Tuesday 30 October 2018

कंपनी में दो नाइट्रोजन ऑक्साइड के गैस सिलिंडर फटने से दो की मौत, 5 घायल

कंपनी में दो नाइट्रोजन ऑक्साइड के गैस सिलिंडर फटने से दो की मौत, 5 घायल

फरीदाबाद 30 अक्टूबर  : अभी अभी : सेक्टर -25 के कृष्णा कालोनी स्थित एक कंपनी में एक नाइट्रोजन गैस से भरे दो सिलिंडर फटने के कारण दो शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर अवस्था में 5 लोगों को अलग -अलग अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। इस वक़्त घटना स्थल पर बचाव कार्य धड़ल्ले से जारी हैं। घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ ने की आशंका हैं। इस वक़्त सही जानकारी देने की स्थिति में एसएचओ नरेंद्र सांगवान व अन्य लोग बिल्कुल नहीं हैं। क्यूंकि वहां पर बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ हैं l 


खबर हैं कि सेक्टर -25 के कृष्णा कालोनी के गली नंबर – 6 में आज सांय के तक़रीबन आठ बजे एक नाइट्रोजन ऑक्ससीजन की रिफलिंग करने की एक कंपनी हैं जिसमें एक – एक करके एक साथ दो नाइट्रोजन ओक्ससाइड से भरे गैस सिलिंडर फट गई जिसमें वहां कार्य कर रहे दो शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पांच लोगों के गंभीर से घायल होने की खबर हैं, सभी घायलों को नजदीक के अलग -अलग अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। इस वक़्त मौके पर थाना सेक्टर -55 के एसएचओ नरेंद्र सांगवान अपने टीम के साथ मौके पर जांच और बचाव कार्य हेतु पहुंचे हुए हैं और वह इस वक़्त बात करने के स्थिति में बिल्कुल नहीं हैं।मरने वाले शख्स का नाम मनोज झा व निर्मल बताया गया हैं। दोनों के शवों को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया हैं।
भाजपा सरकार में कर्मचारियों को लाठियों के रुप में मिले अच्छे दिन : विकास चौधरी

भाजपा सरकार में कर्मचारियों को लाठियों के रुप में मिले अच्छे दिन : विकास चौधरी


फरीदाबाद 30 अक्टूबर । सर्व कर्मचारी संघ द्वारा निजीकरण के खिलाफ पिछले 15 दिनों से निगम मुख्यालय पर हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों को आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी एवं असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा ने धरनास्थल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन दिया और उनकी सभी मांगों को जायज करार दिया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारी वर्ग परेशान होकर आज सडक़ों पर उतर गया है परंतु यह सरकार पूरी तरह से गूंगी-बहरी है, इसे जनभावनाओं की कोई कद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कर्मचारियों को लाठियों और जेल के रुप में अच्छे दिन मिले है, जिसका जवाब कर्मचारी वर्ग आने वाले चुनावों में इस सरकार को वोट की चोट से देने का काम करेंगे।

 उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन 700 कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर उन्हें सस्पेंड किया गया है, उन्हें बहाल किया जाए वहीं पूरे प्रदेश में करीब एक हजार कर्मचारी जेलों में बंद है, उन्हें बाहर निकालकर उनके केस खत्म किए जाएं और जो प्राईवेट बसें सरकार लेने की बात कर रही है, उसकी जगह नई बसें बेड़े में शामिल करके कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से जहां सरकार के राजस्व की हानि पहुंच रही है वहीं लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द ही कर्मचारियों की सभी मांगें मानकर उनकी हड़ताल खत्म करवाएं।  श्री चौधरी ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश में कांग्रेेस सरकार आने पर पहली कलम से उनकी सभी मांगें पूरी की जाएंगी। 

वहीं धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ज्ञानचंद आहुजा ने भी भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह ऐसी पहली सरकार है, जिसमें कर्मचारियों को अपने हक मांगने पर जहां लाठियों से पीटा जाता है इसके चलते आज प्रदेश में कर्मचारी सडक़ों पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर है।   उन्होंने कहा कि सरकार के इन सभी कृत्यों का समय पर आने पर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर बलवीर बालगुहेर, रमेश जगलान, शाबीर, गुरुचरण खाडिया, श्रीचंद ढकोलिया, प्रेमपाल, राजवीर, सोमपाल सहित नगर निगम, आशा वर्कर सहित अनेकों विभागों के कर्मचारी नेता उपस्थित थे। 

Monday 29 October 2018

एन आई टी विधानसाभा शेत्र मैं नहीं रहेगी पानी की समस्या : नगेन्द्र भड़ाना

एन आई टी विधानसाभा शेत्र मैं नहीं रहेगी पानी की समस्या : नगेन्द्र भड़ाना

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: एन आई टी विधान सभा के वार्ड8 सेक्टर50 ई॰ ब्लाक डबुआ कोलोनी में विजेंदर ढ़ुल वाली गली में ट्यूबवेल के कार्य शुरू किया ताकि लोगों को आने वाले टाइम में पानी कि कमी से कोई परेशानी ना हो साथ ही साथ जैसे मैंने वादा किया था ।                

हर वार्ड मैं जहाँ पानी लाइन व रेनीवाल कि लाइन नही थी वहाँ पानी की लाइन बिछाई गयी है और बिछाई जा रही है इसके साथ एन॰आई॰टी॰86 में पानी कि स्पेशल लाइन लायी गयी जिससे पानी कि समस्या काफ़ी हद तक दूर हो गयी ओर हो जायेगी साथ ही साथ एन॰आई॰टी॰86 के लिये मंझावाली रैनी वाल में पानी के बड़े ट्यूबवेल और लगाये जा रहे है ताकि अधिक मात्रा एन॰आई॰टी॰86 पानी मिल सके

इस मोके पर मेरे साथ फ़रीदाबाद व्यापार मण्डल के प्रधान श्री राम जुनेजा जी , पूर्व पारसद गजिंदर पाल , नव सेवा प्रयास के प्रधान सुनील यादव , नेमचन्द गर्ग , भोपाल खटाना, रिंकी भाई, कटार सिंह मलिक, सतवीर गुप्ता, ब्रिजवासी स्वीट, बिजेंदर ढ़ुल , जरनल  आदि समाज के गणमान्य लोग मोज़ुद रहे 

यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व आप सभी के प्यार से हो रहे है हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है । हरियाणा में माननीय मुख्यमंत्री जी और देश में मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में देश बदल रहा है  आप सभी से प्रार्थना है की अब काम इतनी बड़ी तादाँत में शुरू हो चुके है व भविष्य में ओर बड़ेंगे आप सभी इन पर नज़र रखे हमारा सहयोग कीजिए ।
आप अपने प्यार रूपी आशीर्वाद को ऐसे ही  बनाऐ रखना। 
मानव रचना में हरियाणा के पहले आईआईएफ चैप्टर की शुरुआत

मानव रचना में हरियाणा के पहले आईआईएफ चैप्टर की शुरुआत

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन का फरीदाबाद चैप्टर स्थापित किया गया। यह हरियाणा का पहला आईआईएफ चैप्टर है जिसे मानव रचना में स्थापित किया गया है। इस सेंटर का हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, आईआईएफ भारतीय फाउंड्री उद्योग के लिए शीर्ष राष्ट्रीय उद्योग निकाय है। आईआईएफ सक्रिय रूप से नवीनतम उत्पादक, ईको फ्रेंडली, कौशल विकास, व्यापार, एक्सपोर्ट प्रमोशन और पॉलिसी एडवोकेसी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से कार्यरत है। मानव रचना परिसर में आईआईएफ, सीईटी, आईआईएफ द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों के प्रशिक्षण और संचालन के लिए फाउंड्री प्रशिक्षकों का विकास करेगा।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने आईआईएफ का मानव रचना कैंपस में स्वागत किया। उन्होंने कहा, भविष्य की नौकरियों के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों को अपने कौशल का विकास करने की काफी जरूरत है  और वह मानते हैं कि, इसके लिए इंडस्ट्री-अकैडमिया का साथ मिलकर काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, आईआईएफ का फरीदाबाद चैप्टर इस दिशा में एक बहुत बड़ा योगदान देगा।

इस मौके पर मानव रचना के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, आईआईएफ के प्रेजिडेंट शशि कुमार जैन, सचिव विनीत जैन, ट्रेजरर डॉ. दीवान डी. चोपड़ा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सर्वजातीय परिचय सम्मेलन से समाज को बड़ी मदद - सिंगला

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन से समाज को बड़ी मदद - सिंगला

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 19वां सर्वजातीय दो दिवसीय परिचय सम्मेलन 27-28 अक्टूबर 2018 को अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कुल 56 जोड़ों में सहमति बनी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लखन कुमार ङ्क्षसगला ने कहा कि शादी योज्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलनों का आयोजन समाजहित में उठाया एक बड़ा कदम है। ऐसे सम्मेलनों में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने बच्चोंं के लिए जीवन साथी चुनने में बड़ी मदद प्राप्त होती है। हमें ऐसे सम्मेलनों में भागीदारी और सहयोग दोनों ही करने चाहिए। इस अवसर पर सानिध्य गुन्नू निट्स के चेयरमैन एस. सी. गुप्ता का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड एकाउंटेंट, टीचर, पढ़े-लिखे, व्यापारी, विधवा, विकलांग व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन 56 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। प्रमुख व्यक्तियों में समारोह अध्यक्ष अनिल गुप्ता चांदीवाले, स्वागत अध्यक्ष सुरेन्द्र जिंदल, विशिष्ट अतिथि राम रतन गुर्जर, केशव गर्ग, मुकेश गर्ग, बिट्टू कंसल, देवेन्द्र गोयल, वेदप्रकाश बंसल, रामकिशोर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, टेकचंद गर्ग, विनोद भाटी, सुरेश चंद गुप्ता, रमेश चंद गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता अमरचंद मंगला, दिनेश गर्ग, लालचंद जिंदल, मुकेश बंसल, विजय अग्रवाल, सुनील गोयल, अशोक कुमार, ईश्वर प्रसाद गोयल, अरुण गोपाल, त्रिलोक चंद मित्तल, सी.एम. सोनी, ललित खंडेलवाल आदि उपस्थित हुए जिनका फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, युगल मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुशवाहा, तेजपाल गर्ग, महासचिव राकेश गर्ग, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, प्रमोद गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, सचिव प्रणीन अग्रवाल, बालकिशन मंगला, विजय बंसल, बी.डी. गोयल, आई.सी. मित्तल, एस.पी. गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रहलाद राम अग्रवाल, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, शिवप्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल, रजत गोयल, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम आदि का अहम योगदान रहा।
विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें क्षेत्रवासी : यशवीर डागर

विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें क्षेत्रवासी : यशवीर डागर

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली उडिय़ा कालोनी, गाजीपुर रोड और डबुआ कालोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मुख्य रुप से पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर ने उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुना। कालोनीवासियों ने श्री डागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि उडिय़ा कालोनी की मुख्य सडक़ इन दिनों बदहाल अवस्था में है, जिसके चलते लोगों को आवागमन मेें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस रोड को बनवाया जाए वहीं कालोनी में सीवरेज लाईन नहीं है इसलिए यहां सीवरेज लाईन डलवाई जाए। इसके अलावा यहां दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान है इसलिए यहां स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाई जाए और कालोनी की अधिकांश गलियां में स्ट्रीट लाईटें खराब होने के कारण अंधरा रहता है, जिससे कोई अप्रिय घटना होना का भय बना रहता है इसलिए कालोनी में स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाए। 

लोगों की समस्याएं सुनने के बाद यशवीर डागर ने कहा कि वह कालोनी की समस्याओं को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर इनका निराकरण करवाएंगे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद श्री डागर ने स्वयं कालोनीवासियों के साथ गलियों में चल रहे विकास कार्याे का जायजा लेते हुए कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है, जिसमें भ्रष्टाचार पर पूर्णतय अकुंश लगाया गया है इसलिए क्षेत्र की जनता का भी दायित्व बनता है कि वह क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे पर पैनी नजर रखें और विकास कार्याे की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर वह तुरंत इसकी शिकायत उन्हें करें ताकि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। लोगों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान किया जाएगा 

भाजपा सरकार की सोच ही गरीब व मध्यमयवर्गीय परिवार के लोगों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने की है और इसी सोच को लक्ष्य बनाते हुए सरकार कार्य कर रही है। डागर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से एनआईटी क्षेत्र में विकास कार्याे की बाढ़ आई हुई है, बिजली, पानी व सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे है और हर कालोनी, हर गली के कोने-कोने में लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इससे पूर्व यशवीर डागर का कालोनीवासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।  इस मौके पर भाजपा डबुआ मंडल अध्यक्ष संजीव सोम, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मेहर चंद हरसाना, सतीश प्रधान, जीतराम पोसवाल, मंंगतराम भड़ाना, सुखबीर सिंह, वीर सिंह हरसाना, धनेश्वर प्रधान, सुखदेव देहरा, बब्बन अली, दीपक मलिक, पुरुषोत्तम प्रधान, मोहन गोयल, अनूप गुलाटी, राजपाल डागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
लिंग्याज विद्यापीठ की स्टार नाइट में मशहूर पंजाबी गायक ‘हार्डी संधु’ की धूम

लिंग्याज विद्यापीठ की स्टार नाइट में मशहूर पंजाबी गायक ‘हार्डी संधु’ की धूम

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। लिग्ंयाज विद्यापीठ के दो द्विवसीय जेस्ट-2के18 के अंतिम दिन स्टार नाइट का आयोजन हाडऱ्ी संधु द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा पेश किए पंजाबी गीतों का दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। इस मौके पर उन्होंने अपने हिट गीत सोच से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पटियाला में जन्मे गायक हार्डी संधू का पूरा नाम हर्दविन्दर सिंह संधू है। उन्होंने क्रिकेटर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। वे एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में दशकों से पंजाब के लिए खेले। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ तीन मैच खेले और 12 विकेट लिये। हालांकि कहा गया कि सभी माध्यम से प्रशिक्षण पूर्ण होने के बावजूद उन्होंने बिना वार्मिंग के प्रवेश किया और घायल हो गये। इस कारण संधू का ध्यान खेल से गायन में स्थानांतरित हो गया। वे युवाओं में खूब लोकप्रिय हैं। स्टार नाइट में हार्डी सन्धू व उनकी टीम ने करीब दो घंटे तक उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।


राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को : लिंग्याज विद्यापीठ में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को चिन्हित करने के लिए उनके जन्म दिवस पर पुष्प भेट अर्पित कर उन्हे याद किया जायेगा। भारत में उनकी अविश्वनीय भूमिका को चिन्हित करने के तथा मास जागरूकता के लिए विद्यापीठ में विद्यार्थी अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे। इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल पर एक फोटो प्रदर्शनी भी की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, उप कुलाधिपति प्रो. (डॉ.) आर.के. चौहान तथा कुलपति डॉ. डी.एन.राय रहेंगे।
क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ओर रविंदर ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने वाला आरोपी किया ग्रिफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ओर रविंदर ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने वाला आरोपी किया ग्रिफ्तार

फरीदाबाद 29 अक्टूबर । 3 जिलों के कुख्यात बदमाशों से पूछताछ के बाद दर्जनों हत्याओ और हत्या के प्रयासों के जुर्म में जेल में बंद आरोपी विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से हथियारों के बल पर छुड़ाने के जुर्म में 7 बदमाश काबू।

जेल में बंद आरोपी विकास दलाल जो दर्जनों भर हत्याओं हत्या के प्रयासों लूट डकैती फिरौती इत्यादि की वारदातों में फरीदाबाद नीमका जेल में बंद था। दिनांक 8 अक्टूबर 2018 की सुबह जब आरोपी विकास दलाल को पुलिस गार्द मेडिकल के लिए लेकर आई तो अचानक से एक लड़का फायर करता हुआ विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने लगा इसी दौरान उसने कई फायर किए जिसमें एक व्यक्ति आम आदमी भी घायल हो गया था।

प्लान के मुताबिक दूसरा लड़का बाइक स्टार्ट कर मेन गेट के पास खड़ा था आरोपी विकास दलाल बाइक पर बैठा और वहां से फरार  हो गए थे।

पुलिस कमिश्नर साहब ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इस अपराध की जांच सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मोर को सौप थी।

 पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए  क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप मोर ने अपने स्टाफ व  क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविंदर की टीम से तकनीकी टीम व रेडिंग टीम, व  अपने खास मुखबरो इत्यादि को तुरंत प्रभाव से गठित कर इन अपराधियों को पकड़ने के  निर्देश दिए थे।

करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता लगा कि आरोपी विकास दलाल अपने साथियों के साथ हाईवे मथुरा रोड से होते हुए यूपी की तरफ भागा है सीसीटीवी फुटेज में युवकों की पहचान के लिए अलग-अलग टीमें जिला झज्जर यूपी सोनीपत इत्यादि एरिया में जहां पर विकास दलाल के  केसवार साथी पहले से जेलों में बंद है और जेल से रिहा हो चुके हैं या फिर जमानत पर है ये मनजीत महाल गैंग के सदस्य अपराधी प्रदीप सोलंकी , ललित उर्फ़ लादेन , राहुल व् मोहित उर्फ़ माया , प्रदीप उर्फ़ धोला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भगोड़े विकास दलाल के सम्बन्ध में पुछताछ की गई  और अन्य करीब 35 से 40 ऐसे कुख्यात अपराधियों से भी पूछताछ की गई जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज में आये सभी आरोपियों की पहचान करवा दी।

तकनीकी टीम में सैक्टर 85 क्राइम ब्रांच की टीम से स्वयम इंचार्ज रविंदर कुमार ,सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच से सिपाही मनोज कुमार साइबर सेल की समस्त टीम का से केस को सुलझाने में अहम योगदान रहा

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि संदीप निवासी छपरौला जो आरोपी विकास दलाल के साथ जेल नीमका में काफी समय तक बंद था दोनो में गहरी दोस्ती है आरोपी संदीप की एक मर्डर के केस में 20 साल की सजा हो चुकी है जो जमानत पर बाहर आया हुआ है आरोपी संदीप ने पूरे घटनाक्रम को करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हॉस्पिटल के आसपास की रेकी करवाई व 3 दिन पहले ही बदमाशों 7 बदमाशो को फरीदाबाद बुला लिया और घटना के दिन सभी बदमाशों को अलग अलग फिल्मी स्टाइल में कार्य सौंप दिया जिनमें से एक बदमाश को विकास के साथ पुलिस गार्द पार्टी पर फायर करते हुए भागने की ,दो बदमाशों को बाइक स्टार्ट रख कर  मेंन गेट पर खड़े रहने की ओर आरोपी विकास दलाल को हॉस्पिटल से लेकर तिकोना पॉर्क के पास खड़ी गाड़ीयो तक पहुँचाने की व दो बदमाशों को अलग अलग दो गाड़ियों को तिकोना पार्क के पास  स्टार्ट कर तैयार रहने की, एक बदमाश को  इसलिए चिली स्प्रे दिया गया था की यदि कोई भी आम जनता या पुलिस के साथ झड़प इत्यादि हो तो उनकी आंखों में स्प्रे मार देना है , दो बदमाशो को असला लेकर मेंन गेट पे तैनात किया गया था ताकि कोई भी घटना के समय गेट को बंद न कर दे और इन सब के बावजूद भी बात ना बने तो पब्लिक और पुलिस पार्टी पर फायर करने को कहा गया था सभी बदमाशो के पास अवैध असले थे ।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. संदीप पुत्र विजेंदर निवासी गांव छपरौला थाना सदर पलवल 
2. आशीष पुत्र राम कुमार निवासी गाँव रोहना जिला मुजफ्फरनगर यू.पी 
3. कविंदर पुत्र पुष्कर निवासी कसौली जिला मुजफ्फरनगर यू.पी 
4. सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र कुंवरपाल निवासी गाँव हताना थाना छाता मथुरा यूपी 
5. प्रशांत उर्फ सोनू पुत्र रामप्रसाद निवासी पलवल 
6. प्रदीप उर्फ धोला पुत्र बेड़ा सिंह निवासी गांव बहराणा जिला झज्जर 
7. हासिम पुत्र इलियास निवासी गाँव नंगला सिरौली थाना कोसी मथुरा यू.पी 

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग 

एक पल्सर मोटरसाइकिल 
एक गाड़ी टोयोटा कोरोला 
एक गाड़ी मारुति स्विफ्ट 
तीन तमंचे 315 बोर 
2 तमंचे 12 बोर 
4 रौंद 12 बोर 
6 रोंद 315 बोर 
आरोपी विकास दलाल की शर्ट 

सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर थे जिनसे उपरोक्त असला, व्हीकल इत्यादि बरामद कर आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने मैं नहीं हम एप जारी करने और सेल्‍फ 4 सोसायटी पर आई.टी. पेशेवरों के साथ संवाद का मूल पाठ

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने मैं नहीं हम एप जारी करने और सेल्‍फ 4 सोसायटी पर आई.टी. पेशेवरों के साथ संवाद का मूल पाठ

NEW DELHI , 29 अक्टूबर। मंत्री परिषद के मेरे सभी साथी, भारत के औद्योगिक जीवन को गति देने वाले, आईटी प्रोफेशन को बल देने वाले सभी अनुभवी महानुभाव, और आईटी के क्षेत्र से जुड़ी हुई हमारी युवा पीढ़ी, गांव में CSC के सेंटर में बैठे हुए बहुत आशाओं के साथ सपनों संजो करके जी रहे हमारे स्कूल, कॉलेज के students, आईआईटी समेत अनेक institutions के विद्यार्थी, मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है कि जो मुझे सबसे प्रिय काम है ऐसे अवसर पर आज आपके बीच आने का मौका मिला है।

हमारे मंत्री श्री रविशंकर जी, सरकार के काम का ब्योरा दे रहे थे, लेकिन मैं इस काम के लिए आपके बीच नहीं आया हूं। कोई भी इंसान अपने करियर में कितना भी आगे चला जाए, वैभव कितना ही प्राप्त कर ले, पद-प्रतिष्ठा कितनी ही प्राप्त कर लें। एक प्रकार से जीवन में जो सपने देखें हो वो सारे सपनें अपनी आंखों के सामने उसे अपने स्व-प्रयत्न से साकार की, उसके बावजूद भी उसके मन में संतोष के लिए तड़प, भीतर संतोष कैसे मिले? और हमने अनुभव किया है कि सब प्राप्ति के बाद व किसी और के लिए कुछ करता है, कुछ जीने का प्रयास करता है, उस समय उसका satisfaction level बहुत बढ़ जाता है।

मैं अभी प्रारंभ की फिल्म में श्रीमान अज़ीम प्रेम जी को सुन रहा था। 2003-04 में जब मैं गुजरात का मुख्य मंत्री था और वो कार्यकाल में मुझसे मिलने आते थे तो अपने business के संबंध में, सरकार के साथ किसी काम के संबंध में वो बात करते थे। लेकिन उसके बाद मैंने देखा पिछले 10-15 साल से जब भी मिलना हुआ है एक बार भी वे अपना, कंपनी का, अपने corporate work का उसके काम की कभी चर्चा नहीं करते। चर्चा करते हैं तो जिस मिशन को लेकर इन दिनों काम कर रहे हैं वो education का, उसी की चर्चा करते हैं और इतना involve हो करके करते हैं जितना कि वो अपनी कंपनी के लिए नहीं करते। तो मैं अनुभव करता हूं कि उस उम्र में, उम्र के इस पढ़ाव पर जीवन में इतनी बड़ी कंपनी बनाई, इतनी बड़ी सफलता की, यात्रा की, लेकिन संतोष मिल रहा है, 

अभी जो काम कर रहे हैं उससे। इसका मतलब यह हुआ कि व्यक्ति के जीवन में, ऐसा नहीं है कि हम जिस प्रोफेशन में है, अगर मान लीजिए की डॉक्टर है तो किसी की सेवा नहीं करता है... करता है, एक scientist है लेबोरेटरी के अंदर अपनी जिंदगी खपा देता है और कोई ऐसी चीज खोज करके लाता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों की जिंदगी को बदलने वाली है। इसका मतलब नहीं यह नहीं की है वो समाज के लिए काम नहीं करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह खुद के लिए जीता था या खुद के नाम के लिए कर रहा था, जी नहीं। वो कर रहा था लोगों के लिए, लेकिन अपने हाथों से अपने आंखों के सामने, अपनी मौजूदगी में जो करता है, उसका संतोष अलग होता है। और आज वो संतोष आखिरकार की जो मूल प्रेरणा होती है हर इंसान, कुछ आप भी अपने आप देख लीजिए, अपने खुद के जीवन से देख लीजिए, स्वांत: सुखाय, कुछ  लोग यह करते है कि मुझे संतोष मिलता है, मुझे भीतर से आनंद मिलता है, मुझे ऊर्जा मिलती है।

हम रामायण में सुन रहे हैं कि गिलहरी भी रामसेतु के निर्माण में राम के साथ जुड़ गई थी। लेकिन एक गिलहरी ने तो प्रेरणा पा करके उस पवित्र कार्य में जुड़ना अच्छा माना, लेकिन दूसरा भी एक दृष्टिकोण हो सकता है कि राम जी को अगर सफल होना है, ईश्वर भले ही हो उसको भी गिलहरी की जरूरत पड़ती है, जब गिलहरी जुड़ जाती है तो सफलता प्राप्त होती है। सरकार कितने ही initiative लेती हो, सरकार कितना ही बजट खर्च करती हो लेकिन जब तक जन-जन का उसमें हिस्सा नहीं हो, भागीदारी नहीं होगी तो हम जो परिणाम चाहते हैं, इंतजार नहीं कर सकता हिन्दुस्तान। दुनिया भी हिन्दुस्तान को अब इंतजार करते हुए देखना नहीं चाहती है। दुनिया भी हिन्दुस्तान को, हिन्दुस्तान लीड करे इस अपेक्षा से देख रही है। 

अगर यह दुनिया की अपेक्षा है तो हमें भी हमारे देश को उसी रूप से करना होगा। अगर वो करना है तो हिन्दुस्तान के सामान्य मानव की जिंदगी में बदलाव कैसे आये। मेरे पास जो कौशल है, सामर्थ्य है, जो शक्ति हो, जो अनुभव है उसका कुछ उपयोग मैं किसी के लिए कर सकता हूं क्या ? एक बात निश्चित है कि किसी ऐसे स्थान है, जहां पर कोई भी गरीब आए, कोई भूखा आए, तो खाना मिल जाता है। वहां जो देने वाले लोग हैं वे भी बड़े समर्पित भाव से देते हैं। खाने वाला जो जाता है वहां, एक स्थिति ऐसी आ जाती है, एक institutional arrangement है, व्यवस्था है, मैं जाऊंगा, मुझे मिल जाएगा। जाने वाले को भी उसके प्रति विशेष attention नहीं होता है कि देने वाले कौन है। देने वाले के मन में भी कुछ conscious नहीं होता है कि आया कौन था। क्यों? क्योंकि उसकी एक आदत बन जाती है, कोई आता है 

वो खाना खिलाता है, वो चल देता है। लेकिन एक गरीब किसी गरीब परिवार के दरवाजे पर खड़ा है, भूखा है, और एक गरीब अपनी आधी रोटी बांट करके दे देता है। दोनों को जीवन भर याद रहता है। उसमें संतोष मिलता है। व्यवस्था के तहत होने वाली चीजों की बजाय स्व प्रेरणा से होने वाली चीजें कितना बड़ा परिवर्तन करती है यह हम सबने देखा है। हम कभी हवाई जहाज से जा रहे हैं बगल में कोई बुजुर्ग बैठे हैं, पानी पीना है, बोटल है लेकिन खुल नहीं रही है, हमारा ध्यान जाता है, हम तुरंत उसको खोल देते हैं, हमें संतोष मिलता है। यानि किसी के लिए जीने का आनंद कुछ और होता है।

मैंने एक परंपरा विकसित करने का प्रयास किया है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद, जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी किया करता था, किसी university के convocation में जाता हूं, तो मुझे बुलाने वालों से मैं आग्रह करता हूं कि आप उस university के नजदीक में कहीं सरकारी स्कूल हो, झुग्गी-झोपड़ी के गरीब बच्चे पढ़ते हो, आठवीं, नौंवी, दसवीं के, तो वो मेरे 50 special guest होंगे और उस convocation में उनको जगह दीजिए, उनको बैठाइये, उनको निमंत्रित कीजिए और वो आते है
रोडवेज विभाग के निजीकरण से युवा पीढ़ी के लिये रोजगार के अवसर खत्म करने जा रही है सरकार : लेखराज चौधरी

रोडवेज विभाग के निजीकरण से युवा पीढ़ी के लिये रोजगार के अवसर खत्म करने जा रही है सरकार : लेखराज चौधरी

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर ।  पूर्व में घोषित की गई हड़ताल को लेकर के हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की हड़ताल 30 अक्तूबर 2018 को हरियाणा प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारी रहेंगे जो आज रात 10 बजे से हड़ताल पर चले जायेंगे जिससे हरियाणा प्रदेश में बिजली का संकट गहमा सकता है । आज बल्लभगढ़ के सिटी पार्क में एकत्र  होकर कर्मचारियों को हड़ताल का खाका तैयार कर अभी से कर्मचारियों से जुट जाने को कहा क्योंकि रोडवेज कर्मचारियों की जो 14 दिन से चल रही हड़ताल के समर्थन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित यूनियनें बिजली विभाग, पब्लिक हेल्थ, पी डब्लू डी, राजकीय अध्यापक संघ, निगमों, बोर्डों सहित 41 विभागीय यूनियन के कर्मचारी भी लगातार 9 दिनों से हड़ताल पर हैं व यह रोडवेज की हड़ताल आगे 2 नवम्बर तक बढ़ाई गई है । 

संबोधन में सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आज समस्त प्रदेश में सभाएँ कर हड़ताल में बड़ी भागेदारी निभाने की जिम्मेदारी कर्मचारी नेताओं को सौंपी व सरमायेदारों की पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । उन्होंने कहा कि जिस तरीके से समाज का हर वर्ग से सरकारिया वादाखिलाफी इस सरकार ने की है और अपने उन वायदों में जो कर्मचारियों व जनता से किये जैसे किसानों को स्वामीनाथन आयोग, हर वर्ष 200000 युवाओं को रोजगार, कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान, रिस्क एलाउंस, कैशलैस मेडिक्लेम, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना आदि कोई वायदों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया । जिसके चलते सरकार के मंत्री लोगों से वोट की आस तो पहले ही छोड़ चुके हैं लेकिन जाते जाते अपनी नोट की आस और अपने बिजनेस की हवस को पूरा करने के लिए जनसेवा के इन विभागों को अपनी जागीर बनाने पर तुले हुई हैं । 


सरकार को बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें ऐसे करने की पूरी छूट भी दे रखी है । आज रोडवेज कर्मचारी अपने किसी वेतन भत्ते को बढ़ाने की बजाय युवा पीढ़ी के लिए मौजूद रोजगार के अवसरों को निजीकरण के माध्यम से समाप्त करने, जनसेवा को मात्र व्यापार बनाने के विरोध में आंदोलनरूपी हड़ताल कर रहे हैं । बल्लभगढ़ रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रधान जयसिंह गिल व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के मीडिया प्रभारी लेखराज चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार जन स्वास्थ्य विभाग का दायित्व बनता है कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता होने के कारण विभाग उसे हर नागरिक को नाम मात्र मूल्य पर उपलब्ध करवाएं और अगर सरकार कहे कि 10 रुपए की एक बोतल पानी बेचने वाली कंपनियों की तरह विभाग मुनाफा कमा कर दिखाए तो निश्चित तौर पर आज प्रदेश का नागरिक पानी को भी मोहताज हो जाएगा इसलिए जनसेवा के विभाग को मात्र नफे नुकसान के तराजू से ना तोला जायें उन्होंने कहा कि अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार सरकारी  विभागों का इस तरह अंधाधुंध निजीकरण कर रही है कि फर्क करना मुश्किल हो गया है कि सरकार कहां तक है और बाजार कहां तक है । 


हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी जनहित के मुद्दे पर संघर्ष कर रहे हैं उनकी अपनी खुद की कोई वेतन या भत्तों की मांग नहीं है लेकिन सरकार की हठधर्मिता की वजह से कर्मचारी को संघर्ष तथा जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता बेहतर और सुरक्षित परिवहन सेवा तथा अपने युवा बच्चों के लिए रोजगार जैसे दूरगामी प्रभावों को देखते हुए सीमित समय के लिए हो रही असुविधा के बावजूद भी रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग और समर्थन कर रही है।

 उन्होंने जनता को हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा माँगे ना माने जाने पर कर्मचारियों के पास हड़ताल को करने का कोई विकल्प नहीं छोड़ा है अभी तो रोडवेज के पहिये थमे हैं कहीं बिजली गुल होने प्रदेश में आपातकाल जैसी परिस्तिथि पैदा ना हो इसके लिये सरकार व सरकार के मंत्री यूनियन नेताओं से बात करे और अगर फिर भी सरकार अपनी जिद पर अड़ी रहती है तो निश्चित तौर पर जनता के सहयोग और समर्थन तथा सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों के साथ मंत्रणा करके और भी व्यापक आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। कर्मचारियों की इस सभा मे रोडवेज से प्रधान राजसिंह सौरौत, सुरेश, करमचंद, पीडब्ल्यूडी से रामसरन, योगेश, एक्साइज से दयानंद, बजरंलाल, बिजली कर्मचारी प्रधान बृजपाल तँवर, राजबीर, शेरसिंह, विनोद, मदनगोपाल, सुरेंदर, अजय, मुकेश, नरेश, आज़ाद सिंह, राजपाल सहित अन्य यूनियन पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया । जिसमे विजय कुमार, पन्नालाल, राम प्रसाद, अशोक राठी, सुरेश, धीरसिंह, रमेश, अशोक लाम्बा, सुधीर कौशिक, दीपेश शर्मा सहित सैंकड़ों कर्मचारी भी मौजूद रहे।