Showing posts with label Industrial News. Show all posts
Showing posts with label Industrial News. Show all posts

Sunday 10 May 2020

मुख्यमंत्री की औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक : आईएमएस‌एम‌ई ऑफ इंडिया ने दिए कई सुझाव : राजीव चावला

मुख्यमंत्री की औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक : आईएमएस‌एम‌ई ऑफ इंडिया ने दिए कई सुझाव : राजीव चावला

फरीदाबाद: 10 मई । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उद्योग प्रबंधकों को आश्वस्त किया है कि लाक डाउन के कारण बंद पड़े औद्योगिक संस्थानों को पुनः आरंभ कराने की प्रक्रिया में यथासंभव सहयोग दिया जाएगा। यहां प्रदेश के औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बिजली संबंधी बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई से बढ़ाकर 31 मई तक करने की घोषणा की। इसके साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा दिए गए सिक्योरिटी डिपाजिट का दो माह का ब्याज आगामी बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। फिक्स्ड एनर्जी चार्ज में दी गई 25% राहत की अवधि भी 2 माह से बढ़ाकर 3 माह तक करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। मुख्यमंत्री ने वेतन के लिए दिए जाने वाले ऋण पर 6 माह तक तक 8% ब्याज दर सरकार द्वारा देने की घोषणा को भी दोहराया। औद्योगिक प्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों पर मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि औद्योगिक प्रगति के लिए सरकार अपनी सकारात्मक नीति जारी रखेगी। आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला द्वारा प्रदेश की औद्योगिक नीति में जिस सब्सिडी को कुछ जोन के लिए दिया जाता है, उसे सभी जोन में लागू करने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में विचार विमर्श कर नई नीति में लागू किया जाएगा।

हरियाणा व दिल्ली के बीच आवागमन की अनुमति देने हेतु मूवमेंट पास जारी करने की मांग करते हुए श्री चावला ने कहा कि हरियाणा से कुछ लोगों को दिल्ली मूवमेंट के लिए अनुमति दी जानी चाहिए ताकि औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल सके। चावला ने उद्योगों से जुड़े प्रतिष्ठानों व रॉ मेटीरियल उपलब्ध कराने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति भी देने का आग्रह मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से किया।  चावला ने वेतन के लिए बैंक ऋण पर सरकार द्वारा छह माह के लिए ब्याज देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से उद्योगों को काफी राहत मिलेगी। विभिन्न प्रदेशों के श्रमिकों द्वारा हरियाणा में वापस काम पर लौटने पर क्वांरटाईन समय में उनके रहने की व्यवस्था करने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया। इसके साथ साथ श्री चावला ने एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष प्रमोशन पॉलिसी क्रियान्वित करने का आग्रह भी प्रदेश सरकार से किया। चावला ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण जो स्थिति रही उससे कई व्यवसायों में बिजनेस के कंसेप्ट बदलेंगे, जिन्हें सहयोग देने के लिए प्रभावी नीति बनाई जानी चाहिए। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए नीति तैयार करने, वैट रिफंड को तुरंत मुहैया कराने का आग्रह भी प्रदेश सरकार से किया गया।

 लॉक डाउन के कारण उद्योगों पर पड़े नाकारात्मक प्रभाव का जिक्र करते हुए श्री चावला ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को सरल वित्तीय सहायता के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए, इसके साथ ही प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि वह केंद्र सरकार से एमएसएमई सेक्टर के लिए इकनोमिक पैकेज की मांग करें ताकि हरियाणा के औद्योगिक विकास को पुनः तीव्र गति प्रदान की जा सके। वीडियो कांफ्रेंस में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व उद्योग व श्रम सहित लगभग सभी विभागों के उच्च अधिकारियो की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। लगभग 3 घंटे चली इस मीटिंग में औद्योगिक प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए ताकि प्रदेश के औद्योगिक विकास को पुनः नई गति प्रदान की जा सके।

एमएसएमई सेक्टर को पुनः आरंभ करने के लिए स्मार्ट पैकेज की घोषणा करें : जेपी मल्होत्रा

एमएसएमई सेक्टर को पुनः आरंभ करने के लिए स्मार्ट पैकेज की घोषणा करें : जेपी मल्होत्रा

फरीदाबाद : 10  मई । डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री जेपी मल्होत्रा ने मौजूदा समय में एमएसएमई सेक्टर के समक्ष आ रही वित्तीय समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए इस संबंध में बैंकों व वित्तीय संस्थानों को यह निर्देश देने का आग्रह किया है कि वह एमएसएमई सेक्टर को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने में तत्परता से कार्य करें। श्री मल्होत्रा के अनुसार लाक डॉउन के दौरान उद्योगों में कार्य आरंभ करने की प्रक्रिया में काफी समस्याओ का सामना उद्योगों को करना पड़ रहा है।

 आपने बताया कि बैंक एमएसएमई इकाइयों को वित्तीय सहायता देने से संकोच कर रहे हैं जबकि आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि बड़े उद्योगों की तुलना में लाक डाउन आरंभ होने के समय तक एमएसएमई इकाइयों का एनपीए रेट 20% की तुलना में 12% ही था।  श्री मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई सेक्टर को 1800000 करोड रुपए के क्रेडिट देने की व्यवस्था की जानकारी भी मिली है, जोकि बड़े उद्योगों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता का एक तिहाई ही है।  श्री मल्होत्रा के अनुसार आवश्यकता इस बात की है कि एमएसएमई सेक्टर के लिए एक स्पष्ट नीति क्रियान्वित की जाए और वित्तीय संस्थानों तथा बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे एमएसएमई सेक्टर की मांग के अनुरूप उन्हें तत्परता से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएं। मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई सेक्टर को वर्तमान में श्रमिकों का वेतन, संस्थान में मेंटेनेंस, बिजली और एनर्जी बिल देने के लिए वित्त की काफी आवश्यकता है, ऐसे में यदि एमएसएमई सेक्टर को वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाती तो इस सेक्टर के समक्ष आर्थिक चुनौतियां और अधिक बढ़ जाएंगी जिससे निपटना कठिन नहीं नहीं नहीं असंभव होगा। श्री मल्होत्रा ने बताया कि उद्योगों में उत्पादन पुनः आरंभ करने से पहले एमएसएमई सेक्टर को संस्थान में मेंटेनेंस का कार्य करना है, सैनिटाइजेशन पर ध्यान देना है और इसके साथ सोशल डिस्टेंस के लिए कार्य करते हुए स्वच्छता संबंधी प्रावधानों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है और इन सब कार्यों के लिए भी वित्तीय सहायता आवश्यक है। श्री मल्होत्रा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी आग्रह किया है कि वह एमएसएमई सेक्टर को पुनः आरंभ करने के लिए स्मार्ट पैकेज की घोषणा करें। आपने इसके साथ-साथ श्रमिकों के अप्रैल माह का वेतन जो कि एमएसएमई सेक्टर के लिए एक बड़ी समस्या है, पर ध्यान देने और इसे ईएसआईसी या अन्य फंड द्वारा देने की मांग भी की है।

श्री मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई सेक्टर के लिए सरकार द्वारा जो नीतियां घोषित की गई है, उन्हें तुरंत प्रभाव से क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि लाक डाउन के कारण बंद औद्योगिक गतिविधियां को पुनः आरंभ कराने की योजना को वास्तविकता में मूर्त रूप मिल सके। श्री मल्होत्रा ने डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व कंफरडेशन ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से भी उद्योगों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी पग उठाने का आग्रह किया है।  श्री मल्होत्रा का मानना है कि इससे जहां रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, वही पलायन कर रहे श्रमिकों को भी रोका जा सकेगा। श्री मल्होत्रा ने इसके साथ-साथ एसोसिएशन के सभी सदस्यों व उद्योग प्रबंधकों से भी आहवान किया है कि वे अपने संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुरक्षा प्रबंधों पर ध्यान दें और सैनिटाइजेशन तथा सुरक्षा संबंधी अन्य मानक अवश्य अपनाएं।  एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन ने श्री मल्होत्रा की मांग व विचारों का समर्थन करते हुए जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव के उन निर्देशों का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि जब जिला स्तरीय की टीम किसी उद्योग में विजिट करती है तो उसके साथ स्थानीय एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं। सर्वश्री जेपी मल्होत्रा व विजय राघवन के अनुसार जिला उपायुक्त का यह निर्णय परस्पर विश्वास को बढ़ाएगा और प्रशासन तथा उद्योग प्रबंधक पुलिस व चिकित्सा वर्ग के सहयोग से कोरोना वायरस से निपटने में निश्चित रूप से सफल रहेंगे।

Friday 8 May 2020

दिल्ली-हरियाणा के बीच मूवमेंट के लिए अनुमति प्रदान की जाए : राजीव चावला

दिल्ली-हरियाणा के बीच मूवमेंट के लिए अनुमति प्रदान की जाए : राजीव चावला

फरीदाबाद 8 मई । आईएमएसएमई ऑफ इंडिया ने हरियाणा व केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि लॉक डाउन के दौरान मूवमेंट संबंधी अनुमति का दायरा बढ़ाया जाए और इसे विशेषकर दिल्ली के लिए अधिकृत किया जाए। आईएमएसएमई के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव व प्रधान सचिव उद्योग विभाग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में आग्रह किया गया है कि मूवमैंट के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की अनुमति भी दी जानी चाहिए और कुछ मूवमेंट पास जारी किए जाने चाहिए ताकि हरियाणा बदली के बीच सीमित संख्या में लोग आवाजाही कर सकें। कहा गया है कि इसके बिना उद्योग व व्यापार को चला पाना संभव नहीं हो रहा है।

श्री चावला के अनुसार जिस प्रकार सरकार ने लॉक डॉउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को गति देने की प्रक्रिया आरंभ की है, वह सराहनीय है परंतु इसका थोड़ा सा और विस्तार किया जाना चाहिए ताकि इसका लाभ सभी वर्गों को मिल सके। चावला ने इसके साथ-साथ उन दुकानों व प्रतिष्ठानों को भी खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है जो उद्योगों को रा मेटेरियल या अन्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। आपने सरकार द्वारा 10 श्रमिकों तक के साथ उद्योग में कार्य आरंभ करने की अनुमति देने की जहां सराहना की है, वही श्री चावला ने उद्योग प्रबंधकों से भी आह्वान किया है कि वे बिना अनुमति के कार्य ना करें। आपने इसके साथ-साथ औद्योगिक संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना को सुनिश्चित करने का भी आह्वान भी किया है।

Wednesday 22 April 2020

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र  , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद : 22 अप्रैल I फरीदाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां आज पूरा विश्व प्रभावित है वही सूक्ष्म लघु एवं मध्य स्तरीय उद्योगों में भी इस महामारी की मार साफ तौर पर देखी जा सकती है। इन उद्योगों को इस महामारी की मार से राहत दिलाने के उद्देश्य से फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान एच.के. बत्रा ने आज केंद्र व राज्य सरकारों से गुहार लगाई है कि इन उद्योगों को कुछ राहत दी जाए ताकि यह उद्योग इस महामारी के बाद भी सुचारू रूप से चल सके। गत दिनों हुई फिक़्क़ी कार्यकारिणी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में सभी सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान बहुत से सुझाव सामने आए उनके आधार पर जारी अपने 10 सूत्रीय मांग पत्र में एच. के. बत्रा और  महासचिव आशीष जैन ने  मांग की है कि सरकार को उन लगभग 14 हजार लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को भी अपना व्यवसाय करने की इजाजत देनी चाहिए जिनके पास सभी प्रकार के लाइसेंस है तथा जो सभी प्रकार के टैक्स राज्य में केंद्र सरकारों को दे रहे हैं लेकिन वह मान्यता प्राप्त उद्योगी क्षेत्रों में नहीं है। इसके साथ ही फिक्की के प्रधान एच.के. बत्रा ने मांग की है कि जो इस वैश्विक महामारी के कारण उद्योग चलाने के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है 
उनमें जिस प्रकार से किसी मजदूर कोराना होने की स्थिति में उद्योगपति के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रावधान किया है उसको वापस लिया जाए क्योंकि इससे उद्योगपतियों में दहशत व्याप्त है। एच के बत्रा ने वैश्विक महामारी के दौरान इन कारखानों में कार्यरत मजदूरों व स्टाफ के वेतन को लेकर भी तीन सुझाव सरकारों को दिए हैं श्री बत्रा के अनुसार या तो सरकार और उद्योगपति दोनों 50-50 प्रतिशत वेतन सांझा करें या फिर सरकार उद्योगपति तथा कर्मचारी तीनों 33-33 प्रतिशत वेतन सांझा करें और उद्योगपति मजदूरों को नुकसान होने वाले इस 33% वेतन को आगे ओवरटाइम में एडजेस्ट कर दे यही नहीं एच के बत्रा ने यह भी सुझाव दिया है कि फिलहाल प्रत्येक कर्मचारी को उद्योगपति 25-100 प्रति परिवार के हिसाब से भोजन के लिए दे दे और फिर जब उद्योग निकट भविष्य में पूर्ण रूप से काम करने लगेंगे तो सुरेश वेतन का भुगतान कर दिया जाए।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में फिक्की प्रधान ने सरकार से अनुरोध किया है कि वर्किंग कैपिटल तथा उद्योगों के लोन पर ब्याज को जून माह तक हटाया जाए इसके साथ ही वर्किंग कैपिटल को 25 प्रतिशत तक बिना किसी अतिरिक्त जमानत के बढ़ा दिया जाए। इसी प्रकार उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के लिए सरकार ने जो 100 कर्मचारियों की सीमा तय की है उसको 250 किया जाए और इसमें 90% कर्मचारी 15000 प्रति माह के वेतन वाले होने चाहिए की शर्त को भी हटाया जाए साथ ही उन्होंने इस योजना को भी 30 जून तक बढ़ाने की मांग की है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में एच.के. बत्रा ने सरकार से मांग की है कि अगले 3 माह तक अर्थात 30 जून तक बढ़ाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि अगले 3 माह तक बिजली के बिल फिक्स भेजे जाने चाहिए। उन्होंने 9 रूपये प्रति किलो वाट बिजली की दर को घटाकर 5 रूपये प्रति किलो वाट करने की भी मांग की उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के लिए आयकर की दर भी सरकार को घटा नहीं चाहिए। वही व्यवसायिक वाहनों के इंश्योरेंस तथा परमिट को भी 15 महीने बढ़ाने की मांग एच.के. बत्रा ने सरकार से की है।

Friday 3 April 2020

जेसीबी इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ साझेदारी

जेसीबी इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ साझेदारी

 फरीदाबाद : 3 अप्रैल : अर्थमूविंग एवं कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी, जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, फरीदाबाद के साथ साझेदारी की है। इस परियोजना को जेसीबी इंडिया के सीएसआर इनिशिएटिव से आंशिक रूप से वित्‍त घोषित  किया जाएगा। कंपनी पीपीई, दवाइयां, टेस्टिंग किट, सिक्युरिटी सूट्स तथा डॉक्टरों और स्वास्थ्य रक्षा में जुटे कर्मचारियों के लिए कंज्‍यूमेबल्‍स बनाने हेतु फंड जुटाने के लिए पूरी तरह से  प्रतिबद्ध है। इससे कोविड-19 प्रकोप के दौरान फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में इस बीमारी से प्रभावित मरीजों को पूरी तरह से मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारियों में संयुक्त रूप से तेजी आएगी।  

जेसीबी इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुबीर कुमार चौधरी ने इस साझेदारी पर टिप्‍पणी करते हुए कहा, “हमने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने, उसके प्रभाव को कम से कम करने के लिए कई स्तरों पर एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ मिलकर रणनीति बनाने की शुरुआत की है ताकि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मदद की जा सके। कंपनी के मूल्यों को ध्यान में रख कर यह रणनीति अपने संचालन क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए तैयार की गई है। हमें पूरा विश्वास है कि इस साझेदारी से फरीदाबाद के लोगों को कोरोनावायरस के इलाज के लिए जरूरी सहयोग मिलेगा, जहां भारत में हमारा मुख्‍यालय स्थित है। हम इस तरह की पहल को अन्य क्षेत्रों में भी करने के बारे में सक्रियता से सोच रहे हैं, जहां हमारी दूसरी फैक्ट्रियां स्थित हैं। एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज फरीदाबाद में सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल है, जिसकी क्रिटिकल केयर यूनिट सबसे बड़ी है जोकि हरियाणा से लेकर पलवल, होडल और मेवात तक को कवर करती है। इसलिए यह महत्‍वपूर्ण है कि कोरोना वायरस की संभावित थर्ड स्टेज में इस क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए इस अस्पताल में भेजा जाएगा।

एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. एन. के. पांडे ने बताया, “हमने फिलहाल हमारे इमरजेंसी फ्‍लोर को कोविड-19 ट्राइएज और आइसोलेशन सेंटर में बदल दिया है (इस तरह यह वॉर्ड अस्पताल के बाकी विभागों से अलग है)। यहां कम, ज्‍यादा और बहुत ज्‍यादा गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के लिए अलग-अलग क्षेत्र हैं। इस क्षेत्र में कम से कम 14 दिन की शिफ्ट करने वाले सभी स्टाफ कर्मियों को आवासीय सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इस फ्लोर को आधुनिक मेडिकल उपकरणों और सपोर्ट सिस्टम जैसे वेंटिलेटर्स, सीपीएपी, बीआईपीएपी, डिफिब्रिलेटर्स, ब्रोकेंस्कोपी और एक्सरे जैसी सुविधाओं से पहले से ही लैस किया जा चुका है। केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी और गंभीर कदमों के अलावा हम यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी कर रहे हैं।” 

जेसीबी इंडिया के विषय में :
जेसीबी इंडिया लिमिटेड भारत में पिछले चार दशकों से अर्थमूविंग एवं कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट की अग्रणी विनिर्माता है। इसकी फरीदाबाद (बल्‍लभगढ़), पुणे और जयपुर में विनिर्माण सुविधायें हैं। कंपनी हमेशा से अपनी सभी फैक्ट्रियों के आसपास रहने वाले समुदायों के प्रति प्रतिबद्ध रही है। भारत में जेसीबी इंडिया ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम का प्रतीक है। वर्तमान में यह आठ श्रेणियों में 60 से ज्यादा अलग-अलग प्रॉडक्ट्स का निर्माण करती हैं। इन उत्‍पादों को 100 से ज्यादा देशों को निर्यात किया जाता है। जेसीबी का यूके से बाहर पुणे में सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर है जहां ये भविष्‍य के लिए आकर्षक नई तकनीकों को विकसित करती है। यह उत्‍पादन में महिलाओं को शामिल करने में भी अग्रणी है और इसकी जयपुर फैक्‍ट्री में शॉप कर्मचारियों में लगभग 34 प्रतिशत महिलाएं हैं। अपनी सीएसआर पहलों के माध्‍यम से, जेसीबी इंडिया समुदायों के साथ भी काम कर रहा है ताकि एक बेहतर जिंदगी को बढ़ावा दिया जा सके। वर्ष 2000 में लेडी बैमफोर्ड चैरिटेबल ट्रस्‍ट (एलबीसीटी) सेट-अप ने अपनी बल्‍लभगढ़ फैक्‍ट्री के पास एक स्‍कूल की मदद कर कंपनी की सीएसआर यात्रा को आरंभ किया। लगभग दो दशक बाद कंपनी की सीएसआर पहलों ने तीन इन-हाउस फाउंडेशन और चार सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट गोल्‍स का विस्‍तार किया, और उन समुदायों तक पहुंच बनाई जिसमें महिलायें, किशोर लड़कियां, बच्‍चे, गांव के कारीगर और युवा शामिल हैं।

ये पहलें 15 हजार से अधिक स्‍टूडेंट्स तक पहुंच बनाती हैं और उन्‍हें क्‍वालिटी एजुकेशन प्रदान करती हैं। साथ ही बाजार पहुंच एवं उत्‍पादन दक्षताओं के साथ 2,000 से अधिक कारीगरों एवं महिला समूहों को भी कवर करती हैं। इसके द्वारा 50 पंचायतों को भी सहयोग दिया जा रहा है और उन्‍हें गुणवत्‍तापूर्ण परियोजनाओं तक पहुंच मुहैया कराई जा रही है। जेसीबी इंडिया ने दो अग्रणी एवं अभिनव सीएसआर परियोजनायें भी शुरू की हैं, नीला हाउस, जोकि जयपुर में क्राफ्‍ट के लिए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस हैं और साहित्‍य के लिए वार्षिक पुरस्‍कार – जेसीबी प्राइज़ फॉर लिट्रेचर जोकि भारतीय लेखकों द्वारा फिक्‍शन के प्रतिष्ठित कार्य का जश्‍न मनाता है। 

Sunday 8 March 2020

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के द्वारा फूलों की होली मिलन का आयोजित

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के द्वारा फूलों की होली मिलन का आयोजित

फरीदाबाद 8  मार्च  । इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवम् एजुकेशनल सेमिनार  को जबरदस्त धूम से मनाया । रंगारंग कार्यक्रम में जहां एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर  के मंच से सभी को होली की शुभकामनाएं दी ।  इस मौके पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के चेयरमैन जीत राम फोगट ने विधायक नीरज शर्मा का फूलो  का गुलदस्ता  देकर स्वागत किया और  प्रेजिडेंट रमेश शर्मा और जनरल सेक्रेटरी अमृत कोच्चर ने समाजसेवी मुनेश शर्मा और युवा नेता मुकेश डागर और हेल्थ लेबर डिपेंटमेंट से शैलेश अहलावत का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । 

  इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के प्रधान रमेश शर्मा  ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया इंडस्ट्रीयल सेफ़्टी और हेल्थ के शैलेश अलहवत ने इंडस्ट्रीयल सेफ़्टी के बारे में बेहद ज़रूरी जानकारी से अवगत कराया।इसमेंशहर के सभी प्रमुख गणमान्य लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया , विधायक नीरज शर्मा ने भी फूलों की होली खेलकर सभी को शुभकामनाएं दी। और प्रेम भावना का सन्देश दिया I  और समाजसेवी मुनेश शर्मा ने भी सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के पदाधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी और युवा नेता मुकेश डागर ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर की हर समस्या का समाधान करने का विश्वास दिया और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर मैं लाइट लगवाने की घोषणा की ।  होली मिलन समारोह में शहर भर के सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के पदाधिकारियों  ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया ।  

इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के बाबू राम यादव , एस एन शर्मा , देवेंदर गोयल।, नलिन सचदेवा ,  सुनील छाबरा , सतीश अदलखा,महेन्दर भरद्वाज , धर्मवीर सिंह ,  कल्याण सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Friday 10 January 2020

एम.ए. एफ. के सहयोग से द्रोणाचार्य इवेंट के 20th एडिशन इंडस्ट्रियल एक्सिबिशन का भव्य शुभारम्भ

एम.ए. एफ. के सहयोग से द्रोणाचार्य इवेंट के 20th एडिशन इंडस्ट्रियल एक्सिबिशन का भव्य शुभारम्भ

 फरीदाबाद : 10 जनवरी 2020  : मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से Indus - tech 20th edition का तीन दिवसीय Industrial Exhibition का शुभारंभ सेक्टर 12 में हुआ ।

 Exhibition का शुभारंभ श्री राजेश नागर , MLA, तिगांव ने रिबन काटकर  व दिया प्रज्वलित करके किया । 
सर्वप्रथम रमणीक प्रभाकर, महासचिव , एम.ए.एफ. व  नरेश वर्मा  , पूर्व प्रधान , एम ए एफ ने फूलो का गुलदस्ता देकर श्री राजेश नागर , MLA, तिगांव का स्वागत फूलो का गुलदस्ता देकर किया । फिर उन्होंने रिबन काटकर उदघाटन किया व दीप प्रज्वलित किया । 

श्री राजेश नागर जी ने कहा ये बहुत ही अच्छी शुरुआत है । इससे उद्योगों  को बहुत  फायदा होता है व लघु उद्योगों को आगे आने और बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है ।

 रमणीक प्रभाकर , महासचिव, एम.ए. एफ ने  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बहुत ही अच्छा कार्य है जो द्रोणाचार्य इवेंट द्वारा लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है । ये हमारे उद्योगों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है । मैं सभी को बहुत शुभकामनाएं देता हूं आगे भी इससे भी उच्च स्तर पर  आयोजन करे ।

श्री नरेश वर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
अंत में द्रोणाचार्य इवेंट आयोजक द्वारा रमणीक प्रभाकर , महासचिव , MAF को सम्मानित किया गया ।
फरीदाबाद मंडल आयुक्त से मिला एमएएफ का प्रतिनिधिमंडल : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद मंडल आयुक्त से मिला एमएएफ का प्रतिनिधिमंडल : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद : 10 जनवरी 2020  : MAF का   डेलीगेशन रमणीक प्रभाकर महासचिव, के नेतृत्व में आज फरीदाबाद के नवायुक्त  कमिशनर फरीदाबाद डिवीज़न , IAS  श्री संजय जून जी का स्वागत किया 

 MAF के महासचिव रमणीक प्रभाकर और MAF के डेलीगेशन के साथ फरीदाबाद के नवायुक्त कमिशनर फरीदाबाद डिवीज़न , IAS  श्री संजय जून  जी को उनके कार्यालय में जाकर फूलो का गुच्छा देकर उनका स्वागत किया ।

श्री रमणीक प्रभाकर महासचिव MAF, ने कहा की ये हमारे बहुत ही ख़ुशी और सौभाग्य की बात है की आप जैसे काबिल अफसर हमारे फरीदाबाद में  नियुक्त हुए है। उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी इंडस्ट्री  का सहयोग करेंगे हमारी समस्यों का निदान करेंगे।


श्री रमणीक प्रभाकर ,महासचिव, के साथ ,पूर्व प्रधान  श्री नरेश वर्मा, तेजीश प्रभाकर, उपस्थित थे।

Saturday 2 November 2019

Escorts Ltd. Q2 Profit up by 1.8% at ₹ 104.6 cr.

Escorts Ltd. Q2 Profit up by 1.8% at ₹ 104.6 cr.

New Delhi, November 3, 2019: Escorts Limited today reported a standalone profit of 104.6 crore in quarter ended September 30, 2019, up by 1.8 % as against a profit of 102.7 crore in the corresponding period last year. Revenue from operations at 1,323.9 crore in quarter ended September 2019 as against 1,398.4 crore in the corresponding period last year.

The standalone net profit for the first half year ending September 2019 at 192.1 crore as against a profit of 223.4 crore in the corresponding period last fiscal. Revenue from operations at 2,746.8 crore in first half ended September 2019 as against 2,909.6 crore in the corresponding period last fiscal.


Speaking on the results, Chairman and managing Director Mr. Nikhil Nanda said,

“Our new products across business lines, investments in distribution for wider reach & enhanced customer experience with technology upgrades has helped us foray strong in the current industrial pace. Our continuous cost optimization initiatives will offer us additional leverage for stronger revenue, profitability & increased share of market. We will continue to invest in R&D to create value for our customers across domestic and export geographies.”

SEGMENT WISE PERFORMANCE

Escorts Agri Machinery
Tractor sales were at 19,750 units in quarter ended September 2019 as against 20,553  units in the corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 995.6 crore in quarter ended September 2019 as against 1,043.3 crore in corresponding period last fiscal. This quarter on account of lower volume and unfavourable product mix, EBIT margins now stands at 10.3%.
For first half of current fiscal tractor volumes at 40,801 units as compared to 45,533 units in corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 2,087.7 crore in half year ended September 2019 as against 2,220.5 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal at 10.6% as compared to 14.4% in the corresponding period last fiscal.

Escorts Construction Equipment
Construction equipment sales volume for the quarter ended September 2019 were 945 machines as against 1,331 machines in corresponding period last fiscal. Segmental revenues came at 201 crore in quarter ending September 2019 as against 249.1 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin went up by 195 bps to 2.7% as against 0.7% in corresponding period last fiscal.
For first half of current fiscal construction equipment volumes at 2,012 units as compared to 2,676 units in corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 413.2 crore in half year ended September 2019 as against 495.1 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal went up by 105 bps to 2.6% as compared to 1.6% in the corresponding period last fiscal.



Railway Products Division
Revenue for the second quarter up by 19.6% at 126.7 crore as against 105.9 crore in the corresponding quarter. This quarter we have higher sales from new products and now EBIT margin stands at 19.1 % in quarter ended September’19.
For first half of current fiscal railways products segmental revenue went up by 26.2 % to 244.8 crore in half year ended September 2019 as against 194.01 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal at 19.5% as compared to 22.4% in the corresponding period last fiscal.
Order book for the division as at end of September’19 is around 500 crore that will get executed in the next 12~15 months.

The reviewed accounts of the second quarter and First six months ended 30th September 2019 has been approved by the Board of Directors of Escorts Limited.