Saturday 13 October 2018

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 30.9.18 को पर्वतीय कॉलोनी चाचा चोक स्थित HDFC BANK ATM को रात के समय 10 लोगो द्वारा हथियार से लैश होकर बलेरो गाड़ी द्वारा ATM मशीन को जड़ से उखाड़ कर गाड़ी में लाद कर ले गये थे | 

विरोध करने पर गिरोह के सदस्यों द्वारा हथियार व पत्थरों का प्रयोग किया गया था | 

जिसपर मुकदमा न० 678 दिनांक 30.9.18 धारा 395,397, IPC 25.54.59 A.ACT  थाना सारन फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुये निरीक्षक आनन्द कुमार प्रभारी सेक्टर 56 फरीदाबाद ने वारदात के स्थान पर जुटाए गए सबूतों के आधार पर मेवाती गैंग के मुख्य सरगना दिलावर सहित 4 आरोपियों को दिनांक 7.10.18 को  गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस टीम :-INSP.  आनंद कुमार,ASI नरेश कुमार, ASI जसबीर सिंह, EASI दुशियंत, HC सुनील कुमार, CT विक्रम कुमार, CT गिर्राज, CT सुभाष कुमार, CT मोहन श्याम, CT सहाबुदीन,CT  राहुल, CT मनीष, CT सनीम।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने  बताया कि सभी आरोपी दिनांक 14.10.18 तक पुलिस रिमाण्ड पर हैं | अब तक रिमाण्ड के दोरान गिरफ्तार किये गये आरोपियान से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी बलेरो पिकप HR55X2269, ATM काट कर निकाली गई रकम में से 45000/- रूपये व ATM मशीन के कुछ पार्ट आरोपियान से बरामद किये गये हैं |

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना दिलावर को अपना कर्जा उतारने के लिये पैसो की अवश्यकता थी | जिसने पहले अपने साथियों के साथ मिल कर नगीना से भैस चोरी की | इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ सलाह मशोरा करके ATM मशीन को ही उखाड़ कर पैसे निकलने वालो से मिलकर रात के समय घटना को अंजाम दिया और ATM ले जाने के बाद दिलावर ने ही अपने मुख्य साथी अकरम व तारीफ सिग्गंर को साथ ले कर ATM मशीन को काटने के लिये गैस कटर का इंतजाम अपनी ससुराल गाँव बजाड़ ईलाका थाना नुहं मेवात से किया था।

गिरफ्तार आरोपीयान:-

1. शाहून @ हाकिल पुत्र सरफुदीन निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात }

2.  दिलावर पुत्र कमालदीन निवासी गाँव अलीपुर तिगरा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नुह {मेवात } को ईलाका थाना नगीना से गिरफ्तार किया गया |

3. तारीफ पुत्र बुद्दू निवासी गाँव सिंगार थाना बिछोर जिला नुहं {मेवात } को रिलाइंस पैट्रोल पंप  पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया |

4. तारीफ पुत्र मकशुद @ मग्गर निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात } को दिनांक 10.10.18 को गिरफ्तार किया गया था |
सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ  डेंटल साइंस एंड रिसर्च फरीदाबाद में सेमीनार एवं कार्यशाला का आयोजन

सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च फरीदाबाद में सेमीनार एवं कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर:   पेरिओडोंटोलॉजी विभाग द्वारा सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ  डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च फरीदाबाद में उन्नत मौखिक इम्प्लांटोलॉजी विषय को लेकर एक सेमीनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्पेन के ल्लेडा विश्वविद्यालय से डॉ.पाउलो वेरेला द्वारा सेमीनार को सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर डॉ. पाउलो ने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के साथ अपने अनुभव को साझा भी किया।

इस सेमीनार में मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों, स्नातकोत्तर छात्रों और इंटर्न के सभी प्रमुखों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसी अवसर पर ओरल इम्प्लांट्स पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कालेज के अध्यक्ष श्री धर्मवीर गुप्ता और संस्थान के सचिव श्री दीपक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेे। 
इस सेमीनार में डॉ.सीएम मडिय़ा प्रिंसिपल, डॉ.विशाल जुनेजा सीईओ, डॉ. सी.एस बैजू  पीरियडोंटिक्स विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख, डॉ.सलिल पाहवा  आदि शामिल हुए।

इस सेमीनार को सफल बनाने में विभाग के संकाय सदस्यों और स्नातकोत्तर छात्रों की अहम भूमिका रही। 


हाॅमर्टन ने अभिवावकों को दी नयी दिशा-नई सोच

हाॅमर्टन ने अभिवावकों को दी नयी दिशा-नई सोच

फरीदाबाद 13 अक्टूबर । हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में बच्चों और उनके अभिभावकों से संबंधित कई कार्यक्रम हुए। हाॅमर्टन के ट्रिनटी हाॅल में दो प्रमुख सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन हुआ जो अभिभावकों को अपने बच्चों के संबंध में नयी प्रेरणा देने के लिए था और सभी अतिथियों और अभिभावकों ने प्रस्तुत कार्यक्रमों की हृदय से सराहना की। इंडियनिका पब्लिकेशन के निमन्त्रण पर पधारी सुश्री वर्षा शेहलात ने अपनी विशिष्ट शैली में लगभग बीसों स्कूलों से पधारे माता-पिता और अभिभावकों को बदलते समय के अनुसार अपने बच्चों के प्रति विशेष रूप से सतर्क और क्रियाशील रहने की सलाह दी। दूसरी कार्यशाला में हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह ने अपने बच्चों के लिए ‘‘स्कूल का चुनाव कैसे करें’’ इस विषय पर बोलते हुए माता पिताओं और अभिभावकों आज के स्कूलों के बदलते स्वरूपों और व्यवसायिक व्यवहारों के प्रति जागरूक रहने और स्कूल-प्रबंधन से निरंतर सम्पर्क में रहने की सलाह दी।

आज बाहरी स्कूलों से लगभग 250 बच्चों ने हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में कैनवस बैग बनाना और उसका महत्व जाना साथ ही प्रदूषकारी प्लास्टिक से दूर रहने की भी शिक्षा प्राप्त की। उनके लिए विशेष नाटक और संगीत कार्यक्रमों और खेलों का आयोजन भी किया गया था।

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के ट्रिनटी हाॅल में स्कूल की छात्रा ज्ञानंदा नलवा पद आधारित एक चलचित्र ;पिक्चरद्ध का भी प्रमोशन किया गया जो श्री कुनाल वी सिंह द्वारा निर्देशित है और पिक्चर ‘समर कैम्प’ बच्चों पर आधारित मूवी है।

आज भरे हुए ट्रिनटी हाॅल में सभी अतिथियों के सामने स्कूल की सभी क्षेत्रों छात्र-छात्रा प्रतिभाओं ने भी अपनी मौलिक प्रतिभा का प्रदर्शन विज्ञान कला संबंधी प्रर्दशिनी लगाकर किया तो अनेक प्रतियोगिताओं में प्राप्त शील्डों और ट्राॅफियों से स्टेज की शोभा बढ़ा दी। कार्यक्रम का समपन- स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ।

तीन दिवसीय मानव रचना- मॉडल युनाइटेड नेशन का आयोजन

तीन दिवसीय मानव रचना- मॉडल युनाइटेड नेशन का आयोजन

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर:  मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 में तीन दिवसीय एमआर-मून का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के करीब 23 स्कूलों के 400 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में थर्ड वर्ल्ड वॉर में महिलाओं के अधिकार, देश की सुरक्षा, वॉर के दौरान रोबोट का इस्तेमाल, मार्वेल वर्सेस डीसी समेत 11 कमेटियों ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान द हिंदू अखबार के स्पोर्ट्स एडिटर विजय राजपल्ली ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। वह छात्रों को देखकर स्तब्द रह गए। उन्होंने कहा, बच्चों के साथ समय बिताना सबसे बेहतरीन समय होता है। उन्होंने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, आज मैंने इन छात्रों से बहुत कुछ सीखा है। विजय राजपल्ली ने एमआर-मून की तारीफ करते हुए कहा कि, छात्रों का कॉन्फिडेंस देखकर मैं हैरान हूं, यकीन नहीं हो रहा है कि, यह छात्र छठी और आठवीं के हैं। उन्होंने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला की तारीफ करते हुए कहा कि, हमारे देश का भविष्य सही हाथों में है।

इस दौरान स्कूल की  प्रिंसिपल ममता वाधवा, डायरेक्टर दीपिका भल्ला, स्पोर्ट्स डायरेक्टर सरकार तलवार, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।  इस कार्यक्रम में उन सभी छात्रों को सम्मानित किया गया,  जिनकी रिसर्च और नॉलेज अव्वल थी। बेस्ट कंट्री का अवॉर्ड मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद और बेस्ट डेलिगेट का अवॉर्ड गुरुग्राम सेक्टर-46 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ने अपने नाम किया।

स्कूल की प्रिंसिपल ममता वाधवा ने दिल्ली-एनसीआर से आए सभी छात्रों का धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय छात्रों को दिया, जिन्होंने दिन-रात की मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। ममता वाधवा ने उम्मीद जताई कि एमआर-मून के पांचवें एडिशन में और भी स्कूल हिस्सा लेंगे।
 बिजली दरों में कटौती कर मुख्यमंत्री ने दिया जनता को दीपावली का तोहफा : बीर सिंह नैन

बिजली दरों में कटौती कर मुख्यमंत्री ने दिया जनता को दीपावली का तोहफा : बीर सिंह नैन

फरीदाबाद 13 अक्टूबर । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 की रविदास चौपाल पर ‘ बिजली बिल माफी योजना की हो गई शुरुआत, किसी के घर न हो अंधियारा ऐसा मिली सौगात’ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्य रुप से पार्षद बीर सिंह नैन, क्षेत्र के एक्सईएन जितेंद्र ढुल, एसडीओ घनश्याम दास, जेई सुरेश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। कैंप में करीब 70-80 लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी बिजली शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें अत्याधिक बिजली के बिल, मीटर हटने आदि संबंधी थी। अधिकारियों ने मौके पर ही 20 लोगों की समस्याएं निपटाते हुए उनके मीटर लगाने के आदेश जारी कर दिए वहीं अन्य उपभोक्ताओं को भी निर्देश दिए कि वह बकाया राशि भरकर अपनी बिजली सुचारु करवाए। 

वहीं कैंप में लोगों ने कम लोडिड ट्रांसफार्मर बदलवाने, जर्जर हाल लटकी तारों को बदलवाने आदि की शिकायतें भी रखी, जिस पर अधिकािरयों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं पर कार्य शुरु कर दिया जाएगा। कैंप में एक्सईएन जितेेंद्र ढुल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जो बिजली चोरी के मामले 30 जून 2018 से पहले बने है, वो भी इस स्कीम का लाभ उठाते हुए 50 प्रतिशत जुर्माने का भुगतान कर सौ फीसदी कंपाउंड राशि देकर केस निपटा सकते है। इस मौके पर पार्षद बीर सिंह नैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में बिजली विभाग में बेहतर सुधार किए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में बिजली दरों में कटौती करके लोगों को दीपावली से पूर्व तोहफा देने का काम किया है। श्री नैन ने कहा कि पूर्व की सरकार में जहां बिजली संबंधी शिकायतों के निपटान के लिए लोगों को जहां पहले विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाने पडते थे वहीं भाजपा सरकार में अब विभाग स्वयं उपभोक्ताओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहा है और सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि बिजली विभाग की इस योजना का लोगों को लाभ उठाना चाहिए और अपने बकाया निपटाकर क्षेत्र के विकास में अपनी भागेदारी निभाएं। इस मौके पर सतबीर नैन, दीपक कुमार, कमलेश शास्त्री, तपन पाराशर, सुखबीर सिंह, पंकज कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद थे। 

Thursday 11 October 2018

Best Homeopathic medicine for Uric acid -Gout

Best Homeopathic medicine for Uric acid -Gout

फरीदाबाद 12 अक्टूबर ।  शास्त्रीय होम्योपैथिक क्लिनिक में, किसी भी बीमारी के लिए हमारा दृष्टिकोण व्यक्ति को पूरी तरह से इलाज करना है। इस प्रकार, रोगी के संविधान को कम करने से हमेशा शास्त्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर को सबसे उपयुक्त उपाय चुनने में मदद मिलती है। सही होम्योपैथिक दवा के साथ डॉ। अभिषेक के अनुसार, एक आहार लेना बहुत महत्वपूर्ण है जो purines में कम है।

उच्च यूरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी चिकित्सा
आउरा होम्योपैथी में, डॉक्टरों की हमारी खुराक रोगी की कुल तस्वीर के आधार पर होम्योपैथिक दवा निर्धारित करती है जिसमें उसकी जीवनशैली, मानसिक तनाव, उसके तनाव स्तर और भावनात्मक स्थिति, उनके चरित्र, आहार, यूरिक एसिड का पारिवारिक इतिहास और अन्य कारक शामिल हैं। गौट-एरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा खोजने के लिए - दर्दनाक जोड़। ऑरा होम्योपैथी क्लिनिक में, हमारे उपचार को वैयक्तिकृत किया जाता है, यानी गठिया या उच्च यूरिक एसिड स्तर वाले 2 रोगियों को अलग-अलग व्यक्तियों के रूप में माना जाता है, और प्रत्येक रोगी को होम्योपैथिक दवा निर्धारित की जाएगी जो उनके लक्षण के साथ सबसे अच्छी तरह से मेल खाती है।

उच्च यूरिक एसिड होने के जोखिम के बारे में और जानने के लिए हमें देखें
गठिया के इलाज के लिए नीचे 10 सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी दवाएं हैं- उच्च यूरिक एसिड।

कोल्चिकम: महान पैर की उंगलियों के दर्द और सूजन, एड़ी में दर्द की मरीज की शिकायत, वह भी छूने के लिए सहन नहीं कर सकता है। निचले हिस्सों की सूजन और ठंडाता। दर्द और बुखार के साथ जोड़ों की कठोरता। कभी-कभी दर्द को बदलने के रोगी की शिकायतों। रात और शाम को गर्म मौसम से दर्द बढ़ जाता है। अधिक जानकारी हमें देखें: दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी डॉक्टर

यूर्टिका यूरेन: यह होम्योपैथिक दवा उच्च यूरिक एसिड के स्तर के इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि यह हमारे शरीर से यूरिक एसिड को खत्म करने में वृद्धि करती है। डायथेसिस: गठिया और यूरिक एसिड। संयुक्त दर्द त्वचा के विस्फोट जैसे आर्टिकरिया से जुड़ा हुआ है। Deltoid, कलाई और एड़ियों में सूजन और दर्द की रोगी शिकायत।

बेंजोइक एसिड: आक्रामक और उच्च रंगीन मूत्र के साथ-साथ क्रैकिंग ध्वनियों के साथ दर्द और पेट की सूजन और अन्य जोड़ों की सूजन की शिकायतें। दर्दनाक गठिया नोड्स। उजागर और खुली हवा में संयुक्त दर्द बढ़ता है।

लेडम पाल: आरोही संधिशोथ के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा, विशेष रूप से छोटे जोड़ों के दर्द को अलग करना। ग्रेट पैर की अंगुली दर्दनाक, सूजन और स्पर्श करने के लिए गर्म। सामान्य रूप से शीत अनुप्रयोग के साथ दर्द ठीक हो जाता है।

एंटीमोनियम क्रूड: गैस्ट्रिक शिकायतों के साथ विशेष रूप से ऊँची एड़ी और उंगलियों में गठिया दर्द। जीभ मोटी सफेद लेपित है। गर्मी और ठंडे स्नान के साथ लक्षण बढ़े। 

सबिना: यह गर्भाशय बीमारियों के साथ महिला रोगी के लिए सबसे अच्छा है। गर्म कमरे में संयुक्त दर्द खराब हो जाता है। लाल चमकदार सूजन और गौटी नोडोसिटी की रोगी शिकायतें। Esp। गर्भाशय की परेशानी के साथ महिलाओं में।

अर्नीका: सूजन और दर्द से पीड़ित भावनाओं के साथ जोड़ों में दर्द, दर्द चलने के साथ बढ़ता है। अलग संयुक्त दर्द के कारण, रोगी को उसके निकट छुआ या संपर्क करने से डर लगता है।

बर्बेरिस वल्गारिस: क्रोनिक गठ संविधान। दर्द की अचानक शुरुआत। जोड़ों में अचानक सिलाई दर्द की रोगी शिकायतें। दर्द गति के साथ बढ़ता है। मेटाटारल हड्डियों के बीच दर्द को सिलाई करना जैसे नाखून छेड़छाड़ कर रहा है, खड़े होने पर दर्द बढ़ता है।

लाइकोपोडियम: एक कंकड़ पत्थर से दर्द को ठीक करें। पैर की उंगलियों और उंगलियों में दर्द के साथ तलवों पर कॉलोसिटी। दाहिने पैर गर्म और बाएं पैर ठंडा। पेशाब के दौरान रोगी रोना, पेशाब में लाल तलछट। पेशाब गुजरने के बाद बैकैश में सुधार हुआ। संयुक्त दर्द और अन्य शिकायतें 4 बजे से शाम 8 बजे के बीच बढ़ीं।


Rhododendron: जोड़ों के दर्द और सूजन विशेष रूप से महान पैर की अंगुली संयुक्त, दर्दनाक स्थिति तूफान से पहले बढ़ जाती है। सही पक्षपातपूर्ण स्नेह। सुबह में सुबह, तूफान से पहले और लंबे समय तक रहने के बाद संयुक्त दर्द बढ़ गया। सामान्य रूप से गर्मी और खाने में गर्मी के साथ।
Homeopathy for Cold cough Flu

Homeopathy for Cold cough Flu

FARIDABAD : 12 October  I  भरी हुई नाक तब होती है जब नाक और आसन्न ऊतकों और रक्त वाहिकाओं को अधिक तरल पदार्थ के साथ सूज हो जाता है, जिससे "घृणित" लग रहा हो। नाक की भीड़ या अनुनासिक निर्वहन या "बहुरंगी नाक" के साथ नहीं हो सकती है।


आमतौर पर नाक की भीड़ पुराने बच्चों और वयस्कों के लिए एक झुंझलाहट है। लेकिन नाक की भीड़ उन बच्चों के लिए गंभीर हो सकती है जिनकी नींद उनकी नाक की भीड़ या शिशुओं से परेशान होती है, जिनके परिणामस्वरूप एक कठिन समय पर भोजन हो सकता है।


कारण - नाक की भीड़ किसी भी चीज के कारण हो सकती है जो अनुनासिक ऊतकों को उत्तेजित या उत्तेजित करती है। संक्रमण - जैसे सर्दी, फ्लू या साइनसाइटिस - एलर्जी और विभिन्न परेशानी, जैसे कि तम्बाकू धूम्रपान, सब कुछ नाक का कारण हो सकता है कुछ लोगों को बिना किसी स्पष्ट कारण के लिए लंबे समय से चलने वाले नाक हैं - एक शर्त जिसे नॉनलार्लिक राइनाइटिस या वासोमोटर रिनिटिस (वीएमआर) कहा जाता है।

कम सामान्यतः, नाक की भीड़ कणिकाओं या एक ट्यूमर के कारण हो सकती है।


नाक की भीड़ के संभावित कारणों में शामिल हैं: तीव्र साइनसाइटिस, एलर्जी, क्रोनिक साइनसिस, सामान्य सर्दी, डिकॉग्स्टेस्टेंट नाक स्प्रे अति प्रयोग, विच्छेदन सेप्टम, मादक पदार्थों की लत, सूखी हवा, बढ़े हुए एनोनेओड्स, नाक में विदेशी शरीर, हार्मोनल परिवर्तन, फ्लू, दवाएं, जैसे कि उच्च रक्तचाप की दवाएं, नाक जंतु, गैर एलर्जी रैनिटिस, व्यवसायिक अस्थमा, गर्भावस्था, श्वसन संक्रमण संबंधी वायरस, तनाव, थायराइड विकार, तंबाकू का धुआं, बहुभुज के साथ ग्रैनुलोमेटोसिस





NUX VOMICA 30-Nux Vomica नाक बाधा रात के समय में अपने चरम पर है जब राहत प्रदान करने में महान मदद के प्रभावी होम्योपैथिक उपाय नक्स वोमिका रात के घंटों में बेहद भरे हुए नाक वाले रोगियों को आराम प्रदान करने में बहुत फायदेमंद है। रोगियों को इस होम्योपैथिक उपाय की आवश्यकता होती है, रात के समय तीव्र नाक भराई होती है। व्यक्ति यह भी वर्णन कर सकता है कि दिन के दौरान, रात में नाक निर्वहन होता है, इसे अवरुद्ध कर दिया जाता है। इसके अलावा मरीज़ एक तरफ नाक की बाधा और अन्य पर मुक्ति के मुक्त महसूस कर सकते हैं। खुली हवा में जाकर नाक अवरोध को भी बिगड़ता है।

सैम्बुक्स एनआईजी 30-सॅंबुबुस नाक रुकावट के लिए एक और शीर्ष होम्योपैथिक दवा है जो अत्यंत नाक नाक छिद्रों के साथ है। रुकावट के कारण सांस लेने में बहुत मुश्किल है और यह व्यक्ति को बैठने के लिए मजबूर करता है। अधिकतर रात में, घुटन और साँस लेने में कठिनाई के कारण व्यक्ति को नींद से बैठना पड़ता है। नाक अवरोध के लिए शिशुओं को दिया जाने पर सैंबुबुस भी बहुत प्रभावशाली होता है। रुकावट घुटन और मुँह में सांस लेने की ओर जाता है और शिशु को मां की फूड लेने के दौरान बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता है

आर्सेनिक्स एल्बम 30-आर्सेनिकम एल्बम का निर्धारण तब किया जाता है जब नाक के अवरोध नाक एलर्जी के कारण होते हैं। यह मुख्य रूप से निर्धारित होता है जब नाक अवरोध के साथ जल नाक निर्वहन जल रहा है। वहाँ नाक से प्रचुर मात्रा में पानी और उत्तेजक निर्वहन है। तीव्र प्यास है और मरीज को खुली हवा में भी बुरा लगता है।

ग्लेज़ैमियम 30-गिल्सिमियम निर्धारित किया जाता है जब नाक रुकावट में बंद महसूस होने के साथ सुस्त सिरदर्द होता है, और एक धाराप्रवाह नाक निर्वहन होता है।

सिनापिस एनआईजीआरए 30 - सिनापीस नीग्रै एलर्जी के कारण नाक की भीड़ के लिए एक और उपाय है। यह तब निर्धारित होता है जब वैकल्पिक नहर एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण अवरुद्ध होते हैं। नाक और आंखों से भी मुक्ति होती है।

कैलकिया कार्ब 30- नाक पॉलीप के कारण कैल्केरा कार्ब नाक रुकावट के लिए बहुत प्रभावी है कार्ब नाक कणों के लिए एक और उत्कृष्ट होम्योपैथिक दवा है। यह ज्यादातर बाएं पक्षीय नाक कणों के लिए संकेत दिया जाता है। बाएं तरफ नलिका अवरुद्ध लगता है नाक से भ्रूण पीला डिस्पैच के साथ इसमें शामिल किया जा सकता है नाक में दुख और विकृत सनसनी भी महसूस होती है। नाक में आक्रामक गंध भी चिह्नित है नाक की जड़ में बहुत अधिक सूजन होती है। क्लेक्वेरा कार्ब का निर्धारण तब किया जाता है जब लोग आसानी से ले जाते हैं। मौसम में बदलाव नाक की शिकायतों से जुड़ा होता है। कैल्केरा कार्ब वसा, पिलपिला व्यक्तियों के लिए अधिक उपयुक्त है, जिनके अंडे की लालसा है।

लैम्ना लघु 30 - पॉलिप्स के कारण नाक अवरोध को हटाने के लिए लेम्ना माइनर शीर्ष होम्योपैथिक उपाय है। इसका उपयोग करने वाले लक्षण श्वास लेने में कठिनाई के साथ नाक कब्ज और गंध की हानि होते हैं। पोस्टेरियर टपकता भी नाक रुकावट के साथ आते हैं। कुछ व्यक्ति नाक डिस्चार्ज का अनुभव करते हैं, जबकि अन्य में, नाक गुहा शुष्क रहता है। अवरुद्ध नाक में आक्रामक गंध है लेम्ना माइनर पॉलीप के लिए सबसे प्रभावी होम्योपैथिक उपाय है जो गीली मौसम में बिगड़ता है। पॉलीप के मामलों में, लेम्ना माइनर नाक अवरोध को कम कर देता है, श्वसन की समस्या से राहत देता है, और गंध की शक्ति फिर से आती है।

संगीन्रिया नाइट्रिकम 3 एक्स - सोंगुनेरिया नाइट्रिकम, पॉलीप के कारण नाक की भीड़ के लिए भी प्रभावी है और यह नाक को नाक के नाक के साथ अवरुद्ध होने पर भी एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है। डिस्चार्ज प्रकृति में बहुत जलते हैं और व्यक्ति को छींकने का भी अनुभव होता है।

काली बीआईटीमाइकियम 30-काली बिच्रिमिक्यू सिनाइसिस के कारण नाक की भीड़ के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है, जहां डिस्चार्ज गले में वापस चला जाता है।
ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली: जगदीश भाटिया

ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली: जगदीश भाटिया

फरीदाबाद 11 अक्टूबर । सिद्धपीठ श्री वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रातकालीन आरती में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा की। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया , उद्योगपति आर. के बत्तरा, सुरेंद्र गेरा एडवोकेट, कांशीराम, अनिल ग्रोवर, नरेश, रोहित, बलजीत भाटिया, अशोक नासवा, प्रीतम धमीजा, सागर कुमार, गिर्राजदत्त गौड़, फकीरचंद कथूरिया नेतराम एवं राजीव शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि नवरात्रों के विशेष अवसर पर मंदिर के कपाट चौबीस घंटे खुले रहते हैं। भक्तों के  लिए प्रतिदिन विशेष तौर पर प्रसाद व खीर का वितरण किया जाता है। 

मंदिर में पूजा के उपरांत श्री भाटिया ने मां ब्रहमचारिणी के संदर्भ में बताया कि 

नवदुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है।  शास्त्रों में मां के   हर रूप की पूजा विधि और कथा का महत्व बताया गया है ।  मां ब्रह्मचारिणी की कथा जीवन के कठिन क्षणों में भक्तों को संबल देती है.

ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली।  देवी का यह रूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य है ।  मां के दाएं हाथ में जप की माला है और बाएं हाथ में यह कमण्डल धारण किए हैं. पूर्वजन्म में इस देवी ने हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया था और नारदजी के उपदेश से भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी. इस कठिन तपस्या के कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात् ब्रह्मचारिणी नाम से जाना गया ।  एक हजार वर्ष तक इन्होंने केवल फल-फूल खाकर बिताए और सौ वर्षों तक केवल जमीन पर रहकर शाक पर निर्वाह किया.

कुछ दिनों तक कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के घोर कष्ट सहे. तीन हजार वर्षों तक टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं. इसके बाद तो उन्होंने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए ।  कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं. पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया । 

कठिन तपस्या के कारण देवी का शरीर एकदम क्षीण हो गया. देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ने ब्रह्मचारिणी की तपस्या को अभूतपूर्व पुण्य कृत्य बताया, सराहना की और कहा- हे देवी आज तक किसी ने इस तरह की कठोर तपस्या नहीं की. यह आप से ही संभव थी. आपकी मनोकामना परिपूर्ण होगी और भगवान चंद्रमौलि शिवजी तुम्हें पति रूप में प्राप्त होंगे,  अब तपस्या छोडक़र घर लौट जाओ. जल्द ही आपके पिता आपको लेने आ रहे हैं. मां की कथा का सार यह है कि जीवन के कठिन संघर्षों में भी मन विचलित नहीं होना चाहिए. मां ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से सर्व सिद्धि प्राप्त होती है ।
साहिल नंबरदार ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

साहिल नंबरदार ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

फरीदाबाद 11 अक्टूबर । एनआईटी -3 स्थित खेल परिसर में गुरूवार को बालीबाल का मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता में गुडग़ांव और मेवात की टीमों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में समाजसेवी साहिल नंबरदार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान समाजसेवी सुशील तंवर, सोनू भड़ाना, इंद्रजीत रावत, संदीप भड़ाना, राज तंवर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद मिशन जागृति मंच के सदस्य प्रवेश मलिक ने ऐसी प्रतियोगिताओं से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। वहीं युवा प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में स्पाटन क्लब फरीदाबाद ने विजेता की ट्राफी जीती। इस दौरान साहिल नंबरदार ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।

Wednesday 10 October 2018

मानव जनहित एकता परिषद ने महिला विंग की घोषणा

मानव जनहित एकता परिषद ने महिला विंग की घोषणा

 
फरीदाबाद 10 अक्टूबर । परिषद के द्वारा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ व टीम की घोषणा सेक्टर 23 फरीदाबाद में प्रधान महासचिव सचिन तंवर जिला अध्यक्ष हन्नी बक्शी की अध्यक्षता में की गई ।महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुसुम शर्मा, उपाध्यक्ष शैली बब्बर, महामंत्री रानी,सचिवस्नेह,वंदना,अनीता,मंजू,मीडिया प्रभारी बेला को,प्रभारी मनीशा कोष ,सरंक्षक मीनू को बनाया गया ।