Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Sunday 10 May 2020

सरबत दा भला ने श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की

सरबत दा भला ने श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की

फरीदाबाद, 10  मई। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) की ओर से श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सेक्टर-15 में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की, जिसका यहां आने वाले सेवादार व अन्य व्यक्ति उपयोग कर सकेंगे।  उपस्थित सेवादारों को संबोधित करते हुए दिनेश छाबड़ा, जोध सिंह वालिया, टोनी पहलवान तथा कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) की ओर से श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सेक्टर-15 में आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई। अब यहां आने वाले सेवादार अपने हाथों को स्वच्छ रखने के लिए इस ऑटोमेटिक  मशीन का उपयोग करें। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जागरूकर रहकर ही कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। 

मुख्यमंत्री की औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक : आईएमएस‌एम‌ई ऑफ इंडिया ने दिए कई सुझाव : राजीव चावला

मुख्यमंत्री की औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक : आईएमएस‌एम‌ई ऑफ इंडिया ने दिए कई सुझाव : राजीव चावला

फरीदाबाद: 10 मई । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उद्योग प्रबंधकों को आश्वस्त किया है कि लाक डाउन के कारण बंद पड़े औद्योगिक संस्थानों को पुनः आरंभ कराने की प्रक्रिया में यथासंभव सहयोग दिया जाएगा। यहां प्रदेश के औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बिजली संबंधी बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई से बढ़ाकर 31 मई तक करने की घोषणा की। इसके साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा दिए गए सिक्योरिटी डिपाजिट का दो माह का ब्याज आगामी बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। फिक्स्ड एनर्जी चार्ज में दी गई 25% राहत की अवधि भी 2 माह से बढ़ाकर 3 माह तक करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। मुख्यमंत्री ने वेतन के लिए दिए जाने वाले ऋण पर 6 माह तक तक 8% ब्याज दर सरकार द्वारा देने की घोषणा को भी दोहराया। औद्योगिक प्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों पर मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि औद्योगिक प्रगति के लिए सरकार अपनी सकारात्मक नीति जारी रखेगी। आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला द्वारा प्रदेश की औद्योगिक नीति में जिस सब्सिडी को कुछ जोन के लिए दिया जाता है, उसे सभी जोन में लागू करने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में विचार विमर्श कर नई नीति में लागू किया जाएगा।

हरियाणा व दिल्ली के बीच आवागमन की अनुमति देने हेतु मूवमेंट पास जारी करने की मांग करते हुए श्री चावला ने कहा कि हरियाणा से कुछ लोगों को दिल्ली मूवमेंट के लिए अनुमति दी जानी चाहिए ताकि औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल सके। चावला ने उद्योगों से जुड़े प्रतिष्ठानों व रॉ मेटीरियल उपलब्ध कराने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति भी देने का आग्रह मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से किया।  चावला ने वेतन के लिए बैंक ऋण पर सरकार द्वारा छह माह के लिए ब्याज देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से उद्योगों को काफी राहत मिलेगी। विभिन्न प्रदेशों के श्रमिकों द्वारा हरियाणा में वापस काम पर लौटने पर क्वांरटाईन समय में उनके रहने की व्यवस्था करने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया। इसके साथ साथ श्री चावला ने एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष प्रमोशन पॉलिसी क्रियान्वित करने का आग्रह भी प्रदेश सरकार से किया। चावला ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण जो स्थिति रही उससे कई व्यवसायों में बिजनेस के कंसेप्ट बदलेंगे, जिन्हें सहयोग देने के लिए प्रभावी नीति बनाई जानी चाहिए। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए नीति तैयार करने, वैट रिफंड को तुरंत मुहैया कराने का आग्रह भी प्रदेश सरकार से किया गया।

 लॉक डाउन के कारण उद्योगों पर पड़े नाकारात्मक प्रभाव का जिक्र करते हुए श्री चावला ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को सरल वित्तीय सहायता के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए, इसके साथ ही प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि वह केंद्र सरकार से एमएसएमई सेक्टर के लिए इकनोमिक पैकेज की मांग करें ताकि हरियाणा के औद्योगिक विकास को पुनः तीव्र गति प्रदान की जा सके। वीडियो कांफ्रेंस में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व उद्योग व श्रम सहित लगभग सभी विभागों के उच्च अधिकारियो की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। लगभग 3 घंटे चली इस मीटिंग में औद्योगिक प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए ताकि प्रदेश के औद्योगिक विकास को पुनः नई गति प्रदान की जा सके।

एमएसएमई सेक्टर को पुनः आरंभ करने के लिए स्मार्ट पैकेज की घोषणा करें : जेपी मल्होत्रा

एमएसएमई सेक्टर को पुनः आरंभ करने के लिए स्मार्ट पैकेज की घोषणा करें : जेपी मल्होत्रा

फरीदाबाद : 10  मई । डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री जेपी मल्होत्रा ने मौजूदा समय में एमएसएमई सेक्टर के समक्ष आ रही वित्तीय समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए इस संबंध में बैंकों व वित्तीय संस्थानों को यह निर्देश देने का आग्रह किया है कि वह एमएसएमई सेक्टर को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने में तत्परता से कार्य करें। श्री मल्होत्रा के अनुसार लाक डॉउन के दौरान उद्योगों में कार्य आरंभ करने की प्रक्रिया में काफी समस्याओ का सामना उद्योगों को करना पड़ रहा है।

 आपने बताया कि बैंक एमएसएमई इकाइयों को वित्तीय सहायता देने से संकोच कर रहे हैं जबकि आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि बड़े उद्योगों की तुलना में लाक डाउन आरंभ होने के समय तक एमएसएमई इकाइयों का एनपीए रेट 20% की तुलना में 12% ही था।  श्री मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई सेक्टर को 1800000 करोड रुपए के क्रेडिट देने की व्यवस्था की जानकारी भी मिली है, जोकि बड़े उद्योगों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता का एक तिहाई ही है।  श्री मल्होत्रा के अनुसार आवश्यकता इस बात की है कि एमएसएमई सेक्टर के लिए एक स्पष्ट नीति क्रियान्वित की जाए और वित्तीय संस्थानों तथा बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे एमएसएमई सेक्टर की मांग के अनुरूप उन्हें तत्परता से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएं। मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई सेक्टर को वर्तमान में श्रमिकों का वेतन, संस्थान में मेंटेनेंस, बिजली और एनर्जी बिल देने के लिए वित्त की काफी आवश्यकता है, ऐसे में यदि एमएसएमई सेक्टर को वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाती तो इस सेक्टर के समक्ष आर्थिक चुनौतियां और अधिक बढ़ जाएंगी जिससे निपटना कठिन नहीं नहीं नहीं असंभव होगा। श्री मल्होत्रा ने बताया कि उद्योगों में उत्पादन पुनः आरंभ करने से पहले एमएसएमई सेक्टर को संस्थान में मेंटेनेंस का कार्य करना है, सैनिटाइजेशन पर ध्यान देना है और इसके साथ सोशल डिस्टेंस के लिए कार्य करते हुए स्वच्छता संबंधी प्रावधानों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है और इन सब कार्यों के लिए भी वित्तीय सहायता आवश्यक है। श्री मल्होत्रा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी आग्रह किया है कि वह एमएसएमई सेक्टर को पुनः आरंभ करने के लिए स्मार्ट पैकेज की घोषणा करें। आपने इसके साथ-साथ श्रमिकों के अप्रैल माह का वेतन जो कि एमएसएमई सेक्टर के लिए एक बड़ी समस्या है, पर ध्यान देने और इसे ईएसआईसी या अन्य फंड द्वारा देने की मांग भी की है।

श्री मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई सेक्टर के लिए सरकार द्वारा जो नीतियां घोषित की गई है, उन्हें तुरंत प्रभाव से क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि लाक डाउन के कारण बंद औद्योगिक गतिविधियां को पुनः आरंभ कराने की योजना को वास्तविकता में मूर्त रूप मिल सके। श्री मल्होत्रा ने डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व कंफरडेशन ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से भी उद्योगों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी पग उठाने का आग्रह किया है।  श्री मल्होत्रा का मानना है कि इससे जहां रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, वही पलायन कर रहे श्रमिकों को भी रोका जा सकेगा। श्री मल्होत्रा ने इसके साथ-साथ एसोसिएशन के सभी सदस्यों व उद्योग प्रबंधकों से भी आहवान किया है कि वे अपने संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुरक्षा प्रबंधों पर ध्यान दें और सैनिटाइजेशन तथा सुरक्षा संबंधी अन्य मानक अवश्य अपनाएं।  एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन ने श्री मल्होत्रा की मांग व विचारों का समर्थन करते हुए जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव के उन निर्देशों का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि जब जिला स्तरीय की टीम किसी उद्योग में विजिट करती है तो उसके साथ स्थानीय एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं। सर्वश्री जेपी मल्होत्रा व विजय राघवन के अनुसार जिला उपायुक्त का यह निर्णय परस्पर विश्वास को बढ़ाएगा और प्रशासन तथा उद्योग प्रबंधक पुलिस व चिकित्सा वर्ग के सहयोग से कोरोना वायरस से निपटने में निश्चित रूप से सफल रहेंगे।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं उपायुक्त का धन्यवाद :

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं उपायुक्त का धन्यवाद :

फरीदाबाद : 10 मई  I प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को राहत देते हुए स्कूलों में प्रशासनिक कार्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार के आदेशानुसार प्रशासनिक कार्यालय के कार्यों को निपटाने के लिए सीमित स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति मिली है। प्रदेश सरकार के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एवं  शिक्षा  मंत्री श्री कँवर पाल का धन्यवाद् प्रकट किया। एसोसिएशन के प्रधान श्री रमेश डागर, महासचिव गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। इसके लिए वे उपायुक्त श्री यशपाल यादव का भी धन्यवाद् करते हैं जिन्होंने एसोसिएशन की बात को सरकार तक पहुंचाया।

 रमेश डागर ने विश्वास दिलाया हैं कि सभी स्कूल प्रदेश सरकार के तय मनको का पालन करते हुए स्कूल का संचालन करेंगे। दीपक यादव ने कहा की यह फैसला काफी सकारात्मक है। इससे काफी समय से बंद चल रहे स्कूल
में ऊर्जा का संचार  होगा। साथ ही उन अभिभावकों को भी राहत मिलेगी जो ऑनलाइन फीस जमा नहीं करा पा रहे थे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण प्रदेश भर के सभी सरकारी व निजी स्कूल पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए थे। ऐसा होने से निजी स्कूलों को उनके प्रशासनिक व दिन की गतिविधियों को पूरा करने में आ रही कठिनाइयों के कारण  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रयास पर  हरियाणा के राज्य सरकार ने हरियाणा के निजी स्कूलों को अपने प्रशासनिक कार्यालय खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है, ताकि वेतन की तैयारी और अन्य जरूरी और अपरिहार्य प्रशासनिक कार्य किए जा सकें।

Friday 8 May 2020

दिल्ली-हरियाणा के बीच मूवमेंट के लिए अनुमति प्रदान की जाए : राजीव चावला

दिल्ली-हरियाणा के बीच मूवमेंट के लिए अनुमति प्रदान की जाए : राजीव चावला

फरीदाबाद 8 मई । आईएमएसएमई ऑफ इंडिया ने हरियाणा व केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि लॉक डाउन के दौरान मूवमेंट संबंधी अनुमति का दायरा बढ़ाया जाए और इसे विशेषकर दिल्ली के लिए अधिकृत किया जाए। आईएमएसएमई के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव व प्रधान सचिव उद्योग विभाग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में आग्रह किया गया है कि मूवमैंट के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की अनुमति भी दी जानी चाहिए और कुछ मूवमेंट पास जारी किए जाने चाहिए ताकि हरियाणा बदली के बीच सीमित संख्या में लोग आवाजाही कर सकें। कहा गया है कि इसके बिना उद्योग व व्यापार को चला पाना संभव नहीं हो रहा है।

श्री चावला के अनुसार जिस प्रकार सरकार ने लॉक डॉउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को गति देने की प्रक्रिया आरंभ की है, वह सराहनीय है परंतु इसका थोड़ा सा और विस्तार किया जाना चाहिए ताकि इसका लाभ सभी वर्गों को मिल सके। चावला ने इसके साथ-साथ उन दुकानों व प्रतिष्ठानों को भी खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है जो उद्योगों को रा मेटेरियल या अन्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। आपने सरकार द्वारा 10 श्रमिकों तक के साथ उद्योग में कार्य आरंभ करने की अनुमति देने की जहां सराहना की है, वही श्री चावला ने उद्योग प्रबंधकों से भी आह्वान किया है कि वे बिना अनुमति के कार्य ना करें। आपने इसके साथ-साथ औद्योगिक संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना को सुनिश्चित करने का भी आह्वान भी किया है।

Tuesday 28 April 2020

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट  : संतोष अग्रवाल

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट : संतोष अग्रवाल

FARIDABAD : 29 APRIL I जहाँ एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे लड़ने के उपाय ढूंढ रहा है. पुरे देश में लॉकडाउन है सभी खिलाडी एवं प्रशिक्षक इसका बखूबी पालन कर रहे हैं. दूसरी तरफ 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' ने किकबॉक्सिंग का ऑनलाइन 'इ टूर्नामेंट' दिनांक 29 अप्रैल से 3 मई तक करवाने करवाने का निर्णय लिया है. 

"वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की खिलाडियों को सक्रिय भूमिका में रहना बहुत ही आवश्यक है एवं इसके साथ साथ अपना वजन / फिटनेस / इम्युनिटी सिस्टम भी मेन्टेन रखना आवश्यक है. इस हेतु किकबॉक्सिंग महासंघ ने जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी "सपोर्टडॉटा" के सहयोग से किकबॉक्सिंग खेल का ऑनलाइन "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग इ टूर्नामेंट" आयोजित करने का निर्णय लिया है. स्टे होम स्टे सेफ की अवधारणा का सम्मान करते हुए तथा लॉकडाउन के दौरान खिलाडियों को खेल से जोड़े रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है.  

इस इ टूर्नामेंट में किकबॉक्सिंग खेल के केवल 'म्यूजिकल फॉर्म्स' इवेंट को शामिल किया गया है जिसमें खिलाडी व्यक्तिगत रूप से अपने घर पर ही रहकर म्यूजिक की धुन पर किकबॉक्सिंग खेल की गतिविधि को मोबाइल या अन्य माध्यम से वीडियो बनाकर अपनी जिला एवं राज्य संघ को भजेगा एवं राज्य संघ द्वारा नियुक्त अधिकारी उस वीडियो को 'सपोर्टडॉटा' पोर्टल पर अपलोड कर देगा, इसके उपरांत फेडरेशन द्वारा नियुक्त पांच रेफ़री का पैनल अपना-अपना ऑनलाइन स्कोर खिलाडियों को देंगे और जिसका स्कोर ज्यादा होगा वह विजेता होगा. इस पूरी प्रतियोगिता को पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए सभी राज्य संघों को निर्देश जारी कर दिया गया है एवं सभी राज्य संघों की एक ऑनलाइन मीटिंग भी की जा चुकी है. इस प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.

म्यूजिकल फॉर्म्स के चार इवेंट्स सम्मिलित किये गए हैं:
1. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल
2. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल वेपन्स
3. इ म्यूजिकल फॉर्मस हार्ड स्टाइल
4. इ म्यूजिकल फॉर्म्स हार्ड स्टाइल वेपन्स

इसमें 6 आयु वर्ग निर्धारित किये गए हैं जो निम्न हैं:
10 वर्ष से निचे
13 वर्ष से निचे
16 वर्ष से निचे
19 वर्ष से निचे
19 वर्ष से अधिक
35 वर्ष से अधिक (मास्टर्स)

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता को पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है.
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन 'इ प्रमाण पत्र' जारी कर दिए जाएंगे.

लॉकडाउन :  विधायक सीमा त्रिखा ने किया रक्त दान

लॉकडाउन : विधायक सीमा त्रिखा ने किया रक्त दान

 फरीदाबाद : 28 अप्रैल I  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 गुरुद्वारे में शिक्षा विभाग, भारत स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस व महावीर इंटरनेशनल, रोटरी क्लब और सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बड़खल विधानसभा एमएलए श्रीमती सीमा त्रिखा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 के प्रधान श्री खजान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतिंदर कौर वर्मा और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि वाला अहलावत ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर शुरू करवाया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री विकास और सहायक पुरुषोत्तम सैनी ने भी रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि यह शिविर डी ओ सी सरोज बाला द्वारा संयोजित किया जा रहा है यह रक्तदान थेलेसिमिक रोगियों के इलाज में काम लिया जाएगा। इस से पूर्व शिक्षा विभाग ने रेडक्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से 22.04.2020 को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। 

 शिविर में सबसे पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत ने रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे रोवर्स, स्काउट्स और अन्य अध्यापकों को उत्साहित कर रहे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि इस शिविर में डी ई ई ओ शशि अहलावत, डी ओ सी सरोज बाला, देश राज, देवेन्द्र गौड़, संदीप दीक्षित, मोती लाल, हेमंत, रितेश खुशवाह, सचिन मिश्रा्, सचिन सेन, प्रियम राज, प्रतीक गोयल, रंजन पांडे, गौरव तंवर, विकास, चमन, सीमा, निशा, देशराज गोला के सुपुत्र  चमन गोला ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। इस अवसर पुष्पा शर्मा का शिविर संचालन में विशेष सहयोग रहा। शिविर में महावीर इंटरनेशनल से उमेश अरोड़ा का सराहनीय सहयोग और मार्गदर्शन रहा। हसला जिला अध्यक्ष एस के दलाल सहित शिक्षा विभाग से अनेक अध्यापक भी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 के प्रधान श्री खजान सिंह संधू और उन की पूरी टीम और पदाधिकारियों का सुंदर व पवित्र प्रांगण उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। विधायिका श्रीमती सीमा तिरखा, डी ई ओ सतेंद्र कौर वर्मा, डी ई ई ओ शशि अहलावत, प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा तथा डी ओ सी सरोज बाला ने शिविर में रक्तदान करने पर सभी रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स, अध्यापकों और अन्यजनो का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना महामारी आपदा के बीच काम कर रहे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को  च्यवनप्राश, खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क जैसी चीजें डीसीपी अर्पित जैन को सौंपी

विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना महामारी आपदा के बीच काम कर रहे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को च्यवनप्राश, खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क जैसी चीजें डीसीपी अर्पित जैन को सौंपी

फरीदाबाद, 28 अप्रैल। एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा, उनके बड़े भाई एवं नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर पं.मुकेश शर्मा, समाजसेवी मुनेश शर्मा तथा टीम पंडि़त के सदस्यों ने आज सारन थाना परिसर में एनआईटी के डीसीपी अर्पित जैन को पुलिस कर्मचारी (कोरोना वॉरियर्स)के लिए च्यवनप्राश, मास्क, सैनेटाईजर व बिस्कुटों के पैकेट भेंट किए है। इस मौके पर एसीपी बडख़ल सुखबीर सिंह, एसीपी एनआईटी गजेन्द्र सिंह मौजूद थे।

उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि आज इस महामारी में कोरोना वॉरियर्स (पुलिस कर्मचारी) जी-जान से लगे हुए है। इन्हीं की बदौलत आज प्रदेश की जनता अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस कर्मचारियों में रोगों से लडऩे की क्षमता के लिए टीम पंडि़त के सदस्यों की सलाह पर  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पांचों थानों व इनके अन्तर्गत पडऩे वाली चौकियों में  तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए च्यवनप्राश, मास्क, सैनेटाईजर व बिस्कुटों के पैकेट भेंट किए गए है, ताकि वह इस महामारी से बच सकें।

डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने कहा कि विधायक नीरज शर्मा व उनके टीम द्वारा भेंट किए गए सभी पैकेटों को क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों तक एक से दो दिन के अंदर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में पुलिस का प्रत्येक जवान अपनी व अपने परिवार की परवाह किए गए दिन-रात ड्यूटी पर डटा हुआ है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से सोशल डिस्टेसिंग रखने तथा मास्क लगने की अपील की है। इसी से बचाव संभव है।
नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा ने कहा कि टीम पंडि़त का हमेशा प्रयास रहा है कि वह सुख-दुख में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के साथ खड़ा  है। 

शर्मा ने कहा कि यह सभी सामान थाना सारन, थाना डबुआ, थाना सैक्टर-58, थाना धौज, थाना मुजेसर के अलावा पर्वतीय कालेानी चौकी, संजय कालोनी चौकी, पाली चौकी, सिकरोना चौकी, सैक्टर-55 चौकी के पुलिस कर्मचारियो को दिया जाएगा। इस मौके पर राधे-राधे बाबूजी, नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, महेेश सैनी, रितेश अरोड़ा, मिशन जागृति से प्रवेश मलिक, रवि चौहान, संजय शर्मा, आदेश यादव, श्रीनिवास, राममेहर, राकेश देशवाल सहित टीम पंडि़त के सदस्य मौजूद थे।

Saturday 25 April 2020

एशियन हॉस्पिटल ने मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान

एशियन हॉस्पिटल ने मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान

फरीदाबाद : 25 अप्रैल I  एशियन हॉस्पिटल, फरीदाबाद के सहयोग से विद्या जगत कैंसर फाउंडेशन "फीड द हंग्री" कार्यक्रम के माध्यम से लॉकडाउन के इस दौर में पीड़ित लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहा है।  संगठन दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान कर रहा है जो वर्तमान में बेरोजगार हैं। 31 मार्च से उन्हें भोजन परोसा जा रहा है, प्रतिदिन 1000 लोगों को भोजन दिया जाता है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक तालाबंदी समाप्त नहीं हो जाती I  

Wednesday 22 April 2020

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र  , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद : 22 अप्रैल I फरीदाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां आज पूरा विश्व प्रभावित है वही सूक्ष्म लघु एवं मध्य स्तरीय उद्योगों में भी इस महामारी की मार साफ तौर पर देखी जा सकती है। इन उद्योगों को इस महामारी की मार से राहत दिलाने के उद्देश्य से फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान एच.के. बत्रा ने आज केंद्र व राज्य सरकारों से गुहार लगाई है कि इन उद्योगों को कुछ राहत दी जाए ताकि यह उद्योग इस महामारी के बाद भी सुचारू रूप से चल सके। गत दिनों हुई फिक़्क़ी कार्यकारिणी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में सभी सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान बहुत से सुझाव सामने आए उनके आधार पर जारी अपने 10 सूत्रीय मांग पत्र में एच. के. बत्रा और  महासचिव आशीष जैन ने  मांग की है कि सरकार को उन लगभग 14 हजार लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को भी अपना व्यवसाय करने की इजाजत देनी चाहिए जिनके पास सभी प्रकार के लाइसेंस है तथा जो सभी प्रकार के टैक्स राज्य में केंद्र सरकारों को दे रहे हैं लेकिन वह मान्यता प्राप्त उद्योगी क्षेत्रों में नहीं है। इसके साथ ही फिक्की के प्रधान एच.के. बत्रा ने मांग की है कि जो इस वैश्विक महामारी के कारण उद्योग चलाने के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है 
उनमें जिस प्रकार से किसी मजदूर कोराना होने की स्थिति में उद्योगपति के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रावधान किया है उसको वापस लिया जाए क्योंकि इससे उद्योगपतियों में दहशत व्याप्त है। एच के बत्रा ने वैश्विक महामारी के दौरान इन कारखानों में कार्यरत मजदूरों व स्टाफ के वेतन को लेकर भी तीन सुझाव सरकारों को दिए हैं श्री बत्रा के अनुसार या तो सरकार और उद्योगपति दोनों 50-50 प्रतिशत वेतन सांझा करें या फिर सरकार उद्योगपति तथा कर्मचारी तीनों 33-33 प्रतिशत वेतन सांझा करें और उद्योगपति मजदूरों को नुकसान होने वाले इस 33% वेतन को आगे ओवरटाइम में एडजेस्ट कर दे यही नहीं एच के बत्रा ने यह भी सुझाव दिया है कि फिलहाल प्रत्येक कर्मचारी को उद्योगपति 25-100 प्रति परिवार के हिसाब से भोजन के लिए दे दे और फिर जब उद्योग निकट भविष्य में पूर्ण रूप से काम करने लगेंगे तो सुरेश वेतन का भुगतान कर दिया जाए।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में फिक्की प्रधान ने सरकार से अनुरोध किया है कि वर्किंग कैपिटल तथा उद्योगों के लोन पर ब्याज को जून माह तक हटाया जाए इसके साथ ही वर्किंग कैपिटल को 25 प्रतिशत तक बिना किसी अतिरिक्त जमानत के बढ़ा दिया जाए। इसी प्रकार उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के लिए सरकार ने जो 100 कर्मचारियों की सीमा तय की है उसको 250 किया जाए और इसमें 90% कर्मचारी 15000 प्रति माह के वेतन वाले होने चाहिए की शर्त को भी हटाया जाए साथ ही उन्होंने इस योजना को भी 30 जून तक बढ़ाने की मांग की है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में एच.के. बत्रा ने सरकार से मांग की है कि अगले 3 माह तक अर्थात 30 जून तक बढ़ाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि अगले 3 माह तक बिजली के बिल फिक्स भेजे जाने चाहिए। उन्होंने 9 रूपये प्रति किलो वाट बिजली की दर को घटाकर 5 रूपये प्रति किलो वाट करने की भी मांग की उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के लिए आयकर की दर भी सरकार को घटा नहीं चाहिए। वही व्यवसायिक वाहनों के इंश्योरेंस तथा परमिट को भी 15 महीने बढ़ाने की मांग एच.के. बत्रा ने सरकार से की है।
विधायक राजेश नागर ने तिगांव मंडी में शुरू करवाई खरीद

विधायक राजेश नागर ने तिगांव मंडी में शुरू करवाई खरीद

फरीदाबाद : 22 अप्रैल । तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव अनाज मंडी में खरीद शुरु करवाई। उन्होंने यहां किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निदान करवाया और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आने देने का वादा किया।  आज सुबह से ही तिगांव अनाज मंडी पर किसानों की आवक पहुंचने लगी थी। खरीद के शुरुआती दिन होने से किसानों को कुछ बातों पर ऐतराज था। जिसके बारे में सुनकर तिगांव के विधायक राजेश नागर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निदान किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के एक एक दाने की खरीद का निर्णय लिया है। आज लॉकडाउन की स्थिति में भी सबसे पहले किसानों के अनाज की खरीद खोली गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों के हित की सरकार है और इन सरकारों के निर्णय से आज किसान भाई खुश है।

राजेश नागर ने किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले वर्ष नरमा और बाजरे की फसल के नुकसान का बीमा क्लेम भी किसान भाईयों के खाते में डाल दिया गया है। यह ऐसी सरकार है जो केवल कहती नहीं है, करती भी है। इसलिए किसी प्रकार की चिंता मत करो और कोई समस्या आए तो मुझे कॉल कर सकते हो। आपकी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। उन्होंने किसानों और अनाज मंडी के पदाधिकारियों से कहा कि डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का ख्याल रखते हुए सारी खरीद करवाएं। आजकल कोरोना नाम की बीमारी को हम सब मिलकर ही हरा सकते हैं।

इस अवसर पर मार्किट कमेटी तिगांव के सचिव रणधीर सिंह, थाना तिगांव प्रभारी जसबीर सिंह, भाजपा नेता दयानंद नागर, अजय पाल नागर, अमन नागर, ऋषिपाल, मास्टर दयाराम अधाना, तिगांव अनाज मंडी के प्रधान उदय नर्वत, उप प्रधान सतपाल नागर, महासचिव मांगेश गोयल, सचिव रोहताश सरपंच, कोषाध्यक्ष केदारनाथ गोयल, राजू, यशराज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ से हरियाणा में नियंत्रण हुआ कोविड-19 : राजीव जेटली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ से हरियाणा में नियंत्रण हुआ कोविड-19 : राजीव जेटली

फरीदाबाद : 22 अप्रैल । भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा है कि आज जहां देशभर में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दूरगामी एवं प्रदेश के प्रति समर्पण भावना का ही परिणाम है कि हरियाणा में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस स्तर पर व्यापक इंतजामात प्रदेश भर में किए है, उसी के चलते आज हरियाणा कोविड-19 के नियंत्रण मामले में मिसाल बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री भगवान कृष्ण की भूमिका में हरियाणा का रथ संभाले हुए हैं. उन्होंने इसकी सभी लगामें कुछ इस तरहं थामी हैं कि घोड़ों को तकलीफ दिए बिना उसकी गति व दिशा निर्धारित कर के लोगों को इस बीमारी व गरीब को भूख से बचाने का प्रयास जारी है. जेटली ने कहा इस विपदा की घड़ी में हरियाणा के औद्योगिक जिलों से लेकर कृषि प्रधान दूर दराज के गांवों व कस्बों तक गरीबों को सहायता पहुंचाने के कार्यों में प्रशासनिक अमले के साथ मिल जो कार्य किये जा रहे हैं. उसके लिए हरियाणा सरकार देश में एक मिसाल बनकर उभरी है। यहां जारी एक प्रेस बयान में राजीव जेटली ने कहा कि ऐसे संकट के दौर में रोजी रोटी के लिए परेशान मजदूरों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री ने जहां राशन, पेंशन की व्यवस्था की वहीं गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को भी पेंशन देकर इस दुख की घड़ी में सहारा देने का काम किया। इसके साथ-साथ सरकार व विपक्षी विधायकों को भी मुख्यमंत्री ने अपनी सूझबूझ से पूरी तरह से समन्वय बना कर रखा।

भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि जहां एक तरफ सरकारी सुविधाएं लेने के बावजूद प्रदेश का किसान कोरोना रिलीफ फंड में अपने निजी कोष से योगदान दे रहा है वहीं कुछ राजनीतिक दलों के नेता तथाकथिक राजनीतिक पैंतरे चल कर किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। जेटली ने विपक्षी राजनीतिक दलों से इस विपदा की घड़ी में अपनी भूमिका कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रस्तुत करने का आग्रह किया।

Saturday 18 April 2020

पीएम और सीएम फंड में सिद्धदाता आश्रम ने दिए तीन लाख रुपये

पीएम और सीएम फंड में सिद्धदाता आश्रम ने दिए तीन लाख रुपये

फरीदाबाद : 18 अप्रैल । सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम ने कोरोना आपदा के बीच पीएम केयर्स फंड और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में तीन लाख रुपये दिए हैं। आश्रम के अधिपति जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने इस राशि के चैक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड को सौंपे। आश्रम पहुंचे अजय गौड ने श्री गुरु महाराज से भेंट कर मौजूदा कोरोना परिदृश्य और समाज व सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच आश्रम के प्रयास पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि आश्रम ने स्वयं ही आगे बढक़र जिस प्रकार इस विपत्ति काल में समाज का सहारा दिया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आश्रम द्वारा प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों को भोजन करवाना बड़ा अच्छा काम है। जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने अजय गौड को पीएम केयर्स फंड के लिए एक लाख एक हजार रुपये और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए दो लाख एक हजार रुपये दान के चैक दिए। जिन्हें गौड ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपने की बात कही।

गौरतलब है कि आश्रम पूर्व में भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख 51 हजार रुपये दे चुका है। तब यह चैक बडख़ल के एसडीएम पंकज सेतिया को सौंपा था। इसके अलावा आश्रम द्वारा स्थानीय प्रशासन, आश्रम आसपास और आश्रम के बाहर नियमित रूप से करीब 1200 जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया जा रहा है। बता दें कि आश्रम को भक्तों के लिए बंद किया गया है वहीं डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन के नियमों को मानते हुए भगवान की आराधना पुजारियों द्वारा की जा रही है।
 मिशन जागृति संस्था जरूतमंदो के लिए घर पर बनाए जा रहे मास्क

मिशन जागृति संस्था जरूतमंदो के लिए घर पर बनाए जा रहे मास्क

फरीदाबाद :18 अप्रैल  I  फरीदाबाद शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जा रहा है अब इसके साथ-साथ मिशन जागृति संस्था की महिला शाखा के द्वारा मास्क बनाकर जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। मास्क बनाने का काम मिशन जागृति की महिला शाखा की लता सिंगला की देखरेख में किया जा रहा है। लता सिंगला ने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त जो लोग काम कर रहे हैं उनके पास मास्क होना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन जागृति की महिला शाखा ने यह निर्णय लिया है कि हम सभी अपने अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाएंगे और उनको जरूरतमंद और सफाई कर्मचारियों के पास पहुंच आएंगे क्योंकि यह करुणा योद्धा ही हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं 

हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी इनके लिए काम करें और इनका हौसला बढ़ाएं। उनके साथ संगीता नेगी, रूपा, माधुरी शर्मा सुनीता रानी  ,प्रभा, सोनल ,  सुष्मिता,  गीता , पूजा, नीतू ,प्रिया, सुनीता शर्मा, चांदनी आजाद, हर्षा, कामिनी ,प्रीति ,बबली ,मोना मोहिनी, रेनू ,दामिनी, दीपा, संजू भाटी रावत सारी टीम साथ देगी। महिला शाखा की सुनीता रानी ने सभी को यह आह्वान किया है कि वह भी अपने घरों में बैठकर थोड़े-थोड़े मास्क बनाकर अपने आसपास सफाई कर्मचारियों को जरूर से भी जरूर दें। उन्होंने बताया कि यह जो भी महिला मास्क बनाने के काम में लग रही है 1 मार्च को मास्को बनाने में जितना भी खर्चा आएगा उस खर्चे को मिशन जागृति महिला शाखा वहन करेगी किसी को अपने घर से खर्च करने की जरूरत नहीं है इसके लिए मिशन जागृति महिला शाखा आ रही है।
विधायक राजेश नागर ने फेस मास्क वितरित किए

विधायक राजेश नागर ने फेस मास्क वितरित किए

फरीदाबाद, 18 अप्रैल। देश में लागू लाकडाउन के दूसरे दौर में शुक्रवार को जिला रेडक्रास सोसायटी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर के साथ मिलकर जिले के गांव भतौला में फेस मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ आर्थिक मदद देने को पूरी तरह प्रयासरत है और किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में जारी लाकडाउन में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए तथा फेस मास्क का उपयोग करें और सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें।

 घर में साफ-सफाई रखें और हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोते रहें और अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पोष्टिक आहार का सेवन करें। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जिलावासियों को हर तरह की सेवाएं दे रही है। उनकी संस्था जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देश अनुसार सुबह-शाम गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ सैनेटाइजर व फेस मास्क उपलब्ध करा रही  है तथा इसके अलावा सूखा राशन भी बांटा जा रहा है। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी, देशराज गौतम व वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यूनिवर्सल अस्पताल के डॉक्टर्स किए सम्मानित

यूनिवर्सल अस्पताल के डॉक्टर्स किए सम्मानित

फरीदाबाद, 18  अप्रैल। कोरोना संक्रमण काल में यूनिवर्सल अस्पताल द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से प्रसन्न लोगों ने आज अस्पताल के एमडी डा. शैलेष जैन, डा. रीति अग्रवाल , डा. सरफराज, डा. ऋषि अग्रवाल , लैब इंचार्ज अनुप्रिया व सिस्टर खुशबू का यहां खांजी-जुकाम व अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और आशा की कि वे इसी तरह अपनी सेवाएं देते रहेंगे। सम्मानित करने वाले मरीजों में दिशा, सोनू वर्मा, ओमप्रकाश, विकास रावत, दीपक व उनके परिजन आदि शामिल रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सल अस्पताल हर माह विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच व उपचार करती रही है और अब कोरोना महामारी फैलने के दौरान भी लोगों को अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। इसी से प्रसन्न होकर स्थानीय लोगों ने आज डा. शैलेष जैन तथा डा. रीति अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।   इस मौके पर डा. शैलेष जैन ने आए हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों से भी अवगत कराया तथा कहा कि उनका अस्पताल भी इस विकट काल में लोगों के साथ खड़ा है और सरकार को हर प्रकार की मदद करने को तैयार है।  
मंत्री मूलचंद शर्मा को कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 34 हजार का चेक प्रदान किया

मंत्री मूलचंद शर्मा को कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 34 हजार का चेक प्रदान किया

फरीदाबाद : 18 अप्रैल । देश में कोरोना महामारी के चलते हरियाणा प्रदेश सहित पूरा देश आज आफत में है जिसके चलते देश का हर नागरिक अलग-अलग तरीकों से देश की सेवा में लग रहा है कोई  भूखे को खाना खिला रहा है तो कोई सरकार की आर्थिक रूप से मदद कर रहा है जिसमें संस्थाएं आगे आ रही हैं । कुछ लोग अपने वेतन से पैसा दे रहे हैं, तो वहीं आज बल्लभगढ़ वार्ड नंबर  37  शिव कालोनी के मकान नंबर 140  निवासी 82 साल के प्रीतम सिंह पुत्र जेठा सिंह ने अपनी बुढापा पेंशन से 11 हजार 1 सौ 11 रुपए हरियाणा के कोरोना रिलीफ फण्ड में दिए । आज सुबह 10:00 बजे ही प्रीतम सिंह सेक्टर 8 परिवहन मंत्री के कार्यालय पहुंचे। जब उन्हें परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पूछा कि बाबा क्या काम है तो प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश प्रदेश में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है ।

देश देश को काफी क्षति हुई है इसलिए वह भी दुख की इस घड़ी में अपनी बुढ़ापा पेंशन से कुछ रकम राहत कोष में  देने की इच्छा रखते हैं और उन्होंने अपनी जेब से एक चेक निकाला, जिसमें 11 हजार 1 सौ 11 रुपए की राशि भरी हुई थी। परिवहन मन्त्री मूलचंद शर्मा ने बुजर्ग का आशिर्वाद लिया औऱ  उन्हें सम्मान के साथ उनके घर तक पहुँचवाया। जबकि बल्लबगढ़ के रहने वाले ईश्वर दयाल और भगवानदास दोनों भाइयों ने 1 लाख 2000 हजार रुपए की राशि का चैक सौंपा  । वही पंकज नाम के कर्मचारी ने भी अपने वेतन से 21 हजार रुपए सरकार के राहत कोष में दान की। परिवहन मंत्री ने दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सरकार पर देश की जनता पर आफत आई है ,जिसमें सभी सहयोग कर रहे हैं और सभी के प्रयासों से देश में हालात जल्द ही सही हो जाएंगे।

Tuesday 14 April 2020

 पंजाबी विकास सभा जरूरतमंदों को खिला रहा है खाना

पंजाबी विकास सभा जरूरतमंदों को खिला रहा है खाना

फरीदाबाद 14 अप्रैल, कोरोना महामारी  के चलते लॉक डाउन के करण फरीदाबाद  सहित देश भर में हजारों लोगों के सामने खाने क समस्या खड़ी हो गई है। लॉक डाउन के दौर जरूरतमंदों को भोजन व राशन  वितरित करने में, भूखों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए सरकार और सामजिक संगठन दिल खोलकर मदद कर रहे हैं इनमें पंजाबी विकास सभा एक है जो प्रतिदिन 500 से 600 लागों को खाना खिला रहे हैं। संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन के 500 पैकेट गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे में पंजाबी विकास सभा ने प्रधान त्रिलोक गुलियानी  , राजीव बत्रा वरिष्ठ उपप्रधान,  सतीश वधवा ,लवली पासी,ओमप्रकाश मक्कड़,राजू पासी,जसवीर सिंह जस्सा ,अशोक गुलाटी ,रवि टुटेजा , द्वारा कमेटी का गठन किया गया है, जो जरूतमंदों को खाना मुहैया कराने का काम कर रही है। पंजाबी सभा के प्रधान त्रिलोक गुलियानी   ने लोगों से आहवान किया कि संकट के इस समय में जरूरतमंदों की मदद करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।

Friday 10 April 2020

कहीं सूखा राशन तो कहीं भिजवाया लोगों को खाना

कहीं सूखा राशन तो कहीं भिजवाया लोगों को खाना

फरीदाबाद, 10 अप्रैल : टीम विजय प्रताप का राशन वितरण अभियान लगातार जारी है और लगभग बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में हर जगहर जाकर लोगों को राशन सामग्री पहुृंचानें एवं खाने की व्यवस्था करने का काम कर रही है। लॉकडाउन अवधि के चलते अपने घरों पर रहने को मजबूर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। शुक्रवार को टीम विजय प्रताप ने लगभग 350 लोगों का खाना दयालपुर, 300 लोगों का खाना कल्याणपुरी झुग्गी, 200 लोगों का खाना नेहरू कॉलोनी, एनआईटी पुलिया के पास 250 लोगों को खाना एवं 100 परिवारों का राशन गांव बडख़ल, दयालनगर, एन.एच.2, 3 व एसजीएम नगर में दिया। इसके अतिरिक्त नेहरू कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी पुलिस चौकी के पास टीम विजय प्रताप ने खाने के 250 पैकेट बांटे। 

विजय प्रताप ने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में भी हमारी टीम लगातार क्षेत्र में आकर सेवा कर रही है और लोगों को खाना एवं राशन पहुंचा रही है। उन्होंने जल्द ही इस महामारी के खत्म होने की कामना की और लोगों के सुखद भविष्य की आशा व्यक्त की। विजय प्रताप ने लोगों को अपने घरों में रहने और पूर्ति सावधानियां बरतने की भी सलाह दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी टीम को भी सोशल डिस्टेंस, मॉस्क एवं सैनीटाइजर का लगातार प्रयोग करते रहने की सलाह दी। राशन वितरण टीम में सुल्ली, मनोज भड़ाना, कालू, राहुल सरदाना आदि ने मिलकर लोगों को राशन पहुंचाया। 
प्रगतिशील किसान मंच ने कोरोन रिलीफ फंड में दिए 51 हजार रूपए

प्रगतिशील किसान मंच ने कोरोन रिलीफ फंड में दिए 51 हजार रूपए

फरीदाबाद : 10 अप्रैल । लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए इक्यावन हजार रुपए की राशि का एक चेक जिला उपायुक्त यशपाल यादव को सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता राजन ओझा भी श्री डागर के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर सत्यवीर डागर ने जिला उपायुक्त को आश्वस्त किया कि प्रगतिशील किसान मंच रोजाना लगभग 500 लोगों के लिए एक समय का भोजन भी उपलब्ध कराएगा। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए सत्यवीर डागर ने बताया कि इस समय पूरे देश और विश्व की भांति फरीदाबाद भी कोरोना की मार झेल रहा है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह फर्ज बनता है कि वह इस महामारी के मुकाबले के लिए आगे आए और सरकार व प्रशासन का इसमें सहयोग करें। उन्होंने कोरोना के खिलाफ सार्थक प्रयास करने के लिए जिला उपायुक्त यशपाल यादव को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से जिले में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है उससे जिले की जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।

 सतवीर डागर ने सभी का आभार भी व्यक्त किया कि वह भी बढ़-चढक़र इस लड़ाई में हिस्सा ले और जो भी यथासंभव सहयोग हो सके कोरोना रिलीफ फंड में करें। उन्होंने बताया कि बुधवार से ही प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में लगभग 500 लोगों के लिए एक समय के भोजन की व्यवस्था की गई है और यह भोजन उन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा जो की दिहाड़ी मजदूर हैं और इन दिनों लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं जा पा रहे हैं। सत्यवीर डागर ने बताया कि प्रगतिशील किसान मंच हर प्रकार के प्रकोप के दौरान जनता के साथ खड़ा रहा है फिर चाहे यह आपका गुजरात बिहार या देश में अन्य कहीं पर भी हो प्रगतिशील किसान मंच से जो हो पाया है वह सहायता इस मंच ने हमेशा की है। 

उन्होंने आमजन से अपील भी की की लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सत्यवीर डागर के अनुसार यह जरूरी नहीं है कि हर कोई हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें क्योंकि साबुन से भी 20 सेकेंड तक हाथ धोने के बाद कोरोना वायरस नहीं रहता है। किसान नेता ने बताया कि जरूरी नहीं है कि हम सब बाजार से जाकर मास्क खरीद कर लाए और मुंह पर लगाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में गमछा की पुरानी परंपरा है और यह परंपरा भी हमें कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा सकती है। उनके अनुसार किसी भी तरह से मुंह डका होना चाहिए वही मास्क का काम करता है। श्री डागर के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है इसलिए हमें घर पर रहते हुए सरकार व प्रशासन के दिशा निदेर्शों का पालन करना चाहिए।