Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Tuesday 30 March 2021

सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के निर्णायक दिवस बना मिसाल

सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के निर्णायक दिवस बना मिसाल


फरीदाबाद 31 मार्च । दयालबाग फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में बालिका क्रिकेट T20 टूर्नामेंट के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त किया गया I T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन भी क्रिकेट गुरुकुल अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया I रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया I रविंद्र साधना क्रिकेट अकादमी ने 6 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर  मैच   को 8 रनों से जीत लिया साथ ही दूसरी टीम द क्रिकेट गुरुकुल अकादमी ने 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना  पायी  I

T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह किया गया I इस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि श्री महेश रावत ( कैप्टेन ऑफ़ इंडियन रेलवे क्रिकेट टीम , आईपीएल  राजस्थान रॉयल और पुणे वारियर्स), मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र फागना (रणजी ट्रॉफी विजेता हरियाणा के खिलाड़ी रह चुके हैं और बीसीसीआई और आईसीसी लेवल-1 के कोच है) , सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना जी तथा स्कूल की  प्रधानाचार्या श्रीमती  शुभ्रता सिंह एवं स्कूल की उप प्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा जी ने  दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र के साथ किया I

कार्यक्रम में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना,  प्रधानाचार्या  श्रीमती  शुभ्रता सिंह तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा ने सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए उनका भव्य स्वागत किया I






कार्यक्रम में विजेता रही टीम के सभी भावी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन रूप में ट्रॉफी प्रदान की गई I  जिनमें फाइटर ऑफ द मैच स्नेहा यादव, वूमेन ऑफ द मैच रीमा सिसोदिया को दिया गया I T -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेस्ट विकेट कीपर फॉर कीपिंग ग्लव्स, बेस्ट बॉलर को स्पोर्ट्स शूज, बेस्ट बल्लेबाज को इंग्लिश विलो बैट,  वूमेन ऑफ द सीरीज टूर्नामेंट का फुल क्रिकेट किट बैग देकर सम्मानित किया गया I  
खेल में विजेता रही टीम रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के कोच सनी शर्मा, कैप्टन नितिका कराहना को उनके अच्छे खेल के प्रदर्शन को सराहते हुए उन्हें ट्रॉफी दी गई I साथ ही साथ रनर-अप द क्रिकेट गुरुकुल अकादमी के कोच व कप्तान के साथ पूरी टीम को प्रोत्साहित करते हुए  ट्रॉफी दी गई I 

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि आई पी एल  खिलाडी श्री महेश रावत ने बालिकाओं के श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सदैव हर क्षेत्र में अपने आप को सशक्त महिला के रूप में स्थापित करने की सीख दी  व इसी प्रकार आगे भी इस खेल को निरंतर विजय हेतु खेलने के विशेष नियम भी समझाएं I
 
इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र फागना ने सभी टीमों की बालिकाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की और कहा कि फरीदाबाद में हीं  नहीं भविष्य में यह बालिकाएं इस राज्य को गौरवान्वित करेंगी I 





समारोह के अंत में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना जी ने दोनों टीमों की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी और कहा कि पूरे फरीदाबाद में बालिका क्रिकेट T 20 टूर्नामेंट को सूरजकुंड  इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की प्रतिभा को एक ऐसा स्थान देना है जिससे वह अपने मन में लक्ष्य को निर्धारित कर हर क्षेत्र में अपना परचम फहराने के लिए सक्षम हो I 

अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या  श्रीमती शुभ्रता सिंह ने सभी अतिथि गण में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया I इसके बाद उन्होंने विजेता रही टीम रविंद्र फागणा क्रिकेट अकादमी को बधाई दी एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में ही नहीं अपितु विश्व में भारतीय महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाती रहे और भारत की गरिमा व सम्मान को गौरव प्रदान करें I

Saturday 27 March 2021

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने एंज़ल क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने एंज़ल क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद : 28 मार्च I  सूरजकुंड इंटर्नैशनल गल्स क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) ने एंज़ल क्रिकेट अकादमी (फ़रीदाबाद) टीम को 7 विकेट से हराया  I  यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 20-20 ओवर का था ये मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) ओर एंज़ल क्रिकेट अकादमी (फ़रीदाबाद) टीम के साथ खेला गया एंज़ल क्रिकेट अकादमी (फ़रीदाबाद) ने टॉस जीत कर  पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्यण लिया टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्राज्ञा रावत ने 50 रन ,प्राशवी ने 38 रन ओर हिमांशी ने 29 रन बनाए    रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) की और से गेंदबाजी करते हुए इशाबेल ओर अंचल ने 2-2 विकेट,वंदना सेन ओर सीमा ने 1-1 विकेट लिए ,


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट में 172 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए रीमा सिसोदिया ने 89 रन,नीतिका करहाना ने 52 रन ओर आरती ने 18 रन बनाए एंज़ल क्रिकेट अकादमी (फ़रीदाबाद) की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अदिति ने 2 विकेट ओर  प्राशवी ने 1 विकेट लिया मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार रीमा सिसोदिया को दिया गया (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी (पाली)  (रीमा सिसोदिया ने 49 बॉल में 7 चोंके 8 छक्के लगाकर 89 रन बनाए)

 मानव रचना (MREI) ने एशियन अस्पताल को  2 रनों से हराया 

मानव रचना (MREI) ने एशियन अस्पताल को 2 रनों से हराया 

फरीदाबाद 28 मार्च 2021: मानव रचना कैंपस में 14वें मानव रचना कॉरपोरेट किक्रेट चैलेंज का आखिरी मैच में मानव रचना (MREI) ने एशियन अस्पताल से जीता। एमआरईआई (MREI) और एशियन अस्पताल के बीच फाइनल मैच में डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई(MREI), डॉ. अमिल भल्ला, उपाध्यक्ष, एमआरईआई(MREI), डॉ. एम.एम कथूरिया, ट्रस्टी, मानव रचना, और मानव रचना के डीन और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।


मानव रचना के ओपी भल्ला फाउंनडेशन ने विजेता टीम को एक लाख रुपये की राशि समेत चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया। मानव रचना ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुना और टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। एशियन अस्पताल की टीम 20 ओवर में 238 रन ही बना सकी। मानव रचना से निखिल को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित हुए जिन्हें मानव रचना ओपी भल्ला फाउंनडेशन की तरफ से 21 हजार रूपये से सम्मानित किया गया वहीं मानव रचना के सचिन को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया, एशियन अस्पताल के नीरज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने, मानव रचना के निखिल दिवाकर को टूर्नामेंट की सवश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, ‘रर्नर अप’ की ट्राफी एशियन अस्पताल को मिली ।


एमआरईआई(MREI) के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि यह खेल कॉरपोरेट जगत से जुड़ने का सुनहरा मौका देता है और खिलाड़ियों में उत्साह और बंधन पैदा करते है। कॉरपोरेट किक्रेट चैलेज 2021 मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया था। जिसमें इस साल किक्रेट कॉरपोरेट चैलेंज में 25 कॉरपोरेट टीम (दिल्ली और एनसीआर) से शामिल हुई जिसमें मारुति सुजुकी (गुरुग्राम), हीरो मोटोकॉर्प(गुरुग्राम), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉटर्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन(दिल्ली), एसीई(फरीदाबाद), होंडा कार्स(ग्रेटर नोएडा), आजतक(दिल्ली), एशियन अस्पताल(फरीदाबाद), सर्वोदय अस्पताल(फरीदाबाद), एनएचपीसी(फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल (गुरुग्राम), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण(दिल्ली), IIFL-वेल्थ(दिल्ली), एडिडास(गुरुग्राम),डीडी न्यूज (दिल्ली),मेटाफब(फरीदाबाद), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS), इरॉन इंटरनेशनल, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, एचपीएल, ग्लेन इंडिया, वेव इन्फ्राटेक, आर्किटेक्ट स्पोटर्स ट्रस्ट और मानव रचना MREI (फरीदाबाद) शामिल थे।14वें क्रिकेट कॉरपोरेट क्रिकेट कप 2021 में 51 मैच खेले गए जिसमें 6 समूहों में प्रत्येक समूह 4-5 टीमों के साथ बांटा गया था जिसमें पहले चरण में लीग मैच खेले गए और फिर नॉकआउट मैच। हर सूमह में से 2 टीम नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई हुई थी।

Saturday 20 March 2021

केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के विभिन्न कोविड-19 सैन्टरों का किया निरीक्षण

केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के विभिन्न कोविड-19 सैन्टरों का किया निरीक्षण

 

फरीदाबाद,20 मार्च।   केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  भारत ने विश्व में अलग पहचान बनाई है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी का वैक्सीन तैयार करके भारत के वैज्ञानिकों ने विश्व में अपना परचम लहराया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह बात शनिवार को जिला के विभिन्न कोविड-19 सैंटरो का निरीक्षण करने उपरांत कही।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेतृत्व के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार जनहित की योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बचाव का वैक्सीन 60 साल से अधिक आयु उम्र के बुजुर्गों और फ्रट लाइन में कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और समाज सेवकों को कोविड-19 के बचाव के लिए नि:शुल्क में लगाया जा रहा है। उन्होंने शनिवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खेड़ी कलां, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र तिगांव, एफआरयू द्वितीय सेक्टर- 3, नागरिक हस्पताल एवं एम्स द्वारा संचालित व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र बल्लभगढ़, नागरिक अस्पताल/बीके अस्पताल फरीदाबाद तथा ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में जाकर वहां पर संचालित किए जा रहे, वैश्विक महामारी के बचाव के लिए को कोविड-19 सेंटरों और ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बुजुर्गों, फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव की वैक्सीन लगाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि लोग बिना भय के निर्बाध रूप से वैक्सीन लगवाने अस्पतालों में  आए और अन्य लोगों को भी इसके बारे प्रेरित करें।

   केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  बीके नागरिक हस्पताल, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, गांव श प्रथम रेफरल इकाई  बल्लभगढ़ सेक्टर- 3, नागरिक अस्पताल बल्लभगढ़' ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में दवा के स्टाक के बारे में चिकित्सकों से अलग-अलग जानकारी ली। चिकित्सकों ने विस्तार पूर्वक बताया कि बल्लभगढ़ नागरिक हॉस्पिटल तथा बीके नागरिक हस्पताल बीके में हर रोज लगभग प्रतिदिन लगभग 200 से 600 तक की ओपीडी कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की जा रही है। लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता भी हो रही है। लोग अपने आप चिकित्सा केंद्रों पर आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।  उन्होंने सभी चिकित्सा केंद्रों पर कोविड-19 बचाव के लिए लगाए जाने वाले वैक्सीन के उपरांत इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों के साथ ऑब्जर्वेशन होम में जाकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। शरीर में यदि कोई थकान या हल्के बुखार होने पर एक टेबलेट ले ले। 24 घंटे के बाद इस इंजेक्शन से शरीर में कोई कमी नहीं आती। इंजेक्शन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने  स्वयं भी यह वैक्सीन लगवाया था और पेरासिटामोल की एक टेबलेट भी ली थी ताकि शरीर में थकान या इंजेक्शन के प्रभाव से शरीर में और कोई कमजोरी ना आए। उन्होंने ऑब्जर्वेशन होम में लोगों को कहा कि 28 दिनों के बाद दूसरा टीका लगवाया जाना है इसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मैसेज आएगा।

 इस दौरान उनके साथ जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रणदीप पुनिया, डॉक्टर हरजिंदर सिंह, एसएमओ डॉ अनूप, विनोद नरवत, राकेश नरवत, रतन सिंह, डॉ अपूर्वा, डॉक्टर शिव प्रसाद दुबे, डॉक्टर तरुण शर्मा, डॉक्टर मोनिका, डॉक्टर रचना यादव डॉक्टर वाईपी सिंह, पप्पू सरपंच तिगांव रिंकू सरपंच सहित चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


 किसानों को समर्पित है भाजपा सरकार, किसान हित में काम करने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

किसानों को समर्पित है भाजपा सरकार, किसान हित में काम करने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

फरीदाबाद : 20 मार्च  I  पृथला क्षेत्र के सागरपुर, सुनपेड़, साहूपुरा और मलेरना गांवो के लोगों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र नेहरा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी से मिलकर बाई पास रोड और सेक्टर 2, 64 और 65 से  सागरपुर गांव तक माइनर के साथ सड़क बनवाने की मांग की एवं किसानों के खेतों में पानी पहुंचने के लिए माइनर को पक्का बनवाने के लिए उनका धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों में बनाये गए तीन कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए बनाए गए है और इन कानूनों के लागू होने से किसानों की आय दोगुना होगी, जिससे किसानों का जीवन स्तर सुधर जाएगा। केबिनेट मंत्री ने कहा कि जब देश का किसान सम्रद्ध होगा तो देश स्वमं तरक्की की ओर बढ़ेगा। 

 विजेंद्र नेहरा ने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद जताते हुए कहा कि भाजपा की हरियाणा सरकार पूरी तरह से किसानों को समर्पित है किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए और किसान को उसकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए, पक्की सड़कें, हर समय बिजली देने के लिए हरियाणा सरकार सभी प्रबंध कर रही है आज ग्रामीण क्षेत्र में लोग भाजपा सरकार से पूरी तरह संतुष्ट नजर आते हैं किसानों के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा प्रदेश के अंदर जनता की सेवा करने का दूसरी बार अवसर मिला है कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने सभी को माइनर के साथ बाई पास रोड से सागरपुर गांव तक सड़क बनवाने का एवं मलेरणा और सुनपेड़ गांव के बीच पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार प्रकट किया और कहा कि यह दोनों काम होने से दर्जनभर गांवों के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।

इस इस अवसर पर भाजपा पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा, जिला पार्षद अवतार सारंग, पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच निरंजन नेहरा, पूर्व सरपंच बृजपाल नेहरा, रामपाल यादव, निसार अहमद, ठाकुर बिन्नू सिंह, मुकेश यादव, सुनील यादव सहित और भी कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।