Showing posts with label Industrial News. Show all posts
Showing posts with label Industrial News. Show all posts

Thursday 14 December 2017

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर उद्योगों के लिए बनाएगी सोलर बिजली : राजीव चावला

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर उद्योगों के लिए बनाएगी सोलर बिजली : राजीव चावला

फरीदाबाद:14 दिसम्बर।  देश विदेश में माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज की बेहतरी के लिए काम करने वाले उद्योग संगठन आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने वर्ष 2018 में 10 मेगावाट सोलर बिजली बनाने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए संस्था विभिन्न कंपनियों के साथ सोलर बिजली बनाने के करार करेगी।

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के पंजाब चैप्टर से जुड़े उद्यमियों ने फरीदाबाद का दौरा किया। इस मौके पर उन्हें मारूति कंपनी, हीरो मोटरसाइकिल और संधार लॉकिंग कंपनियों का भी भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं इनोवेटिव उद्योग प्रबंधक राजीव चावला ने वर्ष 2018 में 10 मेगावाट सोलर बिजली बनाने का लक्ष्य तय करने की बात कही। इसके तहत संस्था विभिन्न कंपनियों में सोलर पैनल के जरिए बिजली निर्माण करवाएगी। श्री राजीव चावला ने बताया कि पंजाब के एसएमई इंडस्ट्रजी संचालकों ने आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के साथ जुडक़र तेजी से तरक्की करने में रुचि दिखाई है। वहीं संस्था आज इंडिया की सबसे तेज गति से बढऩे वाली एसएमई संस्था बन गई है। उद्यमी अपने उद्योगों को तेजी से बढ़ाने के लिए आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के नेटवर्क के साथ जुड़ रहे हैं।

इस मौके पर आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने विशिष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया। इसमें हैंकर बाइक को 40 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। संस्था के पंजाब चैप्टर अध्यक्ष गुरमीत सिंह कुलार एवं महासचिव मनजिंदर सिंह सचदेवा ने कहा कि उद्योग भ्रमण का बहुत फायदा हुआ है जिसे हम पंजाब के उद्यमियों के साथ साझा करेंगे।

कार्यक्रम समाप्ति पर मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मनीष त्यागी ने सभी को जमकर हंसाया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

Wednesday 13 December 2017

Escorts Construction Equipment unveils India’s safest Pick-n-Carry Crane at EXCON 2017

Escorts Construction Equipment unveils India’s safest Pick-n-Carry Crane at EXCON 2017

Bengaluru, 13 December, 2017: Escorts Construction Equipment (ECE), the construction and material handling equipment manufacturing arm of Escorts Limited, today launched India’s safest Pick-n-Carry Crane, CT Smart 15, at the EXCON 2017 in Bengaluru today, along with best-in-class (Performance, Productivity & Reliability) Soil Compactor 3212 in 12-ton class and upgraded Hydra series pick and carry crane.

Unparalleled in safety, the newly launched CT Smart 15 Crane, has unique anti-toppling and anti-lifting features that provide enhanced safety on the site. Developed with indigenous R&D, in sync with Make in India, CT Smart 15 Crane has turning radius of just 6 meters that competes with today’s SUVs. This crane provides Auto De-rated Load chart in articulation along with many other standard features.

Participating in the 9th International Construction Equipment and Construction Technology Trade Fair at Bengaluru, Escorts showcased its robust product portfolio in material handling, soil compaction and Earth moving equipment. All construction and material handling equipment from the Escorts stable are BSIII emission norms compliant. Its Junglee class of earth movers that come with world’s best Knorr driving lines is targeted at capturing the customer demand, both corporate and retail, fueled by new wave of government driven infrastructure activities in country.

According to Ajay Mandahr, CEO - Escorts Construction Equipment, “Our USP is value innovation and most competitive operating costs. The demand for safer and more productive solutions has brought a zing to the construction and material handling equipment manufacturing industry and we at Escorts are fully equipped to cater to the same. Brand Escorts has credible footprints in the SAARC, Middle East, Latin America and Africa and exports therefore will be a key driver for our overall growth strategy. We are also exploring other opportunities in complementing product segments to further expand our portfolio.

He further added saying, “We are targeting double digit growth in next four years. We are in the business of providing Practical & Comprehensive Solutions to our customers in Material Handling, Earth Moving & Road Construction space. Escorts currently enjoys over 40% market share in the Pick-n-Carry Crane segment and is growing. Within Compaction Equipment segment, the target is to increase our market share to 15%. In Earth Moving Segment our products viz., Digmax-II & Jungli are well differentiated & offer several advantages over the competing products. Jungali is positioned as heavy-duty machine for hard strata application & is caters to the niche segment where we are going strong.”

Note for the Editor

The Escorts Group is among India's leading engineering conglomerates, operating in the high-growth sectors of Agri Machinery, Material Handling, Construction Equipment and Railway Equipment. The Group has earned the trust of over 5 million customers by way of product and process innovations over seven decades of its existence. Escorts endeavours to transform lives in rural and urban India by leading the revolution in agricultural mechanization, modernization of railway technology and transformation of Indian construction.

Friday 8 December 2017

कैरियर की दृष्टि से उद्यमिता युवाओं के लिए बेहतरीन विकल्पः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

कैरियर की दृष्टि से उद्यमिता युवाओं के लिए बेहतरीन विकल्पः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

फरीदाबाद, 8 दिसम्बर - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, केन्द्र सरकार के सहयोग से ‘उद्यमिताः उद्योग में सुधार के लिए एक प्रभावी उपकरण - संस्थागत परिचर्चा’ विषय पर दो सप्ताह का संकाय विकास कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम के दौरान 20 से ज्यादा विशेषज्ञ सत्र आयोजित किये जायेंगे।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय, गुड़गांव के कुलपति प्रो. बी.एस. सत्यनारायण मुख्य अतिथि तथा स्टार वायर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक डॉ. एस. के. गोयल विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. सत्यनारायण ने ऐसे कार्यक्रमों को संकाय सदस्यों के लिए लाभकारी बताया तथा कहा कि उद्यमिता को लेकर उपयुक्त जानकारी एवं ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से कार्यक्रम उपयोगी साबित होगा।

सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. एस.के. गोयल ने कहा कि मौजूदा बदलाव के परिदृश्य के दृष्टिगत कार्यक्रम के शीर्ष का चयन प्रासंगिक है। उन्होंने औद्योगिक व अकादमिक सहभागिता में शोध पर दिया तथा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को अपने उद्यम में अनुसंधान के लिए आमंत्रित किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने संकाय सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की तथा कहा कि मौजूदा समय में उद्यमिता अध्ययन का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है तथा इसे रोजगार सृजन एवं उत्पाद एवं सेवाओं प्रदाता क्षेत्र में नये विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में उद्यमिता की भावना को प्रेरित करना बेहद जरूरी है क्योंकि आज सरकार द्वारा सभी को रोजगार देना संभव नहीं है। कारपोरेट क्षेत्र में भी रोजगार सीमित है और यह केवल उन्हीं के लिए है, जो अकादमिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करते है और इस क्षेत्र में भी रोजगार सुरक्षित नहीं है। इसलिए, कैरियर विकल्प के रूप में उद्यमिता युवाओं को आगे बढ़ने के लिए नई दिशा प्रदान करता है। सत्र को कुलसचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया तथा संकाय सदस्य के कौशल निर्माण के लिए कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के विशेषज्ञ सत्र में बोनी पोलीमर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा वाईएमसीए विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे श्री राज भाटिया ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। अपने संबोधन में श्री भाटिया कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए सही जानकारी एवं कौशल अर्जित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता के रास्ते पर प्रतिबंध तथा समर्पित होकर चलने से ही सफलता मिलती है।

इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक डॉ वासुदेव मल्होत्रा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को उद्यमिता विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए प्रोफेशल्स विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है  ताकि सभी प्रशिक्षित संकाय विद्यार्थियों को कैरियर विकल्प के रूप में उद्यमिता के चयन के लिए प्रेरित कर सके तथा उनका मार्गदर्शन कर सके। इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। इसके अलावा, दो सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान आईआईटी तथा एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद् तथा कारपोरेट क्षेत्र से विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।

Saturday 2 December 2017

 तनाव घटाने के लिए पिकनिक का लिया सहारा : राजीव चावला

तनाव घटाने के लिए पिकनिक का लिया सहारा : राजीव चावला

फरीदाबाद :2 दिसम्बर I  औद्योगिक प्रतिद्वंदिता और अन्य तनावों को घटाने के लिए उद्यमी सामूहिक पिकनिक का सहारा ले रहे हैं और यह नवीन आइडिया उन्हें प्रसिद्ध उद्यमी संगठन आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने दिया है। संस्था का मानना है कि फन के साथ साथ बिजनेस बढ़ाने में भी यह तरीका कामयाब रहेगा।

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने एंटरप्रिन्योर्स डे आउट थीम से ग्रेटर नोएडा में एक पिकनिक का आयोजन किया। जिसमें फरीदाबाद के जाने माने उद्यमियों ने ाी अपने परिवार व बच्चों के साथ भागीदारी की। इस दौरान सभी ने स्पोट्र्स एक्टिविटी में भी जमकर हिस्सेदारी की। आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि उद्यमी दिन प्रतिदिन के तनावों से दो चार होता ही है। इसमें कोई नई बात नहीं है। लेकिन उद्योग में व्यस्त होने के नाते उसका सामाजिक दायरा ाी संकुचित होता है, वहीं वह अपने में ही जीने लगता है। हमने बेबी डे आउट की थीम पर एंटरप्रिन्योर्स डे आउट की कल्पना की और आज उसे साकार ाी कर लिया। इस दौरान उद्यमियों ने बड़े हर्ष के साथ न केवल अपने व अन्य प्रतिभागियों के परिजनों के साथ भी पिकनिक का आनंद उठाया। इस दौरान मस्ती, कॉमेडी, मैजिक, आर्चरी, बास्केटबॉल, टेनिस, गोल्फ आदि विभिन्न एक्टिविटीज करवाई गईं।

चावला ने उ मीद जताई कि यह एक ऐसा अनोखा प्रयास था है जिसके एक ओर हम अपने तनाव खत्म कर नए दोस्त चुनेंगे वहीं दूसरी ओर बिजनेस नेटवर्किंग को भी एक नई ऊंचाई दे सकेंगे। जब दो उद्यमी मस्ती के मूड़ में मिलेंगे तो उनके बीच बिजनेस नेटवर्किंग भी निश्चित रूप से मजबूत होगी।

Saturday 25 November 2017

कौशल विश्वविदयालय की अनोखी पहल अध्यापक -अभिवाहक संवाद का आयोजन।

कौशल विश्वविदयालय की अनोखी पहल अध्यापक -अभिवाहक संवाद का आयोजन।


गुरुग्राम 25 नवम्बर ।  हरियाणा  विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा हीरो मोटोकॉर्प ने धारुहेड़ा स्थित गुरुकुल में एच् वी एस यू के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। 
विश्वविदयालय स्तर पर इस अनोखी पहल पे प्रकाश डालते हुए प्रवक्ता तथा संस्कृति तथा छात्र विकास विभाग से सहायक निदेशक चंचल भारद्वाज ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कुलपति राज नेहरू का उद्देश्य केवल स्किल प्रशिक्षण देना ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ छात्रों को सर्वागिण विकास विकास के अवसर प्रदान करना है। दोहरी शिक्षा का यह मॉडल देश के लिए अलग है तथा इसमें छात्रों के बेहतर परिणामो के लिए अध्यापकों के साथ उनके अभिभावको की भी विशेष भूमिका है। 

श्री राज नेहरू, कुलपति ने अभिभावकों के भेजे अपने सन्देश में छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनसे आग्रह किया क़ि व्यावसायिक दोहरी शिक्षा के अपनी तरह के पहले पाठ्यक्रम के लिए एक नये नजरिये की जरुरत है। इसमें छात्र अकादमिक ज्ञान के साथ साथ आज तथा भविष्य की औद्योगिक कुशलताओं  के हिसाब से  इंडस्ट्री फ्लोर पे भी हुनरमंद हो रहे है। यह  अनुभव थोड़ा कठिन व अनोखा है इसलिए इसे एक अलग परिपेक्ष्य से समझने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी अभिभावको के अब तक के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि युवाओं के सुनहरे भविष्य इस परिकल्पना में छात्रों का मनोबल बढ़ाने और मार्गदर्शन में एच वी एस यू टीम का सहयोग देंगें।

श्री राज नेहरू ,कुलपति ने अभिभावको तथा छात्रों को सत्र के पहले चरण पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त कि भारत के अपनी तरह के पहले एन एस क्यू एफ आधरित स्नातक प्रोग्राम में ये पहले बैच के छात्र राज्य तथा देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत्र बनेगें। उन्होंने इस अवसर पर छात्रों,अभिवावकों तथा हीरो मोटोकॉर्प  के अधिकारियो तथा प्रशिक्षण कर्ताओं को विशेष बधाई दी।

कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात डॉ राज सिंह, संयुक्त निदेशक ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए सफल प्रयासों से अवगत करवाया।

श्री पी एच सिंह, हिरोमोटोकॉर्प ने अभिवावकों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों की सराहना की।

श्री सुधांशु शेखर, हीरो मोटोकॉर्प ने  प्रोग्राम के विभिन्न आयामों तथा छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी को साँझा किया

कोर्स के डीन(कार्यवाहक)श्री अनिल अग्गरवाल तथा संचालक सुश्री डिंपल भंडारी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों का प्रदर्शन साँझा किया।



शैक्षणिक सत्र अनुसार कक्षा कक्ष शिक्षण उपरांत छात्र  इंडस्ट्री में कार्य -प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा प्रथम सत्रीय परीक्षा पूर्ण हो चुकी है I अध्यापक-अभिभावक संवाद में छात्रों के परिणाम और विभिन्न स्तरोँ पर उनका प्रदर्शन व उपलब्धि साँझा की गयी  I इस प्रकार के संवाद सम्मेलन प्रत्येक छात्र के बेहतर प्रशिक्षण व विकास के लिए  शिक्षक, छात्र और माता-पिता की भूमिका संयुक्त भूमिका के मध्यनजर अभिवावकों से विचार साँझा किये गए। 

अभिवावकों ने हीरो प्लांट का भी दौरा किया तथा समझा की किस प्रकार के विशिष्ट परिवेश में उनके बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रवक्ता व छात्र विकास की सहायक निदेशक ने बताया कि यूनिवर्सिटी किस प्रकार केवल पांच हज़ार की सालाना फीस पर छात्रों को ट्रेनिंग तथा एर्न व्हाइल लर्न यानि सीखो और कमाओ के तहत ओ जी टी के दौरान दस हज़ार प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी उपलब्ध करवाती है। 

कार्यक्रम में आये अभिभावकों ने कुलपति राज नेहरू तथा हीरो मोटोकॉर्प का विशेष धन्यवाद किया। 

कार्यक्रम के अंत में किया सुश्री चंचल भारद्वाज ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद । कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी तथा इंडस्ट्री से वैभव राघव, राहुल मलिक , डॉ मोहित , विक्रम डगर, वीर सिंह ,सुरजीत सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।


Saturday 18 November 2017

JETSOR PANASONIC SOLAR अब दिलवाएगी बिजली बिल से छुटकारा

JETSOR PANASONIC SOLAR अब दिलवाएगी बिजली बिल से छुटकारा

नई दिल्ली : 19 नवम्बर I विश्व ख्याति प्राप्त जपानी कम्पनी PANASONIC ने अपने सोलर पदार्थों के लिए हरियाणा में  सोलर पॉवर प्लांट  लगाने के लिए JETSOR Power Systems Private Limited को अधिकृत इ पी सी पार्टनर नियुक्त किया है. जेटसर के निदेशक मनोज जेटली ने बताया की पेनासोनिक लगभग १०० साल पुरानी जापानी कम्पनी है जिसकी सोलर डिवीज़न को हरियाणा में जेटसर द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.

मनोज ने बताया कि PANASONIC के सोलर सेल दुनिया में सबसे ज्यादा बिजली पैदा करते हैं जिसको जर्मन की सबसे बड़ी प्रयोगशाला ने भी award भी दिया है.

JETSOR पॉवर सिस्टम का दावा है कि PANASONIC हरियाणा कि 50 पर्तिशत solar मार्किट को कैप्चर कर लेगी क्योकि PANASONIC दुनिया का सबसे पसंदीदा ब्रांड है और PANASONIC फिलहाल एक मात्र ऐसी कंपनी है जो पूरा सोलर पेनल अपने ही प्लांट में बनाती है जबकि दूसरी कम्पनिया एक ही पेनल को अलग अलग वेंडरों द्वारा बनवाती है जेटसर  के निदेशक मनोज जेटली ने कहा कि PANASONIC और जेटसर की प्र्फैस्नल टीम मेगा वाट तक के सोलर पॉवर प्लांट लगाने में निपूर्ण है.

PART 1 

सोलर की न्यूज़ अब आपको जल्द ही दूसरी न्यूज़ प्राप्त करेगे 

WWW.NATIONAL24NEWS.COM 


Tuesday 14 November 2017

Escorts Limited, known as Farmtrac Tractors in Europe, unveils Global Tractor Series designed by Studio F. A. Porsche at Agritechnica 2017 in Hanover, Germany

Escorts Limited, known as Farmtrac Tractors in Europe, unveils Global Tractor Series designed by Studio F. A. Porsche at Agritechnica 2017 in Hanover, Germany

New Delhi:15 November | Farmtrac Tractors Europe, leading International tractor producer, today unveiled its latest global tractor portfolio ranging from 20-120 HP, at Agritechnica 2017, including the first electric tractor produced by Indian parent company Escorts Ltd.

Named NETS (New Escorts Tractor Series) the newest Farmtrac tractors are fully compliant with EPA Tier 4 emission regulations, and designed with simplicity for farm applications at each power level. Styling by Studio F. A. Porsche brings the range a unique blend of style and comfort, providing a complete new look and aesthetics for today’s global farmers.

The range includes the flagship NETS models, offering power ratings from 70 to 90 HP; compact tractors in 22 to 30 HP options; crossover tractors designed to appeal to both on-farm and haulage applications, and tractors with cabin options for added driving comfort.

Today at Agritechnica, Farmtrac also introduced EPA Tier 4 emission regulations compliant CRDi engines, previously limited to cars and naturally-aspirated machines, which the company says will meet customer demands from the United States, Europe, Latin America, Africa and ASEAN countries, as well as the growing numbers of ‘new generation’ farmers in its domestic Indian market.

In the shape of the Farmtrac 26E, the company also provided a glimpse of its future intentions: the eco-friendly electric tractor is the first such tractor to be developed and built in India, the world’s largest tractor market where the annual demand for tractors is seeing double-digit growth. Although still in development, the full production version is expected during 2019.

Speaking on the launch at Agritechnica, Nikhil Nanda, Managing Director, Escorts Ltd, Holding Company of Farmtrac Tractors Europe said:

Farmtrac is extremely proud to launch the electric tractor concept. It’s a display of our innovative approach to engineering, offering India's best to the world. New mechanised farming products and solutions are essential for meeting the global demand for greater food production.”

Ravi A Menon, Chief Executive Officer, International and Emerging Businesses, said:

“For the New Escorts Tractor Series (NETS) we are extremely proud to have had the involvement of Studio F. A. Porsche, creating an altogether new user experience in comfort, ergonomics and precision farming.”

Rajiv Wahi, Head, International Business, said:

At Farmtrac, we’re committed to technological innovations and building smarter and more efficient technology. Farmtrac Tractors Europe today offers farm solutions for farmer demands across all price points and technology applications, globally.”

For the Editor:

Farmtrac Tractors Europe is one of the leading producers of agricultural tractors in Poland and Europe. Beginning in 2000 in Mragowo, Poland, Farmtrac today is among the leading domestic manufacturers of agricultural tractors, producing over 20 types and varieties of tractors. The tractors are manufactured in Poland and India.
Well-known names supply the components for Farmtrac tractors, including ZF, Bosch, Perkins, Carraro and MITA, along with 60 others. All the machines have European approvals and meet European standards.
Farmtrac is the winner of numerous industry awards. It is a multiple winner of the Agriculture Machine of the Year in Poland and one of the largest employers in Mrągowa, actively supporting the education of young graduates through internships and work experience.
The new tractors include:
1. FT 26: FARMTRAC 26 – EU, Rest Of World (ROW)
2. FT 30: FARMTRAC 30 – ROW
3. FT 6045: FARMTRAC 6045 - EU
4. FT 6050 C: FARMTRAC 6050C – EU & ROW
5. 6075 CRDI: FT 6075E – EU, USA
6. FT 690
7. FT 9120
8. Electric Tractor: FARMTRAC 26 E
राष्‍ट्रपति ने 37वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले का उद्घाटन किया

राष्‍ट्रपति ने 37वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले का उद्घाटन किया

नई दिल्ली :15 नवम्बर I राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज नई दिल्‍ली में 37वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला-2017 (आईआईटीएफ) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला-2017 का आयोजन ऐसे समय हो रहा है, जब भारत वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में एक बेहतर स्‍थान के तौर अपनी पहचान बना रहा है।

उन्‍होंने कहा कि विश्‍व ने भारत में कारोबार के वातावरण में परिवर्तन तथा व्‍यापार करने में सुगमता को स्‍वीकार किया है। वस्‍तु और सेवा कर का लागू होना एक ‘मील का पत्‍थर’ साबित हुआ है। इससे राज्‍यों के बीच की बाधाएं खत्‍म हुई है। इससे साझा बाजार और अधिक व्‍यवस्थित अर्थव्‍यवस्‍था के निर्माण के साथ ही विनिर्माण क्षेत्र में मजबूती आई है। इन प्रयासों के परिणामस्‍वरूप पिछले तीन वर्षों में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो 2013-14 में 36 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2016-17 में 60 बिलियन डॉलर हो गया।

राष्‍ट्रपति ने भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की आईआईटीएफ-2017 के आयोजन और प्रगति मैदान को अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शनी-सह सम्‍मेलन केन्‍द्र (आईईसीसी) बनाने की पुनर्विकास योजना की प्रशंसा की। राष्‍ट्रपति ने कहा कि आईटीपीओ, आईआईटीएफ का विश्‍व स्‍तरीय आयोजन कर रहा है और आईईसीसी भारत को बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था के तौर पर स्‍थापित करने में मददगार होगा। 

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने अपने संबोधन में प्रगति मैदान के निर्माणाधीन होने के बावजूद भी आईआईटीएफ सहित कई मेलों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आईटीपीओ की प्रशंसा की। श्री प्रभु ने कहा कि उनका मंत्रालय भारत के व्‍यापारिक समुदाय को रचनात्‍मक माहौल प्रदान करने और उसके सशक्तिकरण के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। 

वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री श्री सी.आर. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से भारत वैश्विक विनिर्माण स्‍थल के तौर पर उभर रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में आर्थिक सुधारों की श्रृंखला शुरू हुई, जिससे नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। एफडीआई में सुधार से व्‍यापार और निवेश का माहौल बेहतर हुआ है। 

आईटीपीओ के मुख्‍य प्रबंध निदेशक श्री एल.सी.गोयल ने आईआईटीएफ-2017 के विभिन्‍न आयामों के बारे में जानकारी दी। आईआईटीएफ-2017 का आयो‍जन 14 नवम्‍बर से 27 नवम्‍बर तक हो रहा है। उन्‍होंने बताया कि आईटीपीओ अपनी सभी महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं को लागू करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। उन्‍होंने उद्योग जगत से सर्व सुविधायुक्‍त नये कॉम्‍प्‍लेक्‍स का लाभ उठाने के लिए आगे आने की अपील की।

*****

Friday 10 November 2017

फरीदाबाद के उद्यमी रजनीश शर्मा ने जीता कर्नाटक सरकार का पुरस्कार

फरीदाबाद के उद्यमी रजनीश शर्मा ने जीता कर्नाटक सरकार का पुरस्कार

फरीदाबाद, 10 नवम्बर - कर्नाटक सरकार के स्टार्टअप कंपटीशन में मूल रूप से फरीदाबाद निवासी रजनीश शर्मा की कंपनी ने 35 लाख रुपये का पुरस्कार जीता है। शर्मा आज आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के सेमिनार में उद्यमियों को नैनो तकनीक की जानकारी देने के लिए मौजूद थे। सेमिनार का आयोजन सेक्टर 11 स्थित हेबिटेट सेंटर में किया गया था।

रजनीश शर्मा ने बताया कि यदि आज उनकी कंपनी ग्रेफेन नैनो इनोवेशंस (जीएनआईपीएल) इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है तो इसमें आई एम एसएमई ऑफ इंडिया जैसी संस्थाओं का भी योगदान है। उनकी कंपनी ग्रेफेन पेंट्स, नैनो कोटिंगस, नैनो पॉलिमर आधारित पानी टैंक, पानी के फिल्टर, स्लज एवं सीवरेज के लिए पाइप, ग्रेफेन बैटरी व सुपर कैपेसिटर्स आदि क्षेत्र में काम कर रही। रजनीश शर्मा ने अपने साथी अजय पाल सिंह रंधावा के साथ मिलकर बचत के पैसों से यह स्टार्टअप शुरू किया और चार साल के संघर्ष के बाद इंगलैंड से सौ मिलियन डालर का निवेश प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा।

रजनीश शर्मा ने बताया कि आज जीएनआईपीएल भारत में नैनोटेक पार्क और प्रोडक्ट आधारित अनुसंधान एवं विकास केंद्रों की भी स्थापना की योजना बना रही है। शर्मा ने बताया कि नैनो तकनीक आधारित उनकी कंपनी हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित स्टार्टअप कंटेस्ट में विजेता बनकर अच्छा महसूस कर रही है। इस प्रतियोगिता में 1700 प्रतिभागी स्टार्टअप शामिल थे। जीएनआईपीएल को कर्नाटक सरकार की ओर से 35 लाख रुपये की राशि भी दी गई।

रजनीश शर्मा ने सेमिनार में मौजूद उद्यमियों को नैनो तकनीक आधारित पेंट्स, पॉलिमर्स और सरफेस कोटिंग स्टार्टअप में निवेश करने का न्यौता दिया। इस मौके पर फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर के अनेक उद्यमियों ने भागीदारी कर लाभ उठाया।

Thursday 2 November 2017

श्रमिकों के पीएफ नंबर से जुड़ेगा आधार

श्रमिकों के पीएफ नंबर से जुड़ेगा आधार

फरीदाबाद, 2 नवम्बर I नया पीएफ नंबर लेने वाले श्रमिकों को आधार कार्ड जोडऩा जरूरी कर दिया गया है। इससे श्रमिकों को नौकरी बदलने पर नया पीएफ अकाउंट नहीं खुलवाना होगा और उनका आधार नंबर डालते ही पिछले नियोक्ता की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। यह बात अतिरिक्त केंद्रीय पीएफ आयुक्त श्री जगमोहन ने फरीदाबाद के होटल रेडीसन ब्ल्यू में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्यमियों के बीच कही। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय उद्यमियों को वैश्विक मंच दिलाने के लिए प्रयासरत आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ मिलकर किया था।

श्री जगमोहन ने बताया कि किस प्रकार ईपीएफओ श्रमिकों और उद्यमियों के बीच सेतू का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरा ईपीएफओ डिजिटल और ऑनलाइन होने जा रहा है। इसके साथ ही श्रमिकों और उद्यमियों को और लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि परेशानी रहित और समय बचाने वाली प्रणाली पर हम काम कर रहे हैं। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री भूपेंद्र एवं श्री सिद्धार्थ ने भी उद्यमियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

संस्था के चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि आई एम एसएमई ऑफ इंडिया वास्तव में देश और विदेश के एसएमई सेक्टर के उद्यमियों को उनके अपने पैरों पर खड़ा करने की दिशा में काम कर रही है। हम उद्यमियों और विभिन्न सरकारी गैर सरकारी ऐसी संस्थाओं के साथ ब्रिज का काम कर रहे हैं, जो एसएमई को फंड, तकनीक अथवा मैनपावर एवं अवसर प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमने एसएमई सेक्टर में क्लाउड तकनीक के जरिए जहां कास्ट कटिंग कराने में सफलता प्राप्त की है। वहीं नई नई तकनीकों और अवसरों को प्रदान करने में भी फं्रट आर्गनाइजेशन के रूप में खुद को स्थापित किया है। आज का कार्यक्रम भी उद्योग प्रबंधकों को यह बताने एवं प्रशिक्षित करने के लिए किया गया कि पीएफ हमारे श्रमिक का हक है, जिसे हम सही तरीके से सही समय पर डिपोजिट करेंगे तो उसका भविष्य बनेगा वहीं हमारी जिम्मेदारी पूरी होगी।

भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी काम करने की शपथ ली
इस कार्यक्रम में मौजूद सभी जन को भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी व्यवस्था के लिए काम करने की शपथ दिलाई गई। उद्यमियों, अधिकारियों एवं श्रमिक नेतृत्व ने देश के विकास में भ्रष्टाचार को बड़ी रुकावट बताया।
इस मौके पर क्राउन समूह के चेयरमैन आर एस गांधी ने सभी का धन्यवाद करते हुए उद्योग प्रबंधकों को आई एम एसएमई ऑफ इंडिया प्लेटफॉर्म से जुडऩे की बात कही। कार्यक्रम में फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसीडेंट एच के बत्रा, हरियाणा चैंबर ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष रवि वासुदेवा, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा, फरीदाबाद स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट जेएस त्यागी, लखानी समूह के निदेशक गुंजन लखानी, सुभाष, मैन्यूफैक्चररर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष अजय जोनेजा, विवेक दत्ता आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Sunday 15 October 2017

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने राजन नंदा को दी जन्मदिन की बधाई

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने राजन नंदा को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद:16 अक्टूबर (National24news) उद्योग समूह एस्कॉर्ट्स के चेयरमैन राजन नंदा के 75वें जन्मदिन पर प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल उन्हें बधाई देने के लिए नई दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पश्चिम में पहुंचे इस मौके पर फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर भी उपस्थित थे राजन नंदा रिश्ते में रणधीर कपूर के जीजा है विपुल गोयल ने राजन नंदा के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की राजन नंदा ने अस्त्वस्था के  चलते इस बार जन्म दिन घर पर ही रह रहकर सादगी से मनाया विपुल गोयल का स्वागत राजन नंदा के पुत्र एस्कॉर्ट समूह के प्रबंध निर्देशक निखिल नंदा ने किया इस मौके पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के स्वच्छ भारत अभियान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते  हुए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत नगर निगम फरीदाबाद को एस्कॉर्ट ट्रैक्टर के साथ जुड़ी हुई हाई पावर ग्रेन क्लीनिंग मशीन एक दान की है

Wednesday 11 October 2017

 नॉलेज अपडेट कर एवं नई मशीनरी की जानकारी लेकर जर्मनी से लौटा MAF के  प्रति मंडल: रमणीक प्रभाकर

नॉलेज अपडेट कर एवं नई मशीनरी की जानकारी लेकर जर्मनी से लौटा MAF के प्रति मंडल: रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद:11 अक्टूबर (National24news) फरीदाबाद आई एम् औ हैनोवर 2017 जर्मनी में आयोजित प्रदर्शनी से लौटकर आए मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने कहा है कि यह प्रदर्शनी उद्योग प्रबंधकों के लिए नॉलेज अपडेट करने अत्याधुनिक मशीनरी की जानकारी लेने का एक अवसर था उल्लेखनीय है एसोसिएशन का एक प्रति मंडल जिसमें 25 सदस्य थे इस प्रदर्शनी में भाग लेने गया था श्री प्रभाकर के अनुसार Robot सैंडल कल ग्राइंडर बी एम सी एम एम सी एन सी आर शीट मेटल के काम हेतु जानकारी उपलब्ध कराने के इस अवसर पर प्रति मंडल के सदस्यों ने खूब लाभ उठाया उत्पादकता बढ़ाने जीरो डिफेक्ट उत्तम गुणवत्ता हेतु जो मशीनें यहां दिखाई गई वह यदि भारत में लगाई जाती है तो ना केवल लागत कम होगी बल्कि उत्पादन बढ़ाने व बड़े आर्डर निपटाने में भी सहायक बनेगी
 श्री प्रभाकर के अनुसार इस प्रदर्शनी में ऊर्जा संरक्षण श्रमिकों की सुरक्षा पर्यावरण में सुधार श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न सेमिनार आयोजित किए गए जिनमें शामिल होना हमारे प्रतिनिधियों के लिए लाभदायक रहा श्री प्रभाकर ने बताया कि इको स्पेस एटॉमिक एनर्जी विंड एंड सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने हेतु यहां सेमिनार एम मशीनरी का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था विशेष रूप से भिन्न एवं सोलर एनर्जी को लेकर यूरोपीय देश भारत के प्रति अधिक आकर्षित देखे गए श्री प्रभाकर के अनुसार वहां विकसित देशों की सफलता का रहस्य अनुशासन को प्राथमिकता समय की पाबंदी उच्च टिकट सफाई एवं स्वयं काम करने की इच्छा कही जा सकती है जिसकी हमारे यहां बहुत कमी है 

वहां की कोई विशेष बात पूछने पर श्री प्रभाकर ने बताया कि जब वह शुक्रवार 6:30 बजे से लिया पहुंचे तो उन्होंने बंद हो रही दुकानों से कुछ खरीदारी करनी चाहिए रानी तब हुई जब दुकानदार ने साफ कह दिया कि या 6:00 चुके हैं अब दुकान बंद हो चुकी है जबकि दुकानदारी खुली थी अब समान सोमवार को प्रातः 9:00 बजे मिलेगा आपने कहा कि हमारे यहां तो दुकानदार दोबारा से ताला खोल कर भी समान देते हैं परंतु वह लोग प्रशासन एवं कानून के पूर्णता पालक है और समय पर काम करना ही पसंद करते हैं


 ESCORTS SHOWCASES NEW PRODUCTS AT IREE 2017 FOR SAFER RAIL TRAVEL

ESCORTS SHOWCASES NEW PRODUCTS AT IREE 2017 FOR SAFER RAIL TRAVEL

New Delhi: 11October(National24news)Living up to its role of a leading partner to the Indian Railways, Escorts has developed a series of new products to make rail travel safe and faster. The new products include anti lift AARH Couplers, Axle Mounted Disc Brakes, Brake Disc for high speed LHB coaches, Locomotive Brake Electronics for both Electric and Diesel Locomotives, High end Dampers for Locomotives and LHB coaches besides Air Springs. This will be aligned to modernization of infrastructure, focus on safety and enhancing the experience of traveling by train.

The new products were showcased during the two-day International Railway Equipment Exhibition (IREE) 2017, which opened at the Pragati Maidan in the National Capital today. The portfolio displayed is the outcome of its multi-dimensional product strategy with a mix of in-house R&D and Global Technology collaborations.

Escorts recently achieved the coveted International Railway Industry Standards (IRIS) certification for Design Development & Manufacturing. It aims to contribute to the Make In India program through massive import substitution by offering frugal and value engineering products with its deep inhouse R&D. The company further intends to infuse capital to build the latest cutting-edge products through partnerships with leading Global Railway Component majors.

Mr Dipankar Ghosh, CEO, Escorts Railway Equipment Division (RED), said, with the government focus on safer railway operations and the huge investments planned, a big paradigm shift for the technology is on the anvil.  We see a huge potential in the modernization drive of the Railways in country for Railway Component manufacturers like us. Our endeavor to make the best in India and offer India’s best to the world has also helped us identify potential markets in South-East Asian countries like Malaysia, Indonesia, Vietnam, Sri Lanka and some African countries.”

For the Editors:
Escorts Railway Equipment Division (RED), a division of the Escorts Group, is the supplier of new products like Locomotive Brake Electronics, Loco Dampers Axle Mounted Disc Brakes, Brake Disc and LHB Dampers, besides critical railway products like brake systems, couplers, suspension systems and Rubber and Friction Products in the past. Since 1962, the company has been a reliable partner of Indian Railways throughout its journey of modernization. Escorts has a presence in almost all the rolling stock segments of Passenger Coach, Locomotive, Wagons, EMUs and Metro. Escorts Railway Products are certified to ISO 9001:2008 and its products conform to Indian standards such as RDSO as well as international standards such as UIC and AAR, besides having achieved the IRIS certification.

The Escorts Group is among India's leading engineering conglomerates, operating in the high-growth sectors of Agri Machinery, Material Handling, Construction Equipment and Railway Equipment. The Group has earned the trust of over 5 million customers by way of product and process innovations over seven decades of its existence. Escorts endeavours to transform lives in rural and urban India by leading the revolution in agricultural mechanization, modernization of railway technology and transformation of Indian construction.

Tuesday 26 September 2017

फरीदाबाद स्मॉल इण्डिस्ट्रीज ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत

फरीदाबाद स्मॉल इण्डिस्ट्रीज ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत

फरीदाबाद 26 सितम्बर (National24news) फरीदाबाद स्मॉल इण्डिस्ट्रीज एसोसिएशन एवं एनएसआईसी  के संयुक्त तत्वाधान में सैक्टर 24 स्थित कार्यालय से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर एनएसआईसी के सीनियर ब्रांच मैनेजर श्री एस.एम.नोमान, संयुक्त आयुक्त श्री अमरदीप जैन नगर निगम फरीदाबाद, एफएसआईए के प्रधान श्री जी.एस.त्यागी सहित एनएसआईसी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर समीर अग्रवाल, विजय कुमार त्रिपाठी, सोनिया राठी अस्सिटेंट बिजनेस मैनेजर, एकांउटस मैनेजर श्री संजय गर्ग, डेवलपमेंट आफिसर श्री विरेन्द्र, व एफएसआईए के कोषाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह, महासचिव विराट सरीन, संयुक्त सचिव राजेन्द्र कालरा, सनमीत कौर एक्जीक्यूटिव सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने संयुक्त रूप से सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त श्री अमरदीप जैन ने कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उददेश्य अपने क्षेत्र को प्रदेश को सुंदर व आकर्षण दिखाना है और उसमें सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले हमें खुद जागृत होना है उसके बाद हम दूसरो केा जागृुत करेंगे। उन्होंने कहा कि एफएसआईए की यह पहल काफी अच्छी है जिसके लिए वह सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते है।

इस मौके पर एनएसआईसी के सीनियर ब्रांच मैनेजर एस.एम नोमान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभिायन एक अच्छी पहल है जिसमें प्रत्येक भारतवासी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और स्वयं इस स्वच्छता अभियान में जुड़ कर अपना घर, अपने आसपास को साफ सुथरा रखना चाहिए।

इस मौके पर एफएसआईए के प्रधान जी.एस.त्यागी ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थता का मूलमंत्र है अगर हम साफ सुथरे रहेंगे तो आकर्षक लगेंगे और हमेें देखकर दूसरे भी हमारे जैसा बनने का प्रयत्न करेंगे। इसीलिए इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक देशवासी, प्रदेशवासी व जिलावासी अपनी अपनी अहम भागीदारी निभाये।
इस अवसर पर सभी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।


Friday 15 September 2017

 मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल  छह देशो (यूरोप) EMO 2017 जर्मनी के लिए रवाना :रमणीक प्रभाकर

मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल छह देशो (यूरोप) EMO 2017 जर्मनी के लिए रवाना :रमणीक प्रभाकर

 फरीदाबाद : 15 सितंबर (National24news) मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में 25  सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में आयोजित EMO -2017 हनोवर ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने 17  सितम्बर 2017 को रवाना होगा । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की सफलता और भारतीय उधोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी बनाने की लिए किए जा रहे प्रयासों ते तहत फरीदाबाद के उधमियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा |

महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने बताया कि मिनिस्टरी ऑफ़ एम्एसएम्इ के सहयोग से भेजे जा रहे इस प्रतिनिधिमंडल में मेन्युफेक्चरिंग व् एमएसएमइ सैक्टर के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है | 

श्री प्रभाकर ने स्पष्ट करते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय उधमियों के लिए जो योजनाए आरंभ की गई है उसके सकारात्मक परिणामो के लिए यह जरूरी है कि भारतीय उद्योगों में नई तकनीक का समावेश किया जाए, जिसके लिए नई संभावनाओं को समझना होगा | आपने विशवास व्यक्त किया कि EMO ट्रेड फेयर उधमियों को नई तकनीक, निति, मेटल व् प्लानिंग सीखने में मददगार सिद्ध होगा |श्री प्रभाकर के अनुसार वर्तमान में जर्मनी, आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड जैसे कई देश भारतीय उद्योगों से आगे है, जिसका कारण उनकी तकनीक, गुणवत्ता और उत्पादकता है |

श्री प्रभाकर ने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की सरहाना करते हुए कहा कि यह भारतीय उद्योगों के विकास को गति प्रदान करने का महत्वपूर्ण स्त्रोत सिद्ध हो सकता है, बशर्ते हम अपने उद्योगों में नई तकनीक को लेकर आए और उत्पादकता व् गुणवत्ता के लिए प्रभावी निति तैयार की जाए |

श्री प्रभाकर ने बतया कि प्रतिनिधिमंडल जर्मनी, स्लोवाकिया, चेक गणराज्य आस्ट्रिया व् स्विट्जरलैंड  देशो की यात्रा करेगा |उल्लेखनीय है इससे पूर्व एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चीन  में आयोजित केंटन फेयर में शामिल हुआ था, यह पहला अवसर था जब किसी एसोसिएशन द्वारा इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश में आयोजित ट्रेड फेयर में शामिल हुआ |

श्री प्रभाकर के अनुसार यह महसूस किया गया कि यह हरियाणा से अभी तक जितने भी प्रतिनिधिमंडल गए है उनमे अधिकतर वही उधमी शामिल होते है जो बार-बार जाते रहते है, लेकिन  एम्.ए.ऍफ़. ने नए उधमियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया और हनोवर ट्रेड फेयर में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में 14 नए उधमी व् दो महिला उद्योग प्रबंधक भी शामिल हुए है |

श्री प्रभाकर ने बताया कि EMO 2017 जर्मनी में 18 से 23 सितम्बर तक चलेगा जिसमे 150 देशो से दो लाख से अधिक लोगो के शामिल होने की संभावना है | मेले में लगभग 50 देशो के 2400 स्टाल लगाए जायेंगे | जिसमे मशीनरी टूल्स मेटल वर्क, सीएनसी बीएमसी, लेज़र कटिंग मशीन, रोबोट्स इत्यादि शामिल है | आपने विशवास व्यक्त किया कि हनोवर ट्रेड फेयर निश्चित रूप से उद्योग क्षेत्र में  तकनीक व् गुणवत्ता सहित उत्पादकता के संबंध में प्रोत्साहन देने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा और इससे भारतीय उधमियों को काफी कुछ देखने व् सीखने का मौका मिलेगा |

इस अवसर पर उपस्थित प्रधान श्री अजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी एवं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व् पूर्व प्रधानों ने हार्दिक शुभकामनाए दी व् महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर के द्वारा उनके किए गए कार्यो की प्रशंसा की |


Wednesday 6 September 2017

Escorts unveils India’s first Electric Tractor Concept & Global Tractor Series

Escorts unveils India’s first Electric Tractor Concept & Global Tractor Series

New Delhi 7 September (National24news) Escorts Ltd, India’s leading engineering conglomerate today launched India’s first Electric & Hydrostatic concept tractor and an expanded global portfolio of tractors for the export and domestic market in 22HP to 90 HP range under flagship brands Farmtrac and Powertrac compliant with tier 4 emission norms of Europe and America amidst 43 International distributors.
This includes the flagship New Escorts Tractor Series (NETS) with higher horse power (70 to 90 HP), Compact tractors in 22 to 30 HP range, Crossover tractors for both paddy and haulage applications, tractors with cabin options for driving comfort, along with tier 4 emission norms compliant CRDi engines which will cater to customer demands from the United States, Europe, Latin America, Africa and ASEAN countries apart from new generation farmers in India.
Speaking on the occasion, MrRajan Nanda, Chairman, Escorts Ltd, said, “Escorts is on a transformational journey of developing products for global markets and offer products of quality with specifications that would be competitive and attractive to buyers. Today’s product showcase is a preview of the technical and qualitative development keeping the dynamics and demand of today’s progressive farmers. We are spreading our operations to reach countries globally and will develop products mapped to the requirements of the customers and market.”
Mr Nikhil Nanda, Managing Director, Escorts Ltd, added saying, “Escorts is extremely proud to launch Electric tractor concept displaying our frugal engineering to offer India’s best to the world. Continuing with our massive transformative purpose of contributing to global food requirement we will enable farmers globally to produce more with mechanized farming products and solutions. New Escorts Tractor Series (NETS) launched today will create all together a new user experience in comfort and precision farming globally. Escorts will continue to showcase innovations through Esclusive, Escorts Exclusive Disruptive Innovation Platform year on year on 6th September, synonymous to “The Launch Day.”
For the Editor: 
The Escorts Group is among India's leading engineering conglomerates operating in high growth sectors of Agri Machinery, Material Handling & Construction Equipment and Railway Equipment. The Group has earned the trust of over 5 Million customers by way of product and process innovations over seven decades of its existence. Escorts endeavours to transform lives in rural and urban India by leading the revolution in agriculture mechanization, modernization of automotive & railway technology and transformation of Indian construction.



 आई  एम  टी फरीदाबाद की वार्षिक आम सभा में वादों को पूरा करने  के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का किया धन्यवाद

आई एम टी फरीदाबाद की वार्षिक आम सभा में वादों को पूरा करने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का किया धन्यवाद

फरीदाबाद : 7  सितंबर (National24news)आई  एम  टी फरीदाबाद  की वार्षिक आम सभा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उद्योगपतियों को किये हुए वादों को पूरा करते हुए आगे भी हर तरह की सरकार संभव मदद का भरोसा दिलाया।  उद्योग मंत्री ने अपने वादों  पूरा करते करते हुए  बढ़ी हुयी आई  एम  टी  प्लाट मूल्य वृद्धि को चार डिजिट में कम  करने की घोषणा कीेके अतिरिक्त  प्लाट का  एक साथ भुगतान करने पर दस प्रतिशत की छूट , जिसमे पुराने भुगतान भी शामिल है। 

आई  एम  टी फरीदाबाद के प्रधान पप्पू जीत सिंह सरना ने कहा कि  कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की इन  घोषणाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा होगा और बाकी और लोगो भी आई  एम  टी फरीदाबाद में प्लाट खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे।  ज्यादा से ज्यादा उद्योगपति इन  योजनाओ का लाभ सिडबी के द्वारा भी उठा सकते है।  सिडबी के जनरल मैनेजर ऋषि दिवेदी  ने बताया की सिडबी से आई  एम  टी फरीदाबाद के प्लॉट्स को कम दरों पर फाइनेंस कर रहा है और इसके साथ साथ जो ऑउटसंडींग पैसा है उसको भी उद्योगपति सिडबी और सरकार  की योजनाओ का लाभ उठा सकते है।  

आई  एम  टी फरीदाबाद  महासचिव सुभाष चन्दर ने आई  एम  टी फरीदाबाद के नए आने वाले प्रधान एम् एल  शर्मा का स्वागत किया और मजबूत ,तरीके से आई  एम  टी फरीदाबाद के लोगो की समस्याओ का समाधान और सरकार तक उनकी आवाज   पहुँचाने का भरोसा दिलाया। इस मौके परउद्योगपतियों की जरूरतों और जानकारी के आदान प्रदान  आई  एम  टी फरीदाबाद की वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया।   इस मौके पर राजीव चावला , जे पी मल्होत्रा , आर एस  गांधी , एच के बत्रा , एच एल  भूटानी , नीरज भूटानी , कृष्ण कौशिक , वीरभान शर्मा , आई जे लाम्बा , रवि वासुदेवा , अश्वनी महाजन , सुनील गुलाटी अरुण बजाज जी एस त्यागी सहित शहर के गणमान्य लोगो ने हिस्सा लिया।  

Saturday 2 September 2017

Journey towards Great Business” turned an Eye Opening Session on How MSMEs can double their Business.

Journey towards Great Business” turned an Eye Opening Session on How MSMEs can double their Business.

Faridabad:3 September(National24news) “More than 79% of small businesses stop growing or scale down after 7th year of their inception due to lack of Effective Business Planning, moreover the small business owners spend most of their time in fighting the crisis one after others” is what Sh. Rajiv Chawla, Chairman IamSMEofIndia learnt from his multiple years of experiences.  But, he firmly believes that a systematic approach can bring so many changes in the life of any MSMEs and can take them towards Journey of Growth.   

Considering the above fact, on 31st August 2017, IamSMEofIndia once again took a very important initiative for the growth of MSMEs by conducting a special workshop on “how to double the business in only couple of years”.
The workshop was very well organized at IamSMEofIndia Habitat Centre, where the subject matter experts including Mr. Rakesh Sharma one of the top People Performance Management Coach educated a large number of MSMEs that How any company can grow exponentially by Setting Right Goals, Creating Accountability, Developing Leadership Skills and Competencies, etc. 

The two hours session was complete package of Knowledge & Learnings for MSMEs, where Mr. Sharma and his team didn’t do any motivational talk, but shared the practical roadmap with some key strategies on “How to Start” and “What to Do” to double the business.
“Setting up the Goals and Creating the Leaders is the key driver of business growth” highlighted Mr. Sharma during the session. 

At the end of the workshop Team IamSMEofIndia extended a word of thanks to the participants.

Saturday 26 August 2017

IamSMEofIndia Meeting with Ministry of MSMEs brings fruitful results for MSMEs: Rajiv Chawla

IamSMEofIndia Meeting with Ministry of MSMEs brings fruitful results for MSMEs: Rajiv Chawla

 Faridabad : 26August (National24news) IamSMEofIndia under the leadership of its Chairman, Shri Rajiv Chawla took a delegation to Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Government of India to meet and greet the newly appointed Secretary Dr. Arun Kumar Panda, I.A.S. brought fruitful results for the MSMEs of India in many ways.

The meeting lasted more than an hour, where wide range of topics including present schemes, new requirements, challenges in GST for MSMEs and many more is being discussed with Dr. Panda accompanied with Ms. Alka Sharma, Jt. Secy. MSMEs, Shri S N Tripathi, Development Commissioner MSMEs and other senior most officers at the Ministry.

Chairman, IamSMEofIndia Shri Rajiv Chawla on behalf of MSMEs of India requested the Secretary MSMEs to restart certain subsidy schemes like CLCSS, Lean Manufacturing Scheme, etc. which were held up from last few months and Shri Chawla also highlighted the current GST challenges for MSMEs and requested Dr. Panda to seek solution from the concerned ministry on behalf of MSMEs of India. 
Understanding the necessity of the highlighted requests from IamSMEofIndia, the secretary in discussion with the top officials of the ministry assured immediate restart of the CLCSS and Lean Manufacturing Schemes and instructed his team to take up the matter of GST Challenges alongwith the suggestions to the Ministry of Finance.

The Secretary and Jt. Secretary discussed Soft Intervention Schemes and requested IamSMEofIndia to identify areas and send proposals where quick results are expected.
Mr. Chawla extended his warm gratitude to the Secretary, Ministry of MSMEs and his Team for the time and courtesy they extended during the visit. 

Mr. Chawla was accompanied by Mr. Raman Dutta, Mr. Dheeraj Taneja and other Industrialists from IamSMEofIndia.

Saturday 19 August 2017

हदयगति रूकने से फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति सरदार परमजीत चावला का निधन

हदयगति रूकने से फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति सरदार परमजीत चावला का निधन

फरीदाबाद:19 अगस्त (National24news)शहर के जाने माने उद्यमी एवं फ्रैंडस ऑटो इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार परमजीत सिंह चावला का शनिवार की दोपहर हदयगति रूकने से निधन हो गया। 47 वर्षीय परमजीत चावला के निधन की खबर सुनते ही औद्योगिक नगरी स्तब्ध रह गई। उन्हें जानने वाले हजारों लोग शोक की लहर में डूब गए। 
श्री चावला सैक्टर 23 स्थित अपनी फैक्ट्री से आज दोपहर करीब तीन बजे खाना खाने के लिए सैक्टर 15 स्थित निवास पर गए थे। उसी समय उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। तकलीफ होते ही श्री चावला की धर्मपत्नी उन्हें मैट्रो अस्पताल ले गईं। जहां डाक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह खबर सुनते ही अस्पताल में उनके रिश्तेदार एवं मित्र काफी संख्या में एकत्रित हो गए। स्वर्गीय चावला अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडक़र गए हैं। उनके परिवार में उनकी माताजी, पत्नी, दो बच्चे, बड़े भाई सरदार अमरजीत सिंह चावला एवं उनका परिवार है। सैक्टर 15 में रहने वाले चावला परिवार में दोनों भाई सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। इनमें से सरदार अमरजीत सिंह चावला एनआईटी नंबर 1  स्थित शहीदों के गुरूद्वारे में चेयरमैन हैं तो परमजीत चावला भी सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहे हैं। 

सरदार परमजीत सिंह चावला के  निधन की खबर सुनते ही उनके परम मित्र श्याम सुंदर कपूर अपने परिवार सहित मेट्रो अस्पताल पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। श्री चावला के बच्चे आज सुबह ही सरदार अमरजीत सिंह चावला के बच्चों के साथ गोवा घूमने गए थे। पंरतु गोवा पहुंचने से पहले ही उन्हें यह दुखद समाचार मिलाा। इस दुखद खबर के मिलते ही वह वापिस फरीदाबाद के लिए प्रस्थान कर गए। 

श्री परमजीत चावला सामाजिक , धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहे हैं। प्रदेश के सभी प्रमुख राजनेता, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से उनके प्रगाढ़ दोस्ताना संबंध रहे हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठन एवं राजनैतिक दलों के नेताओं में शोक व्याप्त हो गया है। उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

श्री परमजीत चावला के पार्थिव शरीर को उनके सैक्टर 15 स्थित निवास पर रखा गया है। रविवार की सुबह दस बजकर तीस मिनट पर उनकी शवयात्रा सैक्टर 15 से निकलकर  करीब 11 बजे अजरौंदा चौक स्थित स्वर्ग आश्रम पर पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।