Showing posts with label Kickboxing. Show all posts
Showing posts with label Kickboxing. Show all posts

Tuesday 13 June 2017

संतोष कुमार अग्रवाल बने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के प्रेजिडेंट

संतोष कुमार अग्रवाल बने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के प्रेजिडेंट

फरीदाबाद :13 जून(National24news) विभिन्न खेलों में तेजी से उभर रहे इंडस्ट्रियल हब को अब किकबॉक्सिंग में नई पहचान मिली है। हरियाणा में किकबॉक्सिंग की शुरूआत करने वाले और 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' के महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल को 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इन्डिया' का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया" की 'विशेष साधारण सभा' में हुआ जो कि महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक के कांफ्रेंस हॉल में 11 जून 2017 को संपन्न हुई। 

इस बारे में जानकारी देते हुए संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस 'विशेष साधारण सभा' में विभिन्न 26 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं इस बैठक की कार्यवाही श्री देवेंदर सिंह ढुल्ल, खेल निदेशक महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा की देख रेख में संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आईएएस. को 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया' के चेयरमैन पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। 
'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' के महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल को 'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया' का राष्ट्रीय अध्यक्ष; श्री देवेंदर सिंह ढुल्ल, खेल निदेशक - महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक एवं उत्तर प्रदेश से श्री वसीम अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आंध्र प्रदेश से श्री जी आनंद बालू, प्रश्चिम बंगाल से श्री मोंटू दास एवं मणिपुर से श्री उमाकांत सिंह को उपाध्यक्ष, राजस्थान से श्री अनिल कल्याण को महासचिव, छत्तीसगढ़ से श्री तारकेश मिश्रा एवं गुजरात से श्री कल्पेश मकवाना को संयुक्त सचिव चुना गया। दिल्ली से श्री हर्ष दहिया को कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में असम से श्री बिश्वजीत काकोति, कर्णाटक से श्री रवि सी., ओडिशा से श्री कार्तिक डाकुआ, तमिलनाडु से श्री सुरेश बाबू, हिमाचल से श्री संजय यादव, त्रिपुरा से श्री पिनाकी चक्रवर्ती, केरल से श्री के. पी. नटराज; जम्मू और कश्मीर से श्री अभिषेक जैन एवं पंजाब से सुरिंदर पाल विज को सर्वसम्मति से चुना गया एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संरक्षक श्री सतीश पराशर को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।  

इस अवसर पर नियुक्त होने के बाद राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल कल्याण ने सभी राज्यों के आये हुए प्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया एवं बताया की जल्द ही महासंघ अपना खेल कैलेंडर जारी कर भविष्य में होने वाली कार्यक्रमों की जानकारी सभी को देगा.

संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी कार्यवाही के दौरान 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन' के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बोरिस्लाव प्लेविक ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित होकर सभी को अपनी शुभकामनायें दी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की सराहना की। संतोष कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष बनाये जाने पर शहर की विभिन्न सामाजिक एवं खेल संस्थाओं ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है। हरियाणा राज्य खेल परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री दीप भटिआ ने भी अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है 

Tuesday 23 May 2017

जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर" का शुभारम्भ

जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर" का शुभारम्भ

फरीदाबाद: 23मई(National24news.com)  जिला किकबॉक्सिंग संघ" द्वारा जिला स्तरीय "बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम" में खिलाडियों को बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं "जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर" का शुभारम्भ माननीय मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया, कार्यकारी उपाध्यक्ष 'हरियाणा प्रदेश खेल परिषद्' ने किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंदर शर्मा, 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रभारी (पश्चिम) श्री संजय अरोड़ा; 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं श्री नरेंदर सिंह उपस्थित थे.

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के तकनिकी निदेशक राजेश कुमार गोले ने बताया की इस जिला स्तरीय "बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम" में 45 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर खिलाडियों ने शानदार किकबॉक्सिंग खेल का प्रदर्शन भी किया. 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इन 45 खिलाडियों को किकबॉक्सिंग खेल की तकनिकी जानकारी भी दी गई एवं बेल्ट टेस्ट में सफलता प्राप्त खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया. 

येल्लो बेल्ट अभिनव सिंह, केशव वर्मा, गौतम बागड़ी, पप्पी, सिद्धार्थ, घनश्याम उपाध्याय, साहिल पराशर, आरव नैन, गोपाल सैनी आर्यन, निमिषा गौड़, दीपा, ओजस वशिष्ठ, अंश मेंदिरत्ता, पवन कुमार अतरी; 
ऑरेंज बेल्ट अमित महाजन, शौर्य, अनन्य शर्मा, कनक सिंघल, तन्मय सिंघल, इशानी, गेविनप्रीत सिंह, युवराज, कृष कम्बोज, वस्वा कुमार; 

ग्रीन बेल्ट - स्वास्तिक आहूजा, अभिषेक सिंह, पुनीत दहिया, वरुण धीमान; 
ब्लू बेल्ट कपिल देव, सोनू खरलिया, यश, काम्या गोस्वामी; 
ब्राउन बेल्ट ऋषभ मित्तल, अभिमन्यु मित्तल को दिया गया.  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया ने अपने सम्बोधन में फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की एवं या विश्वास दिलाया की जल्द हे किकबॉक्सिंग खेल हरियाणा सरकार की खेल निति में शामिल कर लिया जाएगा.  

इस अवसर पर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों में राजेश कुमार गोले, सचिन कुमार, कुमारी रक्षा, छवि कुमार, नितेश नरवत, सचिन गोला, अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडी कुलदीप कुमार, भगीरथ शर्मा, उपस्थित थे. 

Saturday 6 May 2017

एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला फरीदाबाद खेल ताइक्वांडो संघ ने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया

एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला फरीदाबाद खेल ताइक्वांडो संघ ने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया

फरीदाबाद : 6 मई(National24news.com) सेक्टर 23 संजय कॉलोनी स्थित एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जिला फरीदाबाद खेल ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। जिसमें गरीब बच्चों को मार्शलआर्ट के साथ आत्मरक्षा के भी गुण सिखाए जाएंगे। 

एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन जेपी अग्रवाल व निदेशक अमन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर जिला फरीदाबाद खेल ताइक्वांडो संघ के महासचिव के सहयोग से शुरु किया गया। स्कूल का उद्देश्य गरीब बच्चों का खासकर लड़कियों को आत्म निर्भर बनाना है जिससे की सड़क पर नर्भीक होकर चल सके। अमन अग्रवाल ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में से 7 मई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बूशु प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।  

Saturday 22 April 2017

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई खिलाडियों को शुभकामनाएं दी --केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई खिलाडियों को शुभकामनाएं दी --केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल

दिल्ली:22अप्रैल(National24News.com) तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में 45 सदस्यीय "भारतीय किकबॉक्सिंग टीम" का चयन हुआ है. इस 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' को केंद्रीय खेल मंत्री, भारत सरकार  विजय गोयल ने अपने निवास स्थान पर टीम के सभी खिलाडियों एवं अधिकारीयों से मिलकर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. इस अवसर पर "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस., "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. ऐ. ताम्बोली एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री एवं "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य प्रमोद कुमार उपस्थित थे. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की दिनांक 24 से 30 अप्रैल 2017 तक तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' के 45 सदस्यीय दल का चयन पिछले दिनों पुणे, महारष्ट्र  में आयोजित "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" के दौरान किया गया था. अग्रवाल ने यह भी बताया की  "एशियाई किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में एशियाई क्षेत्र के लगभग 27 देश के 600 चुनिंदा खिलाडी शिरकत करेंगे. भारतीय टीम में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडियों को चयनित किया गया है जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सिक्किम, बंगाल, झारखण्ड, कर्नाटक, जम्मू एवं कश्मीर.

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. ऐ. ताम्बोली ने बताया की 'तुर्कमेनिस्तान किकबॉक्सिंग महासंघ' एवं 'तुर्कमेनिस्तान खेल प्राधिकरण' द्वारा आयोजित होने वाली इस एशियाई  प्रतियोगिता को टेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया है क्योंकि उसी स्थान पर दिनांक 17 से 27 सितम्बर 2017 तक "ओलिंपिक कौंसिल एशिया" द्वारा "5 वें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स गेम्स 2017" का आयोजन होना सुनिश्चित है. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने बताया की पूरी भारतीय टीम को राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा चयनित किया गया है और चयनित खिलाडियों को पुणे में संपन्न हो चुके "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" में किरिगिस्तान के तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है, और पूरी उम्मीद है इस बार भी 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन कर देश को गौरवान्वित करेगी.

Friday 21 April 2017

सीनियर एशियाई भारतीय किकबॉक्सिंग टीम में प्रदेश के 3 खिलाडियों का चयन

सीनियर एशियाई भारतीय किकबॉक्सिंग टीम में प्रदेश के 3 खिलाडियों का चयन

 
फरीदाबाद :21अप्रैल(National24News.com) हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ" के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की दिनांक 24 से 30 अप्रैल 2017 तक तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' के 49 सदस्यीय दल का चयन पिछले दिनों पुणे, महारष्ट्र  में आयोजित "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" के दौरान किया गया था, और इसी शिविर प्रदेश के 3 खिलाडियों का चयन किया गया था जिसमें फरीदाबाद से कुलदीप कुमार को फूल कांटेक्ट 67 की. ग्रा. वजन वर्ग में; जींद से मंजीत सिंह को लाइट कांटेक्ट 84 कि. ग्रा. वजन वर्ग में; संदीप सिंह लो किक 54 कि. ग्रा. वजन वर्ग में चयन किया गया है.
आज इन सभी खिलाड़ियों एवं भारत के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री संतोष कुमार अग्रवाल को 'हरियाणा प्रदेश खेल परिषद्' के कार्यकारी उपाध्यक्ष  दीप भाटिया ने सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.

Saturday 15 April 2017

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री संतोष कुमार अग्रवाल चयन

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री संतोष कुमार अग्रवाल चयन


फरीदाबाद : 15 अप्रैल(National24News.com) हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ" के अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. ने बताया की दिनांक 24 से 30 अप्रैल 2017 तक तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में हरियाणा प्रदेश के 3 खिलाडी एवं 1 रेफ़री का चयन 49 सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम में हुआ है. श्री शरण ने बताया की टीम में "हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ" के महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री  संतोष कुमार अग्रवाल को भारत से एकमात्र रेफ़री के तौर पर चयनित कर आमंत्रित किया गया है; एवं खिलाडी के तौर पर फरीदाबाद से कुलदीप कुमार को फूल कांटेक्ट 67 की. ग्रा. वजन वर्ग में; जींद से मंजीत सिंह को लाइट कांटेक्ट 84 कि. ग्रा. वजन वर्ग में; संदीप सिंह लो किक 54 कि. ग्रा. वजन वर्ग में चयन किया गया है. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की हरियाणा के सभी तीन खिलाडियों का चयन 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' में पिछले दिनों पुणे में आयोजित "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" के दौरान किया गया था. श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की  "एशियाई किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में एशियाई क्षेत्र के लगभग 27 देशों के 600 चुनिंदा खिलाडी शिरकत करेंगे. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी. ऐ. ताम्बोली ने बताया की 'तुर्कमेनिस्तान किकबॉक्सिंग महासंघ' एवं 'तुर्कमेनिस्तान खेल प्राधिकरण' द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को टेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया है क्योंकि उसी स्थान पर दिनांक 17 से 27 सितम्बर 2017 तक "ओलिंपिक कौंसिल एशिया" द्वारा "5 वें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स गेम्स 2017" का आयोजन होना सुनिश्चित है. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने बताया की पूरी भारतीय टीम को राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा चयनित किया गया है और चयनित खिलाडियों को पुणे में संपन्न हो चुके "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" में किरिगिस्तान के तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है, और पूरी उम्मीद है इस बार भी 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन कर देश को गौरवान्वित करेगी.

सभी खिलाडियों को हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, संरक्षक श्री सतीश पराशर, श्री अरुण बजाज, श्री अशोक चौधरी, श्री विकास अग्रवाल,  श्री आनंद मेहता ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.

Wednesday 5 April 2017

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया

फरीदाबाद : 5 अप्रैल (National24News.com)  सेंटर पॉइंट मॉल, सेक्टर 49 फरीदाबाद में हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश कार्यालय का विधिवत उद्घाटन  मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार  सीमा त्रिखा ने किया 

इस अवसर पर 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की यह कार्यालय किकबॉक्सिंग खेल के लिए समर्पित होगा एवं यहाँ से जिले, प्रदेश एवं देश के अन्य भागों के खिलाडी एवं अधिकारी संपर्क में रहेंगे. इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष  राज कुमार अग्रवाल ने सीपीएस सीमा त्रिखा को "हरियाणा प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ" का मुख्य संरक्षक भी मनोनीत किया जिसे उनहोंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. 
इस अवसर पर अनिल गुप्ता,  अशोक चौधरी,  विकास अग्रवाल, जगत सिंह फागना, आनंद मेहता,  हरविंदर सिंह भाटिया उपस्थित थे.