Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Thursday 3 January 2019

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

फरीदाबाद, 4 जनवरी। आज गांव झारसेतली के सरकारी स्कूल में 7 वा फुटबॉल टूनामेंट  मैच का  आयोजन डागर फुटबॉल क्लब झारसेतली द्वारा  कराया  गया जिसमें नंगला और घेंघोला टीम  के बीच  मैच हुआ नगला की टीम के प्लेयर पवन कर्मवीर विनोद कपिल नीरज तरुण रमेश इंदर मोहित सुरेश प्रमोद अनुज ने दूसरी  घेघोला टीम के प्लेयर साहिल दिनेश कपिल वेद प्रकाश हितेश चिंटू अशोक कुलदीप पदम मोहित सचिन के साथ फुटबाॅल मैचा खेला। इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री स्व. पं. षिवचरण लाल शर्मा जी के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों से हाथ मिला मिलाकर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी।  मैच की शुरूआत से पहले आनंद मेहता जी ( प्रधान जिला फुटबॉल संघ फरीदाबाद) की माता श्रीमती विमल मेहता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण किया। 

इस मौके पर समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने कहा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है खेलों से सामाजिक समर सता की भावना पनपती है उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खिलाड़ियों के अनुभव व उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है  भाई मुनेश पंडित जी के साथ रमेश डगर जी हरवीर मावी पारस पाहिल जी का गांव की सरदारी और युवा साथियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वहां पर मौजूद सदस्य टेकचंद डगर जी महेंद्र डगर जी राजेंद्र डगर जी राजेश डागर जी इंद्रजीत डगर जी गिर्राज डागर जी संजय डागर दीपक डगर प्रदीप डागर सौरव धर्मेंद्र अनिल पंकज सोनू राजेश अनिल मौजूद रहे

Tuesday 1 January 2019

 बंधवाड़ी आश्रम में नए साल का दिन वृद्ध व बेसहारा लोगों के लिए खुशियाँ लाया

बंधवाड़ी आश्रम में नए साल का दिन वृद्ध व बेसहारा लोगों के लिए खुशियाँ लाया

गुरुग्राम 1 जनवरी ; बंधवाड़ी गाँव में स्थित गुरुकुल वृद्धाश्रम में  रहने वाले 475 बेसहारा व वृद्ध लोगों के लिए साल के पहले दिन SSB सशस्त्र सीमा बल 25th BN SSB के 100 से भी ज्यादा जवानो ने अपने बैंड की मधुर धुनो से सबका मन मोह लिया !

इस उपलक्ष्य में  एस॰एस॰बी॰ की महिला समिति "संदीक्षा" की सभी वरिष्ठ  अफसर व सहयोगी उपस्थित थी | उन्होने नए साल की बधाई देते हुए सभी वृद्ध व  बेसहारा लोगों को अपने हाथो से कंबल ,फल  और मिठाई बाँटी |

इस उपलक्ष्य  पर रवि कालरा ने SSB संदीक्षा की सचिव श्रीमति अमिता नेगी व उपस्थित SSB जवानो व संदीक्षा के सदस्यो का आभार प्रकट किया |

रवि कालरा ने बताया कि नए साल के इस समारोह मे यह बहुत ही भावुक क्षण हैं | SSB जवान जब धुन
बजा रहे थे तो सभी जवानो की आँखों में खुशी के आँसू दिख रहे थे |

गौरतलब है की सशस्त्र सीमा बल पिछले पाँच सालों से द अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन की हर संभव मदद 
निरंतर करती आ रही हैं |
मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

 फरीदाबाद 1 जनवरी : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 12 जनवरी 2019 को होने जा रहा है। इस साल कुल 28 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 28 टीमों के कैप्टन, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरईआई के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार समेत मानव रचना के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।



इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), टीसीएस (नोएडा), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन (दिल्ली), लीगल टाइटन (एस.सी) (दिल्ली), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), होंडा कार्स (ग्रेटर नोएडा), आजतक, एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), एनडीटीवी (नई दिल्ली), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (दिल्ली), वेव इन्फ्राटेक (नोएडा), एनएचपीसी (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल्स (गुरुग्राम), एनएचएआई (दिल्ली), असेंचर (गुरुग्राम), आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली), सुप्रीम कोर्ट स्पोर्ट्स क्लब (नई दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम), नॉर-ब्रेम्सी (पलवल), डीडी न्यूज (दिल्ली) और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की टीम हिस्सा ले रही हैं।



आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी गई साथ ही मैच का ड्रा निकाला गया। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। दो महीने तक चलने वाले इस चैलेंज में करीब 55 मैच खेले जाएंगे और 30 मार्च 2019 को फाइनल होगा।
मानव रचना को नई ऊंचाइयो पर लेकर जाएं – सत्या भल्ला

मानव रचना को नई ऊंचाइयो पर लेकर जाएं – सत्या भल्ला

फरीदाबाद 1 जनवरी : सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ मानव रचना परिवार में नए साल की शुरुआत हवन और भंडारे के साथ की जाती है। कुछ इसी तरह साल 2019 की भी शुरुआत की गई। इस दौरान समस्त मानव रचना परिवार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 26 दिसंबर से महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत की गई थी और आज (पहली जनवरी को) संस्थान में यज्ञ की पूर्णाहूति दी गई। जाने-माने गायक सिद्धार्थ मोहन के भजन से कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिए। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत सभी वीसी, डीन, डायरेक्टर्स, ईडी, फैकल्टी मेंबर्स और उच्च अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के  डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन्स जज दीपक गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।  उन्होंने अपने संबोधन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में यज्ञ के साथ नए साल की शुरुआत कर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस कदम की बेहद तारीफ की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी।

नए साल के मौके पर उन 92 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10 साल संस्थान में पूरे गए। चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की म्यूजिक टीचर चांदना कपूर की सीडी ‘सॉग्स ऑफ वाटर’ भी रिलीज की गई। यह सीडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ग्राउंड वाटर के सहयोग से बनाई गई है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी से आग्रह किया कि जिस तरह साल 2018 में हम सबने एकजुट होकर संस्थान को आगे बढ़ाने के कार्य किया है, वैसे ही हम नए साल में भी करेंगे।

अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बताया कि साल 2018 में संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और  मुझे उम्मीद है कि इस साल में भी हमारे छात्र मानव रचना का परचम लहराएंगे।  डॉ. अमित भल्ला ने कहा, मैं आशा करते हूं की नया वर्ष सभी को एकजुट करते हुए मंगलमय और सेहत से परिपूर्ण रहे।

कार्यक्रम में  नवदीप चावला, एचके बत्रा जेबी गुप्ता और रवि वासदेव भी मौजूद रहे।
 पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक की माताजी का निधन

पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक की माताजी का निधन

फरीदाबाद : कांग्रेस पार्टी के फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व  अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला कांग्रेस झज्जर प्रभारी बलजीत कौशिक बलजीत कौशिक की माताजी का आज दिनांक 01 जनवरी 2019 को शाम 5 बजे अचानक निधन हो गया है। उनकी माता श्रीमती विष्णु देवी 91 वर्षीय थी। उन्होंने अपने निवास स्थान सेक्टर 22 घर पर लगभग 5 बजे अंतिम सांस ली। श्रीमती विष्णु देवी अपने पीछे तीन पुत्र पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ,बलजीत कौशिक, रमेश कौशिक, पौत्र व प्रपौत्र से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनका दाह संस्कार कल दोपहर 2 बजे सेक्टर 22 के शमशान घाट में किया जाएगा । उनके निधन पर अनेक सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 


बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' की गूंज से नए साल का इस्तकबाल करेगा पूरा देश

बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' की गूंज से नए साल का इस्तकबाल करेगा पूरा देश

फरीदाबाद 1 जनवरी : फाॅग्सी की 'नेशनल वाॅकाथन' यानि 02 जनवरी 2019 को पूरा देश एक ध्येय और एक ही उद्देश्य के साथ दौड़ेगा'। नए साल का इस्तकबाल भारत में 'बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ गूंज के साथ होगा। 

फेडरेशन ऑफ  ऑफब्सटेट्रिकल एंड गायनेलाॅजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फाॅग्सी) और स्मृति संस्था के तत्वावधान में नए साल का आगाज देश की बेटियों को समर्पित होगा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग एक साथ, एक मंच और एक स्वर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए आवाज उठाएंगे। हर जगह इस मुहिम में शामिल होने के लिए स्थानीय संगठनों, स्कूलों एवं आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।* 

फाॅग्सी कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि फॉगसी देश में स्त्री रोग विशेषज्ञों का सबसे बड़ा संगठन है। देश भर में इसकी 240 से अधिक शाखाएं और 35000 से अधिक व्यक्तिगत सदस्य हैं। 'बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' यह एक ऐसा विषय है  जिस पर फॉगसी लम्बे समय से काम कर रही है। वर्ष 2008 में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' का नारा फॉगसी ने ही बुलन्द किया था।

 देश में महिलाओं की स्थिति को समझते हुए महिला स्वास्थ्य के अपने मिशन को फॉगसी ने आगे बढ़ाया और इस वर्ष इसे महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सम्मान तक लेकर आई है। फाॅग्सी पब्लिक अवेयरनैस कमेटी की चेयरपर्सन डा. अर्चना वर्मा ने बताया कि बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण से जोडते हुए इस रैली को 'वाॅक फाॅर अ काॅज' का नाम दिया गया है। 

फाॅग्सी की संयुक्त सचिव डा. निहारिका मल्होत्रा ने बताया कि आगरा में यह रैली रेनबो हाॅस्पिटल से गुरूद्वारा गुरू का ताल तक तकरीबन डाॅक्टरों, 1000 स्कूली बच्चों, विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों और आम शहरवासियों के साथ आयोजित की जाएगी, जबकि फाॅग्सी की लगभग 116 शाखाएं अपने-अपने ग्रह जनपदों में इसे आयोजित कर रही हैं। इस वाॅक को 'इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स' के लिए भी नामित किया गया है। फाॅग्सी के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि विगत 10 वर्षों से यह वाॅक बेटियों को समर्पित की है। इसका उद्देश्य बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के संकल्प की पुनरावृत्ति कराना है, यह गूंज 02 जनवरी को देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में भी सुनाई देगी। अगर आप चाहें तो आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।

116 राज्य, शहर बने सहभागी
आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अकोला, अकुलुज, अलीगढ़, इलाहाबाद, अलवर, अंबाला, अमरावती, अमृतसर, औरंगाबाद, आजमगढ़, वर्धमान, बरेली, बड़ौदा, बंगाल सोसायटी, भरतपुर, भिलाई, भिवानी, भोपाल, भुज, बिदर, बीजापुर, बिजनौर, बीकानेर, बिलासपुर, बुलंदशहर, कालीकट, कैनानौर, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, देवली, धनबाद, फेजाबाद

 फरीदाबाद,

 फिरोजाबाद, गडग कर्नाटका, गडिंगलाज, गाजियाबाद, गोवा, गोरखपुर, ग्रेटर नोयडा, गुलबर्ग, ग्वालियर, गुडगांव, हल्द्वानी, इंफाल, इंदौर, इस्लामपुर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जामनगर, जमशेदपुर, झांसी, कडप्पा, ककिनादा, कानपुर, करीमनगर, करनाल, काशीपुर, कश्मीर, केरला, कोची, कोलापुर, लातूर, लखनउ, लुधियाना, मांडया कर्नाटका, मथुरा, मेरठ, मोदीनगर, मुरादाबाद, मुजफफरनगर, मुजफफरपुर बिहार, मुंबई, नगरकोइल, नागपुर, नवसरी, नैलोर, उड़ीसा, ओसमानाबाद, पलवल, पटियाला, पटना, पुणे, राजपुर, राजकोट, रामपुर, रतलाम, सगर, सहारनपुर, सेवाग्राम सुरेखा, शाहजहांपुर, शिमला, सिक्किम, सोलापुर, सूरत, थैनी, त्रिशूर, त्रिची, उदयपुर, उज्जैन, उत्तराखंड, बलसाढ़, विजयबाडा, विशाखापटनम, यवतमल।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर  ने दिव्यांगों के साथ मनाया नया साल

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिव्यांगों के साथ मनाया नया साल

फरीदाबाद 1 जनवरी 2019 : नव वर्ष को दुनिया में लोग अपने सगे सम्बन्धियों और दोस्तों के साथ समय बिताकर और उपहार देकर मनाते है परन्तु कुछ लोग इस विशेष दिन को भी समाज कल्याण के नाम कर देते है।इस कड़ी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  अपने निवास पर  दिव्यांग जनों के साथ  नया साल  मनाया।  जिसमे  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर के निवास पर सर्वोदय अस्पताल सेक्टर -8 में कॉकलियर इम्प्लांट योजना के तहत सुनने और बोलने की क्षमता को पाने वाले बच्चे मंत्री जी को फूल लेकर शुभकामनायें देने पहुंचे | बच्चों के साथ उनके माता -पिता और  साथ में सर्वोदय हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता,सर्वोदय हॉस्पिटल के सेंटर फॉर ई० एन० टी० एवं कॉक्लिअर इम्प्लांट विभाग के वरिष्ठ विषेशज्ञ  डॉ रवि भाटिया एवं विषेशज्ञ डॉ. बिश्वजीत बनिक भी पहुँचे | 

मंत्री  ने भी इन बच्चों को निराश नहीं किया और सभी से एक परिवार की भांति मिले और उनके ईलाज की प्रगति जानी । केंद्रीय मंत्री ने आए हुए बच्चों के साथ नया साल मनाया और बच्चों को मिठाइयां खिलाकर व उपहार देकर उनके साथ नव वर्ष मनाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में खेल क्षेत्रों में भी अहम भूमिका रखते हैं ।उन्होंने कहा कि यह वह बच्चे हैं जो ताजीवन में सुनते थे ना बोलते सकते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की नई योजना के तहत कॉकिलर इम्प्लांट लगने के कारण अब यह बच्चे सुनने भी लगे हैं और बोलना भी शुरू कर दिया है। 

उन्होंने इस मौके पर सर्वोदय अस्पताल के सर्जन डॉक्टर रवि भाटिया  व उनकी पूरी टीम को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रवि भाटिया व उसकी पूरी टीम ने अब तक फरीदाबाद के लगभग 50 बच्चों को  इप्लांट लगाया है जो कि अपने आप में एक बेमिसाल  पहल है।उन्होने बताया की इन बच्चों में सभी बच्चे जन्म से गूंगे और बहरे थे परन्तु भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ए० डी० आई० पी०  स्कीम के तहत उन्हें निःशुल्क कॉक्लिअर इम्प्लांट सर्जरी के साथ साथ निःशुल्क स्पीच थेरपि भी मुहैया कराई गयी। जिसके कारण आज वो सामान्य बच्चों की भाँति ही पढ़ लिख रहे है और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है | 

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ए० डी० आई० पी०  स्कीम के तहत जो बच्चे जन्म से मूक - बधिर होते है और जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम और मासिक आय 15000 रूपये से कम होती है उनके लिए सरकार कॉकलियर इम्प्लांट निःशुल्क उपलब्ध करवाती है। साथ ही उसकी सर्जरी और स्पीच थेरपि की व्यवस्था भी निःशुल्क  प्रदान की जाती है | इस स्कीम को क्रियान्वित करने में जिला  रेड क्रॉस सोसायटी भी अहम् भूमिका निभा रही है | जिनकी मुख्य सदस्य श्रीमती सुषमा गुप्ता समय समय पर जाँच शिविर लगाती रहती  है। जिससे अधिक से अधिक बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकें | 

सर्वोदय हॉस्पिटल के सेंटर फॉर ई० एन० टी० एवं कॉक्लिअर इम्प्लांट विभाग के वरिष्ठ विषेशज्ञ  डॉ रवि भाटिया ने बताया कि हरियाणा में सर्वोदय हॉस्पिटल दूसरा हॉस्पिटल है जो सरकार की इस योजना के अंतर्गत सर्जरी करने की  मान्यता रखता है जिसका श्रेय हॉस्पिटल की आधुनिक मेडिकल तकनीक एवं कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों की टीम से सुसज्जित सेंटर फॉर ई० एन० टी० एवं कॉक्लिअर इम्प्लांट विभाग को जाता है |  सर्वोदय हॉस्पिटल में अभी तक 54 से अधिक बच्चों के सफल  कॉक्लिअर इम्प्लांट  हो चुके है और ये बच्चे हॉस्पिटल की आधुनिक स्पीच थेरपि लैब में अपने आप को दिन प्रतिदिन और बेहतर बना रहे है | 

सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि ए० डी० आई० पी० स्कीम के तहत कॉकलियर इम्प्लांट उपलब्ध करवाकर भारत सरकार मूक - बधिर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है यदि कॉक्लिअर इम्प्लांट की सर्जरी किसी निजी हॉस्पिटल में करवाई जाये तो इस सर्जरी (जिसमे ऑपरेशन, इम्प्लांट और स्पीच थेरपि शामिल है) की लागत लगभग 8 से 9 लाख के बीच आती है जिसका खर्च किसी सामान्य या गरीब परिवार के लिए उठाना लगभग नामुमकिन होता है | परन्तु भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राज्य मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में विभाग अधिक से अधिक बच्चों को इस  योजना के अंतर्गत फायदा पहुँचा रहा है | अकेले सर्वोदय हॉस्पिटल में ही हरियाणा के साथ - साथ राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू तक के बच्चे इस योजना के अंतर्गत कॉक्लिअर इम्प्लांट सर्जरी करवा रहे है | 

आये हुए सभी बच्चों को मंत्री जी ने उपहार दिए और आने वाले साल में दिव्यांग बच्चों और समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए और बेहतर योजनाओं के साथ कार्य करने का भरोसा दिया |

Sunday 30 December 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

फरीदाबाद, 31 दिसंबर -फरीदाबाद में मेगा पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री जी, ने कहा कि एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टरों सहित एनजीओज़ को 4000 रुपये वर्दी भत्ता दिया जाएगा। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को 3000 रुपये वर्दी भत्ते के रुप में प्रदान किये जाएगे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मोबाइल सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग में कॉलर्स यूजर ग्रुप (सीयूजी) बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सीयूजी नंबर सभी को दिया जाएगा और बिल का भुगतान पुलिस विभाग करेगा। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्ति के छह महीने पहले एग्जम्पटी सब-इंस्पेक्टर (ईएसआई) को आनरेरी इंस्पेक्टर बनाया जाएगा।


            उन्होंने पुलिसकर्मियों की दी जाने वाली राशन मनी 600 रुपये से बढाकर 1000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं व छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच की व्यवस्था की जाएगी और महिला पुलिसकर्मियों के लिए कार्यालयों में, जहां जरुरत होगी चेंजिंग रूम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, साल के मध्य में स्थानांतरण के मामले में, पुलिस कर्मी 31 मार्च तक अपने पूर्ववर्ती जिले या नए स्थान का मकान किराया भत्ता क्लेम सकता है।


          उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए अतिरिक्त आवास के निर्माण के लिए हुडको के माध्यम से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को 1050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि इससे पुलिस आवास की संतुष्टि का स्तर और बढ़ेगा। इससे पहले, निगम को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी जिसके द्वारा विभिन्न जिलों में 3060 घरों का निर्माण विभिन्न स्तर पर जारी है।


             इसके अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा दी जा रही मैचिंग ग्रांट की राशि 4 करोड रुपये से बढाकर 6 करोड रुपये प्रतिवर्ष करने सहित कई अन्य घोषणाएं भी की। 


  श्री मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस विभाग में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।


         इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 384 घरों को पुलिस कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी कार्यशैली और व्यवहार में और सुधार लाने का आग्रह किया ताकि हरियाणा पुलिस को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि अगले साल पुलिस विभाग में लगभग 7000 और पदों पर भर्ती की जाएगी।

  इस अवसर पर बोलते हुए, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री एस.एस. प्रसाद ने मुख्यमंत्री को एक ही दिन में इस तरह के मेगा पुलिस आवास परिसर को पुलिसकर्मियों को समर्पित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग पर भी बल दिया।


  इससे पहले, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), श्री बी.एस. संधू एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इन 384 घरों का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के माध्यम से लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। श्री संधू ने राज्य पुलिस बल में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस साल हुई 4225 सिपाहियों की भर्ती में लगभग 2600 पुलिसकर्मी या तो स्नातकोत्तर या स्नातक हैं।


  डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष 2019 में जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के हित में कल्याणकारी निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।

  हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री परमिंदर राय ने इस अवसर पर धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया।


श्रीमान पुलिस आयुक्त ने माननीय श्री मनोहर लाल खटटर, पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बी.एस. संधू एवं कार्यक्रम में पधारे अन्य गण मान्य व्यक्त्यिों धन्यवाद किया।


इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, उद्योग मंत्री, श्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, नागेंद्र भड़ाना, मूलचंद शर्मा और टेक चंद शर्मा, महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय) श्री केके मिश्रा, महानिदेशक (अपराध) श्री पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील, पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर।  इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 के अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ''अद्वैता'' को 1 लाख नकद,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से निर्देशक मुनवर राणा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एक्टर मुकेश लखता,बेस्ट एक्ट्रेस स्तुति त्रिवेदी, बाल कलाकार सिया बिन्द्राणी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।  मुख्य अथिति के रूप  में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और हरियाणवी सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार, टीवी एक्टर राहुल वर्मा, को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान की। अवार्ड के लिए चयनित शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो शामिल थी। 

नगर निगम सभागार में एनजीएफ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, पलवल द्वारा आयोजित इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अथिति पहुंचे।श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार  ने भी फिल्म नीति बनाकर अच्छी शुरुआत कर दी है। फिल्म नीति के अनुसार जो भी हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्म बनाएगा उसे हरियाणा सरकार द्वारा 2.5 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल ने फरीदाबाद में फिल्म के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय समारोह के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से शहर के युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिलता है।देश व प्रदेश की सरकार फरीदाबाद को फिर से उसी गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाएगी जिसके लिए फरीदाबाद जाना जाता था। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की। समारोह का संचालन एमटीवी की एंकर रूबी और नमिता राकेश ने किया। 

फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई। उसके उपरांत पारुल द्वारा गजल  मौहब्बत करने वाले कम न होंगे, हरियाणवी पॉप सिंगर अक्की आर्यन द्वारा छोरी तू है बड़ी बिंदास की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एनजीएफ कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत फैशंस शोस ने फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए। शहर की उभरती हुई गायिका चारवी चावला और अनिशा अरोड़ा की सुरीली प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने फिल्म फेस्टिवल को इंद्रधनुषी रंगो से सराबोर कर दिया। 

निर्देशक मुनवर राणा की फिल्म 'अद्वैता' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया। हरियाणवी फिल्म ''रिगरेट'' गायक पूर्ण परदेशी के पंजाबी म्यूजिकल वीडियो ''गुनाह'' को प्रथम पुरुस्कार,पुष्पराज गुंजन के भोजपुरी म्यूजिकल वीडियो को प्रथम, सोनोटक कंपनी की हरियाणवी म्यूजिकल वीडियो ''राम की सूं ''को प्रथम, हिंदी म्यूजिकल वीडियो ''इबादतों का सिला'' को प्रथम, श्रीमाली की अंग्रेजी फिल्म ''मिलानी'' को सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश फिल्म का अवार्ड दिया गया। बेस्ट एडिटिंग मनवर राणा, साउंड डिजाईन जोश फ्रैंकली,बेस्ट साइलेंट फिल्म ''किस ऑफ़ लाइफ'' बेस्ट डॉक्यूमैंट्री ''एवोलुअशन ऑफ़ होमयोपैथी'' बेस्ट तमिल फिल्म ''93 नॉट आउट'' निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता और मुनवर राणा ने सवार्धिक अवार्ड जीते। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के महानिदेशक मुकेश गंभीर और निदेशक चंदन मेहता ने सभी  का स्वागत किया। चंदन मेहता ने बताया किअवार्ड के लिए चयनित की गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो की स्क्रीनिंग में ज्यूरी के रूप में निर्देशक माइक बैरी, फिल्म निर्देशक जतिन्द्र शर्मा, जाने-माने कार्टूनिस्ट उदय शंकर तथा फिल्म निर्देशक संजीव शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर प्रमुख कलाकारों में उत्तर कुमार, पवन नागपाल, टी वी आर्टिस्ट राहुल वर्मा, रूमा नैना घोष, हरभजन भट्ठी,रूबी माली, कविता वाक्सी,रूपचंद, शमीम आलम, दिनेश सहगल व समीर पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के निदेशक के चंदन मेहता ने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप एनजीएफ के सीईओ अश्वनी प्रभाकर, डॉ शरद कौशिक,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर,एस सी सचदेवा, जगजीत सिंह बांगा, अमरजीत चावला,एम एल गोयल, अजय जुनेजा, एम एम कथूरिया, अजय गर्ग,एन के गर्ग, रूपचंद,चांदना कपूर, पूनम सिंघल,मदन लाल आजाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद को 700 करोड़ की घोषणाएं की

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद को 700 करोड़ की घोषणाएं की

फरीदाबाद, 31 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के पुराने स्वरूप को फिर से बहाल किया जा रहा है। करीब 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं पर आगामी एक माह में काम शुरू हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री रविवार को सेक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में फरीदाबाद से विधायक व उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल द्वारा आयोजित शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उमड़े भारी जनसमूह से मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री भी गदगद नजर आए। इस रैली का शंखनाद भी शंख की ध्वनि के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण की 115 करोड़ रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये, सेक्टर-12 में बहुमंजिला पार्किंग व खेल स्टेडियम में स्वींमिंग पुल के लिए 47 करोड़ रुपये तथा फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगरों के बीच मैट्रो लाइन बिछाने की भी घोषणाएं की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में रही है। पिछली सरकारों ने इस औद्योगिक नगरी की बहुत अनदेखी की, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस औद्योगिक नगरी के पुराने स्वरूप को बहाल करने का प्रयास किया है। फरीदाबाद का वर्ष-2031 का जो विकास प्लान तैयार किया गया है, इसके तहत इस नगरी में 143 सेक्टर विकसित किए जाएंगे, जोकि गुरुग्राम के 115 सेक्टर से काफी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत 160 करोड़ रुपये की लागत से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित रह सके। शहर की सभी सडक़ों का 245 करोड़ रुपये की लागत से सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। शहर की बिजली की तार भी भूमिगत की जाएंगी, जिसपर 150 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। बडख़ल सडक़ को 42 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा। 

इसी प्रकार नोएडा से सडक़ कनैक्टिवीटी सरल बनाने के लिए यमुना नदी पर गांव मंझावली के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बनने से नोएडा का सफर महज 15 मिनट का हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में पुलिस रिहायशी परिसर में 65 करोड़ रुपये की लागत से 384 मकान बनाए गए हैं। फरीदाबाद-दिल्ली मैट्रो लाइन का मुजेसर से बल्लभगढ़ तक 580 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास के लिए जब भी कोई नई मांग उनके सामने आएगी, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उद्योग मंत्री की मोबाइल एप भी लॉच की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी को कम करने के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा, जिसके लिए दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। इसी प्रकार उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को घरेलू गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा 25 जनवरी 2019 के बाद प्रदेश में ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा, जिसके पास घरेलू गैस कनैक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने चार साल के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन पर कार्य किया है। आज लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। अभी हाल ही में प्रदेश में पांच नगर निगमों के चुनाव हुए, जहां लोगों ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर मोहर लगाते हुए भाजपा के उम्मीदवार विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विपक्ष नाम की चीज नहीं हैं और सभी पार्टियां में दलदल की तरह बन चुकी हैं। जनता भी उनके झूठे वायदों को पहचान गई है। 

शंखनाद रैली के आयोजक व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हरियाणा विपुल गोयल ने कहा कि इस रैली से मुख्यमंत्री वर्ष 2019 का शंखनाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की गति पर दौड़ रहा है। आज इस रैली में भारी संख्या में किसान, व्यापारी, खिलाड़ी, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में नई उद्योग नीति बनाई, जिसके कारण इज ऑफ डुईंग बिजनेस में प्रदेश देश में चौदहवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। फरीदाबाद एक बड़ा औद्योगिक हब है। पाकिस्तान की धरती पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने जो बुलेटप्रुफ जैकेट पहनी थी, वह जैकेट फरीदाबाद में ही बनी थी। इसरो द्वारा अंतरिक्ष में जो मंगलयान उपग्रह छोड़े गए थे, उसके अधिकतम पाट्ïर्स इसी नगरी में तैयार हुए थे। उन्होंने कहा कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण का आज मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है, जिसका कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस स्टेडियम में अंतर्राष्टï्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होंगे तथा फरीदाबाद विश्व के नक्शे पर चमकना शुरू हो जाएगा। करीब 22.5 एकड़ में बने इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25 हजार से बढक़र 40 हजार हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने किसानों की दशा व दिशा सुधारने का कार्य किया। किसानों के लाभ के लिए फसल बीमा योजना व भावांतर भरपाई जैसी योजनाएं शुरू की हैं। आज गऊ माता की रक्षा व सुरक्षा की योजना भी सरकार ने बनाई है। 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार ने किसानों, ग्रामीणों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। स्वच्छता योजना में हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र प्रथम स्थान पर रहा है। आज किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल वितरित की जा रही हैं। आगामी वर्ष 2019 में 22 जिलों में प्रत्येक जिला को 4 ट्रेक्टर के हिसाब से 88 ट्रेक्टर किसानों को दिए जाएंगे तथा आढ़तियों व मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को भी ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में खप्त को देखते हुए यहां पर दूध, फल, सब्जी, व फूलों की मंडी विकसित की जा रही हैं, ताकि किसानों को अच्छी आमदनी मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 हजार 50

Wednesday 26 December 2018

गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन से प्रभात फेरी का आयोजन

गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन से प्रभात फेरी का आयोजन

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर।  गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन सैक्टर 16 फरीदाबाद से प्रभात फेरी का आयोजन प्रात: किया गया जिसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। प्रभारत फेरी में मुख्य रूप से गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर,  सचिव अवतार सिंह पसरीचा, स. नरेन्द्र सिंह साहनी, जीवन छाबडा, दिनेश छाबडा, स. इन्द्र सिह साहनी, शरणजीत कौर, महेन्द्र कौर, मंजीत कौर, रश्मीन चडडा, नीरूू अरोडा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, अरूण वालिया, बलबीर कौर, सुशील भ्याना, अनिल अरोडा सहित समाजसेवी टैकचंद नन्द्राजोग, कुलदीप साहनी, तजेन्द्र सिंह चड्डा, सुरेन्द्र सिंह सांगा, सरबजीत सिंह चौहान, राजीव खेेडा सहित महिलाओं, पुरूषों, युवाओं व बच्चो ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रभात फेरी में उपस्थित संगत को परमजीत सिह व साथीगण ने शब्द कीर्तन से विभोर किया और कहाकि गुरू गोबिन्द सिंह सच्चाई, ईमानदारी की मिसाल थे और उन्होंने सदैव सच्चाई पर चलने का संदेश जन जन को दिया और अगर हम सभी सच्चाई, ईमानदारी से किसी कार्य को करेंगे तो अवश्य ही एक सफल व्यक्ति बन सकते है। 

इस अवसर पर गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरणजीत सिंह जौहर व सचिव अवतार सिंह पसरीचा ने भी संयुक्त रूप से संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू की अरदास करने से सभी के दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को दूसरों की मदद करनी चाहिए और सेवाभाव से हर कार्य को करना चाहिए।

इस मौके पर टेकचंद नन्द्राजोग व स. कुलदीप साहनी ने भी संयुक्त रूप से कहा कि धार्मिक आयोजनों में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे जीवन को सफलता व उन्नति मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में अवश्य ही प्रभु भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए और प्रात: हम सभी को इस तरह की प्रभातफेरी में हिस्सा लेकर अपने तन, मन को स्वस्थ रखने का भी काफी अच्छा अवसर मिलता है। इस प्रभु भक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योकि प्रभु की भक्ति में वो शक्ति है जो कि हमारे सभी दुख दर्द दूर कर देती है। 


पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी तथा राॅयल चैलेंजर जीवन नगर की टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाए और फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी ने 20 ओवर में 72 रन बनाएं। राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी को हराकर जीत हासिल की। पूर्व मंत्री के सुपुत्र मुनेष शर्मा ने  मैन आॅफ द मैच का खिताब दीपक खन्ना को देकर सम्मानित किया और टूर्नामेंट के आर्गेनाइजर  हरवीर मावी और जाहिद खान की भी प्रषंसा की।

इस मौके पर मुनेष शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में रविवार को 23 दिसंबर 2018 से इस टूर्नामेंट का उदघाटन मंत्री जी पत्नी श्रीमति माया शर्मा द्वारा किया गया जो कि 3 फरवरी 2019 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में एनआईटी-86 के अन्तर्गत गांव पावटा, धौज, मौहताबाद, नंगला गुजरान, डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवन नगर गौंच्छी, सेक्टर-55, राजीव कालोनी से आई 32 टीमों हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी 2019 तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट  में नियम व शर्तों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी से  एन्ट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमें सिर्फ एनआईटी विधानसभा-86 की ही है। 

प्रत्येक टीम द्वारा 15 खिलाडिय़ों का आधार कार्ड टूर्नामैन्ट कमेटी के पास जमा करवा दिया गया है। सभी मैच लैदर की बॉल से मैट पर खेले जाएंगे।  सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। एलबीडब्ल्यू आउट नहीं माना जायेगा। अंपायर का फैसला अन्तिम व मान्य होगा। ने इस मौके पर कन्हैया लाल वशिष्ठ, मदनलाल शर्मा, सुरेश पंड़ित जी, सुरेन्द्र अहलावत,, राजन कौशिाक, गोविन्द ठाकुर, दयाचंद मास्टर जी, रामरेखा यादव, तुलाराम शास्त्री, रामलखन कुशवाहा, कपिल डाबर, संदीप शर्मा, वरूण पंडित, राजीव चैहान, राहुल भारद्वाज, तेजपाल शर्मा, उमेश कुंडु, राजेश नागर, बीरू मवई, किशन कटारिया, रमेश छोकर, सीताराम अवतार सिंह, पंकज शर्मा, मोनू अरोड़ा, मोहित डंग, जीतू कौशिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
जीवा स्कूल की पी0 टी0 एम0 में रचनात्मक पाठ्ïयक्रम का प्रदर्शन

जीवा स्कूल की पी0 टी0 एम0 में रचनात्मक पाठ्ïयक्रम का प्रदर्शन

फरीदाबाद 26 दिसंबर।  जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों की सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कार्य किया जाता है। विद्यालय में प्रतिमाह पाठ्ïयक्रम का विशेष प्रारूप तैयार किया जाता है जिसे छात्र विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से पूर्ण करते हैं। इसी प्रकार छात्र पाठ्ïयक्रम को रचनात्मक एवं रोचक विधि द्वारा सीखते हैं। प्रतिमाह विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर नौवीं तक के छात्रों के लिए ‘जीवाकुल’ का आयोजन किया जाता है। इसमें छात्र स्वयं अलग-अलग पाठ्ïयक्रम के विषयों का चुनाव करते हैं एवं विषय के अनुरूप कुछ अति विशेष रचनात्मक व कठिन विषय को अति सरल ढंग से प्रस्तुत करते हें। विशेषकर छात्र विज्ञान के अनेक कठिन विषयों को इसी प्रकार से सीखते व समझते हैं तथा तदुपरांत बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत भी करते हैं।


इसी श्रृंखला में शनिवार को भी विद्यालय के पी0 टी0 एम0 के दौरान छात्रों ने विज्ञान क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को दर्शाया। छात्रों ने अनेक उपयोगी प्रोजेक्ट स्वयं बनाये एवं उनका प्रदर्शन भी किया। वहीं छात्रों ने अंग्रेज़ी भाषा का भी वर्किंग मॉडल तैयार किया जो अपने आप में अद्ïभुत था। 

अभिभावक अपने बच्चों द्वारा निर्मित इन प्रोजेक्टस को देखकर अति प्रसन्न हुए। वहीं छात्रों ने भाषा का सुंदर प्रयोग किया और लाईब्रेरी एक्टिविटी के माध्यम से सुंदर, रोचक एवं ज्ञानवर्धक कहानियों को स्वयं निर्माण किया। उन्हें बड़े ही निराले तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यालय के आर्ट एड क्राफ्ट की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया। प्राईमरी की भी तीन गतिविधियों को दर्शाया गया जिसमें टीचिंग टूल्स, क्लास एक्टिविटि एवं लर्निंग एक्सपीरियंस को दर्शाया गया। इसके अलावा विद्यालय के खेलकूद की उपलब्धियों को भी इस दौरान दर्शाया गया व एम्पावरिंग लाइफ थ्रू साईंस (स्पेस) के द्वारा की कई गतिविधियों को दिखाया गया जिसमें रॉकेट लॉचिंग एंड टेलिस्कॉप प्रमुख रहे। अभिभावकों ने छात्रों द्वारा निर्मित सभी प्रोजेक्टस की सराहना की। 

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया व बच्चों के इन अद्ïभुत प्रयासों व कल्पनाओं की बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी उपस्थित थी।


पलवल क्षेत्र मैं विकास की लहर : विपुल गोयल

पलवल क्षेत्र मैं विकास की लहर : विपुल गोयल

पलवल, 26 दिसंबर। हरियाणा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पलवल क्षेत्र के विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। जब विकास की बात आती है तो पलवल जिले में भी प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाता है। श्री विपुल गोयल पलवल विश्राम गृह में ग्राम पंचायतों के सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक टेकचंद शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत भी मौजूद थे।

  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास को गति प्रदान की जा रही है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जब विकास की बात की जाती है तो पलवल जिले का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। पलवल जिले के गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जाएगी। युवाओं के हाथों  में हुनर आने के बाद उन्हें नौकरियों में अवसर प्राप्त होगें। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में नई आईटीआई बनाने तथा पुरानी आईटीआई को अपडेट करने का काम सरकार ने किया है। ताकि पलवल जिले का विकास हो सके। श्री गोयल ने कहा कि पलवल में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एलिवेटिड पुल बनाया जा रहा है। इसके अलावा पलवल जिले को केएमपी व केजीपी की सौगात दी गई है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में केएमपी का निर्माण कार्य बंद पड़ा था लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही यह कार्य अपने हाथों में लेते हुए विकास कार्य को गति प्रदान की और केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि केएमपी पर पांच नए शहर बसाने के लिए भाजपा सरकार पहल कर रही है। ये शहर 50-50 हेक्टेयर भूमि में बसाए जाएगें जिनमें सभी आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध होगी। पलवल जिले में भाजपा का विधायक नहीं होने के बावजूद भी विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोडी गई है। पूर्व सरकारों में इतना विकास नहीं हुआ जितना वर्तमान सरकार के चार सालों के कार्यकाल में हो गया है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आगामी 30 दिसंबर को सेक्टर-12 में विकास रैली आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल होगें। विकास रैली फरीदाबाद-पलवल  क्षेत्र के विकास को नए आयाम देगी।

इस अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, भाजपा महामंत्री पवन अग्रवाल, जयसिंह चौहान सहित अन्य गांवों के पंच-सरपंच तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला का उद्घाटन किया

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला का उद्घाटन किया

फरीदाबाद 26 दिसंबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लगभग 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए। उन्होंने आज महावतपुर से बसंतपुर जाने वाले लगभग 14 किलोमीटर वह 23 फुट चौड़ी सडक़ का शिलान्यास किया यह सडक़ आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी और उस पर लगभग 13 करोड रुपए का खर्चा आएगा। इस सडक़ के बनने से  लालपुर, किडावली, ददसिया,  बसंतपुर आदि गांवों को  फायदा मिलेगा। इसी कड़ी में बादशाहपुर से लालपुर जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी सडक़ जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आज बुढय़िा नाला की आरडी 14000 पर पुल का उद्घाटन किया। जिस पर लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत आई है इस पुल की मांग बहुत पुरानी थी जिससे माननीय केंद्रीय मंत्री ने अपने अथक प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से पुल बनाने की घोषणा 17 अप्रैल 2016 को करवाई  थी। 

यह पुल गांव नचौली से महावतपुर को जोड़ता है इसके लोकार्पण से गांव नचौली, महावतपुर, भसकोला,  लालपुर, भूपानी, राजपुर कला, जसाना आदि गांवों को लाभ होगा। यह  पुल दो लाइन का बनकर तैयार हुआ है ।उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे  हैं। इसी कड़ी में उन्होंने लगभग ढाई किलो मीटर गवर्मेंट कॉलेज  नचौली से महावतपुर को जाने वाले रोड का उद्घाटन किया। तथा डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 18 फुट कच्चे रास्ते को पक्का करवाने का शिलान्यास किया। यह कार्य आगामी 30 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री  ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही कहा था कि हमारी सरकार जनता के बीच में जाकर अपने विकास कार्य व एक-एक पाई का हिसाब जनता को देगी।  उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, बिजली सप्लाई, सडक़ों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, जगत पार्षद, अजय बैसला, कैप्टन ओम प्रकाश भाटी, धर्मवीर सरपंच, रविंद्र त्यागी, पहलाद, रविंद्र नागर, सतपाल नागर, भगत सिंह, रिंकू सरपंच, राजबीर नागर सरपंच, महिपाल आर्य सरपंच, मास्टर सतबीर नागर, बलजीत नागर, सतपाल नागर, राकेश नागर, सुधीर नागर, रामेश्वर, डीआर नागर, भान सिंह सरपंच, कैप्टन ईश्वर, धर्मे सरपंच, राम सिंह नंबरदार, विशेष सरपंच, सुभाष चौहान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tuesday 25 December 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास

फरीदाबाद, 25 दिसंबर I पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल वाजपेयी की जयंती पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के टाउन पार्क में बनने वाली अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया जो अगले 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। अटल लाइब्रेरी की लागत 1 करोड़ 85 लाख रूपये होगी और इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की सभी रचनाओं के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ी किताबें और ग्रंथ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह लाइब्रेरी हरियाणा की जनता और हरियाणा की सरकार की तरफ से अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसा व्यक्तित्व राजनीति में और कोई नहीं देखने को मिला है।  उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन दर्शन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा है क्योंकि उन्होंने राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ हमेशा राजनीति की और सत्ता के लिए कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। 

विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है और हरियाणा सरकार ने भी अंत्योदय सरल केंद्र प्रदेश भर में खोलकर वाजपेई के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक प्रयास किया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के आखरी छोर तक पहुंच सके।  विपुल गोयल ने कहा कि टाउन पार्क में बनने वाली यह लाइब्रेरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी होगी । इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, छत्रपाल, विजय शर्मा, वासुदेव अरोड़ा एनके गर्ग, नवल किशोर शर्मा, चौधरी चांद सिंह, वजीर सिंह डागर, वीके शास्त्री, प्रकाशवीर नागर, कुलदीप जय सिंह, सुरेंद्र बबली, राकेश गर्ग अखिलेश और सुरजीत अधाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास की लहर : कृष्ण पाल गुर्जर

देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास की लहर : कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद 25 दिसंबर । देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास कार्यों की झड़ी सी लगी हुई है यह वक्तव्य स्थानीय सेक्टर 31 कम्युनिटी सेंटर में दिव्यांग जनों के लिए लगाए गए शिविर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विभाग के मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांग जन भाई बहनों के लिए काफी कदम उठाए हैं ।इसी के तहत आज सेक्टर 31 फरीदाबाद के कम्युनिटी सेंटर में दिव्यांग जनों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, इंडियन ऑयल, एलिम्को व जिला रेडक्रॉस की तरफ से दिव्यांग जनों को मोटरइज ट्राई  साइकिल  , चश्मे, वैशाखी, कानों की मशीन, व्हील चेयर व बुजुर्गों को दाढ़, दांत निशुल्क वितरित किए गए।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है उन्होंने कहा कि पूरे देश में आयुष्यमान,उज्जवला, स्टार्टअप इंडिया जैसी काफी योजनाएं समाज के गरीब व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि दिव्यांग जनों को सशक्त व स्वावलंबी बनाना  है।उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को दया की जरूरत नहीं बल्कि प्यार से की गई हमदर्दी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का एक मुख्य अंग है वह हर क्षेत्र में अपने कीर्तिमान स्थापित कर गई हैं पिछले यूपीएससी में एक दिव्यांग ने 90 परसेंट अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पैरा ओलंपिक में भी 4 पदक लाकर दिव्यांगों ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है

 तब से दिव्यांगों के लिए बजट घटने की बजाय बढ़ रहा है इससे स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए संवेदनशील है उन्होंने बताया कि 2014 से फरीदाबाद में यह तीसरा कैंप है और पूरे देश में 325 लोकसभा क्षेत्रों में साढे सात हजार कैंप लग चुके हैं जिसमें लगभग 9 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने इन कैंपो का फायदा उठाया है ।उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आर एंड डी सेंटर फरीदाबाद के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आज लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह किया गया है। उन्होंने इस मौके पर बताया कि जो साइकिल अब तक इंग्लैंड में बनती थी वह अब कानपुर में बनती है।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने वयोश्री योजना लागू की थी जिसमें 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को निशुल्क चश्मा, छड़ी, दाढ़ दांत दिए जाते हैं। आज इस शिविर में 200 मोटरइज ट्राई साइकिल और लगभग ढाई सौ अन्य उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में दिव्यांग जनों की अनदेखी की जाती थी।

 इस अवसर पर उनके साथ इंडियन ऑयल के निदेशक एस एस वी रामा कुमार, गंगा शंकर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, भाजपा के युवा कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ,लोकसभा निगरानी के चेयरमैन ओमप्रकाश रक्ष वाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीना पांडे, अखिल बोर्ड की सदस्या सीमा गुप्ता ,नगराधीश बली ना के अलावा एलिम्को व इंडियन ऑयल के अन्य अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

फरीदाबाद, 25 दिसंबर।बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है 'माँÓ। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की गुरु है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए मदर्स मीट का आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों की माताओं को स्कूल में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाला ने कहा कि माता को जो अनुभव होता है वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है। इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। इसलिए सभी बच्चों की माताओं को भी आज के युग में सक्रिय रहना चाहिए। 

सुमनबाला ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की शादियों के लिए पैसा जोडऩे और खर्च करने की बजाय उसे शिक्षा पर खर्च करें ताकि बच्चे इसी शिक्षा के प्रकाश से अपना जीवन रोशन कर सकें। कार्यक्रम में पहुंची बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा ने माताओं को समझाया और प्रोत्साहित किया कि उन्हें आगे बढ़कर बच्चों की शिक्षा और करियर की तरफ ध्यान देना चाहिए। वे सिर्फ अपने आपको बच्चों के लालन-पालन तक ही सीमित न रखें। बच्चों का करियर भी उनकी ही जिम्मेदारी है। श्रीमती अनीता ने कहा कि बालक को जीवन में विकसित होने, उत्कर्ष की ओर बढऩे के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। समय-समय पर बचपन में माता द्वारा बालक को सुनाई गई कथा-कहानियाँ, उपदेश व दिया गया ज्ञान, बच्चे के जीवन पर अमिट छाप तो छोड़ता है। बचपन में दिया गया ज्ञान ही संपूर्ण जीवन उसका मार्गदर्शन करता है। इसलिए माताओं को सक्रिय रूप से बच्चों के करियर आदि की जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे उन्हें सही मार्गदर्शन दे सकें। 

अनीता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। स्कूल और माताएं मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि स्कूल के द्वारा यह मदर्स मीट का आयोजन किया गया है ताकि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की माताओं में आत्मविश्वास बढ़ सके और वे आगे बढ़ कर अपने बच्चों की शिक्षा और करियर से जुड़े विषयों को गंभीरता से लें और बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। उनका प्रयास रहेगा की आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहें ताकि एक जागरुकता का माहौल तैयार किया जा सके, जिससे बच्चों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मदर्स एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जिसे सभी ने इंज्वाय किया। 

बच्चों के लिए झूलों का भी खास इंतजाम रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची मदर्स के लिए सेमीनार आदि का आयोजन किया गया और उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं।  इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, विक्रम सिंह एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Monday 24 December 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, सुनीता यादव, मुख्यातिथि के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह और क्रिसमस के बारे में बताया।  

बच्चे संता क्लॉज की पोशाक में सज कर आए। इस अवसर पर बच्चों ने, ङ्क्षजगल बेल, ङ्क्षजगल बेल की धुन पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच फैंसी फ्लोरिक प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किया। 

उन्होंने प्रभू यीशु मसीह से संबंधित झांकियां निकालीं और नए साल व क्रिससम की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं को स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान ङ्क्षकडर गार्डन के बच्चों को चर्च में ले जाया गया जहां बच्चों ने प्रार्थना की। प्रिसिपल ज्योति चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Saturday 22 December 2018

गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला होगा, जहां पर महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया : मनोहरलाल मुख्यमंत्री

गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला होगा, जहां पर महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया : मनोहरलाल मुख्यमंत्री

फरीदाबाद, 22 दिसंबर।मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद के विकास को और गति देने के लिए जल्द ही फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) का गठन किया जाएगा। इसके लिए बिल तैयार कर लिया गया है, जिसे विधानसभा के अगले सत्र में रखा जाएगा। गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला होगा, जहां पर महानगर विकास प्राधिकरण  (एफएमडीए) का गठन किया गया है। 

    मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने यह घोषणा शनिवार को स्थानीय हुडा कन्वेंशन सेंटर में प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि एफएमडीए का गठन मास्टर प्लान-2031 के अनुसार किया जाएगा। अब विकास से संबंधित अनेक ऐसे कार्य हैं, जो विभिन्न विभागों के माध्यम से चंडीगढ़ मुख्यालय से स्वीकृत के बाद ही हो पाते हैं। एफएमडीए के गठन के बाद यह सभी कार्य स्थानीय स्तर पर नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के समन्वयक से संभव हो पाएंगे। इस प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे तथा स्थानीय सांसद व विधायक, नगर निगम के प्रतिनिधि और अधिकारी सदस्य समिति में शामिल होंगे। इसी प्रकार फरीदाबाद के विकास कार्यों के लिए सीएलयू की शक्ति भी एफएमडीए के पास होंगी तथा विकास कार्यों के लिए लाइसेंस बनाने की अनुशंसा करने का अधिकार भी एफएमडीए के पास होगा। एफएमडीए के तहत शहरी निवासी सलाहकार परिषद भी बनाई जाएगी, जिसमें 12 से 15 सदस्य होंगे, जिसमें वर्कर्स एसोसिएशन, व्यापारी व अन्य सर्विसिज के लोगों को शामिल किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि एफएमडीए के तहत जिला फरीदाबाद के लिए मार्च 2018 के  मास्टर प्लान- 2031 के तहत जो क्षेत्र शामिल किया गया है, वही क्षेत्र इसके दायरे में आएगा। एफएमडीए का सभी प्रकार का कार्य पारदर्शी करने के लिए इसकी कार्यप्रणाली पेपरलैस होगी। शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के साथ तालमेल बनाकर यातायात प्रबंधन की सारी व्यवस्थाएं एफएमडीए के तहत की जाएंगी। शहरी बस सेवा को भी इसके तहत शुरू किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी पर्यावरण प्रबंधन का कार्य भी इसी के तहत किया जाएगा। एफएमडीए की अपनी जो भी आमदन होगी, उसी के तहत ढांचागत विकास से संबंधित विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसी वर्ष एक्ट पास होते ही इसकी विधिवत संरचना बना दी जाएगी। उम्मीद है कि अगले तीन महीन के अंदर-अंदर एफएमडीए अपने कार्य शुरू कर देगा। 

  मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रैनीवल योजना के तहत 300 करोड़ रुपए की खर्च की जा रही है। वर्तमान सरकार ने चार साल के दौरान हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य फरीदाबाद में करवाए हैं

   मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद ऐतिहासिक औद्योगिक नगरी होती थी, परंतु पिछली सरकारों की अनदेखा के चलते पिछले दो दशक से फरीदाबाद इस क्षेत्र में पिछड़ गया है। अब वर्तमान सरकार का प्रसास है कि इस औद्यागिक नगरी को फिर से विकास की पटरी पर ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले 4 वर्षों में फरीदाबाद के लिए विकास के लिए अनेक कार्य करवाए हैं। उनमें फरीदाबाद को अलग से कमीशनरी का दर्जा देना, बडख़ल को उपमंडल बनाना, दो सब तहसीलें बनाना शामिल है। इसके साथ ही जिला पलवल में विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी का निर्माण भी करवाया जा रहा है। 

म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है, जिसमें फरीदाबाद जिला भी शामिल है। इसी प्रकारबदरपुर से मुजेसर तक फिर मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो का विस्तार भी करवाया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में सरकार ने अलग से पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया है। आगरा कैनाल पर 8 पुलों का निर्माण करवाया गया है तथा 115 करोड़ रुपए की लागत से राजा नाहर सिंह स्टेडियम का निर्माण कार्य भी करवाया जाएगा। फरीदाबाद को नोएडा के साथ जोडऩे के लिए मंझावली पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 400 करोड रुपए की लागत आएगी। 

  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनता वर्तमान सरकार के कार्यकाल से खुश है। अभी हाल ही में हुए पांच नगर निगमों के मेयर व पार्षदों के चुनाव में जनता ने सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में पिछले 4 साल में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवाए है तथा पिछड़े क्षेत्रों पर भी अधिक ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भय व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का काम भी पिछले 4 सालों में किया गया है। हर काम को पारदर्शी तरीके से करके सरकार ने भ्रष्टाचार पर काबू पाने पाने का प्रयास किया है तथा आज प्रदेश में भ्रष्टïाचार में काफी कमी आई है। अभी मंत्रीमंडल की बैठक मे निर्णय लिया गया है 

कर्मचारियों व अधिकारियों में से जो भी एचसीएस बनने का इच्छुक है, उसे एचपीएससी के माध्यम परीक्षा पास करनी होगी। पहले यह काम सीधा सिफारिशों के आधार पर किया जाता था। भविष्य में अधिकारी व कर्मचारी मेरिट के आधार पर ही एचसीएस बन पाएंगे। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने क लिए सरकार ने एनजीटी की हिदायतों के अनुसार अनेक कार्य किए है। उद्योगों व ईट-भट्ïठा पर नई तकनीक का इस्तेमाल जरूरी किया गया है। निर्माण कार्य में भी नई तकनीक इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई हैं। इसी वर्ष स्कूली बच्चों द्वारा 25 लाख पौधे लगाने का कार्य किया गया तथा उसे उसके रखरखाव के लिए 50 रुपए प्रति छमाही प्रदान किए जा रहे हैं। इसी प्रकार  शहर की स्वच्छता के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य शुरू किया गया है तथा बंधवाड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया गया है। 

इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल, विधायक मूल चन्द शर्मा, टेक चन्द शर्मा व नगेन्द्र भड़ाना, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधर