Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Saturday 20 March 2021

 किसानों को समर्पित है भाजपा सरकार, किसान हित में काम करने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

किसानों को समर्पित है भाजपा सरकार, किसान हित में काम करने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

फरीदाबाद : 20 मार्च  I  पृथला क्षेत्र के सागरपुर, सुनपेड़, साहूपुरा और मलेरना गांवो के लोगों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र नेहरा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी से मिलकर बाई पास रोड और सेक्टर 2, 64 और 65 से  सागरपुर गांव तक माइनर के साथ सड़क बनवाने की मांग की एवं किसानों के खेतों में पानी पहुंचने के लिए माइनर को पक्का बनवाने के लिए उनका धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों में बनाये गए तीन कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए बनाए गए है और इन कानूनों के लागू होने से किसानों की आय दोगुना होगी, जिससे किसानों का जीवन स्तर सुधर जाएगा। केबिनेट मंत्री ने कहा कि जब देश का किसान सम्रद्ध होगा तो देश स्वमं तरक्की की ओर बढ़ेगा। 

 विजेंद्र नेहरा ने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद जताते हुए कहा कि भाजपा की हरियाणा सरकार पूरी तरह से किसानों को समर्पित है किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए और किसान को उसकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए, पक्की सड़कें, हर समय बिजली देने के लिए हरियाणा सरकार सभी प्रबंध कर रही है आज ग्रामीण क्षेत्र में लोग भाजपा सरकार से पूरी तरह संतुष्ट नजर आते हैं किसानों के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा प्रदेश के अंदर जनता की सेवा करने का दूसरी बार अवसर मिला है कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने सभी को माइनर के साथ बाई पास रोड से सागरपुर गांव तक सड़क बनवाने का एवं मलेरणा और सुनपेड़ गांव के बीच पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार प्रकट किया और कहा कि यह दोनों काम होने से दर्जनभर गांवों के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।

इस इस अवसर पर भाजपा पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा, जिला पार्षद अवतार सारंग, पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच निरंजन नेहरा, पूर्व सरपंच बृजपाल नेहरा, रामपाल यादव, निसार अहमद, ठाकुर बिन्नू सिंह, मुकेश यादव, सुनील यादव सहित और भी कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

 अफोर्डेबल एजुकेशन देने के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

अफोर्डेबल एजुकेशन देने के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

फरीदाबाद :20 मार्च । जाने माने शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट को लीडर इन प्रोवाइडिंग अफॉर्डेबल एजुकेशन अवॉर्ड 2021 प्राप्त हुआ है। उन्हें यह अवॉर्ड उड़ान संस्था की ओर से नई दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया। उड़ान संस्था की ओर से स्कूल लीडरशिप अवॉर्ड एवं एजुकेशन कानक्लेव का आयोजन किया गया। संस्था ने देश भर से करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षाविदों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक डॉ. सतीश फौगाट को सम्मानित किया गया। उनके साथ स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले, एनसीईआरटी निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव, एनसीईआरटी सचिव मेजर हर्षकुमार, कार्यक्रम संयोजक संजय टूटेजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



कार्यक्रम में बताया गया कि डॉ सतीश फौगाट के नेतृत्व में फरीदाबाद का फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहुत वाजिब दाम पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहा है। उन्हें अनेक मंचों पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। श्री फौगाट ने उड़ान संस्था से मिले सम्मान पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की संख्या अधिक है। वह अपने बच्चों को उच्च और गुणवत्तापरक शिक्षा देना चाहते हैं लेकिन महंगी शिक्षा अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने स्कूल में अफोर्डेबल शिक्षा को नीति बनाया, जिसका आज हजारों परिवारों को लाभ मिल रहा है।


डॉ फौगाट ने बताया कि वह करीब 300 बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। वहीं उनके बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल और उनकी टीम भी निरंतर लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड

ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड


फरीदाबाद :20 मार्च  ।  हरियाणा एडुकेटर्स क्लब ने देर रात होटल रेडिसन ब्ल्यू में गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड का आयोजन किया। जिसमें ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि सीबीएसई के डिप्टी सेके्रटरी एफिलिएशन श्री विजय यादव ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल एफिलिएशन : रीइंजीनियर्ड ऑटोमेशन सिस्टम विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में सीबीएसई स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक का प्रयोग कर रही है जिससे शिक्षा संस्थान चलाने वालों को पहले से अधिक सुविधा महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सीबीएसई में स्कूलों की संबंद्धता, पुनर्संबद्धता, अपगे्रडेशन आदि सभी कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके कारण आज एक भी एप्लीकेशन उनके विभाग में पेंडिंग नहीं है। श्री यादव ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि अकारण किसी स्कूल प्रबंधन को परेशानी न हो।


इस अवसर पर फरीदाबाद के एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड के आयोजन करने को बड़ी विशिष्ट पहल बताया। उन्होंने शिक्षकों की जिम्मेदारी की प्रशंसा की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी ने शिक्षा विभाग और शिक्षा संस्थाओं को एक दूसरे का पूरक बताते हुए भविष्य में पूर्व की भांति अधिक सहयोग के काम करने की बात कही। कार्यक्रम में पलवल के शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा राठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर ने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश का भविष्य बनाने में बिता देता है, लेकिन अपने मनोरंजन की ओर वह सोच भी नहीं पाता है। उसे लगता है कि लोग क्या कहेंगे। ऐसे ही विचार के साथ हरियाणा एडुकेटर्स क्लब की नींव रखी गई। क्लब अपने सदस्यों के मनोरंजन के लिए न केवल कैंपों का आयोजन करता है बल्कि उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी करता है। आज का गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए ट्रांसफार्मेशन फेज को बखूबी निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, पलवल, साहिबाबाद आदि एनसीआर शहरों से भी सदस्यों ने भागीदारी की। 

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं सदस्यों का क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में हरियाणा एडुकेटर्स क्लब के कोर्डिनेटर अनिल रावल, महासचिव गौरव पाराशर, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव राखी वर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन सीवी सिंह ने किया।

मानव रचना और एसोचैम द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट में प्रख्यात शिक्षाविदों ने नए युग के वैश्विक कौशल के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श

मानव रचना और एसोचैम द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट में प्रख्यात शिक्षाविदों ने नए युग के वैश्विक कौशल के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श

फरीदाबाद, 20 मार्च, 2021: अग्रणी शिक्षाविदों ने आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थान और ASSOCHAM इंडिया द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट 2021 ‘The New-Age Global Skill Conundrum: Unlocking the next paradigm’ पे अपने विचार साझा किये |शिखर सम्मेलन ने दिल्ली एनसीआर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों, नीति निर्माताओं और संस्था प्रमुखों को रणनीतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा के लिए एक मंच पे एकत्रित किया, ताकि दुनिया के शीर्ष 10 नवाचार-नेतृत्व वाले देशों में भारत के परिवर्तन को उत्प्रेरित करने के उद्देश्य पर विचार किया जा सके।अपने मुख्य भाषण में, CBSE के सचिव, श्री अनुराग त्रिपाठी ने कहा की, "एनईपी 2020 छात्रों के समग्र विकास के बारे में बात करता है जहां वे न केवल नौकरी पाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं बल्कि एक ऐसे समाज को विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं जहां करुणा और भारतीय लोकाचार हो। हम शिक्षा और ज्ञान आधारित शिक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं लेकिन कौशल और योग्यता का अनुप्रयोग कहां है। भारत को उस लंबी छलांग की जरूरत है जहां हमें अपनी युवा पीढ़ी को रोजगार के लिए कौशल प्रदान करने की आवश्यकता है। गतिशीलता को कौशल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, और मूल्यांकन के माध्यम से सीखने के परिणाम का विश्लेषण करने की दिशा में स्थानांतरित किया जाना है।"

डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एसोचैम राष्ट्रीय शिक्षा परिषद और अध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि "सतत विकास, समग्र विकास और सामाजिक विकास के विचार हमेशा मानव रचना डीएनए का एक हिस्सा रहे हैं और अब हमें कुछ प्रमुख चुनौतियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है जो क्षमता-आधारित शिक्षण, शिक्षक उन्नयन, आधुनिक शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन हैं। हमें अपने शिक्षक समुदाय पे सबसे अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है क्यूंकि वो नीव धारक हैं उस आने वाले समाज की जिसकी कल्पना हम सब कर रहे हैं | "


मानव रचना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आई के भट्ट ने शिक्षाविदो का स्वागत किया और कहा कि अब पूरी दुनिया 'वर्चुअल यूनिवर्सिटी' के बारे में बात कर रही है और अब फोकस सिर्फ बुनियादी कौशल से एक समग्र विकास में बदल गया है और इस परिवर्तन को लाने की ज़िम्मेदारी कहीं न कहीं हमारे शिक्षकों पर है|


मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने NAAC के कार्यकारी अध्यक्ष पद्म श्री डॉ वीएस चौहान का स्वागत किया। डॉ श्रीवास्तव इस बात पर प्रकाश डाला गया कि शिक्षा कैसे विकास का आधार है और अब हम सभी को सामूहिक रूप से बदलाव लाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए | उन्होंने श्री अनुराग त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व और शानदार विचारशीलता को भी खूब सराहा |


पद्मश्री डॉ वीएस चौहान ने अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि को सभा के साथ साझा किया और कहा कि, “हमने शिक्षा और उससे परे सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, इस तथ्य से भी कोई इनकार नहीं करता है कि भारत ने एक लंबा सफर तय किया है। लेकिन हां, हमें उस सभी के लिए स्वामित्व लेने की जरूरत है, जो हम मानते हैं कि वांछनीय दिशा में नहीं जा रहे हैं।"


शिखर सम्मेलन में दो प्रासंगिक पैनल चर्चा शामिल थी। पहले पैनल में कर्नल सेंट्रल एकेडमी के कर्नल प्रताप सिंह थे; सुश्री मंजू गुप्ता, प्रिंसिपल, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा; सुश्री प्रियंका बरारा, प्रिंसिपल, - एमआरजी स्कूल दिल्ली; सुश्री सुरजीत खन्ना, प्रिंसिपल, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद; और सुश्री संयोगिता शर्मा, निदेशक, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ने भी शिरकत की । उन्होंने इस बात पर विचार किया कि आधुनिक युग के बदलते रुझान और आवश्यकता के अनुसार हर स्तर पर आधुनिक शिक्षा सीखने और विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना है |

दूसरे पैनल में डॉ. अश्विन फर्नांडिस, क्षेत्रीय निदेशक - QS मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और उत्तरी अफ्रीका; श्री नारायणन रामास्वामी, भागीदार और प्रमुख, शिक्षा और कौशल विकास अभ्यास - केपीएमजी, भारत; श्री वेंकटेश सर्वसिद्धि, वरिष्ठ प्रमुख - डिजिटल कौशल, नवाचार, भागीदारी और सीएसआर - एनएसडीसी; श्री अमरेन्द्र पाणि, संयुक्त निदेशक - अनुसंधान, AIU; तथा कर्नल गिरीश के शर्मा, निदेशक - योजना और समन्वय MREI; शामिल थे |

श्री नारायणन रामास्वामी ने साझा किया कि 2030 तक की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कामकाजी उम्र की आबादी का एक तिहाई भारत से होगा, इसलिए हमारी अपनी शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने की आवश्यकता प्रमुख महत्व की है।




डॉ. अश्विन फर्नांडीस, श्री रामास्वामी के दृष्टिकोण से सहमत थे और उन्होंने कहा कि वह आज के  युवाओं की 3 वैश्विक विशेषताओं को उजागर करना चाहते हैं, “युवा शिक्षार्थी निरंतर सीखने को सुदृढ़ करते हैं, एक नई वैश्विक नागरिकता स्थापित करने की इच्छा करते हैं, और वे आज से ही खुद को भविष्य के लिए तैयार करने को परस्पर प्रयत्न करते रहते हैं ”। उन्होंने आगे कहा कि इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि नौकरियां कैसे बदल रही हैं और जिस बदलती दुनिया का हम हिस्सा हैं उसके लिए विकसित कौशल सेट की आवश्यकता है।


श्री वेंकटेश सर्वसिद्धि ने डिजिटल कौशल पर जोर दिया, और ये बताया की अब डिजिटल साक्षरता को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने की जरूरत है।


श्री अमरेन्द्र पाणि ने कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय अभिविन्यास को देखते हुए पाठ्यक्रम को उन्नत करने की आवश्यकता है, और यह भी कि जब शिक्षण सहयोग की बात आती है, तो बहुत कुछ ऐसा है जिसे करने और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। छात्र आदान-प्रदान, संकाय विनिमय और ऐसे कई अन्य कार्यक्रमों को

Sunday 14 March 2021

आरडब्लूए एसी नगर ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व विधायक सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपा

आरडब्लूए एसी नगर ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व विधायक सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद,14 मार्च  I रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ए.सी नगर का एक वर्ष पूरा होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन वैश्य धर्मशाला नीलम बाटा रोड फरीदााबाद में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,महापौर सुमन बाला,विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर उपस्थित थे। इस मौके पर रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ए.सी नगर की तरफ से प्रधान दिनेश बंसवाल ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को एसी नगर नियमित(अलाअमैंट) कराने बारे एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कई मांग रखी गई। ज्ञापन में स्थानीय निवासियों ने बताया कि एसी नगर जिस स्थिति में बसा हुआ है उसको उसी स्थिति में स्थाई किया जाए। गांधी कालोनी व फ्रर्टियर कालोनी की तर्ज पर उनकी कालोनी को भी नियमित किया जाए। कालोनी को स्थाई करने के लिए सरकार जो भी विकास शुल्क निर्धारित करेगी उसे एसी नगर वाले देने को तैयार है। कालोनी के अंदर से गुजर रहे नाले को साफ करके अंडरग्राऊड किया जाए। घर घर तक पानी व सीवरेज की व्यवस्था की जाए। कालोनी की हर सडक़ व गली को पक्का कर लाईट की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। 





उन्होनें कहा कि आपके इस ज्ञापन के विषय मे मैं और विधायक नरेन्द्र गुप्ता मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र जी से बात करेगें। उन्होनें कहा कि आपकी कालोनी एसी नगर के बिकास को लेकर हम सभी बहुत गंभीर है और आने वाले समय में आपकों कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि आपकी कालोनी को सभी मृलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए समय समय पर केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्दशों या फिर डी प्लान के तहत विकास कराए जाते रहे है।  उन्होनें  कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों के हित के लिए कदम उठाए है जिससे कि वे खुशहाल और समृद्व बन सके। उन्होनें कहा कि एसी नगर के लोग हमेशा भाजपा के हक में खड़े रहे है जिसके लिए वे धन्यवादी है। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि पांडाल में पहुंची भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग एसी नगर के विकास के लिए उम्मीद लेकर आए है और में भी उन्हें विश्वास दिलाती हुं कि उनके सपने पूरे होगें।



इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला, सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील व अजीत मौजूद थे।