Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Tuesday 11 December 2018

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

फरीदाबाद 11 दिसंबर।  अथक प्रयास के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।इस अवसर पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस इशांत कथूरिया ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश की जनता बीजेपी सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। इस अवसर पर जिला फ़रीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया सुरिंदर अरोड़ा,गुलविंदर मेहता ,श्रवण डंग,अशोक शर्मा,भारत आहूजा,वीरेंदर सिंह ,तरुण ढींगरा ,चन्दर भाटिया , सुरिंदर अदलखा,गंगा राम मौजूद थे  इसमें व्यापारी, मजदूर, किसान, कर्मचारी सभी परेशान हैं । अब जनता बीजेपी को नकार चुकी है । तीनों राज्यों में कांग्रेस की जीत से भाजपा  बौखला गई है ।  कांग्रेस  की जीत का पूरा पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है।  आगामी लोकसभा  चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी  और  प्रधानमंत्री  राहुल गांधी होंगे।  कांग्रेस की  जीत के लिए वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, व  राजस्थान की जनता  की  आभारी हैं, जिसने भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है । 

आज सुबह से ही चुनाव परिणाम जैसे-जैसे स्पष्ट होते गए इशांत कथूरिया के कार्यालय पर  बधाई देने वालों का तांता बढ़ता गया।  शाम होते होते वहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जश्न का माहौल बन गया ।कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोल नगाड़ो व लड्डू का वितरण भी किया गया।
बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

फरीदाबाद 11 दिसंबर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों से गदगद कांग्रेसी जमकर लड्डू बांट रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज ढोल नगाड़ों और पटाखों के संग ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में लोगों को लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में अभी तो पार्टी शुरू हुई है। इसके बाद हम हरियाणा समेत पूरे देश में कांग्रेस के झंडे फहराएंगे।

राजस्थान में चुनाव प्रभारी रहे लखन कुमार सिंगला ने पहले ही इन परिणामों की घोषणा कर दी थी, जिन पर एगजिट पोल ने भी अपनी मोहर लगा दी थी। आज आए मतगणना परिणामों के बाद सिंगला को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया वहीं सिंगला ने भी अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों सहित पूरी ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 51 किलो लड्डू बांटे। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते रहे वहीं पटाखे भी खुशी के माहौल को जश्र में बदलते दिखे। व्यापारियों ने भी सिंगला को फूल मालाओं, नोटों की मालाओं से लाद दिया। व्यापारियों ने कहा कि वह जीएसटी, नोटबंदी से परेशान हैं और अगले चुनावों में भी कांग्रेस को ही वोट देंगे।

इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा के नेताओं के चाल, चेहरे और चरित्र में विरोधाभास है। यह नेता कहते कुछ, करते कुछ और दिखते कुछ हैं लेकिन भारत की जनता आज शिक्षित है और वह अपना भला बुरा समझती है। जनता को पता है कि उनके अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के साथ ही उनका हित सुरक्षित है। कांग्रेस ने कभी लोगों को धर्म, जाति के नाम पर नहीं लड़ाया और हर व्यक्ति को जीने लायक माहौल दिया। कांग्रेस के शासन में सबको सुरक्षा और रोजगार प्राप्त होता है। इसीलिए जनता ने फिर से कांगे्रस का शासन चुना है। सिंगला ने कहा कि आज हरियाणा में चुनाव करवा लिए जाएं तो भाजपा को 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी। जनता भाजपा के कुशासन से तंग है और कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

इस अवसर पर उनके साथ मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, कपूरचंद अग्रवाल, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला, नरेश सिंगला, रहीश कुरैशी, रणबीर नागर, टीकाराम नागर, जावेद अली, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, जैनुल हसन, ललित शर्मा, सूरज डेढ़ा, राजेंद्र खारी, अताउल्लाह, उसमान ठेकेदार, सतीश कुमार, जितेंद्र, राजीव झा, ललित चौधरी, संदीप वर्मा, सतीश ठाकुर, राजेंद्र गर्ग, रोहताश गौड, नेमचंद गर्ग, अंकुर गुप्ता, राकेश वर्मा, रमेश वर्मा, सन्नी टंडन आदि मौजूद थे।

Monday 10 December 2018

कुबोता और एस्कॉर्ट्स ने विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए हाथ मिलाया

कुबोता और एस्कॉर्ट्स ने विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए हाथ मिलाया

फरीदाबाद 11 दिसंबर।  एस्कॉर्ट्स लि. और कुबोता कॉर्पोरेशन का लक्ष्य मज़बूत घरेलू एवं निर्यात बाज़ार में हिस्सेदारी प्राप्त करना है, जिसके लिए दोनों कंपनियां तकनीकी सहयोग और उच्च-क्षमता वाले यूटिलिटी ट्रैक्टर रेंज के लिए वैश्विक संयुक्त उपक्रम बनाएंगे

दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के लिए नए उत्पाद विकसित करेंगी
नई साझा निर्माण व्यवस्था के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया जाएगा, जिसकी शुरुआती क्षमता 50 हज़ार ट्रैक्टरों की होगी। यह ट्रैक्टर दोनों कंपनियों द्वारा घरेलू बाज़ार में अपने निजी चैनल नेटवर्क के माध्यम से बेचे जाएंगे
इस भागीदारी के तहत, चुनिंदा बाज़ारों में आपसी सहमति के अनुसार कुबोता अपने ग्लोबल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिये एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर्स एक्सपोर्ट करेगी
एस्कॉर्ट्स और केबीटी भारत में स्वतंत्र रूप से अपने डिस्ट्रिब्यूशन चैनल को विकसित करना जारी रखेंगे, साथ ही दोनों कंपनियां साझा विकास और भविष्य में कुछ ग्रीनफील्ड अवसरों के लिए अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म्स एक दूसरे को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराएंगी

नई दिल्ली, 10 दिसंबर, 2018: भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लि और जापान की सबसे बड़ी एवं विश्व की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी कुबोता कॉर्पोरेशन ने अपने वैश्विक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की है। यह ज्वाइंट वेंचर घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों के लिए उच्च क्षमता तकनीक वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करेगा। इस भागीदारी के तहत कुबोता की अग्रणी जापानी तकनीक और एस्कॉर्ट्स की उत्कृष्ट इंजीनियरिंग क्षमताओं को उपयोग करते हुए एक बढ़ते बाज़ार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दोनों कंपनियां मिलकर पूरे विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए उच्च क्षमता वाले गुणवत्तापूर्ण यूटिलिटी ट्रैक्टर बनाएंगी। 

कुबोता और एस्कॉर्ट्स के बीच हुए क्रमशः 60:40 निर्माण संयुक्त उपक्रम में रु. 300 करोड़ का शुरुआती निवेश किया जाएगा। इससे दोनों भागीदारों को विश्वभर में अपनी मौजूदा एवं भविष्य की क्षमताओं को इस सेग्मेंट में बेहतर बनाने हेतु सहायता मिलेगी। इस संयुक्त उपक्रम का उद्देश्य घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों में, मध्यम से लंबी अवधि के दौरान अग्रणी स्थान हासिल करना है। 

इस अवसर पर बोलते हुए निखिल नंदा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस्कॉर्ट्स लि. ने कहा, “एस्कॉर्ट्स योजनाबद्ध तरीके से तकनीकी एवं निर्माण साझेदारियों के जरिये एक वैश्विक संगठन के रूप में विकसित हो रहा है। कुबोता के साथ हमारे वैश्विक संयुक्त उपक्रम का लक्ष्य घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों में तकनीक आधारित साझा विकास हासिल करना है। हमारी मौजूदा शक्तियों, डिस्ट्रिब्यूशन और इंजीनियरिंग मानकों के साथ हम कारोबारी अवसरों वाले अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में जाएंगे और विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।”

मासातोशी किमाता, प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर, कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान ने कहा, “एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ भागीदारी की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं। एस्कॉर्ट्स के पास एक मज़बूत तकनीकी विरासत और कृषि उपकरण समाधानों का एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है। वहीं कुबोता के पास एक प्रमाणित वैश्विक तकनीक है और हम साथ मिलकर भारत सहित अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर ध्यान देंगे, जिन्हें अत्यधिक मशीनीकृत कृषि कार्यों की बढ़ती मांग के लिए उच्च क्षमता वाले आधुनिक ट्रैक्टरों की ज़रूरत है। अपने देशों में अग्रणी स्थिति रखने वाले कुबोता और एस्कॉर्ट्स साथ मिलकर अपनी-अपनी शक्तियों, तकनीक एवं निर्माण उत्कृष्टता को संगठित करते हुए एक ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।” 

इस संयुक्त उपक्रम के लिए समझौता-पत्र पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान के प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर मासातोशी किमाता ने हस्ताक्षर किये। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बारे में संपादक के लिए नोट
एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

कुबोता कॉर्पोरेशन के बारे में संपादक को नोट
कुबोता ग्रुप एक ग्लोबल मेन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कृषि, जल और रहिवासी पर्यावरण उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है। इस ग्रुप का नेटवर्क विश्वभर के 100 देशों में मौजूद है। कुबोता के रिसर्च एवं डेवलपमेंट में वास्तविक प्रक्रियाओं को महत्व दिया जाता है। एक कृषि एवं जल विशेषज्ञ के रूप में हम भोजन, पानी और पर्यावरण के भविष्य को चुनौती देते हुए उसे हासिल करते हैं और अपने ग्राहकों की ज़रूरत पूरी करते हैं। सक्रिय प्रबंधन, सुविधाजनक उत्पादों और निरंतर सहायता के साथ कुबोता ग्रुप वैश्विक कृषि एवं जल संबंधी उद्योगों में पूरे विश्व में अग्रणी है। 

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान 11 दिसंबर।  राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिमाण के रुझान सभी 199 सीटो पर आ गए है जिसमें कांग्रेस सरकार बनती नजर आ रही है प्रदेश मैं 200 विधानसभा सीटो मैं 199 सीटो पर वोटिंग हुई है और 2274 उम्मेदवार चुनावी मैदान मैं है 

 राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है और कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है रुझानों में सुराख शुरुआत से आगे चल रही है कांग्रे सभी 199 सीटों में से 114 पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 81 सीट पर आगे चल रही है कांग्रेस के कार्यलय पर ख़ुशी की लहर I 


मंच से मुख्यमंत्री का बड़ा बयान : अभिभावक खुद ही प्राईवेट स्कूलों में मनमानी फीस देते है, उसके बाद शिकायत करते है

मंच से मुख्यमंत्री का बड़ा बयान : अभिभावक खुद ही प्राईवेट स्कूलों में मनमानी फीस देते है, उसके बाद शिकायत करते है

फरीदाबाद 10 दिसंबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोग पहले तो खुद अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिल कराने के लिए छिपी हुई फीस देते हैं और फिर शिकायत करते हैं, होना यह चाहिए कि पहले शिकायत करें। नई दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस मे आयोजित एक कार्यक्रम में दिये गये मुख्यमंत्री के इस बयान की हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने निंदा करते हुए कहा है कि मंच ने कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उन्हें मांगपत्र व ज्ञापन सौंपकर स्कूलों की मनमानी की शिकायत की है और दर्जनों पत्र भेजकर उन्हें बताया है कि स्कूल प्रबंधक सीबीएसई, हुडा व शिक्षा नियमावली के सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करके अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं 

लेकिन मुख्यमंत्री ने आज तक मंच के ज्ञापन पर मांगपत्र पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की है इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल में ने जब अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी व लूटखसोट की शिकायत की तो उन्होंने अभिभावकों को धमकाते हुए कहा कि अपने बच्चों के भविष्य की खातिर स्कूल वालों से समझौता कर लो। मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार जोशी व जिला सचिव डा0 मनोज शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री पूरी तरह से प्राइवेट स्कूल प्रंबधकों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं इसी के चलते उनके हौसले बुलंद हैं और वे सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करके शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे हैं इसका सबसे बड़ा सबूत केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूजर के ग्रेटर फरीदाबाद में खोले गये निजी स्कूल का उद्घाटन करना है। 

शिक्षामंत्री भी यह बयान देते है कि सबसे ज्यादा स्कूल अगर भाजपा नेताओं के है तो क्या हुआ उनको भी तो कमाने का अधिकार है। मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री द्वारा बार-बार स्कूल प्रबंधकों के हित में ऐसे बयान देना अभिभावकों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है। मंच इसकी निंदा करता है उनके इस प्रकार के बयानों से हरियाणा के सभी अभिभावकों में काफी रोष है और वे आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने इस अपमान का बदला जरूर लेंगे। मंच शीघ्र ही सभी जिलों के अभिभावक संगठनों की एक बड़ी बैठक करनाल में आयोजित करेगा जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को दिए जा रहे संरक्षण पर विचार किया जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसी सरकार को बदलने के लिए अपने अधिकारों का किस प्रकार प्रयोग किया जाए इसकी रणनीति बनाई जाएगी।
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ‘सबसे प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार’ से सम्मानित

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ‘सबसे प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार’ से सम्मानित

फरीदाबाद, 10 दिसम्बर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को 8वें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार 2018 एवं भारतीय मानवाधिकार सम्मान 2018 के अंतर्गत देश के ‘सबसे प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। आल इंडिया काउंसिल आफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस द्वारा शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव, संरक्षण और मानव अधिकारों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित यह पुरस्कार को उन्हें इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस केे उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में दिया गया। 

यह सम्मान प्रो. दिनेश कुमार को कुलपति के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया गया है जोकि ऐसे व्यक्तियों, विश्व शांति प्रेरकों, प्रतिष्ठित व्यवसासियों, संस्थाओं एवं संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो। पुरस्कार स्वरूप ‘उत्कृष्टता प्रमाण पत्र’ प्रदान किया गया।

प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि ऐसे मंच से सम्मान प्राप्त करना गौरव की बात है जो समाज के कमजोर वर्गाें को न्याय दिलाने तथा उनके मानवाधिकारों की रक्षा केे लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय भी अपनी स्थापना से लेकर अब तक तकनीकी एवं कौशल आधारित शिक्षा प्रदान कर युवाओें को रोजगार योग्य बनाने तथा मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य किया है तथा शिक्षा के माध्यम से समाज में समरसता लाने के लक्ष्यों के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने अपना पुरस्कार विश्वविद्यालय को एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समर्पित किया।

एक कुशल प्रशासक तथा प्रतिबद्ध शोधकर्ता की पहचान रखने वाले प्रो. दिनेश कुमार जिन्होंने मास्टर व पीएचडी की डिग्री कैंब्रिज विश्वविद्यालय से हासिल की है, जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के पांचवें कुलपति है और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के प्रतिष्ठित होमी जे. भाभा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एक शिक्षाविद् के रूप में उन्हें 30 वर्षों से अधिक का अध्यापन का अनुभव है और उनके 100 से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। 

उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। इस दौरान विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ‘ए’ ग्रेड मान्यता प्राप्त हुई तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों को एनबीए मान्यता प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय ने पहली बार एनआईआरएफ रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विश्वविद्यालय को संबद्धता का दर्जा प्राप्त हुआ और आज पलवल तथा फरीदाबाद के 18 इंजीनियरिंग कालेज विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध है। प्रो. दिनेश कुमार के निरंतर प्रयासों के कारण ही विश्वविद्यालय को केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा टीईक्यूआईपी-3 व रूसा के तहत 27 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त करने में सफलता मिली, जिससे विश्वविद्यालय में अकादमिक व ढांचागत विकास को बल मिला। 

Sunday 9 December 2018

किकबॉक्सिंग में फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने राष्टीय प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

किकबॉक्सिंग में फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने राष्टीय प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

फरीदाबाद  9 दिसंबर ।   'वाको राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' की ओर से 02 से 05 दिसम्बर को खुदीराम अनुशीलन केन्द्र इंडोर स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल मे चार दिवसीय "सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" आयोजित की गई। 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'फरीदाबाद जिले की ओर से 07 खिलाड़ियों ने भाग लिया और हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मैडल पर पंच लगाए जिनमे से सुयश पराशर एवं नितेश मुखिया का स्वर्ण पदक, सूरज का रजत, यश नरूला का कास्य पदक, आकाश नागर कास्य पदक, अरुण कास्य पदक, तरुण नागर ने भी कास्य पदक हासिल किया. हुए इन सभी खिलाडियो का शनिवार को फरीदाबाद स्टेशन पहुंचने पर बाबी नरूला एवं समस्त नीमका ग्राम वासियों ने खुशी  जाहिर कि और उनका फरीदाबाद में लोटने पर भव्य स्वागत किया.

किकबॉक्सिंग कोच पुलकित भरद्वाज का कहना हे की खिलाडियो ने अपने गाँव का ही नहीं बल्कि फरीदाबाद जिले और हरियाणा राज्य को भी बड़ी उपलबधी प्राप्त कराइ है। ये सभी खिलाडी सेक्टर-77 नीमका अकादमी फरीदाबाद के प्रशिक्षक पुलकित भरद्वाज की निगरानी में ट्रेनिंग लेते है।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की हरियाणा प्रदेश की 13 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं पांच कांस्य पदक जीतकर फरीदाबाद के साथ साथ पुरे हरियाणा को गौरवान्वित किया है. 

1. साहिल भरद्वाज - स्वर्ण पदक - रोहतक 
2. कुसुम - स्वर्ण पदक - झज्झर  
3. सुयश पराशर - स्वर्ण पदक - फरीदाबाद 
4. नितेश मुखिया - स्वर्ण पदक - फरीदाबाद 
5. सूरज कुमार - रजत - फरीदाबाद 
6. यश नरूला - कास्य पदक - फरीदाबाद 
7. आकाश नागर - कास्य पदक - फरीदाबाद 
8. अरुण कुमार - कास्य पदक - फरीदाबाद 
9. तरुण नागर - कांस्य पदक - फरीदाबाद 
10. अजय कुमार - कांस्य पदक - झज्झर 
11. जसवंत सिंह - रेफ़री
12. कुलदीप कुमार - रेफ़री 
13. पुलकित भारद्वाज - कोच 

खिलाडियों की इस जीत पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस., संरक्षक श्री सतीश पराशर, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता एवं श्री पवन कुमार नागपाल, सदस्यों में श्री अशोक चौधरी, श्रीपाल शर्मा, श्री नरेश चावला, श्री वीरभान शर्मा, श्री तरुण गुप्ता, श्री आनंद मेहता, श्री विकास अग्रवाल, श्री अजय अदलखा, श्री राजेश गोस्वामी, श्री अरुण बजाज ने बधाई दी है. 
केरल में नैशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में पुष्पांजलि राणा, शौर्य सरीन और अर्पित गोयल समेत दिल्ली के निशानेबाज़ों का जलवा

केरल में नैशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में पुष्पांजलि राणा, शौर्य सरीन और अर्पित गोयल समेत दिल्ली के निशानेबाज़ों का जलवा

केरल 9 दिसंबर । केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में चल रही नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा ने सिल्वर मेडल जीता है। दिल्ली की पुष्पांजलि ने सीआरपीएफ की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 मीटर पिस्टल ईवेंट में 577 स्कोर किया और फाइनल में जगह बनाई। 15 नवम्बर को शुरू हुई राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता का 7 दिसम्बर को समापन हुआ। जिसमें देशभर से छह हजार से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया। 

25 मीटर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में आठ शीर्ष निशानेबाज़ होते हैं। जिनमें एशियन गेम्स पदक विजेता राही सरनोबत, कॉमनवेल्थ पदक विजेता मनु भाकर, हिना सिद्धू भी शामिल थीं। फाइनल में कड़ा मुकाबला हुआ और महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने 36 हिट्स मारकर गोल्ड मेडल जीता, पुष्पांजलि को 30 हिट्स मिले और मध्यप्रदेश की चिंकी यादव 20 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। पुष्पांजलि अब अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा लेंगी और नैशनल गेम्स के लिए भी उन्होंने जगह बना ली है। 

25 मीटर पिस्टल वुमन इवेंट के जूनियर मुकाबला हरियाणा की मनु भाकर के नाम रहा। मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता और उत्तराखंड की नेहा ने कांस्य पदक जीता। 

दिल्ली के जूनियर निशानेबाज़ों का भी खूब जलवा दिखा। शौर्य सरीन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट के जूनियर और सीनियर मुकाबलों में भाग लेते हुए 544 स्कोर किया, एक गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। 
फरीद अली, शौर्य सरीन एयर अर्पित गोयल की टीम ने 50 मीटर पिस्टल का सिल्वर मेडल जीता। जबकि शौर्य सरीन, अनमोल अरोड़ा और हर्ष गुप्ता की टीम सिविलियन मुकाबले में दूसरे और ओपन मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही। 

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा की टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया। 
50 मीटर फ्री राइफल प्रोन वेटरन इवेंट में दिल्ली के डॉ मनजीत सिंह कंवर ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि 10 मीटर पिस्टल वेटरन इवेंट में दिल्ली की निर्मल यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 

पचास मीटर राइफल प्रोन इवेंट में दिल्ली के तरुण यादव ने अलग अलग कैटगरी में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। नरेश कुमार शर्मा ने 50 मीटर राइफल पैरा इवेंट में गढ़ जीता। तो 10 मीटर पिस्टल पैरा इवेंट में पूजा अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 
दिल्ली के कई निशानेबाज़ अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन ट्रायल्स के लिये भी क़वालीफाई कर चुके हैं। जो 20 दिसम्बर से दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होंगे।

Saturday 8 December 2018

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ़  द्वारा “स्वरांजली 2018” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा “स्वरांजली 2018” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

चंडीगढ़ 7 दिसंबर: संगीत-विद्या का प्रयोग आदिकाल अर्थात वैदिक काल से ही सुदृढ़ संस्कृति स्थापना हेतु किया जाता रहा है । आप सबको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की व्यक्तिगत , पारिवारिक व् सामाजिक स्तर पर, सजनों के नैतिक उत्थान हेतु, बच्चों के चाहुर्मुखी विकास में अग्रणी दृढ़  संकल्पी सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सरंक्षण में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र ,चंडीगढ़ द्वारा मानवता थीम पर आधारित “स्वरांजली 2018” कार्यक्रम  का  आयोजन टैगोर थिएटर, सेक्टर 18 में 6 दिसम्बर को किया गया । कार्यक्रम का उद्घघाटन माननीया मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गांधी जी , श्रीमती अनुपमा तलवार जी  एवं ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने किया । इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री बी.एस.संधू जी (डीजीपी हरियाणा) कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे।

संगीत मन के भावों को विभिन्न स्वर संगतियों के माध्यम से प्रस्तुत करने का साधन है । उच्च कोटि का संगीत आत्मा को परमात्मा के समीप पहुंचाता है जबकि निम्न कोटि का संगीत व्यक्ति को वासना की गर्त में धकेल देता है । इस  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा की  भावी पीढ़ी को उनके कुदरत प्रदत मूल गुण यानि मानवता से परिचित करा, उन्हें दुराचार व व्यभिचार छोड़ सदाचार अपनाने के प्रति प्रेरित करना ।  ताकि वे स्वार्थ युक्त अलगावादी के स्वभाव छोड़ परमार्थ  की विचारधारा को ग्रहण करने में सक्षम हो सकें ।  मानवता  ग्रहण करने का उत्साह  प्रतिभागियों की मुखमुद्रा पर भी  स्पष्ट तौर से देखा गया ।  और मूक व बधिर , दृष्टिहीन मासूम बच्चों ने अपनी प्रस्तुती से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से पूरा सभागार गूंज उठा । स्टेज पर  थिरके बच्चों के कदमों ने  व शास्त्रीय संगीत, भजन  गायन तथा देश भक्ति का संगीत पेश कर सबका मन मोह लिया । किसी ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी तो किसी के कदम लोक नृत्य पर थिरके।
किसी ने भारत की अलौकिक संस्कृति को दर्शाया तो किसी ने नृत्य के माध्यम से सत्यमेव जयते का संदेश दिया । ट्राई सिटी इंटर स्कूल कम्पटीशन के विजेताओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । रनिंग ट्राफी का  हकदार भवन विद्यालय सेक 15 पंचकुला का स्कूल  रहा । सभी बाल कलाकारों को उपहारों से कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया ।

मिसाल बनेगा एक पंडाल में 81 लड़कियों का कन्यादान -  भूपेंद्र सिंह हुड्डा

मिसाल बनेगा एक पंडाल में 81 लड़कियों का कन्यादान - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 फरीदाबाद  7 दिसंबर । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सेक्टर 16ए स्थित दशहरा मैदान पर 81 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री हुड्डा ने कहा कि एक पंडाल के नीचे एक साथ 81 लड़कियों का कन्यादान एक बड़ी मिसाल बन सकता है। जहां एक आम आदमी के लिए एक लडक़ी का विवाह करना बड़ा आयोजन होता है, वहीं यहां एक साथ 81 लड़कियों का घर बसाकर वास्तव में ऐसा कार्य किया गया है जिसकी चर्चाएं वर्षों तक लोगों की जुबान पर होंगी। इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने की एवं स्वागत अध्यक्ष क्राउन समूह के उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता रहे। 

बतौर मुख्य अतिथि विवाह स्थल पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री हुड्डा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों का घर बसाने के लिए सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करना बड़ा ही नेक कार्य है। इसके दूसरे बड़े मायने भी हैं कि ऐसे आयोजनों से जहां दहेज के मामलों में कमी आती है वहीं आपसी भाईचारा भी विकसित होता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वह लोग समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे के संदेश को अपने अपने स्तर और सामूहिक स्तर पर भी फैलाएं। इस कार्य में पूरा कांग्रेस परिवार समाज के साथ है। उन्होंने नवदंपतियों को भी उनके अच्छे दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सफल आयोजन पर लखन कुमार सिंगला एवं आयोजन समिति की सराहना भी की। 

इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष लखन कुमार सिंगला ने श्री हुड्डा के समारोह में पहुंचकर आयोजकों का हौंसला बढ़ाने पर धन्यवाद किया। सिंगला ने कहा कि इस 19वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह से एक बात पक्के तौर पर कही जा सकती है कि यदि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो समाज भी साथ आ जाता है और मंजिलेें आसान हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि समिति के लोग समाज के मौजिज लोगों के पास आयोजन की मदद के लिए तो जाते ही हैं लेकिन साथ ही उनसे नवदंपतियों को आशीर्वाद देने, विशेषकर कन्यादान का सुख लेने की भी अपील करते हैं। इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष एवं स्वागत अध्यक्ष क्राउन समूह के उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि कहते हैं कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। जो बड़े सौभाज्य से प्राप्त होता है। लेकिन आज यहां पर हजारों की संख्या में सौभाग्यशाली व्यक्ति मौजूद हैं जिनका जितना भी धन्यवाद किया जाए वो कम होगा। 
इससे पूर्व ओल्ड फरीदाबाद के अग्रसेन भवन नजदीक तेल मिल से 81 दुल्हे घोडिय़ों पर बैठ कर एक बड़ी बारात की शक्ल में गाजे-बाजे, नागिन डांस, आतिशबाजी के साथ विवाह स्थल सेक्टर 16 ए, दशहरा मैदान की ओर निकले। जहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां वैदिक रीति से ब्राह्मणों ने सभी नवजोड़ों का विवाह संपन्न करवाकर अपने दांपत्य जीवन को मिल जुलकर जीने का प्रण दिलवाया गया। जिसके बाद यहां बनाए एक विशाल मंच पर सामूहिक वरमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रमुख सेवक पं वैभव शर्मा का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ। वहीं अग्रवाल अर्थमूवर्स के चेयरमैन बीएम अग्रवाल एवं ब्लैकरोज काली मेंहदी के चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता का परम सान्निध्य भी रहा। 
समारोह में विधायक तिगांव ललित नागर, प्रो विरेंद्र सिंह, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र भामला, वरूण तेवतिया, गोपाल गर्ग, एमपी रूंगटा, आरसी खंडेलवाल, सन्तगोपाल गुप्ता, महेश चंद मित्तल, अनिल गुप्ता चांदीवाले, वेद प्रकाश मित्तल, सुदेश गुप्ता, राजीव गोयल, गुलशन बज्गा, योगेश कुमार ढींगडा, बिजेंद्र मावी, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राजेश खटाना, विकास वर्मा, तरुण तेवतिया, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

वहीं महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के संरक्षक अनिल गुप्ता एवं युगल मित्तल, अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंघल, महासचिव राकेश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल गर्ग एवं संजीव कुशवाहा, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बीएल अग्रवाल, महेश बिछौरिया, गिरजा शंकर, कन्हैया लाल गर्ग, बालकिशन मंगला, भुवनेश्वन अग्रवाल एवं आर पी गुप्ता रज्जी, सचिव पवन गर्ग, मनीष शर्मा, रामगोपाल कंसल, शिवप्रसाद मुनीम, गिरीश मित्तल, प्रमोद गोयल वकील, सतपाल गुप्ता, प्रहलाद राम आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। 


Tuesday 4 December 2018

जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की तीन विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा : राजन मुथ्रेजा

जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की तीन विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा : राजन मुथ्रेजा

फरीदाबाद 4 दिसम्बर । जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथरेजा ने कि जिला फरीदाबाद की तीन विधानसभा शेत्र की जिला कार्यकारणी की घोषणा की है  फ़रीदाबाद-89,एन आई टी-86,तिगाँव-90 के संयोजकों व सहसंयोजकों घोषणा की

राजन मुथ्रेजा ने कहा कि जन जन तक पहुंचाने के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र और बड़खल विधानसभा क्षेत्र की पहले ही घोषणा कर दी गई है । 

 जिला संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत करने के लिए पूरा सहयोग मिलेगा I राजन मुथरेजा के अनुसार इन नई नियुक्तियों से संगठन और अधिक सक्रियता से सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर पाएगा। हमारी पार्टी नारा ' सबका साथ सबका विकास' घोषित कार्यकारिणी में साफ दिखाई दे रहा है।

इसी प्रकार से ज़िला सह संयोजक रजत जयसवाल,अजय डूडेजा,पुनीत मंगला जी की अध्यक्षता में की गयी।जिसमें फ़रीदाबाद विधानसभा से हीरा शर्मा को संयोजक,हर्षित जिन्दल को सह संयोजक,अंकित सिंगला,सूरज राजपूत को सह संयोजक व जय भारद्वाज को कोष संयोजक एवं तिगाँव विधानसभा से संयोजक विशाल त्यागी व सह संयोजक नीरज त्यागी और एन आई टी विधानसभा से दिलीप सिंह को संयोजक,राकेश धिमान,सोनू डोगरा,उमेश गुलाटी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया।जिसमें बढ़खल विधानसभा से संयोजक कुलबीर सिंह व सह संयोजक मनिंदर सिंह व नवदीप सिंह,बल्लभगढ़ विधानसभा से संयोजक संजय मौर्य व सह संयोजक संदीप जी व अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Monday 3 December 2018

राजस्थान में बनेगी पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार - लखन सिंगला

राजस्थान में बनेगी पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार - लखन सिंगला

फरीदाबाद 3 दिसम्बर । राजस्थान के गंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार हनुमान मील के चुनाव प्रभारी लखन कुमार सिंगला ने दावा किया है कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा यहां के मुख्यमंत्री होंगे।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि वह राजस्थान में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रतिदिन हजारों लोगों से मिलते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं। मैं यहां के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। जिसकी घोषणा 11 दिसंबर को हो जाएगी। सिंगला ने कहा कि यहां लोग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कुशासन के कारण परेशान थे अब देश के चौकीदार के झूठ के कारण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। यहां लोग अब भाजपा को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठे हैं और मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं।

सूरतगढ़ आने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखन कुमार सिंगला को शाबासी दी। गांधी ने कहा कि लखन को जो भी काम सौंपा गया, उसे उन्होंने बखूबी पूरा किया। आज भी सिंगला ने सूरतगढ़ विधानसभा के खारिया, लधेर, मोकलसर, प्रेमनगर, हिन्दौर, राजियासर आदि कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब सरकार में मंत्री विजय इन्द्र सिंगला, एआईसीसी आब्जर्वर कुलवंत राय सिंगला, गंगानगर डीसीसी प्रेसीडेंट संजोष सहारन, जाट सैल से बिहारी लाल गोयल, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद कुरैशी, ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य संदीप वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया, राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेश भाटी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह रंधावा, लालचंद भाम्भू, व्यापार मंडल के जाइंट सेके्रटरी आकाश बंसल, सूरतगढ़ से पार्षद सुशील धानुका आदि प्रमुख व्यक्ति भी शामिल रहे।

Friday 30 November 2018

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के स्वागत की जिम्मेदारी

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के स्वागत की जिम्मेदारी

फरीदाबाद, 30 नवंबर: सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी हनुमान मील के पक्ष में मतदान करने और राहुल गांधी की हनुमानगढ़ रैली में शामिल होने की करी अपील
 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राजस्थान चुनाव में गंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी लखन कुमार सिंगला को आलाकमान से तोहफा मिला है। सिंगला को एक दिसंबर को सूरतगढ़ पधार रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत की जिम्मेदारी मिली है। इसी दिन राहुल गांधी हनुमानगढ़ में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सिंगला को यह जिम्मेदारी पंजाब सरकार में मंत्री एवं गंगानगर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंगला ने दी है। सिंगला ने सूरतगढ़ उम्मीदवार एवं राहुल गांधी की रैली के पक्ष में अधिक से अधिक लोगों का मन बनाने के लिए दिन रात एक कर रखा है।

लखन कुमार सिंगला कई दिन से राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी उम्मीदवार हनुमान मील के चुनाव प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। जहां उन्होंने प्रचार को एक नई धार दी है। आज भी उन्होंने उम्मीदवार हनुमान मील के साथ कई इलाकों में सघन चुनाव प्रचार करने के साथ साथ लोगों को एक दिसंबर को हनुमान गढ़ में होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में आने का निमंत्रण दिया। रैली से पहले राहुल गांधी सूरतगढ़ पधारेंगे जहां सिंगला को उनके स्वागत की जिम्मेदारी मिली है।

सिंगला ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से कहा कि देश में झूठ का माहौल फैलाया गया था, जो अब छंट गया है। लोग राहुल गांधी की ओर आशा से देख रहे हैं। लोगों को समझ आ गया है कि देश के कमेरे, युवा, किसान का भविष्य राहुल गांधी और कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है।

इस दौरान उनके साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री एवं गंगानगर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंगला, गंगानगर से पूर्व कांग्रेसी सांसद शंकर लाल पन्नू, पंजाब से कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह, बिल्लू गोयल सहित राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद कुरैशी, ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य संदीप वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया, राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेश भाटी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह रंधावा, लालचंद भाम्भू, व्यापार मंडल के जाइंट सेके्रटरी आकाश बंसल, सूरतगढ़ से पार्षद सुशील धानुका आदि प्रमुख व्यक्ति भी शामिल रहे।

Tuesday 20 November 2018

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली

हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा की होंगी- राजीव जेटली


फरीदाबाद 20 नवंबर ।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने 19 नवंबर को फरुखनगर में प्रधानमंत्री की के एम पी, विश्कर्मा स्किल यूनिवर्सिटी व बल्लबगढ़ तक मेट्रो  विस्तार के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित रैली की सफलता पर प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया

जेटली ने कहा हरियाणा की जनता ने रैली में लाखों की तादात में शिरकत कर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अपना खुला समर्थन दिया जो आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के रूप में हरियाणा की 10 की 10 सीटों को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगी।

प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने विपक्ष पर भी हमला करते हुए कहा जहां एक तरफ 18 घंटे काम करने वाले देश के ईमानदार प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के पहियों पर चलने वाले   देश व प्रदेश को निर्मल व शुद्ध  जल पर चलने वाली नाव में बदल रहे है वही दूसरी और कुछ परिवार उन भ्रष्ट पहियों को कंधे पर उठाए वापिस प्रदेश में लगाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जेटली ने कहा प्रदेश की जनता जात पात के झगड़े में ना पड़ते हुए अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने में मोदी मनोहर के हाथ मजबूत करेंगे क्योंकि यह प्रदेश कुछ हजार राजनीतिक कार्यकर्ताओं का नही बल्कि ढाई करोड़ प्रदेश वासियों के है जो प्रदेश में ईमानदारी व पारदर्शिता चाहते हैं और इस पारदर्शिता व ईमानदारी की पहचान अगर कोई इस प्रदेश में बना तो वो हैं केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल।

इस लिए जनता ईमानदारी की नाव का किसी भी तरह की भ्रष्टाचारी लहरों से संतुलन नही बिगड़ने देगी।

Friday 16 November 2018

पिछले 4 सालों में हुए हैं वे 50 साल के फरीदाबाद के विकास कार्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा : कृष्णपाल गुर्जर

पिछले 4 सालों में हुए हैं वे 50 साल के फरीदाबाद के विकास कार्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद,16 नवंबर :  केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। फरीदाबाद में जितने विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं वे 50 साल के फरीदाबाद के विकास कार्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

   केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने  गत साय खोरी गांव में 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क के शिलान्यास उपरांत खोरी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए  यह बात कही। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में पिछले चार सालों में चहुमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल सप्लाई, गंदे पानी की निकासी, सड़कों का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था का निर्माण, नए स्कूल स्कूलों का अपग्रेडेशन करना, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए  पूलो के निर्माण, सहित  विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इनमें  नोएडा को सीधा फरीदाबाद से जोड़ने के लिए यमुना पर पुल निर्माण सहित अनेक विकास कार्य शामिल है।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खोरी गांव में विपक्ष ने अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराए थे। जोकि अब यहां पर उन्होंने सांसद निधि कोष से इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य आगामी 20 दिनों में पूरा हो जाएगा।

 इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास के लिए कोई कोई कसर नहीं छोड़ी है ।उन्होंने बताया कि वह जब भी कृष्णपाल   के पास कोई भी विकास कार्यों के लिए कहती हैं तो केंद्रीय मंत्री उनका शीघ्र ही पूरा करा देते हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ गजेंद्र भड़ाना (लाला), हरेंद्र भड़ाना, रतनलाल ,सुभाष भड़ाना,बृहम,व रतन सिंह के अलावा गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ग्राम वासियों ने आए हुए अतिथियों का फूल माला व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया।
देश के 91 प्रमुख जलाशयों का जलस्‍तर तीन प्रतिशत घटा

देश के 91 प्रमुख जलाशयों का जलस्‍तर तीन प्रतिशत घटा

NEW DELHI : 16 नवंबर, 2018 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 103.735  बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 64  प्रतिशत है। 08  नवंबर, 2018 को समाप्‍त सप्ताह में जल संग्रहण 67 प्रतिशत था। 15 नवंबर को समाप्‍त सप्‍ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 99 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 97  प्रतिशत था।

इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।

क्षेत्रवार संग्रहण स्थिति : -

उत्तरी क्षेत्र

उत्तरी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान आते हैं। इस क्षेत्र में 18.01 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले छह जलाशय हैं, जो केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्यूसी) की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 14.99 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 83 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 70  प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 72 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण बेहतर है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी बेहतर है।

पूर्वी क्षेत्र

पूर्वी क्षेत्र में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा आते हैं। इस क्षेत्र में 18.83 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 15 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 12.97  बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 69 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 77 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 73 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।

पश्चिमी क्षेत्र

पश्चिमी क्षेत्र में गुजरात तथा महाराष्ट्र आते हैं। इस क्षेत्र में 31.26 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 27 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 15.92बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 51 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 67 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 64 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।

मध्य क्षेत्र

मध्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ आते हैं। इस क्षेत्र में 42.30 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 12 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 29.82 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 70 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 59 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 67 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण बेहतर है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी बेहतर है।

दक्षिणी क्षेत्र

दक्षिणी क्षेत्र में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो संयुक्त परियोजनाएं), कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु आते हैं। इस क्षेत्र में 51.59 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 31 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 30.03 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 58 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 62 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 63 प्रतिशत था। इस तरह चालू वर्ष में संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए संग्रहण से कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण बेहतर है उनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक,केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण कम है उनमें झारखंड, ओडिशा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गुजरात और महाराष्‍ट्र,एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो संयुक्त परियोजनाएं), आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।

Sunday 11 November 2018

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

भाजपा हरियाणा की अध्यक्षता सबसे बड़े जाट नेता बराला के हाथ- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन

रोहतक:- आगामी 19 नवंबर को होनी वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियों पर भाजपा प्रदेश संगठन के कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसके बाद प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय महामंत्री व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी ने 19 नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की विस्तृत जानकारी दी जिसमे बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  के एम पी व फरीदाबाद से बल्लबगढ़ तक मेट्रो विस्तार का उद्घाटन फरुखनगर गुरुग्राम रैली स्थल से करेंगे।
अनिल जैन ने यह भी बताया कि प्रदेश भाजपा टीम को रैली से संबंधित कार्य भी सौंपे गए हैं जिसमे फरुखनगर गुरुग्राम व फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहेगी।

प्रेस वार्ता में पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल एक जिसमे ये पूछा गया कि भाजपा का सबसे बड़ा जाट चेहरा आप ले पास कौन है तो उन्होंने साथ बैठे प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो हमारी पार्टी की अध्यक्षता कर रहे हैं। जैन ने कहा इसके अलावा दो दो मंत्री व केंद्र में मंत्री भी हरियाणा से आते हैं वो भी जाट हैं।
उपरोक्त टिपणी से एक बात तो स्पष्ट है कि भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख जाट नेता के तौर पर प्रस्तुत करना चाहती है।

Thursday 1 November 2018

तिगांव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

तिगांव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

फरीदाबाद, 1 नवम्बर ।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा, जब गांव नीमका के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों से तंग आकर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी व ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कांग्रेस में शामिल होने वाले चौ. रणवीर सिंह नागर उर्फ लीलू, चौ. देवेंद्र सिंह नागर, चौ. चिंता , पं. सचिन गजनी, डा. देविन्द्र रावत ढकैला, मास्टर पूरन पंचायत नीमका, चौ. अक्षय नागर, चौ. दिलबाग नागर, पं. कपिल आदि सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज आम जनता ही नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता भी तंग आ चुके है इसलिए वह अब पार्टी से नाता तोडक़र कांग्रेस से जुडऩे लगे है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी से पलायन होना और तेज हो जाएगा। तंवर आज दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डा. तंवर ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है, जो आने वाले चुनाव तक पूरी तरह डूब जाएंगा। उन्होंने कहा कि चार वर्षाे में इस सरकार ने केवल और केवल भ्रष्टाचार व महंगाई की सौगात दी है, आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से त्रस्त है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। श्री तंवर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह चुनाव को लेकर जी जान से जुट जाए और भाजपा की नाकामियों का जन-जन मेें प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करें। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने प्रदेशाध्यक्ष तंवर को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है और पार्टी संगठन को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रहे।

Wednesday 31 October 2018

पटाखे नहीं दीप जलाएं प्रदूषण से मुक्ति पाएं : राजन मुथरेजा

पटाखे नहीं दीप जलाएं प्रदूषण से मुक्ति पाएं : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 30 अक्टूबर  : फरीदाबाद वायु प्रदूषण का बढ़ता कह रहा है अब नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी हमें प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए आगे आना होगा इस दिवाली पर पटाखे नहीं सिर्फ दीप  जलाएं हम सब के सहयोग से ही प्रदूषण की हार होगी भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथरेजा ने कहा हवा की बेचैनी सांसो की जलन और हमें अपने उत्साह उमंग से ऊपर रखना ही होगा जब सांसे उड़ जाती हैं धुन में तो परेशान ही हम भी होते हैं एक अहम कदम उठाना होगा सरकार पटाखों की बिक्री पर अपनी तरफ से रोक लगाने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन हमें भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा पटाखों के बिना दिवाली मनाकर प्रदूषण को हारना ही होगा तो मनाएं इस बार सिर्फ ग्रीन दिवाली स्वस्थ दिवाली I 

Monday 29 October 2018

एन आई टी विधानसाभा शेत्र मैं नहीं रहेगी पानी की समस्या : नगेन्द्र भड़ाना

एन आई टी विधानसाभा शेत्र मैं नहीं रहेगी पानी की समस्या : नगेन्द्र भड़ाना

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: एन आई टी विधान सभा के वार्ड8 सेक्टर50 ई॰ ब्लाक डबुआ कोलोनी में विजेंदर ढ़ुल वाली गली में ट्यूबवेल के कार्य शुरू किया ताकि लोगों को आने वाले टाइम में पानी कि कमी से कोई परेशानी ना हो साथ ही साथ जैसे मैंने वादा किया था ।                

हर वार्ड मैं जहाँ पानी लाइन व रेनीवाल कि लाइन नही थी वहाँ पानी की लाइन बिछाई गयी है और बिछाई जा रही है इसके साथ एन॰आई॰टी॰86 में पानी कि स्पेशल लाइन लायी गयी जिससे पानी कि समस्या काफ़ी हद तक दूर हो गयी ओर हो जायेगी साथ ही साथ एन॰आई॰टी॰86 के लिये मंझावाली रैनी वाल में पानी के बड़े ट्यूबवेल और लगाये जा रहे है ताकि अधिक मात्रा एन॰आई॰टी॰86 पानी मिल सके

इस मोके पर मेरे साथ फ़रीदाबाद व्यापार मण्डल के प्रधान श्री राम जुनेजा जी , पूर्व पारसद गजिंदर पाल , नव सेवा प्रयास के प्रधान सुनील यादव , नेमचन्द गर्ग , भोपाल खटाना, रिंकी भाई, कटार सिंह मलिक, सतवीर गुप्ता, ब्रिजवासी स्वीट, बिजेंदर ढ़ुल , जरनल  आदि समाज के गणमान्य लोग मोज़ुद रहे 

यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व आप सभी के प्यार से हो रहे है हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है । हरियाणा में माननीय मुख्यमंत्री जी और देश में मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में देश बदल रहा है  आप सभी से प्रार्थना है की अब काम इतनी बड़ी तादाँत में शुरू हो चुके है व भविष्य में ओर बड़ेंगे आप सभी इन पर नज़र रखे हमारा सहयोग कीजिए ।
आप अपने प्यार रूपी आशीर्वाद को ऐसे ही  बनाऐ रखना।