Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Monday 6 May 2019

सीबीएसई 10वीं के परिणामों में छाए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

सीबीएसई 10वीं के परिणामों में छाए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

फरीदाबाद, 6 मई:  मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का 10वीं का सौ प्रतिशत रिजल्ट रहा। सेक्टर-14 और चार्मवुड स्थित स्कूलों के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। चार्मवुड स्कूल में पढ़ने वाली  इशिका 99 प्रतिशत, जबकि सेक्टर-14 के गौरव बंसल और वाणी गुलाटी  ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया।

 चार्मवुड स्कूल के सिद्धांत अरोड़ा, लावान्या मिश्रा, सय्यद और अराधना जुनेजा ने गणित में 100 अंक, किमी गोयल, इशिका अरोड़ा, प्रियल कपूर ने साइंस के साथ-साथ सोशल साइंस में भी 100 अंक हासिल किए इसी के साथ मुस्कान कुमार और कृति ढाका भी सोशल साइंस में 100 अंक लाने में कामयाब हुई। फ्रेंच में भी किमी और इशिका 100 अंक लाने में कामयाब हुई। वहीं कंप्यूटर एप्लिकेशन में इशिका अरोड़ा, प्रियल कपूर, मुस्कान कुमार, क्षितिज कौशिक, सुहैला भरारा, जसवंथ, संजना सूद, दीप्ति माहतोलिया, सिद्धांत अरोड़ा, आदित्य चोपड़ा, अनुभव गुप्ता 100 अंक लेकर आए।

सेक्टर-14 स्कूल के गौरव बंसल, मौली गुप्ता, प्रियांशु मित्तल, रुशिल खुल्लर, वाणी गुलाटी, सवलीन कौर, पार्थ गर्ग गणित में 100 अंक, संस्कृत में अखिल सेहगल और आरुषि सेठी 100 अंक, सोशल साइंस में मांसी सोमानी 100 अंक और फाउंडेशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी में वंशुल कुमार और नवनीत सिंह 100 अंक लाने में कामयाब हुए।

सेक्टर-14 स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा और चार्मवुड स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने सभी छात्रों को बधाई दी। 


कक्षा दसवीं के परिणाम में भी आयशर विद्यालय  शत-प्रतिशत परिणाम देकर चमका

कक्षा दसवीं के परिणाम में भी आयशर विद्यालय शत-प्रतिशत परिणाम देकर चमका

फरीदाबाद : 6 मई I आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इरादे अगर मजबूत हो और मेहनत इमानदारी से की जाए तो सफलता हमेशा साथ देती हैं। सत्र 2018 _19 में सी.बी.एस.ई. कक्षा दसवीं में परिणाम शत प्रतिशत रहा ।परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 106 थी। सिम्मी अग्रवाल ने ९७.८ %लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा खुशी गोयल ने 97.6%लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रितु कोहली ने सभी बच्चों , अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।विषय टापर्स इस प्रकार रहे_
रतन कान्वेंट स्कूल का क्षेत्र में रहा सर्वश्रेष्ठ परिणाम

रतन कान्वेंट स्कूल का क्षेत्र में रहा सर्वश्रेष्ठ परिणाम

फरीदाबाद : 6 मई I  रतन कान्वेंट स्कूल का दशवी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा । 96% के साथ तिरुपति बालाजी ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विषयानुसार दीक्षा ने गणित में 98 , हिमांशी ने हिंदी में 98 , तिरुपति बालाजी ने अंग्रेजी में 97 , विज्ञान में अमन सिंह ने 95 , सामाजिक विज्ञान में सरिता रावत ,  भावना मालिक और तिरुपति बालाजी ने 95-95 तथा हिमांशी ने I.T. मे 94 अधिकतम अंक प्राप्त किये । 

इस मौके पर चेयरमैन यशवीर डागर और प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने बच्चो को बेहतर परिणाम के लिए शुभ कामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की । 

Thursday 2 May 2019

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट

फरीदाबाद, 2 मई: इस साल भी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। फरीदाबाद के सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा और चार्मवुड स्थित स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी छात्रों को बधाई दी।

सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मुस्कान ने ह्यूमैनिटीज में (बेस्ट ऑफ फोर) 99 प्रतिशत हासिल कर टॉप किया, आस्था गौर ने कॉमर्स स्ट्रीम (बेस्ट ऑफ फोर)  में 97.75% जबकि तान्या सूद और कुशाग्र महाजन ने साइंस स्ट्रीम (बेस्ट ऑफ फोर) 94 प्रतिशत हासिल किए। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 की मुस्कान मित्तल, हर्षिता कुकरेजा, शुभ अरोड़ा, राधिका रंजन, चहक सैनन, निष्ठा सेठी, रुचिका गोयल, अकंक्षी और इशान कंसल ने इकॉनोमिक्स में 100 अंक हासिल किए। आस्था गौर ने बिजनेस स्टडीज में 100 अंक और हर्षित कुकरेजा ने सोशिओलॉजी में 100 अंक हासिल किए।

वहीं, चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल से कॉमर्स के छात्र वैभव गर्ग ने 96.5% और साइंस स्ट्रीम से मेघना से 95.75% अंक लाकर बाजी मारी। 12वीं के कुल 90 छात्रों में से 66 छात्रों के 90 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।




                                                             

     


रतन कान्वेंट स्कूल के बारहवी के छात्रों का बेहतरीन रिज़ल्ट

रतन कान्वेंट स्कूल के बारहवी के छात्रों का बेहतरीन रिज़ल्ट

फरीदाबाद 2 मई ।  रतन कान्वेंट स्कूल के कक्षा बारहवी  के छात्र – छात्राओ का बोर्ड पारेक्षा मे बेहतरीन  परिणाम रहा । स्कूल के सभी छात्र – छात्राओ ने उत्तम अंको से परीक्षा पास की । नॉन मैडिकल की छात्रा सिमरन धनकर ने ओवेरालल 96% प्राप्त करके क्षेत्र मे स्कूल का नाम रोशन किया ।  मैडिकल  संकाय मे सागर भारद्वाज ने 94.6 % प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे ।  आर्ट्स की छात्रा अंशिका ने 94.2% अंक प्राप्त कर स्कूल मे तृतीय स्थान पर रही । प्रत्येक विषय मे छात्रों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अजय ने 95 मार्क्स प्राप्त किए तथा योगेश रावत ने फ़िज़िक्स मे 95 , सागर भारद्वाज ने बयोलॉजी मे 95 , कैमिस्ट्रि मे 95 , अंशुल ने इक्नोमिक्स मे 95 अंक , तथा अंशिका ने हिन्दी मे 99 अंक प्राप्त किए।

प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने बच्चो को अपना स्नेह और आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।