सपना डागर

लाईटो से जग्माएगा वार्ड नंबर 1 :पार्षद सपना डागर

फरीदाबाद : 7  सितंबर (National24news) नगर निगम सदन की तीसरी बैठक में 75 के करीब मुद्दों पर चर्चा हुई और पार्षद सपना डागर ने वार्ड नंबर 1 के मुदो चर्चा करी और पार्षद पार्षद सपना डागर ने बताया की अपने वार्ड के दो मेन मुद्दों का प्रस्ताव निगम सभागार के सामने रखा ये एन आई टी विधानसभा शेत्र वार्ड - 1 में आने वाली राजीव कालोनी व गाँव झाडसैंतली में मकानों व गलियों पर नम्बर डाले जाऐं और उन्होंने ये माँग भी रखी कि लगभग 25 वर्ष पूर्व बसे सै - 55 में ख़राब पड़ी 70 प्रतिशत स्ट्रीट लाईटो को रिपेयर किया जाए व रिपेयर ना की जाने के लायक स्ट्रीट लाईटो की जगह नई लाईटो की पूर्ति करवाई जाएे 



 पार्षद सपना डागर ने अपनी मांग रखी और पुरे सदन में कमिश्नर समीर पाल सरो ने इसकी अनुमति दे दी और अधिकारियो को तुरंत आदेश भी दिए की इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए




एक अक्तूबर को बल्लभगढ़ अनाज मण्डी में आयोजित होगी ‘किसान-मजदूर’ पंचायत

एक अक्तूबर को बल्लभगढ़ अनाज मण्डी में आयोजित होगी ‘किसान-मजदूर’ पंचायत

फरीदाबाद : 7  सितंबर (National24news)आगामी 1 अक्तूबर को बल्लभगढ़ स्थित अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली ‘किसान मजदूर’ पंचायत की तैयारियों को लेकर आज जिले के कांग्रेसियों ने सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाऊस में पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन करके पार्टी नेताओं को उक्त किसान-मजदूर पंचायत को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। किसान मजदूर पंचायत में मुख्यातिथि के रुप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित पूर्व सांसद, विधायकों, पूर्व विधायकों सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।  बैठक में मुख्य रुप से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर, पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा, पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप के सुपुत्र विवेक प्रताप, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर के अनुज अजय राठौर, युवा कांग्रेस फरीदाबाद के अध्यक्ष तरुण तेवतिया, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, राजेंद्र भामला, पूर्व पार्षद जगन डागर, योगेश ढींगड़ा, योगेश ढींगड़ा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री, बंटी हुड्डा, राजू देशवाल, सूरजपाल भूरा, बिजेंद्र पाल मावी, कमल चंदीला आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

 गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फरीदाबाद में 24 सितंबर को किसान-मजदूर पंचायत के आयोजन की घोषणा की थी परंतु उस दिन गुडग़ांव में नगर निगम चुनाव होने के चलते आज कांग्रेसियों ने बैठक कर इस पंचायत के आयोजन की तिथि 1 अक्तूबर तय की है। बैठक को संबोधित करते कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के कोने-कोने में ‘किसान-मजदूर पंचायतों का आयोजन करके सही समय पर सही फैसला लिया है क्योंकि आज प्रदेश भर में किसान-मजदूर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर है और भाजपा सरकार में किसान-मजदूर अपने हक-हकूक की लड़ाई के लिए सडक़ों पर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। 

चुनाव पूर्ण स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसान को लागत से चार गुना आर्थिक लाभ पहुंचाने का वायदा करने वाली भाजपा आज सत्तासीन होने के बाद किसानों का शोषण करने पर तुली है वहीं प्रदेश में मजदूरों की हालत भी बद से बदत्तर बनी हुई है। बैठक में भाजपा को पूर्ण रुप से किसान-मजदूर विरोधी करार देते हुए इस पंचायत की सफलता से भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होना तय है। उन्होंने दावा किया कि एक अक्तूबर को आयोजित होने वाली किसान-मजदूर पंचायत ऐतिहासिक होगी और इस पंचायत में हजारों लोग शिरकत करके प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में संघर्ष का बिगुल फूंकेंगे।

लेजरवैली पार्क का होगा सुधार :  ममता चौधरी पार्षद

लेजरवैली पार्क का होगा सुधार : ममता चौधरी पार्षद

फरीदाबाद : 7  सितंबर (National24news)नगर निगम सदन की तीसरी बैठक में 75 के करीब मुद्दों पर चर्चा हुई और पार्षद ममता चौधरी ने वार्ड नंबर 8 के मुदो चर्चा करी और पार्षद ममता चौधरी ने बताया की डबुआ कालोनी मैं लेजरवैली पार्क जो सेक्टर 50 मैं आता है ये एन आई टी विधानसभा शेत्र का सबसे बड़ा पार्क है यहाँ पर रोजाना हजारो लोग घुमने के लिए आते है जबकि यहाँ पर साफ़ सफा की वयवस्था नहीं है गंदगी से बुरा हॉल है स्ट्रीट लाइट ख़राब पड़ी है पार्क मैं चारो तरफ हाई मास्क लाइट लगाई जाए I

असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है फुवारे टूटे पड़े है और पार्क मैं आवारा पशु घूमते रहेते है यहाँ पार्क मैं चोकीदार की दिन रात की ड्यूटी सनुचित किया जाए और पार्षद ममता चौधरी ने कहा की गंदगी और गोबर के ढेर लगे हुए है और भेसो की डेरियो को कही शिफ्ट किया जाए और इनको कही पर प्लाट दिए जाए और सारी समस्या को जल्द दूर किया जाए 

 पार्षद ममता चौधरी ने  अपनी मांग रखी और पुरे सदन ने कमिश्नर समीर पाल सरो ने इसकी अनुमति दे दी और अधिकारियो को तुरंत आदेश भी दिए की इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए

Friday 18 August 2017

 मांगो  को लेकर नगर निगम के ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी - शहर में लग रहे है कूड़े के ढेर

मांगो को लेकर नगर निगम के ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी - शहर में लग रहे है कूड़े के ढेर

फरीदाबाद:18अगस्त (National24news) नगर निगम में अपनी मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिखाई दे रहे यह सभी आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाले नगर निगम के ड्राइवर है जो अपनी मांगो को दो दिन से हड़ताल पर है।  जिसके चलते शहर में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए है।नगर पालिका संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया की मार्च 2016 में नगर निगम ने इम्पीरिअल कंपनी को ठेका दिया था जिसके तहत करीब 100 ड्राइवरों को आउट सोर्सिंग के तहत रखा गया था इनमे जेसीबी ओपेरटर , हैवी व्हीकल और लाइट व्हीकल ड्राइवर शामिल थे। 

लेकिन इन सभी कैटागिरी के ड्राइवरों को लाइट व्हीकल ड्राइवर के बराबर वेतन दिया जा रहा है जिसमे निगम अधिकारिओ और कंपनी के अधिकारिओ की मिली भगत है और श्रम कानूनों की अवेहलना की जा रही है। जबकि नियम के अनुसार ड्राइवरों को उनकी श्रेणी के अनुसार वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया की इन ड्राइवरों का इएसआई  कार्ड   बनाया गया और न ही एपीएस कहते में जमा किया गया है। उन्होंने बताया की इस कंपनी का ठेका मार्च 2017  ख़तम हो चूका है लेकिन बिना कोई टेंडर किये पिछले पांच महीने से निगम उक्त कंपनी को  एक्सटेंशन देकर काम करवा रही है जिसमे कम्पनी और अधिकारिओ की मिली भगत दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा की यदि उनकी मांगे  नहीं मानी गयी तो सोमवार से निगम के रेगुलर ड्राइवर भी इस हड़ताल में शामिल हो जायेंगे। 
नरेश शास्त्री - प्रदेश अध्यक्ष - नगर पालिका संघ हरियाणा प्रदेश


Tuesday 8 August 2017

फरीदाबाद नगर निगम सभागार में जीएसटी संगोष्ठी का आयोजन

फरीदाबाद नगर निगम सभागार में जीएसटी संगोष्ठी का आयोजन

फरीदाबाद :8 अगस्त(National24news) देष में गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स लागू हो जाने के बाद जीएसटी को लेकर जो कंफ्यूजन थे की उनको जागरूक करने के लिए आज नगर निगम सभागार में जीएसटी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जीएसटी फरीदाबाद के आयुक्त पी0के0 सिन्हा, पी0के0 दास, डी0जी0 नासेन, फरीदाबाद चार्टर्ड एकाउटेंन्ट मुकुल ने सभी पार्षदों, निगम अधिकारियों और ठेकेदारों को जीएसटी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट किया। निगम की महापौर सुमन बाला ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, निगमायुक्त सोनल गोयल, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग तीनों जोनो के ज्वाइंट कमिष्नर सहित वार्ड पार्षद व अन्य निगम अधिकारी भी उपस्थित थे

निगमायुक्त सोनल गोयल ने संगोष्ठी में बताया कि सरकार द्वारा गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स लागू करने का फैसला एक अच्छा फैसला है। एक देष-एक कर-एक मार्किट ढांचे के सुधार में बहुत महत्वपूर्ण कदम है जिससे प्रत्येक वर्ग को तो इससे लाभ मिलेगा ही साथ टैक्स देने वालों को भी काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि निगम से संबंधित कार्य हेतू ठेकेदारों के कार्यों पर पहले 18 प्रतिषत टैक्स लगता था अब वह टैक्स घटाकर 12 प्रतिषत कर दिया गया है।

जीएसटी आयुक्त पी.के. सिन्हा ने कहा कि गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स लगने के बावजूद भी स्थानीय निकाय विभाग आय के स्रोतों में बढ़ोत्तरी के लिए अपने टैक्स (वाटर, सीवरेज, संपत्ति कर) लेने में सक्षम है। वहीं पी0के0 दास ने संगोष्टी में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी टैक्स कालेधन को रोकने और व्यापार आसानी से करने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है और प्रत्येक शहर व राज्य को जीएसटी लागू होने से फायदा होगा और साधारण टैक्स की बजाय जीएसटी टैक्स ज्यादा लाभकारी होगा।

Friday 28 July 2017

 नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने वार्ड कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया

नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने वार्ड कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया

फरीदाबाद 28 जुलाई (National24news) नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल स्वच्छ भारत मिषन के तहत शुक्रवार को सफाई व्यवस्था, पब्लिक डिलिंग से संबंधित षिकायतों के समाधान के लिए वार्ड कार्यालय, बल्लबगढ़ नगर निगम कार्यालय, और तिगांव रोड पर निर्माणाधीन नाले व आरएमसी रोड का निरीक्षण किया। इसके साथ दोपहर 1 बजे उन्होंने नगर निगम कार्यालय के अनेकों जोनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि पब्लिक डीलिंग से संबंधित उक्त कार्य समय पर करें और सफाई व्यवस्था को और भी दुरूस्त करें।

निगमायुक्त ने सबसे पहले सेक्टर-3 स्थित वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया और जहां पर लोगों द्वारा स्ट्रीट लाईट, पानी व सीवरेज की समस्याओं का कार्य संतोषजनक मिला। इसके उपरांत उन्होंने बल्लबगढ़ नगर निगम कार्यालय में जन्म-मृत्यु विभाग, क्षेत्रीय एवं कराधान विभाग के कार्यालयों में निरीक्षण किया और टैक्स वसूली के कार्य में तेजी लाने के आदेष दिए। इसके अलावा वहां उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रतिदिन आए हुए लोगों के कार्यों व षिकायतों के समाधान को ईमानदारी और समय पर करने के आदेष दिए। इस मौके पर उनके साथ बल्लबगढ़ के ज्वाइंट कमिष्नर अमरदीप जैन भी मौजूद थे।

इसके उपरांत निगमायुक्त ने बल्लबगढ़ की चावला कालोनी में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कर्मचारियों का हाजरी रजिस्टर भी चैक किया। जहां कुछ सफाई कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। मौके पर उपस्थित सफाई कर्मचारी जो सुपरविजन का कार्य देख रहा था उसे अनुपस्थित कर्मचारी और किन-किन स्थानों पर सफाई कर्मचारी लगा रखे है के बारे में पूछताछ की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था और अनुपस्थित पाए कर्मचारियों पर नाराजगी जताई और मौके पर सफाई कर्मचारी श्यामबीर को अपनी डयूटी में कोताही बरतने पर उसे तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया गया।

निगमायुक्त ने मौके पर ही कार्यकारी अभियंता रमन शर्मा और श्याम सिंह को सख्त निर्देष दिए कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें और जिन जिन स्थानों पर कूड़ा इकटठा हो रहा है उसे तुरंत उठवाया जाए और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए तथा अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि भविष्य में ऐसी समस्या दुबारा न हों और सफाई कर्मचारी नियमित रूप से ईमानदारी से सफाई करें ताकि जगह-जगह फैला कूड़ा समय-समय पर साफ होता रहे और बरसात के मौसम में इससे होने वाली बिमारियों से बचा जा सकें।  हीं निगमायुक्त ने तिगांव रोड पर बन रहे 1 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन नाले और आरएमसी निर्माणाधीन सड़क के कार्यों का भी निरीक्षण किया। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि निर्माणाधीन कार्य में इस्तेमाल की सामग्री को लैंब द्वारा टेस्ट कराया जाए तथा निर्माण कार्य अच्छी क्वालिटी और गुणवत्ता के आधार पर चाहिए किसी भी प्रकार की षिकायत या लापरवाही होने पर ठेकेदार की पैमेंट रोक दी जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।  इसके उपरांत निगमायुक्त ने मुजेसर स्थित नाले और सीवरेज व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। वहां पर कर्मचारी कार्य पर लगे हुए थे और नाले की गाद निकालने का कार्य जारी थी और कार्यकारी अभियन्ता को जल्द से जल्द काम पूरा करवाने के निर्देष दिए।  उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्य तयसमय सीमा और अपनी देखरेख में करवाने  और प्रतिदिन सीवरेज व नालों की सफाई के आदेष दिए।         

इस अवसर पर निगमायुक्त के साथ निगम के अधीक्षण अभियन्ता रमेष बंसल, कार्यकारी अभियन्ता, रमन शर्मा, सहायक अभियन्ता, सहायक अभियन्ता जगबीर सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता राजन तेवतिया  और  क्षेत्र के सफाई निरीक्षक प्रमोद शर्मा भी मौजूद थे।

Monday 24 July 2017

निगमायुक्त सोनल गोयल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया

निगमायुक्त सोनल गोयल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया

फरीदबाद: 24जुलाई (National24news) नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोमवार को सेक्टर-16 स्थित सीएससी (नागरिक सेवा केन्द्र), वार्ड नंबर-30, 31 व 32 स्थित वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया।  जहां पर पीएम आवास योजना के फार्म जमा कराने वालों की अत्यधिक भीड़ थी। फार्म जमा करवाने वाले लोग लाईनों में लगे हुए थे और वहां पर पुलिस का प्रबंध भी संतोषजनक पाया गया। निगमायुक्त ने फार्म भर रहे कर्मचारियों के कमरे का निरीक्षण किया तो कमरे में कुछ खाली फार्म और दस्तावेज इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे। उन्होंने एजेन्सी के कर्मचारियों को फार्मों और दस्तावेजों को ठीक प्रकार से रखने के निर्देष दिए। मौके पर ही उन्होंने पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी बी0एस0 ढिल्लों को निर्देष दिए कि सभी केन्द्रों से भरे हुए फार्म एकत्रित कर उनकी रिपोर्ट निगम मुख्यालय में दें।

निगमायुक्त ने कहा कि पीएम आवास योजना हरियाणा सरकार की विषेष योजना है और इसका लाभ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों और जिनके पास अपना मकान नहीं है को मिलना चाहिए जिससे गरीबों को उनका आषियाना मिलने की दिषा में ठोस प्रयास किया जा सकें। उन्होंने फार्म जमा कराने आए लोगों से अपील की कि वह शांतिपूर्वक ढंग से और अनुषासन में रहकर फार्म जमा कराएं। 

 हरियाणा सरकार द्वारा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक है और फार्म निःषुल्क भरे जा रहे है। इसके अतिरिक्त लोगों की सुविधा हेतू निगम द्वारा छह नये केन्द्र भी खोले हुए है वहां पर लाभार्थी आसानी से अपना फार्म जमा करवा सकते है। निगमायुक्त फार्म जमा कराने आये लाभार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए निगम अधिकारियों और याषी कन्ंस्लटिंग एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर कार्य को अपनी देखरेख में फार्म जमा करवाने के निर्देष दिए। ताकि  लाभ पात्र लोगों को किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देष देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब लाभार्थियों को जरूर मिलें इसके लिए कम्पनी के कर्मचारी ईमानदारी, अनुषासन में रहकर और अच्छा ताल-मेल बनाकर लाभार्थियों के फार्म जमा करें और लाभार्थियों को  संतुष्ट करके भेजे।
    


Wednesday 19 July 2017

निगम आयुक्त सोनल गोयल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया

निगम आयुक्त सोनल गोयल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया

फरीदबाद: 19 जुलाई (National24news)बरसाती सीजन के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नाले-नालियों व सीवरेज लाईनों की सफाई, जलभराव संबंधित क्षेत्रों और स्वच्छ भारत मिषन के तहत शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जहां पर कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त पाई गई और कुछ अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था, नाले-नालियां  तथा सीवरेज जाम की समस्याओं पर नाराजगी जताई  और मौके पर ही अधिकारियों को 24 घंटे में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ सीवरेज के खुले हुए मैन होल को ढकने, सड़कों पर हुए गडढ़ों को भरने के सख्ती से निर्देष दिए। इस अवसर पर उनके साथ निगम के चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर, अधीक्षण अभियन्ता रमेष बंसल, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता और सफाई निरीक्षक भी मौजूद थे।

     निगमायुक्त ने सबसे पहले सेक्टर-16, 16 एबी, सर्किट हाउस रोड, अजरौंदा के नजदीक राधा स्वामी सत्संग बिल्डिंग और सनफ्लैग अस्पताल  के समीप  क्षेत्रों में एकत्रित हुए जलभराव संबंधी चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया जहां पर बरसाती पानी की निकासी के उचित प्रबंध नहीं पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर-अंदर इन्हें दुरूस्त करने के निर्देष दिए ताकि बारिष के दौरान पानी की निकासी ठीक ढंग से हो सकें और इन स्थानों पर जलभराव संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। इसके उपरांत निगमायुक्त ने बरसाती पानी की निकासी हेतू निगम द्वारा बन रहे सेक्टर-16 स्थित नर्सरी बाग के गेट और गीता मंदिर पार्क के पास रैन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और बरसाती सीजन को देखते हुए अधिकारियों को 24 घंटे में निर्माण कार्य पूरा करवाने के निर्देष दिए।

     निगमायुक्त द्वारा सेक्टर-15ए में सीवरेज लाईनों का निरीक्षण किया जहां पर भरी हुई सीवर लाईनों की सफाई  का कार्य मैनुआल तरीके से चल रहा था। उन्होंने अधिकारियों को मषीनों द्वारा इन सीवरेज लाईनों की साफ करवाने के आदेष दिए ताकि बरसात के मौसम में सीवरेज लाईनें पूरी तरह से चल सकें  और क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े।

     निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने देखा कि सड़कों के दोनों तरफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए है उन्होंने सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं को 24 घंटे के अंदर-अंदर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के और प्रतिदिन सफाई के आदेष दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को आदेष दिए कि वो इस बात को सुनिष्चित करे कि शहर का कोई भी सीवरेज मैन होल खुले में न रहे उसे तुरंत ढक्कन लगा कर कवर किया जाए और सड़कों पर हुए गड्ढों की रिपेयरिंग कर उन्हें तुरंत भरा जाए।    

     निगमायुक्त ने निगम के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से बरसात के चलते नाले-नालियों व सीवरेज लाईनों की सफाई, जलभराव संबंधित क्षेत्रों और स्वच्छ भारत मिषन के तहत शहर की साफ सफाई व्यवस्था  के साथ सीवरेज के खुले हुए मैन होल को बंद करवाने के साथ-साथ सड़कों पर हुए गडढ़ो को भरवाना सुनिष्चित करें और मुख्य अभियंता 20 जुलाई तक उक्त संबंधित समस्याओं के समाधान की कार्यवाही रिपोर्ट निगम में पेष करें।

Tuesday 18 July 2017

मेयर सुमन बाला ने किया नगर निगम का औचक निरिक्षण - जायदातर अधिकारी मिले नदारद ,कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही !

मेयर सुमन बाला ने किया नगर निगम का औचक निरिक्षण - जायदातर अधिकारी मिले नदारद ,कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही !

 फरीदबाद: 18 जुलाई (National24news) फरीदाबाद की मेयर एक बार फिर एक्शन में.  मेयर सुमन बाला ने किया नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण और जायदातर कर्मचारी और अधिकारी अपनी सीट से नदारद मिले। इतना ही नहीं कई कर्मचारियो को बीड़ी पीते हुए और आराम फरमाते हुए रंगेहाथों पकड़ा।  मेयर ने जमकर लगायी फटकार।  कहा लापरवाही करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही ।

अक्सर देखा जाता है की नगर निगम कार्यालय में लोग अलग - अलग विभाग में अपना काम करवाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के सीट पर नदारद होने के चलते लोगो को मायूस होकर अपने घर वापिस लौटना पड़ता है. इन्ही शिकायतों के चलते आज फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला ने आज नगर निगम कार्यालय के तमाम विभाग के कार्यालयों का औचक निरिक्षण किया। वही निरिक्षण के दौरान महापौर ने पाया की जायदातर अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं है. उन्होंने जब अन्य कर्मचारियों से पूछा की उक्त सीट पर बैठने वाले अधिकारी नहीं है तो किसी ने बिमारी से नहीं आने का बहाना बताया तो किसी ने कहा की अभी तो यही थी पता नहीं कहा चले गए. इसी निरिक्षण के चलते मेयर जब कर्मचारियों के कार्यालय पहुंची तो कर्मचारी अपना काम करने की बजाय बीड़ी पीते हुए और तखत पर आराम फरमाते हुए नज़र आये. इस पर गुस्से में आगबबूला हो चुकी मेयर ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा की एक और जनता परेशान हो रही है दूसरी और आप यहाँ आराम फरमा रहे ही यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

 औचक निरिक्षण के दौरान मेयर फटकार लगाती हुई ----


 सुमन बाला - नगर निगम मेयर फरीदाबाद  निरिक्षण के दौरान मेयर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की जायदातर शिकायते मिलती है की निगम अधिकारी समय पर काम पर नहीं आते है जिसकी वजह से जनता को परशानी उठानी पड़ती है इसी के चलते आज उन्होंने नगर निगम के कार्यालय का औचक निरिक्षण किया है. मेयर ने बताया की आज उन्होंने निरिक्षण के दौरान पाया की जायदातर उच्च अधिकारी अपनी सीट से नदारद पाए गए वहीँ कुछ कर्मचारी आराम फरमाते हुए मस्ती करते नज़र आये. मेयर ने कहा की अधिकारी हो या कर्मचारी किसी की वजह से जनता को परेशांनी नहीं होने दी जायेगी और जो कर्मचारी आज नदारद पाए गए है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा की यदि नगर निगम के अधिकारी समय पर आएंगे और जनता का काम ईमानदारी से करेंगे तब नगर निगम स्मार्ट होगा यदि नगर निगम स्मार्ट होगा तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पायेगा।   

इस मोके पर स्थापना अधिकारी  विजय सिंह ,एल एल औ जॉन फर्स्ट महेंदर सिंह।,सतीश पराशर टाउन पलानर उपस्थित थे I