Showing posts with label Kickboxing. Show all posts
Showing posts with label Kickboxing. Show all posts

Saturday 15 April 2017

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री संतोष कुमार अग्रवाल चयन

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री संतोष कुमार अग्रवाल चयन


फरीदाबाद : 15 अप्रैल(National24News.com) हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ" के अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. ने बताया की दिनांक 24 से 30 अप्रैल 2017 तक तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में हरियाणा प्रदेश के 3 खिलाडी एवं 1 रेफ़री का चयन 49 सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम में हुआ है. श्री शरण ने बताया की टीम में "हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ" के महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री  संतोष कुमार अग्रवाल को भारत से एकमात्र रेफ़री के तौर पर चयनित कर आमंत्रित किया गया है; एवं खिलाडी के तौर पर फरीदाबाद से कुलदीप कुमार को फूल कांटेक्ट 67 की. ग्रा. वजन वर्ग में; जींद से मंजीत सिंह को लाइट कांटेक्ट 84 कि. ग्रा. वजन वर्ग में; संदीप सिंह लो किक 54 कि. ग्रा. वजन वर्ग में चयन किया गया है. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की हरियाणा के सभी तीन खिलाडियों का चयन 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' में पिछले दिनों पुणे में आयोजित "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" के दौरान किया गया था. श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की  "एशियाई किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में एशियाई क्षेत्र के लगभग 27 देशों के 600 चुनिंदा खिलाडी शिरकत करेंगे. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी. ऐ. ताम्बोली ने बताया की 'तुर्कमेनिस्तान किकबॉक्सिंग महासंघ' एवं 'तुर्कमेनिस्तान खेल प्राधिकरण' द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को टेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया है क्योंकि उसी स्थान पर दिनांक 17 से 27 सितम्बर 2017 तक "ओलिंपिक कौंसिल एशिया" द्वारा "5 वें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स गेम्स 2017" का आयोजन होना सुनिश्चित है. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने बताया की पूरी भारतीय टीम को राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा चयनित किया गया है और चयनित खिलाडियों को पुणे में संपन्न हो चुके "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" में किरिगिस्तान के तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है, और पूरी उम्मीद है इस बार भी 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन कर देश को गौरवान्वित करेगी.

सभी खिलाडियों को हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, संरक्षक श्री सतीश पराशर, श्री अरुण बजाज, श्री अशोक चौधरी, श्री विकास अग्रवाल,  श्री आनंद मेहता ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.

Wednesday 5 April 2017

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया

फरीदाबाद : 5 अप्रैल (National24News.com)  सेंटर पॉइंट मॉल, सेक्टर 49 फरीदाबाद में हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश कार्यालय का विधिवत उद्घाटन  मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार  सीमा त्रिखा ने किया 

इस अवसर पर 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की यह कार्यालय किकबॉक्सिंग खेल के लिए समर्पित होगा एवं यहाँ से जिले, प्रदेश एवं देश के अन्य भागों के खिलाडी एवं अधिकारी संपर्क में रहेंगे. इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष  राज कुमार अग्रवाल ने सीपीएस सीमा त्रिखा को "हरियाणा प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ" का मुख्य संरक्षक भी मनोनीत किया जिसे उनहोंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. 
इस अवसर पर अनिल गुप्ता,  अशोक चौधरी,  विकास अग्रवाल, जगत सिंह फागना, आनंद मेहता,  हरविंदर सिंह भाटिया उपस्थित थे.