Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Saturday 30 March 2019

ऐतिहासिक होगी सेक्टर 16 में होने वाली परिवर्तन रैली - लखन सिंगला

ऐतिहासिक होगी सेक्टर 16 में होने वाली परिवर्तन रैली - लखन सिंगला

फरीदाबाद 30 मार्च । प्रदेश के सभी जिलों में चल रही परिवर्तन यात्रा के समर्थन एवं स्वागत में सेक्टर 16 की अनाज मंडी में आयोजित परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी। यह दावा एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज अपने समर्थकों के बीच किया। उन्होंने रैली की सफलता के लिए अनेक कॉलोनियों, सेक्टरों, बाजारों और पार्कों में लोगों के बीच संपर्क किया।

प्रदेश स्तरीय कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी का रथ एक परिवर्तन यात्रा के रूप में पूरे प्रदेश में होते हुए 31 मार्च को फरीदाबाद में आएगा। जिसके स्वागत के लिए कांग्रेसी भारी जोश में हैं। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से नेता लखन कुमार सिंगला ने सेक्टर 16 अनाज मंडी में यात्रा के स्वागत की तैयारी की है। सिंगला यहां परिवर्तन रैली के नाम से बड़ी जनसभा का आयोजन कर रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल होंगे। उन्होंने आज अनेक जगहों पर  जनसंपर्क किया।

 सिंगला ने कहा कि यह परिवर्तन रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि जहां भी वह गए लोगों ने उनका जोरदार स्वागत एवं समर्थन किया। लोग कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता जिस प्रकार एक साथ एक मंच पर लोगों के बीच जा रहे हैं उससे लोगों को भी विश्वास हो गया है 

लखन कुमार सिंगला ने सेक्टर 19, सेक्टर 16, सेक्टर 16 ए, बसेलवा कॉलोनी, वाल्मीकि मोहल्ला, ठाकुरवाडा, बस्सापाडा, मिल्हाड कॉलोनी आदि अनेक जगहों पर लोगों से संपर्क कर परिवर्तन रैली में शामिल होने की अपील की।
सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद,ओरल सर्जरी का आयोजन

सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद,ओरल सर्जरी का आयोजन

फरीदाबाद 30 मार्च । दिल्ली एनसीआर राज्य (एओएमएसआई) के अध्याय तथा सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद,  सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद, फरीदाबाद में एक सेमीनार का आयोजन किया गया।

इस सेमीनार में डॉ आशीष गुप्ता और डॉ. पंकज बंसल के मार्गदर्शन में 28 से 31 मार्च तक कॉलेज कैंपस में छात्रों के एमडीएस परीक्षा के लिए मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में मास्टर क्लास का आयोजन किया गया और उन्हे तकनीकि जानकारी भी दी।  इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री धर्मवीर गुप्ता और सचिव श्री दीपक गुप्ता ने भी शिरकत की।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.सी एम मढिया प्रिंसिपल, डॉ.विशाल जुनेजा सीईओ, डॉ.गुरकीरत सिंह वाइस प्रिंसिपल द्वारा किया गया।

डा. आशीष गुप्ता ने बताया कि इस सेमीनार के आयोजन मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी एमडीएस परीक्षा के लिए तैयार करना है। 

लगभग 45 राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता और 1०० प्रतिनिधियों ने  इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें विभिन्न अनुभवी प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव से निम्नलिखित विषयों के बारे में छात्रों को शिक्षित किया। जिसमें मुख्य रूप से  मौखिक कैंसर, ट्यूमर, मौखिक इन्फेक्शन, इंप्लांट्स और जबड़े पुनर्निर्माण आदि मुख्य थे। 




Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

  FARIDABAD : 30 MARCH I The Final Match of  “12th Manav Rachna Corporate Cricket Challenge – 2019”was played at MRIIRS Cricket ground today.  Dr. Amit Bhalla (Vice President, MREI) was the Chief Guest of the inauguration function  along with Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS),  & other Dean & Directors of MREI were also  present . Mr. Bhalla has given a Good Luck Message to both the teams.

The Final match of the tournament was played between Asian Hospital and Honda Motorcycle. Captain of  Asian Hospital won the toss and elected to Bat first. Asian Hospital  Scored 277/5 runs in 20 Overs. For Asian Hospital  team Mr. Karan Scored 89 runs in just 40 balls (6 Fours, 8 Sixes), Imran made 69 runs not out in 21 balls (3 Fours, 8 Sixes), Arjun made 40  runs in 19 balls (3 Fours, 3 Sixes ), Pankaj made 26 runs in 11 balls (4 Fours, 1 Six ) & Rohan Made 22 runs in 9 balls respectively.

For Honda Motorcycle Bowling Mr. Vipin (3-0-48-2), Manjeet (2-0-28-2) Amit Yadav (4-0-40-1) for his team.

In reply  Honda Motorcyle made only  210/10  in 18.1 Overs  and Loose the match by 67 Runs. For Honda Motorcycle team,Mr. VIpin made 77 runs in 35 balls (5 Four, 7 Sixes ) , Preetam made 30 runs in 17 balls (4 fours, 1 Six), Sunny made 27 runs in 19 balls (4 fours, 1 Six) , Padna made 19  runs in 11 balls (4 Fours) respectively.

The Bowling for Asian Hospital team Arjun (4-0-43-2),  Siju (3-0-30-2),Neeraj (3.1-0-26-2), Abhishek (3-0-28-2) Imran (4-0-39-1) for his team  

The Prizes were given away by Dr. B.K.Sinha, IPS (DG, Civil Defence &  Bhondsi Complex) alongwith Dr. Prashant Bhalla, President, MREI,  Dr. Amit Bhalla (Vice President of MREI) , Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital,, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. I.K.Bhatt (Vice Chancellor, MRU), Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS) , Mr. R.K.Arora, Registrar, MRIIRS & All dean & Director of MREI were present on this occasion . 

The Prizes given away in the Tournament are as follows: 

1. The Winner Trophy - Asian Hospital Team  

2. The Runner Up Trophy - Honda Motorcycle Team  

3. Fair Play Trophy - Aaj Tak Cricket Team

The Details of Individual Prizes as under:-
1. Player of the tournament - Mr. Vikrant Gupta (Aaj Tak) -Team.
2. Best Batsman of the Tournament - Mr. Rohan Rana (Asian Hospital) Team. 
3. Best Bowler of the Tournament - Mr. Amit Yadav (Honda Motorcycle) Team .
4. Man of the match of Final match - Mr.Karan (Asian Hospital) Team

Thursday 28 March 2019

एम्.ए.ऍफ़.का 22 प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड फेयर में लेगा भाग : रमणीक प्रभाकर

एम्.ए.ऍफ़.का 22 प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड फेयर में लेगा भाग : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद, 29 मार्च: एम्.ए.ऍफ़. (MAF)का 22 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड  फेयर 2019,  जर्मनी,  (यूरोप) के 5देशो के नीदरलॅंड्स , फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड ओर फ़िनलैंड  के   लिए 31st, मार्च को 12दिनों के लिए   रवाना - रमणीक प्रभाकर 

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक बार  फिर 22  उद्दोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व मे हेनोवर मेला जर्मनी , (यूरोप) जाने के लिए 5देशो नीदरलॅंड्स , फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड, ओर फ़िनलैंड  के लिए रवाना  | 

दिनांक 1  से 5th अप्रेल  2019  तक यह व्यापार मेला जर्मनी मे चलेगा  | इससे पहले ताइवान, सिंगापूर  यूरोप दो बार और चीन दो बार पहले भी एसोसिएशन के छोटे, बड़े उद्योगपति विदेश यात्रा का लाभ उठा चुके है और अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए नई -नई तकनीके सीख-समझ कर अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है | यह सातवीं बार है जो इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश में जाकर नई तकनीके सीख कर अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है | इसमें हमारे 6 सदस्य तो ऐसे है जिनका पासपोर्ट भी अभी बना है व् 5 प्रबंधक ऐसे है जो पहली बार विदेशी यात्रा पर जा रहे है | 

उल्लेखनीय है कि हेनोवर मेसी व्यापार मेला जर्मनी,  विश्व का सबसे बड़ा औधोगिक मेला कहा जाता है |  इसमें 75 देश भाग लेते है | इस मेले में लगभग 5 हजार स्टाल होते है और 2 लाख 25 हजार के लगभग उधोग जगत से सम्बंधित लोग इसे देखने के लिए आते है | मेले में इंजीनियरिंग, आटोमोटिव, मेटल, कास्टिंग, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अति आधुनिक तकनीक एवं मशीने प्रदर्शित की जाती है |     


महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा फरीदाबाद के उधोग प्रबंधको को इन व्यापार मेलो में प्रदर्शित तकनीक व् मशीनों से काफी लाभ हुआ है | कई उधोग प्रबंधको ने मशीने खरीदी है जबकि कई नई-नई  तकनीकों  को अपना कर अपने उद्योगों को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे है | आपने कहा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद का ये सातवा विदेशी व्यापार मेले का टूर है जिसमे हमारे 22 सदस्य भाग ले रहे है |  

       रवि ठाकुर की जाँबाज बल्लेबाजी, दिल्ली कोल्ट्स सूद क्रिकेट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

रवि ठाकुर की जाँबाज बल्लेबाजी, दिल्ली कोल्ट्स सूद क्रिकेट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  29 मार्च । रवि ठाकुर के 94 गेंदों पर पाँच छक्कों व छ: चौकों की मदद से बने 94 रन व समर्थ सिंह के 43 गेंदों पर चार छक्कों व पाँच चौकों की मदद से बने ताबड़तोड़ 63 रन और सुल्तान अंसारी (3/42) की शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने मोहन मीकिंस मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एल. बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर को 106 रनों से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया |

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जवाब में एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने बी. डी. एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि ठाकुर को प्रदान किया |

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कोचिंग सेंटर की टीम को खूब रास आता लगा जब मैच की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज विक्की सूद ने सौरभ शर्मा (00) को आउट कर दिया | लेकिन इसके बाद रवि ठाकुर ने समर्थ सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए न केवल 83 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को लगे शुरुआती आघात से भी उभारा | तीसरे विकेट के लिए रवि ने कप्तान अनुराग त्यागी (17) के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया | अंतिम ओवरों में बायें हाथ के युवा बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 23 गेंदों पर तीन छक्कों व छ: चौकों की मदद से न केवल 49 रनों की शानदार बल्लेबाजी की बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 272 रनों तक पहुँचा दिया |

जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ व पूरी टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | संजय कनोजिया ने 43 गेंदों पर दो छक्कों व आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली | सुल्तान अंसारी ने तीन व संदीप सांगवान से 44 रन देकर दो विकेट लिए |     

Wednesday 27 March 2019

मोहसिन ख़ान का पंजा, रवि ब्रदर्स सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

मोहसिन ख़ान का पंजा, रवि ब्रदर्स सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  27 मार्च ।  दायें हाथ के फिरकी गेंदबाज मोहसिन ख़ान की शानदार गेंदबाजी (8-1-34-5) और बायें हाथ के युवा बल्लेबाज आयुष डॉसेजा के बेहतरीन अर्धशतक 55 रन (पाँच चौके, 71 गेंदें) की बदौलत रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने मोहन मीकिन्स ग्राउंड पर आज शुरू हुए 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में जॉर्डन इंटरनॅशनल क्रिकेट अकैडमी को 30 रनो से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली !

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन बनाए | जवाब में जॉर्डन इंटरनॅशनल की टीम 38.1 ओवर में 211 रनो पर सिमट गई | मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा से बी. डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहसिन ख़ान को प्रदान किया ! सुबह मैच से पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्रोणाचार्या गुरचरण सिंह ने किया ! इनके साथ आर.के.त्रिपाठी, पवन गुर्दित्ता, एस.एन.शर्मा, विनीत मलिक, मदन खुराना आदि गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे !  टूर्नामेंट के आयोजक सचिव प्रमोद सूद ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की !

पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि ब्रदर्स की टीम ने अपना पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर ही खो दिया था | दूसरे विकेट के लिए शिवम त्रिपाठी (41) ने आयुष डॉसेजा के साथ मिलकर न केवल 59 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया | लेकिन इसके बाद राहुल वत्स (3/42) ने न केवल नियमित अंतराल पर विकेट लिए बल्कि रवि ब्रदर्स की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया | अंतिम ओवरों में उदित गर्ग (30 नाबाद) व नीरज भाटी (26) ने उपयोगी पारी खेल अपनी टीम के स्कोर को 241 रनों तक पहुँचा दिया |

242 रनों का पीछा करने उतरी जॉर्डन इंटरनॅशनल अकैडमी की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए विलाश जोशी (28) व शाश्वत डंगवाल (52) ने आठ ओवर में 43 रन जोड़ डाले | इसके बाद मोहसिन ख़ान की घातक गेंदबाजी के चलते जॉर्डन अकैडमी की पूरी टीम 38.1 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई | रवि ब्रदर्स की ओर से सकंद अलुवालिया ने 24 रन देकर दो विकेट लिए |

Saturday 23 March 2019

शहीदे दिवस पर भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ ने किया हवन यज्ञ का आयोजन

शहीदे दिवस पर भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ ने किया हवन यज्ञ का आयोजन

फरीदाबाद  23 मार्च I हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ द्वारा एनआईटी गोल चक्कर स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने हवन यज्ञ में शिरकत की। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विष्णू सूद द्वारा की गयी। इस अवसर पर पार्षद जसंवत सिंह, मनोज नासवा, नेशनल बैडमिंटन खिलाडी नुपुर वधवा,  दिनेश छाबडा, चुन्नी लाल चोपडा, जगजीत कौर पन्नू, आचार्य विवेक दीक्षित, पे्रम दीवान,  टोनी पहलवान, कुलदीप साहनी, राकेश मढिया, तेजिन्द्र चढ्डा, सर्वजीत चौहान, सतनाम सिंह मंगल, जरमेज सिंह चौहान, प्रेम धनखड, हरबंस सिंह मठारू, रविन्द्र मंगला, अरूण वालिया, दीपक वधा, सरजू आहूजा, अमित भल्ला, जमील खान, बसंत मुंद्रा, संजीव कैथ, हंसराज कत्याल, धीरज वधवा, अनिल कपूर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक देशवासी को अपने दिलों से निकालना नहीं चाहिए क्योकि आज के दिन उन वीरो को शहीद किया गया था जिन्होंने इस देश के खातिर बहुत ही कम उम्र की अवस्था में अपने प्राणों की आहूति दे दी और वह भी केवल भारत को आजाद कराने के लिए। इसीलिए इस दिन उन्हें अवश्य ही याद करना चाहिए और वह भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ  का भी आभार जताती है जिन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया।

इस मौके पर पर पार्षद जसंवत सिंह, मनोज नासवा, विष्णू सूद, टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीदे आजम चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव की जिंदादिल्ली से हर   युवा को सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहाकि इन युवाओं ने अपनी कम उम्र में ही देश पर कुर्बान होने का जो जज्बा दिखाया है उस जज्बे को आज पूरा देश ही नहीं विदेशों में भी डंका बजा हुआ है। उन्होंने युवा पीढी से अपील की कि वह ऐसा जज्बा अपने दिलो में लाये और आंतकवाद और आंंतकवादी, अपराध और अपराधी सहित कई ऐसी कुरीतियां है जिन्हें जड् से समाप्त करना होगा तभी हमारा देश व हम इन शहीदो को अपनी सच्ची श्रृद्धाजंलि दे सकते है।


Friday 22 March 2019

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी की खर्च की सीमा 70 लाख तक: उपायुक्त

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी की खर्च की सीमा 70 लाख तक: उपायुक्त

फरीदाबाद, 22 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आयोग की और से जारी निर्देशों को अच्छी तरह से समझे व उसके बाद  फील्ड में जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को अपनी ड्यूटी के बारे में कोई संशय नहीं रहना चाहिए। चुनाव आचार संहिता का पालन करवानें व चुनावी खर्च पर नजर रखने के बारे में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के बारे में अपने मातहत अन्य स्टाफ को भी अधिकारीगण अवगत करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि  लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा का नकद लेन देन नही कर सकता। 

लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रूपये की राशि खर्च कर सकता है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार तो अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा देंगे ही, लेकिन उनके खर्च पर नजर रखने वाली टीमों द्वारा भी शैडो रजिस्टर में खर्च का ब्यौरा रखा जाएगा। चुनाव में लगाए जाने वाले एक्सपेंडिचर ऑब्र्जवर प्रत्याशी के चुनावी खर्च के रजिस्टर तथा शैडो रजिस्टर दोनो का मिलान करेंगे। यदि किसी खर्च को प्रत्याशी ने अपने ब्यौरे में नही दिखाया है तो उसे शैडो रजिस्टर में देखकर उसके खर्चे में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याशी या उसका एजेंट अपने वाहन में 50 हजार रूपये से ज्यादा नकद लेकर नही चल सकता और चुनाव से जुड़ी प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर , पैम्फलेट आदि यदि गाड़ी में हो तो उनकी कीमत 10 हजार रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए। इससे ज्यादा मूल्य की प्रचार सामग्री यदि एक गाड़ी में हो तो उस गाड़ी और सामग्री को जब्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारक या कैंपेनर अपने साथ 1 लाख रूपये नकद रख सकता है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा की राशि किसी एक सिंगल पार्टी को नकद अदा नही कर सकता। इससे अधिक अदायगी बैंकर्स चैक अथवा इलैक्ट्रानिक माध्यम से होनी चाहिए। इसी प्रकार, कोई भी प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा की राशि नकद ले भी नही सकता। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में नाके लगाए जांएगे और सभी टीमें सक्रियता से अपनी ड्यूटी करेंगी। सभी टीमें प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट भी भेंजेंगी। 

आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सर्विलेंस टीम और फ्लाईंग तैनात रहेंगे।  जहां तक चुनावी खर्च की बात है, प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरने के दिन से ही उसके चुनावी खर्च का आंकलन शुरू हो जाएगा, पंरतु यदि कोई चुनावी गतिविधि होती है तो चुनाव की घोषणा होने के दिन से ही राजनीतिक दलों के खाते में चुनावी खर्च जुड़ता रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान ज्यादा कैश अथवा शराब लेकर जाने वाले वाहनों पर विशेष तौर पर सर्विलेंस टीमों तथा फ्लाइंग स्क्वैड को नजर रखनी है।  एक घर या भवन पर दो से ज्यादा फ्लैक्स नही लगाए जा सकते। उसमें भी मकान मालिक की अनुमति लेनी अनिवार्य है। 

Thursday 21 March 2019

Finding Best Homeopathic Doctor In Faridabad For Migraine Headache( मिग्रेन-सिरदर्द के लिए बेस्ट होम्योपैथिक दवा )

Finding Best Homeopathic Doctor In Faridabad For Migraine Headache( मिग्रेन-सिरदर्द के लिए बेस्ट होम्योपैथिक दवा )

फरीदाबाद : 22 मार्च I आप के पास फरीदाबाद में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक इस लेख में मैं शास्त्रीय होम्योपैथी दृष्टिकोण के साथ माइग्रेन-सिरदर्द के इलाज के लिए Aura होम्योपैथी में अपने नैदानिक अनुभव को साझा करना चाहूंगा। यद्यपि कई स्रोत रिपोर्ट करते हैं कि माइग्रेन ठीक नहीं किया जा सकता है और हम केवल उनके लक्षणों को कम कर सकते हैं, मैं अपने स्वयं के अनुभव से कह सकता हूं कि माइग्रेन का सिरदर्द ठीक है और माइग्रेन प्रतिक्रिया होम्योपैथिक उपचार के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

होम्योपैथी सबसे आम "गैर-माइग्रेन" सिरदर्द को भी ठीक कर सकती है यदि वे प्राथमिक हैं, किसी अन्य गंभीर विकृति का परिणाम नहीं है।

माइग्रेन एक विशेष सिरदर्द है जो ज्यादातर एक तरफा होता है और इसमें विभिन्न अतिरिक्त लक्षण होते हैं जैसे कि उल्टी, मतली, दृश्य गड़बड़ी, शरीर के विभिन्न हिस्सों में झुनझुनी या सुन्नता। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में माइग्रेन की घटना अधिक आम है और यह ज्यादातर युवावस्था में दिखाई देती है। Aura होम्योपैथी के सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर की हमारी टीम ने आनुवंशिक गड़बड़ी की सूचना दी है। दर्द धीरे-धीरे शुरू होता है, हालांकि, धीरे-धीरे दर्द की तीव्रता और आवृत्ति इस हद तक बढ़ जाती है कि यह सामान्य रूप से महीने में 2-4 बार, या अधिक बार होता है, और 1-3 दिनों तक रहता है। सिरदर्द इतना गंभीर है कि रोगी पूरी तरह से कार्रवाई से बाहर हैं। जिन लोगों ने माइग्रेन का अनुभव नहीं किया है, वे शायद ही सोच सकते हैं कि यह स्थिति कितनी विनाशकारी और तड़प रही है। "सामान्य जीवन" पर लौटने में कुछ दिन लगते हैं। अब आप सोच सकते हैं कि इस तरह की समस्या का इलाज जीवन की गुणवत्ता को बदल सकता है।

माइग्रेन-सिरदर्द का ऑरा होम्योपैथिक उपचार पारंपरिक उपचार से कुछ अलग है। मेरे पहले के लेखों से, आप यह पता लगा सकते हैं कि होम्योपैथी एक व्यक्ति का इलाज करता है, एक पूरे जीव के रूप में, और एक बीमारी नहीं है। माइग्रेन सिरदर्द की चिकित्सा शरीर को संपूर्ण रूप से मजबूत करके होम्योपैथी में प्राप्त की जाती है। एक बार सही होम्योपैथिक उपाय चुनने के बाद, माइग्रेन का सिरदर्द गायब हो जाता है। (माइग्रेन सिरदर्द के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा देखें)

माइग्रेन के उपचार में होम्योपैथी के परिणाम मैं अपने एक मरीज के उपचार के बयान को प्रस्तुत करना चाहता हूं:

"मैंने अपने सिरदर्द के लिए ऑरा  होम्योपैथी उपचार शुरू किया था क्योंकि मैंने बीस से अधिक वर्षों से पीड़ित माइग्रेन को खराब कर दिया था। मैंने सीखा कि मेरे माइग्रेन कैसे ट्रिगर होते हैं और मैंने उनसे बचने की कोशिश की, लेकिन कभी-कभी ऐसा हुआ कि सभी प्रकार के प्रभाव मेरे खिलाफ हो गए और तब मेरे सिर में असहनीय संवेदनाएं थीं, मैंने उल्टी की, कुछ भी नहीं खा सका। जब मुझे माइग्रेन का दर्द हो रहा था, तो मैं कुछ नहीं कर सकता था। मैं माइग्रेन से बचने के लिए कहीं भी यात्रा करने से बहुत डरता था। 

अपने सामान्य चिकित्सक से मिलने के बाद, मुझे प्राप्त हुआ। दर्द को मारने वाले वही थे जिन्होंने मुझ पर कब्जा कर लिया था, और विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद, जो शायद सबसे तनावपूर्ण क्षण था, समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो गईं और हर 2-3 महीने में एक बार केवल जब्ती आई। सालों बाद जब मैं गया तो सब कुछ बदल गया। अध्ययन करने के लिए, मुकाबलों और ट्रिगर्स की तीव्रता में बदलाव आया और बेहतर नहीं होने के कारण, मेरे पास कई दिन के मुकाबलों थे जो सप्ताह में दो बार दोहराए जाते थे।

फिर अकस्मात मैं होमियोपैथी में आ गया। Aura होम्योपैथी में मेरे इलाज की शुरुआत के दौरान मुझे संदेह हुआ, और मैंने मेरे लिए एक उचित सीमा के लिए उपचार में विश्वास बनाने की कोशिश की। मैं किसी चमत्कार में विश्वास नहीं करता, लेकिन मेरा मानना है कि शरीर खुद की मदद कर सकता है।

मैं एक वर्ष से अधिक समय से उपचार में हूं और न केवल मेरे पास माइग्रेन (केवल कभी-कभी न्यूनतम "सामान्य" सिरदर्द) नहीं है, बल्कि मैंने विभिन्न वायरस के प्रति अपनी प्रतिरक्षा में सुधार किया है और आंतरिक रूप से मजबूत महसूस कर रहा हूं।

 उसी समय रासायनिक चिकित्सा के लिए मेरा रिश्ता बदल गया, मैं इस बारे में अधिक ध्यान देने लगा कि मैं रसायन विज्ञान की जगह क्या ले सकता हूं। इसके अतिरिक्त, क्योंकि मुझे अपने उपचार के साथ होने वाले परिवर्तनों का पालन करना है, मैंने अपने शरीर को बेहतर ढंग से सुनना और देखना सीखा है। "

29 वर्षीय यह महिला 9 साल तक माइग्रेन से पीड़ित रही। जैसा कि वह कहती हैं कि पिछले कुछ वर्षों में उनके पास लगातार 2-3 दिनों के दौरे पड़ते हैं। दर्द बेहद गुणकारी था। इस रोगी में, दर्द की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई बार वह सतर्कता से निराशा से बाहर निकलता था या अपने घर पर नहीं पहुंच पाता था।

मेरे परामर्श के दौरान, महिला ने मेरे संपूर्ण चिकित्सा इतिहास, सभी वर्तमान स्वास्थ्य समस्याओं और माइग्रेन के हमलों का वर्णन किया। सभी जानकारी से मैंने इस मामले में सबसे अधिक प्रासंगिक लक्षणों का मूल्यांकन किया है:

वेदनाएँ स्पंदित, स्पंदनशील, अत्यंत तीव्र थीं, जो प्रायः दाहिनी आँख से शुरू होती हैं और दाहिनी नासिका में वापस फैल जाती हैं, उत्तेजित होती हैं और धूप सेंकने और शराब के सेवन से बिगड़ जाती हैं। दर्द भी धनुष द्वारा काफी बढ़ गया था, और रोगी को ठंड के तनाव से राहत मिली और मौन और अंधेरे में पड़ा रहा। दौरे लगभग नियमित रूप से मतली और उल्टी के साथ थे, और अक्सर दृश्य हानि के साथ भी। रोगी ने यह भी शिकायत की कि सूरज पिछले कुछ दिनों में समग्र रूप से खराब हो गया है, अक्सर गर्मी से पीड़ित होता है और थोड़ी प्यास होती है। मसौदे में रहने के बाद, उसके ललाट गुहा दर्दनाक थे।

इस मरीज के लिए मैंने जो होम्योपैथिक उपाय चुना, उसे बेलाडोना कहा जाता है। इसके अलावा, दाईं ओर अत्यधिक सिरदर्द, जो दाहिनी आंख से शुरू होते हैं और नप (या इसके विपरीत) तक फैल जाते हैं, तेज या काफी उत्तेजित हो जाते हैं, जो धूप, शराब या आमतौर पर किसी उत्तेजना संचार प्रणाली द्वारा रहकर होते हैं। इस दवा के लिए विशिष्ट ठंड में सुधार और सामने के दर्द को बिगड़ना भी है। होम्योपैथिक साहित्य में, यह भी पाया जा सकता है कि सिरदर्द अक्सर उल्टी, दृष्टि हानि के साथ होता है और शांति और मौन में अंधेरे कमरे में लेटकर उन्हें सुधारा जाता है।

अन्य लक्षण जो दवा की पुष्टि करते हैं वे लगातार जलन, कम प्यास और गुहाओं में दर्द होते हैं। स्पष्टता के लिए, मैं होम्योपैथिक साहित्य में बेलाडोना के सिरदर्द की विशेषताओं का वर्णन करता हूं।)

एकल खुराक के बाद से, माइग्रेन की तीव्रता काफी कम हो गई थी। पहले 2 महीनों के दौरान, रोगी को 3 गुना कम माइग्रेन था। दवा लेने के 7 दिन बाद पहला "जब्ती" हुआ, लेकिन यह एक वास्तविक माइग्रेन के बजाय एक माइग्रेन की स्थिति जैसा था। मूल माइग्रेन की तुलना में दर्द काफी कमजोर था, और रोगी ने कहा कि उसे एक जब्ती विकसित करने की सामान्य भावना थी, लेकिन अंततः ऐसा नहीं हुआ। शेष दो बरामदगी के लिए, दर्द मूल माइग्रेन की तुलना में लगभग 60-70% कम था और केवल कुछ घंटों (बिना किसी दर्द निवारक के उपयोग) के रहा। तब से, कोई माइग्रेन नहीं हुआ है।

मामला व्यवहार में समानता के नियम को दर्शाता है। होम्योपैथी का काम एक ऐसी दवा खोजना है, जो स्वस्थ व्यक्तियों में और नैदानिक अवलोकन के दौरान परीक्षण करने पर रोगी की बीमारियों के जितना करीब हो सके दिखाया गया है।

मुझे यह इंगित करना चाहिए कि यह अनुचित है, इस लेख को पढ़ने के बाद, कि प्रत्येक प्रवासी होम्योपैथिक बेलाडोना खरीदने के लिए चला गया है। इस बात की संभावना कि वह अपने मामले में कार्य करेगा, बहुत कम है। सिरदर्द को ठीक करने वाली दवाएं सैकड़ों हैं और हर विवरण इस तथ्य में भूमिका निभा सकता है कि एक ही निदान वाले रोगी को दूसरी दवा की आवश्यकता होगी। होम्योपैथी के दृष्टिकोण से, माइग्रेन (किसी भी अन्य बीमारी की तरह) दो लोगों में पूरी तरह से समान नहीं है। कई मामलों में, यहां तक कि सिरदर्द भी दूसरे क्रम का है, और दवा का चयन मानसिक और भावनात्मक लक्षणों या अन्य विशिष्ट और अद्वितीय शारीरिक अभिव्यक्तियों के आधार पर किया जाता है। इसलिए, माइग्रेन के बीस रोगियों को बीस अलग-अलग दवाओं की आवश्यकता हो सकती है, और सही दवा चुनना एक प्रशिक्षित होम्योपैथ का काम है।

बेलाडोना न केवल सिरदर्द को ठीक करता है, बल्कि विभिन्न प्रकार की परेशानियों (साथ ही अन्य होम्योपैथिक दवाओं) को भी कवर करता है। यह सूजन, फोड़े, तीव्र बुखार की बीमारियों, उच्च रक्तचाप, मिर्गी या कोरिया जैसे थायरॉयड विकारों, थायरॉयड विकारों के साथ-साथ उन्मत्त दौरे, मानसिक स्थितियों और कई अन्य समस्याओं के लिए भी सफलतापूर्वक उपयोग किया जाता है।

उपरोक्त मामला उन "आदर्श" में से है जब उपचार का तीव्र प्रभाव होता है। माइग्रेन के सभी मामलों में दौरे इतनी जल्दी दूर नहीं होते हैं, लेकिन आमतौर पर रोग का निदान बहुत अच्छा है। कुछ रोगियों में, उपचार कई महीनों या वर्षों तक रहता है इससे पहले कि बरामदगी पूरी तरह से समाप्त हो जाए, हालांकि, ध्यान देने योग्य दर्द से राहत और बरामदगी की कम आवृत्ति आमतौर पर सही दवा प्राप्त करने के कुछ हफ्तों के भीतर होती है। युवा रोगियों में माइग्रेन के लंबे समय तक इलाज या यहां तक कि बचपन के सिरदर्द के कारण होता है क्योंकि इस तरह के दर्द आनुवांशिक गड़बड़ी द्वारा दृढ़ता से वातानुकूलित होते हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो आप लंबे समय तक माइग्रेन से पीड़ित रहते हैं, उपचार धीमा हो जाएगा।


Wednesday 20 March 2019

सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

फरीदाबाद 20 मार्च । सर्बिया मैं 15 से 17 मार्च 2019 तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में संपन्न "सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप" में इंडियन आर्मी, आसाम में सिपाही के पद पर तैनात किकबॉक्सिंग खेल के राष्ट्रीय खिलाडी  रविंदर सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता. 

'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव एवं 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की श्री रविंदर सिंह उनके नेतृत्व में सर्बिया के लिए गए थे एवं जाने के पूर्व फरीदाबाद के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी में लगभग 20 दिनों का  अभ्यास भी किया था. श्री रविंदर सिंह ने उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग खेल के 'के वन रूल्स' इवेंट्स के 81 कि. ग्रा. वजन वर्ग में भाग लिया एवं अल्जेरिया के बौडमारेने राबह को क़्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई दूसरे दिन मेजबान सर्बिया के खिलाड़ी समिलिक जोवन से कुछ ही अंतर से हारकर देश के लिए कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में विश्व के विभिन्न देशों के जाने माने खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का आयोजन 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स' के दिशा निर्देशानुसार 'सर्बियन किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा किया गया था.     

मुख्य रूप से पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले श्री रविंदर सिंह ने बताया की फरीदाबाद के प्रशिक्षण केंद्र में उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएँ हैं इस वजह से उन्होंने यहाँ पर प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया. लगभग 12  वर्षों से किकबॉक्सिंग खेल को खेल रहे हैं  उन्होंने यह भी बताया की यह खेल आत्मरक्षा के साथ साथ शारीरिक स्वस्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है. 

आज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पहुंचने पर मुख्य प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रविंदर सिंह का स्वागत इंडियन आर्मी यूनिट 12 सिखलाई दिल्ली के अधिकारीयों सूबेदार श्री जसपाल सिंह, हवलदार श्री जसपाल सिंह, नायक श्री वीरपाल सिंह एवं लांस नायक श्री हरजीत सिंह द्वारा किया गया. 

श्री रविंदर सिंह की जीत पर प्रधान सचिव खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा सरकार एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस., इंडियन आर्मी के यूनिट 12  सिखलाई के कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष जैन एवं फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.

Monday 18 March 2019

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

फरीदाबाद 18 मार्च । दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एक्सेंचर और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। श्री टालवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

एक्सेंचर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। नोर - 19 ओवर में ब्रेमसे ने 155/10 रन बनाए। नॉर के लिए- बर्मेस टीम के लिए, श्री सचिन ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए (6 चौके, 1 छक्का) कपिल ने 21 गेंदों में 31 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए, मनीष ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए (2 चौके, 1 छक्का) और मुकेश ने क्रमशः 6 गेंदों (2 छक्के) में 13 रन बनाए।

एक्सेंचर गेंदबाजी के लिए राहुल (4-0-29-4), मनु (4-0-29-2) सौरभ (4-0-39-2) अतुल (2-0-20-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में एक्सेंचर ने आराम से केवल 17.4 ओवर में 158/4 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया। एक्सेंचर टीम के लिए करण ने केवल 61 बॉल्स (10 चौके, 5 छक्के) में 95 रन बनाए, रवि मेहरा ने 22 गेंदों में 2 रन (2 छक्के) बनाए, राहुल ने 10 गेंदों (2 चौके) में नाबाद 15 रन बनाए।

नोर के लिए- ब्रेमसे बॉलिंग गौरव (4-0-22-3) रुबेल (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए।

एक्सेंचर टीम के मिस्टर करण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MRIIRS द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एशियाई अस्पताल और आजतक के बीच खेला गया। एशियाई अस्पताल के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। एशियाई अस्पताल ने 20 ओवर में 221/10 रन बनाए। एशियाई अस्पताल की टीम के लिए श्री आज़ाद ने 27 गेंदों में 51 रन बनाए (4 चौके, 3 छक्के) मनीष ने 21 गेंदों में 47 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाए, पंकज ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए (3 चौके, 2 छक्के) इमरान क्रमशः 18 गेंदों (5 फोर, 1 सिक्स) में 32 रन बनाए।

आजतक टीम के लिए सफल गेंदबाज यूनुस (4-0-31-2) जहीर (4-0-44-2) आकाश (3-0-33-2) संजीव (3-0-33-2) और गुलशन थे (3-0-38-2) उनकी टीम के लिए।

जवाब में आजतक ने 20 ओवर में 203/7 रन बनाए और मैच 18 रन से हार गया। आजतक टीम के लिए विक्रांत गुप्ता ने 50 बॉल्स (8 चौके, 10 छक्के) में 107 रन बनाए, आकाश ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए (4 चौके, 1 छक्का) संजीव ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए (3 फोर) दीपिका ने 19 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों (2 चौके, 1 छक्का) में रन।

एशियन हॉस्पिटल बॉलिंग के लिए नीरज (4-0-34-2), सिजू (3-0-10-2) अर्जुन (4-0-49-1) इमरान (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए

आजतक टीम के श्री विक्रांत गुप्ता को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 50 गेंदों में 107 रन बनाए। एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल, श्री सरकार तलवार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saturday 9 March 2019

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नागपुर मेट्रो का शुभारम्‍भ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नागपुर मेट्रो का शुभारम्‍भ किया

नई दिल्ली 10 मार्च : प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नागपुर मेट्रो का शुभारम्‍भ किया। डिजिटल तरीके से पट्टिका का अनावरण कर नागपुर मेट्रो के 13.5 किलोमीटर लंबे खपरी- सीताबुलडी सेक्‍शन का उद्घाटन किया गया।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में दूसरी मेट्रो सेवा के लिए नागपुर के लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह विशेष क्षण है, क्योंकि 2014 में उन्होंने ही नागपुर मेट्रो की आधारशिला रखी थी। उन्‍होंने कहा कि मेट्रो से नागपुर के लोगों के लिए बेहतर, किफायती और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा उपलब्‍ध होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नागपुर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर मेट्रो से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे और यह शहर के विकास में भी सहायक होगी।

पूरे देश में आधुनिक परिवहन प्रणाली निर्मित करने के लिए केंद्र सरकार की पहलों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में मेट्रो का 400 किलोमीटर परिचालन नेटवर्क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 800 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का कार्य प्रगति पर है।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में शुरू किए गए कॉमन मोबिलिटी कार्ड, वन नेशन-वन कार्ड के लाभों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वदेश में बनाया गया यह कार्ड, डेबिट कार्ड को मोबिलिटी कार्ड के साथ मिला देता है। स्‍वदेश में इस प्रकार के कार्ड बनने से ऐसे कार्ड तैयार करने के लिए अन्य देशों पर निर्भरता समाप्‍त हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व में कुछ देशों के पास ही परिवहन के लिए इस प्रकार के सामान्य मोबिलिटी कार्ड हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार समाधान निकालने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाती है। उन्होंने फिर कहा कि सरकार देश के सभी नागरिकों के जीवन में सुगमता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Wednesday 6 March 2019

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया

फरीदाबाद, 06 मार्च। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनहित की अनेक योजनाएं शुरू की हैं तथा साथ ही यह सुनिश्चित किया है इन योजनाओं का लाभ धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश आज बहुत मजबूत स्थिति में मजबूत नेतृत्व के कारण ही पहुंचा है, तभी पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को 48 घंटे के अंदर रिहा करना पडा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के विकास के कार्य किए हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने सेक्टर-28 में एक करोड़ रुपये की लागत से बने सीनियर सिटीजन फोर्म भवन का उद्घाटन किया तथा दो करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से इसके विस्तारीकरण की घोषणा की। उन्होंने राजीव कॉलोनी में ओम वैली से सेक्टर-58 तक 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स से रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा इसी कॉलोनी में 18 लाख रुपये से बनी बाईपास सडक़ का उद्घाटन किया।

 22 लाख रुपये की लागत से राजकीय स्कूल सहीद नगर झुग्गी में कमरे का निर्माण व 2 ट्यूबवैल के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मायाकुंज में करीब 18 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स से सडक़ निर्माण व ब्रह्मïपुरी बूस्टिंग स्टेशन व सामुदायिक केंद्र सारन चौक पर 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने तथा गांव सारन में पांच लाख रुपये की लागत से जाट चौपाल की मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया। एनआईटी-3 के ब्लॉक डी में इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने, मिनी बोर व ड्रेन की मरम्मत के 26 लाख रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास, गांव नगला गुजरान में 24 लाख रुपये की लागत से चौपाल के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। 

इसी प्रकार वार्ड 11 के टू-जी ब्लॉक में इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने, थ्री-ई ब्लॉक में ट्यूबवैल लगाने व टू-एफ में ट्यूबवैल लगाने के 24 लाख 80 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास, वार्ड 12 में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण, नेहरु ग्राऊंड, विडोहोम आदि में 32 लाख रुपये की निर्माण कार्यों, वार्ड 13 में 8 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ट्यूबवैल लगाने के कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-19 में गांधी कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल से गली पक्की करने व ट्यूबवैल लगाने के 16 लाख 50 हजार रुपये की निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-21 में शिव दुर्गा विहार इंटरलॉकिंग से गलियां पक्की करने व अलग-अलग ब्लॉकों में छह ट्यूबवैल लगाने के 75 लाख 50 हजार रुपये की निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-21 में ही गांव लकड़पुर में 7 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइलों से गली पक्का करने के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर एनआईटी के विधायक नागेंद्र भड़ाना, बडखल की विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, वरिष्ठï उप महापौर देवेंद्र चौधरी सहित सभी वार्डों के पार्षद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

फरीदाबाद 6 मार्च :  मानव रचना यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019 में सॉफ्टवेयर श्रेणी में पहला ईनाम अपने नाम किया है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दुनिया का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मॉडल है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 48 नोडल केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया गया था जिसपर AICTE, MIC MSME, i4c नजर बनाए हुए थे।

मानव रचना विश्वविद्यालय की टीम "XCODERS" को MSME की समस्या को हल करने के लिए सॉफ्टवेयर संस्करण श्रेणी की स्क्रीनिंग में चुना गया था (सुचारू उत्पादन और क्षमता के सुधार के लिए प्रिंटिंग उद्योग में प्रक्रिया स्वचालन)। छात्रों को पचास हजार रुपए और ट्रॉफी  देकर सम्मानित किया गया। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने टीम एक्स कोडर्स के सभी छात्रों ईशू गोयल, पलाश दूबे, अभिषेक, सौरभ सेठी, आदित्य, अरिश फातिमा और उनके मेंटर प्रोफेसर अकुंर कुमार अग्रवाल को बधाई दी। 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 में देशभर से 6000 से ज्यादा कॉलेज के लगभग 50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें आईआईएससी, एनआईटी, प्राइवेट संस्थान शामिल थे। 

Saturday 2 March 2019

मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : सुप्रीम कोर्ट और एनडीटीवी  ने जीता मुकाबला

मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : सुप्रीम कोर्ट और एनडीटीवी ने जीता मुकाबला

फरीदाबाद : 3 मार्च I मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज दिन का पहला मैच सुप्रीम कोर्ट और आकाश दर्शन के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। श्री टालवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

सुप्रीम कोर्ट के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। आकाश दर्शन ने 20 ओवर में 123/9 रन बनाए। आकाश दर्शन टीम के लिए, श्री सतेंद्र ने 38 गेंदों में 47 रन (8 चौके, 2 छक्के) बनाए, अतुल ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए (2 चौके, 1 छक्का), राम कुमार ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए (1 चौका, 2) छह) क्रमशः।

सर्वोच्च न्यायालय में शिव (4-0-16-3), विशाल (3-0-12-3) आदित्य (4-0-20-2) क्षितिज (4-0-23-1) के लिए उनकी टीम के लिए

जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने आराम से सिर्फ 7.1 ओवर में 124/1 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। सुप्रीम कोर्ट की टीम के लिए श्री शिव ने 22 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए (2 चौके, 7 छक्के), सुमित ने 11 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के), पुनीत ने 9 गेंदों में 29 रन बनाए (1 चौका) , 4 छक्के) क्रमशः।

अपनी टीम के लिए आकाश दर्शन बॉलिंग ओनली सतेंदर (3-0-41-1)।

सुप्रीम कोर्ट टीम के श्री शिव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने केवल 22 गेंदों में 57 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच एनडीटीवी और एक्सेंचर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन डॉ। एम.एम.कथुरिया, ट्रस्टी, मानव रचना द्वारा किया गया था। एक्सेंचर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। NDTV ने 15 ओवर में 204/7 रन बनाए। NDTV टीम के लिए श्री गगन ने 29 गेंदों में 85 रन बनाए (6 चौके, 9 छक्के) रवि ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए (4 चौके, 2 छक्के), आलोक ने 19 गेंदों में 31 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाए। हेमंत ने क्रमशः 6 गेंदों (1 चौका, 3 छक्के) में 23 रन बनाए।

एक्सेंचर टीम के लिए सफल गेंदबाज राहुल भारती (3-0-37-2), सुहास (3-0-40-2), अतुल (3-0-26-1) और कुणाल (3-0-46-1) थे ) उसकी टीम के लिए।

जवाब में एक्सेंचर ने 15 ओवर में केवल 160/9 रन बनाए और मैच को 44 रन से हार दिया। एक्सेंचर टीम के लिए मि। सुहास ने 12 गेंदों में 49 रन (3 चौके, 6 छक्के) बनाए, राहुल कुमार ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए (1 चौका, 1 छक्का) तुषार ने 15 गेंदों में 15 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाया। प्रशांत ने क्रमशः 9 गेंदों (3 चौके) में 15 रन बनाए।

NDTV बॉलिंग के लिए सुरेश (2-0-21-3), हेमंत (3-0-17-3) अतुल (3-0-17-1) अपनी टीम के लिए

NDTV टीम के श्री गगन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 29 गेंदों में 85 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री संजय सूर्या, एचओडी, एफपीए, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

Monday 25 February 2019

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन निखिल नंदा ने एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया ने फरीदाबाद में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए आधारशिला रखी

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन निखिल नंदा ने एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया ने फरीदाबाद में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए आधारशिला रखी

फरीदाबाद, 26 फरवरी 2019: एस्कॉर्ट्स लि. और कुबोता कॉर्पोरेशन ने फरीदाबाद में एस्कॉर्ट्स की ज़मीन पर एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया प्रा. लि. के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी। दिनांक 22 फरवरी को इस परियोजना की औपचारिक शुरुआत के कार्यक्रम में दोनों कंपनियों की मैनेजमेंट टीमें उपस्थित रहीं। 

एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया का यह प्लांट आधुनिक तकनीक वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करेगा और भारत एवं विदेशी बाज़ारों में बिक्री करेगा। इस नए प्लांट में रु. 300 करोड़ का शुरुआती निवेश किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में प्लांट की क्षमता 50,000 ट्रैक्टरों की होगी। लगभग 7 एकड़ क्षेत्रफल में फैली यह नई इकाई जून 2020 तक संचालन शुरु कर देगी। 

यह नवगठित कंपनी, कुबोता की अग्रणी जापानी तकनीक और एस्कॉर्ट्स की भारतीय उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करते हुए ट्रैक्टर निर्माण करेगी और पूरे विश्व में शीर्ष स्थान हासिल करेगी। कुबोता और एस्कॉर्ट्स के बीच क्रमशः 60:40 अनुपात वाला यह मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वेंचर दोनों भागादीरों के लिए घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में फायदेमंद होगा। 

इस ज्वाइंट वेंचर हेतु समझौते पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान के प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर मासातोषी किमाता ने दिसंबर 2018 में हस्ताक्षर किये थे। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बारे में संपादक के लिए नोट

एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।


कुबोता कॉर्पोरेशन के बारे में संपादक को नोट

कुबोता ग्रुप एक ग्लोबल मेन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कृषि, जल और रहिवासी पर्यावरण उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है। इस ग्रुप का नेटवर्क विश्वभर के 100 देशों में मौजूद है। कुबोता के रिसर्च एवं डेवलपमेंट में वास्तविक प्रक्रियाओं को महत्व दिया जाता है। एक कृषि एवं जल विशेषज्ञ के रूप में हम भोजन, पानी और पर्यावरण के भविष्य को चुनौती देते हुए उसे हासिल करते हैं और अपने ग्राहकों की ज़रूरत पूरी करते 

हैं। सक्रिय प्रबंधन, सुविधाजनक उत्पादों और निरंतर सहायता के साथ कुबोता ग्रुप वैश्विक कृषि एवं जल संबंधी उद्योगों में पूरे विश्व में अग्रणी है।

Saturday 23 February 2019

उत्तराखंड की मांग बलूनी बनें मुख्यमंत्री- सुरेंद्र रावत

उत्तराखंड की मांग बलूनी बनें मुख्यमंत्री- सुरेंद्र रावत

फरीदाबाद 24 फ़रवरी I उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आज फरीदाबाद में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में सुरेंद्र रावत महासचिव गढ़वाल सभा, सुनील गोसाईं सलाहकार गढ़वाल सभा, ठाकुर सिंह कठायत विक्रम सिंह नेगी,  सी एम कोठियाल चन्दन सिंह अधिकारी, हेमवती नंदन पाठक ,भारत भूषण बडोला, जितेंद्र गोसाईं, वीरेंद्र रावत सहित प्रमुख कुमाऊं व गढ़वाल सभा फरीदाबाद के सभा के सदस्य मौजूद थे।

सभा के सदस्यों ने अनिल बलूनी द्वारा उत्तराखंड के उत्थान के लिए कार्यों की सरहाना करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि बलूनी जी जैसा युवा नेता व युवा सोच ही उत्तराखंड की दिशा व दशा बदल सकता है।
सुरेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा को जिताया और अब एक मांग केंद्रीय नेतृत्व से और कि जा रही है कि हमे अनिल बलूनी मुख्यमंत्री के रूप में भी दे दिया जाए ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सपनो को पंख मिल सकें।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पलवल में कार्यक्रम से लौटते वक्त फरीदाबाद मथुरा रोड पर उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के विचार सुने और स्वागत के लिए धन्यवाद किया।

Friday 22 February 2019

स्वर्गीय डॉ. ओपी भल्ला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

स्वर्गीय डॉ. ओपी भल्ला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

फरीदाबाद, 22 फरवरी : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक (स्वर्गीय) डॉ. ओपी भल्ला को एसोचैम की ओर से नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में संस्थान के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से यह अवॉर्ड ग्रहण किया। कार्यक्रम में एसोचैम के महासचिव उदय कुमार वर्मा, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष और एसोचैम नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. प्रशांत भल्ला, एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ. एमपी पूनिया समेत शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

व्यवसायात्मिका बुद्धिरेकेह कुरुनन्दन ।

बहुशाखा ह्यनन्ताश्च बुद्धयोव्यवसायिनाम् ॥४१॥

हे अर्जुन ! इस कर्मयोग में निश्चयात्मिका बुद्धि एक ही होती है; किंतु विवेकहीन सकाम मनुष्योंकी बुद्धियाँ निश्चय ही बहुत भेदोंवाली और अनंत होती हैं । ४१

डॉ. ओपी भल्ला, केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी और गतिशील शिक्षाविद थे, जिन्होंने बेहतर मानव के निर्माण के इरादे से मानव रचना नाम से एक शैक्षिक आंदोलन को आकार दिया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पूरे हरियाणा का नक्शा बदल दिया। एक वक्त था जब उत्तर भारत के छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था, जिसके लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, फिर चाहे वो भाषा हो या फिर खान-पान।

मिशन ‘मानव रचना’ शैक्षिक संस्थानों के साथ जारी है, जो हमेशा अपने छात्रों को भारतीय लोकाचार और मूल्यों की पृष्ठभूमि में चुने हुए क्षेत्रों में नवीनतम ज्ञान और कौशल के साथ प्रशिक्षित और लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उन्हें बदलने के लिए किसी भी वैश्विक चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाया जा सके। इस महान देश के व्यावहारिक, सम्मानजनक और जिम्मेदार नागरिकों में और ज्ञान के निर्माण और प्रसार के लिए अग्रणी सैद्धांतिक और व्यावहारिक अनुसंधान की एक कार्य संस्कृति को लागू करने के लिए।

आज, डॉ. ओपी भल्ला हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उत्कृष्टता में  उनकी समृद्ध विरासत एक स्थायी गवाही है जिसकी खुशबू हमें प्रेरित करती रहेगी।



बुलंद हौसले से कर गए वो काम

शिक्षित समाज के लिए रचा इतिहास

‘मानव रचना’ दे रहा सपनों को उड़ान

हर मानुष आज कर रहा उनका सम्मान

Monday 21 January 2019

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने खेलो इंडिया मे लहराया परचम

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने खेलो इंडिया मे लहराया परचम

 फरीदाबाद 21 जनवरी : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने एक बार फिर अपने जिले और क्लब का नाम रोशन किया । 13 जनवरी से 21 जनवरी को पुणे में हुई `खेलो इंडियाʼ नेशनल प्रतियोगिता में फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब ,डी.पी.एस. स्कूल, सेक्टर 11 के बॉक्सरो एक स्वर्ण पदक तथा तीन कांस्य पदक पर कब्जा किया।

91 किलोग्राम भार वर्ग में हिम्मत सिंह पिता का नाम बंसीलाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया हिम्मत सिंह मूल रूप से सदरपुर पलवल का रहने वाला है। हिम्मत सिंह दो बार यूथ नेशनल चैंपियन रह चुका है और दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई खेलों में भाग ले चुका है।
46 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल सरोहा पिता का नाम मुकेश सिंह सरोहा ने कांस्य पदक पर कब्जा किया । अंकुश सरोहा जो कि पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है और इस साल स्कूल नेशनल गेम्स गुवाहाटी में कांस्य पदक किया था।

52 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षित यादव पिता का नाम सुरेंद्र सिंह यादव ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। हर्षित यादव मंझावली का रहने वाला है और इस साल उसने स्कूल नेशनल गेम्स गुवाहाटी में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

70 किलोग्राम भार वर्ग में यतींद्र भारद्वाज पिता का नाम हरभजन भारद्वाज ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जितेंद्र भारद्वाज खेड़ी गांव का रहने वाला है और उसने भी गुवाहाटी स्कूल नेशनल गेम्स में रजत पदक हासिल किया।

फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच सुखविंदर व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं और जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।
मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज  : D.D.News और मारुति सुजुकी ने जीता मैच

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज : D.D.News और मारुति सुजुकी ने जीता मैच

फरीदाबाद 21 जनवरी : मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज का पहला मैच NHPC और D.D.News के बीच खेला गया था। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल  सरकार तलवार थे।  तलवार ने दोनों टीमों को गुड लक संदेश दिया।

D.D.News के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। एनएचपीसी ने 20 ओवर में 226/9 रन बनाए। NHPC टीम के लिए, श्री मनीष ने 24 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए (6 चौके, 2 छक्के), भगत ने 19 गेंदों में 41 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए, दीपक ने 27 गेंदों में 39 रन बनाए (5 चौके, 1) छह) और योगेश ने क्रमशः 14 गेंदों में 19 रन बनाए (1 चौका, 1 छक्का)।

D.D.News की गेंदबाजी के लिए आलोक (4-0-39-3), अशोक (4-0-37-2) अमित (4-0-37-1) और सौरव (2-0-28-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में D.D.News ने 20 ओवर में केवल 194/9 रन बनाए और मैच 32 रन से हार गया। DDNews टीम के लिए श्री राजेश ने 23 बॉल्स (3 चौके, 5 छक्के) में 50 रन बनाए, अशोक ने 16 गेंदों में 39 रन (3 चौके, 5 छक्के) बनाए, अमित ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के) और सौरव ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 16 गेंदों में 19 रन बनाए।

NHPC बॉलिंग के लिए रमेश (4-0-41-4), मुकेश (4-0-42-2), शिवेंदर (2-0-15-2) अपनी टीम के लिए।

एनएचपीसी टीम के श्री रमेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए 4 ओवर में 41 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच मारुति सुजुकी और एचपीसीएल के बीच खेला गया, मारुति सुजुकी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। मारुति सुजुकी ने 20 ओवर में 285/9 रन बनाए। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री अश्वनी ने 38 गेंदों में 106 रन (1 चौका, 16 छक्के) बनाए और 18 गेंदों में 40 रन बनाए (2 चौके, 5 छक्के), चेतन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए (1 चौका, 4 छक्के) और आशीष मलिक ने क्रमशः 10 गेंदों में 22 रन बनाए।

एचपीसीएल टीम के लिए सफल गेंदबाज हिमांशु (4-0-61-3), अखिल (4-0-44-2), अमित (4-0-51-1) गौरव (3-0-56-1) थे। उसकी टीम ।

जवाब में एचपीसीएल ने 12.1 ओवर में केवल 81/10 रन बनाए और 204 रनों से मैच गंवा दिया। एचपीसीएल टीम के लिए श्री हर्ष ने 16 बॉल्स (3 चौके, 1 छक्का) में 25 रन बनाए, निखिल ने 11 गेंदों (1 चौके, 2 छक्के) में 19 रन बनाए और दिनेश ने 10 गेंदों (3 चौके) में 15 रन बनाए।

मारुति सुजुकी बॉलिंग के लिए मिस्टर विदुर (4-0-31-3), आशीष (2-0-13-3) रोहित (4-0-26-2) अपनी टीम के लिए।

मारुति सुजुकी टीम के अश्वनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 38 गेंदों में 106 रन बनाए। श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MREI द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया