Tuesday 4 December 2018

जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की तीन विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा : राजन मुथ्रेजा

जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की तीन विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा : राजन मुथ्रेजा

फरीदाबाद 4 दिसम्बर । जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथरेजा ने कि जिला फरीदाबाद की तीन विधानसभा शेत्र की जिला कार्यकारणी की घोषणा की है  फ़रीदाबाद-89,एन आई टी-86,तिगाँव-90 के संयोजकों व सहसंयोजकों घोषणा की

राजन मुथ्रेजा ने कहा कि जन जन तक पहुंचाने के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र और बड़खल विधानसभा क्षेत्र की पहले ही घोषणा कर दी गई है । 

 जिला संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत करने के लिए पूरा सहयोग मिलेगा I राजन मुथरेजा के अनुसार इन नई नियुक्तियों से संगठन और अधिक सक्रियता से सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर पाएगा। हमारी पार्टी नारा ' सबका साथ सबका विकास' घोषित कार्यकारिणी में साफ दिखाई दे रहा है।

इसी प्रकार से ज़िला सह संयोजक रजत जयसवाल,अजय डूडेजा,पुनीत मंगला जी की अध्यक्षता में की गयी।जिसमें फ़रीदाबाद विधानसभा से हीरा शर्मा को संयोजक,हर्षित जिन्दल को सह संयोजक,अंकित सिंगला,सूरज राजपूत को सह संयोजक व जय भारद्वाज को कोष संयोजक एवं तिगाँव विधानसभा से संयोजक विशाल त्यागी व सह संयोजक नीरज त्यागी और एन आई टी विधानसभा से दिलीप सिंह को संयोजक,राकेश धिमान,सोनू डोगरा,उमेश गुलाटी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया।जिसमें बढ़खल विधानसभा से संयोजक कुलबीर सिंह व सह संयोजक मनिंदर सिंह व नवदीप सिंह,बल्लभगढ़ विधानसभा से संयोजक संजय मौर्य व सह संयोजक संदीप जी व अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सावधान :  नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

सावधान : नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद 4 दिसम्बर । ट्रैफिक सुधार हेतु पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और रोड सेफ्टी ऑफिसर के साथ की मीटिंग। पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने आज दिनांक 3 दिसंबर 2018 को अपने कार्यालय में सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर फरीदाबाद शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा की।

इस दौरान पुलिस आयुक्त के अलावा मुख्यालय श्रीमती नीतिका गहलोत, डीसीपी ट्रेफिक श्री लोकेंद्र, एसीपी ट्रैफिक श्री देवेंद्र यादव, एसीपी ट्रैफिक श्री रविंद्र कुंडू के अलावा एसएचओ ट्रैफिक एवं सभी जोनल ऑफिसर और आरएसओ मौजूद थे।

फरीदाबाद में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त ने मीटिंग में चर्चा करते हुए कहा कि जिस जिस एरिया में पीक आवर के समय जाम की समस्या रहती है वहां पर और पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा सके।

हाईवे एवं अन्य रोड पर बने कटो पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि वह कट ठीक है या गलत है। यह देखा जाएगा कि कोई कट ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में अवरुद्ध तो नहीं कर रहे हैं तो ऐसे कट को बंद किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की पुलिस आयुक्त ने सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालान के अलावा एफआईआर दर्ज की जाए।

उन्होंने कहा कि रोड पर अव्यवस्थित रूप से चलने वाले ऑटो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अगर कोई भी ऑटो ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस चालान काटते समय पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनको बताएं कि उन्होंने ड्राइविंग करते समय क्या गलती की है जिसके कारण उनका चालान किया जा रहा है।

उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ट्रफिक को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस के सहायक बने। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी
व्यवसायिक प्रशिक्षण व स्किल ट्रेनिंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बेहद जरुरी - राज नेहरू

व्यवसायिक प्रशिक्षण व स्किल ट्रेनिंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बेहद जरुरी - राज नेहरू

गुरुग्राम  4 दिसम्बर । विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में आज वोकेशनल एजुकेशन पर आयोजित  तीन  दिवसीय  कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया । इसका आयोजन स्किल यनिवेर्सिटी तथा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। शिक्षकों के लिए आयोजित व्यवसायिक  प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों तथा  शिक्षा को किस प्रकार कौशल तथा वोकेशनल  प्रशिक्षण से जोड़ा जा सकता है और उसे रोजग्रुन्मुक्त बनाया जा सकता है रहा।  

इस अवसर पर मुख्यातिथि राज नेहरू कुलपति स्किल यूनिवर्सिटी ने बताया कि भारत की युवा शक्ति विश्व स्तर पर कौशल शक्ति के रूप में उभर कर सामने आये इसके लिए सबसे जरुरी है कि उन्हें स्कूल कॉलेज में जो शिक्षा प्रदान की जा रही है वो कौशल परक हो । लाखो करोड़ो युवाओं को स्किल एजुकेशन में ट्रेन करने के लिए हमें प्रशिक्षित ट्रेनर्स की जरुरत है और यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया यह प्रयास समय की मांग को पूरा करने की दिशा में पहला कदम है।

NITTTR भोपाल के प्रतिनिधि प्रो वर्मा व प्रो रिज़वी ने कुलपति श्री  राज नेहरू का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आने वाले समय में एक बड़ी संख्या में प्रशिक्षित प्रशिक्षओं की जरुरत है। शिक्षा को और अधिक कौशल परक बनाने हेतु आवश्यक है कि यह परिणाम केंद्रित हो। 

डॉ आर एस राठौर , डीन अकादमी स्किल यूनिवर्सिटी ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यशाला में कररिकल्म डेवलपमेंट, आउटकम बेस्ड लर्निंग और असेसमेंट सभी पहलुओं पर ट्रेनिंग दी जायेगी। इस कार्यशाला में केवल हरियाणा ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से भी शिक्षकों ने भाग लिया है। यह इस प्रकार की टैनिंग का पहला चरण है आने वाले समय में यूनिवर्सिटी देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की और भी कार्यशालाओं का आयोजन करती रहेगी।

इस अवसर पर डॉ अशोक डीन इंजीनियरिंग, डॉ संजय उप निदेशक, सुश्री सिमी उप निदेशक, डॉ विक्रम बंसल सहायक उप निदेशक व nitttr भोपाल की टीम से प्रो पियूष वर्मा, प्रो रिज़वी, स्किल विभाग से श्री संजीव शर्मा उप निदेशक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Monday 3 December 2018

राजस्थान में बनेगी पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार - लखन सिंगला

राजस्थान में बनेगी पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार - लखन सिंगला

फरीदाबाद 3 दिसम्बर । राजस्थान के गंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार हनुमान मील के चुनाव प्रभारी लखन कुमार सिंगला ने दावा किया है कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा यहां के मुख्यमंत्री होंगे।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि वह राजस्थान में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रतिदिन हजारों लोगों से मिलते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं। मैं यहां के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। जिसकी घोषणा 11 दिसंबर को हो जाएगी। सिंगला ने कहा कि यहां लोग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कुशासन के कारण परेशान थे अब देश के चौकीदार के झूठ के कारण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। यहां लोग अब भाजपा को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठे हैं और मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं।

सूरतगढ़ आने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखन कुमार सिंगला को शाबासी दी। गांधी ने कहा कि लखन को जो भी काम सौंपा गया, उसे उन्होंने बखूबी पूरा किया। आज भी सिंगला ने सूरतगढ़ विधानसभा के खारिया, लधेर, मोकलसर, प्रेमनगर, हिन्दौर, राजियासर आदि कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब सरकार में मंत्री विजय इन्द्र सिंगला, एआईसीसी आब्जर्वर कुलवंत राय सिंगला, गंगानगर डीसीसी प्रेसीडेंट संजोष सहारन, जाट सैल से बिहारी लाल गोयल, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद कुरैशी, ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य संदीप वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया, राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेश भाटी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह रंधावा, लालचंद भाम्भू, व्यापार मंडल के जाइंट सेके्रटरी आकाश बंसल, सूरतगढ़ से पार्षद सुशील धानुका आदि प्रमुख व्यक्ति भी शामिल रहे।
मानव रचना में तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग में कानूनी दिग्गजों ने की अध्यक्षता

मानव रचना में तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग में कानूनी दिग्गजों ने की अध्यक्षता

फरीदाबाद 3 दिसंबर: मानव रचना यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ लॉ की तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान कई कानूनी दिग्गजों ने हिस्सा लिया। भारत के पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहोटी ने बैठक की अध्यक्षता की।

पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहोटी ने कहा, कि मानव रचना यूनिवर्सिटी की ओवर-ऑल पर्फार्मेंस के लिए गोल्ड मेडल फॉर एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।  बैठक के दौरान एक मजबूत कानूनी इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सेल भी स्थापना करने की चर्चा की गई। इसके साथ 'वैकल्पिक विवाद समाधान उत्कृष्टता केंद्र' की स्थापना को प्रमुख माना गया। सभी दिग्ग्जों ने कहा इस केंद्र की स्थापना प्रसिद्ध लॉ फर्म, वकील और कॉर्पोरेट फर्मों को साथ लाने के लिए बेहतर प्रयास होगा। 

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज अमित्वा रॉय, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमपी हाईकोर्ट के पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस केके लाहोटी, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज कैलाश गंभीर, भारत सरकार के पूर्व लॉ सचिव पीके मल्होत्रा, आईएएस जसबीर सिंह बजाज, सीनियर काउंसल आशोक गुपता, इनकम टैक्स के पूर्व चीफ कमिश्नर आरके बजाज, आडवाणी एंड कंपनी के पार्टनर शशांक गर्ग, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव और एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा भी मौजूद रहे।
ट्रैफिक पुलिस ऑटो इम्पाउंड किये जाने के विरोध में ऑटो चालकों ने लगाया प्याली चौक पर जाम

ट्रैफिक पुलिस ऑटो इम्पाउंड किये जाने के विरोध में ऑटो चालकों ने लगाया प्याली चौक पर जाम

 फरीदाबाद 3 दिसम्बर । ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो के खिलाफ चलाई गई मुहिम के विरोध में ऑटो चालकों का फूटा गुस्सा ।  एन आई टी फ़रीदाबाद के प्याली चोंक पर लगाया ऑटो चालकों ने जाम ।

पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों को लेकर गुस्से में है ऑटो चालक ।ऑटो चालको का आरोप ट्रैफिक पुलिस कर रही है उनके नए ऑटो इंपाउंड । ऑटो चालकों ने कहा - पांच सवारियां बैठाने का है प्रवधान जबकि पुलिस तीन सवारी बैठाने का दे रही है दबाब । वहीं ऑटो चालकों द्वारा  रोड़ जाम किये जाने के चलते लोगो को जॉब पर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि प्रदर्शन और जाम कर रहे ऑटो चालकों ने दूसरे ऑटो चालकों से उनकी सवारियों को रास्ते मे ही उतार दिया जिसके कारण लोग अपनी जॉब पर नही पहुच सके और लोगो को परेशानी हुई ।


Sunday 2 December 2018

अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने किकबॉक्सिंग खेल को दी मान्यता : संतोष अग्रवाल

अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने किकबॉक्सिंग खेल को दी मान्यता : संतोष अग्रवाल

फरीदाबाद 2 से 5 दिसंबर 2018 तक खुदीराम इंडोर स्टेडियम, कोलकाता पश्चिम बेंगाल में आयोजित होने वाली "राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में हरियाणा प्रदेश की किकबॉक्सिंग टीम में फरीदाबाद जिले से 7 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले से आकाश नागर, नितेश मुख्या, सूरज कुमार, अरुण बैसला, तरुण नागर, यश नरूला, एवं सुयश पराशर शामिल है।

जिले के खिलाड़ियों ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है।

'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की विश्व स्तर पर खेलों की शीर्ष संस्था "अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति" ने अभी पिछले दिनों किकबॉक्सिंग खेल को खेल के रूप में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक स्तर पर मान्यता दे दी है, इससे इस खेल के प्रति भारतीय खिलाड़ियों में रुझान बढ़ा है।

9 तारीख को पार्टी को मिलेगा झंडा ,अभी गठबंधन नहीं :  दुष्यंत चौटाला सांसद

9 तारीख को पार्टी को मिलेगा झंडा ,अभी गठबंधन नहीं : दुष्यंत चौटाला सांसद

फरीदाबाद 2 दिसम्बर । राजनीतिक गलियारों में बेशक इनेलो से अलग हो गए गुट तथा आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं लेकिन इनेलो से अलग हुए सांसद दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं किया गया है और जब तक संगठन का गठन ना हो जाए इस मामले में कोई फैसला होगा भी नहीं दुष्यंत चोटाला आज फरीदाबाद में एक पुराने इनेलो नेता को अपने साथ जोड़ने के लिए आए थे.

 फरीदाबाद के सेक्टर 11 का जहां पर इनेलो से सांसद रहे तथा अब इनेलो से बाहर निकाल दिए गए दुष्यंत चौटाला आज इनेलो पार्टी के पुराने नेताओं को अपने साथ जोड़ने आए थे इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि उनकी नई पार्टी का स्वरूप क्या होगा तो उनका कहना था कि 9 तारीख की रैली में वह पार्टी के झंडा डंडा सहित अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कर देंगे हालांकि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला किनारा करते हुए दिखाई दिए उनका कहना था कि अभी तक संगठन का गठन नहीं हुआ है इसलिए फिलहाल किसी से गठबंधन की कोई बात नहीं है वहीँ उनका ध्यान केवल और सिर्फ नयी पार्टी को बढ़ाने का है। 

 दुष्यंत चौटाला सांसद इनेलो

 युवा नेता ने कहा कि उनका नया दल इस बार के सीधे मेयर के चुनाव में 5 तारीख को कोई फैसला लेगा। क्योंकि 5 तारीख को उनके नए दल के संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा हालांकि उन्होंने कहा कि इस बार का मेयर चुनाव अन्य बार के चुनावों से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार कई विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक मेयर का चुनाव होगा जो कि  राजनीति में पहली बार होगा उन्होंने मेयर चुनाव के परिणामों के बारे में पूछे गए प्रश्न पर केवल किनारा किया बल्कि इनेलो व भाजपा के बारे में टिप्पणी करने से भी बचते रहे.


जुम्लोजी में पास जनता में फेल हुई भाजपा सरकार : अशोक तंवर

जुम्लोजी में पास जनता में फेल हुई भाजपा सरकार : अशोक तंवर

 फरीदाबाद 2 दिसम्बर ।   हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर आज शहीद राजा नाहर सिंह की धरती बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान से केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जुम्लोजी में तो सौ में से सौ अंक लेकर पास हो गई है, लेकिन चुनाव पूर्व जनता से किए गए सभी वायदों पर पूर्ण रुप से शत-प्रतिशत फेल साबित हुई है, जबकि दिल्ली में पूर्ण रुप से फेल साबित हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल अब हरियाणा के लोगों का बेवकूफ काटने के लिए आर रहे है, लेकिन प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी सरकार के लिए बार्डर पूर्ण रुप से सील कर दिए है 

क्योंकि साढे चार साल में उन्हें हरियाणा की जनता की सुध तो नहीं आई और अब दिल्ली में अपने आपको हारता हुआ देख अब हरियाणा की ओर रुख कर रहे है। ऐसे दो मुंही एवं झूठे लोगों प्रदेश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी क्योंकि अगर साढ़े चार साल के विपक्ष के कार्यकाल में गरीब, मेहनत, किसान, मजदूर, व्यापारी, छोटे उद्योगपतियों, युवाओं, महिलाओं सहित हर वर्ग की आवाज को किसी ने उठाई है तो वह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है, यही वजह है कि आज हरियाणा ही नहीं बल्कि समूचे देश की जनता आज राहुल गांधी को आशाभरी दृष्टि से देख रही है और इसका ताजा परिणाम देश में हो रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों में देखने को मिलेगा, 

जहां आक्रोश जनता वोट की चोट से भाजपा को सत्ता विहिन कर अपनी ताकत का परिचय कराएगी। श्री तंवर आज बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल द्वारा आयोजित ‘सत्ता परिवर्तन रैली’  में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। अमर शहीद राजा नाहर सिंह की नगरी बल्लभगढ़ में पहुंचने पर रैली के आयोजक मनोज अग्रवाल द्वारा जहां श्री तंवर का बल्लभगढ़ क्षेत्र के छत्तीस बिरादरी सर्व समाज की ओर से बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया वहीं उन्हें ऐतिहासिक नगरी के मुख्य बाजारों में खुली जीप में एक जुलूस के साथ रैली स्थल तक लाया गया, जहां उनका पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला, महासचिव राजकुमार तेवतिया, पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, सत्यवीर डागर, योगेश गौड़, यशपाल नागर, मोनू ढिल्लो,  प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, सेवाराम वर्मा, महेश जैन, नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे। रैली में उमड़े भारी जनसैलाब से गद्गद् अशोक तंवर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो कमजोर मुख्यमंत्री है, जो वह आपको जवाब नहीं दे पा रहे है, 

आज इस मंच से वह चुनौती देते है कि केजरीवाल जहां कहे वहां मैं चलने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैने तो अभी दो दिन पूर्व ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास के समीप बने मोहल्ला क्लिनिक की दयनीय स्थिति, जिसमें कीड़ चलते हुए और गंदगी के फोटो पर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल राज में दिल्ली विकास से कोसों पीछे हो गई है क्योंकि आज दिल्ली में जो भी विकास दिख रहा है वह श्रीमती सोनिया गांधी, तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की देन है। उन्होंने भाजपा को सपनों का सौदागार की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा राज में हरियाणा का विकास पूरी तरह से थम गया है, भाजपाई केवल गाय-गीता,गंगा और महिला सुरक्षा की बात तो करते रहे है लेकिन अगर धरातल पर इन सभी बातों का रियलटी टेस्ट किया जाए तो हरियाणा में आज जहां गाय सडक़ों पर कूड़ा खाने को मजबूर है वहीं महिला अपराधों में हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बन गया है, ऐसा कोई दिन जाता होगा, 

जब यहां महिलाओं पर घिनौने अपराध न होते हो, जिससे महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश की 90 विधानसभाओं में से 80 व लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर विजयी दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने कर्मचारियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज हरियाणा का कर्मचारी सडक़ों पर आकर पंजाब के समान वेतनमान की बात कर रहा है, जबकि आज वह इस मंच से ऐलान करते है कि कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को इतना कुछ दिया जाएगा कि पंजाब के कर्मचारी भी यह मांग करेंगे कि उन्हें हरियाणा के समान भत्ते दिए जाए। रैली की सफलता पर श्री तंवर ने रैली आयोजक मनोज अग्रवाल की दिल से तारीफ करते हुए कहा कि बहुत कम समय में इतनी बड़ी सफल रैली का आयोजन करके मनोज अग्रवाल ने जमीनी नेता होने का परिचय तो दिया ही है, साथ ही यह भी साबित हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बल्लभगढ़ से कांग्रेस का उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होगा। 
रैली के आयोजक मनोज अग्रवाल ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके एक आह्वान पर हजारों की तादाद में एकत्रित होकर बल्लभगढ़ के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह क्षेत्र की जनता के ऋणी हो गए है और वह विश्वास दिलाते है कि वह अन्याय व जुल्म के खिलाफ बल्लभगढ़ की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से आज बल्लभगढ़ का व्यापारी वर्ग सहित तमाम हर समुदाय त्रस्त व दुखी है। हालात इतने खराब है कि व्यापारी वर्ग डरे सहमे होकर व्यापार करने पर मजबूर है। उन्होंने मंच से श्री तंवर के समक्ष ट्रेड टैक्स का मुद्दा उठाते हुए कहा कि फरीदाबाद में भाजपा सरकार ट्रेड लाईसेंस लेने के लिए नोटिस जारी कर रही है, अगर यह ट्रेड टैक्स लगा तो यहां का व्यापारी पूरी तरह से तबाह हो जाएगा, जिस पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने जनता से आह़्वान

Saturday 1 December 2018

पानी की लाइन डालने को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग और चले लाठी डंडे फरसे

पानी की लाइन डालने को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग और चले लाठी डंडे फरसे

 
फरीदाबाद 2 दिसम्बर । एक गांव से दूसरे गांव में पानी की पाइपलाइन ले जाने को लेकर आज सुबह जमकर फायरिंग चली और दबंगों ने लाठी डंडे और फरसों से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में 8 लोगों को गोलियों के छर्रे लगने और चार लोगों के लाठी-डंडे और फरसों से चोट लगने का समाचार है। घटना फरीदाबाद के नेकपुर गांव की है। सभी घायलों को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल में तो दाखिल करवा दिया लेकिन उसके बाद पुलिस ने अभी तक उनका बयान भी नहीं लिया है। घायलों में चार लोगों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

 संख्या में चोटिल दिखाई दे रहे यह सभी लोग फरीदाबाद के नए पुर गांव के रहने वाले हैं जो आज उनके गांव में हुई अंधाधुंध फायरिंग और लाठी डंडे फंसे के हमले में घायल हुए हैं। दरअसल पाली गांव के लोग नेकपुर गांव से पानी की लाइन अपने गांव में ले जा रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों गांवों में विवाद चल रहा है और फरीदाबाद के उच्च अधिकारियों को शिकायत के अलावा आरटीआई भी लगाई हुई है। इस बात को लेकर आज दोनों गांव के लोगों को सुबह पंचायत में बैठना था। तभी पाली गांव के लोग आई और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गांव की महिला सरपंच के ससुर धर्मपाल की मानें तो आते ही इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और लाठी डंडे में फरसे से उनके गांव के लोगों पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद सभी आरोपी वहांं से फरार हो गए। धर्मपाल की मानें तो उन्होंने अपने थानेे की सिकरोना चौकी को घटना की जानकारी दी थी लेकिन चौकी से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं आया। बाद में जब उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत की तो पुलिसकर्मी आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा कर चले गए। धर्मपाल की मानें तो इस फायरिंग में 8 ग्रामीणों को गोली के छर्रे लगे हैं जो बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इसके अलावाा चार लोगों को लाठी डंडे व फरसों से चोट लगी है।

धर्मपाल महिला सरपंच का ससुर

वहीं हमले में घायल हुए अमरजीत की मानें तो उनके गांव से पाली गांव के लोग जबरन 10 इंची पानी की लाइन डाल रहे है। इस पर दोनों गांवों के बीच विवाद चल रहा है। आज दोनों गांव के लोगों को इस मामले में पंचायत करनी थी। तभी इस पंचायत में पाली गांव के लोग आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी और लाठी डंडे से भी हमला कर दिया। हमला कर के सभी आरोपी फरार हो गए।

अमरजीत पीड़ित


 होराम घायल


इन मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर तरुण की मानें तो नेकपुर गांव में यह झगड़ा हुआ है और उनके पास 6 लोग अभी इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं। सभी मरीज ठीक है इनमें से चार लोगों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।

डॉ. तरुण, सिविल हॉस्पिटल बल्लबगढ़