Showing posts with label Karate. Show all posts
Showing posts with label Karate. Show all posts

Monday 28 May 2018

रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबु व हितेश डागर को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित

रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबु व हितेश डागर को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित

फरीदाबाद, 28 मई:   सेक्टर 22 कराटे ट्रेनिंग सेंटर में शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान रावल इंटरनेशनल स्कूल से खुशबु डागर, हितेश डागर, इकरा पब्लिक स्कूल से संदीप पांचाल ने ब्लैक बेल्ट फस्ट डॉन व मेव अकादमी मादलपुर के फ़िशान खान ने ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन प्राप्त किया। खिलाड़ियों का टेस्ट फेडरेशन के मुख्य तकनिकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने लिया। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को महत्वपूण टिप्स दिए और कहाकि कराटे जहां आत्म सुरक्षा के लिए अच्छा है 

वही इस खेल से जुड़ कर खिलाडी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों को टेस्ट के दौरान काता कुमिते व कीहोन के बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीँ जूनियर बेल्ट टेस्ट में धूरव, सचिन, राशिक, ,मोहमद इतिहाज ,निखिल ,गर्व ,रिद्धिम,हरियंत,दिव्यांश , पॉट्टीना ,संतोष,ओम पांचाल, सोनिया ,सोहिल खान,मुहाजिद खान ,शरान खान, आशीष ,ललित शर्मा ,आननद ,राहुल ने भी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए कई रंगो की बेल्टों पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर के कोच मास्टर प्रिन्स तिवारी ,मास्टर राम दयाल, मास्टर गोपाल मुख्य रूप से मौजूद थे।    कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव भारत शर्मा ने कोचों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी 

Monday 9 October 2017

ए. पी. स्कूल में जिला स्तरीय ताई क्वांडो और गुलेर शॉट प्रतियोगिता का आयोजन

ए. पी. स्कूल में जिला स्तरीय ताई क्वांडो और गुलेर शॉट प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद:9 अक्टूबर (National24news) सेक्टर-23 स्थित ए. पी. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में जिला स्तरीय ताई क्वांडो और गुलेर शॉट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 200 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारमभ ए.पी. स्कूल के डायरेक्टर अमन अग्रवाल व पुरस्कार वितरण चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल द्वारा किया गया। फरीदाबाद जिला ताई क्वांडों संघ के महासचिव रघुवेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में तनिष्क, प्रीति, रामअवतार, श्रुति, सुनिति, मोहन, मयंक जिंदल, हार्दिक, रेणुका, महिमा, श्रुति, खुशी, श्रेया, पियूष रावत, निखिल त्यागी आदि खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में ताई क्वांडो के महासचिव अनिल गौड, गुलेर शॉट हरियाणा के महासचिव सुरेन्द्र कुमार सहित वासू शर्मा, रामधन, प्रवेश, निशा बेनीवाल, नवीन नेगी, प्रिन्स, हंसराज, दीपक आदि अन्य कोच भी मौजूद थे।

Sunday 8 October 2017

कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों ने सीखे आत्म सुरक्षा के गूर

कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों ने सीखे आत्म सुरक्षा के गूर

फरीदाबाद:8अक्टूबर(National24news)स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा जनता कॉलोनी स्थित समुदायक भवन में दो दिवसीय पहला जिला कराटे ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद और पलवल के खिलाडिय़ों ने कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में आत्म सुरक्षा के गूर सीखे। दो दिवसीय कराटे सेमिनार में बच्चों ने अपने  हुनर को दिखाते हुए अपनी कला का बहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि भाजपा नेता सतीश फागना,राकेश खटाना नोडल अफसर सीएम विंडो का आयोजक जिला प्रधान सलमान अली व संस्था के सचिव अमरीश सिंह व  शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने  आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों को हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के  तकनिकी निर्देशक सुशील शर्मा द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया गया ।   

इस मौके पर भाजपा नेता सतीश फागना व राकेश खटाना ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को आत्म सुरक्षा करनी आनी चाहिए जिससे वह अपनी नहीं समाज की भी रक्षा कर सकें उन्होंने कहाकि खिलाडिय़ों को नियमित अभ्यास करना चाहिए जिस से खिलाड़ी आगे बढक़र अपना ही नहीं अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें। 

 इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों को वह महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं जिस से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत का नाम रोशन कर सकें। अंत में भाजपा नेता सतीश फागना,राकेश खटाना, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, तकनिकी निर्देशक सुशील शर्मा ने  सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से  नीरज गर्ग,रविंद्र यादव ,अमरनाथ यादव ,दिनेश चौहान,सुभाष यादव, चमन,नासिर हुसैन ,सचिन अदि मौजूद थे।

Sunday 20 August 2017

जिला स्तरीय शहीद भगत सिहं कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन

जिला स्तरीय शहीद भगत सिहं कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन

बल्लभगढ : बल्लभगढ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय शहीद भगत सिहं कराटे चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आरटूएफ मॉशल आर्ट एकेडमी के जनरल सेक्ट्री दिवाकर सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भॉति आरटूएफ मॉशल आर्ट एकेडमी द्वारा जिला स्तर पर कराटे खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है। 

यह प्रतियोगिता ऑपन थी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को एकेडमी द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर स मानित किया गया। दिवाकर सैनी व दुष्यंत सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी अक्टूबर में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलेगें। उन्होंने कहा कि कराटे खेल को बढावा देने के लिए तथा युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।



Tuesday 1 August 2017

इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक :मास्टर गंगेश तिवारी

इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक :मास्टर गंगेश तिवारी

फरीदाबाद :1अगस्त (National24news)इंटरनैशनल कराटे डु फेडरेशन इंडिया द्वारा पंजाब में हुए 4 th इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड मैडल जीते।  मुख्य तकनीकि निर्देशक व इंटरनैशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने बताया कि चैम्पियनशिप में इंडिया ,पाकिस्तान ,अमेरिका ,नेपाल,भूटान ,इग्लेंड ,श्रीलंका के 1200  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमे 20 से 25किलो वजन वर्ग में  काजल ने भूटान के खिलाडी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। 

इसी तरह 25 से 30 किलो वजन वर्ग में उषा ने श्रीलंका के खिलाडी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बाल वर्ग में 30 से 35किलो वजन वर्ग में राहुल ने इंग्लैंड के खिलाडी को  हराकर सर्वाधिक अंको के आधार पर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। खिलाड़ियों के फरीदाबाद पहुंचने पर आज सेक्टर 22 शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कराटे मास्टर गंगेश तिवारी व शहर के गणमान्य लोगो ने खिलाड़ियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। फेडरेशन द्वारा चैंपियनशिप में मास्टर नितेश कुमार को बेस्ट ऑफिशल अवार्ड से नवाजा गया। 

चैंपियनशिप में पिंकी ,प्रिंस, महेंद्र ,भावना व रामसेवक का प्रदर्शन सरहानीय रहा।  स्वागत समारोह के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनैशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितना आसान काम नहीं है। इन खिलाड़ियों ने दिन रात महेनत करके यह मुकाम हासिल किया है। यह हमारे शहर के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि।