Showing posts with label Delhi. Show all posts
Showing posts with label Delhi. Show all posts

Sunday 10 December 2017

मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ - 6 युवतियों सहित 10 गिरफ्तार !

मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ - 6 युवतियों सहित 10 गिरफ्तार !

फरीदाबाद : 10 दिसंबर 2017। फरीदाबाद के सेक्टर 12 में पिछले दो साल से मसाज पार्लर आड में चल रहे देह व्यापार के धंधे का महिला थाना पुलिस ने पर्दापाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 युवतियों सहित दस लोगों को आपत्ती जनक स्तिथि में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस को लम्बे समय से यहाँ मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी करने की शिकायते मिल रही थी.  

 महिला थाने में अपने मुहं छुपाते हुए इन युवतियों और युवकों को फरीदाबाद के एसआरएस मॉल से महिला थाना पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पकडा है । पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एसआरएस मॉल में मसाज पार्लर की आड में देह व्यापार का गोरख धंधा चल रहा है इस पर महिला थाना की एसएचओ सविता रानी ने टीम गठन कर वहां पर छापेमारी की तो वहाँ  युवक और युवतियों आपत्तिजनक स्तिथि में मिले। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है । महिला थाना एसएचओ ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि मॉल में मसाज की आड में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है इस पर उन्होंने वहां छापेमारी की और छह युवतियों समेत दस लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया की इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे अनैतिक कामों की लोग ऐसे सूचना पुलिस को देने में संकोच ना करें और यदि उन्हें ऐसी कोई भी सूचना मिलेगी तो उस और तुरंत कार्यवाही की जायेगी। 

 सविता रानी एसएचओ महिला थाना फरीदाबाद

 गौरतलब है की फरीदाबाद के मॉल्स में दर्जनों मसाज पार्लर चलाय जा रहे है जिनपर पुलिस कई बार छपेमारी कर मामले दर्ज कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद जिस्मफिरोशी का धंधा लगातार जारी है. जरूरत है पुलिस को और भी कड़े कदम उठाने की। ..  

Wednesday 11 October 2017

अनुपम खेर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे के अध्यक्ष नियुक्त

अनुपम खेर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे के अध्यक्ष नियुक्त

नई दिल्ली:12अक्टूबर (National24news)वरिष्ठ फिल्म अभिनेता श्री अनुपम खेर को फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे श्री गजेन्द्र चौहान का स्थान ग्रहण करेंगे। श्री खेर ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है और सिनेमा तथा कला क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ कलाकार ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य भूमिका के लिए पांच बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ‘बेंड इट लाईक बेकहम’ को 2002 में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए नामित किया गया। इसके अलावा इनमें 2007 में गोल्डन लायन पुरस्कार प्राप्त ‘लस्ट, कॉशन’ और 2013 में ऑस्कर विजेता ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ शामिल हैं। उन्होंने 100 से अधिक नाटकों में काम किया है और ‘दी बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू’ नामक पुस्तक भी लिखी है।

इसके पूर्व उन्होंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में तथा 2001 से 2004 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक के रूप में भी काम किया है। उन्होंने (1978 बैच) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्थान है और पूरी दुनिया में उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध है। संस्थान के छात्रों द्वारा बनाई गई फिल्मों को भारतीय और विदेशी समारोहों में बहुत सराहा गया है तथा उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।
 नॉलेज अपडेट कर एवं नई मशीनरी की जानकारी लेकर जर्मनी से लौटा MAF के  प्रति मंडल: रमणीक प्रभाकर

नॉलेज अपडेट कर एवं नई मशीनरी की जानकारी लेकर जर्मनी से लौटा MAF के प्रति मंडल: रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद:11 अक्टूबर (National24news) फरीदाबाद आई एम् औ हैनोवर 2017 जर्मनी में आयोजित प्रदर्शनी से लौटकर आए मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने कहा है कि यह प्रदर्शनी उद्योग प्रबंधकों के लिए नॉलेज अपडेट करने अत्याधुनिक मशीनरी की जानकारी लेने का एक अवसर था उल्लेखनीय है एसोसिएशन का एक प्रति मंडल जिसमें 25 सदस्य थे इस प्रदर्शनी में भाग लेने गया था श्री प्रभाकर के अनुसार Robot सैंडल कल ग्राइंडर बी एम सी एम एम सी एन सी आर शीट मेटल के काम हेतु जानकारी उपलब्ध कराने के इस अवसर पर प्रति मंडल के सदस्यों ने खूब लाभ उठाया उत्पादकता बढ़ाने जीरो डिफेक्ट उत्तम गुणवत्ता हेतु जो मशीनें यहां दिखाई गई वह यदि भारत में लगाई जाती है तो ना केवल लागत कम होगी बल्कि उत्पादन बढ़ाने व बड़े आर्डर निपटाने में भी सहायक बनेगी
 श्री प्रभाकर के अनुसार इस प्रदर्शनी में ऊर्जा संरक्षण श्रमिकों की सुरक्षा पर्यावरण में सुधार श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न सेमिनार आयोजित किए गए जिनमें शामिल होना हमारे प्रतिनिधियों के लिए लाभदायक रहा श्री प्रभाकर ने बताया कि इको स्पेस एटॉमिक एनर्जी विंड एंड सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने हेतु यहां सेमिनार एम मशीनरी का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था विशेष रूप से भिन्न एवं सोलर एनर्जी को लेकर यूरोपीय देश भारत के प्रति अधिक आकर्षित देखे गए श्री प्रभाकर के अनुसार वहां विकसित देशों की सफलता का रहस्य अनुशासन को प्राथमिकता समय की पाबंदी उच्च टिकट सफाई एवं स्वयं काम करने की इच्छा कही जा सकती है जिसकी हमारे यहां बहुत कमी है 

वहां की कोई विशेष बात पूछने पर श्री प्रभाकर ने बताया कि जब वह शुक्रवार 6:30 बजे से लिया पहुंचे तो उन्होंने बंद हो रही दुकानों से कुछ खरीदारी करनी चाहिए रानी तब हुई जब दुकानदार ने साफ कह दिया कि या 6:00 चुके हैं अब दुकान बंद हो चुकी है जबकि दुकानदारी खुली थी अब समान सोमवार को प्रातः 9:00 बजे मिलेगा आपने कहा कि हमारे यहां तो दुकानदार दोबारा से ताला खोल कर भी समान देते हैं परंतु वह लोग प्रशासन एवं कानून के पूर्णता पालक है और समय पर काम करना ही पसंद करते हैं


Tuesday 10 October 2017

पीबीएल नीलामी में एच एच प्रणय बिके सबसे महंगे ,अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख में खरीदा

पीबीएल नीलामी में एच एच प्रणय बिके सबसे महंगे ,अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख में खरीदा

 नई दिल्ली:10 अक्टूबर (National24news)हैदराबाद में साेमवार को अायोजित की गई प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन-3 की नीलामी में भारत के पुरुष खिलाड़ी एचएच प्रणय सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख रुपए में खरीदा है। जबकि भारत के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को 56.1 लाख रुपए में अवध वॉरियर्स ने खरीदा है। इस नीलामी में 8 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हुईं। प्रत्येक टीम को 2.12 करोड़ रुपए खर्च करने का अधिकार दिया गया। जबकि एक खिलाड़ी पर अधिकत्तम 72 लाख रुपए की बोली तय की गई।
इस नीलामी में बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा को मुंबई रॉकेट्स ने 52 लाख, अजय जयराम को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। बैडमिंटन स्टॉर पीवी सिंधु चैन्नई स्मैशर्स से ही खेलेगी। उन्हें 48.75 लाख रुपए में रिटेन किया गया। इसी प्रकार सायना नेहवाल को भी अवध वॉरियर्स ने 41.2 लाख रुपए में अपनी टीम में बनाए रखने का फैसला लिया। चीन की तियान होवेई को दिल्ली एसर्स ने 58 लाख, इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक को चैन्नई स्मैशर्स ने 54 लाख, ताए जू यिंग को अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 52 लाख, वांग जू वेई को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 52 लाख, डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसेन को बैंगलूरू ब्लॉस्टर्स ने 50 लाख, कोरिया के सोन वान हो को मुंबई राकेट्स ने 50 लाख, काेरिया के ली योंग देई को मुंबई रॉकेट्स ने 48 लाख रुपए में खरीदा। प्रणय पर पिछले सीजन में अजय रहने के चलते ही उनपर यह दाव खेला गया। 

 स्वास्थ्य विभाग ने ब्रांडेड 13 कंपनीयो का नकली लेबल लगाकर सरसों का तेल बेचने वाली फर्जी कम्पनी का किया भंडाफोड़

स्वास्थ्य विभाग ने ब्रांडेड 13 कंपनीयो का नकली लेबल लगाकर सरसों का तेल बेचने वाली फर्जी कम्पनी का किया भंडाफोड़

फरीदाबाद:10 अक्टूबर (National24news)लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसा है जिसके तहत बल्लभगढ़ के गांव प्याला में गैरकानूनी रूप से नकली लेबल लगाकर सरसों के तेल की कालाबाजारी करने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर बहुत बड़े पैमाने पर नकली तेल बरामद किया हैं. टीम ने मौके से करीब 13 ब्रांड बरामद किए हैं. जिनको यह लोग ब्रांडेड लेबल लगाकर मार्केट में अवैध रूप से बेच रहे थे।

बल्लभगढ़ के गाँव प्याला में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में दिखाई दे रहे यह हजारों तेल के टीन शुद्ध धारा कंपनी के हैं जो कि मदर डेयरी का प्रोडक्ट है मदर डेयरी के अधिकारियों की माने तो उनको पिछले काफी दिनों से मार्किट से शिकायत मिल रही थी कि उनके तेल में कुछ गड़बड़ी है  जिसके बाद उन्होंने जांच की तो उनको पता लगा कि कोई व्यक्ति शुद्ध धारा के नाम से नकली लेबलिंग करके मार्कीट में नकली तेल बेच रहा है जिसकी वजह से मार्कीट में उनके ब्रांड को खराब कहा जाने लगा था इस बात की शिकायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी . शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाकर पुलिस के साथ मिलकर गांव प्याला स्थित कंपनी में छापा मारा तो वहां मौके पर 1200 से ज्यादा सरसों का तेल के टीन मौके से बरामद किया है मदर डेयरी की शुद्ध धारा कंपनी के अधिकारी की माने तो वह पिछले काफी दिनों से इस मामले की जांच में लगे हुए थे और जैसे ही उन्हें पता लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत की जो कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।