Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Friday 3 April 2020

जेसीबी इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ साझेदारी

जेसीबी इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ साझेदारी

 फरीदाबाद : 3 अप्रैल : अर्थमूविंग एवं कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी, जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, फरीदाबाद के साथ साझेदारी की है। इस परियोजना को जेसीबी इंडिया के सीएसआर इनिशिएटिव से आंशिक रूप से वित्‍त घोषित  किया जाएगा। कंपनी पीपीई, दवाइयां, टेस्टिंग किट, सिक्युरिटी सूट्स तथा डॉक्टरों और स्वास्थ्य रक्षा में जुटे कर्मचारियों के लिए कंज्‍यूमेबल्‍स बनाने हेतु फंड जुटाने के लिए पूरी तरह से  प्रतिबद्ध है। इससे कोविड-19 प्रकोप के दौरान फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में इस बीमारी से प्रभावित मरीजों को पूरी तरह से मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारियों में संयुक्त रूप से तेजी आएगी।  

जेसीबी इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुबीर कुमार चौधरी ने इस साझेदारी पर टिप्‍पणी करते हुए कहा, “हमने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने, उसके प्रभाव को कम से कम करने के लिए कई स्तरों पर एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ मिलकर रणनीति बनाने की शुरुआत की है ताकि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मदद की जा सके। कंपनी के मूल्यों को ध्यान में रख कर यह रणनीति अपने संचालन क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए तैयार की गई है। हमें पूरा विश्वास है कि इस साझेदारी से फरीदाबाद के लोगों को कोरोनावायरस के इलाज के लिए जरूरी सहयोग मिलेगा, जहां भारत में हमारा मुख्‍यालय स्थित है। हम इस तरह की पहल को अन्य क्षेत्रों में भी करने के बारे में सक्रियता से सोच रहे हैं, जहां हमारी दूसरी फैक्ट्रियां स्थित हैं। एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज फरीदाबाद में सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल है, जिसकी क्रिटिकल केयर यूनिट सबसे बड़ी है जोकि हरियाणा से लेकर पलवल, होडल और मेवात तक को कवर करती है। इसलिए यह महत्‍वपूर्ण है कि कोरोना वायरस की संभावित थर्ड स्टेज में इस क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए इस अस्पताल में भेजा जाएगा।

एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. एन. के. पांडे ने बताया, “हमने फिलहाल हमारे इमरजेंसी फ्‍लोर को कोविड-19 ट्राइएज और आइसोलेशन सेंटर में बदल दिया है (इस तरह यह वॉर्ड अस्पताल के बाकी विभागों से अलग है)। यहां कम, ज्‍यादा और बहुत ज्‍यादा गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के लिए अलग-अलग क्षेत्र हैं। इस क्षेत्र में कम से कम 14 दिन की शिफ्ट करने वाले सभी स्टाफ कर्मियों को आवासीय सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इस फ्लोर को आधुनिक मेडिकल उपकरणों और सपोर्ट सिस्टम जैसे वेंटिलेटर्स, सीपीएपी, बीआईपीएपी, डिफिब्रिलेटर्स, ब्रोकेंस्कोपी और एक्सरे जैसी सुविधाओं से पहले से ही लैस किया जा चुका है। केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी और गंभीर कदमों के अलावा हम यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी कर रहे हैं।” 

जेसीबी इंडिया के विषय में :
जेसीबी इंडिया लिमिटेड भारत में पिछले चार दशकों से अर्थमूविंग एवं कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट की अग्रणी विनिर्माता है। इसकी फरीदाबाद (बल्‍लभगढ़), पुणे और जयपुर में विनिर्माण सुविधायें हैं। कंपनी हमेशा से अपनी सभी फैक्ट्रियों के आसपास रहने वाले समुदायों के प्रति प्रतिबद्ध रही है। भारत में जेसीबी इंडिया ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम का प्रतीक है। वर्तमान में यह आठ श्रेणियों में 60 से ज्यादा अलग-अलग प्रॉडक्ट्स का निर्माण करती हैं। इन उत्‍पादों को 100 से ज्यादा देशों को निर्यात किया जाता है। जेसीबी का यूके से बाहर पुणे में सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर है जहां ये भविष्‍य के लिए आकर्षक नई तकनीकों को विकसित करती है। यह उत्‍पादन में महिलाओं को शामिल करने में भी अग्रणी है और इसकी जयपुर फैक्‍ट्री में शॉप कर्मचारियों में लगभग 34 प्रतिशत महिलाएं हैं। अपनी सीएसआर पहलों के माध्‍यम से, जेसीबी इंडिया समुदायों के साथ भी काम कर रहा है ताकि एक बेहतर जिंदगी को बढ़ावा दिया जा सके। वर्ष 2000 में लेडी बैमफोर्ड चैरिटेबल ट्रस्‍ट (एलबीसीटी) सेट-अप ने अपनी बल्‍लभगढ़ फैक्‍ट्री के पास एक स्‍कूल की मदद कर कंपनी की सीएसआर यात्रा को आरंभ किया। लगभग दो दशक बाद कंपनी की सीएसआर पहलों ने तीन इन-हाउस फाउंडेशन और चार सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट गोल्‍स का विस्‍तार किया, और उन समुदायों तक पहुंच बनाई जिसमें महिलायें, किशोर लड़कियां, बच्‍चे, गांव के कारीगर और युवा शामिल हैं।

ये पहलें 15 हजार से अधिक स्‍टूडेंट्स तक पहुंच बनाती हैं और उन्‍हें क्‍वालिटी एजुकेशन प्रदान करती हैं। साथ ही बाजार पहुंच एवं उत्‍पादन दक्षताओं के साथ 2,000 से अधिक कारीगरों एवं महिला समूहों को भी कवर करती हैं। इसके द्वारा 50 पंचायतों को भी सहयोग दिया जा रहा है और उन्‍हें गुणवत्‍तापूर्ण परियोजनाओं तक पहुंच मुहैया कराई जा रही है। जेसीबी इंडिया ने दो अग्रणी एवं अभिनव सीएसआर परियोजनायें भी शुरू की हैं, नीला हाउस, जोकि जयपुर में क्राफ्‍ट के लिए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस हैं और साहित्‍य के लिए वार्षिक पुरस्‍कार – जेसीबी प्राइज़ फॉर लिट्रेचर जोकि भारतीय लेखकों द्वारा फिक्‍शन के प्रतिष्ठित कार्य का जश्‍न मनाता है। 

Monday 2 March 2020

 ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी 15  खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी 15 खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

फरीदाबाद 3 मार्च  I ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी  द्वारा सेक्टर 21डी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाणपत्र नेशनल किक बाक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जगबीर सिंह तेवतिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित करते हुए पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

उन्होंने कहा कि यह खेल फिजिकल फिटनेस के साथ आत्मरक्षा का भी सुगम साधन है और लड़कियों एवं महिलाओं को यह खेल जरूर सीखना चाहिए। ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकेडमी के टैक्निकल डायरेक्टर रामभंडारी एवं चीफ कोच सुनील राजपूत ने बताया कि जिले के 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट वाको इंडिया की ओर से प्रदान की गई है। 

इन 15 खिलाड़ियों में 13 गर्ल्स खिलाड़ी व 2 ब्वॉयज खिलाड़ी है। खास बात यह है कि यह सभी खिलाड़ी नेशनल चैंपियन है। सुनील राजपूत ने बताया कि नितिशा कैला,नीहारिका कैला,अविका मांगलिक,झलक वाधवा,सिया बजाज,युवी राजपूत,सैमुअल अलवारिस,अनमोल जोशी,दिव्यांशी साची,काजल सेठी,नव्या खोसला,अनन्या चोपडा,भाविका डुडेजा,ग्रीष्मा जयसवाल व वंशिका सेठी को ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। 

इस अवसर पर किक बॉक्सिंग प्रशिक्षकों में संतोष थापा, दिव्या व आमिर खान आदि उपस्थित रहे।

Thursday 27 February 2020

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप-2020 में छाए मानव रचना के छात्र

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप-2020 में छाए मानव रचना के छात्र

फरीदाबाद, 28 फरवरी:  मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के छात्रों ने बेंग्लुरू में आयोजित हुए मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप 2020 में मोस्ट पॉपुलर टीम का अवॉर्ड अपने नाम किया है। एग्जीबिशन देखने आए लोग अंत के कैनोपी में लगी एक मशीन के जरिए मोस्ट पॉपुलर टीम का चयन करते हैं, जिस व्यक्ति को जो भी प्रोजेक्ट पसंद आता है वह उसके लिए वोट करता है। छात्रों ने एक ऐसी मशीन बनाई जिसके जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक को री-यूजएबल बनाया जाता है। हम सब जानते हैं कि आज के समय में प्लास्टिक को जिंदगी से हटाया नहीं जा सकता लेकिन री-यूज जरूर किया जा सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने यह मशीन बनाई है। छात्रों द्वारा बनाया गए इस प्रोजेक्ट का नाम ‘Plastic Salvager’ और उनकी टीम का नाम ‘ईको वारियर्स’ है। यह मशीन अपनी मेंटर डॉ. आशीष ग्रोवर के नेतृत्व में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र राहुल सोनी, परवेज हसन, इकबाल आलम और अरविंद ने यह मशीन तैयार की है।

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप-2020 के जजिस और विजिटर्स द्वारा इस मशीन की सराहना की गई। MRIIRS के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अनीता खोसला इस साल मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप की ज्यूरी और एडवाइजर कमेटी की सदस्य भी रही।

Tuesday 18 February 2020

 डॉक्टर संदीप पानेसर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया

डॉक्टर संदीप पानेसर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया

फरीदाबाद 18 फ़रवरी  ।  फरीदाबाद के डॉक्टर संदीप पानेसर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा पत्र देखकर सम्मानित किया है । डॉक्टर संदीप पानेसर चाइना में जाने वाले उस दल में शामिल थे जोकि एयर इंडिया के विमान में जाकर वहां पर कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में फंसे भारतीयों को लेकर आया था । इस दल में 3 डॉक्टर व दो नर्स  शामिल थी । इस कार्य में दल के सभी मेंबर्स को इस बीमारी को होने का खतरा था ,लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए वहां फंसे हुए भारतीयों को अपने देश में लाने का सराहनीय कार्य  किया ।

Saturday 1 February 2020

सूरजकुंड मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा व उद्यमशीलता का स्थापित मंच : रामनाथ कोविंद

सूरजकुंड मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा व उद्यमशीलता का स्थापित मंच : रामनाथ कोविंद

सूरजकुंड (फरीदाबाद)  01 फरवरी- विश्व प्रसिद्ध फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में आज एक और इतिहास जुड़ गया जब भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफट मेले के उद्घाटन अवसर पर थीम राज्य हिमाचल प्रदेश व हरियाणा सरकार को मेले के आयोजन के लिए किए गए प्रबंधों की तारीफ की।

 सूरजकुंड अन्तरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला, 2020 में पहुंचने वाले सभी 26 देशों व देश के राज्यों से आए हस्तशिल्पियों, कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि भारत त्यौहारों व मेलों का देश है। सूरकुंड का यह मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा और उद्यमशीलता के प्रदर्शन का एक स्थापित मंच बन गया है।

  राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि वर्ष 1987 में इस मेले का पहली बार आयोजन किया गया था। आज यह मेला विलुप्त हो रहे हस्तशिल्प और हथकरघा की विशेष कला-विधाओं को संरक्षित करने और बढ़ावा देने तथा कारीगरों को उनके काम को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से उचित मंच प्रदान कर रहा है। पिछले तैतीस वर्षों से निरन्तर, इस मेले में आगंतुकों और शिल्पकारों की संख्या बढ़ती गई है। इस मेले की बढ़ती लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि यह मेला वास्तव में भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की विविधता को उपयोगी व रोचक तरीके से प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है।

  भारत की सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि भारत त्योहारों और मेलों का देश है। इस मेले में शिल्पकारों और हथकरघा कारीगरों के अलावा विविध अंचलों के पहनावों, लोक-कलाओं, लोक-व्यंजनों, लोक-संगीत और लोक-नृत्यों का भी संगम होता है। उन्होंने कहा कि इस मेले में भारत के गांवों की खुशबू और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा के विविध रंग, यहां आने वालों को हमेशा आकर्षित करते रहेंगे।

राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि हर वर्ष के मेले में भारत का कोई एक राज्य थीम स्टेट और कोई एक देश ‘पार्टनर नेशन’ होता है। किसी एक राज्य को थीम बना कर उसकी कला, संस्कृति, सामाजिक परिवेश और परंपराओं को यहां प्रदर्शित किया जाता है। इस वर्ष हिमाचल प्रदेश थीम स्टेट और उज्बेकिस्तान ‘पार्टनर नेशन’ है। इस मेले में देवभूमि हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कला को विशेष रुप से दर्शाया जा रहा है।

वहीं पाटर्नर देश उज्बेकिस्तान के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी भौगोलिक सीमा नहीं मिलती लेकिन हमारे बीच दिलों के रिश्ते हमेशा से रहे हैं और आशा है कि भविष्य में भी यह और अधिक सुदृढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि यह मेला भारत व उज्बेकिस्तान के लोगों के बीच संस्कृति, कला एवं कृषि के क्षेत्र में मजबूत साझेदारी प्रस्तुत करेगा। 

 थीम राज्य हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के सूरजकुंड मेले को पर्यटकों को आकर्षित करने का मंच बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इन त्योहारों और मेलों ने देश और विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया है। भारत के सभी त्योहार और मेले हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पारंपरिक उल्लास के प्रतीक तो हैं ही, इनका हमारी अर्थव्यवस्था से भी गहरा सम्बन्ध है। कयोंकि ऐसे मेलों में शिल्पकारों और बुनकरों की उत्साही भागीदारी को देखकर साधारण शिल्पकारों और कारीगरों को भी अपने हुनर की वास्तविक पहचान और कीमत मिल पाती है। यह मेला उन्हें अपने उत्पादों को सीधे ग्राहकों को प्रदर्शित करने और बेचने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस मेले ने भारत की विभिन्न लुभावनी शिल्प परंपराओं को विलुप्त होने से भी बचाया है। अनेक शिल्पकारों, कारीगरों और बुनकरों के लिए यह मेला वर्ष भर की उनकी आय का प्रमुख स्रोत होता है।

मेले की विशेषता बताते हुए राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि यह मेला कई मायनों में अलग है। परांपरागत झोपड़ीनुमा दुकान ग्रामीण भारत को दर्शाती है। वहीं ग्राहकों द्वारा किया जा रहा डिजिटल पेमेंट नये भारत की एक तस्वीर प्रस्तुत करता है। उन्होंने मेला के मोबाइल एप्लिकेशन, अन्य डिजिटल प्लेटफार्म और ऑनलाइन टिकटिंग सुविधाओं की व्यवस्था की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती मना रहे है। देश और दुनिया में उनके अमूल्य विचारों को पहुंचाने का यह एक स्वर्णिम अवसर है। सूरजकुण्ड मेला को देखने लाखों लोग आयेंगे। स्वच्छता, खादी-उत्पादों और हथकरघा से बनी वस्तुओं के प्रसार के लिए हम गांधी जी के संदेश को इस मेले में आसानी से लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले आर्थिक आत्मनिर्भरता में भी योगदान देते हैं। हम सबको देश के शिल्पकारों द्वारा बनाई गई वस्तुओं पर गर्व करना होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि मैने कल संसद के बजट सत्र के शुभारंभ पर दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘उज्ज्वल कल के लिए लोकल’ का मूल मंत्र हमें अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में दिए गए अपने इस आग्रह को मैं पुन: दोहराता हूं कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक, देश के प्रत्येक जनप्रतिनिधि को और सभी राज्य सरकारों द्वारा ‘उज्ज्वल कल के लिए लोकल’ को एक आंदोलन में परिवर्तित किया जाए। स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर हम सभी अपने क्षेत्र के शिल्पकारों तथा लघु उद्यमियों की बहुत बड़ी मदद दे सकते हैं।

   राष्ट्रपति ने स्कूली बच्चों की मेले में नि:शुल्क प्रवेश की दी गई सुविधा के लिए मेला प्राधिकरण के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और युवा इस मेले को देख

Sunday 12 January 2020

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Challenge : Accenture team Won by match  7 wicket

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Challenge : Accenture team Won by match 7 wicket

FARIDABAD : 13 JANUARY :  1st Match of the day was played between Accenture and Escorts Construction The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports MREI. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of Escorts Construction won the toss and elected to Bat first. Escorts Construction  Scored 215/8 runs in 20 Overs. For Escorts Construction team, Mr. VIshal made 68 runs in 34 balls (7 fours, 5 Sixes), Jitender made 22 runs in 10 balls (1 four, 2 Sixes), Sunny made 18 runs in 17 balls (1 Four, 2 Sixes) and Vicky made 17 runs in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) respectively. 

For Accenture team bowling Atul (4-0-34-3), Ishaan (4-0-38-2) Atinder (4-0-43-2) and Rahul Kumar  (1-0-21-1) for his team  

In reply Accenture team comfortably made 216/3  runs in just  16.4 Overs and Won the match by 7 Wickets.  For Accenture team Mr. Ishaan made 63 runs not out in 24 Balls (7 Fours, 4 Sixes), Karan made 56 runs in 28 balls (3 fours, 5 Sixes), Atinder made 45 runs in 27 balls (1 Four, 4 Sixes) and Rahul Bharti made 70 runs in 19 balls (2 Fours, 4 Sixes) for his team respectively. 

For Escorts Construction Bowling Jitender (4-0-31-1),Ashok (3-0-49-1) Saurav (0.4-0-11-1) for his team.

Mr. Ishan of  Accenture  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 63 runs not out in just 24 balls & took 2 important wickets  for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI.

The 2nd match of the day was played between Knorr Bremse and ACE , Captain of Knorr Bremse won the toss and elected to Bat first. Knorr Bremse  Scored 190/10 runs in 19.2 overs. For Knorr Bremse team  Mr. Sampat made 54 runs in 24 balls (2 Fours, 7 Sixees) Gaurav made 47 runs in 29 balls (1 four, 5 Sixes), Vivek made 30 runs in 30 balls (2 Fours,2 Sixes) for his team respectively.

The Successful bowlers for ACE team were Varun (2.2-0-25-3), Santosh (4-0-18-2), Ashok (4-0-50-2) Yashvir (4-0-24-1) & Baldev (4-0-44-1) for his team .

In reply ACE  Comfortably made 192 /6  runs in  19.2  Overs and Won the match by 4 Wickets. For ACE team Mr. Deepak played a brilliant innings he made 72 runs not out in 35 Balls (3 Fours, 7 Sixes), Gaurav made 49 runs in 39 balls (3 fours, 3 Sixes) Prashant made 33 runs in 23 balls(2 Fours, 3 Sixes) and Ritesh made 18 runs in 10 balls respectively. 

For Knorr Bremse Bowling Mr. Mukesh (4-1-24-3), Rubel (4-0-37-2) Sampat (4-0-35-1) for his team 

Mr. Deepak of  ACE  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 72 runs not out in 35 balls for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI
    

Tuesday 7 January 2020

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन :  जसपाल राणा

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन : जसपाल राणा

भोपाल 07 जनवरी  :  शनिवार को भोपाल में 63 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन हो गया, इसमें दिल्ली के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते हैं। शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता, पार्थ मखीजा और अर्पित गोयल ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया।

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मश्री जसपाल राणा ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और कहा कि "हमारे निशानेबाज़ों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है, इस राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली ने 17 पदक जीते हैं। उम्मीद है दिल्ली के निशानेबाज़ों का प्रदर्शन और बेहतर होगा, हमारी टीम इसपर मिलकर काम करेगी। दिल्ली में निशानेबाज़ों को बेहतर सुविधाओं और प्रोत्साहन की ज़रूरत है। "सेलेक्ट सिटी वॉक" की निदेशक नीरज घेई जी के आभारी हैं जिन्होंने इस बार दिल्ली के निशानेबाज़ों को किट स्पॉन्सर की। अगर ऐसे ही और भी स्पोंसर्स निशानेबाज़ी की तरफ आएंगे तो उम्मीद है हमारे खिलाड़ियों को और ज़्यादा प्रोत्साहन मिलता रहेगा।" 

10 मीटर एयर पिस्टल यूथ स्पर्धा में दिल्ली के शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता और अर्जुन चिल्लर ने कांस्य ओड़क जीता, जबकि पूजा अग्रवाल ने 10 मीटर पैरा इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में पार्थ मखीजा ने जूनियर और यूथ दोनों कटेगरी के फाइनल में जगह बनाई और 10 मीटर राइफल यूथ इवेंट का कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। 

50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दिल्ली के तरुण यादव, अभय गोयल और निशांत मलिक की टीम ने कांस्य पदक जीता। 

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्द्धा में अर्पित गोयल ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया, तो दिल्ली के फरीद अली, राजेश वर्मा और अर्पित गोयल ने सेंटर फायर टीम इवेंट का कांस्य पदक जीता।

25mtr स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में, दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, फरीद अली, रौनक खट्टर) ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर सिविलियन टीम (शौर्य सरीन, रौनक खट्टर, आदित्य वर्मा) ने भी स्वर्ण पदक जीता। हर्ष गुप्ता ने जूनियर नेशनल का ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि नेशनल जूनियर टीम (हर्ष गुप्ता, रौनक खट्टर, अग्नि कौशिक) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अर्पित गोयल ने सीनियर मेंस वर्ग में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीता और शौर्य सरीन ने जूनियर सिविलियन मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

50 मीटर फ्री पिस्टल में: दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, शौर्य सरीन और अनमोल अरोड़ा) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि शौर्य सरीन ने पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत कांस्य पदक और जूनियर पुरुष स्पर्धा में रजत पदक जीता।
25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर स्पर्धा में हर्ष गुप्ता ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता।

दिल्ली की पूजा अग्रवाल ने 25 मीटर पिस्टल पैरा इवेंट का कांस्य पदक जीता।

इससे पहले दिल्ली की महिमा सिंह, नाम्या कपूर और इशिका सिंह की टीम ने भी 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

NEW DELHI : 07 JANUARY :  At the recently conducted 63rd National Shooting Championship in Bhopal, Delhi's Prarthana Khanna shot 537/600 to become the youngest (age 11 years and 1 month) to qualify for the National Selection Trials of 10mtr pistol shooting in 2020. She is good golf player also. 

Prarthana Khanna, now a Renowned shot in 10meter AirPistol Event, qualified for the 62nd National Shooting Championship (62nd NSCC) in 2018 with a score of 343/400 shot in the All India Inter School Championship 2018. She was only 9 yrs old when she qualified for the National Championship and now is one of the youngest shooters in the country competing at the National Level.

In the National Championship (62nd NSCC) 2018 she qualified with the score of 511/600 to become the youngest Renowned Shot in the country, she was just 10yrs 2 weeks old when she achieved this. 

In her recent championships she achieved a brilliant rank 11 at the Delhi State Shooting Championship 2019 with a score of 527/600 leaving behind many shooters much older to her.

It has been just 2 years now when she held the Air gun for the first time in November 2017 and has evolved as a serious and hardworking shooter at a very young age.

Tuesday 24 December 2019

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

भोपाल : 25 दिसम्बर I  भोपाल में चल रही 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा ने रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट का कांस्य पदक भी दिल्ली को दिलाया। 

अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन इवेंट में 578 अंकों के स्कोर के साथ पिछले साल का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ा, केरल में हुई 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अर्पित ने 570 स्कोर किया था। 
रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन टीम इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लाकड़ा की टीम ने कुल 1629 स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड की टीम ने 1647 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वहीं हरियाणा की टीम ने 1645 स्कोर पर रजत पदक हासिल किया।

Wednesday 27 November 2019

  98 year old Undergoes Successful Angioplasty at Metro Hospital Faridabad

98 year old Undergoes Successful Angioplasty at Metro Hospital Faridabad

FARIDABAD 28 NOVEMBER : Cardiac team at a Metro Hospital Faridabad has given a new lease of life to a 98 year old heart patient with multiple health conditions. Mr. Dewan came into the emergency department with complaints of severe pain in the left side of the chest and sweating. Patient is a known case of right sided kidney tumor, for which his ureter was removed surgically and patient had taken chemotherapy. 

Initial investigations showed acute heart attack which is a life threatening condition which occur when blood flow to the heart muscle is cut off due to blockage of heart artery, causing tissue damage. This is usually the result of a blockage in one or more of the coronary arteries. In lieu of acute MI, patient underwent angiography by Dr. Neeraj Jain, Sr. Interventional Cardiologist & Medical Director of the hospital which revealed a critical block in the LAD artery which supply major part of heart.

Angioplasty stenting carries risk in patient as he can go into kidney failure, but it was his only chance of survival. After explaining the family about the risk involve and the procedure, consent was taken and Mr. Dewan underwent coronary angioplasty to LAD artery successfully, using single drug coated stent. Patient was stable after the procedure and got discharged in a stable condition. 

Dr. Neeraj Jain, said that considering patient’s old age and multiple health conditions, it was a challenging case, a small delay in opening the vessel would have been proved fatal.” He further added “patients at this age can do quite well after angioplasty, providing they are appropriate candidate and treating doctor is well experienced to handle such complex cases," said Dr. Neeraj Jain. Generally elderly patients ignore their sufferings and feared undergoing heart procedures. But that is just a myth, angioplasty is safe option and is lifesaving procedure.” Dr. Jain added.

Dr. Jainendra Khash, CCU Head said patient responded well to the treatment and was very happy at the time of discharge. He said, it is important for all of us to go for regular heart checkup after 30 yrs as it help in the prevention of heart diseases.

It’s a myth that angioplasty is not safe in old patients. We do lots of angioplasty procedure in more than 80 yrs old patients. Dr. S.S Bansal, Sr. Interventional Cardiologist & Managing Director of the hospital said. We are doing such complex procedures on regular basis. Our hospital is known for its comprehensive heart care by highly skilled cardiac team. We have kept the high standards of care which is the keystone of our success and all equipment’s are of best in the world to provide 100% safety to our patients” He further added. 

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने  2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने 2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

फरीदाबाद, 28 नवंबर : मिजोरम मैं हुई 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक जीत कर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने किया अपने जिले का नाम रोशन और साथ ही साथ खेलो इंडिया का भी टिकट कटवाया।

65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मिजोरम राजधानी आइजोल के राजीव गांधी खेल स्टेडियम मैं कराई गई, जिसके अंदर अंडर 17 लड़को की बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई जिसके अंदर फरीदाबाद के स्कूलों के बच्चों ने मेडल प्राप्त करें । अपने जिले का नाम रोशन किया जिले के सभी मेडलिस्ट खिलाड़ी सेक्टर 10 केएल मेहता स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करते हैं तथा फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच अनिल व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं 

जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़को ने दो स्वर्ण पदक तथा तीन रजत पदक हासिल किये। जिसमे से 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी एनटीपीसी स्कूल करण सैन ने स्वर्ण पदक, 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ के दीपांशु ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने तीन रजत पदक हासिल किए , जिनमें से 45 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवीवी स्कूल सेक्टर 14 के अंशुल सरोहा ने रजत पदक, 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी पलवल के आकाश ने रजत पदक,80 से 85 किलोग्राम भार वर्ग में पलवल के दिप तेवतीया ने रजत पदक पर कब्जा किया ।

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बताया कि जिन बच्चों ने 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त किया है । वह बच्चे सीधे खेलो इंडिया के लिए सिलेक्ट हो गए हैं ,जोकि जनवरी में गुवाहाटी के अंदर कराए जाएंगे और जो बच्चे खेलो इंडिया के अंदर मेडल प्राप्त करेंगे उन बच्चों को सरकार की तरफ से उच्च स्तरीय प्रैक्टिस सेंट्रो में भेजा जाएगा तथा 5 लाख की इनाम राशि दी जाएगी ।

Sunday 24 November 2019

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

फरीदाबाद : 24 नवंबर I फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की "विश्वस्तरीय खिलाड़ी समिति" में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की फरीदाबाद (हरियाणा) के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार अंताल्या, टर्की में आयोजित होने वाली विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं एवं वहीं पर आयोजित विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ के निर्देशन में "विश्व किकबॉक्सिंग खिलाड़ी समीति" के चुनाव में सर्वसम्मति से फरीदाबाद के श्री कुलदीप कुमार को उक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस दौरान "विश्व महिला खेल समिति" के चुनाव में टीम कोच के रूप में गई कर्नाटक की श्रीमती पूजा हर्षा को उक्त कमिटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

श्री अग्रवाल ने बताया की भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के इतिहास के साथ साथ सम्पूर्ण एशिया में यह पहला मौका है जब भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के दो सितारे विश्व किकबॉक्सिंग की खेल समिति का हिस्सा बने हैं।

इससे भारत में किकबॉक्सिंग खेल के विकास में एक नई दिशा मिलेगी।

Monday 18 November 2019

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान : HEPF की तकनीकी समिति द्वारा बडखल नदी की तकनीकी बहाली और पुनरुद्धार योजना

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान : HEPF की तकनीकी समिति द्वारा बडखल नदी की तकनीकी बहाली और पुनरुद्धार योजना

फरीदाबाद  19 नवंबर : हरियाणा पर्यावरण संरक्षण फाउंडेशन (HEPF) ने पर्यावरण संरक्षण के एजेंडे में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को जोड़ने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस अवसर पर गोपाल आर्य, पर्यावरण संरक्षण के राष्ट्रीय समन्वयक, दीन दयाल उपाध्याय अनुसंधान संस्थान और HEPF के संरक्षक; डॉ. कृष्ण कुमार, जिला संयोजक, आरएसएस; सुमित, हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी; डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI); डॉ. अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई उपस्थित थे जो पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। 

HEPF के बैनर तले; समर्पित समितियां जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रमों पर करीब से काम कर रही हैं। एचईपीएफ के शिक्षा समूह द्वारा डॉ. एनसी वाधवा, महानिदेशक-एमआरईआई सहित फरीदाबाद के तीन क्षेत्रों में प्रधानाध्यापकों, मुख्याध्यापकों, सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रमुखों की जोनल स्तर की बैठकें आयोजित की गई हैं. सुश्री संयोगिता शर्मा, निदेशक प्रिंसिपल, एमआरआईएस; एस.एस. गुसाईं, प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस; और  देव प्रसाद भारद्वाज, अध्यक्ष, हरियाणा इकाई विद्या भारती, सुरेश चन्दर । शहर के युवाओं को जागरूक करने के लिए वीडियो केस स्टडी, प्रस्तुतिकरण, ट्यूटोरियल का उपयोग किया जा रहा है।

गोपाल आर्य ने HEPF की विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा: “पर्यावरण संरक्षण पर कार्रवाई केवल सरकार के साथ ही नहीं होती है। व्यक्तियों को अपना काम करने में जागृत करना समय की आवश्यकता है ”। HEPF के "I AM THE CHANGEMAKER" अभियान को समाज के हर सदस्य को शामिल करने के साधन के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया।

HEPF की औद्योगिक समिति में राजीव चावला, भारत के IamSME के अध्यक्ष; बीआर भाटिया, अध्यक्ष, एफआईए और नरेंद्र अग्रवाल, एमडी, शिवालिक प्रिंट्स शामिल हैं। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से प्रदूषण कम करने के तरीके और साधन प्रस्तावित किए। कुछ उद्योगों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को भी मंच पर साझा किया गया।

इसी प्रकार, धार्मिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली समितियाँ; आरडब्ल्यूए और एनजीओ अपने-अपने डोमेन में जागरूकता कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि समाज के सभी क्षेत्रों में समान रूप से एक शून्य अपशिष्ट जीवन शैली को प्राप्त करने के मिशन में प्रतिनिधित्व किया जाता है, एक महिला शक्ति समूह जिसकी “मैजिक सर्कल्स” की अवधारणा महिलाओं को एक साथ ला रही है। समिति ने प्राकृतिक उत्पादों और अवधारणाओं पर काम किया है जो दैनिक घरेलू रासायनिक उत्पादों का प्रतिस्थापन होगा।


Wednesday 13 November 2019

मानव रचना द्वारा आयोजित  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन  10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल

मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल


फरीदाबाद, 13 नवंबर: एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

दूसरे दिन ये खिलाड़ी रहे सबसे आगे

1.     10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन में तमिलनाडू की भराथियार यूनिवर्सिटी की पी.श्री निवेथा

2.     10 मीटर एयर राइफल वुमेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी की प्रगति

3.     10 मीटर एयर राइफल मेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी के विनय कुमार पाटिल

4.     10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह

आपको बता दें, 15 नवंबर तक चलने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देशभर से 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

दिल्ली 13 नवंबर I दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। उधोगपति डॉ आरसी मंगला की याद में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 70 से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया जिसमे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज़ भी शामिल थे। दिल्ली के स्कीट शूटर्स ने बेस्ट टीम का ख़िताब जीतते हुए आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा किया। इस टीम में फतेहबीर सिंह, हारिस उल इस्लाम, सैयद हम्माद मीर, ज़ैद अली ख़ान, सैयद शाहिद अहमद सग़ीर और संजय सैनी शामिल थे। बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया, साथ ही निशानेबाज़ी में हाथ भी आज़माया। 

SDDRA के उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के ज़्यादातर प्रतियोगी आगामी राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं जो इस महीने नई दिल्ली में ही होने वाली है।

SDDRA के सचिव निशांत मंगला ने कहा कि ट्रैप एंड स्कीट में पहली दक्षिण दिल्ली शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कर्णी सिंह रेंज में चेन्नई, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, यूपी, हिमाचल, हरियाणा सहित पूरे देश के प्रतिभागियों के साथ बहुत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। डीएसआरए गवर्निंग बॉडी और ऑब्ज़र्वर श्री जेएस मारवाह के प्रति हमारा विशेष आभार है।

ट्रैप शूटिंग ISSF मेन इवेंट में अली अमन इलाही ने 119 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता, अधिराज सिंह राठौर ने 116 स्कोर के साथ सिल्वर और विक्रम भटनागर ने 112 अंकों पर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस इवेंट की जूनियर कैटेगरी में अली अमन इलाही, आर्य सिंह डागर और आर्य वंश त्यागी ने 119, 113 और 108 अंकों के स्कोर के साथ क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा किया। 

ट्रैप शूटिंग ISSF विमेन इवेंट में अलाइना आशिम पॉल ने 108 स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया, आशिमा खन्ना 94 स्कोर करके रजत पदक जीत सकीं तो मलिक सादिया ने 88 अंको के स्कोर पर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा के जूनियर वर्ग में आशिमा खन्ना, सुहन्या सिंह और हिताशा ने क्रमशः गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

स्कीट शूटिंग ISSF मेन स्पर्धा में फतेहबीर सिंह शेरगिल ने 118 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, हारिस उल इस्लाम ने 113 और करन विक्रम सिंह ने 111 टारगेट करके रजत और कांस्य पदक जीता। इस स्पर्द्धा के जूनियर वर्ग में राजवीर सिंह गिल, भवतेग सिंह गिल और उदय प्रताप सिंह ग्रेवाल ने 115, 112 और 108 टारगेट हिट करके गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

ट्रैप शूटिंग NR मेन इवेंट में अमित कुमार तोमर ने 96, विकास खोथ ने 93 और राजेश सिंह ने 91 अंकों के स्कोर पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। जूनियर वर्ग में उदयवीर सिंह जयजी ने 94 स्कोर पर स्वर्ण पदक हासिल किया, मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा के बेटे युवराज सिंह राणा ने 73 टारगेट हिट करके रजत पदक जीता और रुद्राक्ष चोपड़ा को 68 अंकों के स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

स्कीट शूटिंग ISSF विमन इवेंट में असीस चीना ने 109 टारगेट हिट करके सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। 

Saturday 2 November 2019

Escorts Ltd. Q2 Profit up by 1.8% at ₹ 104.6 cr.

Escorts Ltd. Q2 Profit up by 1.8% at ₹ 104.6 cr.

New Delhi, November 3, 2019: Escorts Limited today reported a standalone profit of 104.6 crore in quarter ended September 30, 2019, up by 1.8 % as against a profit of 102.7 crore in the corresponding period last year. Revenue from operations at 1,323.9 crore in quarter ended September 2019 as against 1,398.4 crore in the corresponding period last year.

The standalone net profit for the first half year ending September 2019 at 192.1 crore as against a profit of 223.4 crore in the corresponding period last fiscal. Revenue from operations at 2,746.8 crore in first half ended September 2019 as against 2,909.6 crore in the corresponding period last fiscal.


Speaking on the results, Chairman and managing Director Mr. Nikhil Nanda said,

“Our new products across business lines, investments in distribution for wider reach & enhanced customer experience with technology upgrades has helped us foray strong in the current industrial pace. Our continuous cost optimization initiatives will offer us additional leverage for stronger revenue, profitability & increased share of market. We will continue to invest in R&D to create value for our customers across domestic and export geographies.”

SEGMENT WISE PERFORMANCE

Escorts Agri Machinery
Tractor sales were at 19,750 units in quarter ended September 2019 as against 20,553  units in the corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 995.6 crore in quarter ended September 2019 as against 1,043.3 crore in corresponding period last fiscal. This quarter on account of lower volume and unfavourable product mix, EBIT margins now stands at 10.3%.
For first half of current fiscal tractor volumes at 40,801 units as compared to 45,533 units in corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 2,087.7 crore in half year ended September 2019 as against 2,220.5 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal at 10.6% as compared to 14.4% in the corresponding period last fiscal.

Escorts Construction Equipment
Construction equipment sales volume for the quarter ended September 2019 were 945 machines as against 1,331 machines in corresponding period last fiscal. Segmental revenues came at 201 crore in quarter ending September 2019 as against 249.1 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin went up by 195 bps to 2.7% as against 0.7% in corresponding period last fiscal.
For first half of current fiscal construction equipment volumes at 2,012 units as compared to 2,676 units in corresponding period last fiscal. Segmental revenue came at 413.2 crore in half year ended September 2019 as against 495.1 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal went up by 105 bps to 2.6% as compared to 1.6% in the corresponding period last fiscal.



Railway Products Division
Revenue for the second quarter up by 19.6% at 126.7 crore as against 105.9 crore in the corresponding quarter. This quarter we have higher sales from new products and now EBIT margin stands at 19.1 % in quarter ended September’19.
For first half of current fiscal railways products segmental revenue went up by 26.2 % to 244.8 crore in half year ended September 2019 as against 194.01 crore in corresponding period last fiscal. EBIT margin for first half of fiscal at 19.5% as compared to 22.4% in the corresponding period last fiscal.
Order book for the division as at end of September’19 is around 500 crore that will get executed in the next 12~15 months.

The reviewed accounts of the second quarter and First six months ended 30th September 2019 has been approved by the Board of Directors of Escorts Limited.